https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

देवहरा- अमलाई मार्ग जर्जर को बनवाने ग्रमीणों ने किया चक्काजाम

एसईसीएल प्रबंधन ने जल्द निर्माण का दिया आश्वासन, आंदोलन के दौरान एंबुलेंस को रोकने का मामला

अनूपपुर। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किए जा रहें सौतेले व्यवहार के कारण एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत देवहरा- अमलाई मार्ग जर्जर में हो रही दुर्घटना पर जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए नगर परिषद बरगंवा उपाध्यक्ष डॉ.राज तिवारी के नेतृत्‍व में ग्रमीणों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार की सुबह से धरना प्रदर्शन किया। जिससे देवहरा- अमलाई मार्ग कई घंटे तक बंद रहा। कई घंटो बाद एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मार्ग का निर्माण करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ।

यह हैं, मामला

एसईसीएल क्षेत्र जहां सैकड़ो की संख्या में एसईसीएल खदानों में काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी रहते हैं। जो प्रतिदिन दस मार्ग का उपयोग कर अपने कार्य स्‍थल जाते हैं। देवहरा से अमलाई वाया संजय नगर को जाने वाली 2 किलो मीटर लंबी सड़क, जिसका निर्माण एसईसीएल द्वारा कराया गया था। देवहरा-संजयनगर में रहवासियों को अमलाई रेलवे स्टेशन एसईसीएल हॉस्पिटल धनपुरी नंबर 3, भारतीय स्टेट बैंक, अमलाई मार्केट जाने का एकमात्र रास्ता है। इस रास्ते का निर्माण एसईसीएल प्रबंधक ने कराया था, लेकिन वर्तमान में रास्ते का हालत जर्जर हो गया। जगह-जगह पर रास्ते में गड्ढे हैं। बरसात की स्थिति में रोड दलदल की स्थिति में है। जिससे राहगीरों साथ आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इस रास्ते पर कई दुधर्टनायें भी हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने लगातार एसईसीएल प्रबंधक से रास्ते को बनवाने की मांग कई वर्षों से कर रहें थे किन्‍तु एसईसीएल प्रबंधक लगातार आश्वासन दे रहा था। और मार्ग का निर्माण नहीं कराया। जिससे आक्रोशित होकर शुक्रवार को कई घंटे तक ग्रामीणों ने चक्का जाम किया। जिससे दोनों तरफ के रास्ते 6 से 7 घंटे तक बंद रहें। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। मौके पर पहुंचे एसईसीएल प्रबंधन ने जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। तत्‍कालीन व्‍यवास्‍था करते हुए मौके पर जेसीबी मशीन को बुला रास्ते पर कीचड़ हटा कर गिट्टी डाल रास्ते को चलने के लिए बनाया गया।

संजय नगर वेलकम गेट के सामने किये जा रहें आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों द्वारा एंबुलेंस को रोकने का मामला सामने आया। जिसमें एक महिला मरिज चिकित्सा लाभ लेने केंद्रीय चिकित्सालय बुढार जा रही थी। यह आरोप युवक कांग्रेस के महामंत्री विक्रांत तिवारी ने लगाया हैं।

युवक कांग्रेस के महामंत्री आरोप लगाते हुए बताया कि एम्बुलेंस की चाभी नेता के समर्थकों द्वारा चालक से चाबी छीन ली गई जिस पर चिकित्सा अधिकारी ने लोगो से फोन निवेदन कर गाड़ी की चाभी वापस करने का अग्रह किया। मरीज की हालत को देखते हुए स्कूटी से बुढ़ार सेन्ट्रल हास्पिटल ले जाकर उसका उपचार कराय गया। 

बिजुरी को पूर्ण तहसील का बनायें जाने 5 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा, अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

 

अनूपपुर। मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष पूर्व बिजुरी को पूर्ण तहसील बनायें जाने की घोषणा बिजुरी नगरवासियों के बीच की थी। किन्‍तु 5 वर्ष पूर्ण होने को हैं मुख्यमंत्री की घोषणा कोरे कागज में हैं। बिजुरी में संचालित उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर 25 अगस्त को बिजुरी के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप शीघ्र पूर्ण करने की मांग की।

अधिवक्ताओं द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि बिजुरी नगर में वर्ष 1996 में उप तहसील कार्यालय संचालित है। बीते 27 वर्षों से उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्ज नहीं मिला। जबकि नगर की जनसंख्‍या दिनों दिन बढ़ती गई। आज भी उप तहसील के रूप में ही संचालित है।

अधिवक्ताओं ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व चुनाव के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिजुरी नगर में जानदर्शन कार्यक्रम में बिजुरी नगर को उप तहसील से तहसील बनाए जाने की घोषणा की थी। 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक दर्जा बढ़ाये जाने का आदेश जारी नहीं हो सका। इससे अधिवक्ताओं के साथ ही नगर वासियों में आक्रोश है। इस दौरान अधिवक्ता साहसरम यादव, रमेश गुप्ता, रामप्रकाश शुक्ला, कमलकिशोर गुप्ता, मनोज शर्मा, दीपक खरे, बलराम कुशवाहा, भोलाराम केवट, सुशील शर्मा, संतोष कुमार देवानी, दशरथ कुशवाहा, रमेश केवट, रोहित चौधरी, सत्यवान यादव, राजेश तिवारी, नंदकुमार शर्मा, अंगद केवट, सूर्यप्रकाश शुक्ला सहित अन्‍य जन उपस्थित रहें।

गुरुवार, 24 अगस्त 2023

15 वर्षीय बच्ची के आंख से आंसू के साथ निकल रहे पत्थर, डॉक्टर ने कहां- इन पत्थरों का आंख से संबंध नहीं

अनूपपुर। 15 वर्षीय बच्ची की आंख से आंसू के साथ निकालने की घटना के बाद बाद परिजन हैरान हैं। इसका वीडियो भी बनाया है। इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया। यहां नेत्र विभाग के स्पेशलिस्ट बच्ची का इलाज कर रहे हैं। हालांकि नेत्र विशेषज्ञ का कहना है कि इन पत्थर और आंख का कोई संबंध नहीं है।

अनूपपुर जिले के निमहा गांव निवासी 15 वर्षीय सरस्वती पुत्री उत्तम सिंह परिजनों ने बताया कि सरस्वती की आंख में पहले आई फ्लू की समस्या हुई। इसके बाद उसके आंख से पत्थर निकालने लगे। जिससे परिजन हैरान हो गए, और इसे पहले जादू टोना की शंका हुई, पर जिला चिकित्सालय नहीं लाए। जब इसकी जानकारी अनूपपुर बीएमओ धनीराम को मिली तो बीएमओ ने अपनी गाड़ी भेज कर बच्ची को जिला चिकित्सालय लाकर नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर जनक सारीवान ने बच्ची की जांच की।

प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर जनक सारीवान ने बताया कि जो आंख से निकले पत्थर परिवार वाले दिखा रहे हैं। वह आंख से किसी भी तरह से संबंध नहीं रखता है। आंखें से पत्थर निकलने के निशान भी नहीं हैं। उन्‍होंने बताया कि कभी किसी मरीज की आंखो में कीचड़ अरने से पत्थर जैसा होता हैं किन्‍तु परिजनो द्वारा दिखये गये पत्थरो जैसा नहीं, फिर भी हम बच्ची की खून और अन्य तरह की जांच कर रहे हैं। जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। डॉक्टर ने कहा कि सरस्वती की आंख एलर्जी की वजह से लाल हो गई है। कभी-कभी कुछ केस में आंख से निकलने वाला कीचड़ पत्थर जैसा हो जाता है, लेकिन अभी हम इसकी जांच कर हैं।

खूंटाटोला टोल बैरियर से परेशान वाहन मालिक, निजी व्यक्तियों से कराई जाती हैं अवैध वसूली

कलेक्टर फिर हुई शिकायत, थाने में मसमला दर्ज

अनूपपुर। मप्र-छग की सीमा पर परिवहन विभाग का टोल बैरियर मप्र के अनूपपुर जिले के खूंटाटोला निजी व्यक्तियों द्वारा वसूली को लेकर लगातार विवादो में हैं। यहां पदस्थ परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर हमेशा से ही अवैध रुपए वसूली के आरोप लगाते रहें हैं।

गुरूवार को कलेक्टर अनूपपुर से शिकायत करते हुए रज्जन पटेल ने बताया कि जिला अंतर्गत ग्राम खूटाटोला स्थित मप्र एकीकृत सीमा जांच चौकी में नियम विरूद्ध तरीके से वाहनों की जांच कर पैसो की मांग की जाती है। वहां तैनात प्रभारी निजी व्यक्तियों को रखकर वाहन चालकों से रुपयों की वसूली करवा रहा है। पूर्व में भी इनके द्वारा कई वाहन चालकों के साथ मारपीट की शिकायत जैतहरी थाने में की गई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहां कि मेरी गाड़ी में ब्रिक्स लोड था, जब जांच चौकी में पहुंचा तो वहां मौजूद निजी व्यक्ति ने चालान कटवाने को कहते हुए 23 हजार रुपए की मांग की। मैंने रसीद मांगी, तो उन्होंने रसीद 2000 रुपए की देने की बात कही। जब विरोध किया, तो उसने अभद्रता करते हुए कहा कि पुलिस बुलाकर तुम्हें थाने ले जाएंगे। इस पूरे प्रक्रिया में मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है। अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा है। मप्र एकीकृत सीमा जांच चौकी खूंटा टोला में नियम विरूद्ध तैनात निजी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रभारी को भी वहां से हटाने की मांग की गई।

ग्रामीणों ने रोजगार दिलाए जाने की मांग को लेकर जेएमएस माइनिंग कंपनी का किया घेराव

रविवार को प्रबंधन तथा किसानों के बीच बैठक कर समस्याओं को निराकरण का मिला लिखित आश्वासन

   

अनूपपुर। रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को बिजुरी नगर के कपिलधारा कॉलोनी में स्थित माइनिंग कंपनी के कार्यालय का घेराव जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा सहित प्रभावित ग्रामों के सरपंच तथा जनपद सदस्य के नेतृत्‍व में ग्रामीणों ने रोजगार दिए जाने की मांग कर आंदोलन किया। विवाद बढ़ता देख अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देते हुए रविवार को कंपनी प्रबंधन तथा किसानों के बीच बैठक कर सभी समस्याओं को दूर करने की बात कहीं। इसके बाद आंदोलन समाप्‍त हुआ।

ग्राम बसखला,बसखली,ठोडहा,मौहरी में कोयला खदान प्रारंभ करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों से भूमि का अर्जन किए जाने के पश्चात रोजगार नहीं मिलने की शिकायत कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों से किए जाने के पश्चात कार्यवाही न होने पर गुरूवार को ग्रमीण कंपनी कार्यालय का घेराव करते हुए आंदोलन पर बैठ गयें। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी के द्वारा प्रारंभ के समय प्रभावित ग्रामों के 1000 लोगों को रोजगार दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब अपने वादे से मुकर रहीं है। कम्पनी द्वारा ग्राम बसखला में सार्वजनिक जलाशय तालाब को बाउंड्री के भीतर घेर कर अतिक्रमण कर लिया गया हैं जो गाँव के लोगों के निश्तार का एक मात्र जल स्त्रोत हैं। कोयला खदान परियोजना के संचालन हेतु सम्बन्धित ग्राम पंचायतों से पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा से अनुमोदन व अनापत्ति ली जाए। इसके साथ ही हसदेव क्षेत्र के विभिन्न खदानों में कंपनी के द्वारा ठेकेदार मजदूर रखे गए हैं जिनका कंपनी के द्वारा शोषण करते हुए निर्धारित वेतन नहीं दिया जा रहा है। परियोजना के प्रभावित गाँव में सीएसआर के तहत शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल,सड़क,बिजली, की व्यवस्था कराई जाए। प्रभावित गाँव में उक्त परियोजना से सम्बन्धित कौशल विकास केंद्र के रूप मे प्रशिक्षण केंद्र संचालित की जाए।

किसानों तथा कंपनी प्रबंधन के बीच बढ़ता विवाद देख अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि रविवार को कंपनी प्रबंधन तथा किसानों के बीच बैठक कर सभी समस्याओं को दूर कारने के लिए वार्ता की जाएगी। वहीं किसानों का कहना है कि रविवार को भी वह इतनी ही संख्या में कार्यालय पहुंचेंगे और उनकी सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह फिर से धरने पर बैठ जाएंगे।

झाड़फूंक के कारण समय से इलाज न मिलने पर सर्फदंश महिला की मौत

अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत पोडी-चोडी गांव में बुधवार–गुरूवार की रात घर में खटिया में सो रही 42 वर्षीय महिला को जहरीले का सांप के काटने पर परिजनों द्वारा झाड़-फूंक कराने के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचने के पूर्व गुरुवार की दोपहर मृत्‍यु हो गई, सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ की।

जानकारी के अनुसार कोतमा तहसील के पोड़ी-चोड़ी ग्राम पंचायत के बहेराटोला निवासी सुग्रीम केवट की 42 वर्षीय पत्नी दुवसिया केवट बुधवार की रात खाट में सोई, बुधवार–गुरूवार रात अचानक एक जहरीला सांप खाटिया में चढ़कर जाघ में काट कर खटिया से नीचे उतर कर चूहा के बिल में जा घुसा, महिला के चिल्लाए जाने पर बगल के कमरे में सो रहे पति सुग्रीम ने पत्नी को देखते हुए पड़ोसियों को बताया एवं सांप की खोजबीन में बिल में घुस मिला, पीड़ित के बेहोश हो जाने पर परिजनोंने झाड़-फूंक करने वाले को देर रात बुलाया लेकिन नही आया जो सुबह झाड़-फूंक कराने पर फायदा होता न देख महिला को कोतमा अस्पताल में दिखाए जाने पर डॉक्टर ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही महिला की मृत्यु हो गई। जानकारी पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा, पति का बयान लेते हुए पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

वन्य जीव संरक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल ने बताया कि वर्षा काल में बहुतायत संख्या में निकल रहें जीव-जंतुओं से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल किसी भी साधन एवं माध्यम से नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में ले जाने को लेकर कई माध्यमों से निरंतर प्रचार-प्रसार कर आम जन को जागरूक किया जा रहा हैं, फिर भी कुछ ग्रामीण वर्तमान समय भी अंधविश्वास के चक्कर में आकर झाड़-फूंक करने पर ही विश्वास कर रहें हैं जिससे पीडित समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मौत की घटनाएं हो रही हैं।

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

जिले के 144 स्कूल टॉपर विद्यार्थियों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी, 6 बेंडारो से होगी खरीदी

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ माह में होने को हैं जिसे लेकर भाजपा अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान 23 अगस्त को शहडोल से राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जहां प्रदेश के स्कूल टॉपर्स को 7800 स्कूटी बांटेंगे, जिसके लिए पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए और ई-स्कूटी के लिए एक लाख 20 हजार रुपए देंगे। जिसमें अनूपपुर जिले से 144 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रातः 11 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उमावि परिसर अनूपपुर में दिया जायेंगा।

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह धुर्वे ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त को शहडोल दौरे में प्रदेश के 7 हजार 800 हायर सेकेंडरी में स्कूल टॉपर छात्रों को स्कूटी की सौगात देंगे। जिसमें अनूपपुर के 144 मेधावी छात्र लाभान्वित होंगे, प्रत्येक स्कूल से एक-एक छात्र-छात्रा का चयन किया गया हैं। जिले के अनूपपुर विकाशखण्ड से कुल 21 जिससमें 11 बालक 10 बालिका,विकाशखण्ड जैतहरी से 50 में 23 बालक 27 बालिकायें, विकाशखण्ड कोतमा कोतमा 16 में 7 बालक 9 बालिका एवं विकाशखण्ड पुष्पराजगढ़ में कुल 131 में 63 बालक 68 बालिकाओं का चयन किया गया हैं। स्कूटी के लिए जिले के 6 बेंडारो का चयन किया गया हैं।

 

 

 

 

 

हिटलरसाही सरकार को चुनाव में जनता देगी करारा जवाब- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष

अनूपपुर। सहकारिता कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से खाद्यान्न के लिए हितग्राही परेशान हो रहे हैं, किसानों को खाद नहीं मिल रही, शासन प्रशासन मूकदर्शक बना है। इस हिटलरसाही सरकार को आगामी चुनाव में जनता करारा जवाब देगी। 16 अगस्त से लगातार अपनी मांगों को लेकर संयुक्त सहकारी समिति पैकस कर्मचारी महासंघ जिला इकाई अनूपपुर अनिश्चितकालीन कलम बंद कर धरने में बैठे हैं। 22 अगस्त को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह धरना स्थल पर पहुंच कर सहकारी समितियों की मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिया।

हडताली सहकारी समिति द्वारा सरकार की सद्बुद्धि के लिए 22 अगस्त को सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया। इस आयोजन में शामिल कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन देते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष मदन त्रिपाठी ने अपनी मांगों में बताया कि वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम अनुसार वेतनमान लागू करने, मार्च 2021 में महासंघ के साथ किए गए शासन से समझौते के अनुसार संस्थाओं के सहायक, प्रभारी प्रबंधक, लिपिक, विक्रेता, कनिष्ठ विक्रेता, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कैशियर, भृत्य, चौकीदार, तुलैया आदि कर्मचारियों को ग्रामीण स्तर पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों की तरह वेतनमान तत्काल लागू करने, निजी उपभोक्ता भंडार, स्व-सहायता समूह और वन उप समिति आदि को 200 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन और दो किलो प्रति क्विंटल शॉर्टेज देने की मांग की हैं।

सोमवार, 21 अगस्त 2023

चचाई पावर हाउस में फटा सिलेंडर, दो मजदूर गंभीर रूप से झुलसे, रेफर

अनूपपुर। जिले के चचाई स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह में सोमवार की रात सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो मजदूर झुलस गए। दोनों मजदूरों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद प्लांट प्रबंधन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। वहीं घटना की जांच पुलिस कर रही है।

जानकारी के अनुसार जिस जगह पर यह सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है, वहां पर कोयले से भरी सिगड़ी जलाई जा रही थी लेकिन बगल में रखे सिलेंडर से लीक हो रही गैस से मजदूर अनजान थे, जिसके चलते सिगड़ी कि आग से गैस का संपर्क हो गया और एक धमाका हो गया। इस धमाके में 2 मजदूर घायल हो गए। वहीं कमरे में लगे बिजली के बोर्ड और छत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

घटना में रामनरेश पटेल पिता भोला प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी चचाई व प्रवीण गुप्ता पिता भुवनेश्वर गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी बरगवां दोनों अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अंदर ठेकेदार रावेंद्र शुक्ला के अंडर में काम करते है। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया है।


जीप और दो पहिया वाहन में जबरजस्त भिड़ंत: एक की मृत्यु, दूसरा गम्भीर, इलाज जारी

अनूपपुर। जिले के थाना राजेन्द्रग्राम के सामने रविवार की रात जीप और दो पहिया वाहन में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्परजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी हैं।

अमरकंटक से अनूपपुर जा रही जीप MP65T1027 ने दो पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। दो पहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति उछल कर दूर जा गिरें। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के दौरान जीप और दो पहिया वाहन की टक्कर इतनी जबरजस्त रही कि काफी दूर तक टकराने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुन कर घटना स्थल पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना थाना राजेन्द्रग्राम के सामने होने से पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुँच गई और दोनों दो पहिया वाहन सवारों को ईलाज के लिए 100 डायल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्परजगढ़ भेजा। बाइक में रामदास यादव और धर्मा यादव सवार थे, दोनों ही रिश्ते में चाचा भतीजा लगते हैं। हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दूसरे गम्भीर घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार दो पहिया वाहन में सवार दोनों व्यक्ति ग्राम पंचायत खाटी के दुआरी ग्राम के रहने वाले हैं। वह अपने किसी निजी कार्य से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में 36 वर्षीय रामदास पुत्र संपत यादव की मृत्यु हो गई और 42 वर्षीय धर्मा पुत्र रामेश्वर यादव घायल हैं। दो पहिया वाहन ग्राम भमरहा का बताया जा रहा हैं। पुलिस ने मौक़े से दो पहिया वाहन को जप्त कर चालक को हिरासत में लिया हैं, आगे की कार्यवाही जारी हैं। 

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश आर.पी.सेवेतिया लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 अनूपपुर  की न्यायालय ने थाना चचाई के अपराध की धारा 363, 366ए, 376, 376(2)एन, भादवि 3/4, 5/6 पॉक्सो एक्ट  के आरोपी 25 वर्षीय गुरू प्रसाद बैगा पुत्र छोटेलाल बैगा निवासी ग्राम डोंगरा टोला को दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं रू.6000 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की।

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीडिता 07 नंवबर 2018 की शाम घर निकली थी, किन्तु घर वापस न आने पर तलास करने की गई न मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने प्रथम सूचना प्रतिवदेन लेखबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लेते हुए पीड़िता की जानकारी आरोपित गुरू प्रसाद बैगा के साथ होने पर पुलिस ने मौके पर जाकर पीड़िता को गवाहों के समक्ष दस्तयाब कर थाना चचाई वापस लाते हुये उसके परिजन को सूचना दी। पीड़िता एवं उसके परिजनों तथा अन्य साक्षियों के कथनानुसा लेखबद्ध करते हुए धारा 164 दं.प्र.सं. के तहत पीड़िता के कथन अंकित कराये। आरोपित को अभिरक्षा में लेकर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां विचारण पश्चात न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

रविवार, 20 अगस्त 2023

अज्ञात वाहन की ठोकर से नर चीतल की मौत

अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ग्राम भोलगढ़ के पास रविवार- सोमवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से 3 वर्षीय नर चीतल की मृत्यु हो गई घटना की सूचना राहगीरों द्वारा सुरक्षा श्रमिक को सूचना दिए जाने पर चीतल के शव को सुरक्षित वन नाका भोलगढ़ मे रख गया। सोमवार को से पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार कर जांच की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

जानकारी के अनुसार 20-21 अगस्त की रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 ग्राम भोलगढ़ के पिंजरहा धार के पास कोतमा की ओर से पोड़ी-सांधा तिराहा की ओर आ रहें अज्ञात वाहन ने जंगल से गांव की ओर जा रहें 3 वर्षीय नर चीतल को ठोकर मार दी, जिससे चीतल को गंभीर चोट लगने पर स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा भोलगढ़ बीट के सुरक्षाश्रमिक रामजियावन पाव को दिए जाने पर घटना स्थल पर पहुंचकर मृत चीतल के शव को अभिरक्षा में रखते हुए वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर वननाका भोलगढ़ में सुरक्षित रखा गया। सूचना मिलने पर परीक्षेंत सहायक फुनगा रमेश प्रसाद पटेल,बीटगार्ड भोलगढ़ रोहित दुबे, बीटगार्ड पोडी दिनेश रौतेल, वन्य जीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल भोलगढ वन नाका पहुंचकर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी

शनिवार, 19 अगस्त 2023

खाना बनाते समय घर में लगी आग, किसान की जलकर खाक, मौत

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत पाटन गांव में शनिवार की दोपहर खेत में बने घर में आग लगने से 56 वर्षीय किसान की जलकर मौत हो गई। पुलिस शव का परीक्षण बाद पोस्‍टमार्डम हेतु जैतहरी चिकित्‍यालय में रखा गया जहां रविवार को पोस्‍टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप दिया जायेंगा।

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक किसान 56 वर्षीय लखन कोल पुत्र भोंदू निवासी पाटन अपने खेत में घर बनाकर रहता था। शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई जिसमें किसान की जलने से मुत्यु हो गई। घर में आग की लपटे उठते देख ग्राम पंचायत सरपंच को स्थानीय लोगों ने सूचना दी, जिस पर सरपंच ने इस घटना की सूचना जैतहरी पुलिस को दी। जिसके पश्चात फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग शांत होने पर पुलिस ने घर के भीतर जाकर देखा तो लखन कोल आग से पूरी तरह जला हुआ था, पुलिस शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जैतहरी चिकित्सालय भिजवाया गया है। जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मर्ग कायम करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

जैतहरी थाना प्रभारी रंगनाथन मिश्रा ने बताया कि मृतक अकेले ही खेत में बने घर में रहता था तथा उसका बेटा गांव के घर में रहता था। मृतक की पत्नी से उसकी अनबन होने के कारण डेढ़ वर्ष पूर्व वह अपने मायके करौंदी चली गई है। घर में ना तो बिजली थी और ना ही गैस सिलेंडर इस वजह से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि खाना बनाते समय आग लगी होगी, इसके साथ ही पैरा का ढेर भी वहीं पर रखा हुआ था जिससे यह आग तेजी से फैल गई होगी।

स्कूल से लौट रहें छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, मौत, वाहन सहित चालक फरार

अनूपपुर। स्कूल से पढ़कर लौट रहें चौथी कक्षा के 10 वर्षीय छात्र को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे छात्र की मौके पर ही मुत्यु हो गई। वाहन की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत सीएम राइस विद्यालय खूंटाटोला से पढ़कर लौट रहें चौथी कक्षा का छात्र 10 वर्षीय दीपक पुत्र केदार साहू निवासी कल्याणपुर अपने घर जा रहा था। 19 अगस्त को दोपहर खूंटाटोला तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन ने पड़रिया के कल्याणपुर तिराहे के पास बच्चे के टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। छात्र की मौके पर ही मुत्यु हो गई। राहगीरों ने परिजन को सूचित किया और हंड्रेड डायल को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल के एफआरबी विजय सिंह श्याम ने थाना जैतहरी को सूचित किया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्‍टमार्डम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भिजवाते हुए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी हैं।

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

अनोखा विरोध: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान का भाजपा समर्थक ने टी शर्ट पर लिखाया मैं राक्षस हूं’

अनूपपुर। मप्र में नंवबर 2023 में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी पारा हाई है। गत दिनों कांग्रेस  नेता एवं मप्र के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वालों को राक्षस कहा था। जिसे लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा से जुड़े लोग विरोध का अनोखा तरीका अपनाया हैं। अनूपपुर जिले में शुक्रवार को अनोखा विरोध देखने को मिला। भाजपा समर्थक युवक अपने टी-शर्ट पर मैं राक्षस हूं’.. और पीछे भाजपा वोटर..लिखवाकर घूम रहा है। इस अनोखे विरोध का पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक संजय कुमार शिवहरे ने बताया कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही कहा था कि जो भाजपा को वोट देते हैं, वह राक्षस प्रवृत्ति के हैं। इस के जरियें रणदीप सुरजेवाला के बयान का मैं विरोध कर रहा हूं।

संजय ने कहा कि मैं जब से वोट देने लायक हुआ हूं, तभी से मैं भाजपा को वोट दे रहा हूं। मेरा परिवार भी भाजपा को वोट देता है। सुरजेवाला के बयान से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। क्या मैं राक्षस हूं? इसी का मैं विरोध जताने के लिए मैंने अपने शर्ट में मैं राक्षस हूं लिखवाया हूं। ताकि मैं उनके बयान का विरोध कर सकूं।

संजय ने आगे कहा कि जब तक वह माफी नहीं मांगते और जब तक मतदान नहीं हो जाता। मैं ऐसे ही लिखवाकर घूमता रहूंगा। संजय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उनकी नेतृत्व क्षमता के बारे में देश ही नहीं विश्व जानता हैं। रणदीप सुरजेवाला से पूछना चाहता हूं,क्या जो मोदी जी को वोट देता है वह राक्षस हो जाता है?

प्रदेश स्तरीय कायाकल्प टीम ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, कहां: चिकित्सा व्यवस्था रखे दुरुस्त

अनूपपुर। चिकित्सालयों के उन्नयन तथा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रदेश शासन द्वारा चलाए गए कायाकल्प अभियान के तहत कायाकल्प टीम की एक सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और जो भी कमी पाई गई उन्हें सुधारने के निर्देश दिए।

कायाकल्प टीम के प्रभारी अधिकारी उमरिया जिले के चिकित्साक के डॉ. संदीप सिंह ने अनूपपुर जिला चिकित्सालय परिसर में दवा वितरण कक्ष, मेल, फीमेल आईपीडी, एनआरसी, लेबर रूम, रसोई,ऑपरेशन थिएटर,लैब, एसएनसीयू, सीआईसीयू, पीडिया वार्ड, एक्स रे कक्ष, नेत्र वार्ड, स्टोर सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के बाद चिकित्सक संदीप सिंह द्वारा समीक्षा करते हुए चिकित्सक स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर को काया कल्प अभियान के तहत प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त हुआ हैं वहीं स्थान को आगे भी बना रहें इस के लिए लोगों को गुणवत्ता युक्त चिकित्सकीय व्यवस्था का लाभ मिलता रहें।

गाड़ी रोक कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्या: सचिव की मांग पर किया आश्वस्त

 कहां: रोजगार सहायक को सचिव का अतिरिक्त प्रभार नहीं दिया जायेंगा

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे इसी दौरान कलेक्टर कहीं जा रहें थे ग्रामीणों को देख कलेक्टर ने गाड़ी रोककर उनकी समस्या को सुना और आश्वस्त करते हुए कहां कि रोजगार सहायक को सचिव का अतिरिक्त प्रभार नहीं दिया जायेंगा। जैसा आप चाहते हो वैसा ही होगा, और उन्हें आश्वासन के साथ वापस गांव भेजा।

अनूपपुरजिले के जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर गांव के सचिव का अतिरिक्त प्रभार प्रियंका श्रीवास्तव को देने का विरोध जताते हुए जनपद पुष्पराजगढ़ के अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार आरोप लगाएं। कलेक्टर को आवेदन देकर अतिरिक्त प्रभार नहीं देने की मांग की हैं।  

उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि लगभग 10 से 15 वर्षों से प्रियंका श्रीवास्तव जो कि पटना गाँव में रोजगार सहायक के रूप में पदस्थ है। जिनका कई बार स्थानांतरण दूसरी जगह किया गया, लेकिन न्‍यायालय से स्‍थगन लेकर वापस आ जाती है। प्रियंका श्रीवास्तव को रोजगार सहायक के बाद ग्राम पंचायत पटना में ही सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। जिसका ग्राम वासियों ने विरोध किया।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके कार्य से वह संतुष्ट नहीं है। जिसके कारण ग्राम पंचायत पटना का कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना कि रोजगार सहायक को 2 पद न दिया जाए। क्योंकि वह रोजगार सहायक के कार्य को ही नहीं कर पा रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जनपद पुष्पराजगढ़ से सांठगांठ कर सचिव का पद दिया जा रहा हैं। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि रोजगार सहायक को सचिव का पद ना देकर नया सचिव भेजा जाए। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि पटना पंचायत में जल्द नए सचिव नियुक्त किया जाए।

 

 

दो दिन पूर्व कुआं में गिरे युवक का मिला शव,पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम जमुडी के सूपापाथर मोहल्ला में खेत में बने जगत विहीन कुआं के अंदर 40 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना स्कूल जा रही बच्‍ची ने परिजनों को दी। मौके पर पुलिस ने शव निकाल कर परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा तथा घटना की जांच प्रारंभ कर दी।

जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत घोरवे गांव के 40 वर्षीय युवक छबिलाल पुत्र ललन सिंह शादी-विवाह के बाद से विगत कई वर्षों से ससुराल में रहकर खेती-बाड़ी एवं मजदूरी का काम करता रहा था, विगत 16 अगस्त की रात पड़ोस के राम सिंह के घर की ओर आ रहा था इसी दौरान छोटा सिंह गोंड के खेत में बने जगत विहीन कुआं के पास जाते समय अचानक कुआं के अंदर गिरने से डूब कर मृत्‍यु हो गई। विगत दो दिनों से मृतक के परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी इसी दौरान शुक्रवार की सुबह राम सिंह की 6 वर्षीय पुत्री उसी रास्ते से स्कूल जा रही थी तब उसने कुआं के अंदर छबिलाल के शव को औधे मुह पानी में उतरना देखा और वापस घर जाकर पिता एवं परिजनों को बताया, जिस पर मृतक की पत्नी,बच्चे एवं अन्य रिश्तेदार सहित ग्रमीण मौंके पर पहुंचकर कोतवाली थाना अनूपपुर को घटना की सूचना दी। पुलिस एवं ग्राम पंचायत जमुडी के सरपंच प्रतिनिधि संतोष सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से कुआं से बाहर निकाल कर पंचनामा एवं गवाहों के बयान दर्ज कर शव परीक्षण कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा तथा घटना की जांच प्रारंभ की।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...