https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 17 मार्च 2020

गांजा को कब्जे में रखने और परिवहन करने वाले 4 आरोपियों को 4-4 वर्ष का कारावास

अनूपपुर गांजा को कब्जे में रखने और परिवहन करने वाले चार आरोपियों को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस राजेश कुमार अग्रवाल की न्यायालय ने थाना भालूमाड़ा में दर्ज अपराध एनडीपीएस की धारा 20 का दोषी पाते हुए आरोपी 34 वर्षीय दयाराम पटेल पिता हीरालाल पटेल, 19 वर्षीय रविकांत उर्फ रवि पिता ओमप्रकाश पटेल दोनो निवासी ग्राम करोंदिया टोला थाना देवलोद शहडोल, 22 वर्षीय अमित पटेल पिता दयाशंकर पटेल निवासी ग्राम गुंवारी थाना चोरहट सीधी, 40 वर्षीय प्यारेलाल साहू पिता दद्दी साहू निवासी ग्राम डबरौहा पपोंद शहडोल को दोषी पाते हुए चारों आरोपियों को 4-4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 20-20 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया है। राज्य की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक सुधा शर्मा ने की।
मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस चौकी फुनगा में पदस्थ उप.निरी.एच.एल. शुक्ला को 7 अप्रैल 2018 को मुखबिर से सूचना मिली कि अनूपपुर तरफ से कोतमा की ओर कार में रखकर गांजा बिक्री के लिए आ रहे है, सूचना के बाद ए.एस.आई. मंगला दुबे, प्र.आर. अरविंद राय, चालक बृजेश सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाफ चौकी के सामने अनूपपुर कोतमा रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी की कुछ समय बाद अनूपपुर तरफ से बिना नंबर प्लेट की कार को रूकवाया उसी समय 1 व्यक्ति भागने लगा जिसे पकड़ लिया गया। वाहन में अमित पटेल तथा भागने वाला दयाराम पटेल बताया। उप.निरी. एस.एल शुक्ला के निर्देशन में तलाशी ली गई कार के पीछे डिक्की में 5 किलोग्राम गांजा,नोटो की गड्डी जिसमे दो लाख 12 हजार रूपये, 2 नग मोबाइल के साथ कार जब्त किया गया। मौके से दोनो आरोपियो को गिरफतार किया। विवेचना में आरोपी दयाराम से पूछताछ पर बताया कि 1 क्विटंल गांजा रविकांत पटेल को 1 लाख 50 हजार रूपये में ग्राम करोंदिया में दिया एवं 1 क्विटंल गांजा प्यारेलाल को 1 लाख 50 हजार रूपये में ग्राम डबरौहा में बेचा हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताये स्थानो में छापमारी कर संदेही रविकांत पटेल को ग्राम करोंदिया एवं प्यारेलाल साहू को डबरौहा से पकड़ा कर विवेचना उप.निरी. सी.एल. विश्वकर्मा द्वारा पश्चात मामला न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। 

सोमवार, 16 मार्च 2020

एक माह में जिले की यातायात व्यवस्थाओं में दिखेगा बदलाव- यातायात प्रभारी

अव्यवथित खड़े ऑटो,हॉकर्स जोन एवं सड़को को अतिक्रमण मुक्त करना प्राथमिकता

अनूपपुर जिले में यातायात को व्यवस्थित किए जाने एवं लोगो में यातायात के प्रति जागरूकता फैलाने सहित वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात प्रभारी स्वेता शर्मा ने 16 मार्च को पत्रवर्ता कर यातायात को व्यवस्थित करने हेतु सुझाव एवं समस्या के निदान के संबंध में चर्चा की गई। जिला मुख्यालय में इंदिरा तिराहा, शंकर मंदिर चौराहा,बस स्टैण्ड एवं सामतपुर तिराहे में अव्यवस्थित खड़े ऑटो एवं टैक्सी वाहन के कारण सड़को पर लगने वाले जाम से अवगत कराया गया साथ ही जिला मुख्यालय में वाहन पार्किंग एवं ऑटो स्टैण्ड न होना इसका कारण माना गया, जिस पर यातायात प्रभारी ने कुछ स्थानो पर अस्थाई ऑटो स्टैण्ड बनाने के साथ ही सड़क के किनारे लगने वाले ऑटो को व्यवस्थित करने की बात कही गई। वहीं कोतवाली थाना चौराहा से रेलवे स्टेशन तिराहे तक लगने वाली दुकान दारो द्वारा समान सड़क तक फैला कर मार्ग को संकीर्ण होने से बाधित होती आवागमन को व्यवस्थित रहने, सड़को के किनारे लगे हाथ ठेला एवं पान ठेलो को व्यवस्थित करने तथा हाकर्स जोन पर हुए अवैध अतिक्रिमण को हटाने के लिए नपा से पत्रचार कर हाथ ठेला चालको के लिए स्थान सुरक्षित करने के संबंध मे चर्चा की गई। वहीं नगर के व्यवस्तम मार्गो में भारी वाहनो के प्रवेश निषेध के लिए सूचना बोर्ड लगाकर जागरूकता लाने की बात कही गई। इसके साथ ही कोतवाली चौराहा से लेकर सामतपुर तिराहे तक लगने वाले जाम एवं सड़क पर खड़े वाहन को हटाए जाने की मांग की गई। जिस पर यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने पूरे जिले में यातायात को व्यवस्थित करने एवं लोगो में यातायात के प्रति जागरूकता लाए जाने के लिए एक माह का समय मांगा है। जिस पर उन्होने कहा की एक माह बाद जिले की यातायात व्यवस्था में किए जा रहे सुधार लोगो के सामने दिखने लगेगा।

रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न

आशादीप शाखा अध्यक्ष, रामदास सचिव एवं जयंतोदास कोषाध्यक्ष हुए निर्वाचित
अनूपपुर देश में भारतीय रेल का इतिहास लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना हे, विश्व में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत का है लेकिन आज रेल मजदूरों के ऊपर संकट मंडरा रहा है, केन्द्र की सरकार रेल को बेचना चाहती है केन्द्र की मजदूर विरोधी नीतियों का यदि आज हम सब रेल कर्मचारी एक होकर विरोध नही करेगे तो हमार अस्तित्व खत्म होने में समय नही लगेगा। आगामी 23 मार्च को 10 सूत्रीय मांगो को लेकर डीआरएम कार्यालय के बाहर मजदूर कांग्रेस प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने नई पेंशन नीति सहित निजीकरण व निगमीकरण के फैसले के खिलाफ रेल कर्मियो का समर्थन मांगा हुए केन्द्रीय पर्यवेक्षक बी.कृष्ण कुमार ने रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा कार्यालय अनूपपुर में 16 मार्च को द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यवेक्षक बी.कृष्ण कुमार ने कही। इस दौरान रेलवे मजदूर शाखा अनूपपुर के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। नए पदाधिकारियों का निर्वाचन र्निविरोध हुआ। जिसमें शाखा अध्यक्ष आशादीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय, उपाध्यक्ष अब्दुल शफीक, सिराज अहमद मंसूरी, सचिव रामदास राठौर, सह सचिव एस.सी. मीणा, एस. संजीव कुमार राव, सदाशिव पांडेय, संतोष कुमार पनगरे, संगठन सचिव शंकर दयाल राठौर, प्रहलाद प्रसाद कश्यप एवं कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्ता एवं क्वार्टर कमेटी में इंजनीनियरिंग विभाग से दयानंद डिक्सेना, वाणिज्य से राकेश कुमार साहू, ऑपरेटिंग एवं इलेक्ट्रिक विभाग से शिवपाल राठौर, आरडी एवं एसएंडटी  से संग्राम सेठी, सीएंड डब्ल्यू से सुमीत कुमार एवं ट्रैक मेन से रविशंकर दुबे की घोषणा की गई।
द्विवार्षिक अधिवेशन में शाखा सचिव रामदास राठौर ने विगत दो वर्षो के कार्यो का रिर्पोट एवं कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्ता द्वारा आय-व्यय का विवरण पेश किए।

आयोजन में मुख्य अतिथि एडीईएन शहडोल अंकित यदुवंशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर एवं नपा उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,अध्यक्षता साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस बिलासपुर के डीसी बी. कृष्ण कुमार किया। शाखा सचिव बिलासपुर जी.एस.आईच, एम. डब्ल्यू इस्लाम, मलयशील, आर.के.यादव, डी.डी.महेश, राजेश खोपरगड़े, पप्पू कुमार ङ्क्षसह एवं जावेद खान उपस्थित रहे।  

पुलिस अधीक्षक के दरबार में कर्मचारियों ने किया संवाद, सुनाई समस्याएं

जनसंवाद आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी दूर करने दिए निर्देश

अनूपपुरदेशभक्ति जनसेवा का जज्बा लिए 24 घंटे अपने ड्यूटी पर कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का दुख दर्द जानने और समझने के लिए 16 मार्च को पुलिस कप्तान किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने थाना बिजुरी में पुलिस दरबार आयोजित कर अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उसके समाधान के लिए आश्वस्त भी किया। इस अवसर पर एसडीओपी एसएन प्रसाद, थाना प्रभारी संजय पाठक सहित समस्त पुलिस स्टाफ  मौजूद रहें। पुलिस दरबार में अधिकारियों के समक्ष पुलिस शासकीय सेवकों ने हर समस्या को खुलकर बयां किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी कर्मचारियों को बेहिचक अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों से उनके रहन सहन और परिवारिक समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। इस मौके पर पुलिस कर्मचारियों ने वेतन विसंगति, आवासों की कंडम स्थिति, मकानों के छत टपकने, थाने में बल की कमी, अवकाश, वेतन आहरण सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर पुलिस कप्तान ने  सभी पुलिस सेवकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की बात कही। साथ ही कहा जो कर्मचारी अपराधों से संबंधित विवेचना की जानकारी नहीं रखते हैं ऐसे कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ज्यादा काम करने का प्रयास करें। बिजुरी थाना क्षेत्र के अपराधों की समीक्षा करते हुए सामान्य वारंट, 5 साल के पुराने प्रकरणों, सीसीटीएनएस, महिला अपराध  के प्रकरणों की जानकारी ली। गुम इंसानों के प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी तलाशी पूर्ण कर परिजनों को सुपुर्द करने तथा क्षेत्र में आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं  महिला एवं 18 वर्ष से कम बच्चों की शिकायत जांच के लिए एक बालमित्र रूम बनाने के निर्देश दिए, ताकि पीडि़ता को बैठाकर उनसे पूछताछ की जाए सके। इस मौके पर पुसिल अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बिजुरी के निर्माणाधीन नवीन भवन का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी को समय-समय पर जनसंवाद आयोजित कर जनता के बीच पहुंचने का भी निर्देश थाना अधिकारियों को दिए।

जंगल में मिली अज्ञात बालिका की लाश, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका

पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का होगा खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर अमरकंटक नगरपरिषद वार्ड क्रमांक 1 स्थित हिंडाल्को-जालेश्वर मार्ग पर वनीय क्षेत्र के अंदर १६ मार्च की सुबह एक 5-6 वर्षीय अज्ञात बालिका का शव पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय वार्डवासियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए अमरकंटक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा है। जहां महिला चिकित्सक द्वारा पीएम किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया में बालिका की हत्या होने की आशंका है। सिर पर चोट के निशान पाए गए है और गले में गमछा की गांठ बंधी है। सम्भावना है कि किसी ने बालिका की गला घोंटकर चेहरे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया हो। पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों और बलात्कार जैसी घटना का जानकारी सामने आ पाएगी। फिलहाल बालिका की पहचान नगरीय क्षेत्र में नहीं हो सका है। आशंका है कि बालिका की हत्या कर जंगल में फेंका गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सुबह बालिका के शव मिलने के उपरांत थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों को सूचना देने के साथ नगरीय क्षेत्र में बालिका पहचान के लिए सूचना जारी कर खुद जनप्रतिनिधियों की मदद से पूछताछ की। लेकिन शाम तक बालिका की पहचान नहीं हो सकी।  

कोरोना से लड़ाई में जिम्मेदार आचरण अहम - कलेक्टर

सार्वजनिक आयोजन स्थगित करने,स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
अनूपपुर जिला चिकित्सालय में कोरोना हेतु स्थापित विशेष वार्ड, मास्क सहित अन्य व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणो की उपलब्धता की जानकारी सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में आयोजित संक्षिप्त बैठक में कोरोना से लड़ाई के सम्बंध में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी से उपलब्ध सामग्रियों एवं तैयारियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कोरोना से लड़ाई हेतु सभी नागरिकों को सजग रहना होगा एवं अपेक्षित आचरणो को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। नियमित रूप से हाथ धुलाई करने एवं खाँसते छीकतें समय रूमाल का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने बताया मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव प्रकरण नही है। परंतु इस महामारी से निपटने के लिए सजग रहना जरूरी है। अगले 15 दिन बहुत अहम है। सभी अभिभावको से अपेक्षा की है कि वे स्वयं तो स्वच्छता एवं सावधानी रखें साथ ही बच्चों को भी अवगत कराएँ। वर्तमान मौसम परिवर्तन को देखते हुए आमजनो में सामान्य सर्दी जुकाम हो सकता है घबराएँ नहीं परंतु शीघ्र चिकित्सक से सम्पर्क कर इलाज कराएँ। डायबिटीज हाइपरटेंशन के मरीजों को विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केंद्रो, शासकीय एवं निजी विद्यालय, कालेजों में 31 मार्च तक छात्रों के लिए अवकाश सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिम, सिनेमाघर, तरणताल आदि हेतु 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय जाँच करने के लिए, 20 से अधिक लोगों के किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन न किए जाएँ इस हेतु समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए।


नाबालिग बालिका के घर घुसकर दुष्कर्म के आरोपी को 21 वर्ष का कठोर कारावास

3 हजार का जुर्माना
अनूपपुर। नाबालिग बालिका 14 वर्षीय के घर में घुसकर दुष्कर्म के आरोपी 25 वर्षीय ज्ञान सिंह गौड़ पिता सुखलाल सिंह गौंड़ निवासी लहसुना थाना जैतहरी को विशेष न्यायाधीश पॉक्सों भूपेन्द्र नकवाल की न्यायालय ने पॉक्सों एक्ट का दोषी पाते हुए 21 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।  राज्य की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल ने की।

सोमवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पीडि़ता ने थाना जैतहरी में रिपोर्ट किया कि उसकी मां घर से मजदूरी करने गई थी वह घर में अकेली थी। पड़ोस के लड़के के साथ टीवी देख रही थी ग्राम लहसुना का ज्ञान सिंह गौंड़ उसके घर में अंदर घुसकर घर में टीवी देख रहे लड़के को डॉट-फटकार कर भगा दिया घर का दरवाजा व टीवी वाले कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बुरी नियत से कमरे के अंदर बल पूर्वक ले जाकर दुष्कर्म किया। मना करने पर मारपीट किया जिससे बॉये गाल, नाक, ऑख एवं सिंर में चोटे आई आरोपी जाते समय यह धमकी देकर गया कि यदि रिपोर्ट किये तो जान से खत्म कर दूंगा । पीडि़ता ने घटना की जानकारी फोन से मॉ को एवं अपने पड़ोसियों को दिया। पीडि़ता ने इसकी रिर्पोट थाना जैतहरी की जिसपर आरोपी के विरूद्व मामला पंजीबद्व करते हुए प्रकरण को विवेचना में लेकर उप.निरी.आकांक्षा सिंह द्वारा प्रत्यक्ष साक्षियों के साथ दस्तावेजी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया एवं आरोपी एवं पीडि़ता के संबंध में डीएनए परीक्षण भी कराया गया। संपूर्ण विवेचना बाद मामला न्यायालय में पेश किया गया जहां विशेष लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल की पैरवी एवं प्रस्तुत दस्तावेज व तर्को से सहमत होते हुए और समाज में बच्चियों के प्रति इस प्रकार के बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए न्यायालय ने आरोपी को सजा सुनाई। 

रविवार, 15 मार्च 2020

यातायात नियमों के उल्लंधन के खिलाफ कार्रवाई, 54 प्रकरण में वसूले 18 हजार समन शुल्क

नगर के विभिन्न प्वाईंट पर चला सघन वाहन जांच अभियान
अनूपपुरजिले में यातायात नियमों के उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा लगातार चलानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूली की जा रही है। यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा के निर्देशन में 15 मार्च को यातायात पुलिस ने जिला मुख्यालय के विभिन्न प्वाई पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 54 वाहन चालकों के खिलाफ समन शुल्क वसूलने की कार्रवाई की। अभियान साईं मंदिर तिपाननदी पुल, इंदिरा तिराहा, रेलवे अंडरब्रिज सहित अन्य स्थानों पर चलाया गया। सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन, बिना लायसेंस सहित अन्य वाहन सम्बंधित दस्तावेज की जांच करते ५४ वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की और 18 हजार रूपए का समन शुल्क वसूल किया। यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि इनमें बाइक, कार वाहनों के खिलाफ अधिकांश कार्रवाई की गई है। यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इसमें वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ नियमों के पालन करने अपील की जाएगी।



रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रैक्टर वाहन किया जब्त

अनूपपुर रामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फुलवारीटोला से आमाडांड की ओर जा रही ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध परिवहन मामले में जब्ती करने की कार्रवाई की। चालक के खिलाफ खनिज उत्खनन और भंडारण परिवहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन को थाना में खड़ी कराया। थाना प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया कि 15 मार्च को देहात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर फुलवारी टोला से आमाडांड जा रही ट्रैक्टर वाहन एमपी 18 एए 9958 को ओसीएम गेट के पास पुलिस ने रोकते हुए परिवहन सम्बंधित दस्तावेजों की मांग की। वाहन निरीक्षण में ट्रॉली में 3 घन मीटर रेत से लदा पाया। जहां चालक लखन पाव पिता बालकरण पाव निवासी उरा से परिवहन सम्बंधित दस्तावेजों की मांग की गई। चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति, प्रधान आरक्षक जगत बहादुर एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।

फर्जी नाम से नौकरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों भाई एक दूसरे के नाम अलग अलग स्थानों पर कर रहे थे नौकरी, तीसरे ने की शिकायत

अनूपपुर रामनगर पुलिस ने फर्जी नाम से नौकरी करने के मामले में दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। मामले में रविन्दर दुबे पिता शिव दुबे निवासी डोला ने रामनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसका भाई मंदीप दुबे फरियादी रविन्द्र दुबे के नाम पर झीमर कॉलरी में भर्ती होकर वर्तमान में शीतलधारा कॉलरी में काम कर रहा है। जबकि सुनील दुबे मंदीप दुबे के नाम पर धनपुरी कॉलरी में भर्ती होकर वर्तमान में कपिलधारा कॉलरी में नौकरी कर रहा है। पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर दस्तावेजों एवं साक्षियों के कथन लेने पर पाया कि मंदीप दुबे अपने भाई रविन्द्र दुबे एवं सुनील दुबे अपने भाई मंदीप दुबे के नाम पर कॉलरी में नौकरी कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में 57 वर्षीय मंदीप दुबे पिता शिव दुबे तथा 53 वर्षीय सुनील दुबे पिता शिव दुबे दोनों निवासी कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी शामिल हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मामला दर्ज करने के 13 घंटे उपरांत ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसे 15 मार्च को कोतमा न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा, किरण मिश्रा, आरक्षक सनत द्विवेदी, राहुल प्रजापति, अमित पटेल, बंसतलाल शामिल रहे।

सड़क किनारे बाइक सवार युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

सेना में कार्यरत युवक होली की छुट्टी में आया था, बाजार घूमने कह निकला था घर से
अनूपपुर कोतवाली थाना से 12 किलोमीटर दूर पसला गांव स्थित नेशनल हाईव मुख्य मार्ग 43 पर 14 मार्च की रात लगभग 11.30 बजे के आसपास अमलाई ओपीएम हनुमान वार्ड क्रमांक 6 निवासी 24 वर्षीय बाइक सवार युवक अभिनीश सिंह पिता परमानंद सिंह का शव सड़क किनारे पाया गया। इसकी सूचना 100 डायल वाहन पुलिसकर्मियों ने कोतवाली और मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां 15 मार्च की सुबह पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि अभिनीश हैदराबाद में सेना में आरक्षक के पद पर कार्यरत था, जो होली पर्व के अवसर पर छुट्टी लेकर झगराहा गांव अमलाई आया था। 14 मार्च की रात खाना खाकर करीब 10 बजे वह घर से बाजार घूमने की बात कह बाहर निकला था। बड़ा भाई चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उसने बाजार में अपने छोटे भाई अभिनीश को दोस्तों के साथ देखा था। रात 11 बजे के करीब मां ने अभिनीश को फोन कर जानकारी ली तो अभिनीश ने बाजार में होने तथा कपड़ा खरीदने की बात कहते हुए आधा घंटा में वापसी करने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उससे कोई सम्पर्क नहीं हो सका। परिजनों ने अभिनीश की सड़क हादसा नहीं होने की बात कहते हुए हत्या होने की आशंका जताई है। जिसपर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


शनिवार, 14 मार्च 2020

60 हजार रिश्वत लेते बैंककर्मी गिरफ्तार, पुलिसकर्मी व अन्य दो शामिल

कार्रवाई की भनक से प्रधान आरक्षक हुआ फरार, लोकायुक्त पुलिस रीवा की बड़ी कार्रवाई,
अनूपपुर चेक बाउंस की शिकायत को रफा दफा करने और एफआईआर दर्ज नहीं करने के एवज में शिकायतकर्ता राजेन्द्र साहू से 60 हजार रूपए की मांग तथा राजेन्द्र साहू द्वारा लोकायुक्त में किए गए शिकायत पर शनिवार 14 मार्च की रात रीवा लोकायुक्त की टीम ने रामनगर में छापामार कार्रवाई की। जिसमें दैनिक भोगी कर्मचारी धीरेन्द्र सिंह पटेल को रंगो हाथ लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। जबकि मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई की भनक को पाते हुए रामनगर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामप्रसाद प्रजापति फरार हो गया।
लोकायुक्त की टीम ने शाम को यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता 36 वर्षीय राजेंद्र साहू पिता मूलचंद साहू निवासी न्यू राजनगर कॉलरी थाना रामनगर ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिसमें तीन लोगों के नाम नामजद कराया था। इनमें राम प्रसाद प्रजापति प्रधान आरक्षक थाना रामनगर, कमल देव मंडल हेड कैशियर सेंट्रल बैंक न्यू राजनगर, धीरेंद्र कुमार पटेल पिता गोरख पटेल दैनिक भोगी कर्मचारी सेंट्रल बैंक न्यू राजनगर निवासी खपड़ा दफाई न्यू राजनगर थाना रामनगर शामिल थे। प्रधान आरक्षक राम प्रसाद प्रजापति ने शिकायतकर्ता राजेंद्र साहू से चेक बाउंस की शिकायत को रफा-दफा कर एफ आई आर दर्ज न करने के एवज में 60 रुपए रिश्वत की मांग की थी।
जिसे 14 मार्च की दोपहर आरोपी प्रधान आरक्षक राम प्रसाद प्रजापति को रिश्वती रुपए कमल देव मंडल हेड कैशियर के माध्यम से धीरेंद्र सिंह पटेल को भेजकर मंगवाए थे। जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी धीरेंद्र सिंह द्वारा आरोपी प्रधान आरक्षक राम प्रसाद प्रजापति एवं कमल देव मंडल के कहने पर रुपए लिए जाने की बात स्वीकारी है। आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 7 (क) भ्रष्टाचार निवारण (संसोधन)अधिनियम 2018 के तहत  अपराध पंजीबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा रीवा के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक बीके पटेल के नेतृत्व में किया गया। जिसमें निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह, अनूप सिंह ठाकुर, एवं 18 सदस्यीय टीम शामिल रही। बताया जाता है कि लोकायुक्त ने यह कार्रवाई शाम 8 बजे से आरम्भ हुई जो देर रात 1 बजे तक चली, जिसमें प्रधान आरक्षक का कोई सुराग नहीं मिल सका। यह पूरा प्रकरण 9.95 लाख के बैंक से दिसम्बर माह के दौरान लिए गए लोन मामले से जुड़ा है। जिसमें आवेदक ने कैशियर द्वारा लोन में पैसे की मांग की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसमें विवेचक के रूप में प्रधान आरक्षक ने समझौता कराने के एवज में पैसे की मांग की थी, जिसमें कैशियर और प्रधान आरक्षक की मिली भगत रही।


ओलावृष्टि से जैतहरी और पुष्पराजगढ़ के 13 गांव के 1137 किसानों की रबी की फसल का नुकसान

सर्वे जारी आंकड़ा बढऩे की सम्भावना, आकाशीय बिजली से युवक की मौत
अनूपपुर जिले में शनिवार को भी रूक रूककर हो रही बारिश और ओलावृष्टि से अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ और जैतहरी विकासखंड के दर्जनभर गांव में प्रकृति का कहर बरपा रही है। शनिवार को जिला मुख्यालय समेत जैतहरी विकाशखड़ के गांव में ओलावृष्टि और बारिश से किसानो के माथो में बल पडऩे लगा है। 
पिछले छह दिनों की बारिश से पुष्पराजगढ़ विकासखंड के नर्मदा बेसिन से जुड़े तथा अन्य 7 गांवों में ओलावृष्टि ने कहर बरपाते हुए खेतों में लगी रबी फसल को नुकसान पहुंचाया है। जबकि जैतहरी विकासखंड में भी ओला की मार में छह गांव प्रभावित हुए हैं। पुष्पराजगढ़ के खांटी, बेनीबारी, लालपुर, कछराटोला, नरदहा, तुलरा, इटौर गांव के 687 किसानों की खेतों में लगी 235.702 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है। इनमें सबसे अधिक चना की फसल को नुकसान पहुंचा है। जबकि दूसरे स्थान पर गेहूं की फसल रही है। राजस्व विभाग अमला ने इसे प्रारम्भिक सर्वेक्षण के आधार पर इन सात गांवों की पुष्टि की है। साथ ही बताया है कि जैसे जैसे सर्वेक्षण का कार्य आगे बढ़ता जा रहा है और सूचनाएं मिल रही नुकसान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

विभागीय अधिकारियों का मानना है कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में लगभग 15-20 गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हो सकते हैं। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि ओलावृष्टि से फसलों को 25 से 35 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा है। जिसमें सात गांव के 235.702 हेक्टेयर का रकबा प्रभावित हुआ है। सर्वेक्षण रिपोर्ट में 150 किसानों की 64.747 हेक्टेयर रकबा में लगी गेहूं की फसल, 145 किसानों की 65.975 हेक्टेयर रकबा चना की फसल, 177 किसानों की 30.053 हेक्टेयर रकबा मटर की फसल, 175 किसानों की 63.135 हेक्टेयर रकबा मसूर की फसल, और 40 किसानों की 11.972 हेक्टेयर रकबा अलसी की फसल प्रभावित हुई है। इनमें लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी भर गया है।

जैतहरी विकासखंड के छह गांवों में ओलावृष्टि का कहर बरपा है। इनमें उमरिया, गोरसी, मानिकपुर, मनौरा, चोरभटी, क्योंटार गांव शामिल हैं। अनुमानित है कि यहां लगभग 450 से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं। जैतहरी एसडीएम कमलेश पुरी ने बताया कि अभी सर्वेक्षण का जारी है। इनमें किसानों की संख्या के साथ साथ फसल का रकबा भी बढेगा। यहां भी ओलावृष्टि में 25 फीसदी से अधिक फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं अनूपपुर विकासखंड में बारिश का कहर से लगभग 25 फीसदी तक फसलों को नुकसान के अनुमान लगाए गए हैं। एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी का कहना है कि अनूपपुर जिला मुख्यालय से सटे गांव पिपरिया, दुलहरा, कांसा, लखनपुर, अगरियानार, ताराडांड, अढैरा, पंगना, अकुआ, सेंदुरी, हर्री-बर्री गांवों की खेतों में पानी भर आया है, जहां तेज हवा के दौरान खेतों में बिछी फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसी तरह कोतमा विकासखंड से बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट अबतक नहीं पहुंची है। राजस्व विभाग ने एकाध दिनों में जानकारी सामने आने की बात कही है। विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से जिले में लगातार जारी बारिश और ओलावृष्टि के कहर ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बारिश और तेज हवाओं के कारण तैयार गेहूं सहित अन्य दलहनी व तिलहनी फसलें झुककर खेतों में बिछ गई और वहीं जमे हुए पानी के कारण दाने खराब हो गई है। वहीं आंवला आकार की गिरी ओलावृष्टि से खेतों में पौधे खड़े नजर आ रहे हैं लेकिन उनके पत्तों सहित दानों का कहीं अता पता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिले में  22 से 25 फरवरी के बीच लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि में 58 गांव प्रभावित हुए थे। इनमें अनूपपुर तहसील के 10 गांव जहां 10-15 फीसदी तक फसलों को नुकसान, जैतहरी में सर्वाधिक 45 गांव जहां 15-20 फीसदी तक फसलों के नुकसान, पुष्पराजगढ़ के 3 गांव प्रभावित माने गए थे। लेकिन यहां औसत नुकसान 20 फीसदी तक पहुंचा था। जबकि इस वर्ष गेहूं की निर्धारित लक्ष्य से 10 हजार हेक्टेयर अधिक बुवाई हुई थी। लक्ष्य 22 हजार हेक्टेयर रकबा था। लेकिन खेतों में नमी के कारण 32 हजार हेक्टेयर पर गेहूं की बुवाई हुई है। इसके अलावा चना 10 हजार हेक्टेयर, मटर 2 हजार हेक्टेयर, मसूर 15 हजार हेक्टेयर, अन्य दलहनी फसल 220 हेक्टेयर कुल दहलन 27.22 हजार हेक्टेयर, सरसों ८ हजार हेक्टेयर, अलसी 6 हजार हेक्टेयर कुल तिलहन 5.35 हजार हेक्टेयर, तथा गन्ना 10 हेक्टेयर पर फसल बुवाई हुई थी।
जिले में 20.3 मिलीमीटर औसत वर्षा 
अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 20.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। अनूपपुर में 48.2, कोतमा में 11.3, जैतहरी में 21.0 पुष्पराजगढ़ 31.0, अमरकंटक में 11.4, बिजुरी में 11.2, वेंकटनगर में 25.0 तथा बेनीबारी में 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 
आकाशीय बिजली से 30 वर्षीय किशोर की मौत


जैतहरी विकासखंड के ग्राम मुंडा में 14 मार्च की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 30 वर्षीय किशोर सोनेलाल राठौर की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 14 मार्च को सोनेलाल मवेशी चराने जंगल गया था, जहां बारिश आरम्भ होने पर वह पेड़ के नीचे छिप गया था, इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी, जिसमें सोनेलाल बुरी तरह झुलस गया, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

सांई मंदिर में धूमधाम से मना ९वां स्थापना दिवस

अनूपपुर तिपान नदी के तट पर स्थित सांई मंदिर के 9वां स्थापना दिवस 13 मार्च को धूमधाम से मनाए गया। सांई धाम कमेटी द्वारा दोपहर में विधि विधान से पूजा हवन किया गया,मंदिर प्रांगण में भक्ति व संगीतमई कार्यक्रम समाबाधा इस दौरान विशाल भंडारा का आयोजन गया। बड़ी संख्या में भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भक्ति संगीत का आनंद उठाया। समित ने नगर एवं बाहर से भक्तों का आभार व्यक्त किया है,जिन लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया एवं शांति व्यवस्था बनाई रखी। उन सभी के सहयोग के बगैर इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं था। आगे भी ऐसे आयोजन में हमें ऐसा ही सहयोग मिलता रहे यही हमारी आशा है। इस आयोजन में यातायात पुलिस का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आवागमन में विशेष योगदान दिया।



इंगांराजविवि ने विद्यार्थियों से कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने दिए आदेश

पीएस स्वास्थ्य से शिकायत,विश्वविद्यालय प्रशासन से आदेश वापस लेने कही बात

अनूपपुर नोवेला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और मरीजों में आने वाली पॉजीटिव रिपोर्ट से सहमे इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने आनन फानन में विश्वविद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए कोरोना वायरस सम्बंधी जांच प्रमाण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश जारी किया है। जिसके बाद जिला अस्पताल में पिछले तीन दिनों से सैकड़ों की तादाद में  विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों पहुंच रहे हैं। इनमें सामान्य विद्यार्थियों के कोरोना जांच रिपोर्ट की मांग पर जिला अस्पताल पर बढ़ रहे दवाब और मरीजों के इलाज में हो रही परेशानी को देखते हुए १२ मार्च को प्रदेश सरकार की आयोजित वीसी समीक्षा कार्यक्रम में जिला अस्पताल प्रशासन ने पीएस स्वास्थ्य भोपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। जिला अस्पताल प्रशासन ने पीएस को बताया कि जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक प्रशासन ने आदेश जारी कर विद्यार्थियों कोरोना वायरस न होने के प्रमाण पत्र उन्हें दिया जाए। इसमें रोजाना सैकड़ों छात्र जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। विद्यार्थियों के अस्पताल पहुंचने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अस्पताल में भी मरीज इस वायरस को लेकर संशकित नजर आ रहे हैं। पीएस स्वास्थ्य ने मामले में नाराजगी जताते हुए तत्काल जिला अस्पताल प्रशासन से विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत कर जारी आदेश को वापस लेने की बात कही है। साथ ही कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई समस्या आ रही है तो वे सीधे उनसे सम्पर्क करें। जबकि जिला अस्पताल प्रशासन से आने वाले संदिग्ध मरीजों की ही जांच पड़ताल कर विशेष उपचार के निर्देश दिए हैं। ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल में भी अफवाह जैसी समस्या बनेगी और मरीजों का इलाज प्रभावित होगा। सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ. एससी राय ने बताया कि जिला अस्पताल में सर्दी खांसी से सम्बंधित जांच और संदिग्ध मरीजों की ही जांच कराई जा रही है। विशेष परिस्थितियों के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। बिना लैब जांच के किसी सामान्य व्यक्ति का कोरोना वायरस सम्बंधित जांच रिपोर्ट कैसे तैयार की जा सकती है। विश्वविद्यालय में 3500 से अधिक विद्यार्थी है। मामले में विश्वविद्यालय रजिस्टार पी सिलुवैनाथन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे आदेश जारी किए गए थे, जिसमें बच्चों को जांच परीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गई है। ऐसे बच्चे जो बाहरी प्रदेशों में गए है। ट्रेन या हवाई यात्रा का उपयोग किया है उनसे यह रिपोर्ट लाने के लिए निर्देशित है। वहीं जनसम्पर्क अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के लिए यह आदेश नहीं जारी किए गए हैं। लेकिन जो बाहरी प्रदेशों के विद्यार्थी है तथा यात्रा कर होली उपरांत विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं उनके लिए यह आदेश जारी किया गया है।

किरर घाटी से उतर रही बस का ब्रेक हुआ फेल, गहरे खाई में गिरने से बची

दीवार से टकराई यात्रियों से भरी बस, दो की मौत 30 से अधिक घायल
अनूपपुर अमरकंटक वाया अनूपपुर होते शहडोल जाने वाली गहरवार बस सर्विस एमपी 18 पी 0241 शुक्रवार 13 फरवरी की सुबह 10.45 बजे किररघाट से नीचे उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सिद्धबाबा मंदिर के बाद आने वाली मोड के पास घाटी की सुरक्षा में बनी ईंट वाली बेरिकेट की दीवार से जा टकराई। जिसमें बस पर सवार 40 से अधिक यात्रियों को चोटे आई। इनमें तत्काल एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में दम तोड़ दिया। मृतकों में 35 वर्षीय रामनिहोर चंद्रवंशी पिता तेजभान चंद्रवंशी निवासी करौंदी राजेन्द्रग्राम तथा दूसरा 55 वर्षीय कोमल सिंह पिता सुखराम सिंह निवासी बसनिहा राजेन्द्रग्राम (महिला बाल विकास विभाग कोतमा में सहायक ग्रेड-१ पर पदस्थ था) के रूप में हुई है। कोमल सिंह बसनिहा से अनूपपुर आ रहा था। वहीं लगभग 30 घायलों का इलाज राजेन्द्रग्राम और जिला चिकित्सालय अनूपपुर में किया जा रहा है। 

घटना के बाद सभी घायलों को यातायात पुलिस अनूपपुर और राजेन्द्रग्राम थाना पुलिस ने एम्बुलेंस वाहनों के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया था। जिनमें  लगभग 11 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजेन्द्रग्राम से जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें 45 वर्षीय दयावती सिंह और 37 वर्षीय मेलावती दोनों बहनें पता मंगलू सिंह निवासी पिपराहा, 45 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पिता अहिरूपाल सिंह निवासी लालपुर, 25 वर्षीय लच्छू सिंह पिता नानसाय सिंह निवासी राजेन्द्रग्राम, 37 वर्षीय कपस बराह पिता स्व. मिलनपाल निवासी ताराडांड अनूपपुर, 55 वर्षीय कैली बाई यादव पति रामदयाल यादव निवासी लतार,38  वर्षीय बालमुकुंद सिंह पिता हलके सिंह निवासी बसनिहा, 30 वर्षीय पुष्पवती पति श्यामलाल लतार,65 वर्षीय रामदयाल पिता मिर्रा यादव लतार, 50 वर्षीय फूलवती पति रामलाल निवासी घोटई, 44 वर्षीय अर्चना सिंह पति उदय सिंह निवासी राजेन्द्रग्राम शामिल हैं। जबकि राजेन्द्रग्राम में भर्ती 36 वर्षीय अमरेश्वरी पति एचएल केशरवानी निवासी अमरकंटक, 18 वर्षीय रश्मि पिता राजेन्द्र प्रसाद निवासी पठैंती, 35 वर्षीय भाग्यवती पति दयाल सिंह, 40 वर्षीय दयाल सिंह पिता लोक सिंह (दम्पति) निवासी तनाता, 30 वर्षीय परमेश्वरी निवासी धुम्माकापा, 20 वर्षीय अंजलि पिता जयपाल निवासी अमरकंटक, 32 वर्षीय भागवत सिंह पिता कन्हैयालाल निवासी मेढाखार, 35 वर्षीय अमरवती पति भगत सिंह निवासी पौनी, 25 वर्षीय अंजलि सिंह पिता अमर सिंह निवासी बेनीबारी,70 वर्षीय कृष्णा तिवारी पिता गया तिवारी निवासी अमरकंटक, 19 वर्षीय हेमंत पिता वीरेन्द्र निवासी बरसोत, 26 वर्षीय धोकिल पिता रामलाल निवासी घोटई सहित अन्य घायलों का उपचार जारी है। बताया जाता है कि बस जैसे ही सिद्धबाबा मोड़ से आगे की लिए बढ़ी, तभी चालक ने आगे की तीक्ष्ण मोड़ की ढाल को देखते हुए रफ्तार कम कर मोडऩे का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान बस का ब्रेक फेल महसूस हुआ और चालक ने तत्काल गेयर से बस की रफ्तार को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन ब्रेक फेल होने की भनक चालक के साथ बैठे यात्रियों को लग गई और देखते ही देखते पूरे बस में अफरा तफरी मच गया। तभी चालक ने साहस दिखाते हुए सामने खाई से बचने बनाई गई दीवार से बस को जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर चालक ने सूझ बूझ नहीं दिखाई होती तो बस लगभग 250-300 फीट गहरी खाई में जा गिरती और बड़ा हादसा हो जाता।
यातायात पुलिस ने तत्काल दिखाई तत्परता
घटना के दौरान यातायात पुलिस अनूपपुर सकरा मोड़ पर सघन जांच अभियान के तहत वाहनों के खिलाफ जांच कार्रवाई कर रहे थे, तभी सूचना मिली और तत्काल पूरा अमला किररघाट के लिए रवाना हो गया। मौके पर पहुंचते ही सभी घायलों को बस से बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान एसडीएम अनूपपुर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों से एम्बुलेंस वाहन भेजने के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और खुद मौके लिए रवाना हो गए। लगभग आधा दर्जन एम्बुलेंस वाहन से सभी घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घटना बाद घायलों को देखने शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह सीएचसी राजेन्द्रग्राम पहुंची, वहीं अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मरीजों से हाल चाल पूछताछ की और चिकित्सकों से उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


गुरुवार, 12 मार्च 2020

सांई मंदिर के 8वें स्थापना दिवस पर निकलेगी शोभा यात्रा 13 मार्च को

अनूपपुरतिपान नदी के तट पर स्थित सांई मंदिर के स्थापना के सात वर्ष पूरे होने पर 13 मार्च को धूमधाम से सांई बाबा की भव्य शोभा यात्रा नगर के जानकी मंदिर से बाजे गाजे के साथ निकाली जायेगी। शोभा यात्रा प्रात: 10 बजे से शुरू होकर नगर विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई तिपान नदी के तट पर स्थित साई धाम मंदिर पहुंचने पर शोभायात्रा का स्वागत किया जायेगा। इस दौरान शोभायात्रा के स्वागत में रंग गुलाल ढोल ढमाको के साथ होगा। साथ ही मदिंर में विषेश पूजा अर्चन की जायेगी। सात वर्ष पूर्ण होने पर सांई धाम कमेटी द्वारा शोभा यात्रा के बाद सांई मंदिर प्रांगण में धार्मिक भजन व विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा। साई भक्तो सभी से अपील की है कि इस आयोजन में सफल बनाने के लिये अपनी सहभागिता दे। 

हाईस्कूल गणित परीक्षा में 1 नकल प्रकरण दर्ज

अनूपपुर प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. द्वारा 12 मार्च को हाई स्कूल की गणित विषय की परीक्षा जिले में 1 नकल प्रकरण बनाये गये है। इस परिक्ष में 11761 परीक्षार्थी में से 11268 परीक्षार्थियों ने शमिल हुए। 493 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहे। परिक्षा के दौरान उडऩदस्ता प्रभारी जिला शिक्षा अध्यिकारी ने शा.उ.मा.वि.रामनगर कालरी में 1 नकल के प्रकरण दर्ज बनाया।


बुधवार, 11 मार्च 2020

पेंड्रा से कटनी जा रही कार तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना ग्रस्त,कोई हताहत नही

अनूपपुरपेंड्रा (छग) से कटनी जा रही कार जैतहरी थाना के ग्राम लपटा के पास तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है, कार चकनाचूर हो गई। बुधवार को सतना जिले के प्रभात विहार निवासी राहुल जैन निजी कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 2908 से दोपहर पेंड्रा (छग) से कटनी जा रहे थे जैतहरी थाना के ग्राम लपटा के पास तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना ग्रस्त जिसमे 3 लोगो के सवार की जानकारी है। दुर्घटना में तीनो को हल्की चोटे आई, जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना की जानकारी नही मिल सकी। 

सिंधिया के आने से भाजपा होगी मजबूत - रामलाल रौतेल

सदस्यता से भाजपा में उत्साह
अनूपपुर पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, डा.विनय सहस्रबुद्धे,धर्मेन्द्र प्रधान, अरुण सिंह, मप्र.अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की उपस्थिति में केन्द्रीय भाजपा कार्यालय दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मप्र.अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ के साथ भाजपा का अंगवस्त्र पहना कर सिंधिया का भाजपा में स्वागत् किया। 
मप्र भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घटना को ऐतिहासिक बतलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने सिंधिया को भाजपा में प्रवेश दिलाने का जो निर्णय लिया ,वह स्वागत् योग्य है। उनके भाजपा मे आने से पार्टी बहुत मजबूत होगी तथा प्रदेश के विकास मे सकारात्मक असर होगा। उन्होंने ने सिंधिया के निर्णय का स्वागत् करते हुए कहा है कि वे एक कद्दावर नेता हैं। भाजपा परिवार उनका स्वागत् करती है। उनके आने से पार्टी और भी मजबूत होगी। सिंधिया चार बार सांसद तथा दो बार केन्द्रीय मंत्री रहे हैं। उनके अनुभवों का लाभ देश को मिलेगा। प्रदेश में भी विकास को और भी गति मिलेगी। उनके आने से प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा मिलेगी।

मंगलवार, 10 मार्च 2020

भाजपा एकजुट,मजबूत कांग्रेस अपना घर संभाले - रामलाल रौतेल

अनूपपुर भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में एकजुट है तथा संगठनात्मक रुप से बहुत मजबूत है। हमारे सभी विधायक एक साथ मजबूती से पार्टी के साथ हैं। कांग्रेस को अपना घर संभालना चाहिए। उपरोक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने मंगलवार को दूरभाष पर व्यक्त किये। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित बहुत से मंत्री, विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में कमलनाथ प्रदेश के विधायकों तथा सरकार को संभालने में अक्षम साबित हुए हैं। हम भाजपा के सिद्धांतों पर भरोसा करके पार्टी में शामिल हो रहे सभी नेताओं का स्वागत् करते हैं। कांग्रेस दूसरे दलों को तोडऩे का प्रयास करने की जगह अपना दल संभालें, वही बेहतर होगा। उन्होने कहा कि अन्य जो भी नेता भाजपा में आना चाहते हैं, सभी का स्वागत् है ।
उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीस से अधिक मंत्री,विधायकों के साथ बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना, मनोज चौधरी ने कांग्रेस से स्तीफा दे दिया है। वहीं बिसाहूलाल ने भाजपा की सदस्यता भी ले ली है। निर्दलीय,सपा,बसपा विधायकों ने भी शिवराज सिंह से भेंट की है।

धू-धू कर जली होलिका,बारिश और ठंड के कारण होली का रंग रहा फीका

अनूपपुर होली की फाग एवं डफ्ली पर सुरों की साज के में होली पर मौसम की मार का असर रहा। ठंड के कारण लोगो में होली का उत्साह नही दिखा। मंगलवार को हर्षोउल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया जाने वाला त्योहार फीका रहा। अनूपपुर मुख्यालय सहित कोतमा, भालूमाड़ा, बदरा, राजनगर, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में दो दिनों तक होली हुड़दंग में सभी धर्मों के लोग विभिन्न रंगों के गुलाल में रंगे के साथ शमिल होते है। किन्तु लोगो ने आपस में गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया। सड़के सूनी रही ठंड की वजह से कम लोगो ने त्योहार का मजा लिया। वहीं छोटे बच्चों में इसका असर जरूर रह। सुबह से ही बदलते मौसम में ठंडी हवाओं ने त्योहार का रंग फीका किया।
जिला मुख्यालय में सोमवार की रात से लेकर अहले सुबह तक होलिका दहन का माहौल रहा। हालांकि होली के पर्व के साथ फागुन मास की समाप्ति तथा नववर्ष के शुभागमन को लेकर अधिकाशं लोगों ने सुबह ही स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चन भी किए। वहीं महिलाएं विभिन्न व्यंजनों के पकाने तथा परिजनों के साथ रिश्तेदारों को बधाई देने में जुटी रही। होली को देखते हुए प्रशासन ने भी जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती कर तथा मोबाईल गश्त से क्षेत्र पर नियंत्रण रखा।


एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...