एसएमएस
प्राप्त किसानो को दी जाएगी उपार्जन केंद्र जाने की अनुमति,15
अप्रैल से चालू होगा रबी उपार्जन
अनूपपुर। रबी उपार्जन हेतु किसानों को मंडी में एसएमएस के माध्यम से ही
बुलाए जाने,सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने,किसानो
से निर्धारित दिवसों एवं समय पर ही उपार्जन केंद्र आने की अपील कलेक्टर चंद्रमोहन
ठाकुर ने 15 अप्रैल से शुरू हो रहे रबी उपार्जन हेतु किसानों को मंडी में
एसएमएस के माध्यम से ही बुलाए जाने के निर्देश 13 अप्रैल को
दिए। उन्होने कहा
कृषक सम्बंधित एसएमएस साथ रखें एवं पुलिस द्वारा पूछे जाने पर सहर्ष दिखाएँ। किसान
खरीदी केंद्रों पर फेस मास्क अथवा चेहरे पर गमछा या रुमाल बांधकर अवश्य आएं। राज्य
शासन के निर्देशानुसार समितियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं उपार्जन
केन्द्र पर केवल एसएमएस प्राप्त किसानों से ही उपज की तौल की जाए ताकि केन्द्र पर
अधिक भीड़ न हो। एक उपार्जन केन्द्र पर गेहूं की तुलाई हेतु प्रारंभ में 6
किसानों को एसएमएस प्रतिदिन प्रेषित किये जाएँगे, जिसमें प्रथम
पाली (समय प्रात:10 से 01:30 बजे) 3 एवं दवितीय
पाली (समय अपरान्ह 2 से 05:30) में 03 किसानों की
उपज की तौल कराई जाये।
कलेक्टर ने
कहा उपार्जन केन्द्र निर्धारित समय एवं नियमित रूप से संचालित करें, ताकि
किसान को अपनी उपज की तौल हेतु अधिक समय तक केन्द्र पर इंतजार न करना पड़े।
उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों तथा केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों के मध्य
न्यूनतम 3 मीटर की दूरी बनाए रखने हेतु अवगत कराया जाए। इसके लिये काउंटर
के सामने 3-3 मीटर की दूरी पर चूने के गोले बनाए जाए। गुणवत्ता परीक्षक,
नोडल
अधिकारी, उपार्जन प्रभारी, आपरेटर एवं हम्मालों द्वारा
मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से किया जावे तथा इनके हाथ सेनेटाइजर अथवा साबुन से
समय-समय पर साफ कराए जाए। जिले के डीएमओ/ डीएम एमपीएससीएससी इस हेतु स्वास्थ्य
विभाग से संपर्क कर वांछित संख्या में मास्क प्राप्त करें।
उल्लेखनीय है
कि रबी उपार्जन हेतु 15 अप्रैल से जिले के आठ उपार्जन केंद्रों
में गेहूं की खरीदी प्रारंभ होगी। ज़िला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि
कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाव हेतु समितियों में आवश्यक प्रबंध रखे जाएंगे।
आपने कृषकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर ही मंडी आए साथ ही सोशल
डिस्टेंसिंग मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन कराएँ।