https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 जुलाई 2020

1 और योद्धा के सामने कोरोना ने टेके घुटने,स्वस्थ होकर युवक लौटा गृह ग्राम



3 हुई कोरोना संक्रमितों संख्या घटकर
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ के ग्राम लमसरई के 21 वर्षीय युवक ने शनिवार को कोरोना को परास्त कर अपने घर के लिए रवाना हो गया। युवक ने कोरोना से इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने का श्रेय चिकित्सकों, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ को देते हुए कहा वह आगे भी दिए गए निर्देशों और सावधानियों का पालन करेंगा।
मुंबई से वापस लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही युवक को कोविड केयर सेंटर लाया गया था। जहाँ पर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार युवक का उपचार किया गया तथा स्वस्थ होने पर घर के लिए रवाना किया गया है। इस प्रकार अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए मरीजों का आँकड़ा 31 हो गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 3 रह गई है।
शनिवार को युवक स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ एसआरपी द्विवेदी, आरएमओ डॉ विजयभान सिंह सहित स्वास्थ्य दल द्वारा शुभकामनाओं के साथ घर के लिए रवाना किया गया। युवक को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इलाजरत शेष 3 कोरोना संक्रमितो का स्वास्थ्य स्थिर है एवं शीघ्र ही वे भी घर के लिए रवाना किए जाएँगे।

पूर्व विधायक की शिकायत पर अमल शुरू,पीएचई में नियम विरुद्ध कार्यादेश की जांच प्रारंभ



ठेकेदार उसके जीजा को एक ही प्रमाणपत्र पर करोड़ों के नलजल योजना का कार्य स्वीकृत की शिकायत
अनूपपुर जिला मुख्यालय के एक ठेकेदार द्वारा फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का ठेका हथिया लेने की शिकायत के बाद 18 जुलाई को जिसकी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अनूपपुर ने पूर्व विधायक को कार्यवाही की लिखित सूचना दी। ज्ञात हो कि पूर्व विधायक ने पत्र के माध्यम से यह भी कहा था कि कार्यवाही नही होने पर 18 जुलाई से कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अनूपपुर में धरना में बैठेगें।
पूर्व विधायक अनूपपुर एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने मुख्यमंत्री सहित जिले से लेकर भोपाल तक संबंधित अधिकारियों से की थी। जिस पर संभागायुक्त शहडोल नरेश पाल ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिये था।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संभागायुक्त नरेश पाल, कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ,एसपी मांगीलाल सोलंकी को पत्र प्रेषित कर लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड अनूपपुर के ठेकेदार प्रकाश मिश्रा एवं उसके जीजा राजेश झा को एक ही प्रमाणपत्र पर पयारी, परासी,हरद में करोड़ों रुपये का नलजल योजना का कार्य स्वीकृत शिकायत की थी। जिसमे प्रत्येक घर मे जल पहुंचाने के लिये महत्वाकांक्षी नलजल योजना का कार्य प्रमुख था।
अनूपपुर विकासखंड के ग्राम पयारी, परासी मे प्रकाश मिश्रा ने अपने जीजा राजेश झा को अनुभव प्रमाणपत्र पर जारी किया गया। एक करोड़ रुपये से कम की निविदा कार्यपालन यंत्री द्वारा आमंत्रित कर खोली गई। योजना पयारी, हरद, परासी का काम अलग अलग नाम पर एक ही प्रमाणपत्र से अलग-अलग जारी किया गया। आरोप है कि पूरा काम प्रकाश मिश्रा ही करता है। जबकि नियमत:  एक प्रमाणपत्र पर एक कार्य ही दिया जा सकता है। जिसपर कार्यपालन यंत्री को निविदा निरस्त कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करना चाहिए थी किन्तु नहीं किया। जबकि इन्ही के द्वारा निविदा आमंत्रित व खोली गई। शेष अन्य स्वीकृत कार्यों को एक ही अनुभव प्रमाण पत्र पर कार्यादेश जारी किया गया है।
पूर्व विधायक की शिकायत पर संभागायुक्त ने अधिकारियों की टीम बनाकर ठेकेदार के कई गुणवत्ताहीन कार्यों की जांच के निर्देश  दिया गया है। दूसरी ओर कार्यपालन यंत्री ने पूर्व विधायक को सूचित किया है कि संदर्भित शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

नायब तहसीलदार अनूपपुर के शासकीय आवास में चोरी,जेवरात सहित नगद में किया हाथ साफ



अनूपपुर। जिला मुख्यालय में चोरो के हौंसले इतने बुलंद है कि नायब तहसीलदार के घर में घुस सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद रूपए पर चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया। चोरो को इस बात का भय भी नही रहा कि एक तरफ न्यायाधीस का घर तो दूसरी अन्य अधिकारियों के शासकीय आवास है और सामने होमगार्ड का जिला कार्यालय है। इस चोरी ने पुलिस के गस्त की पोल चोरो ने खोल दी।
तहसील अनूपपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार नीलेश कुमार के शासकीय आवास में 16-17 जुलाई की रात अज्ञात चोरो ने सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद रूपए पर चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार नीलेश कुमार एवं उसकी पत्नी 16-17 जुलाई की रात जैतहरी रोड स्थित शासकीय मकान में सो रहे थे, उसी दौरान रात में अज्ञात चोरो ने मकान के सामने के दरवाजा की सिटकिनी खोलकर अंदर घुस गए और कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें रखे सोने का झुमका, अगूंठी, मंगलसूत्र सहित नगद 8 हजार रूपए अनुमानित कीमत 50 हजार रूपए का समान चोरी कर भाग निकले। सुबह उठने पर उन्हे घर में चोरी होने का पता लगा। जिसके बाद सूचना कोतवाली अनूपपुर को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित एफएसएल की टीम एवं डॉग स्कॉड की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर आरोपियों की तलाश में जुटी गई।

कांग्रेस के पास मुद्दों का आभाव,कर रही ओछी राजनीति - राकेश पाण्डेय



अनूपपुर हमारी पहचान राष्ट्र के लिये समर्पित विचारधारा के सदस्य के रुप में है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा चीन के गलवान घाटी में सेना को जवाब देने के लिये दी गयी खुली छूट का परिणाम है कि हमारे वीर जवानों ने चीन को मुंहतोड जवाब दिया। विश्व में भारत मजबूत होकर उभरा है। कोई देश अब भारत की अनदेखी नहीं कर सकता। भाजपा की सरकार है इसलिये जनता निश्चिंत है। कोरोनाकाल मे मोदी सरकार ने बखूबी जनता की रक्षा की। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित अनूपपुर नगर मंडल के सम्मेलन में शहडोल जिला महामंत्री राकेश पाण्डेय ने कहा।
उन्होने कहा यह युद्ध पूर्व की तैयारी की तरह है। जब हम चुनाव मैदान में उतरेंगे तो बहुत से सवालों का जवाब देने के लिये मन से तैयार रहना चाहिए। भाजपा व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है। कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, इसलिए अजेय है। पिछले पन्द्रह महीने में भाजपा ने सजग विपक्ष का कार्य किया। कांग्रेस के पास मुद्दों का आभाव है। वो बिसाहूलाल सिंह पर बिकाऊ होने का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। जबकि आम जनता, भाजपा के कार्यकर्ताओं को इसकी सच्चाई पता है। वो लगातार जनजातीय नेता को अपमानित कर रहे हैं। विधानसभा अनूपपुर की जनता इसे बर्दाश्त नही करेगी।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने कहा कि चुनाव की दृष्टि से अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। चुनाव बूथ स्तर पर लड़ा जाएगा। इसलिये बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का मंडल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यकर्ता मानसिक रुप से विपक्ष को तगड़ा जवाब देने को तैयार रहना होगा। कांग्रेस का घोषणापत्र जनता ने डस्टबिन में डाल दिया। किसान, बेरोजगार, संविदा कर्मी, अतिथि शिक्षक छले गये। कमलनाथ सरकार की धोखेबाजी से विधायकों में बेचैनी, नाराजगी थी। तब उन्होंने कांग्रेस से स्तीफा दे कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। चुनाव संयोजक  रामदास पुरी ने चुनाव में विजय का आधार  देवतुल्य कार्यकर्ताओं को बतलाते हुए उनका अभिनन्दन किया। पार्टी के गठन के समय से अपना सबकुछ अर्पित कर पार्टी को मजबूत बनाया। नीति, सिद्धांत, विचारधारा युक्त अकेली राजनैतिक पार्टी है।
उप चुनाव सह संयोजक सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि हमारी चुनाव रणनीति आक्रामक, गोपनीय,सतत होना चाहिए। यह बड़ा सवाल है कि भाजपा सरकार में अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल के प्रयासों से फ्लाई ओवर ब्रिज स्वीकृत हुआ,मुआवजा दे दिया गया। कांग्रेस सरकार 15 महीने में उसमें एक ईंट तक नहीं रख सकी।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,उप चुनाव मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी, जितेन्द्र सोनी मुनेश्वर पाण्डेय शिवरतन वर्मा, रामनारायण उर्मलिया, कृष्णानंद द्विवेदी, डा चंडीकांत झा, जयनरेश सिंह, अनिल पटेल, वीरेन्द्र सिंह, राकेश गौतम,राजेश पटेल, अशोक सिंह, प्रकाश मिश्रा, रमा मिश्रा,अक्षय पाण्डेय, मो इरफान, पुष्पा पटेल, संचालन लालदास पटेल, मनोज दुबे, प्रवीण चौरसिया,जानकी राठौर, रामाधार पटेल, कुंदन सिंह ,गुडिया रौतेल सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

सोन नदी में नहाने गए युवक डूबा,रेस्क्यू टीम की सर्चिंग जारी


अबतक नही चला पता
अनूपपुर कोतवाली थाना के ग्राम बरबसपुर में 16 जुलाई की शाम लगभग 5 बजे सोन नदी दोस्तो के साथ नहाने गए 19 वर्षीय युवक के पानी में डूब जाने की सूचना पर पुलिस ने युवक की तलाश में जुट गई। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम नदी में लगातार सर्चिंग की जारी है। शुक्रवार की शाम तक  ढूढ़ नही जा सका।
जानकारी के अनुसार अज्जू रौतेल पिता बबलू रौतेल निवासी ग्राम बरबसपुर ने पुलिस को सूचना दी कि 16 जुलाई की शाम लगभग 5 बजे ग्राम बरबसपुर में युवक जिनमें रितेश गोड़, महेन्द्र रौतेल, गणेश ढुलिया, शिव प्रसाद भैना तथा राहुल रौतेल सोन नदी में नहाने गए थे, जहां राहुल रौतेल पिता मोहन रौतेल उम्र 19 वर्ष नहाने के लिए नदी में कूदा और बाहर निकल अया, लेकिन कुछ देर बाद राहुल दोबारा नदी में कूद और बाहर ही नही निकला। सूचना मिलते ही पुलिस ने गुम इंसान कायम करते हुए तत्काल ही आपदा प्रबंधन एवं होमगार्ड की 9 सदस्यी रेस्क्यू टीम सोन नदी के पास चचाई डेम तक लगातार वोट के माध्यम से सर्चिंग कर रहे है। 17 जुलाई की देर शाम तक युवक का पता नही चल सका है। होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि कंट्रोल के माध्यम से हमे रात 10 बजे सूचना मिली थी, जिसके बाद रात में ही प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी सहित 8 जवान मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए 17 जुलाई की सुबह लगभग 7 बजे से रेस्क्यू प्रारंभ किए, जहां देर शाम तक चचाई डेम तक वोट के माध्यम से सर्चिंग की गई, लेकिन अब तक युवक नही मिल सका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

प्रभारी कलेक्टर ने विटामिन 'ए का घोल पिलाकर किया अनुपूरण अभियान का शुभारंभ



19 अगस्त तक चलने वाले अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को दी जाएगी खुराक
अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से 17 जुलाई से 19 अगस्त तक विटामिन ए अनुपूरण अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को जिला मुख्यालय के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 02 में प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह ने 1 वर्ष 4 माह बालिका शालिनी केवट को विटामिन ' की दवा पिलाकर किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.डी.सोनवानी,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विनोद परस्ते ने विटामिन 'Ó का घोल पिलाया। कार्यक्रम में डीसीएम निश्चय चतुर्वेदी, एमएण्डडी आधीकारी राजेश मरावी,बीईई रामदास बुनकर सहित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विटामिन '' अनुपूरण अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जाकर 9 माह से 5 वर्ष से कम आयु के छूटे बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विटामिन ए का घोल पिलाना, विटामिन ए अनुपूरण का एम.सी.पी.कार्ड में प्रविष्टि करने का कार्य करेंगी। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा माता-पिता एवं परिजनों को विटामिन 'Ó के लाभ के बारे में भी बताया जायेगा।
उन्होने बताया कि विटामिन 'Ó के सेवन से बच्चों के शरीर में रोगों से लडऩे की क्षमता वृद्धि होती है, कुपोषण में कमी एवं शारीरिक विकास में विटामिन 'Ó सहायक होता है। इसके साथ ही आंखों के रतौंधी रोग से यह बचाव करता है। इसके सेवन से बाल मृत्यु दर में कमी आती है। दस्त,खसरा एवं मलेरिया से होने वाली मृत्यु की सम्भावनाओं को कम करने में भी सहायक होता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

पांच कोरोना संक्रमितो में 1 विजयी हो घर हुआ रवाना विशाखापत्तनम आया था युवक



अनूपपुर लम्बे समय तक कोरोना मुक्त रहने के बाद पुन: अनूपपुर जिले में कोरोना ने विगत सप्ताह दस्तक दी। परंतु इस बार भी शासन, प्रशासन, स्वास्थ्य दल एवं कोरोना संक्रमितों के हौसले एवं अनुशासन के सामने कोरोना हार रहा है। 31 वर्षीय युवक ने शुक्रवार को कोरोना पर विजय प्राप्त अपने घर के लिए रवाना हुआ।
विशाखापत्तनम से अनूपपुर आए कोरोना संक्रमित युवक 17 जुलाई को  विजयी होने पर प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ एसआरपी द्विवेदी, आरएमओ डॉ विजयभान सिंह सहित स्वास्थ्य दल ने शुभकामनाओं के साथ घर के लिए रवाना किया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने युवक को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। सिविल सर्जन ने बताया कि शेष 4 कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार उपचार किया जा रहा है। शीघ्र ही सभी स्वस्थ होने अपने घरो के लिए जाएँगे। युवक ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों एवं समस्त स्टाफ के विधिवत रूप से ध्यान रखने एवं उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया है।
जिला प्रशासन की समस्त आमजनो से अपील है कि खतरा अभी टला नही है, सावधानी एवं सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना बहुत महत्वपूर्ण हैं। सभी नागरिक अपना दायित्व निभा शासन प्रशासन को इस लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला  

जिले की समस्याओं को लेकर अध्यापक संगठन ने कलेक्टर और सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर जिले के लोक सेवकों प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापकों के जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण के संबंध में शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन अनूपपुर ने कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर निराकरण कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में वर्ष 2019- 20 एवं वर्तमान सत्र 2020 -21 की स्थिति में अध्यापक संवर्ग एव प्रा.शि.,मा.शि.व उ.मा.शि.की वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन आज तक नहीं हो पाया है जिस कारण 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके लोक सेवकों,अध्यापकों के क्रमोन्नति का मामला अधर में अटका हुआ है। जिसके कारण कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। शिक्षकों के क्रमोन्नत की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराई जाए। समिति में संगठन के किसी सदस्य को भी रखने की बात कहीं।
लगभग 200 से अधिक अध्यापकों का किन्हीं न किन्ही कारणों  से एम्पलाई कोड, ट्रेजरी कोड जारी नहीं हो पाया है। जिसके कारण प्रत्येक माह निर्धारित समय पर वेतन भुगतान की समस्या आ रही है। समस्त अध्यापकों के प्रोफाइल पंजीयन कराते हुए ट्रेजरी कोड आवंटित कराए जाये। प्रदेश के अन्य जिलों में छठवें वेतनमान के ऐरीयर्स की तीसरी किस्त के आहरण के संबंध में जिला स्तर से आदेश किया गया है। ऐसा ही आदेश जिला स्तर से जारी किया जाये,ताकि तीसरी किस्त का भुगतान किया जा सके। 
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

मंडी अधिनियम में विरोधभास को लेकर संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन



मांग पूरी न होने पर कृषक, व्यापारी, हम्माल-तुलावटी 21 को घेरेंगे विधानसभा
अनूपपुर म.प्र. शासन के अध्यादेश 1 मई भारत सरकार का अध्यादेश 5 जून एवं मंडी अधिनियम 1972 में विरोधाभास होने से कृषक, व्यापारी, हम्मला-तुलावटी एवं मंडी बोर्ड के अधिकारी- कर्मचारी के हितो के संरक्षण के लिए 16 जुलाई को संयुक्त संघर्ष मोर्चा म.प्र. मंडी अनूपपुर ने 4 बिन्दुओ का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि म.प्र. शासन द्वारा मॉडल एक्ट लागू करने का अध्यादेश जारी किया गया, किन्तु उसके विस्तृत नियम, दिशा-निर्देश वर्तमान तक जारी नही हुए है केन्द्र शासन द्वारा कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण अध्यादेश जारी किया गया किन्तु राज्य शासन द्वारा आज तक उक्त अध्यादेश के संबंध में कोई स्पष्ट नियम, दिशा-निर्देश जारी नही होने सें कृषक, व्यापारी,हम्माल-तुलावटी एवं मंडी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी मांगो को तीन दिवस में स्वीकृत किए जाने की मांग की है, जिसमें कृषकों से पैन कार्ड के आधार पर बिना लाइसेंस, बिना प्रतिभूति व बिना किसी बंधन के सीधी खरीदी करने वाले व्यापारी से समर्थन मूल्य पर खरीदी विक्रय,मंडी प्रांगण के अंदर मंडी फीस के भुगतान के साथ-साथ नियमों का पालन करते हुए कर सकें।
मंडियो में वितग 30 से 40 वर्षो से हम्माल-तुलावटियों द्वारा मंडियो से लाइसेंस प्राप्त किया जाकर अपनी सेवाएं मंडी प्रांगण में एक परिवार के सदस्य के रूप में दी जा रही है,अध्यादेश लागू होने से इनके परिवारों पर भरण-पोषण का संकट खड़ा होगा। मंडी बोर्ड व मंडी के अधिकारी कर्मचारी की मुख्य रूप से एक ही मांग है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी को संचालनालय विपणन में शामिल किया जावे, जिससे कि कर्मचारियों के वेतन, पेंशन की जिम्मेदारी शासन स्तर पर हो जिस पर विभन्न पत्रो के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया गया। इन मुद्दो को लेकर समय पर मांगे नही मानी जाने पर 21 जुलाई को प्रदेश के सभी कृषक, व्यापारी, हम्माल-तुलावटी, मंडी व मंडी बोर्ड केअधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा विधानसभा का घेराव करेंगे।

इंगांराजविवि में समकालीन वैश्विवक व्यवस्था में रूस का पुन : उदय पर वेबिनार



राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभाग का आयोजन
अनूपपुर/अमरकटंक भारत और रूस के मध्य अटूट संबंधों का आधार प्रेम, सम्मान और दृढ़ विश्वास रहा है। रूस लम्बे समय से भारत का सहयोगी रहा है। दोनों देश के मध्य रणनीति, सैन्य, आर्थिक एवं कूटनीतिक रिश्तों का एक लम्बा इतिहास रहा है। रूस ने अपनी तकनीकी एवं ऊर्जा शक्ति से अंतराष्ट्रीय जगत में ऊँची छलांग लगाई है। इस विषय में रूस की उपेक्षा और अवहेलना सम्भव नहीं है। तकनीकी क्षेत्र में बहुत प्रगति की है। सामरिक शक्ति में अमेरिका की बराबरी कर रहा है। परमाणु हथियारों के साथ बेलिस्टिक मिसाइल, कई लड़ाकू विमान और सबसे महत्वपूर्ण त्रिविम दृश्यन (3-डी) मिसाइल है। जहां की भूमि में प्राकृतिक संसाधनों का प्रचुर मात्रा में होना, उसकी ताकत को और अधिक बढ़ा देता है। भारत के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य को सराहा है। गुरूवार को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकण्टक के राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभाग के द्वारा समकालीन वैश्विवक व्यवस्था में रूस का पुन: उदय विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन के दौरान कहीं।
वेबिनार में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, जवाहरलाल नेहरू विश्ववविद्यालय, नयी दिल्ली डॉ०राजन कुमार, राजनीति विज्ञान एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन विभाग, स्टेट यूनिवॢसटी आफ न्यूयॉर्क डॉ० बप्पादित्या मुखर्जी, स्टेट यूनिवॢसटी ऑफ मॉस्को डॉ०  लिडमिला खोखलोवा, राजनीति विज्ञान विभाग डॉ०बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विवि मुज्जफरपुर बिहार प्रो० रोहिताश्व दुबे, प्रो० राकेश ङ्क्षसह अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान संकाय, प्रो० अनुपम शर्मा विभागाध्यक्षा, राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभाग, प्रो० नरोत्तम गान राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभाग ने विषय का विश्लेषण करते हुए कई नये आयामों पर वेबिनार में रूस से सम्बन्धित कई आयामों जैसे द्वितीय विश्वयुद्घ पश्चात पूरे विश्व का दो ध्रुवों में बट जाना, सोवियत संघ का विघटन, रूस का पुन: उदय, रूस विदेश नीति, रूस-अमेरिका सम्बंध, रूस का सीरिया में हस्तक्षेप, रूस का अंतर्राष्ट्रीय जगत में स्थान, भारत-रूस सम्बंध, आदि कई मुद्दों पर गहन विश्लेषणत्मक चर्चा, विषय विषेशज्ञों द्वारा की गई। 
प्रो. राजन कुमार ने कहा कि 1991 में सोवियत संघ का विघटन होने के पश्चात पूरे विश्व में अमेरिका का वर्चस्व हो गया था। अमेरिका सुपर पॉवर से सुप्रीम पॉवर बन गया था। रूस की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी। लेकिन इन तमाम कठिनाईयो के बाद भी रूस का पुनॢनर्माण हुआ और एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर कर अंतर्राष्ट्रीय जगत में सामने आया।
डॉ० बप्पादित्या मुखर्जी ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत विभिन्न अंतराष्ट्रीय मंचों पर एक प्रभावी राष्ट्र के रूप में उभरा है। भारत के प्रति हर क्षेत्र में बहुत ही सहयोगी रही है। रूस ही एक ऐसा पहला देश था जिसने भारत से रूपये में व्यापार किया था। आर्थिक एवं तकनीकी के रूप में बहुत सहयोग किया है। प्रो० रोहिताश्व दुबे ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अन्य देशों की तुलना में रूस के साथ भारत के सम्बंध करीबी और बेहद मजबूत रहे है। भारत और रूस ऐतिहासिक रूप से रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में एक दूसरे से जुड़े रहे है।भारतीय नौसेना की शक्ति और तकनीकी क्षमता को ब$ढाने में रूस का महतवपूर्ण योगदान रहा है। प्रो.नरोत्तम गान ने कहा कि भारतीय रक्षा क्षेत्र में आवश्यकता को पूरा करने के लिए रूस का सहयोग बहुत ही महतवपूर्ण है।
वेबिनार में भारत के विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शोध संस्थाओं से 80 से अधिक अध्यापक, शोद्यार्थी और विद्यार्थी गुगलमीट एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़े तथा प्रमुख वक्ताओं के विचारों को सुने।
व्याख्यान के बाद प्रतिभागियों ने उभरती विश्व व्यवस्था में रूस की भूमिका,भारत-चीन संबंधों एवं चीन और अमेरिका के बिगड़ते रिश्ते और रूस का नजरिया जैसे कई मुद्दों पर प्रमुख वक्ताओं से प्रश्न किये गये। इस दौरान वेबिनार संयोजक डॉ. चकाली ब्रम्ह्यया संकायाध्यक्ष प्रो. राकेश सिंह एवं राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभाग की अध्यक्षा प्रो. अनुपम शर्मा एवं अन्य संकाय सदस्य प्रो. नरोत्तम गान, डॉ. उदयसिंह राजपूत, डॉ. अनिल कुमार एवं ज्योति सिंह का सहयोग रहा।

गुना की घटना पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मांगा स्तीफा



अनूपपुर म.प्र. में धन बल से सत्ता हथिया कर पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाली भाजपा सरकार दलित पिछड़ों का दमन कर रही है, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सीएम हाउस में बैठ कर तबादला उद्योग चला रहे हैं, प्रदेश मे कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, करोना महामारी बढ़ती जा रही है, सरकार ने चार महीने में जंगलराज, गुंडाराज बना दिया है, हर मोर्चे पर विफल हो चुकी। ऐसी सरकार के मुखिया को स्वत: ही अपने पद से स्तीफा दे देना चाहिए। गुरूवार को म. प्र. पिछड़ा कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी महाराज ने कहा कि गुना के दलित किसान की बेरहमी से पिटाई की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तत्काल अपने पद से स्तीफा देना चाहिए। उन्होने कहा जब से विधायकों की खरीद फरोख्त कर के भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से प्रदेश में दलित पिछड़ा किसानो एवं महिलाओं पर हर रोज अत्याचार हो रहे हैं।
गुना जिले में शिवराज सरकार की पुलिस प्रशासन एवं मीडिया की मौजूदगी मे दलित किसान की जिस बेरहमी से पिटाई की है और महिला के कपड़े तक फाड दिए वह अत्यंत शर्मनाक एवं दुखद है। इससे भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है। हमेशा पूंजीपति अमीरों का साथ देने वाली भाजपा दलित पिछड़ा आदिवासी वर्ग का शोषण करने वाली पार्टी है।

कार्यकर्ताओं के बूते जीतेंगे अनूपपुर चुनाव - सांसद



कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही संगठन की ताकत - रामलाल रौतेल
मुस्लिम की महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता
अनूपपुर केन्द्र एवं मप्र की भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनाओं को बना कर,उसे सफलतापूर्वक धरातल पर लागू किया है। कृषि,शिक्षा, उद्योग, चिकित्सा,आन्तरिक सुरक्षा हो या देश की सीमाओं पर,सभी क्षेत्रों में भाजपा सरकार ने मजबूती से कार्य करते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किये हैं। अनूपपुर विधानसभा ग्रामीण मंडल अनूपपुर के चचाई में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी के साथ पचास से अधिक बूथ से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सांसद हिमाद्री सिंह ने व्यक्त किये।
उन्होने कहा बिसाहूलाल सिंह अब भाजपा में हैं, हमारे प्रत्याशी होंगे। आप सबके मार्गदर्शन में एवं सभी की मेहनत के दम पर के बूते हम यह चुनाव जरुर जीतेंगे। कार्यकर्ताओं से अपील की कि भाजपा की मजबूती तथा विजय के लिये एकजुटता से कार्य करें।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि ऐसे बहुत से कार्यकर्ता हैं जो किसी दायित्व में नहीं रहे लेकिन अपना पूरा जीवन पर्दे के पीछे रहते हुए भाजपा को मजबूत बनाने में लगा दिया। समर्पण, मेहनत,उनकी निष्ठा के कारण आज केन्द्र मे मजबूत सरकार है। बहुत से राज्यों में हमारी सरकारें जनता के सामाजिक सरोकारों के लिये, विकास के लिये कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ - सबका विश्वास- सबका विकास की भावनाओं के साथ यह चुनाव जीतने का संकल्प लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जनता को भरोसा नहीं था। इसलिए उन्होंने वचन पत्र जारी किया। उनके विधायक नाराज हो गये। किसानो, बेरोजगारों, मजदूरों, बेटियों सबके साथ धोखा किया गया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव चुनौती है। हमें अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा है। अनूपपुर का चुनाव जीतेंगे तो प्रदेश की शिवराज सरकार तीन साल चलेगी। इसलिए बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता, भाजपा कार्यकर्ता मान - अपमान भूल कर बिसाहूलाल सिंह की विजय के लिये कार्य करें।
अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी ने कहा कि सभी बूथ के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दो बार प्रधानमंत्री बने। बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा केन्द्र मे 2 से 300 सीट जीत कर सरकार बनाने में सफल रही। बिसाहूलाल सिंह भाजपा में शामिल होकर मंत्री बने। भाजपा सरकार ने हमारा गौरव बढाया है। यह सम्मान बना रहे, इसके लिये जरुरी है कि उप चुनाव में भाजपा की विजय हो।
वरिष्ठ भाजपा नेता नवल नायक,उपाध्यक्ष उमेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को बन्द करके आम आदमी का जीवन कठिन कर दिया गया था। उनसे कांग्रेस विधायक ही नाराज थे। जिसके कारण सरकार गिरी।
इस अवसर पर कांग्रेस की इरशाद बेगम,नाजमा खातून, नरगिस खातून, जाहदा खातून, नासरान बेगम, नजमा बेगम, कौशल्या कोल, राजकुमारी तिवारी, नीतू सिंह, ममता झा, लक्ष्मी विश्वकर्मा,तुलसा कोल, रजनी यादव के साथ सैकडों लोगों को सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली।

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

तेज बारिश से किसानो के चेहरे में खुशी, रोपाई के लिए खेत तैयार



निचले वार्डो स्थित घरो में घुसा पानी, खुली नपा के तैयारी की पोल
अनूपपुर14 जुलाई को सावन की लगी झड़ी में सुबह से लगातार तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जहां बारिश से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों सहित अनूपपुर नगरीय क्षेत्र के अनेक निचले वार्डो में स्थित घरो के अंदर पानी भर गया। घर के सदस्यों ने घरों से पानी निकालने में दिनभर का मशक्कत करते नजर आए। वहीं कई स्थानों में नाली और पानी निकासी के अभाव में पानी सड़कों पर बहता रहा।

अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग ने अभी और तेज बारिश की चेतावनी दी है। फिलहाल मंगलवार को सुबह से लगातार हुई बारिश से खेतों में पानी की भरपूर मात्रा हो गई, जिसमें अब किसान धान की रोपाई में जुट गए हैं। अधीक्षक भू-अभिलेख एसएस मिश्रा ने बताया कि पूर्व में ही मौसम विभाग द्वारा अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। मौसम का मिजाज कल से ही बदलना आरम्भ हो गया था, सुबह ४ बजे के आसपास से तेज बारिश आरम्भ हुई। बीते 24 घंटे में जिले में 5.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 21.4 मिमी, कोतमा में 14.7 मिमी, जैतहरी में 3.4 मिमी, अमरकंटक में 2.1 मिमी, बिजुरी में 1.6 मिमी तथा वेंकटनगर में 4.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं दिन में लगभग 2 इंच बारिश होने की सम्भावना है। इस वर्ष  जिले में खरीफ की 1 लाख 75 हजार  हेक्टेयर पर बुवाई का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें धान 115.20 हजार हेक्टेयर, मक्का 13.95 हजार हेक्टेयर, सहित अनाज 144.37 हजार हेक्टेयर, उड़द 4 हजार हेक्टेयर, मूंग 8 हजार हेक्टेयर, अरहर 9.15 हजार हेक्टेयर सहित दलहन 14.40 हजार हेक्टेयर भूमि पर इसी प्रकार 15 हजार हेक्टेयर भूमि पर तिलहन की पैदावार की जाएगी। 

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...