अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत मंगलवार की रेलवे लाइन किनारे कलमुडी के पास 6 दिनों से लपाता 40 वर्षीय युवक का शव पेड़ में लटका पाया जाने की सूचना चरवाहे ने पुलिस को दी। शव परीक्षण उपरांत मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार रेलवे लाइन किनारे कलमुडी के पास सीताराम सिंह गोंड का शव पेड़ में लटका पाया जाने की जानकारी बकरी चरा रहे चरवाहे ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने शव परीक्षण उपरांत मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी। वहीं सुनसान जगह पर शव मिलने की सूचना से आस पास के रहवासी क्षेत्र में चर्चा का विषयबन गया हैं। बताया जा रहा हैं कि मृतक सीताराम सिंह गोंड निवासी गोविंदा गांव जो पिछले 6 दिन से लापता था।
परिजनोंने बताया कि मृतक घर से फोटो कॉपी कराने कहकर निकला और वापस नहीं आया। पिता ने 17 दिसंबर को थाना में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। शव मिलने की सूचना पर परिजन घटनास्थल पहुंच कर पहचान की। मृतक के 3 बच्चे है। मौत का कारण अज्ञात है शव परीक्षण उपरांत मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें