https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 जनवरी 2021

अमरकंटक के कायाकल्प के लिए 49.98 करोड़ के कार्यो की गुरूवार को रखी जायेगीं आधारशिला


मुख्यमंत्री
,
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री एवं खाद्य मंत्री होगें शामिल

अनूपपुर भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा माँ नर्मदा एवं सोन नदी के उद्गम क्षेत्र तीर्थराज अमरकंटक में दर्शनार्थियों की सुविधा एवं पर्यटन के विकास हेतु प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन ड्राइव) योजना अंतर्गत 49.98 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। योजनांतर्गत आकल्पित विकास कार्यों में क्षेत्र के सौंदर्यिकरण, संरक्षण, संवर्धन एवं पर्यटन विकास के कार्यों को समाहित किया गया है। जिसे 2 वर्ष की अवधि में अमलीजामा पहनाया जाएगा। कार्यों का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया जाएगा। प्रमुख सचिव/ सचिव मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग उक्त कार्यों के क्रियान्वयन एवं निगरानी के लिए नोडल अधिकारी रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री Ÿप्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में 21 जनवरी को जिले के अमरकंटक में करोड़ो रुपये लागत के निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे तथा पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री ऊषा बाबू सिंह ठाकुर विशेष अतिथि होंगी। आदिम जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम में शामिल करेंगे।

प्रसाद योजनांतर्गत माँ नर्मदा उद्गम मंदिर में 4.12 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यिकरण, संरक्षण एवं दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु कार्य किए जाएँगे। 17 करोड़ 72 लाख की लागत से इन्द्रदमन ताल एवं दक्षिणी तट का सौंदर्यिकरण पदयात्री पुल,इंद्रदमन ताल में 1 करोड़ 11 लाख की लागत से सौंदर्यिकरण का कार्य,माँ नर्मदा के उद्गम दक्षिणी तट में 16 करोड़ 11 लाख की लागत से लैंडस्केपिंग, उद्यान विकास, डेकोरेटिव पोस्ट लाइटिंग, चेन लिंक फेंसिंग, पाथवे, कार्व्ड स्टोरी पैनल, सीसीटीवी, जनसुविधाएँ टॉयलेट ब्लॉक, कपड़े बदलने हेतु कीयोस्क, वाहन पार्किंग क्षेत्र, स्टोन बेंच आदि का कार्य होगा। माँ नर्मदा पर 7 करोड़ 81 लाख की लागत से पदयात्री पुल का निर्माण कार्य होगा। 8 करोड़ से मेला ग्राउन्ड,1 करोड़ 32 लाख की लागत से बनेगा 1290 वर्ग मीटर का विशाल कथा मंडप,2 करोड़ 14 लाख की लागत से बनेगा टुरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, आगंतुक पर्यटकों की सुविधा हेतु 2 करोड़ 14 लाख की लागत से अमरकंटक में टुरिस्ट फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें ऑडीओ विज़ूअल हाल, लैंडस्केपिंग, डेकोरेटिव बेंच एवं आंतरिक रोड सहित अन्य सम्बंधित कार्य शामिल हैं। माई की बगिया, सोनमुड़ा एवं कपिलधारा में 5 करोड़ 40 लाख रुपए से सौंदर्यिकरण कर उन्हें और आकर्षक बनाना, सोनमुड़ा एवं कपिलधारा में पर्यटकों के आकर्षण हेतु 75 लाख रुपए की लागत से कैंटिलीवर ग्लास ब्रिज का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही अमरकंटक क्षेत्र में जनसुविधाओं, पैदल पथों, आंतरिक मार्गों, इनफॉर्मेशन साइनेज, बस स्टैंड में जन सुविधाओं के विकास सहित क्षेत्र के सौंदर्यिकरण हेतु योजनांतर्गत विभिन्न विकास कार्य किए जाने हैं।


खाद्य एवं मंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 21 जनवरी को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगें जिसे देखते हुए बुधवार को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, संभागायुक्त नरेश पाल, एडीजीपी जी. जनार्दन तथा कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने विभिन्न अधिकारियों के साथ कायक्रम स्थल निरिक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं संभागायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर की गई विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...