https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 3 जनवरी 2021

बिजली, सड़क विहीन ग्राम पचड़ीपानी लायंस क्लब ने लगाया सहतार्थ शिविर


पूरे गांव को पहनाया चप्पल,
जूते ठड़ से बचाव के लिए दिये कम्बल,कपड़े और दवाइयां   

अनूपपुर लायंस क्लब अनूपपुर ने अभाव ग्रस्त ग्राम पचड़ीपानी में रविवार को शिविर लगाकर ग्रमीणों की समस्याओं को जाना और जिला प्रशासन से बात कर निदान की बात कहीं। यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने सभी ग्रामीणों को चप्पल पहनाया, डॉक्टर के परामर्श अनुसार जरूरत की दवाइयों का वितरण व्यवस्था दीपक मेडिकल स्टोर के संचालक दीपक सोनी, डॉ असीम मुखर्जी ने किया। 


लायंस के डिस्ट्रिक्ट के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत विकास से कोसो दूर बैगा जाति बाहुल्य ग्राम पचड़ीपानी जहां पहुंचने के लिये सड़क नही हैं। बिजली नही गरीबी के अभाव में अपनी गुजर बसर कर रहें लोगों के बीच लायंस क्लब अनूपपुर की पूरी टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कैंलेंडर नववर्ष मनाया। अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा, विशिष्ट अतिथि सरपंच रामखेलावन सिंह, रीजन चैयरमेन लायन अशोक शर्मा, उपसरपंच लखन पटेल, वन समिति अध्यक्ष अनूप सिंह सचिव अजय पटेल शिक्षक हरिहर जी वनरक्षक हीरामणि पटेल पंच फूल सिंह,शशिधर अग्रवाल,राजेंन्द्र यादव उपस्थिति रहें। अशोक शर्मा ने कहा कि भारत देश की वास्तविक जिंदगी गांव में ही निवास करती है एवं बिजली, सड़कों को मुख्यमार्ग से जुडऩा ही आज मूलभूत समस्या है जो इस ग्राम में नही हैं।

दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया ने ग्रमीणो की समस्याओं को जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए सम्बंधित विभाग प्रमुख से गंगी बाई, एवं सरहि बैगा का वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने की बात कहीं। अन्य समस्याओं को लेकर सरपंच से मिलकर जिला प्रशासन से चर्चा कर निदान की कोशिश की जायेगी। 

इस दौरान यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने सभी ग्रामीणों को चप्पल पहनाई,डॉक्टर के परामश अनुसार  दवाई दीपक मेडिकल स्टोर के संचालक एवं डॉ असीम मुखर्जी ने वितरण किया। कार्यक्रम में शारीरिक रूप से अक्षम 51 वर्षीय मंझलु सिंह को स्पोर्ट्स जूता चन्द्रकान्त पटेल एवं राकेश गौतम ने पहनाया। इस दौरान ग्रमीणों को मिठाई की व्यवस्था शिव कुमार गुप्ता एवं राजा बियानी ने की।

अंत मे पूरे गांव के साथ लायंस क्लब के सदस्यों ने समूहिक भोज किया। कार्यक्रम में सचिव लायन अमरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष सरला भदौरिया,संतोष अग्रवाल, पीएस, राउत रॉय,मुकेश ठाकुर,उमेश गुप्ता,एमके दीक्षित,मोहित तोमर, निरुपमा पटेल,ऋतु सोनी,लक्ष्मी गुप्ता,सरोज बियानी, पुष्पा गौतम,रीता सिंह,रंजीता तोमर,साकेत पटेल, गीत पटेल,सूर्यान्श भदौरिया, राघव बियानी, अदिति  बियानी, प्रांजल सोनी, प्रेक्षा सोनी,अनुभव तोमर उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...