https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 16 जून 2020

जिले के 15 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

अनूपपुर मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा के अंदर निराकरण न करने पर जिले के 15 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी (लोक सेवा) ऋषि सिंघई ने जारी किया हैं। जिसमे जनपद पंचायत कोतमा के 3 पुष्पराजगढ़ 2 अनूपपुर एवं जैतहरी के 5-5 शमिल है। जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठाडांड़, खमरौध, सारंगगढ़,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत दमेहड़ी, कछराटोला, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी, रेउंदा, डूमरकछार, दारसागर, छोहरी,जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरवार, भेलमा, बरबसपुर, पसला, केल्हौरी के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि इसका जवाब 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें, जवाब प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की बात कही है।


हर नागरिक सुरक्षा उपायों को अपना निभाए जिम्मेदारी- कलेक्ट

जिले की उचित मूल्य की दुकानो में जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया कोरोना से लड़ाई का समान 

अनूपपुर जैसे-जैसे लॉकडाउन के प्रतिबंध कम होने के साथ कोरोना सेकगमितो की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही हैं, आजीविका के लिए आर्थिक गतिविधियों होना जरूरी है कोरोना संकट अभी तक विद्यमान है और सूझबूझ व सुरक्षा उपायों का अपनाया जाना जरूरी है।

विभिन्न गतिविधियां सुरक्षा के साथ कैसे चालू हों इसका एक उदाहरण जिला प्रशासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करके आमजनो के समक्ष रखा गया है। अनूपपुर जिले की समस्त 312 शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में सैनिटाईजर, मास्क एवं साबुन दिए गए हैं। उद्देश्य है कि आम जनो के समक्ष सुरक्षा उपायों के उपयोग का प्रदर्शन। लक्ष्य है कि लोग समझें अब जीवन में कैसे सुरक्षित रूप से आगे बढऩा है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो से अपील की है कि शासन एवं प्रशासन सतत रूप से आमजनो की सुरक्षा करने एवं संक्रमित लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के प्रयास में लगा हुआ है, पर यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों को अपनाकर शासन प्रशासन एवं कोरोना योद्धाओं को सहयोग करें। सावधानी सतर्कता और सुरक्षा अपनाएँ, आओ मिलकर कोरोना को हराएँ।

सॉप काटने से महिला की मौत,युवक घायल

अनूपपुर
। कोतवाली थाना अनूपपुर से 6 किमी दूर ग्राम परसवार में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि खेत में बने कच्चे मकान के अन्दर परिवार के साथ जमीन में सो रही 28 वर्षीय हेमा कोल पति रामदीन कोल को सांप काटने पर

उपचार दौरान महिला की मृत्यु हो गई। दूसरी घटना ग्राम परासी थाना भालूमाड़ा निवासी 21 वर्षीय विनोद पिता शिवदास चौधरी को सोते सांप के काटने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां अब खतरे से बाहर है।

मुख्यालय से सटे गांव परसवार में 15-16 जून की मध्य रात्रि हेमा कोल अपने परिवार के साथ जमीन में सो रही थी तभी बॉये हॉथ में सॉप के काटने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया किन्तु मंगलवार को उपचार दौरान महिला की मृत्यु हो गई।

मुत्यु की सूचना पर नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम परासी निवासी 21 वर्षीय विनोद पिता शिवदास चौधरी के सोते समय घुटने में सांप के काटने के बाद जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहॉ उपचार के बाद युवक खतरे से बाहर है।


भूमि के अभाव में एक वर्ष से लटका करपा चिकित्सा स्टाफ आवास और हो गया 96 लाख का टेंडर

अनूपपुर। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने एक वर्ष पूर्व पुष्पराजगढ़ विकाशखड़ के ग्राम करपा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा स्टाफ के लिए 6 आवास 96 लाख की मंजूर किये जाने के बाद भवन बनाने का टेंडर भी हो गया लेकिन अबतक आवास के लिए भूमि का चयन नहीं किया गया जिससे यह कार्य बीते एक वर्ष से अधर में लटका हुआ है। चिकित्सक कर्मचारियों के लिए रहने के लिए आवास नही है।

करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा स्टाफ के लिए 6 क्वार्टर संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा मंजूर किए गए। भवन बनाने का टेंडर भी हो गया लेकिनभूमि का चयन नहीं किया गया जिससे यह कार्य बीते एक वर्ष से अधर में लटका हुआ है। चिकित्सक कर्मचारियों के लिए रहने की समस्या आवास न होने के कारण बनी हुई है। जिला प्रशासन भी आवास निर्माण के लिए भूमि का चयन किये जाने में देरी से स्वास्थ्य कर्मियों को सुविधा नहीं मिल पा रही। आवास के साथ ही करपा सीएचसी में स्टाफ की भी कमी व्याप्त है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

करपा चिकित्सालय में स्वास्थ विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में 96 लाख की लागत से 6 क्वार्टर निर्माण स्वीकृत किया जिसका टेंडर भी हो गया है लेकिन समस्या यहां भूमि की समस्या बनी हुई है, भूमि न होने के कारण आवास नहीं बन पा रहे हैं। चिकित्सालय के समीप दो आवास बनाने की जगह मिली उसे ठेकेदार द्वारा बनाना शुरू किया गया लेकिन यह कार्य कई माह से पड़ा है। चार अन्य क्वार्टर बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन स्तर पर भूमि नहीं खोजी जा सकी। जबकि भूमि की समस्या का मामला जिला और तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के राजस्व अधिकारियों के संज्ञान में कई माह पहले आ चुका है पर इस दिशा में न तो प्रशासन स्तर पर और न ही जनप्रतिनिधि कोई ध्यान दे रहे हैं जिससे यहां के स्वास्थ्य कर्मचारियों अधिकारियों को आवास की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

चिकित्सालय के समीप दो आवास बनाने का काम ठेकेदार ने शुरू किया था,किन्तु शासन स्तर से भुगतान प्राप्त न होने के कारण आर्थिक समस्या का हवाला देकर कार्य को रोक दिया है। बताया गया चिकित्सालय परिसर में डॉक्टर और स्टाफ कर्मचारियों के लिए आवास बनाया जाना तय किया गया है किंतु भूमि न होने के कारण यह भवन नहीं बन पा रहे हैं। लोग अपनी भूमि देने के लिए तैयार नहीं जिससे मामला फंसा हुआ है। वहीं राजस्व विभाग नजदीक कोई अतिरिक्त भूमि नहीं तलाश रहा।

एक ओर जहां आवास की समस्या बनी हुई है वही करपा चिकित्सालय में एक डॉक्टर, चार स्टाफ नर्स कार्यरत हैं लेकिन इनके रहने की व्यवस्था नहीं है। जानकारी के अनुसार करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां एक डॉक्टर पिछले 4 साल से अकेले सेवाएं दे रहे हैं जबकि 4 डॉक्टर नियुक्त होना चाहिए, 8 की जगह 4 स्टाफ नर्स हैं। ड्रेसर का पद रिक्त है। एक्सरे की सुविधा नहीं है। करपा के अंतर्गत आठ उप स्वास्थ्य केंद्र आते हैं बड़ी जनसंख्या वाले इस उप स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त चिकित्सक व अन्य कर्मचारी न रहने के कारण अक्सर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से नहीं मिल पाती।

भूमि का चयन हो चुका है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी बीडी सोनवानी ने बताया कि करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक स्टाफ में भूमि का चयन चिकित्सालय से थोड़ी दूर पर हो चुका है। शीध्र ही निर्माण कार्य प्रारभ्भ कराने का प्रयाश किया जायेगा और बंद पड़े निर्माण का कार्य चालू कराया जायेगा।

सोमवार, 15 जून 2020

दिल्ली से आए पूर्व में संक्रमित परिवार के 5 वर्षीय बच्चे में कोरोना की पुष्टि ,स्वास्थ्य स्थिर

अनूपपुर। आईसीएमआर जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में दिल्ली से आए 5 वर्षीय बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है यह बच्चा पूर्व में संक्रमित आए ग्राम डोला के परिवार का सदस्य है। जिले में अब कोरोना संक्रमितो  की संख्या 5 है।

सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि सोमवार की देर रात प्राप्त कोरोना जांच रिर्पोट में 5 वर्षीय बच्चे में संक्रमण की पुष्टि होने बाद बच्चे को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। उन्होने बताया बच्चे सहित शेष 4 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी में भी लक्षण दिखई नही दे रहे है,शीघ्र ही सभी स्वस्थ होकर घरों के लिए रवाना किए जाएँगे।

ज्ञात हो कि अब तक प्राप्त 991 रिपोर्ट में से 962 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। 29 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जिनमे से 24 को स्वस्थ होने अपने घरो के लिए जा चुका है।

पुष्पराजगढ़ के इटौर ग्राम में आया दो किमी लंबा टिड्डी

प्रशासन एवं कृषि अमला मौके पर

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ईटौर ग्राम में मंगलवार की सुबह डिंडौरी जिले के कारोपानी ग्राम की तरफ से टिड्डी दल का प्रवेश हुआ है। दल की लंबाई दो किलोमीटर तक है।

टिड्डी दल के नर्मदा नदी के इस पार प्रवेश रात्रि में ग्राम ईटौर के समीप विश्राम करने की जानकारी के बाद प्रशासन एवं कृषि विभाग मौके में पहुंच कर उपचार के लिए प्रयाश चालू कर दिये है। मौके पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता एवं सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ एमपी सिंह सहित प्रशासनिक एवं कृषि अमला टिड्डी दल से फसलो को बचाने के प्रयास में लगा हुआ है।

सरकार को बने रहना है तो बिसाहूलाल को जितना होगा- संजय पाठक

आदिवासी विधायको ने कमलनाथ की सरकार बनाई दरकिनार करने के पर गिरी- बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर। जब विधानसभा का परिणाम आया था तब  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में लगड़ी सरकार नहीं बनाऊंगा प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार देख ले आजादी के पहले की पार्टी कांग्रेस पार्टी थी उस समय केवल एक ही दुकान थी लेकिन अब देश का क्या  हाल है, सभी के सामने हैं मंच तीन नेता कांग्रेस से भाजपा में आये है। कांग्रेस सरकार दुर्भावना से काम करती है, सरकार के समय भाजपा के हर कार्यकर्ता को परेशान किया गया इतना ही नही अपने विधायक का भी सम्मान नही किया। वरिष्ठ आदिवासी नेता बिसाहूलाल सिंह को मजबूर किया गया और उन्होने स्वभिमान के लिए भाजपा में शमिल हुए। सोमवार को विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा की कार्यकर्ताओं की बैठक में चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कही।

उन्होने कहा भाजपा पैसे का लेनदेन नही करती बिसाहूलाल सिंह को कांग्रेसियो ने अपमानित किया साथ ही कई विधायकों को अपमान का घूट पीना पड़ा। क्षेत्र के कोई काम नहीं होते थे। विधायक क्षेत्र का डाकिया होता है जो क्षेत्र का काम भोपाल में कराते हैं लेकिन उन्होंने अपने ही विधायकों को दर किनार कमलनाथ ने किया। कांग्रेस पैसे के लेने देन का आरोप लगा कर भाजपा में आये लोगो को अपमानित कर रही है। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता  मिल के काम करे अगर सरकार को बने रहना है तो बिसाहूलाल को जितना है। कार्यकर्ता उम्मीदवार है। चुनाव प्रभारी होने के नाते मैं आप की पीड़ा सुनने आया हूँ। 127 बूथ प्रभारियों से कहा कि आप का एक दिन का सर्वे ही पूरा चुनाव है प्रदेश की 24 विधानसभा उप चुनाव में सबसे ज्यादा वोटो से अनूपपुर में चुनाव जीतना है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कार्यकर्ता मेहनत कर देश प्रदेश में सरकार बनाई है, बिसाहूलाल सिंह के सामने गिट्टी रेत बेचने वालों की कोई औकात नहीं वो इनसे लड़ पाएंगे। किसी  आदिवासी नेता में इतना दम नहीं था जो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को तमाचा दिखा दे लेकिन बिसाहुलाल सिंह ने कर दिखाया कार्यकर्ता जोश के साथ भारतीय जनता पार्टी का काम करे।

प्रदेश समिति के सदस्य दिलीप जायसवाल ने कहा कि  बिसाहूलाल सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर विश्वास किया और भाजपा में आये,15 महीने से पहले जो सरकार बनेगी सरकार बनी थी झूठ की सरकार बनी थी कई योजनाओं को बंद कर दिया गया किसानों को छोड़कर अन्य लोगो कर्ज माफ किया गया है आज हमारी  जिम्मेदारी बढ़ गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि 127  इकाइयां बनाई गई है प्रत्येक इकाइयों के लिए प्रभारी बनाए गए हैं उन प्रभारियों को 14 बिंदुओं का कार्य दिया गया। अब कार्यकर्ताओं को हर बूथों में कड़ी मेहनत करनी है वोटरों की नब्ज को टटोलना है। हम चुनाव जीतने के लिए काम नही करेंगे बल्कि रिकार्ड बनाने के लिए काम करेंगे।

बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस अनूपपुर में नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में भी नहीं रह गई है मैं इंदिराजी को अमरकंटक लाया ताकि आदिवासियों को देखे वो आदिवासी से प्यार करती थी लेकिन अब कांग्रेसियों में आदिवासी के प्रति प्यार नहीं रह गया। 31 आदिवासी विधायको ने कमलनाथ सरकार को बनाया था,दरकिनार करने के कारण ही कमलनाथ सरकार गिर गई। उन्होने कहा आदिवासी की चिंता नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कह दिया की हम नहीं तो तुम नहीं आज हमने उनको रास्ते में ला दिया। दिग्विजय सिंह नेता है और कमलनाथ भोले बाबा सरकार अपने कर्मों से गई है।

उन्होने कहा कांग्रेस प्रचार करती है कि बिसाहूलाल पैसे में बिक गया है,उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसके लिए युवक कांग्रेस के कुणाल चौधरी व जीतू के कहने पर यहाँ के नेता दो चार युवा कांग्रेस के नेता लोग पहुंच कर कार्यक्रर्म को प्रभावित करने जाते है। दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि आ जाओ अनूपपुर मैं बताऊंगा कि लोग क्यों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।  जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था तब शिवराज सिंह चौहान ने अपने दो मंत्रियों को भेज कर मेरा इलाज करवाया जबकि मैं इस पार्टी में नहीं था। बैठक में सांसद हिमांद्री सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह,शहडोल जिला अध्यक्ष अवस्थी, नरेंद मरावी, आधाराम वैश्य,रामदास पुरी, सिद्धार्थ शिव सिंह, मनोज द्विवेदी,रामअवध सिंह, अनिल पटेल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गौतम,मनीष गोयनका,प्रभात मिश्र, अनूपपुर मण्डल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, कोतमा मण्डल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, जितेंद भट्ट, अक्षय पांडे सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

संयुक्त ट्रेड यूनियन 18 जून को मनाया जायेगा विरोध दिवस

2 से जुलाई को कोल इंडिया में होगी तीन दिवसीय हड़ताल

अनूपपुर। केंद्रीय श्रम संगठनों एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू एवं इंटक यूनियन की सोमवार को संपन्न हुई फेडरेशन स्तर की बैठक में भारत सरकार के उद्योग विरोधी एवं मजदूर विरोधी फैसलों कोयला उद्योग का निजीकरण, कामर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने व अन्य  के खिलाफ 18 जून को देशव्यापी विरोध दिवस मनाने एवं 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।

यूनियन की एसईसीएल स्तर की जूम एप्प के जरिए  बैठक में एचएमएस के महामंत्री नाथूलाल पांडेय, बीएमएस के प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, एटक के महामंत्री का. हरिद्वार सिंह,सीटू के महामंत्री जेएस सोढ़ी,इंटक के महामंत्री पीके राय उपस्थित रहे। जिसमें 2 जुलाई से 4 जुलाई तक प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की योजना पर निर्णय लिए गए। 16 जून के प्रथम पाली से ही गेट मीटिंग, नारेबाजी, सभी खदानों में सभी पालियो में की जाएगी। 18 जून को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में पांचो यूनियन के शीर्ष नेताओ की उपस्थिति में हड़ताल का नोटिस दिया जायेगा।

जिसमें प्रमुख मांगे कोयला खानों का निजीकरण एवं वाणिज्यिक खनन हेतु प्रस्तावित नीलामी रोकना, सीआईएल से सीएमपीडी आइएल को अलग करने के प्रस्ताव को वापस लेना,ठेकेदारी श्रमिकों को एचपीसी मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करना,एनसीडब्ल्यूए-6 के अनुसार 9.4.0 के तहत मेडिकल अनफिट कामगारों के आश्रित को नौकरी दिये की बात है।

ठेकेदार ने श्रमिकों को किया बाहर,वापस लेने की मांग

ठेका मजदूर संघ ने दी आन्दोलन की चेतवनी

चचाई। अमरकंटक ताप विद्युत गृह में दिनों दिन ठेकेदारों की मनमानी के आगे प्रबंधन बौना नजर आ रहा हैं, कार्य से निकाले गये श्रमिकों ने आत्महत्या की चेतावनी के बाद भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई ने दी आंदोलन की चेतावनी दी है। ठेकेदार और अधिकारीयों की मिलीभगत से श्रमिकों की मजदूरी से आधा हिस्सा वापस लिया जा रहा हैं और न देने पर कार्य से निकाला जा रहा हैं। मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार रामकृष्ण सोनी ने मार्च माह में संचालन तीन कार्य मिलने पर सभी श्रमिकों से डीलिंग कर मजदूरी वापस लेने की बात की और जो वर्षों से वहाँ कार्यरत श्रमिकों ने जैसे दीपक यादव,सन्तोष कोरी,मोहन रजक ने कहा कि हम अपनी मजदूरी में से हिस्सा नही लौटायेंगे तो ठेकेदार ने उन्हें कार्य से बाहर कर दिया।

जबकि श्रमायुक्त के आदेश में वैश्विक महामारी के काल मे किसी भी श्रमिक को कार्य से न निकाला जाये, इस आदेश का असर नही हुआ। इस बात की शिकायत उक्त प्रबंधन एवं जिले के उच्च अधिकारियों से की तब भी कोई सकारात्मक निर्णय नही निकला। श्रमिकों के परिवार को भूखे मरने की नोबत आ गई। इससे मजबूर होकर श्रमिकों ने प्रमुख सचिव ऊर्जा,प्रबन्ध संचालक म.प्र.पॉवर जनरेटिंग कंपनी,कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को सूचना देकर 20 जून को पॉवर हाऊस के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी हैं। जिसपर भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह प्रबंधन और जिला दंडाधिकारी को पत्र लिख तीनों श्रमिकों को कार्य पर रखवाने का आग्रह किया हैं,और यदि श्रमिकों को कार्य पर नही रखा गया तो 18जून से काम बंद आंदोलन करने की बात कही हैं।

जिले में 8 फीवर क्लिनिक में अब तक 9137 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जाँच,415 किए गये होम आइसोलेट

सर्दी,खाँसी,बुखार,गले में दर्द एवं श्वांस लेने में तकलीफ है फीवर क्लीनिक में करें सम्पर्क

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है तथा एहतियात के तौर पर संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों की जाँच हेतु पृथक से फीवर क्लिनिक संचालित हैं। ताकि सामान्य मरीजों से बुखार, खांसी, गले में दर्द, श्वांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी वाले व्यक्तियों का सम्पर्क न हो।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 8 फीवर क्लिनिक संचालित हैं। जिनमे बुखार, खांसी, गले में दर्द, श्वांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी वाले मरीजों का पृथक से इलाज किया जाता है। जिसमे अब तक फीवर क्लिनिक में 9137 मरीजों का इलाज किया गया है एवं स्वास्थ्य जाँच में संदिग्ध पाए जाने पर 415 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन एवं 161 व्यक्तियों के सैम्पल जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।

इसके साथ ही उक्त व्यक्तियों में से डायबिटीज की समस्या वाले 533 व्यक्तियों, उच्च रक्तचाप की शिकायत वाले 402 व्यक्तियों, साँस लेने में तकलीफ वाले 30 व्यक्तियों, हृदय सम्बंधी व्याधि वाले 16 व्यक्तियों एवं 655 गर्भवती महिलाओं का चिह्नांकन किया गया है एवं नियमित रूप से फॉलोअप लिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनो से अपील की है कि उन्हें अगर बुखार, खांसी, गले में दर्द, श्वांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित फीवर क्लीनिक पर सम्पर्क कर अपनी स्वास्थ्य जाँच करवाएँ।

हर घर में नल जल पहुंचाने जल की सतत आपूर्ति के लिए घरों में सोक पिट बनाना जरूरी -कलेक्टर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में कार्ययोजना पर हुआ विमर्श

अनूपपुर। जल जीवन मिशन अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में 2024 तक जिले के हर घर (ग्रामीण एवं शहरी दोनो) में नल कनेक्शन के माध्यम से पेय जल उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को कार्ययोजना पर विमर्श किया कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में वन मंडलाधिकारी अधर गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संतोष साल्वे सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

ग्राम पंचायतवार बेसलाइन डाटा एकत्रित करने ताकि वास्तविक कार्य की जानकारी के साथ जिले की भौतिक संरचना के आधार पर भूमिगत जल एवं सतही जल को योजना के क्रियान्वयन में शामिल किये जाने तथा जिला स्तर के साथ- साथ ग्राम स्तर पर भी कार्ययोजना बनाये जाने की बात कलेक्टर ने कहीं। उन्होने केंद्र एवं राज्य शासन की सम्बंधित योजनाओं का इस मिशन में समावेश कर शहरी क्षेत्रों में नल जल प्रदाय हेतु कार्ययोजना के निर्माण में नगरीय निकायों को भी शामिल किये जाने जल स्त्रोतों का प्रबंधन एवं उपयोग इस प्रकार किया जाय कि जल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित हो। इस हेतु अपने घरों में सोक पिट बनाने को भी कार्ययोजना के घटक में शामिल करने के लिए कहा है ताकि भूमिगत जल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित हो।

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संतोष साल्वे ने बताया कि बेसलाइन जानकारी एकत्रित करने हेतु ग्राम पंचायतों को कार्यान्वयन सहायता एजेंसी (आईएसए) द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। योजना में क्षेत्र की परिस्थितियों के आधार पर ग्राम वार एवं ग्रामों के समूहों हेतु समेकित कार्ययोजना बनाई जाएगी।

बिल पास कराने के नाम ब्लैकमेल करने वाले उपयंत्री पर मामला पंजीबद्ध

अमरकंटक मिनी स्मार्ट सिटी के बिल पास कराने परियोजना प्रबंधक के नाम मांग की जा रही थी राशि

अनूपपुर। नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के 15 मई 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33 करोड़ की लागत देश की पहली मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक की सौगात दी थी, जिसे 31 दिसंबर 2019 को बनकर पूरी होनी थी जिसमे आंतरिक मार्गों का निर्माण और राम घाट समेत नगर में सौंदर्यीकरण किया जाना था परियोजना के प्रारंभ होने के साथ ही बजट और विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा भी प्रारंभ हो गई। समय सीमा बीत जाने के बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब नए घटनाक्रम में एमपीयूडीसी पीआईयू के इंजीनियर शिव नारायण मिश्रा पर संविदा कार अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड मैनेजर की शिकायत के बाद ब्लैक मेलिंग व मारपीट का मामला अमरकंटक थाने में पंजीबद्ध किया गया है। परियोजना प्रबंधक एके नंदा का नाम भी इंजीनियर द्वारा लिया गया था जिसकी जांच की जा रही है।

यह था मामला

अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट मैनेजर व एमपीयूडीसी पीआईयू के इंजीनियर शिव नारायण मिश्रा के बीच हुए विवाद का मामला थाने तक पहुंचा शिवनारायण मिश्रा ने अपने साथ मारपीट की शिकायत की, जिसके बाद सुशील मिश्रा व तीन अन्य के विरुद्ध मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया गया। सुशील मिश्रा की शिकायत में इंजीनियर शिवनारायण मिश्रा ने महिंद्रा होटल बुलाकर कहा कि एके नंदा ने तुम लोगों का बिल रोक रखा है तुम लोग यदि रु.50000 दे दो तो तुम्हारा बिल पास करा दिया जाएगा जिसके बाद दोनों के बीच में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा गया। जिसपर सुशील मिश्रा ने भी गवाहों के साथ पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की।

सुशील मिश्रा की शिकायत पर इंजीनियर शिव नारायण मिश्रा के विरुद्ध सोमवार को अमरकंटक थाने में धारा 384,294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामला पंजीबद्ध ना हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों के फोन भी घनघनाते रहे इस मामले पर पर्दा डालने का पूरा प्रयास किया जा रहा था

परियोजना प्रबंधक पर अटकी सुई

मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य एमपीयूडीसी के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें परियोजना प्रबंधक के रूप में एके नंदा की नियुक्ति की गई थी। एके नंदा के विरुद्ध ठेकेदार द्वारा प्रारंभ से ही शिकायतें की रही कि उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय में नगरीय प्रशासन मंत्री से भी शिकायत की गई थी। 28 मई 2019 को कलेक्टर अनूपपुर में भी विभाग को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी के कार्यों में गति लाने के लिए लिखा था साथ ही अभी लिखा था कि संविदाकार को भुगतान नहीं होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो रहा है जिसके बाद से कोई कार्यवाही नहीं की गई एक बार फिर परियोजना प्रबंधक का नाम रुपए मांगने में आने के बाद अब पुलिस जांच का दायरा बढ़ाए जाने की बात कह रही है। इस सम्बध में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नितेश व्यास से पक्ष जानने का प्रयास किया गया किन्तु बात नही हो सकी।

इनका कहना है

मेरे साइड मैनेजर द्वारा मुझे फोन पर सूचना दी गई कि इंजीनियर शिवनारायण मिश्रा अमरकंटक आए हुए हैं परियोजना प्रबंधक एके नंदा के लिए रु.मांग रहे हैं तभी बिल पास हो पाएगा जिसकी शिकायत थाने में कराई गई

सुधीर पांडे,प्रोजेक्ट मैनेजर अमरकंटक मिनी स्मार्ट सिटी

दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है एक शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है दूसरे पक्ष की शिकायत की जांच के पश्चात मामला पंजीबद्ध किया जाएगा

किरणलता केरकट्टा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

पूर्व मंत्री संजय पाठक ने मां नर्मदा का किया दर्शन,लिया आशीर्वाद

अनूपपुर। भाजपा के उपचुनाव प्रभारी व जिले के पालक मंत्री संजय पाठक अमरकंटक में मां श्रीनर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद अमरकंटक के प्रमुख आश्रमों के संतों के दर्शन किए जिसमें कल्याण सेवा आश्रम में स्वामी हरस्वरूप स्वामी
,
धर्मानंद स्वामी, हनुमान दास, शांति कुटि आश्रम के महंत स्वामी रामभुषण दास जी महाराज, मार्कंडेय आश्रम के आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि रामकृष्णा नंदजी महाराज के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त कर प्रदेश व देश में राष्ट्रीय आपदा कोरोना से रक्षा हो ऐसा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार पाण्डेय,प्रकाश द्विवेदी, अंकित अग्रवाल, रुपेश द्विवेदी, अंजना कटारे सहित नगर परिषद के पार्षद व उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

कांग्रेस को एक और झटका रामनरेश गर्ग ने छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में शामिल

अनूपपुर। बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में अनूपपुर जिले में कांग्रेस कमजोर होती नजर आ रही है। पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह के कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने के बाद लाकडाउन के बाद जब अपने ग्रह नगर परासी पहुंचने पर सर्मथको ने उनके प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए उन्ही के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ लगी है। अबतक 1500 लोग कांग्रेस छोड़कर लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके है। बिसाहूलाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कोतमा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जो विभिन्न पदों पर रहे रामनरेश गर्ग ने पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इसके साथ ही भाजपा की सदस्यता पूर्व मंत्री व भाजपा में उपचुनाव प्रभारी संजय पाठक, सांसद हिमांद्री सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम से ग्रहण की।

रविवार, 14 जून 2020

रमेश की उम्मीदवारी पड़ती कमजोर, उमा पर पंचायत के आर्थिक मामले करते कमजोर

विश्वनाथ पर गुट विशेष का ठप्पा, कांग्रेस को उम्मीदवार की तलाश

अनूपपुर। प्रदेश की 24 सीटो में विधानसभा मे उप चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से लगभग उम्मीदवार नाम तय है किन्तु कांग्रेस को अभी योग्य उम्मीदवार की तलाश है। इसमे अनूपपुर विधानसभा भी शमिल है जहां कांग्रेस से विधायक रहे जो बिसाहूलाल सिंह ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी और विधायकी से स्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये है। इनके लिए कांग्रेस को मजबूत उम्मीदवार देना होगा।

अनूपपुर से भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह होगे वहीं कांग्रेस से अभी उम्मीदवार का दूर-दूर पता नही ऐसे में कांग्रेस अभी मुकाबले पर नजर नही आ रही है। कांग्रेस को नये चेहरे की तलास है इसमें निलंबित डिप्टी कलेक्टर रमेश सिंह,उमाकांत उईके एवं विश्वनाथ सिंह ने अभी तक फेसबुक और अखाबरी नेता बने है। जनता के बीच अभी को नजर नही आ रहा ऐसे में कांग्रेस को सोच समझ कर उम्मीदवार का नाम तय करना पड़ेगा।

रमेश सिंह की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस संशय में है एक प्रशासनिक व्यक्ति राजनीति में सक्रिय और आमजन के करीब नही होता इससे पार्टी को नुकसान होता है। यह बात पार्टी के विधायक ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान कही है। सरपंच उमाकांत उईके फेसबुक में नजर आते है इनपर सरपंची के दौरान कई आर्थिक हेराफेरी का आरोप है मामला जिला पंचायत की फाईलो में अटका है जिस पर जिला पंचायत के सीईओ ने लिंगाराम कर रखा है जिस पर शायद आरोप साबित भी हो सकता है। ऐसे में कांग्रेस इनपर अपना दांव खेले दिखई नही देता।

विश्वनाथ सिंह जिला पंचायत के सदस्य है अपने क्षेत्र के नेता है यह भी दूसरे के दम पर फेसबुक में दिखाई देते है। इनपर विशेष गुट की छाप लगी है डेढ़ वर्ष पहले के विधानसभा के मुख्य चुनाव में दावेदारी ठोक चुके है। गुट विशेष होने के कारण दावेदारी कमजोर पड़ी थी। इसबार मजबूती से पार्टी में ताल ठोंक रहे है। इसके अलावा गाहे बगाहे और नाम है किन्तु मजबूत भाजपा को टक्कर दे सके कोई नाम नही है।

कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा के उपचुनाव भाजपा के लिए करो या मरो की स्थिति है तो कांग्रेस के लिए अपनी सीट को बरकरा रखने की जद्दोजहद होगी। युवक  कांग्रेस इन दिनो अक्रमक रूख अखितियार करते हुए जगह -जगह अपने पुराने नेता का विरोध करते हुए काले झंडे दिखा रही है जिस पर पुलिस मामला भी दर्ज किया है।

भाजपा उम्मीदवार को पार्टी और अपनो का सहयोग है तो वही भाजपा के भितरघातियो से डर भी सता रहा है। जो पैसे के लिए कुछ भी कर सकते है इस स्थिति में पार्टी को इनसे निपटने के लिए रणनीति बनानी होगी।

संजय पाठक आज जिले में दिनभर रहेगा बैठको का दौर

भाजपा को उपचुनाव में जीत के लिए बनेगी रणनीति 

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा के भाजपा के उपचुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री संजय पाठक १५ जून को दो अलग-अलग बैठको हिस्सा लेगें,इसके बाद पत्रकारो को सम्बोधित करेगें। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने बताय कि संजय पाठक सोमवार को कार्यकर्तोओ की बैठक कान्हा होटल में इसके बाद सर्किट हाउस में कोर ग्रुप व अन्य पार्टीजनो से चर्चा कर आगामी उपचुनाव की रणनीति तय करेंगे। पूर्व मंत्री व्यस्त बैठको के बाद उपचुनाव संबंधी जानकारी पत्रकारो से साझा करेंगे।

वेंकटनगर स्टेशन के यात्रियों को जल्द मिलेगी फूट ओवरब्रिज की सुविधा

वेंकटनगर स्टेशन के यात्रियों को जल्द मिलेगी फूट ओवरब्रिज की सुविधा

अनूपपुर। प्रदेश व जिले का प्रवेशद्वार कहे जाने वाला ग्राम पंचायत वेंकटनगर जो अपने आप में अजूबा है जहां के रेल्वे स्टेशन में ट्रेन का इंजन छत्तीसगढ़ में होता है तो बोगिया मप्र. में यहा रेल सुविधाओं के लिए मांग उठती रही है। वेंकटनगर में लोगो को प्लेटफार्म एक से दो में जाने के लिए फुट ओवरब्रिज की मांग रही है जिसे पिछले रेल बजट में अनूपपुर जिले के कई स्टेशनो को इसकी सौगात मिली थी,जिसमे वेंकटनगर भी शामिल रहा, 14 जून को इसमें गर्डर स्थापित कर कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे शीघ्र ही यहां के निवासियो को फुट ओवरब्रिज की सुविधा मिल जायेगी।

दपूमरे के जनसंर्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ 5 घंटे का ब्लॉक लेकर अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा सजगता एवं सतर्कता से कार्य किया जिसमे 25 मीटर व 27 मीटर लंबे व क्रमश: 25 व 26 टन वजनी 02 गर्डरों को 140 टन क्षमता वाली क्रेन की सहायता से सफलता पूर्वक रखा गया। लगभग दो माह में कार्य पूरा हो जायेगा। इस निर्माण के बाद वेंकटनगर स्टेशन के यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।

हर्री-बर्री फाटक में अंडरब्रिज निर्माण कार्य तय समय में होगा पूरा, शीघ्र खोला जायेगा

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु 30 जून तक नियमित यात्री गाडिय़ों के परिचालन रद्द होने के कारण मिले समय का सदुपयोग करते हुये रेल्वे ने यात्री सुरक्षा व संरक्षा से संबधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रहा जो सामान्य दिनों में संभव नहीं है। 14 जून को जिले के छुलहा-अनूपपुर स्टेशनों के मध्य किमी 866/08-09 में स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-60 हर्री-बर्री फाटक को बंद करने हेतु बन रहे सीमित ऊंचाई सबवे (अंडरब्रिज) में पूर्व ढलित बॉक्सों को रेल अधिकारियों की देखरेख मे टावरकार आधुनिक मशीनों की सहायता रखा गया। जो तय समय में कार्य को पूरा कर लिया गया।

दपूमरे के जनसंर्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया इस समपार पर सीमित ऊंचाई सबवे का निर्माण पूरा होने के पश्चात फाटक पार करने हेतु इसका प्रयोग किया जाएगा। सड़क उपयोगकर्तायों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा समपार फाटकों में अकस्मात् होने वाली दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी।

कोरोना की हार लगातार जारी,एक और योद्धा ने दी मात

बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार

अनूपपुर। रविवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी एवं बीएमओ पुष्पराजगढ़ डॉ एसके सिंह सहित नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहायक स्टाफ द्वारा शुभकामनाओं के साथ स्वस्थ व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। डॉ सोनवानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अभी 1 सप्ताह तक व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वस्थ होकर घर जाते समय पुष्पराजगढ़ के मूल निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग, सहित जिला प्रशासन, सफाई कर्मचारी एवं समस्त सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों को उनका ध्यान रखने के लिए आभार व्यक्त किया है। अनूपपुर में वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना संक्रमितो की संख्या 4 हो गई है। अब तक प्राप्त 28 संक्रमितों में 24 व्यक्ति स्वस्थ होने पर अपने घरो के लिए रवाना हो गये।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों एवं सावधानियों को अपने व्यवहार में शामिल करें। अनावश्यक बाहर न निकलें, जब भी बाहर निकलें मास्क, फेस कवर गमछे आदि से चेहरे को अवश्य ढँककर रखें। मास्क का दुबारा प्रयोग करने से पूर्व उसे साफ अवश्य करें। दूसरों से 2 गज की दूरी बनाएँ रखें। नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें। आँख, नाक एवं मुँह को छूने से बचें।

जिले के पूर्व अपर कलेक्टर बीडी सिंह सेवानिवृत्त का स्वर्गवास

कलेक्टर
,
पुलिस अधीक्षक सहित राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने जताया शोक

अनूपपुरजिले के पूर्व अपर कलेक्टर बीडी सिंह का रविवार सुबह 8.30 बजे दु:खद स्वर्गवास हुआ। स्वर्गीय सिंह के निधन पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित राजस्व विभाग एवं पुलिस के समस्त अमले तथा अन्य समस्त विभागों के अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है एवं परिवार जनो को इस असहनीय दु:ख को सहने हेतु शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वर्गीय सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा स्वर्गीय सिंह कर्मठ, जिम्मेदार एवं सहृदय अधिकारी थे। सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा एवं लगन से सम्पादित करना उनकी सदैव विशेषता रही। अपने बीच आज उनको न पाने का समाचार मिला जिस पर विश्वास करना बेहद कठिन है।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय सिंह विगत मई माह में सेवानिवृत्त हुए हैं। अपने पीछे 2 पुत्र एवं धर्मपत्नी को छोड़ गए हैं। स्वर्गीय सिंह के पुत्र दिलीप सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिनो से पिताजी की तबियत सही नही थी। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में लाया गया जहाँ पर रक्त में इन्फेक्शन की बात बताई गई एवं डायलिसिस की सलाह दी गई। सारी तैयारियाँ चालू थीं पर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और रविवार 14 जून की सुबह बीडी सिंह ने इस दुनिया से विदा ली। भगवान उन्हे को अपने श्री चरणो में स्थान दे।

शनिवार, 13 जून 2020

यातायात प्रभारी ने दो पहिया वाहन चालको मास्क लगा कर चलाने की दी समझाइश

अनूपपुर। जिला मुख्यालय की सड़कों को व्यवास्थित करने की जिम्मेदारी यातायात की होती है। नगर के सबसे व्यस्त मार्ग चेतना नगर के शंकर मंदिर से बस्ती मार्ग जहां  सड़कों के दोनों ओर अव्यवस्थित खड़े दो पहिया वाहनो के कारण लोगो को परेशानी होती है। जिसपर यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने चालकों को वाहनो को व्यवास्थित खड़े करने व कोरोना काल में वाहन चालकों को मास्क लगा कर वाहन चलाने की समझाइश दी।

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...