https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

वनाधिकार पट्टा और फसल को नुकसान न पहुंचाने कलेक्ट्रेट पहुंचे बैगा परिवार,सौंपा ज्ञापन



वर्षो से काबिज बैगा परिवारों की भूमि पर वनविभाग ने किया कब्जा
अनूपपुर वनपरिक्षेत्र के राजेन्द्रग्राम बम्हनी बीट कक्ष क्रमांक पीएफ 162 के अंतर्गत 25 हेक्टेयर वनभूमि पर बुधवार को वनविभाग द्वारा अतिक्रमण हटाकर किए गए कब्जे के विरोध में गुरूवार को आधा सैकड़ा बैगा परिवार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें राष्ट्रीय जायस के बैनर तले बेंदी, डूमरटोला के आधा सैकड़ा बैगा परिवारों ने वन अधिकार पट्टा दिलाने और वनविभाग द्वारा धान की फसल को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है।

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि समस्त बैगा आदिवासी परिवार ग्राम पंचायत बेंदी, डूमरटोला के निवासी है। हमारा जीवन इसी भूमि पर निर्भर है और अब इसमें धान की फसल लगी है। 22 जुलाई को वनविभाग द्वारा अचानक आकर उस जमीन को वनविभाग का बताकर वहां खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलवाने लगे और आवारा पशुओं को धान के फसलों में चरने छोड़ दिया गया। इसके बाद वहां पर चारो ओर से बाउंड्री करवाने लगे। हम बैगा परिवार ने वनविभाग के अधिकारियों से निवेदन किया कि हमारी फसल को नष्ट न किया जाए, लेकिन उन लोगों ने हमारी एक बात भी नहीं सुनी और बल पूर्वक हमें वहां से भगा दिया। बैगा परिवारों ने बताया कि फसल को नष्ट न किया जाए क्योंकि हमारा जीवन यापन इसी से चलता है। अगर वनविभाग हमारे साथ ऐसा करता है तो हम आत्महत्या करने के कगार पर आ जाएंगे।
उप वनमंडलाधिकारी राजेन्द्रग्राम मान सिंह मरावी का कहना है कि ने पीएफ 162 के ग्राम थमरदर के डूमरटोला निवासी बिरसू पिता पंचम बैगा, पंचम बैगा का पुत्र, फागू पिता चरकू बैगा एवं दरवारी पिता संचू बैगा द्वारा वर्ष 2018 में पौधारोपण के लिए किए गए तैयारी एवं गड्ढो को पाटकर 25 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर लिया था। इसकी सूचना पर न्यायालयीन कार्रवाई किए जाने के बाद भी भूमि न छोडऩे पर मुख्य वन संरक्षक शहडोल पीके वर्मा के निर्देश पर शहडोल, अनूपपुर की टीम ने वन मंडलाधिकारी अनूपपुर अधर गुप्ता के नेतत्व में बुधवार की सुबह सम्बंधित वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। सुरक्षा घेरा के साथ पौधारोपण किया गया है। इस दौरान कुछ युवको एवं बैगा समाज के व्यक्तियों, महिलाओं ने इस कार्रवाई का विरोध किया था। फिलहाल एक ओर जहां बैगा परिवार जमीन पर वर्षो से काबिज होकर खेती की बात कह रहे हैं वहीं वनविभाग इसे दो साल पूर्व का मामला बताकर अतिक्रमण हटाने की बात कह रही है।

अमरकंटक नपा पार्षदों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को सौंपा पत्र



सप्ताह पूर्व संभायुक्त को सौंपा था पत्र,लगाया विश्वास खोने का आरोप
अनूपपुर तीन साल पूर्व अमरकंटक में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में विजयी हुई अध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा एवं उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी के खिलाफ परिषद के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पत्र लाया है। जिसमें गुरूवार को कलेक्टर को सौंप कर पार्षदों का सम्मिलन बुलाने की अपील की है।
पार्षदों ने बताया अविश्वास प्रस्ताव पत्र में नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर परिषद में विश्वास खोने का आरोप लगाकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों का सम्मिलन बुलाने की अपील की है। गुरूवार को कलेक्टर को सौंपे गये पत्र में नपा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ अमरकंटक के 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का बिगुल फूंका है। इससे पूर्व सभी असंतुष्ट पार्षदों ने शहडोल संभायुक्त को भी अविश्वास प्रस्ताव सम्बंधी पत्र सौंपा था। जिसमें जल्द ही नगर परिषद का अविश्वास प्रस्ताव में पार्षदों का सम्मिलन बुलाने की मांग रखी थी। विदित हो कि इससे पूर्व बिजुरी नगरपालिका में उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें 18 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराए जाने थे, लेकिन ऐन वक्त से एक दिन पूर्व जिला प्रशासन ने अविश्वास के खिलाफ बनाए गए पीठासीन अधिकारी में त्रुटिवश वर्ग 1 अधिकारी की जगह वर्ग 2 अधिकारी की बात कह आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दी थी। विदित हो कि अमरकंटक नगरपरिषद अंतर्गत 15 वार्ड हैं। जिसमें भाजपा समर्थित 11 पार्षद, कांग्रेस समर्थित 3 और निर्दलीय से 1 पार्षद चयनित है। 

यातायात ने 29 वाहन चालको से 11 हजार से अधिक का वसूला समन शुल्क


स्पीड में बाइक चलाने एवं कोरोना से बचाव की दी जानकारी
अनूपपुरजिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम और ओवरलोडिंग को लेकर सघन चेकिंग अभियान यातायात पुलिस चला रही है। लगातार हो रही चेकिंग में ऑटो चालकों के लाइसेंस,परमिट,बीमा एवं फिटनेस आदि चेक किए जा रहे है। गुरूवार को चार पहिया वाहनो एवं दो पहिया वाहनो की 29 चालानी कार्रवाई कर 11 हजार से अधिक का समन शुल्क वसूल किया गया।
जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि लगातार चल रहे चेकिंग अभियान में चार पहिया वाहनो के दस्तावेज, सीट बेल्ट आदि का निरिक्षण किया गया, दो पहिया वाहन चालकों के लाइसेंस गाड़ी, बीमा के साथ बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीड में बाइक चलाने वाले वाहन चालकों से गुरूवार को 29 लोगो पर चालानी कार्रवाई कर 11 हजार 7 सौ 50 रूपए  समन शुल्क वसूल किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगो को बार-बार समझाइश देने के बाद भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जिला यातायात प्रभारी ने अपील की है कि आप अकेले नहीं हैं आपके साथ आपका परिवार है उसके लिए आप लोग नियमो का पालन अवश्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

किसान सभा ने कृषक समृद्धि योजना 2018 का बोनस दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर मप्र.किसान सभा ने वन मंडल अनूपपुर में हरियाली प्रसार कृषक समृद्धि योजना वर्ष 2018 का किसानो को नही मिलने पर गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दिलाने की मांग की है। किसान सभा ने वन मंडल अनूपपुर ने हरियाली प्रसार कृषक समृद्धि योजना वर्ष 2018 में किसानो ने अपनी भूमि पर यूकेलिप्टिस लगवाया था। 20 जुलाई 18 को द्वितीय बोनस २०१८ को देना था जिसे वन मंडल अनूपपुर ने अबतक नही दिया गया। जिसे लेकर गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बोनस दिलान की मांग की है।


अनूपपुर:15 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संख्या हुई 35



संक्रमितों में 7 पुरुष, 8 महिलाएँ सभी पुष्पराजगढ़ से, 27 जुलाई तक लगाया कर्फ्यू
अनूपपुररविवार देर रात्रि प्राप्त 77 रिपोर्ट में से 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई,जिनमे 7 पुरूष 8 महिलायें शामिल है। सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर रखा गया है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। जिले में अब तक प्राप्त 2469 कोरोना जांच में कोरोना संक्रमितो की संख्या 67 हो गई है जबकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से प्रभावितो की संख्या 35 है। इसके बाद ग्राम घोघरी,कछराटोला एवं लीला की व्यावहारिक सीमा को एसडीएम ने कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद पूरे  पुष्पराजगढ़ में लगा 27 जुलाई तक कर्फ्यू लगा दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रो के अनुसार 15 जुलाई को एक संक्रमित व्यक्ति किसी भोज में शामिल हुआ था जिससे एक ही परिवार के 15 लोगों की जांच रिर्पोट में कोरोना संक्रमित पाई गई। जिसमें क्रमश: 78, 60, 30, 22, 55, 60 एवं 60 वर्ष 7 पुरूष है 8 महिलाओं में क्रमश: 43, 65, 38, 76, 52, 31, 32 एवं 40 वर्षीय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि 15 संक्रमितो में से 5 ग्राम बेनीबारी एवं 2 ग्राम गोंदा के निवासी हैं जो कि पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। इसके अतिरिक्त 3 ग्राम घोघरी, 2 ग्राम कछराटोला एवं 3 कोरोना़ ग्राम लीला के निवासी है। इन सभी ग्रामों की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग,प्राथमिक कॉंटैक्ट के नमूने लेने तथा अन्य आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही है। वर्तमान में जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 8 है।
पुष्पराजगढ़ में लगा 27 जुलाई तक कर्फ्यू
पुष्पराजगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए 23 से 27 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे तक के लिए अनुभाग पुष्पराजगढ़ में पांच दिवस का कर्फ्यू घोषित किया है।

बुधवार, 22 जुलाई 2020

बेटे की मौत पर रो रही मां के साथ चिकित्सक ने की अभद्रता, अस्पताल में हंगामा



अनूपपुर मंगलवार की रात हुई सड़क दुघर्टना में 27 वर्षीय युवक की मौत के बाद चिकित्सक द्वारा ग्रामीण और परिजनों ने महिलाओं के साथ की गई अभद्रता के विरोध बुधवार को जिला चिकित्सालय में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। परिजन चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग लिए अड़े रहे। यहां तक परिजनों ने सुबह पोस्टमार्टम उपरांत एम्बुलेंस में रखे गए शव के साथ अस्पताल मुख्य द्वार को बंद कर धरना पर बैठ गए। घटना की सूचना चिकित्सालय प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने परिजनों से बातचीत कर मनाया, जहां परिजनों ने सिविल सर्जन और थाने में कार्रवाई के दिए आश्वासन पर शांत हुए। यह पूरा घटनाक्रम दो घंटे तक चला। इस दौरान मुख्य द्वार बंद होने के कारण न तो परिजन और ना ही स्टाफ अस्पताल बिल्डिंग में प्रवेश कर सके।

जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय युवक शिवम पटेल निवासी बम्हनी मंगलवार की रात अपनी बाइक से बम्हनी से बरबसपुर आ रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईव 43 अनूपपुर-कोतमा मार्ग पर भोलगढ़ बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे वह बाइक सहित जा घुसा था। इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से युवक को जिला चिकित्सालय भेज दिया था। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। चिकित्सालय की सूचना पर पुलिस चौकी सहायता केन्द्र जिला चिकित्सालय द्वारा शव को सुरक्षित मर्चुरी में रखवा दिया गया था। पुत्र की मौत की खबर के बाद परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे।
परिजनों का आरोप है कि रात 10-11 बजे के बीच बेटे की मौत होने के वियोग में मां रो रही थी, इस दौरान परिवार की अन्य महिलाएं भी थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक रो रही मृतक की मां व अन्य महिलाओं का हाथ पकड़कर चिकित्सालय से बाहर निकालने का प्रयास किया। रात के समय तेज बारिश हो रही थी, बाहर छिपने अन्य कोई स्थान नहीं है। महिलाएं बेहाल हालत में बाहर नहीं निकली तो नशे की हालत में डॉक्टर ने रो रही मां के सिर पर बॉल्टी में रखे पानी को उड़ेल दिया। उस दौरान भी परिजनों व चिकित्स के बीच नोंक झोंक हुई। इस मौके पर वहां पुलिसकर्मी, अस्पताल स्टाफ भी मौजूद थे और वे मामला शांत कराने के प्रयास में थे। परिजनों का कहना है कि जब बाहर बारिश हो रही है, और किसी बेटे की मौत हो जाए तो वह कहां रोएगा। जबकि चिकित्सक से किसी सदस्य का कोई वाद विवाद भी नहीं हुआ था।
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ.एससी राय ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने नशे की हालत में महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उनके सिर पर पानी डाल दिया था। डॉक्टर द्वारा यह अमावनीय व्यवहार किया गया है। पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी जाएगी।

भाजपा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर युकां ने थाना का किया घेराव, सत्याग्रह



अनूपपुर रामनगर में 28 जून को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतला दहन के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा 18 जुलाई को रामनगर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए मामला दर्ज कराने की अपील की गई थी, साथ ही मौखिक चेतावनी देते हुए पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं होने पर 72 घंटे बाद धरना प्रदर्शन की बात कही गई थी। पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मामला दर्ज नहीं किए जाने से नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने २२ जुलाई को रामनगर थाना का घेराव करते हुए थाना परिसर के सामने सत्याग्रह पर बैठ गए हैं।
सत्याग्रहियों बताया कि रामनगर में 28 जून को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतला दहन किया था जिसके विरोध में युवा कांग्रेस 18 जुलाई को रामनगर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए मामला दर्ज कराने की मांग की थी। इस दौरान साथ ही मौखिक रूप से पुलिस को मामला थी। किन्तु रामनगर पुलिस ने जबतक भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तबतक इसी तरह से सत्याग्रह पर बैठे रहेंगे।
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग पर कार्रवाई के लिए 15 दिनों का समय मांगा है। वहीं दूसरी ओर सत्याग्रहियों ने आगामी 15 दिनों तक शाम 5 बजे रात 9 बजे थाना परिसर के सामने ही सत्याग्रह धरना प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है। लेकिन पुलिस ने गृह मंत्रालय के आदेश में इसे प्रतिबंधात्मक बताते हुए मना कर दी है। थाना प्रभारी बीएन प्रजापति का कहना है कि अगर इस प्रकार से नियमों का उल्लंधन किया जाता है तो आगे इनपर अलग से भी कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो कि इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा कांगे्रस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पुतला दहन के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शिकायत दी थी।

अतिथि शिक्षको की मांगे नही मानी गई तो उप चुनाव में उतारेगें अपना उम्मीदवार



बैठक सम्पन्न
अनूपपुर अतिथि शिक्षक संघ ने बुधवार को जैतहरी में बैठक कर नियमितीकरण सहित अन्य मांगो को मूर्त रूप देने के लिए संघठन के पदाधिकारियों ने चर्चा कर उपचुनाव में स्वयं का प्रतिनिधि उतारकर स्वयं का प्रतिनिधि चुनने की रणनीति बनाई है।
अतिथि शिक्षको ने बुधवार को संघठन के पदाधिकारियों व अन्य अतिथि शिक्षकों ने एक मत होकर निर्णय लिया कि  यदि सरकार उपचुनाव के पूर्व नियमितीकरण अथवा 12 माह का सेवाकाल, 62 वर्ष की सेवा तथा पूरा मानदेय बिना कालखंड की बाध्यता का आदेश नहीं करती तो उपचुनाव में स्वयं का प्रतिनिधि चुनाव मैदान में उतारकर अपना प्रतिनिधि चुनने की रणनीति बनाई गई। बैठक में जिलाध्यक्ष मनलाल साहू, उपाध्यक्ष विपिन कुमार तिवारी, रावेन्द्र उपाध्याय,प्रदीप सोनी,प्रणेश लोकनाथ रौतेल,प्रभात नामदेव,नेहा त्रिपाठी, सावित्री राठौर, वंदना साकेत सहित अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।

दिवंगत राज्यपाल को इंगांराजविवि परिवार ने दी श्रध्दांजलि

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर विश्वविद्यालय परिवार ने बुधवार को शोकसभा आयोजित कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई। लखनऊ में 40 दिनों से इलाजरत्त प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। इंगांराजविवि के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बुधवार को शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने लालजी टंडन का निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। कुलपति ने कहां दूरदर्षिता, शुचिता एवं मानव सेवा के मूल्यों के साथ उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा प्रदान की। सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार उनके प्रति हार्दिक श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है। ईश्वर उनके परिवार को इस असध्य दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
इस दौरान अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय, कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन, वरिष्ठ सलाहकार एस.डी. त्रिपाठी, वित्त अधिकारी डॉ.ए.जेना, प्रोफेसर ए.के. शुक्ला, सहायक कुलसचिव द्वय डॉ.संजीव सिंह,डॉ. अखिलेष सिंह एवं गिरजेश कुमार, उप कुलसचिव आरपी सिंह परिहार, एवं पूजा तिवारी, सुप्रियों दास सहित विश्वविद्यालय परिवार  के कर्मचारी और शिक्षक उपस्थित रहे। 

अनूपपुर जिले के कोरोना नियंत्रण प्रभारी 24 जुलाई को आएँगे



कोरोना संक्रमण से बचाव व तैयारियों की करेंगे समीक्षा
अनूपपुर। सचिव खनिज विभाग एवं अनूपपुर जिले के के प्रभारी कोरोना नियंत्रण सुखवीर सिंह 24 जुलाई को अनूपपुर आएँगे जहां कोरोना संक्रमण नियंत्रण की गई अबतक की कार्यवाहियों,तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रभारी कोरोना नियंत्रण सुखवीर सिंह 24 जुलाई को अनूपपुर आगवन के साथ प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में राजस्व एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम, तैयारियों एवं वस्तुस्थिति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12 बजे कोविड केयर सेंटर एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात राजेन्द्रग्राम रेस्ट हाउस में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बेनीबारी कंटेनमेंट क्षेत्र का भ्रमण


कोरोना संक्रमितो द्वारा शर्तों के उल्लंघन एवं असहयोग पर कार्यवाही के दिए निर्देश
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेनीबारी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के प्रकरणो पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने बेनीबारी कन्टेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया सहित पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान जनकारी मिली की ग्राम बेनीबारी के कोरोना संक्रमित सदस्यों द्वारा लॉकडाउन की प्रतिबंधात्मक शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा,साथ ही प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा। इस पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने सम्बंधित व्यक्तियों पर धारा 144 के उल्लंघन, आपदा प्रबंधन तथा महामारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस को दिए।
साथ ही कलेक्टर ने संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य दल एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने निर्देशित किया कि पूरे गांव में मुनादी करा जानकारी दी जाये कि अगर कोई व्यक्ति सम्बंधित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों अथवा सम्बंधित दुकान के सम्पर्क में आए हों तो वे स्वयं आगे आकर अपनी जानकारी प्रशासन अथवा स्वास्थ्य अधिकारियों को बता परिक्षण कराएं। जो व्यक्ति अपने संपर्क की जानकारी छिपायेगा उसपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने जिले के समस्त निवासियों से अपील की है कि लॉकडाउन आदेश की समस्त प्रतिबंधात्मक शर्तों एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें। आपने उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

मरीज छोड़कर वापस लौट रही एम्बुलेंस में लगी आग, सेनेटाइजर से भड़की आग



अनूपपुर सोमवार की देर रात अनूपपुर से बिजुरी मरीज को छोडऩे गई एम्बुलेंस 108 की वाहन वापसी के उपरांत बदरा बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़ी अचानक आग में तब्दील हो गई। चालक जबतक कुछ समझ पाता आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। वाहन में आग लगते ही चालक राहुल कुमार पाल ने घटना की सूचना एएमआई को दी,भालूमाड़ा पुलिस ने नगरपालिका पसान फायरब्रिगेड वाहन को दी। लेकिन घटना स्थल पर विलम्ब से पहुंची फायरब्रिगेड के पूर्व आग की चपेट में आई एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो ने बताया कि 20 जुलाई की देर रात चालक की सूचना मिलने पर जांच की गई है, प्रथम दृष्टया में आग शॉटसर्किट से लगना पाया गया है। फायरब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम होता। वहंी जेएचकेएल अनूपपुर सत्येन्द्र कुमार बिशांडे का कहना है कि चालक बिजुरी से वापस आने के दौरान बदरा के पास वाहन को गर्म होना महसूस किया और वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर ठंडा होने बोनट खोलकर छोड़ दिया। इसी दौरान थका होने पर सड़क किनारे लेटे उसे झपकी आ गई। 15-20 मिनट बाद उसकी आंख खुली तो देखा कि इंजन के पास धुंआ निकल रहा, वह पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान आग भभक गई। वाहन में ५०० एमएल बोतल की सेनेटाइजर थी, जो आग लगने के कारण और अधिक से जलने में मददगार साबित हुई। फिलहाल पुलिस वाहन में लगी आग की जांच पड़ताल में जुटी है। 

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

अनूपपुर रेलवे में नौकरी दिलाने के झांसे में दो लोगों से 10-10 लाख रूपए ठगी करने के मामले में पुलिस ने पीडि़तों की गई शिकायत के 16 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी 25 वर्षीय रियाजुउद्दीन अंसारी उर्फ राजू पिता मैनूद्दीन अंसारी उर्फ मन्नू निवासी वार्ड क्रमांक 2 कोल दफाई खोंगापानी थाना झगड़ाखांड कोरिया छत्तीसगढ़ को 21 जुलाई को कोतमा न्यायालय में पेश किया है। पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया कि 20 जुलाई को 27 वर्षीय राजेन्द्र कुमार यादव पिता मंगल प्रसाद यादव ग्राम बगैहा पिपरिया थाना बरही कटनी हॉल मुकाम इन्द्रानगर कॉलोनी पौराधार ने शिकायत  दर्ज कराई थी। जिसमें रियाजुद्दीन अंसारी और रहमान खान दोनों निवासी खोंगापानी, राज शर्मा दिल्ली, अभिनीत यादव निवासी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश द्वारा राजेन्द्र यादव व उसके साथ अनिरूद्ध पॉल को दिल्ली में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 अगस्त 2018 को डेढ़-डेढ़ लाख रूपए घर से लिए। इसके बाद हम दोनों को आरोपियों द्वारा दिल्ली ले जाया गया, जहां रियाजुद्दीन ने अपने साथी रहमान खान, राज शर्मा, अविनीत यादव से मिलाया और रेलवे में भर्ती होने का नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया। यहां दोनों आवेदक राजेन्द्र और अनिरूद्ध ने अपने पिता से 8-8 लाख रूपए अपने खाते से रहमान के खाते में डाले। इसके बाद राजेन्द्र और अनिरूद्ध ने 50-50 हजार रूपए रियाजुद्दीन के खाते में डाला। लेकिन आज तक दोनों को नौकरी नहीं मिल पाई है और ना ही उसे पैसा वापस किया गया। बैंक से जांच करने पर कुल 20 लाख रूपए ट्रांसफर होना पाया गया। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच में यह बात सामने आई कि रियाजुद्दीन अपने साथियों रहमान खान, राज शर्मा, अविनीत यादव के साथ मिलकर आवेदकगणों के साथ छल, धोखाधड़ी कर एवं नकली दस्तावेज को असली बताकर 20 लाख रूपए हड़प लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

जंगली शुकर के शिकार का गिरफ्तार, श्वानों के हमले में घायल की हुई थी मौत



अनूपपुर बिजुरी वनपरिक्षेत्र में जंगली शूकर के शिकार में वनविभाग अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर 20 जुलाई की रात 12 बजे शिकारी 50 वर्षीय भीमसेन जायसवाल निवासी रेउसा कोतमा को गिरफ्तार किया है। जहां वनविभाग अमला ने शिकारी के कब्जे से शुकर की मांस सहित अन्य औजार जब्त किए हैं। बताया जाता है कि भीमसेन जायसवाल किसान जहां 19 जुलाई की रात कई झुंडों में खेत में पहुंचे जंगली शुकरों ने खेत को तबाह कर दिया था, इसी दौरान कुछ आवारा श्वानों ने शुकरों पर हमला कर एक को घायल कर दिया जिसकी मौत हो गई थी और वह उसे उठाकर अपने घर ले आया था। वहीं वनविभाग अधिकारी बीएस शुक्ला का कहना है कि भीमसेन जायसवाल अपने पाले श्वानों के साथ अक्सर जंगली शुकरों का शिकार करता था, घटना दिन भी श्वानों ने जंगली क्षेत्र में शूकर का शिकार किया था, जिसे भीमसेन जायसवाल उठाकर अपने घर ले गया और उसका मांस बनाकर पका रहा था, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भीमसेन के घर से मांस सहित अन्य सामग्रियां जब्त की गई। वनविभाग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया है।

अधिकारियों के निरीक्षण के सालभर बाद भी पुलिया रह गई बेहाल



बड़हर-खोह मार्ग से खतरों के बीच गुजर रहे वाहन
अनूपपुर जिला मुख्यालय अनूपपुर से 17 किलोमीटर दूर शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के बीच आदिवासी बाहुल्य एवं वनीय क्षेत्र किरर से बड़हर-खोह शहडोल मुख्य मार्ग अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। सालभर से अधिक समय से मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है। जिसपर से वाहन और ग्रामीण खतरों के बीच गुजर रहे हैं। लेकिन आश्चर्य यहां से गुजरने वाले अधिकारियों की नजर इस क्षतिग्रस्त पुलिया पर पडऩे के बाद भी सुधार के लिए नहीं पहल की जा रही है। यहां तक शिकायतों के बाद कई बार विभागीय अधिकारी पहुंचे जांच निरीक्षण भी किया, लेकिन अबतक सुधार की कार्रवाई तक नहीं की। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग अनूपपुर द्वारा वर्ष 2009-10 में 5.600 किलोमीटर लम्बी मार्ग का निर्माण कराया गया था। जिसमें अनेक स्थानों पर पुलियों के साथ मार्ग निर्माण किया गया है। लेकिन रख रखाव के अभाव में बड़हर-खोह ग्राम के मध्य किमी. 0.400 पर बानाछाद नाला पर आरसीसी ढोला (पाईप) डालकर बनाया गया था। लेकिन पुलिया के बीच पाईप के टूट जाने से मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यह स्थिति पिछले एक वर्ष बनी हुई है। वही इस मार्ग के मध्य जगह जगह मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों और सरपंच द्वारा अनेको बार विभाग प्रमुखों को जानकारी जा चुकी है। अधिकारी और उपयंत्री ने कई बार स्थल निरीक्षण कर शीघ्र ही सुधार कार्य कराने का आश्वासन भी दिया। लेकिन सुधार कार्य नहीं हो सका है। जिससे कभी भी गम्भीर घटना होने की संभावना बनी हुई है।
कई बार विभाग को जानकारी दी जा चुकी है। अधिकारी निरीक्षण कर जा चुके हैं। सुधार का आश्वासन दिया था, लेकिन सालभर से सुधार नहीं हुआ है। मप्र.शासन के खाद्य मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा के पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह को भी पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। 
सूरज सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत औढ़ेरा अनूपपुर।

दो दिनो में यातायात ने 53 वाहन चालको से वसूले 22 हजार से अधिक समन शुल्क



अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम और ओवरलोडिंग को लेकर सघन चेकिंग अभियान यातायात पुलिस चला रही है। लगातार हो रही चेकिंग में ऑटो चालकों के लाइसेंस,परमिट,बीमा एवं फिटनेस आदि चेक किए जा रहे है। दो दिनो में चार पहिया वाहनो एवं दो पहिया वाहनो की 53 चालानी कार्रवाई कर 22 हजार से अधिक का समन शुल्क वसूल किया गया।
जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि लगातार चल रहे चेकिंग अभियान में चार पहिया वाहनो के दस्तावेज, सीट बेल्ट आदि का निरिक्षण किया गया, दो पहिया वाहन चालकों के लाइसेंस गाड़ी, बीमा के साथ बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीड में बाइक चलाने वाले वाहन चालकों से दो दिनों में सोमवार और मंगलवार को 53 लोगो पर चालानी कार्रवाई कर 22 हजार 5 सौ 50 रूपए समन शुल्क वसूल किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगो को बार-बार समझाइश देने के बाद भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जिला यातायात प्रभारी ने अपील की है कि आप अकेले नहीं हैं आपके साथ आपका परिवार है उसके लिए आप लोग नियमो का पालन अवश्य करें।

कांग्रेस खाटाऊ तो भाजपा का बिकाऊ से चल रहा काम-राजेंद्र मिश्रा


अनूपपुर उप चुनाव को लेकर दोनो प्रमुख दलो के नेताओं का दौरा कर अपने-अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता की नब्ज टटोल रहे है, और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व अर्जुन सिंह मुख्यमंत्रीत्वकाल में मंत्री रहे राजेंद्र मिश्रा ने पत्रकार वर्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाकर विधानसभा स्थगित करवाने की बात करते है, जब कोरोना संक्रमण प्रदेश में आया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ नेे विधानसभा स्थगित करने की बात की थी तो कोरोना को लेकर खिल्ली उड़ाई थी।
उन्होने कहा रविवार को लॉक डॉउन किया जाता है किन्तु शराब की दुकान खुली रहती है। प्रधानमंत्री कह रहे है कि चीन का कब्जा नही है फिर भी 20 लोगो का गला उतार दिया गया। राहुल गांधी देश मे अकेले व्यक्ति है जो प्रधानमंत्री का विरोध कर देश को सच बता रहे है।
पूर्व मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए  कहा कि खरीद फरोख्त कर कई राज्यो की सरकार गिरा दिया गया। अनादि काल से खाटाऊ और बिकाऊ का काम हुआ है। जनता उन लोगो से सवाल करेगी जिन्हे 5 साल के लिए चुन कर भेजा था ऐसा क्या हुआ जो 2 साल के अंदर चुनाव हो रहा है। कमलनाथ की सरकार में जनता के हर काम हो रहे थे चाहे किसानों के कर्ज माफ वाले काम हो। भाजपा चुनाव के आखरी दिनों में शासकीय मशीनरी का स्तेमाल करती है। इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष मंयक त्रिपाठी,वासु चटर्जी, उमेश राय, तोहित खान, रियाज खान उपस्थित रहे।

अवकाश से आने के पर कलेक्टर ने कराई कोरोना जाँच



नागरिकों से सुरक्षात्मक उपायों के पालन की अपील
अनूपपुर कोरोना संक्रमण को लेकर पूरा देश सजग लोग घरो से कम निकल रहे है। अनूपपुर कलेक्टर ने अवकाश से वापस आने पर कोरोना जाँच कीर मंगलवार से प्रारम्भ किया।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने एक सप्ताह के अवकाश से वापस आने पर सबसे पहले अपनी कोरोना जाँच कराई। जाँच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर आपने कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुए कार्य प्रारम्भ किया। उन्होने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक बाहर न निकलें, बाहर निकलने पर कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों मास्क, फेस कवर, गमछे आदि का उपयोग करें। इसके साथ ही हाथों को नियमित रूप से साबुन साफ करते रहें अथवा ऐल्कोहल बेस्ड सैनिटाईजर का प्रयोग करें। इस समय अनावश्यक यात्रा करने से बचें, यात्रा करके आने पर होम क्वॉरंटीन के निर्देशों का पालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर स्वास्थ्य विभाग को अथवा जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होने कहा कोरोना संकट अभी टला नही है, सावधानी एवं सुरक्षा उपायों को अपना कर संक्रमण के नियंत्रण के लिए अहम है।


बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...