https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 7 सितंबर 2020

6 करोड़ के चावल हेरफेर मामले में अधिकारियों ने दबाई फाइल



बिना वेयरहाउस आए स्टॉक में चल जाता था खाद्यान्न

पांच बार प्रबंध संचालक ने लिखा पत्र, फिर भी नहीं की वसूली, एफआईआर भी नहीं
अनूपपुर। बिना वेयरहाउस आए स्टॉक में दर्ज खाद्यान्नों के खेल में सजहा वेयरहाउस से वर्ष 2016-17 के दौरान लगभग 23 हजार क्विंटल चावल चोरी हो गई। जिसमें भोपाल की टीम के जांच में दोष साबित हुआ। और चावल खुर्दबुर्द करने के मामले में प्रबंध संचालक भोपाल ने द्वारा 6 करोड़ से अधिक की वसूली के दिए आदेश जारी किए। साथ ही दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा।
लेकिन 6 करोड़ के चावल हेरफेर मामले में अधिकारियों ने फाइल ही दबा दी। आलम यह है कि सालों से इस मामले में अधिकारियों ने अनदेखी बरती और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं की।
इस सम्बंध में प्रबंध संचालक भोपाल ने पांच बार क्षेत्रीय प्रबंधक सतना को पत्र लिख दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। माना जाता है कि इस चावल के इस खेल में एफआईआर में अधिकारियों के साथ आधा दर्जन मिलर और परिवहन ठेकेदार भी सम्मिलित हो जाएंगे। प्रबंध संचालक भोपाल के जारी आदेश में कहा गया है कि अनूपपुर में कूटरचित दस्तावेजों से 22573.12 क्विंटल चावल खुर्दबुर्द किया गया है। इसमें शासन को 6 करोड़ 4 लाख 8 हजार 826 रूपए आर्थिक क्षति हुई है। जिसमें वसूली और कार्रवाई को लेकर राज्य शासन की ओर से जारी 26 सितम्बर 2019, प्रबंधक संचालक भोपाल से 6 दिसम्बर 2019, 27 जनवरी 2020, 7 फरवरी 2020 तथा 12 मार्च 2020 को पत्र जारी किया जा चुका है।
प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल ने सतना आरएम रवि सिंह को पत्र में आर्थिक क्षति की राशि 6 करोड़ 4 लाख 8 हजार 826 रूपए वसूली केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल, तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी तथा सम्बंधित मिलर्स से करने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रबंध संचालक ने केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी और सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा उन्हें सेवा से पृथक किए जाने के लिए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया है। साथ ही कहा आजतक सम्बंधित दोषियों के विरूद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और ना ही इस सम्बंध में कॉर्पोरेशन मुख्यालय को अवगत कराया गया है। कार्रवाई शीघ्र कर मुख्यालय को अवगत कराने के भी निर्देश दिए। लेकिन क्षेत्रीय प्रबंधक सतना रवि सिंह पिछले चार माह से एफआईआर दर्ज कराने आवश्स्त कर रहे हैं। कोतवाली थाना अनूपपुर में जून माह के दौरान सौपी गई शिकायत के बाद दोबारा अनूपपुर नहीं पहुंचे हैं।




शनिवार, 5 सितंबर 2020

कनटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को संबंधित अवधि के वेतन का हो भुगतान- का. हरिद्वार सिंह


अनूपपुर कोविड-19 का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। एसईसीएल के कई क्षेत्रों  में संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान व्यक्ति के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया जा रहा है और वहां निवासरत लोगों के आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया जा रहा है। जिस कारण उस कंटेनमेंट जोन में निवासरत कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं। एसईसीएल के कुछ क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को संबंधित अवधि का वेतन भुगतान किया जा रहा है लेकिन कुछ क्षेत्रों में मुख्यालय बिलासपुर के दिशानिर्देश की आवश्यकता बताकर कंटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को संबंधित अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
एसकेएमएम (एटक) के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने कंटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर शनिवार को सीएमडी, एसईसीएल, डीपी एसईसीएल, जीएम(पी/ए) एवं समस्त क्षेत्रीय महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। जिसमे का. हरिद्वार सिंह ने कहा कि कर्मचारी ड्यूटी जाने को तैयार हैं लेकिन कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर राज्य शासन द्वारा उस क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन बना देने के कारण कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं। इसमें कर्मचारियों का कोई दोष नहीं है इसीलिए उस अवधि का उन्हें वेतन मिलना चाहिए। यदि प्रबंधन वेतन देने से इंकार करता है तो कर्मचारियों को कार्यस्थल पर पहुंचने की व्यवस्था करे।

ट्रेनों के परिचालन के लिए सांसद को रेलमंत्री मिला आश्वासन



शीघ्र बहाल होगी कटनी बिलासपुर के मध्य रेल सेवा
अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना के करण विगत कई महीनों से ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से बंद पड़ी है जिसके कारण आवागमन प्रभावित हुआ है, आम जनता को समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है। सांसद ने समस्याओं को देखते हुए रेल्वे बोर्ड,महाप्रबंधक दपूमरे एवं रेलमंत्री को पत्र लिखने के साथ देरभाष में चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर शीघ्र सुविधा देने की बात कही गई।
सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि रेलमंत्री से कटनी, बिलासपुर,चिरमिरी,अंबिकापुर के मध्य आवागमन को पटरी पर लाने के लिए ट्रेनों का चलाया जाना अति आवश्यक है। मप्र.और छग. दो राज्यों के बीच कटनी से बिलासपुर के मध्य संसदीय क्षेत्र की जनता लगातार संघर्ष कर रही है ट्रेनों के परिचालन से जनता की समस्याओं को राहत मिलेगी जिसे शीघ्र चालू करने की बात कहीं।
सांसद को रेलमंत्री ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही स्पेशल ट्रेन कटनी से बिलासपुर और अंबिकापुर चिरमिरी के लिए चलाई जाएंगी। कोरोना संक्रमण दौर में सांसद ने हर समय जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर काम करने का प्रयास किया है।

अतिथि शिक्षकों ने भरी हुंकार, हम तो सड़क पर आए है,तुम्हें भी लांएगें



रैली निकाल दी गिरफ्तारी,सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर शिक्षक दिवस पर जिला मुख्यालय में शनिवार को अतिथि शिक्षकों ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए शोषण के आरोप लगाया, इंदिरा तिराहा से रैली निकाल कर कलेक्टे्रट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी दी।
अतिथि शिक्षकों ने कहा कि 15 वर्षो से भाजपा सरकार उन्हे मजदूरो से भी कम मानदेय देकर कार्य कराया, पिछले चुनाव में भी अतिथि शिक्षकों को नकार दिया गया था, जिसका नतीजा भाजपा सता से बाहर हुई, अब भी मांगे नही मानी गई तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी मांगो को मनवायेगें। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि उपचुनाव के पहले नियमितीकरण और लॉकडाउन अवधि का मानदेय शीघ्र देने की मांग की।
इसके पूर्व अतिथि शिक्षकों ने सरकार को चेतया कि हम तो सड़क पर आए है, तुम्हें भी सड़क पर लांएगें जैसे नारो के माध्यम से अपनी आवाज को बुलंद किया। सैकड़ों की संख्या में रैली में पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपकर कर कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी दी।

आमने सामने आटो बाइक की टक्कर,तीन घायल दो को गम्भीर



अनूपपुर जैतहरी थानांतर्गत चोरभठी गांव के समीप वेंकटनगर से जैतहरी आ रही ऑटो ने सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को ठोकर मारने के बाद खुद खेत में जा पलटी। जिसमें सवार ऑटो चालक मौके से भाग निकला। दोनों बाइक पर सवार चार लोगों में तीन घायल हो गए। जिसमें दो को गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि शनिवार की शाम वेंकटनगर- जैतहरी वाया चोरभठी मार्ग पर चोरभठी के पास तेज रफ्तार की ऑटो एमपी 65 आर 0545 के चालक दुर्गेश राठौर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो स्थानों पर बाइक सवारों को ठोकर मार दी। और खुद अनियंत्रित होकर पास के खेत में वाहन सहित पलट गया। घटना में 3-4 लोगों को चोटे आई। घायलों को 108 एम्बुलेंस और 100 डायल के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया। घायलों में 32 वर्षीय चन्द्रमौर्य राठौर पिता सुकला राठौर निवासी सेमरवार, 30 वर्षीय सोनू राठौर पिता हेमचन्द्र राठौर निवासी जैतहरी व 23 वर्षीय शांति भैना पिता नारायण भैना निवासी चोरभट्टी है। शांति भैना व चन्द्रमौर्य को गंभीर रूप में घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिक्षक दिवस पर शिक्षको को किया गया सम्मानित


अनूपपुर अमरकंटक स्थित कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में धूमधाम व सादगी के साथ शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि बाबा कल्याण दासजी महाराज द्वारा आशीष वचन दिए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में अरूप दासजी महाराज, हिमाद्री मुनि महाराज प्रबंध न्यासी एवं अन्य अतिथियों में स्वामी हर स्वरूपजी, स्वामी जगदीशानंद जी महाराज, स्वामी हनुमान दासजी महाराज, स्वामी धर्मानंद जी महाराज, प्राचार्या विनीत गाबा, डा. राम सेवक कुशवाहा, जितेंद्र निगम, डॉ. सी अर्चना राव सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।स्कूल के वरिष्ठ शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के साथ किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंध न्यासी ने शिक्षकों को सम्मानित किया व उनके विशेष प्रयास की सराहना की। वहीं इस वर्ष स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों भारती पटेल विज्ञान संकाय 97 प्रतिशत, शिवानी गुप्ता कामर्स संकाय 94.4 प्रतिशत एवं रचितराज राठौर विज्ञान संकाय 93.2 प्रतिशत को स्कूल प्रबंधन के द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरूस्कार बाबा कल्याण दासजी महाराज द्वारा प्रदाय किया गया।

तीनों आरोपियों से 15 लाख के समान सहित 2 लाख के बिजली केबल जप्त



50 विद्युत खंभे के केबिल वायर की चोरी
अनूपपुर कोतवाली पुलिस को 4 सितम्बर की रात संदिग्ध लोहा से लदे वाहन की जांच और जब्ती में एक बड़ी चोरी का खुलासा करने में भी सफलता मिली है। मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में 2 लाख के बिजली केबल लगभग 50 खम्भों की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के केबल को भी जब्त किया है। पूरे प्रकरण में वाहन सहित चोरी का लोहा एवं 7 क्विंटल सिल्वर केबिल अनुमानित लागत 15 लाख के समान जब्त किए गए। वहीं तीनों आरोपियों को पुलिस ने 5 सितम्बर को न्यायालय में पेशकर उन्हे जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि मुखबिर मिली सूचना के आधार पर 4 सितम्बर की रात लगभग 9 बजे ग्राम कौदेली नेशनल हाइवें के पास वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएम 1553 को रोका गया। वाहन में चालक सहित दो अन्य लोग बैठे नजर आए। जांच करने पर वाहन में लोहा लोड होना पाया, जहां चालक उजित बसोर से संबंधित दस्तावेज के साथ वाहन के  कागजात भी मांग की गई। मौके पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज नही दिखाने पर लोड लोहा को चोरी की आशंका पर वाहन सहित जब्त करते हुए तीनों आरोपियो 20 वर्षीय उजित बसोर पिता बाबूल बसोर, 21 वर्षीय नरेन्द्र पिता रंजीत बसोर, तथा 22 वर्षीय प्रेमलाल पिता माले बसोर तीनो निवासी छत्तीसगढ़ के लालपुर मनेन्द्रगढ़ के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया। तीनों पर पूर्व में भी कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज है। इसी दौरान पूछताछ में पूर्व में ग्राम बकेली में 50 विद्युत खंभे के केबिल वायर चोरी करना भी स्वीकार किया है। 50 विद्युत खंभो से 5 अगस्त, 16 अगस्त एवं 31 अगस्त को विद्युत केबिल चोरी होने की शिकायत 2 सितम्बर को लाइनमैन गंगा प्रसाद द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई थी। आरोपियों ने चोरी के 2 क्विंटल सिल्वर केबिल भोले उर्फ शंकर सोनी निवासी बिजुरी को 14 हजार में बेचना बताया तथा 5 क्विंटल सिल्वर केबिल अनुमानित कीमत 2 लाख को आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है।

लायंस क्लब ने शिक्षको का किया सम्मान

अनूपपुरलायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगवा (पूर्व) में शिक्षको को सम्मानित कर मनाया। 
कारोना काल को देखते हुए मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगवा में शिक्षको को सम्मानित कर शिक्षक दिवस मनाया। लायंस क्लब ने विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार खर्द, शिक्षक पूनम सिंह, एसके टोप्पो, मुकेश कुमार जैन, रामप्रसाद राठौर, ममता सिंह राठौर को शॉल, कलम एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इसके पूर्व मां सरस्वती  एवं डॉ.राधाकृष्णन की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन किया गया। इस दौरान लॉयन क्लब के पूर्व जोन चेयरपर्सन मुकेश ठाकुर,सचिव अमरदीप सिंह,दीपक सोनी एवं राहुल अग्रवाल उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

ग्रापं में मटेरियल सप्लाई के भुगतान के लिए परेशान व्यापारी ने कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्य



एक वर्ष से सरपंच ने रोक रखा है भुगतान  
अनूपपुर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत दैखल में आरसीसी पुलिया व पीसीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 43 हजार 476 रूपए का निर्माण सामग्री सप्लाय करने वाला सप्लायर रवि शंकर पांडेय ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है। आवेदक ने ७ सितम्बर को इंदिरा तिराहा पर इच्छा मृत्यु के लिए स्थान चिह्नित किया है।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में आवेदक ने बताया कि ग्राम पंचायत दैखल में आरसीसी पुलिया व पीसीसी रोड के निर्माण के लिए मटेरियल सप्लाई का आर्डर ग्राम पंचायत द्वारा रवि शंकर पिता रामधनी पांडेय निवासी वार्ड क्रमांक 9 को दिया गया था। जिसके बाद से सप्लायर से सरपंच पति तीरथ पुरी एवं सचिव सीताराम पनिका द्वारा राशि का भुगतान किए जाने के बदले कमीशन की मांग की गई। सप्लायर द्वारा मना करने पर पिछले एक वर्ष से भुगतान को रोकते हुए कुछ राशि को सरपंच पति ने फर्जी बिल लगाकर निकाल लिए जाने की बात भी बताई। लेकिन एक वर्ष से भुगतान नहीं किया। निर्माण सामग्री का भुगतान पिछले 10 माह से अटका हुआ है। इसके लिए कई बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट चुका है साथ ही सीएम हेल्पलाईन सहित कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को भी शिकायत कर चुका है। लेकिन हर बार कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया गया है। कोरोना काल में उसका परिवार तंगी से गुजरने के साथ वह मानसिक व आर्थिक तौर से कमजोर हो चुका है। ग्राम पंचायत के हर कार्यो में दखल सरपंच पति द्वारा किया जाता है, यहां तक की सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर करने तथा ग्राम पंचायत में हुए कार्यो का कमीशन मांगे जाने का वीडियो भी मेरे द्वारा जिला प्रशासन को शिकायत के साथ उपलब्ध कराया गया था। 

संभागायुक्त की रोक के बाद भी सजहा वेयरहाउस से 3250 बोरी गेंहू पहुंचा राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस

खराब भंडारित गेहूं को खपाने का खेल आरम्भ
अनूपपुरसजहा वेयरहाउस में वर्ष 2019-20 के लिए भंडारित 17550 क्विंटल गेहूं में से 16 हजार क्विंटल गेहूं के खराब होने तथा शहडोल संभागायुक्त द्वारा राशन की दुकानों पर वितरण पर लगाई गई रोक के बाद भी नागरिक आपूर्ति प्रबंधक ने सजहा वेयरहाउस से 13867 बोरी गेहूं को खाने योग्य बताते हुए उसके वितरण के आदेश जारी किए हैं। जिसमें 3250 बोरी की खेप को पांच ट्रकों में लोड कर राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस भेज दिया है। सबसे बड़ी यह है कि यहां भेजे गए ट्रक 3 सितम्बर को राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस के लिए भेजे गए, जबकि वितरण योग्य गेहूं बताने का आदेश 4 सितम्बर को जारी किया गया। इस प्रकार फिर से सजहा वेयरहाउस में खराब भंडारित गेहूं को खपाने का खेल आरम्भ कर दिया गया है।
बताया जाता है कि इससे पूर्व अनूपपुर एसडीएम द्वारा की गई जांच और कलेक्टर को भेजी गई रिपोर्ट में गोदाम 15 बी के 12 स्टैक के 10 स्टैक में पुराना गेहूं भंडारण होने तथा सभी के पूर्ण रूप से खराब होने की रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी थी। लेकिन अब नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा उसी 15 बी गोदाम के स्टैक क्रमांक 2,7, 8, 10, 11, 3 से 13867 बोरी गेहूं को वितरण योग्य बताते हुए उसके वितरण के आदेश दिए हैं। नागरिक आपूर्ति द्वारा राजेन्द्रग्राम भेजे गए खेप में एमपी 19 एचए 4057 में 650 बोरी, एमपी 18 एच 6688 में 800 बोरी, एमपी 18 जीए 3511 में 600 बोरी, एमपी 18 एचए 2675 में 600 बोरी तथा एमपी 18 जीए 0645 में 600 बोरी गेहूं लोड ट्रक शामिल है।
इस सम्बध में शहडोल संभागायुक्त नरेश पाल ने कहा कल मामले की लानकारी लेकर कार्यवाई की जायेगी।


शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षक मनाएंगे काला दिवस


अनूपपुर
। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ अनूपपुर ने शुक्रवार को बैठक कर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस नही मनाने के निर्णय के साथ जेल भरो आंदोलन की बात कहीं है। संघ जिलाध्यक्ष मनलाल साहू ने बताया कि अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कई सालों से सरकार से निवेदन करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके कारण आर्थिक तंगी और असुरक्षित भविष्य को लेकर बहुत से आत्महत्या कर लिए है। लॉकडाउन की अवधि का मानदेय नहीं दिये जाने और नए सत्र में अभी तक ज्वाइनिंग दी हैं। अप्रैल 2020 से बेरोजगार अतिथि शिक्षक अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूरी में मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहे है। ऐसे में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाना बेमानी होगी,शिक्षक दिवस पर अनूपपुर जिला मुख्यालय में अपनी मांगो को लेकर जेल भरो आंदोलन की बात कहीं है। अपनी मांगो में वर्तमान सत्र में 12 माह के कार्यकाल के साथ तत्काल नियुक्ति दिए जाने, नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू कर पद सुरक्षित किए जाने, बकाया मार्च, अप्रैल एवं लॉकडाउन की अवधि जुलाई, अगस्त का मानदेय तत्काल दिए जाने को लेकर सुबह 10 बजे इंदिरा तिराहे से रैली निकाल कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन करेंगे। बैठक में संयोजक रावेन्द्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष विपिन तिवारी, भूपत सिंह, अनूपपुर विधानसभा अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, जैतहरी विधानसभा अध्यक्ष लोकनाथ रौतेल, पुष्पराजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बुधराम मांझी, प्रणेश पटेल, रामनरेश राठौर, नेहा त्रिपाठी, वंदना साकेत, उमा सोनी, सावित्री राठौर सहित समस्त जिले के अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।

23 नये में संक्रमण की पुष्टि,16 व्यक्ति स्वस्थ होकर हुए रवाना



कोतमा में 15,
अनूपपुर में 4, फुनगा में 3 तथा जैतहरी में 1 संक्रमित मिले
अनूपपुर टेस्टिंग लैब एवं ट्रूनाट मशीन से प्राप्त 365 रिपोर्ट में 23 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 13 पुरूष, 6 महिलाएँ, 2 बालक एवं 1 बालिका शामिल है। सबसे अधिक कोतमा में 15 संक्रमित मिले है। वहीं अनूपपुर में 4,फुनगा में 4 तथा 1 जैतहरी के निवासी है। 16 व्यक्तियों को स्वस्थ होकर अपने घरो के लिये जा चुके हैं।
टेस्टिंग लैब एवं ट्रूनाट मशीन से शुक्रवार को प्राप्त 365 रिपोर्ट में 23 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई,जिसमे कोतमा में 8 पुरूष, 4 महिला, 1 बालक एवं 2 बालिका, अनूपपुर में 4 संक्रमितों में सभी पुरुष, फुनगा 3 संक्रमितों में 2 महिला, 1 बालक तथा 1 संक्रमित पुरुष जैतहरी का निवासी है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्को के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 477 हो गई है। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 114 है।
शुक्रवार 16 व्यक्तियों को स्वस्थ होकर अपने घरो के लिये जा चुके हैं। अब तक 362 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर रवाना हुए हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।


जेएसओ ने बताया अमानक, अधिकारी ने भंडारित 18 हजार क्विंटल चावल वितरण के दिए निर्देश



जोगीटोला अमानक चावल गड़बड़ी मामला: कोरोना काल में सही चावल के साथ मिलाकर बांट दिया गरीबों को राशन
अनूपपुर कोतमा जनपद पंचायत निजी वेयरहाउस गोदाम में दो मिलों से भंडारित 18 हजार क्विंटल चावल की गड़बड़ी को छिपाने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें खुद विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताए गए आमनक चावल को खाद्य अधिकारी ने बांटने के निर्देश दे दिए। जिसमें कोरोना काल के दौरान खुद की गड़बड़ी छिपाने वेयरहाउस के साथ अधिकारियों ने सही राशन में 18 हजार क्विंटल खराब चावल को मिलाकर गरीबों के बीच बांट दिया। सबसे आश्चर्य गोदाम से निकलने वाले खराब चावल को क्वालिटी इस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने खराब तक नहीं बताया और जिले के चारो विकासखंडों में खराब चावल की खेप का वितरण कराते हुए गरीबों की थाली तक पहुंचा दिया।
बताया जाता है कि वर्ष 2019-20 के दौरान आयशा और अन्नपूर्णा राइस मिल से कोतमा स्थित जोगीटोला में बने निजी अन्नपूर्णा वेयरहाउस में चावल का भंडारण कराया गया था। जहां मिल से आए चावल की खेप के भंडारण के बाद प्रबंधक द्वारा रख-रखाव में लापरवाही बरती गई। आलम यह हुआ कि फरवरी 2020 के दौरान चावल में कीड़े लग गए और चावल खराब होकर अमानक की श्रेणी में आ गया। जिसपर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर ने खराब चावल के सम्बंध में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल को पत्राचार करते हुए चावल को अमानक बताया। लेकिन इस सम्बंध में खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया। इस सम्बंध में अधिकारी को 3-4 पत्र भेजे गए। लेकिन हरेक पत्र दबाकर रख लिा गया। इसी बीच मार्च माह के दौरान नए चावल भंडारण के लिए गोदामों को खाली कराने के निर्देश हुए। जिसमें पात्र हितग्राहियों को मार्च, अप्रैल और मई तीन माह का एक साथ राशन वितरण कराया जाना प्रस्तावित हुआ। लेकिन तभी कोरोना ने दस्तक दी और शासन ने आगामी आदेश तक लॉकडाउन की घोषणा करते हुए शासन की ओर से तीन माह के अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन के आदेश जारी कर दिए। जिसका फायदा उठाते हुए खाद्य विभाग ने सामान्य रूप में विभागीय स्तर पर वितरित होने वाले खाद्यान्न में खराब चावल को भी मिलाकर बांट दिया।
माना जाता है कि जिले में 1 लाख 49 हजार 882 पात्र परिवार है। लेकिन कोरोना संकट के दौरान बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की संख्या अधिक बढ़ जाने पर प्रतिमाह 3300 मीट्रिक चावल की मांग के अनुरूप चावल कम पड़ गए। जिसमें अधिकारियों ने जोगीटोला में रखे 18 हजार क्विंटल को मिलाकर वितरण करवा दिया और अपनी गड़बड़ी पर पर्दा डाल दिया।
सजहा वेयरहाउस में लगभग 10 करोड़ से अधिक की खाद्यान्न गड़बड़ी मामले में प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल ने जल्द ही खुद जांच कार्रवाई कराकर दोषियों के खिलाफ जिम्मेदारी तय करने की बात कही थी। लेकिन आश्चर्य मंत्री के आश्वासन के डेढ़ माह बीत गए, न तो मंत्री द्वारा खराब खाद्यान्न को लेकर जांच कार्रवाई की गई और ना ही दोषियों के खिलाफ जिम्मेदारी तय की गई। और तो और पूर्व में एसडीएम द्वारा की गई जांच और बताए गए 20 हजार क्विंटल गेहूं और 870 क्विंटल चावल के अमानक पर कलेक्टर और शहडोल संभागायुक्त तक ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
सतना की टीम ने लिया सैम्पल, दुकानों पर चावल का वितरण बंद
बालाघाट और मंडला में अमानक चावल के प्रकरण के बाद क्षेत्रीय कार्यालय सतना से तीन सदस्यी टीम अनूपपुर पहुंची,जहां जिले के विभिन्न गोदामों में भंडारित चावल का सैम्पल लिया। नागरिक आपूर्ति प्रबंधक अनूपपुर हेमंत ने बताया कि जिले में 12 गोदाम हैं, जिनमें लगभग 1 लाख 20 हजार मीट्रिक टन चावल का भंडारण है। टीम ने अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और राजेन्द्रग्राम में बने शासकीय और निजी गोदामों से चावल का सैम्पल लिया है। वहीं शासकीय आदेश में सभी वेयरहाउस से चावल की आपूर्ति शासकीय राशन की दुकानों तक बंद करवा दी गई है। नान प्रबंधक ने बताया कि सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने में 8-10 दिन का समय लगेगा। जिसमें अमानक पाए जाने पर सम्बंधित मिलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाएंगे।

मिट्टी कटाव के कारण टूटा माधव सरोवर बांध,बह गया सरंक्षित जल,विधायक ने किया निरीक्षण



नर्मदा कुंड के पानी पर मंडराया खतरा
अनूपपुर आखिरकार जिसका डर था वहीं हुआ, अमरकंटक नर्मदा नदी पर बनाए गए पुष्कर बांध के साथ माधव सरोवर बांध का भी एक हिस्सा गुरुवार की रात क्षतिग्रस्त होकर बह गया। इससे पूर्व पुष्कर डैम का एक हिस्सा 24 जुलाई को क्षतिग्रस्त होकर बह गया था। जिसके बाद पुष्कर से लगातार पानी के तेज बहाव का दवाब माधव सरोवर पर भी बढने लगा था। दोनों सरोवर के क्षतिग्रस्त के बाद अब नर्मदा उद्गम कुंड के जल पर खतरा मंडराने लगा है।
सरोवर से लगातार हो रहे पानी बहाव के बाद आगामी गर्मी के दिनों में अमरकंटक नगर में पानी की समस्या से नगरवासियों को जुझना पड़ेगा। वहीं माधव बांध के क्षतिग्रस्त की सूचना पर शुक्रवार को अमरकंटक पहुंचे पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने क्षतिग्रस्त दोनों बांधो का निरीक्षण किया और इसे गम्भीर मामला बताया। उन्होंने कहा जब मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई थी और डब्ल्यूआरडी की टीम ने इसका निरीक्षण किया था तो लापरवाही कहां हुई। जिसके कारण माधव सरोवर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। इस मामले को विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान उठाने की चेतावनी दी है। साथ ही कलेक्टर से मामले में बातचीत के लिए कहा है।
विदित हो कि पुष्पकर डैम के क्षतिग्रस्त होने के बाद सबसे अंत में बने माधव सरोवर के उपरी हिस्से तक पानी का भराव हो गया। जिसमें माधव सरोवर का उपरी हिस्सा पानी के लगातार कटाव में बहता चला गया। जबकि पुष्पकर डैम में पानी ने नीचे से कटाव कर डैम के मिट़्टी वाले क्षेत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
प्रशासन और जलसंसाधन विभाग को पुष्कर डैम के क्षतिग्रस्त होने और नगर में पानी की समस्या को लेकर अगाह किया था। कि पुष्कर बांध से पानी के बहाव में अधिक दवाब पर माधव बांध को नुकसान हो सकता है। परिणाम यह हुआ कि 10 दिनों में पानी का दवाब इतना बढ़ा कि माधव बांध के एक किनारे का उपरी हिस्सा पानी के बहाव में कटकर बह गया। इससे नर्मदा में प्रवाहित होने वाली नदी का पानी लगातार तेज बहाव के साथ नीचे उतरने लगा है। दरअसल नर्मदा उद्गम कुंड से प्रवाहित जलधारा को चंद मीटर के फासले पर पुष्कर बांध के माध्यम से जल संरक्षित करने की योजना में बनाई गई थी। इसके साथ पानी को दवाब को रोकने तीन अन्य लक्ष्मी सरोवर, कबीर सरोबर और माधव सरोवर बांध को बनाया गया था। लेकिन माधव सरोवर लगातार बारिश की बौछार मे क्षतिग्रस्त हो गया है।
विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह ने कहा यह बहुत ही गम्भीर मामला है। हमने निरीक्षण किया है। नर्मदा उद्गम के साथ नगर की जलापूर्ति की समस्या गहराएगी। इसे सत्रकाल में उठाते हुए मुख्यमंत्री से पूछा जाएगा कि जब नर्मदा उद्गम पर ही संरक्षित नहीं तो प्रदेश में कैसे हो पाएगी।

शादी का झांसा दे 6 माह तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत खारिज

अनूपपुर। शादी का झांसा दे 6 माह तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी 40 वर्षीय छोटा बैगा पिता छगगु बैगा निवासी धनपुरी जिला शहडोल ने रिहाई हेतु लगाये जमानत आवेदन की सुनवाई करते हुए द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीस भूपेन्द्र नकवाल की न्यायालय ने अतिरिक्त लोक अभियोजक सुधा शर्मा की दलील सुनने के बाद खारिज कर दिया। मीडिया प्रभारी अभियोजन अनूपपुर राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी पर कोतवाली अनूपपुर में धारा 376, 376, 323, 506 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज है, आरोपी ने पीडि़ता को शादी का झांसा देकर फरवरी 2020 से दुष्कर्म करता रहा है,पीडि़ता द्वारा शादी करने को कहे जाने पर शादी से मना करते हुए, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पीडि़ता द्वारा किया गया हैं।

कोरोना के नाम पर खरीदी में तीन फार्मासिस्ट निलंबित


मामला एसईसीएल उपक्रम के हसदेव क्षेत्र का 

अनूपपुर। एसईसीएल उपक्रम के हसदेव क्षेत्र में अधिकारियों की मिलीभगत से कोरोना काल में सामानों की खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच कोयला मंत्रालय सतर्कता विभाग और कोल इंडिया सतर्कता विभाग भी कर रहा है। खरीदी में हुई अनियमितता में जांच से घबराए अधिकारियों ने आनन-फानन में केंद्रीय चिकित्सालय  मनेंद्रगढ़(छग) के तीन फार्मासिस्टो को निलंबित कर दिया है।इस सम्बंध में पूर्व में शिकायत की गई थी।

जानकारी के अनुसार कोरोना से बचाव में एन-95 मास्क, पीपीई किट, सर्जिकल मास्क थ्री लेयर, सर्जिकल कैप, हाइपोक्लोराइड सैल्यूशन, थर्मल स्कैनर, नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर, एन-95 मास्क विथ रेस्पीरेटर, पीपीई किट-80 जीएसएम की खरीदी तीन आपूर्ति आदेश के माध्यम से मेसर्स. वर्षा सर्जिकल एंड मेडिकल बीके टॉवर बलदेव बाग जबलपुर मप्र से लगभग 15 लाख रूपए में की गई है। एन-95 मास्क अत्यंत ही घटिया किस्म का और नॉन ब्रांडेड मास्क, एन-95 के स्थान पर डस्ट को रोकने वाला मास्क क्रय जो बाजार से दो-तीन गुना अधिक मूल्य, पीपीई किट नॉन ब्रांडेड और घटिया सहित सभी समग्री अमानक और दोगुने तिगुने भाव में खरीदी गई है। सबसे बड़ी बात हसदेव क्षेत्र से नजदीक बिलासपुर, रायपुर से इन सभी सामग्री का क्रय न करके जबलपुर से कराया गया है। माना जाता है कि इस खरीदी में तत्कालिक महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र, वर्तमान पदस्थापना एनसीएल उपक्रम, सेवा निवृत्त प्रमुख चिकित्सा सेवाएं सीएचएम हसदेव, चीफ मैनेजर सामग्री क्रय हसदेव सहित अन्य हैं।

अनूपपुर विस उपचुनाव में गुढ़ विधायक को भी मिली जिम्मेदारी, संभालेगे मोर्चा


प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालक रामलाल रौतेल से की सौजन्य भेंट

अनूपपुर। उप चुनाव में विजय सुनिश्चित करने के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को उपचुनाव वाले क्षेत्रो में जिम्मेदारी देते हुए स्थानिय लोगो से मिलने की व पार्टी के पक्ष में करने की रणनीति पर कार्य करने के लिए केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, दो पूर्व मंत्रियों राजेन्द्र शुक्ला, संजय पाठक,भगवान दास सबनानी,प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल निरंतर भाजपा की विजय के लिये ग्रामीण क्षेत्रों के सतत सम्पर्क कर सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे है। इसमें गुढ़ विधायक तथा विंध्य के कद्दावर भाजपा नेता नागेन्द्र सिंह अब मोर्चा संभालेगें।

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के वरिष्ठ नागरिक डीपी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने अनूपपुर स्थित उनके निवास पर परिजनों से मिलने शुक्रवार को पहुंचे गुढ़ विधायक ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालक रामलाल रौतेल से सौजन्य भेंट की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव अधिसूचना घोषित होते ही मैं यहाँ पूरा समय दूंगा। प्रदेश उपाध्यक्ष विधानसभा अनूपपुर की चुनाव तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह की विजय सुनिश्चित बतलाते हुए जीत के अन्तर को एतिहासिक बनाने के लिये कार्यकर्ताओं से जमकर मेहनत करने की अपील की।

गुढ़ विधायक ने स्व.डीपी सिंह को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सुपुत्र समीर सिंह के साथ अन्य परिजनों को ढांढस बंधाते हुए डीपी सिंह के योगदान को याद किया।

बुधवार, 2 सितंबर 2020

स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसले,खड़े होने का नहीं दिखा रहे साहस



भगवान भरोसे नगर की सफाई, केबिन में गुजर रहा अधिकारियों का समय
अनूपपुरसफाई किसी नगर का आइना और और उसकी विशिष्ठता की पहचान होती है। जितनी अच्छी सफाई, उतनी ही अच्छी तहजीब मानी जाती है। आदिवासी जिले के रूप में अनूपपुर जिला मुख्यालय नगरीय क्षेत्र प्रदेश के 51 जिलो में वर्ष 2019 में प्रदेश की टॉप 10 की सूची में शामिल होकर सम्मान पाया था। लेकिन सालभर में अधिकारियों की लापरवाही में यह प्रदेश स्तरीय स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में 80 पायदान फिसल गई। अगस्त 2020 में जारी स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में अनूपपुर 10 वें से 87वें स्थान और देश स्तरीय सूची में 96वें स्थान से 402 वें स्थान पर पहुंच गई है। सूची जारी हुए 15 दिन से अधिक समय बीत गए हैं, लेकिन नगरीय प्रशासक सफाई व्यवस्था को सम्भालने साहस नहीं दिखा रहे हैं। एक ही साल में अर्श से फर्श पर नगर की सफाई व्यवस्था आ गिरी है। बावजूद अधिकारी कार्यालय के केबिन से बाहर कदम नहीं निकाल रहे हैं।

जबकि परिषद के भंग होने के कारण प्रशासकीय अधिकारी के रूप में खुद जिला प्रशासन नगरीय प्रशासक की जिम्मेदारी सम्भालें हुए हैं। यहां सफाई पर नगरीय प्रशासक द्वारा रोजाना 20 हजार खर्च करती है। लेकिन नगरपालिका के 15 वार्ड की मुख्य सड़कों से लेकर वार्ड की गलियों व उसके साथ गुजरी नालियों की हालत दयनीय बनी हुई है। मुख्य मार्ग में शामिल सामतपुर-सोननदी मॉडल सड़क, रेलवे अंडरब्रिज मॉडल सहित सहित अमरकंटक-तिपानी मुख्य मार्ग बदहाली से जूझ रही है। इनके किनारे बनी नालियों में जंगली घासों का कब्जा है। पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। सड़क के बीच बने डिवाईडर पर फूलों के साथ गाजर और बबूल के पौधे उगे भरे हैं। जगह जगह लोगों ने नालियों को पत्थर व मिट्टी से भराव कर उसे जाम कर दिया है। यहीं नहीं वार्ड की नालियां आधी अधूरी सफाई में अटी पड़ी है। जहां प्रत्येक बारिश की बौछार में पानी नाली की जगह सड़कों पर आ पसरता है। मॉडल सड़क तालाब सी शक्ल ले लेती है, यहां दिनभर विभागीय व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की वाहनें गुजरती है। लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर नगर की इन अव्यवस्थाओं पर नहीं जाती।
विदित हो कि नगरपालिका सफाई पर प्रति माह 5-7 लाख का खर्च करती है। सफाई के लिए नगरीय क्षेत्र तीन जोन में बांटी गई है। इनमें बस्ती, चेतनानगर, और बाजार क्षेत्र शामिल हैं। जिसमें 2 सुपरवाइजर सहित 58 सफाईकर्मी लगाए गए हैं। यानि एक वार्ड के लिए 15 सफाईकर्मी। इनकी मदद के लिए 4 ट्रैक्टर वाहन, 4 कचरा संग्रहण और 2 बैटरी संचालित रिक्शा लगाए गए हैं। यहीं नहीं कचरा परिवहन पर प्रति माह 1.50 लाख रूपए से अधिक डीजल पर खर्च भी किए जा रहे हैं। लेकिन सफाई से इन खर्चो का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं। सबसे आश्चर्य की बात है कि 2007 से मिली टंचिंग ग्राउंड 13 साल बाद भी एमआरएफ स्तर की नहीं बनाई जा सकी है। यहां तक नगर की दूर्षित जलों की निकासी के लिए ड्रेनेज जैसी कोई सुविधा ही नहीं है।
करोड़ों की प्रशासकीय भवन के सामने झाड़
प्रदेश के अन्य कलेक्ट्रेट कार्यालय व जिला पंचायत भवन आइने के सामान चमकते नजर आते हैं। लेकिन अनूपपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय और जिला पंचायत भवन मानों जंगल के बीच बना हो। बिल्डिंग के सामने ही बबूल सहित अन्य कंटीले पौधों की ओट में छिपा है। देखने से मानो लगता है कि यहां सफाई वर्षो से नहीं हुई है।
सफाई निरीक्षक डीएन मिश्रा ने बताया कि नगर की नियमित सफाई कराई जा रही है। वर्तमान में सीएमओ सहित पांच कर्मचारी क्वारंटीन हैं, इसलिए निरीक्षण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। जल्द ही नगर की सफाई को बेहतर बनाया जाएगा।

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...