https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 मार्च 2021

गांव के अंदर से रेत परिवहन पर ग्रामीणो ने रोका रास्ता


अनूपपुर
। रेत का उत्खनन व परिवहन करा रहे ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों वाहन ग्राम पंचायत कटकोना की सडक़ों से गुजरने के कारण सडक़ो के खस्ताहाल होने पर ग्राम पंचायत सडक़ो का उपयोग रेत ठेकेदार को नही करने दिए जाने को लेकर 4 मार्च को ग्रामीणो ने रास्ता जाम कर रेत से भरें वाहनो को रोककर विरोध जताया।

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में नही लिया गया है। जिसके कारण ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सडक़ का उपयोग रेत ठेकेदार को नहीं करने देने को लेकर रास्ता बंद किया गया है।

इसके पूर्व जनपद सदस्य गुडिय़ा बाई केवट, सरपंच भागवाती पनिका, लेखन दास महरा ने बताया कि कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराई थी।

ग्राम पंचायत कटकोना व बैहाटोला कि सीमा पर केवई नदी स्थित है, जहां कटकोना घाट से रोजाना लगभग 100 बड़े वाहन रेत की निकासी के कारण सडक़ों में उडऩे वाले धूल के गुब्बार व घरों में भी धूल घुसने के कारण यहां के लोगों का रहना मुश्किल है। जिसके लिए कटकोना घाट से रेलवे अंडर ब्रिज तक पानी का छिडक़ाव कराने की मांग तथा ग्राम पंचायत की सडक़ो से रेत के सैकड़ों वाहनों निकलने पर सडक़ ही हालत खस्ताहाल हो चली संडक़ को ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं कराया जा रहा, जिस पर कटकोना घाट से अंडर ब्रिज व कटकोना से हर्री पहुंच मार्ग पर ठेकेदार द्वारा सडक़ मरम्मत कराए जाने, पंचायत के समक्ष खदान की नापी कराए जाने की मांग रखी थी, जिस पर किसी भी मांगो पर जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह का कोई कार्यवाही नही की गई, जिसको लेकर ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर रेत परिवहन कर रहे वाहनो का खड़ा करा दिया गया।

बुधवार, 3 मार्च 2021

कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन पहली 110 व दूसरी 283 खुराक


कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन पहली 110
व दूसरी 283 खुराक

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव में हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों के साथ राजस्व और पुलिस विभाग वारियर्स के टीकाकरण बाद 1 मार्च से 45 और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण अभियान आरम्भ किया गया है। जिसमें दूसरे दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर पर 73 नागरिकों को टीका लगाया गया है। इसमें 0-07 आयु के 42 और 45-59 आयु के 19 नागरिक को कोविशील्ड का टीका लगाया गया है। सीएमएचओ डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि 45-59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए शासन द्वारा ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था बनाई है। जिसमें कोई भी व्यक्ति सूचीबद्ध टीकाकरण सेंटर पर ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से अपना टीकाकरण करा सकते हैं। सीएमएचओ ने बताया कि पूर्व की भांति ही जिला चिकित्सालय से टीकाकरण का शुभारम्भ करते हुए जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह व्यवस्था बनाई जाएगी।

हेल्थ वर्करों को लगा पहला और दूसरा डोज का टीका

टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि सीनियर सिटीजन कोविशील्ड के साथ 1 मार्च को हेल्थ वर्करों को बुधवार को भी प्रथम और दूसरी डोज के टीके लगाए गए हैं। इनमें प्रथम डोज के 110 वर्करों सहित अन्य को टीका लगाया गया है। जबकि दूसरी डोज के लिए 283 को टीका लगाया गया है। इस प्रकार पूर्व के प्रथम व दूसरे डोज में 393 लोगों को टीका लगाया गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नन्दू भैया को दी अश्रूपूरित श्रद्धांजलि,जिला कार्यालय में शोक सभा संपन्न


अनूपपुर
। मप्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, खंडवा के सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से स्तब्ध जिला भाजपा अनूपपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गहरा शोक प्रकट करते हुए अश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिला भाजपा कार्यालय में 3 मार्च को आयोजित शोकसभा में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास पुरी, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार,मनोज द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, चन्द्रिका द्विवेदी, लालादास राठौर, अरविन्द मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नन्दकुमार चौहान की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पुरी ने कहा कि हमारे बीच से एक सशक्त नेता चला गया। नंदू भैया एक प्रखर वक्ता थे। पार्टी संगठन की मजबूती के लिए हमेशा कार्य करते थे। उन्होंने ही मुझे अनूपपुर का जिलाध्यक्ष बनाया था। उनके नेतृत्व में कार्य करना अद्भुत रहा है। उनके रिक्त स्थान की पूर्ति कभी नहीं हो सकती है। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार पर हुए वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर माधव राठौर, पुष्पेन्द्र मिश्रा, जितेन्द्र पांडेय, शुभम ठाकुर, राकेश अग्रवाल, मनोज चन्द्रा के साथ अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

रोजगार मेलें में 12 कंपनियों ने 289 युवाओं को दिये रोजगार के अवसर


रोजगार मेलें में 12
कंपनियों ने 289 युवाओं को दिये रोजगार के अवसर

अनूपपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने जिले में  बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे जरूरतमंद युवक-युवतियों को उनकी शिक्षा एवं रूचि के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न क्षेत्र की 12 कंपनियों कौशल शाला फाउंडेशन जबलपुर, एसआईएस सिक्युरिटी अनूपपुर, रेवांचल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड सीधी, प्रशांति एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन, सेल मैन्युफैक्चरिंग मेहतवाड़ा सीहोर, आयशर वोल्वो पीथमपुर, आर-सेटी अनूपपुर,शांति जीडी इस्पात जबलपुर, एलआईसी अनूपपुर, अल्टीमेट एनर्जी रिसोर्स इंदौर, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र आइसेक्ट अनूपपुर, एलआईएस लर्नेट अनूपपुर के प्रतिनिधि रोजगार मेले में उपस्थित रहे। इस दौरान 331 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया जिनमें से 259 युवक युवतियों को जॉब आफर प्रदान किये गये।    

रोजगार मेलें के शुभारंभ में भाजपा नेता रामदास पुरी ने कहा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में किये जा रहे विभिन्न प्रयासों को साझा किया तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला आयोजन को एक महत्वपूर्ण कदम निरूपित किया। रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवक - युवतियों से आवाहन किया कि शासन के रोजगारोन्मुखी प्रयासों का लाभ लें एवं स्वयं आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।

इस दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दशरथ झारिया,सीमा पटेल,कोमल राठौर, संध्या मिश्रा, गीतांजलि गुप्ता, दिव्या सिंह, कनीज फातिमा, शैलेंद्र सिंह, रामपाल पांडेय, संजय विश्वास, रामानुज साहू, सुरेंद्र, अर्पित, श्रीपाल व दिलराज सहित अन्य उपस्थित रहें।

 

मंगलवार, 2 मार्च 2021

साइबर सेल की मदद से 24 घण्टे में लूट का समान सहित आरोपित गिरफ्तार


अनूपपुर
। थाना रामनगर में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रास्ता रोक कर महिला के साथ लूट का अंजाम देने वालों को रामनगर पुलिस ने 2 मार्च को 24 घण्टे में लूट का सामान सहित आरोपित 25 वर्षीय सौरभ द्विवेदी, 22 वर्षीय राधेश्याम केवट एवं 21 वर्षीय राहुल यादव तीनों निवासी सुभाष नगर को कमला नगर के पास के जंगल से गिरफ्तार करतें हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी रामनगर आरके सोनी ने बताया कि फरियादी सरोज अगरिया पिता हरिहर अगरिया निवासी भलमुड़ी ने अपनी शिकायत 28 फरवरी को में बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोक कर मेरी बहु से सोने, चांदी के जेवर सहित 2,140 रु0/ नगद लूट कर फरार हो गए है। जिस पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपितों की तलाश के लिए थाना रामनगर एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई। वैज्ञानिक पद्धतियों का प्रयोग करते हुए 2 मार्च को तीनों आरोपियों सौरभ द्विवेदी,राधेश्याम केवट एवं राहुल यादव निवासी सुभाष नगर को कमला नगर के पास के जंगल से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लूट का सामान पायल, मंगलसूत्र, नाक एवं कान के झुमके बरामद किया गया है। आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करने पर उन्हे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

कार्यवाई थाना प्रभारी रामनगर आरकेसोनी, सउनि.पुष्पराज सिंह,विपिन विहारी, आरक्षक संजीव त्रिपाठी एवं सायबर सेल के राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार एवं पंकज मिश्रा शमिल रहें।

ग्रामीण बैंक द्वारा 25 लाख के धोखाधड़ी से परेशान युवक ने थाने में की शिकायत


अनूपपुर
। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कोतमा द्वारा धोखाधड़ी एवं मानसिक प्रताडऩा को लेकर ग्राम उमर्दा निवासी रामसजीवन अगरिया ने कोतमा थाना में लिखित शिकायत बैंक प्रबंधक धर्म प्रताप राठौर व सहायक प्रबंधक शिनचेन कांति जना की करते हुए पुलिस प्रशासन से इंसाफ की लगाई गुहार लगाई।

शिकायतकर्ता युवक ने बताया कि ग्रामीण बैंक शाखा बिजुरी एवं कोतमा में निजी बैंकिंग कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहा था तथा उसके पिताजी कोल माइंस से सेवानिवृत होने पूरा फंड स्टेट बैंक बिजुरी के खाते में जमा था। जिसकी जानकारी तत्कालीन कोतमा शाखा प्रबंधक को लगी शाखा प्रबंधक ने सहायक प्रबंधक के साथ मिलकर फरियादी को बैंक में स्थाई नौकरी देने का लालच देकर पूरा पैसा ग्रामीण बैंक में लाकर एफडी कराने के लिए प्रेरित किया, नौकरी का लालच पाकर युवक ने अपने पिता का पच्चीस लाख रुपए स्टेट बैंक खाते से निकालकर ग्रामीण बैंक में जमा कराना चाहा, प्रबंधक एवं उप प्रबंधक ने रिटायर्ड फंड को कोतमा एवं बिजुरी स्टेट बैंक खाते एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक खाते से घुमाते हुए उसके पूरे फंड का एफडी बनाने का हवाला गबन कर लिया और किसी प्रकार की रसीद नहीं दी। भ्रष्टाचार होने के शक हुआ और ग्रामीण बैंक जाकर पता लगाया तब पता चला कि युवक के पिता के रिटायर्ड फंड का सारा पैसा एफडी तो कराया मगर उस एफडी के एवज में उन्होंने पूरे पैसे का लोन लेकर और रफूचक्कर हो गयें।

जब इनका विरोध करने लगा तो ही उप शाखा प्रबंधक बैंक से निकल गयें और शाखा प्रबंधक धर्मपाल अपना ट्रांसफर कोतमा शाखा से किसी अन्य शाखा में करा लिए युवक ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय शाखा में की सुनवाई नहीं होने पर युवक ने इन मामले की शिकायत थाने कोतमा की।

ध्यान योग व्यायाम एवं अच्छे साहित्य से प्रेरणा लेकर नशे से बच सकता हैं - न्यायाधीश भू-भास्कर यादव


नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

अनूपपुर अच्छा साहित्य समाज को नशामुक्त बना सकता है। नशे की लत किसी के शरीर को होने वाली ऐसी जरूरत है जिस पर नियंत्रण रखना उनके बस के बाहर हो जाता है।  शरीर और दिमाग की जरूरत बन जाता है। नशा करने वाले व्यक्ति में अलग लक्षण नजर आते हैं। जिंदगी तबाह कर देती है। सजग रहें और अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तुलसी महाविद्यालय में नशामुक्ति व नशा पीडि़तों के लिए विधिक सेवा विषय पर जागरूकता शिविर के आयोजन पर सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण न्यायाधीश भू-भास्कर यादव ने कहीं।

सचिव, जिला विधिक सहायता प्राधिकरण ने कहा कि  खाद्य पदार्थ जैसे गुटका तम्बाकू, शराब, गांजा, भांग, चरस के अलावा भी आजकल कुछ ऐसे नशीली वस्तुओं का उपयोग लोग करने लगे हैं, जिसे सामान्य वैज्ञानिक परीक्षण द्वारा नहीं पकड़ा जा सकता, किन्तु उसका प्रभाव मनुष्य के मन और शरीर पर पड़ता है। रेल में चलते हुए लोग बिस्किट खिला देते हैं। खाद्य / पेय पदार्थों में मिला कर ऐसी चीजे दी जाती है, जिसके कारण व्यक्ति स्वयं पर अपना बौद्धिक नियंत्रण खो देता है। बच्चों को आगाह करते हुए कहा कि नये स्थान में अपरिचित या साधारण परिचित व्यक्ति द्वारा दिए गए कुछ भी चीज को न खायें। न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ध्यान योग व्यायाम एवं अच्छे साहित्य से प्रेरणा लेकर हम नशे से बच सकते हैं।

प्राचार्य एवं जिला संगठक रासेयो डॉ.परमानन्द तिवारी ने कहा कि रासेयो की समाज से नशे की लत को समाप्त करने में बड़ी भूमिका हो सकती है। प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय बिजुरी प्रो. विक्रम सिंह बघेल ने युवाओं को नशे से दूर रहने का सन्देश दिया। जिला विधिक अधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि देश को नशामुक्त करने के लिए युवाओं को बेड़ा उठाना होगा।

कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ज्ञान प्रकाश पाण्डेय,डॉ गीतेश्वरी पाण्डेय,डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, डॉ तरन्नुम सरवत, प्रियंका अग्रवाल सहित छात्र-छत्राएँ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

बंद कमरें में नहीं,नगर के गणमान्यों के सुझावों से होगा अनूपपुर का समग्र विकास


पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी देंगे सरकार को कार्ययोजना

अनूपपुर। भाजपा संगठन ने नगरिय निकाय चुनाव के पूर्व तय किया है कि नगर के अलग- अलग क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ बैठ कर नगर विकास की कार्ययोजना तैयार की जाए। इससे भाजपा का जनता से सीधे सम्पर्क समस्याओं को जनने के बहाने प्रचार प्रसार होगा। यह पार्टी का नगरिय निकाय चुनाव से ठीक पूर्व जबर्दस्त मास्टर स्ट्रोक खेल कर विपक्ष की नींद उड़ा दी है। शनिवार को कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पूर्व मंत्री एवं जयसिंहनगर विधायक जय सिंह मरावी ने कहीं।

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैंठक में संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, सुदामा सिंह, अनिल गुप्ता, रामदास पुरी, सिद्धार्थ शिव सिंह, जितेन्द्र सोनी,भूपेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के साथ नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों की उपस्थिति रहें।

पूर्व मंत्री ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिये अब योजना बन्द कमरे में ना बना कर नगर के प्रबुद्ध लोगों के सुझावों को आमंत्रित करके तैयार किया जाएगा। इसके लिये रविवार, 28 फरवरी से अनूपपुर में नगर के चुनिन्दा प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी है। बैठक अलग - अलग कार्यक्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठ जन, चिकित्सक,इंजीनियर, पर्यावरणविद, अधिवक्ता, प्राध्यापक, व्यापारी,पथ विक्रेताओं, कामकाजी महिलाओं, महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं,विभिन्न संघों के पदाधिकारियो, पत्रकारों को आमंत्रित किया जायेगा। इन सभी के द्वारा प्रस्तुत सुझावों को संकलित करके भविष्य की कार्य योजना तैयार की जाएगी। जाहिर है कि खुले मंच से भाजपा द्वारा नगर विकास के लिये आमंत्रित सुझावों से बनी कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। अनूपपुर को जिला मुख्यालय स्तर का नगर बनाने के लिये सभी अडंगेबाजियों को किनारे करके ठोस कार्य करने की जरुरत है। भाजपा ने चुनाव से ठीक पूर्व इस पर गंभीरता से पहल करते हुए कदम बढ़ाए हैं। आशा है कि आने वाले समय में नगर विकास के नये सोपान गढ़ता दिखेगा।

अताविगृ के श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए भामसं ने कलेक्टर को लिख पत्र


अनूपपुर
। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से लगातार श्रमिकों का शोषण के विरोध भारतीय ठेका मजदूर संघ ने मुख्य अभियंता से निराकरण की मांग की थी। किन्तु निराकरण न होने पर जिला मंत्री दारा सिंह ने शनिवार को कलेक्टर को पत्र लिख श्रमिक समस्यायों के शीघ्र निराकरण की मांग की हैं। शीघ्र निराकरण न होने की दशा में भारतीय मजदूर संघ मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के नाम कलेक्टर को 5 मार्च को ज्ञापन सौपेंगा साथ ही अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में काम बंद आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा श्रमिकों के न्यूनतम वेतन का निर्धारण प्रत्येक छ: माह में कर संपूर्ण प्रदेश में लागू हैं। जबकि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में श्रमिक की मजदूरी का निर्धारण संबंधित ठेकेदार और अधिकारी मिलकर करते है। जिससे लगभग मजदूरी का आधा हिस्सा लौटाना पड़ता हैं न लौटाने की स्थिति में ठेकेदार/ अधिकारियों द्वारा वर्षों से कार्यरत श्रमिक पर मनगड़त आरोप लगाकर कार्य से निकाल दिया जाता हैं।

भारतीय ठेका मजदूर संघ पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर वर्ष 2017 में श्रमायुक्त मप्र शासन के समक्ष गुहार लगाई जिस पर निर्देशित किया था कि श्रमिकों को प्रत्येक माह की 7 से 10 तारीख तक मजदूरी की पूरी राशि का भुगतान बोनस एवं राष्ट्रीय त्यौहारो पर किए गए कार्य का दोगुनी दर से भुगतान कराना सुनिश्चित करने एवं प्रत्येक श्रमिक को वेतन पर्ची, उपस्थिति पत्रक संरक्षा उपकरण अनिवार्यत दिए जाए। इसकी जिम्मेदारी नियंत्रण अधिकारी की रहती हैं। किन्तु कुछ वर्ष बाद प्रक्रिया फिर ठंडे बस्ते में चली गई और धीर-धीरे श्रमिकों का शोषण दस्तूर जारी हैं।

बर्फानी दादाजी महाराज के स्मृति शांतिकुटि में संतों का भंडारा


अनूपपुर
। अमरकंटक के प्रमुख आश्रमों में शांतिकुटी आश्रम में शनिवार को संतो के लिए विशेष भंडारा राजनंदगांव के भक्तों ने बर्फानी दादा जी महाराज के स्मृति में आयोजन किया।

शांतिकुटी के महंत श्रीराम भूषण दासजी महराज ने बताया कि माघि पूर्णिमा के दिन बर्फानी दादा जी महाराज के स्मृति में राजनंदगांव के भक्तों ने शांति कुटी आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वैसे भी प्रति वर्ष भी माघ पूर्णिमा दिन कन्या भोज के बाद संतो और श्रद्धालुओं के लिए भंडारों का आयोजन किया जाता है। परन्तु इस वर्ष ब्रह्मलीन बर्फानी दादाजी के नाम से उनके भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। 

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

डीजल चोरी कर ले जाते तीन गिरफ्तार,65 लीटर डीजल जप्त


डीजल चोरी कर ले जाते तीन गिरफ्तार,65
लीटर डीजल जप्त

अनूपपुर। डीजल चोर गिरोह हाईवे एवं नगर में खड़े दोपहिया चार पहिया वाहनों से रात में डीजल चोरी की शिकायत कई बार लोगों ने थाने में की थी। कोतमा पुलिस ने मुखबिर की सहायता से गत रत्रि वाहन से डीजल चोरी कर ले जाने की सूचना पर डीजल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गुरूवार को आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

कोतमा थाना प्रभारी आरके वैश ने बताया कि 24 फरवरी की देर रात मुखबिर की सूचना मिली की वाहन क्रमांक एमपी 54 1206 चोरी कर से ले जा रहे हैं जिसपर प्रधान आरक्षक अरविंद राय, आरक्षक कृपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह एवं अजय सिंह तोमर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 गोहंडरा तिराहे के पास वाहन को रोककर तलाशी ली गई जिसमे  एक केन में 65 लीटर डीजल पाया गया। इस संबंध में वैद्य कागजात मांगे जिसपर वाहन चालक नहीं दिखा पाया पुलिस ने वाहन एवं डीजल सहित तीन आरोपियों जिसमे संतोष कुमार मेहरा निवासी बार्री थाना अनूपपुर,कालिका प्रसाद लोनी एवं शिवप्रसाद लोनी दोनों निवासी सिलपुर थाना कोतमा को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

 

नियम विरुध वाहन चलाने पर होगी कार्यवाई,सुरक्षित परिवहन हेतु बैंठक सम्पन्न


नियम विरुध वाहन चलाने पर होगी कार्यवाई,सुरक्षित परिवहन हेतु बैंठक सम्पन्न

अनूपपुर। सुरक्षित परिवहन हेतु जिले के बस, ट्रक संचालकों, मालवाहकों, मोजरवियर पॉवर प्लांट के प्रतिनिधियों की बैठक गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सुबेदार एवं यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमार कुमरे की उपस्थिति में आयोजित की गई।

बैंठक में पुलिस अधीक्षक ने द्वारा वाहन संचालकों को समझाईस दी गई कि ओवर लोडेड वाहन न चलायें, सुरक्षा मानक पूर्ण,दस्तावेज पूर्ण,चालक की मानसिक स्थिति ठीक हो,चालक वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे, मोबाईल का उपयोग न करे। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी वाहन मालिक/ चालकों द्वारा समझाईस के उपरांत इन बातों का ध्यान नही रखा तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इस पर प्रतिनिधियों आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारे द्वारा नियमों का पूर्ण रूप पालन किया जायेगा।

अनुरक्ति के सबसे बड़े साधक कबीर कहे जाते हैं - प्रो. श्रीप्रकाष मणि त्रिपाठी


इंगांराजवि में कबीर और आज का युग विषय पर ई-संगोष्ठी संगोष्ठी

अनूपपुर। आज का दौर भक्ति और अनुरक्ति का है। जिसके सबसे बड़े साधक कबीर कहे जाते हैं। इन्हें ध्यान और अनुमान का कवि,समाज सुधार का अग्रदूत कहा जाता हैं। इनकी रचनाओं में साखी, सबद, रमैनी प्रसिद्ध हैं। शब्दावली में इतना तेज था कि आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी उन्हें वाणी का डिक्टेटर कहते थे। अपनी रचनाओं में हमेशा अच्छाई और भद्रता की बात करने वाले उलटबंासी के माध्यम से परिष्कार का प्रयास करते हैं। कबीर कहते हैं-बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलाया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय। यह बात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के हिन्दी विभाग में आयोजित कबीर और आज का युग विषय पर ई-संगोष्ठी  गुरूवार को संगोष्ठी की कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कही।

कुलपति ने कहा हम सभी को इसी पर आत्ममंथन और आत्मचिंतन की जरूरत है। कबीर इकलौते कवि हैं जो उलटबासी के माध्यम से समाज की संरचना करते हैं। आज किसी कवि में वह साहस नहीं जो भक्तिकाल में कबीर के पास थी। मगहर को तेजस्विता की भूमि बताते हुए उन्होंने ने कहा कि अमरकंटक सारे कंटक को दूर करने वाली भूमि है। आज के युग को कबीर की तलाश है। कबीर को संबल और प्रेरक व प्रेम का भाव रखने वाले कबीर स्वत्व को ईश्वरत्व और अमरतत्व तक पहुँचाने का काम भी करते है।

निर्भीकता के कवि कबीर हमें विभेद रहित समरस समाज का आग्रह करना सिखाते हैं।

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के हिन्दी विभाग के प्रो कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि शब्द की ताकत को जानना है तो सबसे पहले कबीर आते हैं। भाषा से जो कबीर कहलवाना चाहते हैं वह भाषा कह देती है। कबीर के चार शब्द सत्य, प्रेम, सहजता व एकता को परिभाषित करते हुए कहा कि कबीर की कविता से आधुनिक युग की कविता का तार लगा हुआ है आधुनिक युग के कवियों में सर्वश्रेष्ठ कवियों में शामिल रवीन्द्र नाथ टैगोर ने कबीर की 100 कविताओं का अनुवाद अंग्रेजी में किया, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय कविता मंच पर कबीर को जगह मिली। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की पुस्तक न आई होती तो आज हिन्दी आलोचना में बड़े अभाव की पूर्ती न होती। अंहकार के विरोध की बात समझाने के लिए ही कबीर ने लिखा कि-ढ़ाई आखर प्रेम का पढ़े सो पण्डित होय।

प्रो. सिंह जी ने कहा कि रवीन्द्र नाथ टैगोर ने भी अपनी बंगला भाषा में रचित कविता में कहा कि अन्य की बात मुझे समझ में नहीं आती मुझे सीधी बात समझ में आती है। कबीर कहते है कि मेरा मुझमें कछ नहीं जो कुछ है से तेरा , तेरा तुझको सांपता क्या ल्यागे मेराकबीर से पहले खुसरो न भी लिखा है कि बहुत कठिन है डगर पनघट की। अत : कबीर की प्रांसगिकता आज के दौर में निश्चित रूप से स्मृहणीय है। ई-संगोष्ठी में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. तीर्थेष्वर सिंह, प्रो.खेमसिंह डहेरिया, प्रो.रेनू सिंह,डॉ.पूनम पाण्डेय, डॉ.वीरेन्द्र प्रताप डॉ. प्रवीण कुमार शामिल रहें।

कल्याणीका बीएड कॉलेज अमरकंटक के छात्र- छात्राओं ने लगाई आर्ट प्रदर्शनी


 कल्याणीका बीएड कॉलेज अमरकंटक के छात्र- छात्राओं ने लगाई आर्ट प्रदर्शनी

अमरकंटक। कल्याण के केंद्रीय शिक्षा निकेतन के ब्रांच कल्याणीका बीएड कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंधन्यासी श्रीहिमाद्री मुनि महाराज व जगदीश आनंदजी महाराज ने गुरुवार को किया। प्रदर्शनी में सामाजिक व पर्यावरण पर पड़ रहें प्रभावों को चित्रित किया गया था।

स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज ने आर्ट गैलरी को देख बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुश होकर 5100 रुपए की राशि प्रशस्ति के रूप में प्रदान करते हुए कहा कि आयोजनों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चहिएं। साथ ही पढ़ाई में ध्यान देने के लिए कहा।

बीएड कॉलेज के प्रार्चाय रामसेवक कुशवाहा ने बताया कि वर्तमान समय में हमारे यहां लगभग 250 बच्चे अध्ययनरत है। प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया जिसमे हीरा लखेरा व अन्य शिक्षक गण का योगदान हैं। इस दौरान एमके शर्मा, रंजीत सिंह, जोहर लाल चंद्रवंशी, श्रवण उपाध्याय, शंकर पांडेय सहित कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

मां नर्मदा जन्मोत्सव के बाद मनाई गई मां की छठी

 


मां नर्मदा जन्मोत्सव के बाद मनाई गई मां की छठी

अनूपपुर। मां नर्मदा जन्मोत्सव के बाद छठवें दिन मां की छठी नर्मदा मंदिर परिसर में गत रत्रि विषेश पूजन अर्चना के साथ कन्या पूजन कर मनाई गई। मंदिर के मुख्य पुजारी नीलू महाराज ने गुरूवार को बताया कि मां नर्मदा जन्मोत्सव के छठवें दिन मां की छठी मनाई जाती हैं इस दौरान नर्मदा मंदिर परिसर में गत रात्रि में विषेश पूजा और आरती की गई,इसके बाद कन्या पूजन का भोग लगाया जाता हैं। कन्या भोग पश्चात समूहिक भंड़ारा कर लोगो में प्रसाद वितरण किया गया।


बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

श्री कल्याण सेवा आश्रम ने परिक्रमा वासियों के लिए सुविधायुक्त खोला नया हाल


 श्री कल्याण सेवा आश्रम ने परिक्रमा वासियों के लिए सुविधायुक्त खोला नया हाल

अमरकंटक पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री कल्याण सेवा आश्रम वर्ष 1975 से अनवरत परिक्रमा वासियों संत महात्माओं की सेवा करते चले आ रहे हैं। यहा वर्ष भर कार्यक्रम होता रहता है जिससे नगर व आसपास के नागरिकों को धार्मिक आयोजन का लाभ मिलता रहता है।

कल्याण सेवा आश्रम का गठन से ही परिक्रमा वासियों की सेवा में अनवरत योगदान दे रहा है। बाबा कल्याण दास जी के आशीर्वाद से आश्रम में बने नवनिर्मित सुसज्जित सर्व सुविधायुक्त सत्संग हाल को बुधवार को मां नर्मदा के भक्तों परिक्रमा वासियों के लिए खोल दिया गया। जहां परिक्रमा वासियों को ठहरने के साथ भोजन प्रसाद की व्यवस्था होगी।

श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के प्रबंध न्यासी हिमाद्री मुनि महाराज ने बताया कि मां नर्मदा के भक्तों की सेवा करने में एक अलग ही अनुभूति प्राप्त होती हैं। परिक्रमा वासियों के लिए छोटा हाल को देखते हुए बाबाजी ने नए बने हाल बनाने की नींव रखी जो तय समय में बनकर तैयार हो गया जिसे बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना कर परिक्रमा वासियों के लिए खोल दिया गया। अब मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले भक्तों को अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम में ठहरने में कोई परेशानी नहीं होगी।

नवोदय अमरकंटक में कक्षा 9वीं में दो रिक्तियों के प्रवेश के लिए 612 ने दी परीक्षा


 नवोदय अमरकंटक में कक्षा 9वीं में दो रिक्तियों के प्रवेश के लिए 612 ने दी परीक्षा

अनूपपुर। जावहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कक्षा 9वीं में दो रिक्तियो के लिए प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई,1012 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। बुधवार को दो केंद्रों में आयोजित परीक्षा में 612 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी 400 आवेदनकर्ता अनुपस्थित रहें।

जावहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की प्रार्चाय कविता सिंह ने बताया कि कोरोना नियमों का पालन करतें हुए अमरकंटक में कक्षा 9वीं में 2 सीट के लिए दो परीक्षा केंद्र बनायें गये। जिसमें 1012 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। 612 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी 400 अनुपस्थित रहें। नवोदय विद्यालय में 813 में 492 छात्र उपस्थित 314 अनुपस्थित रहें। शा.उ.मा.विद्यालय में 199 में 113 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी 86 अनुपस्थित रहें।

चालक को आई झपकी दीवार तोड़ घर में घुसी कार,गृहस्थी का समान चकनाचूर


चालक को आई झपकी दीवार तोड़ घर में घुसी कार,
गृहस्थी का समान चकनाचूर

अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर वाहन सडक़ किनारे बने कच्चे मकान की दीवार को तोड़ते हुए घर में जा घुसा। इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोट तो नहीं आई, लेकिन घर में रखा सामान का नुकसान हुआ।

जानकारी के अनुसार राजस्थान से छग अंबिकापुर जा रहीं कार आरजे 27 यूबी 3573 बुधवार की सुबह पयारी कदम टोला निवासी प्रकाश महरा के घर की दीवाल तोडक़र जा घुसी,जिस कमरें में कार घुसी उसमे कोई नही था घर के सभी सदस्य बगल के कमरें में सो रहें थे। जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। किन्तु घर में रखा सारा समान टूटकर बिखर गया। ऐसा माना जा रहा हैं भोर में चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ। वाहन में एक परिवार के तीन महिला तथा दो पुरुष किसी निजी कार्य से अंबिकापुर जा रहे थे। इस घटना की रिर्पोट देर शाम तक किसी पक्ष ने दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने वाहन को निकाल कर थाने ले गई।

अमरकंटक में सहस्त्र चंडी महायज्ञ के साथ पूर्ण हुई नर्मदा पुराण की कथा,गुरुवार को पूर्णाहुति व भण्डार


अनूपपुर
। माँ नर्मदा की उद्गम स्थली के पावन तट माई की बगिया रोड़ स्थित श्री श्री 1008 बौराहा बाबा आश्रम में 14 फरवरी से सहस्त्र चंडी महायज्ञ विश्व कल्याणार्थ एवं 18 फरवरी से प्रारंभ नर्मदा पुराण का बुधवार को पूर्ण हुआ। गुरुवार को यज्ञ पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे के साथ समापन होगा।

प्रतिदिन वाराणसी के यज्ञाचार्य आसुतोष शुक्ला के साथ 11 पुरोहितों द्वारा ब्रम्ह मुहूर्त से संध्या कालीन तक बेद मंत्रोच्चार से विश्व के जन कल्याणार्थ हवन पूजन स्वत: बाबा जी द्वारा कर वातावरण को शुद्ध ,पवित्र बनाया गया।

यज्ञ के बीचो बीच माँ नर्मदा पुराण की कथा शास्त्री राम कृष्ण मिश्रा उमरिया वाले लोगो को भाव विभोर कर रहें थे। कथा में शास्त्री जी ने बताया कि अमरकंटक धाम नर्मद में कोई प्राणी एक बार आ जाता है तो उसके कई पीढिय़ों के पाप नष्ट हो जाते है। नदियों में नर्मदा को श्रेस्ठ बताया है जो पाप नाशिनी माँ नर्मदा दर्शन मात्र से बेड़ा पार कर देती है। कथा में तबला वादन अभिषेक त्रिपाठी, ऑर्गन में अनुपम तिवारी, राज मिश्रा भजन में साथ दिया। इस दौरान बलराम साहू, तुलसी नामदेव, मैकल बाई, राजकुमार सिंह, दिलीप,संतोष मिश्रा,हिमाक्षी दीदी, शोभा दीदी सहित अन्य ने सेवाकार्य कर सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा

800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित  अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान ज...