https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 4 जनवरी 2021

दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एवं दो जोंड़ी दुर्ग-नौतनवा- दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा,10 जनवरी से


दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एवं दो जोंड़ी दुर्ग-नौतनवा-
दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा,10 जनवरी से 

अनूपपुर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु दुर्ग-कानपुर-दुर्ग के मध्य अतिरिक्त द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिए साप्ताहिक एवं दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 10 जनवरी से तथा गाड़ी संख्या 08204 कानपुर-दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 11 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी। यह गाड़ी दुर्ग से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 20.10 बजे रवाना होगी  उसलापुर 22.55 बजे पहुंच कर 23.05 बजे छूटेगीं दूसरे दिन अनूपपुर में 01.15 बजे पहुंच कर 01.20 बजे छूटेगीं 13.20 बजे कानपुर पहुंचेगी।   

वापसी में गाड़ी संख्या 08204 कानपुर से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 17.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन अनूपपुर प्रात: 06.30 बजे पहुंच 06.35 बजे छूटेगी,  उसलापुर 09.35 बजे 13.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। 

दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के लिए द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को चलेगीं जो दुर्ग से 13 जनवरी से प्रारंभ्भ होगी। तथा गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 15 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। 

दुर्ग से नौतनवा के लिए बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होगी जो अनूपपुर रात 01.15 बजे पहुंचेगी। शहडोल 02.05, बीरसिंगपुर 02.42 बजे, उमरिया 03.10 दूसरे दिन 22.00 बजे नौतनवा पहुंचेगी।    

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा से दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को नौतनवा से 11.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन उमरिया 04.56 बजे,बीरसिंगपुर 05.20 बजे,शहडोल 06.05 बजे,अनूपपुर 06.50 बजे पहुंचेगी। पेंड्रारोड,उसलापुर,भाटापारा,रायपुर होते हुये 13 बजे दुर्ग पहुंचेगी। 7   

दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिए साप्ताहिक

दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवार को 14 से 28 जनवरी  तक तथा गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को 16 से 30 जनवरी तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग से नौतनवा के लिए प्रत्येक गुरुवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होकर अनूपपुर रात 01.15 बजे,शहडोल 02.05 बजे, उमरिया 03.10 बजे होते हुये दूसरे दिन 22 बजे नौतनवा पहुंचेगी।   

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा से दुर्ग के लिए शनिवार को नौतनवा से 08.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन उमरिया प्रात: 04.05 बजे,शहडोल 05.30 बजे,अमलाई 06.03 बजे,अनूपपुर 06.30 बजे होते हुये 13 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह गाडिय़ा में पूरी तरह आरक्षित होगी,केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...