https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 22 जून 2020

चैन स्नेचिंग गिरोह के पांचवा मुख्य आरोपी आकिब गिरफ्तार

11
माह से लगातार चल रहा था फरार, कोतमा पुलिस की कार्यवाही

अनूपपुर। कोतमा, भालूमाड़ा, रामनगर तथा बिजुरी थाना क्षेत्रों में महिलाओं के गले से चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के लगातार फरार चल रहे पांचवा व मुख्य आरोपी 21 वर्षीय आकिब जावेद पिता अब्दुल रसीद निवासी लहसुई को कोतमा पुलिस ने 22 जून को लहसुई से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

जुलाई 2019 कोतमा अनुभाग में लगातार चैन स्नेचिंग के बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने चैन स्नेचिंग के गिरोह का पर्दाफाशा किया था, जिसमें गिरोह के पांच सदस्यों ने तीन माह में मिलकर 8 महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। कोतमा में 2, भालूमाड़ा में 4, रामनगर में 1 तथा बिजुरी में 1 जिस पर कोतमा पुलिस ने 30 जुलाई को चार आरोपियों जिनमें 23 वर्षीय मंजा उर्फ समशुद्दीन पिता इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम लहसुई, 21 वर्षीय अफसर उर्फ मो. सादिक पिता खलील बक्स निवासी भालूमाड़ा एवं लूट की चेन को खरीदने वालो में 25 वर्षीय मो. शैफ अली पिता अब्दुल गफूर निवासी लहसुई गांव एवं कोतमा निवासी 53 वर्षीय कैलाश सोनी पिता श्यामलाल सोनी को गिरफ्तार किया गया था। एक आरोपी आकिब जावेद पिता अब्दुल रसीद लगातार फरार चल रहा था, जिसको पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक ने इनाम की घोषणा भी की थी। 11 माह से लगातार फरार चल रहे मुख्य आरोपी आकिब को पकडऩे में कोतमा थाना निरीक्षक आरके वैस, उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक भानू प्रताप सिंह, कृपाल सिंह व महिला आरक्षक पिंकी दुबे रही।

अमरकंटक विश्वविद्यालय में डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

योग विश्व को भारत का अप्रतिम योगदान: प्रो. त्रिपाठी

अनूपपुर।  संपूर्ण विश्व भारतवासियों के लिए एक परिवार है आज वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के अनुरूप संपूर्ण विश्व समुदाय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। योग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सकता है तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 से भी बच सकता है। देश में योग का सनातन विधान है, जो प्राचीन काल से चला आ रहा है। योग का अर्थ धर्म एवं मर्म का जोड़, मंतव्य एवं गंतव्य का जोड़, आत्म एवं परमात्म का जोड़। जुडऩे से हमारी श्रेष्ठता निर्धारित होती है और हम उन्नति की ओर अग्रसर होते है। योग से शरीर मन एवं बुद्धि का परिष्कार होता है। उक्त आशय का विचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी ने योग विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहीं की। विश्व भर में फैली महामारी कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष डिजिटर प्लेटफार्म घर पर योग एवं परिवार के साथ योग जिसे आयूष मंत्रालय के द्वारा एक निश्चित योग प्रोटोकॉल में किया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में डिजिटल प्लेटफार्म पर उपस्थित विश्वविद्यालय की प्रथम महिला शीला त्रिपाठी, प्रो. संध्या गिहर, प्रो.नीति जैन, प्रो.एन.एस. हरिनारायण मूर्ति, कुलसचिव सिलुवैनाथन, डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. श्याम सुंदर पाल एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी, एवं विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया। योग संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आलोक श्रोत्रिय के द्वारा धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।

 

उन्नत कृषि तरीको एवं वैज्ञानिक तरीके से कृषि में बढ़ेगा उत्पादन और आय- सांसद

सांसद ने किया कृषि उपकरणो एवं उन्नत बीजों का वितरण

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ अंचल के ग्राम गिरारी खुर्द, बेदी, धमरदर, ताली, तिवारी टोला, धोंपाटोला, भालूचुआ, परसेलकला, परसेल खुर्द एवं मोहारी ग्राम के जैविक क्लस्टर समूह के 10 हितग्राहियों परम्परागत कृषि विकास योजनांतर्गत ट्रैक्टर ट्राली का वितरण सांसद हिमाद्रि सिंह ने सोमवार को किया। ग्राम बेदी में सूरजधारा योजनांतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को धान एवं उड़द के उन्नत बीज प्रदान किए गए। इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, कृषि विस्तार अधिकारी एसपी मिश्रा सहित कृषि विभाग का अमला एवं आमजन उपस्थित रहे।

सांसद ने अनूपपुर जिले के कृषकों से अपील की है कि उन्नत तकनीकि एवं वैज्ञानिक तरीके से कृषि कार्य कर उत्पादन एवं कृषि आय को बढ़ाएँ। किसी भी प्रकार की तकनीकि मार्गदर्शन हेतु नजदीकी कृषि कार्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों से सम्पर्क करें। कृषि विभाग के अमले को नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करते रहने एवं कृषकों को सतत रूप से मार्गदर्शन प्रदान करते रहने के निर्देश दिए हैं।

डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 24 को

अनूपपुर। केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल-पेट्रोल के दामो में की जा रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस 24 जून को प्रदर्शन कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपेगें। सोमवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि ऐसे समय मे जब देश की जनता कोरोना महामारी और निहत्थे भारतीय सैनिकों पर चीन के हमले जैसे गंभीर संकट से जूझ रही है, मोदी और शिवराज सरकार जनता को लूटने में व्यस्त है। पिछले 15 दिनों में धीरे-धीरे कर के डीजल और पेट्रोल की कीमतों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है।

उन्होने कहा ठगी का इससे बड़ा नमूना शायद ही कोई हो। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रू ऑयल के दाम जब शून्य पर आ गए थे तब भी इस निरंकुश सरकार ने इसके दाम लगातार बढ़ाये। इतना ही नहीं पाकिस्तान जैसे देश मे पेट्रोल-डीजल भारत से 8 गुना सस्ती दरों पर बिक रहा है। भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ की जा रही धोखाधड़ी के खिलाफ 24 जून की दोपहर 1 बजे जिला कांग्रेस द्वारा धरना-प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसमे पुष्पराजगढ़ विधायक फुंन्देलाल सिंह कोतमा विधायक सुनील सराफ सहित जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

शनिवार, 20 जून 2020

नदी में ग्रमीणो का बनाया अस्थायी मार्ग बहा, क्षतिग्रस्त पुल से आवाजाही

नौ माह से क्षतिग्रस्त पुल की जिला प्रशासन ने नहीं ले रहा सुध

अनूपपुर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 01 सामतपुर से ग्राम हर्री सहित एक दर्जन गांवो आवाजाही के लिए जलसंसाधन विभाग द्वारा बनाए गए 60 मीटर लम्बे पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद नदी में ग्रामीणों द्वारा बनाया गया अस्थायी मार्ग एक फिर नदी के तेज बहाव में कटकर बह गया है। जिसके कारण दर्जनभर से अधिक गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। इस मार्ग से कम दूरी तय कर मुख्यालय पहुंच रहे ग्रामीणों को लम्बी दूरी तय कर अनूपपुर आना पड़ रहा है। इससे समय और परेशानी दोनों बढ़ गई है। सबसे अधिक परेशानी ग्रामीणों को रात के समय मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाने में हो रही है।

नदी में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर बनाए गए अस्थायी मार्ग के बहने की घटना के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उसकी न तो सुधी ली है और ना ही सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। परिणामस्वरूप जान जोखिम में डालकर ग्रामीण क्षतिग्रस्त पुल से ही आवाजाही कर रहे हैं। पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा इतना खतरनाक और भयावह है कि वह सामानांतर पुल से पांच छीट से अधिक नीचे वी शेप में खम्भों पर टिकी है, जो दिनोंदिन धारा के कटाव में नदी में समाने आतुर है। लेकिन ग्रामीणों की मजबूरी कि वे बेधड़क क्षतिग्रस्त पुल से उपर से गुजर रहे हैं।

बताया जाता है कि इस मार्ग से जिला मुख्यालय सहित हर्री, बर्री, भगताबांध, पसला, बिजौड़ी, चातरहिया, रक्शा, कोलमी, अमगंवा, छुलकारी से लेकर फुनगा तक के ग्रामीण आवाजाही करते है। 7 अक्टूबर 2019 की रात तेज बारिश और नदी में बने बहाव में पुल का 40 फीट से अधिक का हिस्सा 8 खम्भों सहित क्षतिग्रस्त होकर बैठ गया। क्षतिग्रस्त हिस्सा लगातार नदी के तल में समाता हुआ लगभग 5 फीट से अधिक नीचे बैठ गया है। जानकारों का कहना है कि जिस प्रकार से पुल की स्थिति बनी है, यह कभी भी धराशायी हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जलसंसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2009 में 1 करोड़ 27 लाख की लागत से 180 मीटर लम्बी पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन 10 साल बाद पुल का 40 फीट हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विभागीय जानकारी के अनुसार नदी के 35 फीट नीचे हार्ड रॉक है। इसके अलावा एक किलोमीटर की परिधि में पुल निर्माण के लिए बेहतर जमीन नहीं है। ऐसे स्थल पर पुल के लिए कम से कम 10 करोड़ रूपए की बजट की आवश्यकता थी, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर उपर ही बेस डालकर पुल का निर्माण करा दिया गया था।

एसडीएम ने सुधार के दिए थे आश्वासन

क्षतिग्रस्त पुल में सुधार कार्य कराए जाने का आश्वासन एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने दिया था। जिसमें जलसंसाधन विभाग की मदद से वैकल्पिक मार्ग या क्षतिग्रस्त पुल के हिस्से को ही सुधार कर बनाए जाने की बात कही थी। इसके लिए एसडीएम अनूपपुर ने जून-जुलाई माह के दौरान मरम्मती कार्य कराया जाना बताया था। ताकि बारिश के दौरान ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। लेकिन एसडीएम के आश्वासन के भी तीन माह से अधिक समय बीत गए।

इस सम्बंध में एसडीएम कमलेश पुरी ने बताया कि जानकारी मिली है लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर वैकल्पिक व्यवस्था बनवाने का प्रयास करता हूं। पुल पर आवाजाही खतरनाक है।

मशीन में फंसा महिला का हाथ, हलात गंभीर बिलासपुर रेफर

एसईसीएल जमुना कोतमा में रूफ बोल्ट मशीन में कार्य कर रही थी

अनूपपुर। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के भालूमाड़ा वर्कशॉप में 20 जून को कार्यरत महिला का हाथ रूफ बोल्ट बनाने वाले मशीन में फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कालरी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

शनिवार की सुबह 11 बजे पद मशीनिस्ट कृष्णा कुमारी वर्मा रूफ बोल्ट राड बनाने का कार्य कर रही थी तभी उसका हाथ का दस्ताना मशीन में फंस और जख्मी हो गया। वहां पर कार्यरत नरेश शर्मा, अनिल शर्मा, आरएन शुक्ला, सीपी जोसेफ, गुलशेर अहमद, नंदलाल रामसनेही आदि ने घायल महिला को कोतमा कालरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भी गंभीर बताते हुए बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया।

स्कूल की भूमि मुक्त कराने अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अनूपपुर। पटवारी हल्का धनगवां में वर्षों से शासकीय स्कूल के लिए आरक्षित भूमि पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन ग्रमीणो ने इसे अनदेखा किया जिस पर अनूपपुर नायब तहसीलदार नीलेश सिंह धुर्वे ने 20 जून को राजस्व टीम एवं पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने को हटाया।

अनूपपूर तहसील के पटवारी हल्का धनगवां में स्कूल के लिए आरक्षित भूमि पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा किए जाने पर लगातार हटने की सूचना देने के बाद भी ग्रमीणों ने अपना अतिक्रमण नही हटाया जिसके बाद शनिवार को नायब तहसीलदार नीलेश सिंह धुर्वे ने अपने अमले व पुलिस के सहयोग से अतिक्रमणकारियों से स्कूल की भूमी को खाली कराया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक फुनगा शिवकुमार सिंह ,पटवारी अजय चंद्रा,मिथलेश तिवारी एवं शैलेंद्र दुबे, छोटेलाल पनिका सहित कोतवाली थाना महिला आरक्षक शामिल रही।

उज्जवला योजना में धोखाधड़ी में 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर अंगूठे के निशान से 6 प्रकरण में 13 लाख 45 हजार का आहरण

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए थम्ब मशीन में अगूंठा लगवाकर तीन अलग-अलग लोगो से ठगी करने वाले फरार छठे आरोपी मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा को पुलिस ने 19 जून को आमांडाड से गिरफ्तार कर आरोपी के पास से फिंगर प्रिंट डिवाइस सहित मोबाइल जब्त करते हुए 20 जून को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रामनगर थाना प्रभारी बी.एन.प्रजापति ने बताया कि 60 वर्षीय मतीबाई पति सूरज गिरी निवासी भलवाही के खाता में आए वृद्धा पेंशन 1 लाख 45 हजार रूपए राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय दोनो अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर उज्जवला योजना अंतर्गत गैस दिलाने के नाम पर फिंगर मशीन में तीन से चार दिन लगातार उनका अगूंठा लगाकर वृद्धा पेंशन की 1 लाख 45 हजार रूपए, 59 वर्षीय तूलनदास महरा पिता रामचरण महरा निवासी  इंद्रानगर राजनगर के पास से राजीव राय, शैलेन्द्र राय एवं एक अन्य के साथ थम्ब लगवाकर 2 लाख  तथा 73 वर्षीय हरछट्ठू प्रजापति पिता चुन्ना प्रजापति निवासी निमहा के खाते से 4 लाख रूपए राजीव राय, शैलेन्द्र राय तथा एक अन्य ने कई दिनों तक थम्ब लगाकर रूपए ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना करते हुए पुलिस ने 31 वर्षीय राजीव राय पिता गुरू प्रसाद, 27 वर्षीय शैलेन्द्र राय पिता श्रवण राय दोनो निवासी मलगा, 28 वर्षीय निशांत राय उर्फ गोलू पिता अनिल राय निवासी बगडार थाना मरवाही सहित एक महिला आरोपी निवासी भलवाही, 24 वर्षीय शुभम राय पिता प्रेमनारायण राय निवासी घुसरिया थाना मरवाही को गिरफ्तार किया गया था,बीते 6 माह से फरार चल रहे छठवां आरोपी 38 वर्षीय मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी आमांडाड को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया।

महिला कांग्रेस एवं सेवा दल ने वीर शहीदों को किया नमन

भारत माता की जय के नारे के साथ चीनी सामान का

अनूपपुर। भारत चीन सीमा गलवान घाटी में देश के लिए शहीद 20 जवानों की शहादत को नमन करते हुए मजदूर चौक भालूमाड़ा में महिला कांग्रेस एवं सेवा दल ने मोमबत्ती जलाकर और 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी,और चीन मुर्दाबाद भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाये।

इस दौरान कहा महिला कांग्रेस एवं सेवा दल की नेत्रियो ने कहा चीन में बने संपूर्ण उत्पाद का हम बहिष्कार करते हैं और हमारा देश 1962 वाला भारत देश नहीं है अब हम चीन की हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देंगे वीर जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे। चीन की दोगली नीति की वजह से अब हिंदी चीनी भाई भाई नहीं बल्कि हिंदी चीनी बाय बाय है।

इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंजू मिश्रा, प्रदेश सचिव सरोज लोधी, महिला सेवा दल जिला अध्यक्ष संध्या वर्मा, शशि वास्टिंन, थाबी बाई, आशा वर्मा, आशा सोनी, उर्मिला गौतम, सुदामा बाई, कृष्णा मंडल, यशोदा विनीत, मंजू सियावति, पार्वती रूपा,  शोभा सिंह,नरेश शर्मा,संतोष गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा, कल्लू सिंह, केसर अली, विनय सिंह, मोहम्मद निसार, गोविंद पांडे, मोहम्मद अजीज खान, अरविंद सिंह, रविंद्र सुखाडिय़ा, सौरभ लोधी सहित महिला कांग्रेस एवं सेवादल के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किया गये अतिक्रमण,यातायात प्रभारी ने हटाने के दिये निर्देश

अनूपपुर। मुख्य सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों ने करीब 4 से 5 फुट तक अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन किया जा रहा है, जिससे दोनों तरफ अव्यवस्थित वाहनों के खड़े होने से यातायात व्यवस्था लडख़ड़ा गई। प्रतिदिन नगर पालिका कोतवाली से लेकर बस स्टैंड, कोतमा तिराहे तक घंटों वाहनों का जाम लगा रहता था। इस समस्या को लेकर नगर के गणमान्य नागरिकों ने अनेकों बार शांति समिति की बैठक में पुलिस और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। किन्तु पुलिस की चेतवनी के बाद फिर उसी तरह से जाम की स्थिति बन जाती थी। शनिवार को जिसे जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने जिला मुख्यालय का भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए सड़कों पर खड़े वाहनों को सड़कों से हटवाते हुए उन्हें साइड में लगाने के निर्देश दिए। साथ ही लॉकडाउन के बाद आदर्श मार्ग में लग रही सब्जी दुकानों को निर्देशित की कि अपनी दुकानें सब्जी मंडी में लगाएं। यातायात प्रभारी ने बताया पूरा यातायात अमला मुख्यालय की सड़कों की स्थिति को सुधारने में लगा हैं। ताकि शहर का यातायात में सुधार हो सके। पूर्व में चेतना नगर स्थित शंकर मंदिर के पास से वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगवाई एवं निर्देशित की अव्यवस्थित वाहन खड़े की बात कही थी।

कोयला परिवहन में एक ही नंबर के चल रहे दो वाहन, हुई शिकायत

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित भूमिगत खदानों से कोयला परिवहन में संलग्न एक ही रजिस्ट्रेशन की दो हाईवा वाहन महीनों से चलाए जाने की शिकायत विजिलेंस से की गई है। इसकी जानकारी जब कोल अधिकारियो को लगी तो इस पर कार्यवाई की बात कर रहे है।

भूमिगत खदान आमाड़ाड बरतराई में कोयला उत्पादन के बाद उसे वाहनों के माध्यम से परिवहन कर गोविंदा रेलवे साइडिंग तक ले जाने का काम रामजी कंपनी कोरबा को दिया गया था, जहां एक रजिस्ट्रेशन पर चल रहे दो हाइवा वाहनों की शिकायत विजिलेंस से की गई। बताया गया कि बरतराई भूमिगत खदान से कोयला परिवहन में लगे हाईवा क्रमांक सीजी 10 एटी 7461 लगभग कई महीनों से कोयला परिवहन कार्य में लगा है। इसी नंबर की दूसरा हाइवा वाहन सोहागपुर एरिया में इसी कांट्रेक्टर के पास पिछले 4 माह से चल रहा है। इस बात की जानकारी उप क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश दुबे को लगी तो उन्होंने तत्काल उक्त हाईवा को बरतराई खदान परिसर में ही खड़ा करवा दिया गया और सोहागपुर एरिया में चल रहे उसी नंबर के दूसरे हाईवा वाहन की पिछले 4 महीने की जानकारी वहां के कालरी प्रबंधक से मंगवाई गई है।

जिसके बाद जनता श्रम संघ प्रतिनिधियों व कॉलरी कामगारों ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र बी.पी.सिंह, डायरेक्टर पर्सनल बिलासपुर, सीएमडी बिलासपुर, कोल इंडिया ,चेयरमैन एवं कोयला मंत्री भारत सरकार को पत्र लिख्कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

शुक्रवार, 19 जून 2020

कोरोना से लड़ाई हेतु जिले को मिला एक और अस्त्र,अब जिले में होगी कोरोना की जाँच

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में ट्रू नॉट मशीन का किया उद्घाटन

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए जिला सतत रूप से अपनी क्षमताओं में वृद्घि कर रहा है। आइसोलेशन वार्ड, कोविड केयर सेंटर की क्षमता एवं ऑक्सिजन सुविधा युक्त बेड में वृद्घि के साथ कोरोना से लड़ाई में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के प्रयासों से जिला चिकित्सालय में ट्रू नॉट मशीन की स्थापना के साथ एक और सौगात मिल गई है।

इस मशीन के स्थापित होने से अब संदिग्ध कोरोना प्रकरणों की जाँच जिले में ही की जा सकेगी। मरीजो के सैम्पल अब जॉंच के लिए जबलपुर भेजने की आवश्यकता नही होगी। इससे जॉंच के लिए लगने वाले समय की बचत होगी।

शुक्रवार की शाम को कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में ट्रू नॉट मशीन का फीताकाट कर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ.एससीराय, नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ.एसआरपी द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ एवं सहायक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को शुभकामनाएँ देते हुए निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीजों, एनसीडी से पीडि़त व्यक्तियों तथा वृद्घ जनो की सक्रिय निगरानी करें। प्रारम्भिक स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान संक्रमण के नियंत्रण हेतु अहम है। इसके साथ ही आपने आमजनो से अपील की है कि समस्त सुरक्षा उपायों को अपनाकर कोरोना संक्रमण से लड़ाई में शासन प्रशासन को सहयोग करें।

सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि ट्रू नॉट मशीन के माध्यम से 24 घंटे में 45 सैम्पल की जॉंच की जा सकती है। मशीन के संचालन हेतु लैब टेक्निशंस को प्रशिक्षित किया जा चुका है।


सजहा वेयरहाउस में भंडारित 20 हजार क्विंटल गेहूं में लगा घुन, दुकानों में खपाने की तैयारी

सालभर से गोदाम में पड़ा,विभागीय अधिकारियों ने साधी चुप्पी

अनूपपुर। जिले में गरीब हितग्राहियों के लिए निकलने वाले खाद्यान्न की हर खेप अमानक साबित हो रही है। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम सजहा का निजी वेयरहाउस अमानक गेहूं और चावल आपूर्ति का केन्द्र बन गया है। सजहा वेयरहाउस में पिछले साल का भंडारित लगभग 4 स्टेप करोड़ो रूपए की लगभग 20 हजार क्विंटल गेहूं खराब हो गया है। गेहूं में घुन(कीड़ा) लग गया है। जिसे वेयरहाउस नागरिक आपूर्ति विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से पुष्पराजगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में योजना अंतर्गत संचालित राशन की दुकानों पर भेजकर खपाने में जुटा है। इस दौरान वेयरहाउस द्वारा भेजे गए गेहूं की खेप में तीन दुकान से गेहूं की खेप अमानक होने और हितग्राहियों के नहीं लेने के कारण वापस किये गये हैं। इसके अलावा अन्य दुकानों से वापसी का इंतजार है। बावजूद नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सहित जिला प्रशासन मामले में चुप्पी साधे हुए है।

अधिकारियों की लापरवाही,कभी नही हुई सैम्पलिंग

बताया जाता है कि यह गेहूं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण खराब हुआ है। बफर स्टोक के माध्यम से बाहर से आने वाले गेहूं को रैक से सीधे गोदामों में भंडारित करवा दिया। विभागीय अधिकारियों ने आज तक इन खराब गेहूं की कभी न तो सैम्पलिंग कराई और ना ही डिस्पोजल जैसे कार्य कराए। हालात यह है कि सालभर से भंडारित गेहूं अब खराब हो गए हैं। जिसकी जानकारी प्रशासन तक को नहीं है। खराब होने की हालत में विभागीय निर्देश में वेयरहाउस प्रबंधक अपग्रेडशन की प्रक्रिया में जुटा है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जनवरी-फरवरी 2020 के दौरान सजहा वेयर हाउस से 3754 क्विंटल चावल की खेप के बाद 1500 क्विंटल अमानक गेहूं को राजेन्द्रग्राम भेजा गया था। जिसमें स्थानीय लोगों के विरोध और शिकायतों पर पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने खाद्यान्नों के वितरण पर रोक लगाने के निर्देश के साथ अपग्रेडेशन उपरांत वितरण के निर्देश दिए थे। लेकिन वेयरहाउस प्रबंधक और विभागीय अधिकारियों ने एसडीएम के आदेश को दरकिनार कर कोरोना संक्रमण काल में दुकानों में वितरण करवा दिया गया। जबकि कुछ खाद्यान्न अब भी गोदामों में सड़ रहा हैं। उल्लेखनीय है कि राजेन्द्रग्राम में शासकीय वितरण प्रणाली की 121 दुकानें संचालित हैं, जहां लगभग 56 हजार हितग्राही है।

एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप

नागरिक आपूर्ति प्रबंधक एसके द्विवेदी ने बताया कि गेहूं की खराबी की जिम्मेदारी वेयरहाउस प्रबंधक और गोदाम मालिक की है। जिसने रख-रखाव की अनदेखी करते हुए उसे सुरक्षित भंडारित नहीं कराया। वेयरहाउस ने गेहूं भंडारण में तकनीकि स्टाफों की मदद नहीं ली। जिसके कारण बाहर से आने वाली गेहूं को सीधे भंडारित करवा दिया। वहीं गोदाम के कर्मचारियो का कहना है कि खराब होने के दो मुख्य कारण है, पहला गीला और दूसरा अमानक गेहूं। जब शहडोल से रैंक आती है तो उसे अमानक पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा दवाब में भंडारित करना पड़ता है। जिसका नतीजा है कि सालभर में सभी गेहूं की बोरी खराब हो गई। जानकारों का मानना है कि गेहूं बेहद अमानक और घटिया स्तर का हो गया है। जिसके उपयोग से परिवारों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि गेहूं का अपग्रेडेशन नहीं किया जा सकता। बावजूद विभाग उसे अपग्रेडेशन कर खपाने में जुटा है।

जानकारी मिलने पर नोटिस भेजा है

प्रबंधक नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर एसके द्विवेदी ने बताया कि वेयरहाउस प्रबंधक की लापरवाही के कारण गेहूं खराब हुआ है। खराब गेहूं का अपग्रेडेशन करवाया जा रहा है। अभी मैं नया आया हूं, जानकारी मिलने पर नोटिस भेजा है,आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डिजीलेप के माध्यम से शिक्षा प्रदाय के लिए एपीसी अकादमिक संतोष तिवारी सम्मानित

कलेक्टर ने शिक्षकों के प्रयास को सराहा

अनूपपुर। सुचारू एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाय हेतु राज्य शासन द्वारा डिजीलेप कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा प्रदाय के महत्वपूर्ण कार्य में अनूपपुर जिले के कोरोना योद्धा सतत रूप से छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों एवं उनके अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें अपनाने के लिए भी सतत रूप से प्रेरित किया जा रहा है। जिले के समर्पित शिक्षकों द्वारा यह कार्य पूरी तत्परता एवं मनोयोग से सम्पादित किया जा रहा है। जिला प्रशासन संकट की घड़ी में शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों की इस सेवा की सराहना की है।

डिजीलेप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन, अभिभावको एवं छात्रों से बेहतर सामंजस्य के कार्य हेतु एपीसी अकादमिक संतोष तिवारी को राज्य शासन द्वारा सम्मानित किया गया है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने संतोष तिवारी के प्रयासों एवं उपलब्धि की सराहना की और कार्यों में ऐसी उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होने कहा इस समय हर शासकीय सेवक की यह जिम्मेदारी है कि आमजन से जुड़ी हुई सेवाओं को बेहतर तरीके से प्रदाय करने हेतु प्रयासरत रहे। कोरोना से लड़ाई के साथ-साथ, यह हमारी क्षमता एवं समर्पण की लड़ाई है और हर शासकीय सेवक को योद्धा बनकर आगे आकर अपना दायित्व निभाना होगा।

नेशनल रीडिंग डे पर जिले के छात्रों ने नियमित रूप से पाठन की शपथ ली

कक्षा
1
से 8 तक के विद्यार्थियों को कहानियों पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने में दिखा उत्साह

अनूपपुर पुस्तकालय आंदोलन के केरल निवासी पिता स्व. पीएन पणिक्कर की पुण्यतिथि पर उनके सम्मान में नेशनल रीडिंग डे शुक्रवार को अनूपपुर जिले के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने नियमित रूप से पाठन की शपथ लेकर मनाया।

नेशनल रीडिंग डे के दौरान 11 बजे रेडियो प्रसारण के माध्यम से बच्चों को शिक्षको की उपस्थिति में शपथ लेने दिलाई गई। इसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा चिन्हित कहानियों पर प्रश्न रेडियो एवं व्हाट्सएप समूह पर लिंक के माध्यम से भेजे गए। जिन पर बच्चों के द्वारा उत्तर देने में काफी उत्साह रहा। जिन बच्चे जिनके पास उपरोक्त सुविधा नहीं है, उनको शिक्षको द्वारा घर-घर जाकर प्रश्न दिए गए एवं उत्तर प्राप्त किए गए। उत्तर की जांच का कार्य 1 जुलाई को होगा। समस्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

किलोमीटर प्रर्दशित करने वाले बोर्ड में चस्पा फ्लैक्स हटाने भाजपा ने की मांग

अनूपपुर। लोक निर्माण विभाग के बोर्ड में लगाए गए पूर्व प्रशासनिक समिति के फ्लैक्स को हटाए जाने के लिए
19
जून को भाजपा महामंत्री अनूपपुर मनोज दुबे के नेतृत्व में नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए किलोमीटर प्रर्दशित करने वाले बोर्ड पर पूर्व नगरपालिका प्रशासनिक समिति अनूपपुर द्वारा अपना फ्लैक्स चस्पा किया गया था, नपा की प्रशासनिक समिति के भंग हो जाने के कारण बाहर से आने जाने वाले राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर तत्काल कार्यवाही कर फ्लैक्स को हटवाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने  में जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ अभिषेक त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति प्रवीण मरावी, मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अनूपपुर अक्षय पांडेय, दिव्यांश सिन्हा सहित संजय चौधरी उपस्थित रहे।

श्रमिक स्पेशल में यात्रियो को पानी फलो का वितरण

अनूपपुर। उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन 19 जून को अनूपपुर पहुंचने पर सहायक कमर्शियल अधिकारी एस भारतीयन के मार्गदर्शन में कमर्शियल ऑपरेटिंग आरपीएफ जीआरपी के स्टाफ के माध्यम से सभी श्रमिक के कोचों में नाश्ता और फल पानी का वितरण किया गया। इस व्यावास्था से स्पेशल के ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं श्रमिको ने रेल प्रशासन को मुस्कान और तालियों से आभार व्यक्त किया। इस दौरान संयुक्त महामंत्री रेलवे मजदूर कांग्रेस लक्ष्मण राव
,
सीटीआई अरुण शर्मा, सीएस दिलखुश मीणा, आरपीएफ प्रभारी अनुपमा मिश्रा, जीआरपी प्रभारी डीके सिंह,सदाशिव पांडे, जयंता दास गुप्ता ,सुरेश कोरी, रामबली, राजकपूर सिन्हा, आरके साहू, राकेश कोल, सुधीर कुमार, नवीन गुप्ता सहित रेलकर्मी उपस्थित रहे।

यूकां ने न्यायकिट बांटकर मनाया राहुल गांधी के जन्मदिवस को

अनूपपुर
। कोरोना संकट के बीच युवक कांग्रेस ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को उनकी सोच के अनुरूप गरीबो की मदद कर मनाया। यूथ कांग्रेस ने जरूरतमंदों को कोरोना न्याय किट बांटा जिसमे राशन सामग्री के साथ कोरोना से बचाव की रिलीफ किट शामिल थी।

जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बताया 19 जून राहुल गांधी का जन्मदिन हमारे लिए एक विशेष अवसर है किन्तु भारत और चीन मध्य तनाव की स्थिति एवं शहीद सैनिको के परिवारो के दुख में पूरा देश शमिल है ऐसे में राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के उत्सव आयोजन न करने के निर्देश दिये थे। जिसपर जिले की तीनों विधानसभा अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ में युकां के पदाधिकारियों ने न्यायकिट गरीबों तक पहुंचाया है।

कोरोना न्यायकिट में राशन के अलावा मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और विटामिन सी की गोलियां है जो कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों की हम हर संभव मदद में सहायक होगा। शुक्रवार को जिले भर में युकां के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों को न्याय किट देकर राहुल गांधी के जन्मदिन उनकी सोच को लोगो तक पहुंचाया। साथ ही लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जानकारी दी।

गुरुवार, 18 जून 2020

संयुक्त ट्रेड यूनियन ने तीन दिवसीय हड़ताल का सूचना पत्र महाप्रबंधक को सौंपा

अनूपपुर। कोयला उद्योग में वाणिज्यिक खनन के विरोध में एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों में पांच यूनियन के कार्यकर्ता एवं कोयला मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन केंद्रीय श्रम संगठनों एटक, एचएमएस, बीएमएस, सीटू एवं इंटक यूनियन के आह्वान पर विभिन्न मांगे जिसमे कोयला उद्योग में वाणिज्यिक खनन का निर्णय वापस लेने,एसईसीएल कमजोर या निजीकरण को रोके, बढ़ी मजदूरी लागू करने, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते को लागू करने को लेकर 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल की सूचना पांचो यूनियन एटक के महामंत्री का. हरिद्वार सिंह, एचएमएस के केन्द्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव, बीएमएस प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, सीटू के महामंत्री जे.एस.सोढ़ी, इंटक के महामंत्री पी.के.राय ने सचिव कोल मंत्रालय भारत सरकार के नाम हड़ताल की सूचना पत्र महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) एसईसीएल बिलासपुर को सौंपा। इस दौरान सभी संगठनो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...