https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 जुलाई 2023

रात भर कुकुरगोड़ा में चहल कदमी के बाद पांच गजराज का दल पहुंचा क्योंटार की जंगल में

हाथी के हमले से मृतक की पत्नी को दी गई अग्रिम सहायता राशि



अनूपपुरमंगलवार की रात वन परीक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट अंतर्गत बचहाटोला मे पूरा दिन व्यतीत करने वाद पांच हाथियों का समूह देर शाम बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला, बड़काटोला, सरैहाटोला के मध्य कुछ ग्रामीणों के घरों को तोड़कर एवं खेत-वाड़ी में लगे कटहल,केला,गन्ना,धान आदि फल एवं अनाजों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह वन परीक्षेत्र जैतहरी के क्योटार बीट के कक्ष क्रमांक R,F, 342 पटौराटोला स्थित जंगल में पहुंचकर पूरे दिन विश्राम कर रहे हैं। वहीं निगरानी कर रहें परिक्षेत्र सहायक जैतहरी को जंगल के किनारे मधुमक्खियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगलवार को हाथियों के समूह ने एक व्‍यक्ति को हमला कर मार दिया था जिसे आज मृतक की पत्नी को अग्रिम सहायता राशि दी गई।



मंगलवार को चोलना बीट के बचहाटोला मे पूरा दिन व्यतीत करने वाद पांच हाथियों का समूह देर शाम बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला, बड़काटोला, सरैहाटोला में ग्रामीणों के घरों को तोड़कर एवं खेत-वाड़ी में लगे कटहल, केला, गन्ना, धान आदि फल एवं अनाजों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह वन परीक्षेत्र जैतहरी के क्योटार बीट पहुंचे। गत रात्रि चोलना,कुकुरगोड़ा पंचायतों के विभिन्न टोला-मोहल्ला के ग्रामीणों जो गांव के बाहर व जंगल के किनारे कच्चे व पक्के मकान बनाकर रह रहें हैं को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया, गांव में हाथियों के आने की सूचना ग्रामीण जनों को मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथियों को देखने पहुंच गए इस बीच ग्रामीणों को रोकने के लिए जैतहरी के वन विभाग एवं पुलिस विभाग का अमला सक्रिय रूप से लगा हुआ रहाबुधवार की दोपहर क्योटार गांव में एसडीएम जैतहरी अंजलि द्विवेदी, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, जैतहरी थाना प्रभारी रंगनाथ मिश्रा, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के साथ वन विभाग का अमला गांव के ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने के लिए सलाह एवं सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई। रात में हाथियो का समूह के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क किए जाने हेतु वन विभाग पुलिस विभाग एवं ग्राम पंचायतों द्वारा मुनादी के माध्यम से सूचना दी गई हैं।

मधुमक्खी के हमले से डिप्टी रेंजर घायल



वन परीक्षेत्र जैतहरी केवटार बीट अंतर्गत केवटार एवं पटोराटोला के मध्य बुधवार की सुबह हाथियों के विचरण की सूचना पर स्थल देखने गए परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार पर जंगल के किनारे मधुमक्खियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से घायल परिक्षेत्र सहायक झाड़ियों को तोड़कर कुछ मधुमक्खियों को भगाने एवं स्वयं भागकर अपनी ही बाईक से वनरक्षक के साथ जैतहरी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया।

हाथी के हमले से मृतक की पत्नी को दी गई अग्रिम सहायता राशि



छत्तीसगढ़ से आए पांच हाथियों के समूह को देखने गए 55 वर्षीय जनार्दन सिंह पर एक हाथी ने हमला कर मार दिया था जिसे रात में हाथियों के दल के निकलने पर मृतक के शव को स्थल से निकालकर बुधवार को जैतहरी अस्पताल में पोस्‍टमार्डम एवं अन्य कार्यवाही की गई। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा द्वारा परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा
, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं परिक्षेत्र सहायक राजेंद्रग्राम कल्याण सिंह मार्को जो मृतक के रिश्तेदार हैं की उपस्थिति में मृतक की पत्नी सियाबाई सिंह को 5000/- की प्रारंभिक सहायता राशि नगद के रूप में प्रदाय की गई, शेष राशि का भुगतान जनहानि प्रकरण की शीघ्र स्वीकृत पर पत्नी के खाते में प्रदाय किया जावेगा।

एक दिन पहले घर जाने कि लिए निकला था युवक, झिलमिला डैम में उतराता मिला शव

 बुढार का रहने वाला युवक काम के लिए आया था करनपठार



अनूपपुर। करनपठार थाना अंतर्गत 20 वर्षीय युवक का शव झिलमिला डैम में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या या आत्महत्या दोनों मामलों से पुलिस इसकी जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार शहडोल जिले के बुढ़ार निवासी 20 वर्षीय अजय बर्मन पुत्र जगतलाल बर्मन पल्लेदारी का काम करता था। काम के लिए बुढार से करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम मेडियारास ट्रक चालक अनस के साथ आया था और वहीं  रुका था। 3-4 जुलाई को घर जाने की बात कहकर चालक से 1500 रुपए लेकर घर के लिए निकला था, जब वह नहीं आया तो चालक ने बुढार में इसकी जानकारी ली, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंचा था। बुधवार सुबह जब ग्रामीण झिलमिला डैम के पास पहुंचे तो उन्हें शव को पानी में उतराते हुए देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।

वहीं चालक अनस से पूछताछ में बताया कि वह घर जाने के लिए ही 1500 रुपए लेकर निकला था, तभी से उसका कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि शव को मछलियों ने खा लिया था। शरीर में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों मामले की जांच कर रही है।



मंगलवार, 4 जुलाई 2023

हाथियों के समूह ने अधेड़ को कुचला, दिनभर आसपास करते रहे ही विचरण, रात निकाला गया शव



अनूपपुर। मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट चोलना के बचहाटोला में लिपटिस प्लांटेशन के बीच ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय जनार्दन सिंह पुत्र स्व,कुन्ना सिंह गोड पर एक हाथी ने हमला कर कुचल दिया जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के मरवाही से आज पांच हाथियों का समूह ने ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय जनार्दन सिंह पुत्र स्व,कुन्ना सिंह गोड पर एक हाथी ने हमला कर कुचल दिया जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। पूरे दिन घटनास्थल के 500 मीटर की परिधि के आसपास विचरण करते हुए ग्रामीणों के खेत-बाड़ी में लगे कटहल,केला एवं अन्य तरह के पेड़ों एवं फलों को अपना आहार बनाते रहें जिससे अधेड़ का शव रात 7 बजे हाथियों के समूह के आगे जाने पर वन अधिकारियों एवं पुलिस के समक्ष निकाल कर जैतहरी चिकित्सालय भेजा गया, वहीं हाथियों का समूह अभी बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला के बीच बिचरण कर रहे हैं। इस दौरान एक ग्रामीण के घर को तोड़-फोड़ की।

हाथियों के पूरे दिन विचरण दौरान वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति,एसडीओ वन अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री, वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, जैतहरी थाना से उप निरी, रंगनाथ मिश्रा, परिक्षेत्र सहा, वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा,परिक्षेत्र सहा,जैतहरी आर,एस,सिकरवार वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, सीईओ जैतहरी बी,एम,मिश्रा ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,पटवारी हाथियों के निगरानी में लगे रहें। समय-समय पर ग्रामीणों दवारा हाथियों के समूह से दूर रहने एवं अपने घरों को सुरक्षित करने हेतु मुनादी की गई। इस दौरान बचहाटोला, कुकुरगोड़ा के बरटोला गांव में हाथी विचरण क्षेत्र से ग्रामीणों को घरों से सुरक्षित निकालकर बीच बस्ती में सुरक्षित रखा गया, हाथियों के देर रात विचरण करने पर वन विभाग एवं जैतहरी पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

जिपं.अध्यक्ष ने ग्राम भ्रमण कर महिलाओं को दी नारी सम्मान योजना की दीजानकारी, 544 महिलाओं ने कराया पंजीयन




अनूपपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रूपये दिये जाने के साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेण्डर तथा 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट बिजली आधी दर पर दिये जाने की बात कही, इसके लिए अभी से आवेदन भी भरवाए जा रहे हैं। जहां प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने 4 जुलाई को अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत आने वाले ग्रामों जिसमें डोंगरा टोला, अमिलिहा, उमरिया, तुम्मीवार, औढ़ेरा, अकुआ, बरगीडांड का भ्रमण कर महिलाओं से मुलाकात कर उन्हे कांग्रेस के नारी सम्मान योजना से संबंधित जानकारी से अवगत कराने के बाद उक्त ग्रामों की महिलाओं को आवेदन फॉर्म दिया जहां 544 महिलाओं ने फॉर्म भर अपना पंजीयन कराया।



उन्होने कहा कि कांग्रेस नारी शक्ति सम्मान योजना लाई है, जिसके जरिए मध्यप्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रूपये प्रति माह राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना में किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं रखी गई है, केवल महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है तथा महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। उन्होने बताया कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही बिजली के दाम भी कम हो जाएंगे इसके अलावा 500 रूपयें में गैस सिलेण्डर भी मुहैया कराया जाएगा। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह के साथ बरगवां पार्षद अर्चना यादव, मधु केशरवानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, दीपक पांडेय, राजेश द्विवेदी, अजय यादव, मंडलम् अध्यक्ष नवीन पांडेय, मुस्तकीन मोहम्मद सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

अमरकंटक नवोदय विद्यालय का छात्र भव्य सकुरा साइंस कार्यक्रम भाग लेने जायेंगा जपान



अनूपपुर/अमरकंटकजापान में सकुरा साइंस कार्यक्रम के एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के अमरकंटक में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा दसवीं का छात्र भव्य दत्ता 6 दिवसीय जापान यात्रा के लिए जपान जायेंगा। जिसके लिए बुधवार को अमरकंटक से सिहोर वहां से दिल्ली जायेंगा जहां से जपान के लिए रवाना होगा।

नवोदय विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह ने बताया कि जपान सरकार और नवोदय विद्यालय के अनुबंध के तहत दोनो ही जगहो के बच्चोंर का एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत वहां के चयनित बच्चेा यहां आते हैं और यहां के वहां जाते हैं। इसके लिए देशभर से 22 बच्चों का चयन हुआ हैं जिसमे मध्य प्रदेश के दो बच्चे शामिल हैं। जिसमें से एक अमरकंटक नवोदय विद्यालय का भव्य दत्ता हैं। जहां 09 जुलाई से 15 जुलाई होने सकुरा साइंस कार्यक्रम में शामिल होगा।

प्राचार्या ने बताया कि भव्य दत्ता लगातार विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर, विभिन्न ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व कर चुका हैं। विगत कई वर्षों से भव्य दत्ता खगोल शाला शोध में शामिल हुए तथा क्षुद्रग्रह की खोज की जिसकी वजह से राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। नवोदय विद्यालय के लिए भव्य ने भव्यता से कर दिखाया। वहीं भव्य दत्ता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की शिक्षण प्रणाली को देते हुए अपने हाउस शिक्षक डॉ ए.के.शुक्ला सहित सभी शिक्षकों व प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। 

श्रवण उपाध्‍याय


नाबालिग से दुष्‍कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का कारावास

 



अनूपपुर। विशेष न्‍यायाधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 अनूपपुर, आर.पी. सेवेतिया की न्‍यायालय ने थाना चचाई के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)एन, 506 भादवि 3/4 पॉक्‍सो एक्‍ट के आरोपी 27 वर्षीय बेसाहू उर्फ बिसाहू लाल कोतल पुत्र सैतू कोल निवासी ग्राम अमिलिहा को दोषी पाते हुए बीस वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रू. अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने पैरवी ने की।

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि पीडिता 10 सितंबर 2019 को अपने गांव के रास्ते से जा रही थी तभी बेसाहू कोल मिला और शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ जबरदस्ती अमलाई स्टेशन से जम्मू ले गया और वहां पर किराये के कमरे 4 दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया इसके बाद वहां से सीधे अपने बहन के घर ग्राम सकरा लाया जहां से उसे लेकर थाना चचाई पहुंचा, जिसके बाद पीडिता ने अपने माता-पिता परिजन से मिल घटना की जानकारी देते हुए थाने में घटना की लिखित शिकायत की पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करते हुए पीड़िता के साथ हुई घटना के संबंध में उसके परिजनों तथा अन्य साक्षियों के कथन के बाद धारा 164 दं.प्र.सं. के तहत पीड़िता के कथन लिया। जिसके आधार पर आरोपित को अभिरक्षा में लेकर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया जहां विचारण पश्‍चात न्‍यायालय ने आरोपित को दोषी पाते सजा सुनाई।

 

पार्षद की दो टूक- लाइट, नाली व सड़क बनवाने के लिए नहीं मंत्री के साथ घूमने के लिए बना हूं



अनूपपुर। पार्षद की दो टूक और नगर पालिका की बेरूखी के बाद मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्ड रहवासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को अपनी समस्‍या बता मांगो का ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया की इस वार्ड में प्रतिवर्ष 100 से 200 मकान बनते है। इस वार्ड की बसाहट लगभग 6 किलोमीटर से अधिक है। वार्ड में मूलभूत सुविधा के लिए पक्की सड़क, पक्की नाली नहीं है व बिजली के जो खंभे है, यह अव्यवस्थित है। साथ ही पूरा वार्ड अतिक्रमण से परेशान है।

जिला मुख्‍यालय के वार्ड क्रमांक 9 के रहवासियों नपा प्रशासन और वार्ड पार्षद अनिल पटेल से मिल कर समस्‍याओं के निदान के लिए चर्चा की किन्‍तु वार्ड वासियों को निराशा हाथ लगी, जिस के बाद वार्ड वासियों ने मंगलवार की जनसुनवाई में कलेक्टर को अपनी समस्‍या बता निराकरण कराने का अग्रह किया। वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 9 में कई जगहों पर सड़कें नहीं है। जहां सड़कें है, वहां नालियों की व्यवस्था नहीं है। घरों के सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर रोड में बहता है। जिससे पूरे वार्ड में गंदगी फैली रहती हैं। सुबह उसी गंदगी से बच्चे स्कूल जाते हैं।

वार्ड वासियों ने बताया कि जब इन समस्याओं को लेकर जब वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अनिल पटेल से रहवासियों ने शिकायत की, तो उन्होंने कहा कि मैं लाइट, नाली व सड़क बनवाने के लिए पार्षद नहीं बना हूं। मैं मंत्री के साथ घूमने के लिए पार्षद बना हूं।

वार्ड वासियों ने अपनी मांगों में बताया कि वार्ड में अपने परिजनों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सीसी टीवी कैमरा लगवाना जरूरी है। वार्ड के सभी प्रमुख द्वार में काकिट मेट का निर्माण व वार्ड की सभी गलियों का निर्माण, सार्वजनिक पार्क नहीं है, न मनोरंजन के साधन है। तिपान नदी जहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम जैसे छठ पूजा, शिवरात्रि, खुजलईया, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पार्क घाट का निर्माण की बात कहीं।

भोपाल से अमरकंटक एक्सप्रेस 6 घंटे रीशेड्यूल, रात 10 बजे छूटेगी, अनूपपुर प्रात: 8.57 बजे आयेगी

 


अनूपपुर। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हो चुके हैं और यह परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। देरी इतनी कि 10 घंटे की यात्रा समय जो 24 घंटे बाद पहुंच रहें हैं। इसमें भोपाल-दुर्ग-भोपाल के बीच जबलपुर होकर चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस भी शामिल हैं जो अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं, जिसके चलते इसे रीशेड्यूल करना पड़ रहा हैं। आज मंगलवार 4 जुलाई को भी गाड़ी संख्या 18254 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय से 6 घंटे विलंब से चलाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है।

 

रेल प्रशासन के अनुसार अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल से अपने निर्धारित समय अपरान्ह 4 बजे से छूटती हैं जो 6 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से रात 10 बजे रवाना होगी। भोपाल से विलंब से रवाना होने के कारण 5 जुलाई बुधवार की तड़के 3.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी और प्रात: 8.57 अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी। असुविधा से बचने के लिए यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या फिर टेलीफोन हेल्पलाइन नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही घर से निकलने की सलाह दी गई हैं।

दुर्ग से आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस विलंब, इसलिए वापसी में री-शेड्यूल

दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण 4 जुलाई को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 4 बजे से 6 घंटे रीशेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से रात 10 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

सोमवार, 3 जुलाई 2023

पांच हाथियों का समूह पहुंचा अनूपपुर के चोलना में, हाथियों से दूर रहने की सलाह

 



अनूपपुर। पांच हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परीक्षेत्र के मालाडांड होकर मंगलवार की सुबह एक बार फिर से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र जैतहरी में चोलना बीट होते गांव में विचरण करते हुए बचहाटोला में शिवलाल सहीस के घर के पास लगे यूकेलिप्टस प्लांटेशन में पहुंचकर आराम कर रहें है, हाथियों के समूह के आने की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह मुनादी के माध्यम से देते हुए हाथियों के समूह पर नजर बनाए हुए हैं।

बताया गया कि पांच हाथियों का समूह सोमवार की रात वन परीक्षेत्र मरवाही के घुसरिया बीट से विचरण करते हुए मालाडांड में गूजरनाला पारकर गुजरटोला होते हुए चोलना गांव की ओर पहुंचे इस बीच हाथियों के समूह के आने की खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हाथियों के समूह का पूरे दिन चोलना के बचहाटोला स्थित लिपटिस प्लांटेशन में पूरे दिन रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

गुरु का आशीर्वाद लेकर हो जाते हैं सभी कष्ट दूर, अमरकंटक में शिष्यों की गुरू दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

श्रीहरिनाम संकीर्तन सभा ने सुन्दटरकांड का पाठ कर हवन एवं आरती कर किया भण्डाररा
अनूपपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार 3 जुलाई को जिले के विभिन्न स्थानों पर गुरुजनों की पूजा करते हुए शिष्यों ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरुजनों से आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की कतार लगी रही। जिन्होंने गुरु पूजन करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही नर्मदा मंदिर पहुंचकर मां नर्मदा का दर्शन किया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक के शांति कुटी, कल्याण आश्रम, मृत्युंजय आश्रम, मार्कंडेय आश्रम, धारकुंडी आश्रम,गीता स्वाध्याय आश्रम, खैरहा बाबा आश्रम में सुबह से ही गुरुजनों का आशीर्वाद लेने के लिए लोग पहुंचने लगे। जहां विधि विधान से गुरु पूजन का कार्यक्रम किया गया। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरुपूर्णिमा मनाई जाती है। सनातन धर्म में गुरु को भगवान से भी श्रेष्ठ दर्जा प्राप्त है क्योंकि गुरु ही भगवान के बारे में बताते है और इनके बिना ब्रह्मज्ञान व मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती। शास्त्रों के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा के दिन ही बेदो के रचयिता महर्षि वेदव्यासजी का जन्म हुआ था। सबसे पहले वेदों की शिक्षा महर्षि वेदव्यास ने ही दी थी इसलिए हिंदू धर्म में प्रथम गुरु का दर्जा दिया गया है। जिला मुख्याालय अनूपपुर में गुरु पूर्णिमा महोत्सजव पर श्रीहरिनाम संकीर्तन सभा द्वारा प्रात: सुन्द रकांड का पाठ कर हवन एवं आरती कर प्रसाद वितरण एवं भण्डामरा किया गया। अमरकंटक में हर गुरु स्थानों में गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाया गया, जिन स्थानों के संत, गुरु जी यहां विराजमान नही थे उनके भक्त,शिष्य यहां पहुंच तिलक, पुष्प अर्पण, आरती - पूजन कर गुरु प्रसाद वितरण किया गया।
देर शाम तक गुरुओं का आशीर्वाद लेने लगी रहीं कतार धार्मिक दृष्टि से अमरकंटक का अलग ही महत्व है तथा यहां दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना के साथ गुरुजनों का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। जिसके कारण सुबह से देर शाम तक गुरुजनों का आशीर्वाद लेने के लिए लोगों की कतार आश्रमों में बनी रही। जहां सुबह से ही थाल सजाकर उसमें पुष्प बेलपत्र दीपक सहित साल तथा श्रीफल एवं दक्षिणा रख लोग पहुंचे। जिनके द्वारा गुरु के चरण धोकर अक्षत चंदन तथा उस पर और फल अर्पित करते हुए दीपक से गुरुआरती उतारकर साल श्रीफल तथा दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अमरकंटक में प्रति वर्ष गुरु पूर्णिमा के मौके पर आश्रमों में मेला उत्सव सा माहौल बन जाता है, जहां हर कोई गुरु के चरण में वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त करने आतुर रहते हैं। वहीं गुरु भी अपने शिष्यों से भेंट कर हर्षित हो जाते हैं।
कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के भंडारे में कल्याणिका स्कूल के विद्यार्थीयों प्रसाद ग्रहण किए। इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी शांतिकुटी आश्रम में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अमरकंटक में आज भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी जहां अनेको तीर्थयात्री भी पहुंच कर संतो के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

शादी का प्रलोभन दे 5 वर्ष तक नाबालिग से करता रहा दुष्करर्म, बीस वर्ष की सजा

अनूपपुर। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 विशेष न्यायाधीश, अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 376, 376(2)(एन), 450 भादवि 3/4, 5एल/6 पॉक्सोक एक्ट के आरोपी 25 वर्षीय लवकुश पटेल पुत्र बैजनाथ पटेल निवासी ग्राम पौडी खुर्द को दोषी पाते हुए बीस वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि पीडिता का कक्षा 11वीं की पढाई करने के दौरान लवकुश पटेल से जान पहचान होने के कारण पीडिता के साथ शादी करने की बात करते हुए 10 अक्टूबर 2015 को पीडिता के घर में प्रवेश कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और 20 सितंबर 2020 तक उसके साथ शादी का प्रलोभन देते हुए शारीरिक संबंध निर्मित करता रहा, परंतु शादी न करने के कारण पीडिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई,जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुेत किया जहां विचारण पश्चात न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

राष्ट्रीय युवा संगठन ने मणिपुर में फैली अशांति को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। राष्ट्रीय युवा संगठन इकाई एवं अनूपपुर के नागरिकों द्वारा मणिपुर में फैली अशांति में चिंतित व आहत है, जिसे लेकर 3 जुलाई को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें संगठन ने मणिपुर में हिंसा का यह तांडव रोकने की दिशा में पहल करने और शांति और भाईचारा स्थाकपित करने की बात कहीं हैं। राष्ट्रीय युवा संगठन ने ज्ञापन में कहां हैं कि मणिपुरी भाई-बहनों के जान- माल का जिस तरह नुकसान हो रहा है व हम सबके लिए चिता व शर्म की बात है। मणिपुर की व केंद्र की दिल्ली की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो ही सरकारे अपने होने का औचित्य खो दिया है। मैतेई और कुकी जन-जातियां एक- दूसरे की जान ले रही है, घर बस्ती जला रही है, सड़को पर विध्वंस का भयावह दृश्य बना हुआ है, वह सरकारी उकसावे व छिपे समर्थन से चल रहा एक सांप्रदायिक दंगा ही हैं, मणिपुर की जनता को धर्म-जाति-कबीलों आदि में बांट कर सरकारों ने आज वहां ऐसी आग लगाई है जिसमें मणिपुर का इतिहास व वर्तमान दोनों धू-धू कर जल रहे हैं। सरकारों को विषवमन करने, नागरिकों के खिलाफ घृणा व हिंसा फैलाने तथा चुनाव की तैयारी करने से फुर्सत ही नहीं है। देश की आंतरिक सुरक्षा का दायित्व जितना सरकारों का है उतना ही देश की जनता का भी है। राष्ट्रपति दोनों की संरक्षक हैं। हम आपसे अपील करते हैं कि मणिपुर में हिंसा का यह तांडव रुके, आप इस दिशा में पहल करें। जिससे शांति और भाईचारा की ताकतें एक हो जाएं और किसी सरकार, आतंकवादी, पार्टी, राजनेता या संगठन की ताकत नहीं है कि जो हमें एक होने से रोक सकें। वहीं मणिपुरी भाई-बहनों को भी यह अपील किया हैं कि ऐसे लोगों के बहकावे में ना आये जो हमारे घरों में आग लगा कर अपनी रोटियां सेक रहें हैं। मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए तत्काल पहल की जाए जो भी नफरत फैलाने की भाषा बोलता या लिखता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। सर्वोच्च न्यायालय में भी कहा है कि समय रहते हम न चेते तो पूरा देश घृणा की आग में जल उठेगा। आज तक जिन राष्ट्रपतियों ने देशहित में अपनी शक्ति का उपयोग किया है, आपको उनसे प्रेरणा और ताकत मिले, हम ऐसी प्रार्थना करते हैं तथा शांति की दिशा में उठने वाले आपके हर कदम का समर्थन करने का विश्वास दिलाते हैं।

केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में श्री गुरुपूर्णिमा पर्व पर मनाया गया प्रवेशोत्सव

अनूपपुर। श्रीगुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 1 के नन्हे मुन्ने बच्चों का प्रवेशोत्सव बड़ी धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान बच्चों को विद्यालय के नियमों को अवगत कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। श्रीगुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर 3 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 1 के नन्हे मुन्ने बच्चों का प्रवेशोत्सव बड़ी धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समस्त नव प्रवेशार्थी बच्चों द्वारा शारदेय वंदन किया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या प्रीति मिश्रा ने कक्षा 1 के बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह सुखद संयोग है कि आज का यह कार्यक्रम विद्याप्रवेश गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रवेश सम्पन्न हो रहा है, इन बच्चों पर सभी गुरुजनों का आशीष बना रहें। इसके पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा 1 के बच्चों का करतल ध्वनि से भव्य स्वागत किया गया। प्रवेशित बच्चों को कक्षाध्यापिका जया पटेल द्वारा तिलक लगाकर और वरिष्ठ शिक्षक अमृतलाल लाकरा द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी वेलेंटीना डेविडसन द्वारा बच्चों को रंगबिरंगी भेंट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। संगीत शिक्षिका शालिनी सेंगर के कुशल निर्देशन में विद्याप्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। वरिष्ठ शिक्षक रामगोपाल प्रजापति एवं शिवम पटेल ने प्रवेशित बच्चों को विद्यालय के सामान्य नियमो से परिचित कराते हुए शिक्षकों ने अपने परिचयात्मक उद्बोधन से बच्चों को विद्यालय की मुख्य धारा में शामिल किया। इस दौरान कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शिक्षक जानकी प्रसाद तिवारी एवं बलराम चौधरी ने किया।

रविवार, 2 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री के शहडोल दौरे के बाद दिग्विजय सिंह का ट्वीट: इंगांराजवि आरक्षण पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा, उठाया सवाल

अनूपपुर। जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के आदिवासी छात्रों के आरक्षण पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में आदिवासियों के आरक्षण को 50 प्रतिशत से कम कर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया। प्रधानमंत्री ने शहडोल दौरे में एक बार भी इस आरक्षण के बारे में जिक्र तक नहीं किया। यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री दौरे के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ट्वीट के माध्यम से दी। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि जनजातीय विश्वविद्यालय में क्षेत्र के आदिवासी छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए तरस रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस विषय में कुछ नहीं बोला। क्या आदिवासी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा की पढ़ाई से वंचित रखना भाजपा की आदिवासी विरोधी मानसिकता का परिचायक नही है?। मैं 13 मई को अनूपपुर जिले के दौरे पर था तब अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के इच्छुक आदिवासी छात्र छात्राओं ने मुझे बताया कि विवि में आदिवासी वर्ग के छात्र छात्राओं को प्रवेश में 50% आरक्षण था वो घटाकर 7.50% कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आदिवासी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षित करने के जिस उद्देश्य से जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी यदि वही पूरा नही होगा तो फिर कैसे आप कह सकते हैं कि आपकी सरकार आदिवासियों के हित में काम कर रही है। यदि वे पढ़ेंगे नही तो बढ़ेंगे कैसे? प्रधानमंत्री मेरा आपसे अनुरोध है कि आदिवासी बाहुल्य राज्य मध्यप्रदेश के एकमात्र जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आदिवासी छात्र छात्राओं को प्रवेश में 50% आरक्षण दिलवाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलाधिपति से चर्चा कर विषय का निराकरण करवाएं।
पहले भी लिख चुके हैं पत्र इस मामले में पूर्व में छात्रों के एक संगठन दिग्विजय सिंह से मिला था। जिस पर सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा था। पत्र उल्लेख है कि छात्रों ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की स्थापना वर्ष 2007 में जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं जनजाति समुदाय कला एवं संस्कृति को संरक्षित रखने के उद्देश्य की गई थी। स्थापना वर्ष में विद्यालय में जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या 70 से 80 प्रतिशत थी। जो वर्ष 2012 से निरंतर कम होकर वर्ष 2022 में मात्र 14.44 प्रतिशत रह गई। इसी प्रकार विश्वविद्यालय में 200 की संख्या में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर ,असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।जिनमें मात्र 4 असिस्टेंट एसोसिएट एवं 1 एसोसिएट प्रोफेसर हैं। जनजाति वर्ग विद्यार्थियों के लिए दिग्विजय सिंह ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रपति से निवेदन किया था।

अनूपपुर शहडोल जिले का एक-एक सीएमओ एवं एक उपयंत्री बर्खास्त

सीएमओ जयदीप दीपांकर एवं तत्कालीन कार्यपालन यंत्री राकेश तिवारी के विरुद्ध भी विभागीय जांच के बाद दीर्घ-शास्ति का निर्णय
अनूपपुर। जिले की नवगठित परिषद डोला, डूमरकछार, वनगवां और शहडोल जिले की नगर परिषद बकहो में नियम विरूद्ध कर्मचारियों के संविलियन करने की विभागीय जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद इस मामले में दोषी तत्कालीन दो प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं एक उपयंत्री को बर्खास्त कर दिया गया हैं। वहीं, एक मुख्य पालिका अधिकारी और कार्यपाल यंत्री के खिलाफ विभागीय जांच जांच के बाद दीर्घ शास्ति का निर्णय लिया गया है। साथ ही इन मामले में शासन को हुए नुकसान की भरपाई संबंधित अधिकारियों से वसूली करने के निर्देश दिए गए है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रविवार को बताया कि अनूपपुर जिले की नवगठित परिषद डोला, डूमरकछार, वनगवां और शहडोल जिले की नगर परिषद बकहो में नियम विरूद्ध कर्मचारियों के संविलियन करने की विभागीय जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद इस मामले में दोषी तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास चंद्र मिश्रा, तत्कालीन उपयंत्री संदीप सिंह उरैती और अजीत राव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही उनसे आर्थिक क्षति की राशि वसूली के भी निर्देश दिए गए हें। मंत्री ने कहा कि किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने बताया कि तत्कालीन मुख्य पालिका अधिकारी जयदीप दीपांकर, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री राकेश तिवारी के विरुद्ध भी विभागीय जांच के बाद दीर्घ-शास्ति का निर्णय लिया गया है। इनका प्रकरण परामर्श के लिये मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जा रहा है। तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास चंद्र मिश्रा और तत्कालीन उप यंत्री संदीप उरैती के कार्यों से निकायों को हुई आर्थिक क्षति की कुल राशि 2 करोड़ 55 लाख में से अनुपातिक राशि की वसूली की जायेगी। साथ ही उप यंत्री रावत से भी आर्थिक क्षति की कुल राशि 65 लाख में से अनुपातिक राशि की वसूली की जाएगी।

बाईक सहित कुएं में गिरा सवार,मौत

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बरगवां में 30 वर्षीय युवक दो पहिया वाहन सहित कुएं में गिरने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत रविवार की शाम 30 वर्षीय कोमल गोड़ निवासी बरगवां गांव से ही अपने काम से जा रहा था। इसी दौरान गांव के बीचो बीच स्थित सरकारी कुएं में दो पहिया वाहन सहित जा गिरा जिससे कोमल की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल ही जानकारी पुलिस को दी। मौके में पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। इस कुएं को ग्राम पंचायत ने बाउंड्री वाल नहीं कराया। पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जहां पुलिस द्वारा शव को कुएं के बाहर निकालते हुए पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ भवन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अव्यवस्था पर प्राचार्य को लगाई फटकार

मौके पर लगाई अधिकारियों की क्लास कहा अव्यवस्थाओं को करें ठीक
अनूपपुर। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जायजा लिया इस दौरान परिसर मे अव्यवस्था देखने को मिली जिस पर कलेक्टर ने प्राचार्य व बीईओ को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित पीडब्ल्यूडी, आरईएस,जनपद पंचायत सीईओ जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक व बीईओ तथा सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी साथ में रहें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय पहुंच मार्ग की दिक्कत होने पर पहुंच मार्ग के निर्माण के संबंध में निर्देश दिये, भवन में सीपेज होने के हालात देख लोहे की सीढ़ी के सहारे छत पर पहुंच कर उन्होंने छत के हालात देखे तो वहां डामर की टूटी सड़क जैसे हालात थे, काई जमी हुई थी, रिपेयरिंग के लिए लगाई गई डामर भी उखड़ चुके थी। उन्होंने प्राचार्य नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लाई और कहा कि थोड़ा संवेदनशील रहकर कार्य करें यहां पढ़ने वाले बच्चों के न सिर्फ आप प्राचार्य हैं बल्कि अभिभावक की तरह भी हैं। उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को छत की मरम्मत (रूफ ट्रीटमेंट) करने के निर्देश देतेहुए कहा कि छत में पानी न ठहरे कार्य ऐसा करें। इस दौरान लाइब्रेरी, क्लासरूम, शौचालय, छात्रावास, लैब रूम के भी हालात जाने और अवस्था मिलने पर मौंके पर ही प्राचार्य को जमकर फटकार लगाते हुए संपूर्ण परिसर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। स्कूल भवन तथा छात्रावास परिसर में शौचालय अव्यवस्थित पाए जाने पर तत्काल ही इसे व्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाए जाने, भवन के खिड़की, दरवाजे अव्यवस्थित होने पर इसके रिपेयरिंग के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने लैब रूम में कबाड़ रखे जाने पर आपत्ती जताते हुए तत्काल इसे हटाने तथा लैब रूम को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने, परिसर में बरसाती पानी के भराव के निकासी तथा झाड़ियां हटाए जाने, संपूर्ण परिसर के बिजली के तारों एवं बोर्डों को व्यवस्थित करे जाने के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने भ्रमण के पश्चात कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ मे अधिकारियों की बैठक लेकर भवन के हालात को ठीक करने के संबंध में चर्चा कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

आशओं में खरा नहीं उतरा मोदी का दौरा : प्रधानमंत्री की सभा से मायूस और खाली हाथ लौटे लोग, नहीं मिली कोई सौगात

अनूपपुर। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च के साथ एक क्लिक से साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के लालपुर में पहुंचे। प्रधानमंत्री के इस दौरे से क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री से सौगात मिलने की आस थी। लेकिन यह आस निराशा में बदल गई, और लोगों मायूस के चेहरों के साथ खाली हाथ लौटे। शहडोल संभाग काफी पिछड़ा क्षेत्र माना जाता हैं। जहां तीनों जिले अनूपपुर, शहडोल और उमरिया शामिल हैं वि‍काश की मुख्येधारा से पूरी तरह जुड़ नहीं सका हैं। यहां अधिकतर मतदाताएं अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के निवासरत हैं। जहां शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ट्रेनों से जुड़ी समस्याएं प्रमुख हैं। लोगों की उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में शायद क्षेत्र को इनकी सौगात देकर जाएंगे। सर्वसुविधायुक्तए चिकित्सालय की कमी प्रधानमंत्री ने डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटे, लेकिन क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्तअ चिकित्सालय मौजूद नहीं है। शहडोल मंर स्थित मेडिकल कॉलेज सहित तीनो जिला चिकित्सालयों में डॉक्टरों की कमी है। कोई भी बड़े ऑपरेशन के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। लोगों को आपातकालीन स्थिति में जबलपुर जो यहां से लगभग 200 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। वही उनके पास दूसरा विकल्प बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जिसकी दूरी भी लगभग 200 किलोमीटर हैं। ऐसे में किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को चार से 5 घंटे यहां पहुंचने में लग जाते हैं। जिससे कोई बड़ी अनहोनी घटित होती हैं। प्रदेश के आदिवासी इलाकों में सिकलसेल बीमारी महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है। सिकलसेल के लिए रायपुर और भोपाल में रिसर्च सेंटर है लेकिन क्षेत्र कोई विशेष लैब नहीं है। सिकलसेल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है। जिले के जिला चिकित्सालय रेफरल सेंटर बन चुके हैं। कोई भी मरीज जिला चिकित्सालय में पहुंचता है और यदि उसकी स्थिति थोड़ी बहुत भी गंभीर है, तो उसे तुरंत शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में शहडोल में निवासरत लोग 5 लाख तक का जीवन बीमा का लाभ कैसे उठा पाएंगे?। कृषि अधारित उद्योगों की स्थापना पूरा शहडोल संभाग वनों से आच्छादित है और भरपूर मात्रा में खनिज संपदा मौजूद है। इसके अलावा कृषि क्षेत्र विशेषकर सोयाबीन का रकबा भी संतोषजनक स्थिति में है। इससे आधारित उद्योग धंधे के लिए जमीन, पानी, बिजली और श्रम की यहां उपलब्धता है। केंद्र सरकार का पूरा फोकस कृषि क्षेत्र पर है। ऐसे में कृषि (सोयाबीन) आधारित उद्योग के खोलने से रोजगार के अवसर मिलेंगे वहीं किसानों को भी सीधा लाभ होगा। इसके अलावा खनिज आधारित उद्योग भी खोले जा सकते हैं। ट्रेनों की समस्याएं यहां से आज भी बड़े शहरों के लिए पर्याप्त ट्रेनों की सुविधाएं नहीं है। जबकि इस क्षेत्र में अमरकंटक ताप विद्युत गृह, कोयले का बड़े पैमाने पर उत्पादन, मोजर बेयर, संजय ताप विद्युत गृह उमरिया जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां मौजूद है। यहां निवासरत लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री इस क्षेत्र को नागपुर तक के लिए सीधी ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। लेकिन एक भी ट्रेन की सौगात शहडोल संभाग को नहीं मिलने से एक बार फिर निराशा हाथ लगी। यहां के अधिकतर लोग अपने दवाइयां एवं हेल्थ चेकअप के लिए नागपुर का रास्ता ही तय करते हैं। जिसके लिए वह लगातार नागपुर तक के लिए सीधी ट्रेन की मांग कर रहे हैं। कई बार सांसद हिमाद्री सिंह रेल मंत्री को पत्र भी लिख चुकी है। जिस पर रेल मंत्री ने 6 महीने के लिए ट्रायल के रूप में ट्रेन चलाने की बात भी कही थी, लेकिन उसके बाद भी ट्रेन की सौगात नहीं मिल सकीं। इसके साथ ही जबलपुर एवं भोपाल के लिए मात्र 2 से 3 ट्रेन जो रोजाना चलती है। वही सप्ताहिक ट्रेन 7-8 ही हैं। इसके साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी से भी लोग परेशान हैं। क्यूब रूट में ही कोयले की 100 से अधिक गाड़ियां आप एवं डाउन में चलते हैं। जिसकी वजह से भी ट्रेनें लेट होते हैं। संभाग के तीनों ही जिले अनूपपुर, उमरिया, शहडोल में रेलवे प्लेटफार्म में स्क्लेटर एवं सर्व सुविधा युक्त स्टेशन की मांग होती आ रही है। उसके बाद भी रेलवे प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से भी यहां के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षा से जुड़ी समस्याएं अनूपपुर में आज भी एक सर्व सुविधा युक्त महाविद्यालय की दरकार है। इसको लेकर भी खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी दिया हैं। बिसाहूलाल सिंह ने लालपुर शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन अलग-अलग पत्रों का ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि अनूपपुर जिले में राष्ट्र स्तरीय कृषि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, राष्ट्र स्तरीय चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय एवं उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डा की मांग की है। यहां के लोग आज भी पढ़ाई के लिए लोगों को शहर से बाहर जाना पड़ रहा है। नर्सिंग, कृषि महाविद्यालय एवं अन्य पढ़ाई के लिए छात्राओं को अपना शहर छोड़ना पड़ रहा है। ऐसे में उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री एक सौगात देंगे। लेकिन कोई भी सौगात नहीं मिली। नर्मदा विकास पर चर्चा नहीं प्रधानमंत्री ने अपने शहडोल दौरे में क्षेत्र की एकमात्र जीवनदायिनी मां नर्मदा पर एक बार भी जिक्र नहीं किया, जबकि वहीं नर्मदा क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के नाम को लेकर विपक्ष से तीखे सवाल पूछे। नर्मदा विकास प्राधिकरण की मांग आज कई वर्षों से हो रही हैं। लेकिन इस प्राधिकरण घोषणा अभी तक नहीं हो पाई। इस क्षेत्र की आस्था का केंद्र मां नर्मदा को लेकर भी प्रधानमंत्री से लोगों को उम्मीद थी लेकिन मायूसी ही हाथ लगी।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने विश्व सीए एवं चिकित्सक दिवस पर किया सम्मान

सम्मानित सीए एवं चिकित्सकों पौध रोपड़ कर लायंस क्लब को किया धन्यवाद
अनूपपुर। लायंस क्लब के नए सत्र के प्रथम दिन लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के सदस्यों द्वारा विश्व सीए दिवस एवं विश्व चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य 2 जुलाई को अनूपपुर नगर में सेवा देने वाले सीए अरुण बियानी, डॉ. आरपी सोनी, लायन डॉ.एससी राय, डॉ.एस आर पी द्विवेदी ,डॉ. वीरेंद्र खेस, डॉ. सोसन खेस, डॉ अलका तिवारी एवं डॉ असीम मुखर्जी का पर्यावरण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के संदेश देते हुए पौधों का उपहार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित अतिथियों द्वारा भेंट किये गये पौधों को अपने निवास में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर पौध रोपड़ किया। लायंस क्लब द्वारा की गई इस पहल पर सम्मानित अतिथियों ने लायंस क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यपक्ष लायन राजा बियानी,चन्द्रकान्त पटेल, पीएस, राउतरॉय, मुकेश ठाकुर, अशोक शर्मा, दुर्गेन्द्र भदौरिया, दीपक सोनी,अमरदीप सिंह, एमके दीक्षित, सरोज बियानी ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की वर्ष 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें नये दीपक सोनी रीजन चैयरपर्सन, अध्यक्ष अमरदीप सिंह, सचिव सरला भदौरिया, कोषाध्यक्ष एम.के दीक्षित को दायित्वक सौंपा गया हैं। पूर्व लायन अध्यक्ष राजा बियानी ने नवीन कार्यकारिणी को आगामी कार्यकाल अच्छी तरह से सेवाकार्य करने की अग्रिम बधाई दी।

शनिवार, 1 जुलाई 2023

कुल्हाडी मारकर पति हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर एस.एस.परमार की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 302 भादवि में महिला आरोपी 48 वर्षीय रामकली सिंह गोंड पति परमेश्वर सिंह गोंड निवासी ग्राम लपटा बंधवाटोला को अपने पति की कुल्हाडी मारकर हत्या करने के अपराध में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 2000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्तव अग्रवाल ने की। प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि फरियादी भूपेन्द्रे सिंह धुर्वे ने थाना जैतहरी में सूचना दी कि परमेश्वर सिंह गोंड निवासी ग्राम लपटा बंधवाटोला उसके ससुर हैं जो 05 अप्रैल 2022 को उसकी बहन विमला बाई उसे फोन से बताई कि उसकी सास रामकली एवं ससुर परमेश्वर सिंह के बीच लडाई-झगडा हुआ है और उसके ससुर के सिर, गर्दन में धारदार कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी है। ससुर परमेश्वर सिंह एवं सास रामकली सिंह दोनों आपस में लडाई-झगडा करते रहते थे। 04 अप्रैल 2022 की रात में भी ससुर एवं सास के मध्य लडाई-झगडा हुआ था इसी कारण रात में ससुर परमेश्वर सिंह को घर के अंदर सोते समय सास रामकली ने धारदार कुल्हाडी से ससुर के बांये कान के पीछे, सिर, गर्दन में मारकर गहरी चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान पश्चात अभियोग पत्र न्या‍यालय में प्रस्तुूत किया जहां विचारण पश्चात न्यायालय ने महिला आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

लाठी-डण्डों से पीटकर दो व्यक्तियों की हत्या के आठ आरोपियों को आजीवन कारावास

अनूपपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.एस. परमार की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 302, 307, 147,148,149,449,450,458,120 बी भादवि 25, 27 आयुध अधिनियम एवं 3(2)(व्ही ) एससी एसटी एक्ट के आरोपियों गोपी कहार, निवासी वार्ड क्र. 10 शांतिनगर अनूपपुर, सहित शांतिनगर के निवासरत 08 आरोपियों को मृतक फूलचंद गोंड एवं मुक्कूक उर्फ मुरली मनोहर की तलवार लाठी डंडे से मारकर हत्या करने के अपराध में सभी को आजीवन कारावास एवं 45000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्तव अग्रवाल ने की। प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने शनिवार को बताया कि थाना करनपठार, ग्राम कोयलारी निवासी मृतक फूलचंद गोंड, अनूपपुर के शांतिनगर में तिपान नदी के किनारे मकान बनाकर रहता था। शांतिनगर में स्थित मृतक के मकान पर कब्जे के विवाद को लेकर आरोपितों ने 08 जुलाई 2019 को शहजाद मुसलमान ने अपने साले शनि पनिका, भाई सलीम, मित्र कौशल सिंह गोंड, गोपी कहार, भीम उर्फ दिलीप पनिका, पिंटू सिंह गोंड एवं राजकुमार उर्फ भीमसेन महरा को बुलाया तथा शहजाद ने शनि पनिका के माध्यम से बेला बाई पनिका के यहां से अपने घर पर शराब मंगाकर सबको पिलाया और फूलचंद की हत्या करने की नियत से फूलचंद के घर रात्रि में पहुंचे, जब सम्पति बाई घर से निकली तो शहजाद बोला पहले इसे निपटाओ और अपने साथियों सहित सम्पंति बाई को मारपीट किया। इसके बाद फूलचंद के नदी किनारे वाले घर में घुसाकर सभी ने लाठी-डण्डों से फूलचंद से मारपीट की और फूलचन्द के गिरने के बाद गले पर पैर रखकर दबा दिया, जिससे फूलचंद की दम घुटने से मृत्यु हो गयी। हल्ला गुहार सुनकर दूसरे कमरे में सो रहें फूलचंद का भाई फूल सिंह तथा उसकी पुत्री भारती एवं फूलचंद के कमरे में सो रही गुडडी उर्फ रिंकी कोल बाहर की ओर भाग गये और नदी के किनारे झाडियों में छिप गये। फूलचंद के यहां मौजूद मृतक मुक्कू उर्फ मुरली मनोहर सोनी तथा फूल सिंह की पत्नी बसंती बाई ने बीच-बचाव किये तो शहजाद एवं उसके साथियों ने बसंती बाई के ऊपर भी प्राणघातक हमला कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान मुक्कू उर्फ मुरली मनोहर सोनी निकलकर भागना चाहा तो शहजाद मुसलमान बोला कि इसको पकड लो साले को ले चल के तिगड्डे पर मारते हैं, और नन्दा यादव के घर के सामने रात्रि 11 बजे 09 जुलाई 2019 को देर रात तक आठों लोगों ने मुरली मनोहर को घेरकर लाठी-डण्डों से मारपीट करते रहें और उसकी हत्या कर सभी फरार हो गये। पुलिस द्वारा आवश्यक साक्ष्यों का संकलन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां विचारण पश्चात न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को सजा सुनाई।

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...