https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

पुलिस पर लगे आरोप, जबरन घर में घुस निकाले 80 हजार



अनूपपुरअनुसूईयां बाई राठौर पिता रामप्रसाद राठौर निवासी वार्ड क्र.1 ने संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच 28 अगस्त को पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस के 8 लोगो द्वारा मेरे घर में जबरन घुस कर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मेरे घर के कमरे का पूरा समान फैलाते हुए जबरन हम लोगो पर दवाब बना कर अलमारी की चॉबी लेकर उसमें रखे मेरे छोटे बेटे सोनू के 80 हजार रूपए जो की वे साप्ताहिक बाजार के दौरान कपडे का व्यवसाय से कमाएं थे जबरन निकाल ले गए। शिकायत में अनुसूईयां बाई राठौर ने बताया कि मेरे बड़े के अपराधिक गतिविधियो में शामिल होने पर मेरे परिवार के साथ उसका सभी संबंध खत्म हो चुका था, वहीं पुलिस पकडे गए आरोपियों से लूट के रूपयो के बारे में पूछताछ न कर जबरन मेरे घर में घुस अलमारी में रखे 80 हजार रूपए ले गई।

सूने घर में अज्ञात चोरो ने फिर से लाखो के जेवरात सहित ४० हजार नगद किए पार थाने से महज ५०० मीटर की दूरी का



अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में हो रही वृद्धि के बावजूद पुलिस चोरी के खुलासे पर नाकाम साबित हो रही है। जहां बीते एक माह में लगातार कई चोरियों की घटनाओं को अज्ञात चोरो द्वारा दिन दहाडे अंजाम देकर बच निकलने में कामयाब रहे है। जहां २७ अगस्त को एक बार फिर कोतमा थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर वार्ड क्रमांक ८ गुप्ता बाडा में निवास करने वाले संपत लाल नामदेव के घर में अज्ञात चोरो ने धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात सहित ४० हजार नगद पार कर दिए। जानकारी के अनुसार संपतलाल नामदेव कटनी गए थे जहां घर मे उनका पुत्र के दोस्त विक्की सिंह था, जो 27 अगस्त की रात लगभग ८ बजे खाना खाने घर गया हुआ था जहां रात्रि लगभग 10.३० बजे आया तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर कमरे का सारा समान अस्त व्यस्त था वहीं अलमारी खुली पडी थी, जिसकी सूचना उसने फोन के माध्यम से मकान मालिक संपत नामदेव को दी। जहां चोरी खबर सुनते ही परिवार के लोग कटनी से कोतमा अपने घर पहुंचे जहां अलमारी मे रखे 40 हजार नगद एवं सोने-चांदी के जेवरात अनुमानित कीमत लगभग १ लाख एवं जमीन के दस्तावेज चोरी हो जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। है।
इनका कहना है
वार्ड के पार्षद एवं कॉलरी प्रबंधन के साथ बैठक कर जल्द ही बाहरी लोगो का सत्यापन की कार्यवाही करने के साथ संदिग्धो पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जाएगी।
आर.के. वैश्य, थाना प्रभारी कोतमा

उपजिलाध्यक्ष ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान



अनूपपुर। आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। अनूपपुर मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपजिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम बरगवां कीे आशा मिश्रा ने पुस्तैनी हनुमान मंदिर में हिस्सा दिलाए जाने के संबंध में, ग्राम पिपरहा पुष्पराजगढ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा ना मिलने के संबंध में, ग्राम मेडियारास के शिवदयाल कोल ने विवाह सहायता दिलाए जाने के संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मोटर साईकिल की डिक्की से पार हुए 1 लाख 70 हजार के आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 अप्रैल की दोपहर लगभग 2.30 बजे नगर के सेंट्रल बैंक अनूपपुर में रूपए जमा करने के अज्ञात आरोपियों द्वारा बैंक के बाहर खडी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 65 एम 2650 की डिक्की तोड 1 लाख 70 हजार नगद रूपए चोरी करने वाले फरार आरोपी विशाल नट पिता हरि चारण नट उम्र 28 वर्ष निवासी पत्थल गांव छत्तीसगढ को कोतवाली पुलिस ने 28 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार विजय सिंह राठौर पिता शोधराम राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम चोरभटी थाना जैतहरी जो कि बुढ़ार से अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 एम 2650 की डिक्की में 2 लाख रूपए लेकर जैतहरी में संचालित बजाज शोरूम जा रहा था, इस दौरान दोपहर 2.30 बजे सेंट्रल बैंक अनूपपुर के सामने अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की से 30 हजार रूपए निकाल मोटर साईकिल को बैंक के बाहर खड़ा कर रूपए जमा करने अंदर चला गया। इस बीच अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल की डिक्की को तोड डिक्की में रखे 1 लाख 70 हजार रूपए पार कर दिए थे। वहीं चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी तथा पतासाजी में पुलिस ने उसकी एक आरोपी की पहचान कंचर गैंग के सदस्य विशाल हरि नट के रूप में की गई। वहीं मामले की विवेचना के दौरान विशालनट खरासिया थाना में हुए चोरी के मामले में रायगढ़ जेल में बंद है, जिसे न्यायालय से प्रोडेन्शन वारंट जारी करवाकर 28 अगस्त को कोतवाली लाया जाकर उक्त प्रकरण में न्यायालय में पेश किया जाकर 31 अगस्त तक पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। वहीं शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उक्त प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक अभयराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे, पी.एस. बघेल द्वारा की जा रही है।

दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत



अनूपपुरकोतवाली अनूपपुर एवं कोतमा थाना क्षेत्र में 27 अगस्त की रात 28 अगस्त की सुबह दो अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना से लगभग 8 किमी दूर ग्राम जमुडी में 28 अगस्त की सुबह अपने घर के आगंन में बर्तन साफ कर रही नेहा सिंह पिता मुकेश सिंह उम्र 10 वर्ष के ऊपर अचानक मिट्टी की दीवाल गिर जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटना स्थल पहुंच निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौप दिया गया।
वहीं दूसरे मामले में कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-43 पर 27 अगस्त की रात लगभग 7.30 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 65 बीए 1413 का चालक टायर पंचर होने के कारण कोतमा-अनूपपुर मार्ग पर टायरखोलकर सड़क पर रख था। इसी दौरान अनूपपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही बाइक क्रमांक एमपी 18 एमजे 4124 सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। जहां बाइक सवार दो लोगो जिनमें ध्यान सिंह गोंड पिता सुदर्शन गोड उम्र 33 वर्ष निवासी बैहाटोला एवं श्रवण खैरवार निवासी बटई बेला सीतापुर छग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने 100 डायल एवं भालूमाड़ा पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए दोनों शवो को अस्पताल भेजवाया। वहीं पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ  मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।

जुआं खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुरचचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चचाई तालाब स्थित मंदिर के पीछे जुआं खेलने की सूचना मिलने पर चचाई थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने सहायक उप निरीक्षक एस.के. अहिरवार, सरिता लकडा, आरक्षक विकाश ङ्क्षसह एवं कमलेश प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों जिनमें राकेश कोल, धर्मेन्द्र रजक एवं दुर्गेश पटेल को रंगे हाथ जुआं खेलते हुए उनके कब्जे से 1060 रूपए जब्त करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


सोमवार, 27 अगस्त 2018

लिंगानुपात विसंगति क्षेत्रों में करे महिलाओं के पंजीयन हेतु विशेष प्रयास- कलेक्टर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देशानुसार ऐसे क्षेत्र जहाँ मतदाता पंजीकरण में विसंगति है वहाँ जिला प्रशासन द्वारा महिला मतदाताओं के पंजीयन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जेंडर रेशियो (लिंगानुपात) में विसंगति वाले ग्रामो बदरा, बनगवां, डोला, देवरी, बरगवां,चचाई, डूमर कछार, देवहरा, किरगी में एनआरएलएम टीम द्वारा २४ अगस्त से घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, जिसकी जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र में संधारित की जा रही है एवं संबंधित बीएलओ को भी अवगत कराया जा रहा है। उक्त कार्य के सुचारू संपादन हेतु एक जिला एवं ब्लॉक मिशनकर्मी को नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर ने एनआरएलएम के इस प्रयास की सराहना की है एवं समस्त बीएलओ को आवश्यक समन्वय से इस विसंगति को दूर करने के लिए विशेष प्रयास करने हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा एक भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित नही होना चाहिए।

वन क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त



अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र चौकी झिरिया अंतर्गत राजनगर स्टेडियम के पास सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ की सीमा से प्रवेश कर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते दो ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहन को वनविभाग द्वारा जब्त कर कार्यवाही की गई। जिसे जब्त करते हुए कोतमा वनविभाग कार्यालय में खड़ा कराया गया है। जानकारी के अनुसार वनचौकी झिरियाटोला के राजनगर स्टेडियम के पास दो ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 9440 तथा सीजी 15 एई 0475 रेत का अवैध परिवहन की सूचना स्थानीय ग्रामीण द्वारा दी गई, जहां रेंजर के निर्देश में डिप्टी रेंजर तुलसीदास नापित तथा अरविंद उपाध्याय सहित अन्य ने मौके पर पहुंचकर चालक से परिवहन संबंधी दस्तावेजो कागजात की मांग की गई। जहां चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर दोनों वाहनों को जब्त कर कार्यवाही की गई।

हुटर, प्रेशर हार्न एवं बिना परमिट के ऑटो पर हुई कार्यवाही



यातायात एवं परिवहन विभाग ने चलाया संयुक्त अभियान
अनूपपुर जिले में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां वाहन चालको को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उन्हे खुद की सुरक्षा के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। वहीं २६ अगस्त को यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए कार्यवाही की गई। जिसमें यातायात प्रभारी द्वारा ग्राम बरबसपुर में चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 1258 में हुटर लगे होने पर 3 हजार की चालानी कार्यवाही करते हुए हुटर उतारा गया। वहीं दो ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 6410 एवं सीजी 04 जेडी 6420 में प्रेशर हार्न लगे होने पर 500-500 का जुर्माना तथा दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट नही लगाए जाने पर 250 रूपए जुर्माने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा तीन ऑटो जिनमें एमपी 65 आर 0245, एमपी 65 आर 0265 एवं एक अन्य ऑटो बिना परमिट के होने पर उसे जब्त करते हुए यातायात थाने में खड़ा कराया गया है।

ग्राम कैल्हौरी स्थित सोन नदी रेत मामले में 18 के खिलाफ हुई कार्यवाही



ग्राम कैल्हौरी स्थित सोन नदी रेत मामले में 18 के खिलाफ हुई कार्यवाही
अनूपपुरचचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद सत्ता के दो गुट आमने-सामने आए। जहां खनिज विभाग एवं पुलिस की संलिप्तता की खबर सुर्खियो में आने के बाद पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने चचाई थाने का प्रभार उपनिरीक्षक मुकेश द्विवेदी को सौंपते हुए अवैध रेत के खिलाफ कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए गए। वहीं 24 अगस्त को रेत मामले में पुलिस ने 18 लोगो के खिलाफ धारा 107, 116 (3) दंड संहिता के तहत कार्यवाही की गई।
यह है मामला
मामले की जानकारी के अनुसार चचाई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैल्हौरी स्थित सोन नदी से रेत उत्खनन को लेकर दो पक्षो में विवाद का मामला सामने आया, जिसमें 24 अगस्त की रात मानेन्द्र सिंह अपने अन्य साथियों सहित खनिज विभाग के दो निरीक्षको को लेकर अपनी लायसेंसी बदूंक से हवाई फायर कर ग्रामीणो को धमकाने का आरोप लगाया गया तथा बदुंक छुडाते हुए पुलिस को सौपा गया। जिसकी लिखित शिकायत थाने सहित 25 अगस्त को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को दी गई।
इनके खिलाफ हुई कार्यवाही
ग्राम कैल्हौरी में रेत विवाद पर पुलिस ने 18 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की है, जिसमें मानेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, हेमू सिंह, हेमंत यादव, फुक्कू सोनी, अनिल यादव, अजय बुंदेला, चंद्रिका यादव, राकेश शर्मा, नीलेश यादव, गंगा चौरसिया, राजू चौधरी सहित अन्य 6 के खिलाफ धारा 107, 116 (3) दंड संहिता के तहत कार्यवाही की गई है।

एक शिक्षिका के भरोसे 105 छात्र, मामला माध्यतमिक शाला कोडार का



एक शिक्षिका के भरोसे 105 छात्र, मामला माध्यतमिक शाला कोडार का 
अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत कोडार मे संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 105 छात्र-छात्राएं अध्ययनतर है, जिनमें प्राथमिक शाला मे 67 एवं माध्यमिक शाला के 38 छात्र-छात्राओं को एक मात्र शिक्षिका गीता धुर्वे द्वारा शिक्षा दी जा रही है। वहीं विद्यालय भवन जर्जर हालत होने पर एक कमरे में सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर शिक्षा दी जा रही है, वहीं शासन की इस योजनाओं में बैगा बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम कोडार विद्यालय मे दम तोड़ती देखी जा रही है।
शिक्षा विभाग की लापरवाही, बच्चे परेशान
प्रदेश शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जो आदिवासी व बैगा क्षेत्र ग्राम कोडार के विद्यालय में देखा जा रहा है।
शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण बैगा व आदिवासी छात्र-छात्राएं खंडहर मे तब्दील हो चुके विद्यालय भवन में पढऩे को विवश है। वहीं दूसरी तरफ  शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षको को उनके मूल पदस्थापना से उनकी सुविधानुसार अन्य विद्यालयो में तैनात कर खाना पूर्ति की गई है।
योजनाओं का लगा पलीता
ग्राम पंचायत कोडार जैसे घने जंगलो के बीच तहसील मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर निवास करने वाले बैगा बाहुल्य क्षेत्र मे शिक्षा का यह स्तर नागण्य है। प्रदेश शासन द्वारा कई योजनाएं के माध्यम से संरक्षित जनजाति को मुख्य धारा से जोडने की बात कही गई। बैगा जाति के लोग वर्षो से वनभूमि पर रहते हुए अपनी जीवन शैली अन्य लोगो से भिन्न होती है ये अपने अनुवांशिक शिक्षा के आधार पर जीवनयापन करते है लेकिन मूलभूत सुविधाओ से वंचित संरक्षित बैगा जनजाति को अब तक शासन द्वारा मुख्य धारा से नही जोड पाई।
इनका कहना है
मैने कोडार का दौरा किया है, जहां एक शिक्षिका है। कल ही अन्य शिक्षको को कोडार विद्यालय भेजा जाएगा।
नयनभान सिंह, बीईओ पुष्पराजगढ़

विधानसभा चुनाव में बेहतर समन्वय हेतु अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बैठक सम्पन्न सीमावर्ती जिलो के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रहे शामिल

विधानसभा चुनाव में बेहतर समन्वय हेतु अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बैठक सम्पन्न
सीमावर्ती जिलो के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रहे शामिल
अनूपपुर आगामी विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सीमावर्ती जिलो में प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था में आपसी समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से 27 अगस्त को अमरकंटक में अंतर्राज्यीय सीमावर्ती समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकाबंदी प्लान, चेक पोस्ट  निर्धारण, सुरक्षा व्यवस्था, शराब, गाँजा, अन्य मादक पदार्थ एवं नक़दी के परिवहन पर नियंत्रण की कार्ययोजना, वाहनो की आवश्यकता, वांटेड अपराधियों की सूची, वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन एवं संयुक्त मैनपावर डिप्लॉयमेंट प्लान पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में संयुक्त बॉर्डर कम्यूनिकेशन प्लान बनाने के सम्बंध में योजना बनायी गयी। शहडोल संभागायुक्त जे के जैन ने कहा बॉर्डर चेक पोस्ट का चिन्हांकन दोनो प्रदेशों की प्रशासनिक एवं पुलिस टीम संयुक्त रूप से करें। कारण सीमा क्षेत्र में वन भूमि की बहुलता है अतएव वन विभाग के अधिकारियों से भी समन्वय आवश्यक है। आपने कहा वन भूमि के रास्तों का अच्छा ज्ञान होने के कारण वन विभाग को भी संयुक्त कम्यूनिकेशन प्लान में शामिल होना आवश्यक है। बैठक में शैडो क्षेत्रों का चिन्हांकन कर वहाँ टेलीकम्यूनिकेशन की आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर वैकल्पिक व्यवस्थाओं हेतु तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। आपातकाल में चिकित्सा सुविधाओं हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो की जानकारी का हस्तांतरण करने हेतु सहमति दी गयी। आईजी बिलासपुर दीपांशु गबरा ने कहा ज़िला बदर की सूची एवं सम्बंधित कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है। आपस में सतत सम्पर्क में रहने पर सारी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से हो सकेगी। बैठक में स्थानीय स्तर के फ़ील्ड स्टाफ़ एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार आदि के बीच बॉर्डर क्षेत्रों में भ्रमण कर समन्वय स्थापित करने की सहमति बनी। बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने सम्पर्क साझा किए एवं सतत संपर्क में रहने का आश्वासन दिया।
बैठक में शहडोल संभागायुक्त जे.के.जैन, संभागायुक्त बिलासपुर टीसी महावर, आईजी शहडोल आई.पी.कुलश्रेष्ठ, आईजी बिलासपुर दीपांशु गबरा, डीआईजी शहडोल  पीएस उईके, कलेक्टर अनूपपुर अनुग्रह पी, एसपी अनूपपुर तिलक सिंह, कलेक्टर शहडोल अनुभा श्रीवास्तव, एसपी शहडोल कुमार सौरभ, एसपी उमरिया असित यादव, कलेक्टर बिलासपुर पी दयानंद, एसपी बिलासपुर आरिफ़ एच शेख़,कलेक्टर कोरिया नरेंद्र कुमार दुग्गा, एसपी कोरिया विवेक शुक्ला, कलेक्टर डिंडोरी मोहित बूँदस, एसपी डिंडोरी कार्तिकेय के,कलेक्टर मुंगेली डोमन सिंह, एसपी मुंगेली पारुल माथुर उपस्थित रहे।

जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफरल केस में हो रही लापरवाही- मनोज द्विवेदी

शहडोल चिकित्सको की टीम भावना से बची महिला की जान  
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय मे मरीजों को बिना प्रारंभिक इलाज दिये बिना रेफर करने की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। इसके कारण मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है तो दूसरी ओर परिजन भी खासे परेशान हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामलेमे अनूपपुर जिला चिकित्सालय रेफर जैतहरी की महिला को बिना प्रारंभिक इलाज किये शहडोल भेज दिया गया। जहाँ उसकी जान खतरे में पड गयी। चिकित्सको व यहाँ के स्टाफ ने अतुलनीय योगदान देते हुए टीम भावना से कार्य कर अन्तत: महिला की जान बचा ली। रक्तदान - महादान की पर्याय बनी डा. सुधा नामदेव व उनकी टीम का सराहनीय योगदान विशेष उल्लेखनीय है। किसी चिकित्सक द्वारा मामला संज्ञान मे लाए जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने इसकी जानकारी सभांगायुक्त जे.के.जैन व कलेक्टर अनुग्रह पी को दी और जिले की चिकित्सा व्यवस्था सुधारने,कोतमा-बिजुरी में चिकित्सकों की संख्या बढाने जैसे विषयों पर ध्यानाकर्षण किया है। मामले से जुडे सूत्रों के अनुसार संभागीय चिकित्सालय में  एक-और-बेहतरीन-कोशिश की गयी। मौके पर उपस्थित एक वरिष्ठ चिकित्सक के अनुसार घटना कल लगभग 12 बजे दिन की है। हम ब्लड बैंक में अपने कक्ष में बैठे कुछ विशेष कार्य कर रहे थे,कि तभी मैटरनिटी वार्ड से एक स्टाफ नर्स का फोन आया कि एक मरीज बहुत सीरियस हो गयी है। उसको तुरन्त ब्लड चाहिए हालत बहुत गम्भीर है। हमारे द्वारा कहने पर की मरीज का ब्लड सैंपल और ब्लड का मांग पत्र भेजो हम तुरन्त देते हैं ब्लड। अगले 2 मिनट में स्टाफ नर्स दौड़ते हुए  मरीज का ब्लड सैंपल और खाली मांग पत्र लेके  हांफते हुए आई। उसके आते ही हमने तुरन्त पूरी फॉर्मेलिटी करके 1 यूनिट पैक्ड सेल सिस्टर को ही थमाई। बाकी की फॉर्मेलिटी ब्लड देने के बाद पूरी की गयी। एक मरीज,जो कि गर्भवती थी,जैतहरी की रहने वाली थी। उसे घर मे अचानक खून जाने लगा था। उसका पति ऑटो में उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लेकर आया। जहाँ  से उसे बिना कोई  प्राइमरी उपचार दिए शहडोल ये कहके भेज दिया कि वहाँ डॉक्टर नही है। ये तो अनूपपुर की रोज की कहानी है ।
इतनी अधिक ब्लीडिंग में बिना कोई दवा चालू किये वो मरीज अनूपपुर से शहडोल आया। आते ही मैटरनिटी के डॉक्टरों के द्वारा परीक्षण करने पर पाया कि उसे प्लेसेंटा प्रीविया है,याने ये वो स्थिति होती है जिसमे गर्भावस्था में प्लेसेंटा बिल्कुल गर्भशय के मुह पर नीचे की ओर होता है। जिससे डिलीवरी के दर्द के समय उस पर दवाब पड़ता है और महिला को खतरनाक रक्तस्त्राव होता है। अब चूंकि रास्ते मे आते आते ही उसका काफी ब्लड बह चुका था। इसका इलाज केवल आपरेशन करके जल्दी से जल्दी बच्चे को निकालना रहता है। इसलिए अब आपरेशन थिएटर में 2 एनेस्थीसिया विशेषज्ञ,2 स्त्री रोग विशेषज्ञ,स्टाफ नर्स सबने भाग दौड़ करके उसका इतना चैलेंजिंग आपरेशन किया।ये आपरेशन मरीज के भर्ती होने के 45 मिनट के अंदर हो गया था। महिला की हालत इतनी खराब थी कि न ही उसकी नाड़ी और न ही ब्लड प्रेशर रिकॉर्ड हो रहा था ।बस वार्ड से लगातार ब्लड की डिमांड आती जा रही थी ।तब हमने और हमारे ब्लड बैंक के स्टाफ ने भी  बड़ी  ततपरता दिखाते हुए उसे ब्लड बैंक से 4 पैक्ड आर बी सी, 4 एफ एफ पी और 2 प्लेटेलट्स बारी बारी से जल्दी जल्दी देते गए।
महिला ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ गयी थी पर उसकी हालत गम्भीर ही थी। शाम तक कुछ हालत सुधर पाई थी। तब सबने थोड़ी चैन की सांस ली आज उसकी हालत काफी अच्छी थी। ये सब लिखने का मतलब ये है कि डॉक्टर और पूरा स्वास्थ्य विभाग अपना पूर्ण उत्तम मरीज को देने की कोशिश करते हैं। आज इस पूरी टीम में से कोई एक भी कमजोर होता,क्या स्टाफ नर्स,क्या स्त्री रोग विशेषज्ञ,क्या अनसथेसिया विशेषज्ञ,क्या ब्लड बैंक,क्या हम उसे बचा पाते,हालांकि बचाने वाले तो ईश्वर है,पर उनकी प्रेरणा से ही हम काम करते हैं। शहडोल जिला चिकित्सालय की चिकित्सकीय टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए भाजपा नेता ने सभांगायुक्त व अनूपपुर कलेक्टर को पूरा मामला बतलाते हुए मांग की है कि चिकित्सकों को निर्देश हो कि बिना पर्याप्त कारण मरीज शहडोल या अन्यत्र रेफर न किये जाएं। आवश्यकता होने पर प्रारंभिक चिकित्सा प्रदान करके ही मरीज रेफर करें। डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी जिला चिकित्सालय का नोडल अधिकारी बनाए जाएं। जो लगातार निरीक्षण करते रहें। कोतमा-बिजुरी मे चिकित्सकों की कमी दूर करने की मांग भी की गयी है।

रविवार, 26 अगस्त 2018

अज्ञात वाहन की ठोकर में अधेड़ की मौत, आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान



जीप-बस की टक्कर बाल बाल बचे सवार अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थाना से किलोमीटर दूर शिवरीचंदास गांव के पास रविवार की सुबह तथा दोपहर दो बड़े हादसे हुए। जिसमें बाइक सवार की अज्ञात वाहन की ठोकर में मौत हो गई, जबकि दोपहर यात्रियों से भरी बस और सामने से आ रही जीप की टक्कर में वाहनें क्षतिग्रस्त तो हुई, लेकिन इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जाता है कि दोनों हादसे एक-दूसरे से चंद दूरी पर घटित हुई। बताया जाता है कि रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर में अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान अशोक सिंह गोंड पिता सोनसाय सिंह गोंड निवासी बरबसपुर के रूप में की है। जानकारी के अनुसार जांच के दौरान मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड, बिजली बिल और कुछ पैसे मिले, जिसके आधार कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जंाच में जुटी है। वहीं दोपहर अनूपपुर से राजेन्द्रग्राम की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 18 पी 0353 और राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर आ रही जीप क्रमांक एमपी 65 पी 0336 की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बस और जीप में सवार यात्रियों को किसी प्रकार के चोट नहीं लगे। बस यात्रियों का कहना था कि जीप चालक सामने से निकलने के दौरान अनियंत्रित हो गया, जहां बस और जीप की साईड से टक्कर हो गई और क्षतिग्रस्त होकर पलट गई।


53 साल से मुस्लिम बहना अपने मुंहबोले हिन्दू भाई को बांध रही राखी



अनूपपुर53 सालों से मुस्लिम बहन अपने हिन्दू भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी बहन धर्म का निर्वहन कर रही है। ये बहन प्रतिवर्ष अपनी गांव रीवा जिले से जिले के भालूमाड़ा पसान नगरपालिका आती है, जहां अपने मुंह बोले भाई 89 वर्षीय छोटाराम शर्मा को राखी बांधती है। बताया जाता है कि 1965 में बहन सरबस्शुम निशां के पति नवलाख बख्श जमुना कॉलरी में कर्मचारी थे, जहां छोटाराम शर्मा भी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। इसी दौरान दोनों कर्मचारियों में दोस्ती हुई और सरबस्शुम निशां ने छोटाराम शर्मा को अपना भाई मान लिया था।

कजलईया मनेगा सोमवार को



अनूपपुररक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार को कजलईया का पर्व बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। कोतमा नगर के पंचायती मंदिर एवं पुरानी बस्ती से शाम 5 बजे कजलईया का जुलूस निकाला जाएगा, जो भजन कीर्तन करते हुए बस स्टैंड पुरनिहा तालाब एवं मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित केरहा तालाब में कजलईयों के विसर्जन के साथ समाप्त होगा। शाम से छोटे-छोटे बच्चे एवं बडे बुजुर्ग कजलईया लेकर एक दूसरे के घरों में पहुंचकर गले मिलेगें। कजलईया पर्व हिन्दू त्यौहारो में मुख्य पर्व माना जाता है जिसमें लोग एक दूसरे से गले मिलकर अपनी खुशियां बांटते है। यह क्रम शाम से शुरू होगा जो देर रात तक निरंतर चलेगा।

जेल में बंद भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधने उमड़ी बहनें



छलके आंसू लिया रक्षा संकल्प
अनूपपुर अभी तक शहडोल जिले में जेल की सुविधा होने केकारण आपराधिक मामलों में बंद भाईयों से मिलने उनकी बहनों को शहडोल जाना पड़ता था। लेकिन यह पहला मौका रहा, जब जिला जेल अनूपपुर के आरम्भ होने पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने अनूपपुर जेल पहुंची। लगभग 143 बंदियों में रविवार की दोपहर तक 50 से अधिक भाईयों की कलाई पर बहनों ने राखियां बांधी। बहनों के इस प्रेम में भाईयों के आंखों की सूखी आंसू हिलारे लेकर एक-एक कर टपकने लगी। भाई-बहनों ने एक दूसरे के हाल जाने, वहीं भाईयों ने बहनों को रक्षा का संकल्प दिया। वहीं कोतमा में कॉलेजी छात्राओं ने कोतमा थाना पहुंचकर थाने में पदस्थ पदाधिकारियों व कर्मचारियों के कलाईयों पर राखी बांध उनके मंगल जीवन की कामना करने के साथ ही समाज की रक्षा करने का संकल्प लिया।

रेशमी डोर मे बंधा भाई-बहन का प्यार, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

रिमझिम बारिश की फुहार भी नहीं रोक सकी बहनों के पांव, ट्रेनें और बसें रही फुल

 अनूपपुर सावन मास के पूर्णिमा को मनाई जाने वाली भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व रविवार २६ अगस्त को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर चंदन वंदन के साथ कलाई पर रेशम की पवित्र डोर को बांध अपने रक्षा का वचन लिया। ग्रह-नक्षत्रों के चक्र में इस बार का रक्षा बंधन का शुभ मुहत्र्त रविवार की सुबह 5.59 मिनट से दोपहर 3.37 बजे तक रहा। मंदिरों में पूजा पाठ कर भाईयों के लिए राखी से सजाया हुआ थाल बहनों ने भाईयों के समक्ष रखें, तथा भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसे यशस्वी होने की दुआएं की और उसकी बलाओं को अपने हाथों में समेट मिलया। इस मौके पर भाई भी रेशम की डोर की लाज निभाने तत्पर्य दिखें। रक्षा बंधन पर स्थानीय बाजारों में राखियों व मिठाईयों की दुकानों पर खासा चहल बना रहा। खासकर उपहार की दुकानों से लेकर कपड़ों व अन्य धातु के दुकानों पर भाईयों के द्वारा जमकर खरीदारी की गई। राखी खरीदारी व मुंह मीठा के साथ उपहार देने की रस्म ने बाजार के सभी दुकानों को गुलजार रखा। चाहे व किराना-गल्ले की दुकान हो या फिर मिठाई की, फल की दुकान हो या फिर उपहार की सभी दुकानों पर लोगों की भीड़ बनी रही। इस दौरान प्रशासन ने भी बाजार की गलियों से लेकर रेलवे स्टेशन व बस स्टंैड में सुरक्षा की व्यवस्था बनाई रखी। जबकि जिले के नगरीय क्षेत्र कोतमा, बदरा, भालूमाड़ा, राजनगर, बिजुरी, अमरकंटक, जैतहरी, सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में हर्षोउल्लास के साथ भाई बहन के स्नेह प्रेम, आत्म सम्मान, पवित्रता का व्रत, आत्म रक्षा का संकल्प, सुखमय और खुशहाल जीवन के लिए अनेक शुभकामनाओं का रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षा बंधन में भाई-बहन के मिलन पर अनूपपुर-कटनी-बिलासपुर सहित मनेन्द्रगढ़ रूट की ट्रेनों से लेकर बसों तक में खचाखच भीड़ बनी रही। बसों में तो पैर रखने के स्थान तक नहीं थे। जबकि ट्रेनों की सामान्य बोगी हो या फिर एसी सभी एक सामान्य भीड़ से दिख रहे थे। रविवार की सुबह से लेकर शाम तक रह-रह कर बारिश की रिमझिम बौछार होती रही। लेकिन भाई-बहन के स्नेह मिलन में बारिश की बौछार भी उनके कदम नहीं रोक सकी।

एसडीएम अनूपपुर,कोतमा एवं सीएचएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम २०१० अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी मिलिंद नागदेवे प्रभारी कोतमा, अनूपपुर नदिमा प्रभारी, डा.आर.पी.श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को  कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने उक्त संबध में कारण स्पष्ट करते हुए तीन दिवस के भीतर जिला लोक सेवा प्रबंधन में भेजने के निर्देश दिए हैं।

नयाब तहसीलदार अनूपपुर पर पांच सौ रुपए का जुर्माना



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर मुन्नीलाल पाण्डेय प्रभारी नयाब तहसीलदार अनूपपुर को 500 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। कलेक्टर ने अर्थदण्ड की राशि तीन दिवस के भीतर जमा की जाकर चालान की एक प्रति जिला लोक सेवा प्रबंधन में भेजने के निर्देश दिए हैं।

कोई भी पात्र मतदाता नही रहना चाहिए वंचित- कलेक्टर



मतदाता सूची में नाम जुडने की तिथि ३१ अगस्त तक
अनूपपुर। जिले में १८ वर्ष से ऊपर की जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होना चाहिए। महिला मतदाताओं के नाम विशेष ध्यान देकर मतदाता सूची में शामिल करायें। किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से नहीं छूटे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने समस्त बीएलओ को दिये हैं। कलेक्टर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को इस प्रक्रिया में विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोडने की तिथि आयोग द्वारा ३१ अगस्त तक ब$ढा दी गई है। पहले यह २१ अगस्त तक निर्धारित थी। आपने कहा कि एक जनवरी २०१८ की अर्हता तिथि के आधार पर पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाना हैं। सभी नोडल अधिकारी मेहनत कर मतदान केन्द्रवार छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने १८ साल पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों की जानकारी लेकर उनसे फार्म-६ भरवाकर सूची में नाम शामिल कराने के निर्देश दिए।

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...