https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 जून 2024

चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या, बेटा रहा प्रत्यक्षदर्शी

 


पति पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी 

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर में चरित्र संदेह को लेकर आए दिन विवाद व लड़ाई झगड़े के कारण 7-8 जून की रात पति ने 23 वर्षीय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पति ने परिजनों सहित पड़ोसियों को पत्नी के फांसी लगा लेने के कारण बेहोश हो जाने की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर महिला को 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शनिवार को पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्‍टमार्डम करा अंतिम संस्‍कार हेतु परिजनों को सौंप पर पुलिस जांच में जुट गई। वहीं पुलिस ने आरोपित पति संतोष गिरी गोस्वामी पिता अशोक गिरी गोस्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना का मृतिका के 6 वर्षीय पुत्र शिवांश गोस्वामी प्रत्यक्षदर्शी रहा जिसने बताया कि रात को जब वह सो रहा था तब अचानक मम्मी और पापा लड़ाई कर रहे थे, जहां पापा ने पहले मम्मी को मारा और फिर उनका गला पकड़ लिया था।

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर में निवास करने वाले संतोष गिरी गोस्वामी ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी साक्षी गोस्वामी पर चरित्र संदेह को लेकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया। जिसकी सूचना लगते ही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी सहित कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंच कर निरीक्षण करने के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतिका के परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि साक्षी का विवाह 6 वर्ष पूर्व संतोष गिरी गोस्वामी के साथ हुआ था, जिनसे 6 वर्षीय एवं डेढ़ वर्षीय दो बच्चे है। वहीं मृतिका का मायका ग्राम तरौर जिला माऊगंज है। परिजनों ने बताया कि 7-8 जून की रात संतोष गिरी का फोन आया कि उसकी पत्नी साक्षी गोस्वामी अचानक बेहोश हो गई है, जिसके बाद परिजनों के पहुंचने के बाद महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था।

परिजनों ने बताया कि दोनो पति-पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था। आरोपित पति संतोष गिरी गोस्वामी के अनुसार उसकी पत्नी साक्षी गोस्वामी किसी तीसरे व्यक्ति के साथ लगातार बातचीत करने तथा मिलने के कारण परेशान हो जाने पर तथा कई बार समझाईश के बाद नही मानने के कारण आए दिन वाद विवाद तथा लड़ाई झगड़ा होता था। जिससे परेशान होकर पति संतोष गिरी गोस्वामी ने पत्नी साक्षी गोस्वामी की बीती रात गला दबा कर हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस अब तीसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। वहीं मृतिका के मायके पक्ष द्वारा हत्‍यारे पति पर कठोर कार्यवाही किए जाने की बात पुलिस से कही है।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, पीएम रिपोर्ट अप्राप्त है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अनूपपुर एवं शहडोल से गुजरने वाली 12 जोड़ी यात्री गाड़ियों का परिचालन 10 दिन रहेगा बंद

 


12 से 21 जून तक मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई व एनआई का होगा कार्य

अनूपपुर। अनूपपुर से कटनी के बीच चल रहें तीसरी लाईन के कार्य में अनूपपुर -न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जायेगा। इससे अनूपपुर एवं शहडोल से गुजरने वाली 12 जोड़ी यात्री गाड़ियों का परिचालन 12 से 21 जून तक पूर्णत: बंद रहेंगी। इस दौरान गोंदिया – बरौनी - गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नैनपुर जबलपुर - कटनी के रास्ते चलेगी।

रद्द होने वाली गाडियां

13 से 20 जून तक गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर, 13 से 20 जून गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 12 से 19 जून गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर, 13 से 20 जून तक गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल, 13, 15, 18 एवं 20 जून गाडी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल,  13, 15, 18 एवं 20 जून गाडी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 12 से 19 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस,12 से 19 जून 2024 तक गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 13 से 20 जून गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 12 से 19 जून तक गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 12 से 19 जून तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 13 से 20 जून  तक गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 12 से 20 जून तक गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द,13 से 21 जून तक गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 12 से 20 जून 2024 तक गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 13 से 21 जून तक गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 12, 14, 17 एवं 19 जून को गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, 13, 15, 18 एवं 20 जून को गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस, 13 एव 17 जून को गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ, 14 एवं 18 जून को गाडी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस, 12 एवं 19 जून को गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी - जबलपुर एक्सप्रेस, 13 एवं 20 जून को गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस, 16 जून को गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 17 जून को गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

12 से 20 जून 2024 तक गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस एवं 13 से 21 जून तक गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनीजबलपुरनैनपुर के रास्ते चलेगी।

गुरुवार, 6 जून 2024

पुलिस के प्रयास से बदला शहर में भारी वाहनों के प्रवेश का समय, अब 8 नहीं 10 बजे खुलेगी नो इन्‍ट्री

 


अनूपपुर। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के समय को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है। भारी वाहनों में राखड़ डम्‍फर 8 बजे से शहर कें मुख्‍य मार्गो से निकला प्रारंभ होता था जिसके समय में बदलाव करते हुए अब सभी वाहनो का प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। भारी वाहनों के समय में परिवर्तन को लेकर समय-समय में नगरिकों एवं पत्रकारों ने मांग उठाई थी।

अनूपपुर जिले में बिगड़ती यातायात व्यवस्था लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भारी वाहनों की नो एंट्री में परिवर्तन के लिए लोग गुहार लगा रहें थे जिससे निपटने के लिए जिले का यातायात विभाग असफल रहा है लगातार भारी वाहन अनूपपुर की सड़कों में कभी मानव को तो कभी बेज़ुबान जानवरों को रौंदा हैं। जिस पर यातायात निरिक्षक ज्‍योति दुबे ने नगर के लोगो की पीड़ा समझते हुए प्रस्‍ताव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी को दिया जिसे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवॅार के पास रखा गया जहां विचार करने के बाद इसे कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के पास भेजा गया गया। जिस पर कलेक्टर ने अनूपपुर सहित कोतमा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत गुजरने वाले भारी वाहनों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया।

कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा हैं कि 09 सितम्बर 2021 नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर एवं कोतमा में बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने तथा आवागमन की सुविधा की सुगम व्यवस्था, जनमानस सुरक्षा के संबंध में अनूपपुर एवं कोतमा के मुख्य मार्गों में प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक 06 चक्के या 06 चक्के से अधिक भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। 01 मार्च 2022 द्वारा हिन्दुस्तान पावर कंपनी जैतहरी से निकलने वाली ऐश के परिवहन की अनुमति रात्रि 08.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक दी गई थी, किन्तु इस अवधि में ऐश वाहनों के साथ अन्य भारी वाहन भी प्रवेश करते हैं, जिस कारण उक्त मार्गो में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिसके फलस्वरूप कार्यालयीन 01 मार्च 2022 के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से प्राप्त प्रतिवेदन एवं 20मई 2024 को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश 09 सितम्बर 2021 में आंशिक संशोधन करते हुए अनूपपुर मुख्यालय एवं कोतमा के मुख्य मार्गों पर ट्राफिक का दबाव अधिक रहने के कारण 06 चक्के या 06 चक्के से अधिक सभी प्रकार के भारी वाहनों का संचालन प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक प्रतिबंधित किया जाता है। पूर्व में जारी आदेश 01 मार्च 2022 तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। आदेश 09 सितम्बर 2021 की शर्ते यथावत् रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

पति की लम्बी आयु कामना लिए महिलाओं ने वट वृक्ष का किया पूजन

 


वट वृक्षों के तनों में अक्षय सूत्र के 108 परिक्रमा लगाते हुए कामना के सूत्र बांधे

अनूपपुर। वट सावित्रि व्रत में वट यानि बरगद के वृक्ष के साथ-साथ सत्यवान-सावित्रि और यमराज की पूजा की जाती है। माना जाता है। वटवृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों ईष्टदेवों का वास होता है। वट वृक्ष के समक्ष बैठकर पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। गुरूवार 6 जून को वट सावित्री पूजा के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लिए वट सावित्री का पावन व्रत किया। सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्षों की पूजा अर्चना कर सत्यवान-सावित्री कथा के प्रसंग में पति की लम्बी आयु की कामना लिए ईष्टदेव से सदा सुहागन का आशीष मांगा। सुबह से ही महिलाओं ने निर्जला व्रत करते हुए नगर के मुख्य पीपल वृक्षों के तनों में अक्षय सूत्र के 108 परिक्रमा लगाते हुए कामना के सूत्र बांधे। इस विधि में हर फेरे में महिलाओं ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ईष्टदेव से मन्नते मांगी। महिलाओं ने जड़ों में फल-फूल चढ़ाकर हवन-धूप भी किया।

मान्यता है कि इस दिन सौभाग्यवती स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु स्वास्थ्य और उन्नति और संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष यह पर्व 6 जून को कृतिका नक्षत्र और शोभन योग में पड़ा है, जो ज्योतिषीय गणना के अनुसार उत्तम योग माना गया है। जिले के पसान, कोतमा, जैतहरी, बिजुरी, पसान, अमरकंटक, राजेन्‍द्रग्राम, चचाई में भी वट सावित्री व्रत मौके पर सुबह से ही सुहागिन महिलाओं द्वारा मंदिरो एंव वृक्षों की परिक्रमा के साथ पूजा पाठ किया गया। पीपल, तुलसी सहित अन्य दूसरे वृक्षों में भी 108 फेरी लगाने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा करने का उद्देश्य पति की लम्बी आयु के साथ परिवारिक समृद्धि की कामना होती है।

पंडित सुनील दुबे कहते है की वट वृक्ष (बरगद पेड़) में देव निवास करते है। बरगद के पेड़ में जगत के पालनहार भगवान विष्णु, शिव और ब्रम्हा का वास होता है जिसकी पूजा आराधना करने से सौभाग्य, आरोग्य व सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। वट वृक्ष में त्रिदेव का वास होता है इसलिए इसमें जल भी चढ़ाया जाता है। शास्त्रों में बताया है की वट सावित्री व्रत में 108 परिक्रमा लगानी चाहिए। अससे वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है। देवी सावित्री ने अपने पति सत्यवान को वट वृक्ष नीचे छांव में रख यमराज से अपने पति का जीवन पाया था। इस दिन से ही पूजन विधान प्रारंभ हुआ। बरगद पेड़ के तनों में भगवान विष्णु, जड़ों में भगवान ब्रह्मा और शाखाओं में भगवान शिव का वास रहता है। वृक्ष की कई शाखाएं नीचे की ओर झुकी रहती है जिन्हे देवी सावित्री का रूप माना जाता है। इन्ही सब मान्यताओं के आधार पर हिंदू सुहागिन महिलाए यह व्रत करके अपने सुहाग की रक्षा हेतु व्रत रख पूजन, आराधना करतीं है।

जमुना कोतमा में वट वृक्ष की हुई पूजा

अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर गुरुवार को महिलाओं द्वारा वट सावित्री का व्रत रखते हुए पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु जीवन की कामना की। जमुना कोतमा के रेलवे कॉलोनी, ठाकुर बाबा धाम, पंचायती मंदिर, रेस्ट हाऊस रोड शिव मंदिर, विकास नगर रोड मन्दिर सहित अन्य वट वृक्षों में सुबह से महिलाओं ने विधि विधान से पूजा करते हुए सुहागन सामग्री चूड़ी, बिंदी महावर को अर्पित कर परिक्रमा करते हुए अपने पति की दीर्घायु की कामना की।

नर्मदा उद्गम अमरकंटक में महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली अमरकंटक में ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को गुरुवार 6 जून को महिलाओं ने सावित्री व्रत रहकर वट वृक्ष की पूजन, आराधना कर बारह परिक्रमा लगाते हुए इस पति की दीघार्यु में वृद्धि की कामना की। अमरकंटक क्षेत्र व आसपास की सुहागिन महिलाएं ही अपने पति की दीर्घायु और सुख समृद्धि के लिए व्रत रख पूजन, आराधना और वट वृक्ष की परिक्रमा लगा सौभाग्य का आशीर्वाद लिया। इसी पूजन को नगर की कुछ महिलाए नर्मदा नदी तट किनारे वट वृक्ष की विधि विधान पूर्वक पूजन , आराधना और परिक्रमा किया।

 

मंगलवार, 4 जून 2024

भाजपा ने हिमान्द्री सिंह ने कांग्रेस के फुन्देलाल को 3.97 लाख से अधिक मतों हराया, डाक मतपत्र में भी आगे रहीं

 


पुष्पराजगढ में कांग्रेस का भ्रम तोडते हुए भाजपा ने 6085 मतों मारी बाजी, 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा सीट में भाजपा उम्मीदवार हिमांद्री सिंह ने 3 लाख 97 हजार 340 मतों से कांग्रेस के उम्मीदवार फुन्देलाल सिंह को पराजित कर अपनी सीट को बरकरार रखी। कुछ ही देर में मतदान समाप्ति की औपचारिक घोषणा की जाएगी। हिमाद्री सिंह को अभी तक 711143 वोट मिल चुके हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को 313803 वोट मिले हैं। शहडोल लोकसभा की आठों विधानसभा में पहले राउंड से ही भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं डाक मतपत्र में भी भाजपा को बढ़त मिली है। किन्‍तु पुष्पराजगढ़ विधानसभा में दोनो उम्मीदवार के बीच आगे पीछे हो रहा हैं। अतत: भाजपा ने पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस के भ्रम को तोड़ते हुए 6085 मतों से विजय हुई। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रातः 08 बजे से प्रारंभ हुई। जहां पहले डाक मतपत्र की गिनती शुरू हुई उसके बाद ईवीएम मशीन की गिनती प्रारंभ हुई।

रिटर्निंग ऑफीसर ने हिमाद्री सिंह को दिया जीत का प्रमाण पत्र

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में आज शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हो गई। मतगणना परिणाम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 (अ.ज.जा.) से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने अपने निकटतम प्रत्याशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को को 397340 मतों से हराया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसर आशीष वशिष्ठ ने विजय की उद्घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरण किया।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल 12 (अ.ज.जा.) के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल 2024 को हुए मतदान की मतगणना की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में सम्पन्न हुई। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों शांतनु पी. गोतमारे तथा कुन्दन कुमार ने मतगणना कार्य को अपनी निगरानी में सम्पन्न कराया।   

उम्मीदवारों को मिले मत

भाजपा सें सांसद हिमाद्री सिंह को 709035, कांग्रेस से पुष्पराजगढ विधायक फुन्देलाल सिंह को 3,12,525, बहुजन समाज पार्टी से धनीराम कोल, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से अनिल सिंह धुर्वे 35182, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से अमृत लाल सिंह उईके 4700, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से डॉ. दुर्गावती भारिया 3423, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से रविकरण सिंह धुर्वे 4964, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया समर शाह सिंह गोंड़ 19859 तथा निर्दलीय उम्मीदवार केशकली 10042 और गुन्जान सिंह 7460 मत मिले। वहीं नोटा में 19332 मत डाले गयें।

5 उम्मीदवारों से आगे नोटा

शहडोल लोकसभा में मतदाताओं ने 19332 मत नोटा में डाल सभी उम्मीदवारों को नकारा हैं। जिसमें 5 उम्मीदवारों से नोटा आगे है। जबकि निर्दलीय केशकली बैगा, गुंजन सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रविकरण सिंह धुर्वे, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के अमृत लाल सिंह उइके, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी डॉक्टर दुर्गावती को नोटा से कम वोट मिले हैं।

कांग्रेस को मिले वोट से जीत का अंतर ज्यादा

भाजपा की हिमाद्री सिंह को 709477 ईवीएम में और 1666 डाक मतपत्र में वोट मिले। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 313803 ईवीएम में और डाक मतपत्र में 970 वोट मिले। इस प्रकार भाजपा की जीत का मार्जिन 397340 है जो कांग्रेस को मिले कुल वोट से 82567 वोट ज्यादा है।

62 प्रतिशत रहा भाजपा का वोट शेयर

शहडोल लोकसभा में भाजपा एक बार फिर बड़ी हासिल की हैं। भाजपा की उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को मिले कुल वोट में से 61.73 प्रतिशत का वोट शेयर रहा। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह का वोट शेयर 27.24 प्रतिशत ही रहा है। जबकि अन्य उम्मीदवार 3 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर नहीं पा सके।

जैतपुर सीट में ईवीएम की शिकायत

मतगणना के दौरान जैतपुर विधानसभा सीट में ईवीएम को लेकर कांग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंट ने शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस का कहना था कि जब ईवीएम को टेबल में लाया गया तब उसकी बैटरी 100 प्रतिशत ही थी। जो संदेह पैदा करती है। इसलिए मतगणना को रोका जाए। शिकायत के बाद मतदान अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस अपनी शिकायत दर्ज करा दे उसकी जांच करवा ली जाएगी लेकिन मतगणना किसी भी स्थिति में नहीं रोकी जाएगी।

बसपा-गोंडवाना समेत 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

शहडोल लोकसभा सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही था। इन दोनों पार्टियों के अलावा बचे 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। जिसमे से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अनिल सिंह धुर्वे (35278), बहुजन समाज पार्टी के धनीराम धुर्वे (21854) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के समर शाह सिंह (19833) निर्दलीय केशलकली बैगा (10071), गुंजन सिंह (7479) अमृत लाल सिंह (4722) भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रविकरण सिंह धुर्वे (4975) छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की डॉक्टर दुर्गावती (3444) के नाम शामिल हैं।

यह भी रहा

मोदी मैजिक के सहारे दूसरी बार संसद पहुंची हिमान्दी सिंह के पास चुनाव में अपनी उपलब्धि अनूपपुर जिलेवाशियों को बताने के लिए कुछ नहीं था। लोगो ने इस जीत को मोदी की जीत बताया। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवारों हिमाद्री सिंह अनूपपुर जिले के नगरो तक नहीं पहुंच सकीं। जिसे लेकर मतदाताओं में नारजगी रहीं, लेकिन लोगों ने मोदी को केंद्र की सत्‍ता में बैठाने के लिए मोदी के नाम पर मतदान कर अपना कर्तव्य पूरा किया हैं।

स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार को पहली प्राथमिकता- हिमाद्री सिंह

जीत के बाद पत्रकारों से चर्चा में बताई प्राथमिकता

शहडोल लोकसभा से दूसरी बार सांसद बनी हिमाद्री सिंह मतगणना स्थल अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में जीत के बाद शहडोल लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए सबसे पहले कौन से कार्य प्राथमिकता के रूप में करेंगे, इसका जवाब देते हुए कहा "क्षेत्र के विकास के लिए पहले भी मैंने कोई कमी नहीं छोड़ी और जीत के बाद भी यह प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार को लेकर के शहडोल लोकसभा क्षेत्र को सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता बताई। इसके साथ ही पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में बेरोजगारी और पलायन को लेकर उन्होंने कहा जल्द ही इसके लिए कार्ययोजना बनाएंगे। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाएगा। कृषि तथा उद्यान के क्षेत्र में शहडोल लोकसभा क्षेत्र को आगे ले जाना पहली प्राथमिकता होगी। हिमाद्री सिंह ने सभी मतदाताओं का आभार जताया। जीत मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना मनाते हुए मिठाइयां बांटी।

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों पर फोकस किया

जीत के बाद हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के फेस पर चुनाव लड़ा गया, प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नाम दुनिया में बढ़ाया है। इसके साथ ही देश की गरीब जनता को मकान दिए, राशन दिया, बैंक खाते में राशि डलवाई। हिमाद्री सिंह ने प्रदेश के नेताओं का भी आभार मानते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री मोहन यादव, वीडी शर्मा और शिवराज सिंह द्वारा किए गए कार्यों पर ये जनता ने मुहर लगाई है।


सोमवार, 3 जून 2024

भाजपा की हिमान्‍द्री सिंह 2 लाख से अधिक वोट की बढ़त

 

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा सीट पर हिमाद्री सिंह को लगातार लोकसभा सीट से बढ़त मिल रही है। सुबह 11 बजे तक हिमाद्री सिंह 209167 हजार वोट से बढ़त बनाए हुए है। भाजपा को कुल 377671 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार फुन्देलाल सिंह को 168504 वोट मिले हैं। शहडोल लोकसभा की आठों विधानसभा में पहले राउंड से ही भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं पोस्टल बैलेट में भी भाजपा को बढ़त मिली है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रातः 08 बजे से प्रारंभ हुई।

मतगणना की विधानसभावार जानकारी

शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 118 टेबल 2033 राउंड में मतगणना जारी हैं।

अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के 202 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 15 राउंड में पूरी होगी। वहीं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 224 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 16 राउंड में व पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के 301 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के 315 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ के 271 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र मानपुर के 314 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 23 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार कटनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के 299 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी।

 

शहडोल लोकसभा: 8 विधानसभा में 118 टेबल 2033 राउंड में होगी मतगणना

प्रेक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अनूपपुर में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

अनूपपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना हेतु शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए मतगणना स्थल में अंतिम निरीक्षण सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शांतनु पी. गोतमारे (आईएएस) तथा कुन्दन कुमार (एससीएस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने किया। इस दौरान प्रेक्षकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतगणना के लिए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

प्रेक्षकों ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। मतगणना स्थल परिसर में सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो, यह करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से संचालित रहें।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 गत 19 अप्रैल को हुए मतदान की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए विधानसभावार मतगणना कक्षों में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में मतगणना की मॉक ड्रिल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 

जिले के कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग कक्षों में 14-14 टेबलों में होगी। इसके लिए विधानसभावार गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर की तैनातगी रहेगी। मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए गए दायित्वों का पूर्वाभ्यास कराया गया। मतगणना कार्य हेतु लगभग 700 मतगणना कार्मिकों एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गई है।    

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। त्रिस्तरीय चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना स्थल पर तैनात शासकीय सेवकों, मीडिया कार्मिकों तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के वाहन की पार्किंग की पृथक-पृथक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित गेट क्रमांक 01 से मतगणना कार्मिक, मीडिया कर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। वहीं गेट क्रमांक 02 से अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता प्रवेश पा सकेंगे। सभी के पास निर्धारित प्राधिकार पत्र/परिचय पत्र होना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य स्थल पर मोबाइल व व्यसन सामग्री बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।  

शहडोल संसदीय क्षेत्र के मतगणना कार्य की विधानसभावार जानकारी 

अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के 202 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 15 राउंड में पूरी होगी। वहीं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 224 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 16 राउंड में व पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के 301 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के 315 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ के 271 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र मानपुर के 314 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 23 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार कटनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के 299 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी।

शहडोल संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों के 2199 मतदान केन्द्रों की मतगणना को सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है। 4 जून की सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती होगी। उसके पश्चात् प्रातः 8ः30 बजे से ईवीएम की मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। जो अंतिम परिणाम मिलने तक लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा हस्ताक्षर के बाद इसे इनकोर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज किया जाएगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तथा एप पर परिणाम देख सकेगा। मीडिया सेन्टर में भी प्रत्येक चक्र के परिणाम विधानसभावार प्रदर्शित किए जाएंगे। मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कक्ष तक जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। 

आयोग की वेबसाइट और एप पर मिलेंगे चुनाव परिणाम

मतगणना के प्रत्येक चक्र के परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे। सबसे पहले प्रातः 8 बजे से डाकमत पत्र की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।

मतगणना स्थल में रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रातः 08 बजे से प्रारंभ की जाएगी। जिस हेतु मतगणना में लगाये गये शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ता का प्रवेश प्रातः 06 बजे से प्रारंभ हो जायेगा।

मतगणना परिणाम प्रोजेक्टर के माध्यम से तीन स्थानों पर किए जायेंगे प्रदर्शित

मतगणना परिणाम अनूपपुर नगर में तीन स्थल इंदिरा तिराहा अनूपपुर, रेलवे स्टेशन अनूपपुर एवं बस स्टैंड अनूपपुर में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रात 7 0 बजे से दिखाया जाएगा।

रविवार, 2 जून 2024

तेज आंधी तूफान के साथ बारिश से कई स्थानों पर टूटे पेड़, क्षतिग्रस्त हुए मकान

 


बढ़ी उमस, बिजली गुल

अनूपपुर। नवतपा के अंतिम दिवस तक तपने व गर्म हवाएं और सूरज की तपती धूप के बारिश से मौसम में ठंडक घोलते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के हिस्सों में रविवार की दोपहर तेज आंधी तूफान के साथ ही आधे घंटे की बारिश से कई जगहों के पेड धरासाई हुए और कई घरों को नुकशान हुआ। इससें क्षेत्र की बिजली गुल रहीं। वहीं इस बारिश ने उमश वाली गर्मी का सामना करना पड़ा।

रविवार को जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक सहित वेंकट नगर, खूटाटोला, राजनगर, बिजुरी, अमलाई, चचाई, भालूमाडा, जैतहरी सहित अन्य कई हिस्सों में प्री मानसून की दस्तक के साथ ही तेज आंधी तूफान के साथ आधे घंटे तक बारिश होने के कारण कुछ पल के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन बारिश बंद होते ही बिजली गुल होने के कारण उमस का सामना लोगों को करना पड़ा। वहीं अमरकंटक ,राजेंद्र ग्राम,जैतहरी ,वेंकट नगर, राजनगर, बिजुरी, भालूमाडा क्षेत्र में तेज आंधी की वजह से कई स्थानों पर पेड़ धराशाई हो गए जिसके कारण से आवागमन बाधित रहा। इसके साथ ही तेज आंधी तूफान की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कई मकानों के टीनसेट उड़ गए। बिजुरी में पेड टूट कर सड़क में गिरनेसे कुछ देर के लिए रास्‍ता जाम हो गया था।

आंधी तूफान की वजह से दोपहर से देर शाम तक नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इससे विद्युत तार में पेड़ के गिर जाने की वजह से यहां बिजली के खंभे भी धराशाई हो गए जहां बिजली विभाग के द्वारा मौके पर पहुंच करके सुधार कार्य कर रहा हैं।

गुरुवार, 30 मई 2024

विषेश न्यायालय का फैसला: दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 9500/-रू0 का अर्थदण्ड


लगाया 9500/-रू0 का अर्थदण्ड

अनूपपुर। विषेश न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) नरेन्द्र पटेल अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी में दर्ज अपराध की धारा 376, 376(3), 341, 506 एवं 3/4 (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) नाबालिक पीडिता से बलात्संग करने के आरोपी अजय कुमार राठौर को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 9500/-रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा की।

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 23 दिसम्‍बर 2022 की शाम पीडिता स्कूल से लौट रहीं थी तभी अरोपित अजय कुमार राठौर ने रास्ता रोककर झाडियों में लें जाकर बलात्संग किया, साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीडिता ने परिजनों को घटना की जानकारी दे इस आशय की रिर्पोट जैतहरी थाना में की, जिस पर धारा 376, 376(3), 341, 506 एवं 3/4 (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) का अपराध दर्ज करते हुए अरोपित को गिरफ्तार कर विवेचना उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय ने दोनो पक्षों को सुनने के पश्‍चात आरोप सही पाये जाने पर अरोपी अजय कुमार राठौर को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 9500/-रू0 के की सजा सुनाई।  

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...