https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

कोचिंग से वापस लौटते समय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला पंजीबद्ध

अनूपपुरथाना राजेन्द्रग्राम 10 वर्षीय नाबालिग कक्षा 5वीं की छात्रा के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने 18 फरवरी को आरोपी सतीश कुमार गुप्ता के खिलाफ पाक्सो एक्ट एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की 10 वर्षीय नाबालिग ने अपने रिश्तेदारो एवं परिचितो के साथ थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताई की वह 17 फरवरी की दोपहर लगभग 4.45 बजे कोचिंग के लिए हाई स्कूल किरगी गई थी,क्लास न लगने से घर आ रही थी शाम लगभग 5.30 बजे लखौरा स्कूल के पास के पास पहुंची तो 45 वर्ष का एक व्यक्ति जिसे मै पहचानती हॅ द्वारा मेरा मुंह दबा कर मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मै किसी तरह वहां से भागकर अपनी मौसी के घर पहुंची तथा उन्हे जानकारी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम किरगी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

कोतमा नगर के तीन दुकानो में आयकर विभाग का छापा, कार्यवाही जारी

अनूपपुरकोतमा नगर में 18 फरवरी की दोपहर 3 बजे से आयकर विभाग शहडोल ने कोतमा नगर के तीन व्यापारियों दुल्हा-दुल्हन गोल्ड पैलेस,चंदेरिया आभूषण एवं गोयनका के कपड़े की दुकान पर पहुंच छापा मारते हुए आयकर संबंधित दस्तावेजो की जांच में जुटी रही। वहीं आयकर विभाग के छापा मारे जाने की जानकारी लगते ही कई व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानो एवं प्रतिष्ठानो पर ताले जड़ कर भाग निकले। आयकर विभाग ने उक्त तीन दुकानो पर क्रय-विक्रय संबंधित रसीदें, खाता, रजिस्टर, इनकम टैक्स संबंधित दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी है।

नगर के हृदय स्थल में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र हस्तांतरित करने की मांग

नपा के प्रशासनित समिति ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। नगर पालिका परिषद अनूपपुर के प्रशासनिक समिति के सदस्य योगेन्द्र राय द्वारा नगर के बीचो बीच रेलवे स्टेशन से चंद दूरी पर अंग्रेजी शराब दुकान एवं अहाता को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने का ज्ञापन कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। जहां ज्ञापन में बताया गया की अंग्रेजी शराब दुकान एवं अहाता का संचालन अनूपपुर नगर के रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर संचालित है, जहां उक्त स्थल शहर का मुख्य एवं व्यस्तम तिराहा है, जिससे आए दिन यहां पर यातायात बाधित होता है, शराब दुकान से लगे हुए आवास है,लोग पुस्तैनी निवास करते आ रहे है। दुकान से एक ओर १०० मीटर की दूरी पर मस्जिद एवं दूसरी ओर रामजानकी मंदिर है साथ ही शराब दुकान के पास ही सब्जीमंडी है। बगल से ही आहाता है जहां से शराबी शराब पीकर सड़क पर निकलते है और नशे में गाली गलौच करते रहते है।

ज्ञापन में बताया गया की शासन के निर्देशो के अनुसार भी आबकारी की भूमि या भवन पर ठेके की शराब दुकाने संचालित नही होगी, किन्तु वर्तमान में आबकारी की भूमि व भवन पर ही ठेके की अंग्रेजी शराब दुकान संचालित है तथा आबकारी कार्यालय निजी भूमि को किराए पर लेकर संचालित हो रहा है। जिस पर नपा अनूपपुर की प्रशासनिक समिति द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान को शहर के ह्दय स्थल से दूर कहीं अन्यत्र विस्थापित कराए जाने की मांग की गई है। दुकान नही हटाए जाने पर समिति आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौपने में प्रशासनिक समिति के सदस्य योगेन्द्र राय के साथ प्रशानिक नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, नपा उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,अशोक सिंह हसरत अंसारी, अब्दुल हमीन मंसूरी, आरिफ मंसूरी, नफीस अहमद, अमन मंसूरी, रवि शर्मा, गुलशन भोजवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यातायात विभाग की कार्यवाही, 75 वाहनों से 51 हजार वसूले सम्मन शुल्क

यातायात के नियमो का पालन करने की यातायात प्रभारी ने की अपील
अनूपपुरपुलीस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत के मार्गदर्शन में यातायात विभाग ने मंगलवार को शहर में यातायात का पालन न करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 75 वाहनों से 51 हजार 600 सौ रुपये सम्मन शुल्क वसूला। जिसमें बिना हेलमेट, तीन सवारी, कागजात न होना, नाबालिक वाहन चालक, लाइसेंस न होना जैसे 69 वाहनों से 23600 रुपये, नो इन्ट्री में प्रवेश करने वाले 6 वाहनों से 28000 रुपये के साथ स्कूलों में बिना परमिट वाहनों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। यातायात प्रभारी सूबेदार बृहस्पति साकेत ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। स्कूलों में चल रहे वाहन जो सुप्रीमकोर्ट के निर्देश व गाइड लाइन का पालन नही कर रहे है उन्हें बक्सा नही जाएगा। इस कार्यवाही में एएसआई के.एस.ठाकुर, एएसआई एस.पी. तिवारी, प्रधान आरक्षक उमेश सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र दुबे, आरक्षक योगेंद्र शर्मा शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

अमानक खाद्यान्न मामले में कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को लगाई फटकार

630 किसानों के पंजीयन में जांच कर कलेक्टर ने मांगा प्रतिवेदन
अनूपपुर नागरिक आपूर्ति विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारियों को समय सीमा की बैठक में सोमवार 17 फरवरी को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाते हुए जांचकर दोषी बताने के निर्देश दिये है। साथ ही मामले को गम्भीर बताते हुए राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त जांच टीम के गठन के की बात कहीं है। जांच दल में सम्बंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं खाद्य विभाग के अधिकारी शामिल करते हुए कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट कहा है कि खाद्यान्न की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार नहीं की जाए। अमानक पाए जाने पर गेहूं के आयात को निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने आगामी वर्ष में गुणवत्तापूर्ण गेहूं सुनिश्चित करने के लिए अभी से कार्ययोजना एवं सम्बंधित स्तर पर पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं। जनवरी और फरवरी माह के दौरान पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पीडीएस दुकानों एवं राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस भंडारण केंद्रो में हजारों की मात्रा में अमानक चावल और गेहूं की भेजी गई खेप पर अब जिला प्रशासन ने गम्भीरता दिखाई है। 
जिले में गेहूं का कम उत्पादन होने के कारण जिले की मांग की पूर्ति में गेहूं का अन्य जिलों से आयात किया जाता है। वर्तमान वर्ष में अमानक गेहूं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आगामी वर्ष में जिन जिलों से गेहूं का आयात किया जाता है, उन जिलो में उपार्जन के दौरान ही गेहूं का परिवहन करके अनूपपुर में भंडारण किया जाएगा, ताकि खाद्यान्नों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने खरीफ  फसल के उपार्जन की समीक्षा के दौरान उपार्जित धान के भंडारण एवं भुगतान के लिए आवश्यक निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर ने 630 किसानों जिनके पंजीयन के सम्बंध में अनियमितता की समस्या सामने आई है पर जांच कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए है। साथ ही उनसे हुई खरीदी हुई धान के भुगतान की व्यवस्था बनाने की बात कही है। ज्ञात हो कि अमानक 3754 क्विंटल चावल और 6 ट्रक 1893 क्विंटल गेहूं जैसे आवश्यक खाद्यान्नों के राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस में भंडारण तथा एसडीएम व नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक द्वारा खराब पाते हुए भी पीडीएस दुकानों में वितरण पर रोक लगाई हुए नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक से उसे हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक द्वारा उसे अपग्रेडेशन करने के उपरांत उसके वितरण का आश्वासन दिया गया था। बावजूद नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक ने वेयरहाउस जेएसओ राजेन्द्रग्राम को कोई लिखित आदेश जारी किए चावल को बिना अपग्रेडेशन कराए पीडीएस दुकानों पर वितरण कराने का अप्रत्यक्ष आदेश जारी रखा। जिसमें अमानक चावल की खेप हितग्राहियों के थालियों तक पहुंचने लगी। आलम यहां तक पहुंचा कि करौंदी गांव की दुकान पर पहुंचे चावल की खराब खेप को ग्रामीणों ने लेने से ही इंकार कर दिया। 13 और 14 फरवरी को नागरिक आपूर्ति विभाग ने सजहा गोदाम से 8 ट्रक गेहूं से लदा अमानक गेहूं का खेप राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस भेजा था। जिसमें वेयरहाउस गोदाम के कर्मचारियों ने कीड़ायुक्त आटा फार्मेशन की गेहूं को उतारने से इंकार करते हुए इसकी सूचना नागरिक आपूर्ति विभाग को दी, 15 फरवरी को दोपहर जांच में पहुंचे नान प्रबंधक ने आनन फानन में 6 ट्रक पर लदे 1863 क्विंटल गेहूं को खराब बताते हुए वापस सजहा गोदाम भेज दिया। विदित हो कि इनमें शामिल एक ट्रक 12 फरवरी को गेहूं लोडकर बाल गोंविद वेयरहाउस अनूपपुर पहुंचा था, जिसे वेयरहाउस के कर्मचारियों ने अमानक बताते हुए उसे वापस लौटा दिया था। लेकिन अगले दिन अन्य ट्रकों के साथ ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2888 अमानक गेहूं लोड किए सजहा गोदाम की जगह राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस पहुंच गया था।
छूटे कैसे 630 किसान,जांच कर बताए दोषी कौन 

2 दिसम्बर से लेकर 20 जनवरी तक हुई धान खरीदी में विभाग द्वारा अंतिम तिथि को हुई धान खरीदी और 630 किसानों के 31 हजार क्विंटल धान बेचने के बाद शासकीय पोर्टल से गायब मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने अब विभाग को फटकार लगाते हुए खाद्य विभाग को जांचकर दोषी कौन बताने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि पूर्व में कलेक्टर द्वारा मांगी गई जानकारी में 2114 किसानों की जगह 1484 किसानों की सूची क्यों दी गई। 630 किसानों की सूची क्यों छिपाया गया। वहीं कलेक्टर ने जांच में लापरवाही करने पर नोटिस जारी करने की भी चेतावनी दी है। 

वर्किंग डियर(घुटरी) शिकार के तीन शिकारी गिरफ्तार, उपयोग की गई सामग्रियां जब्त

14 दिन की रिमांड, शिकार सम्बंधित अन्य मामलों में होगी पूछताछ

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र अहिरगवां के हथबंधा बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 97 से लगे ग्राम जरही के राजस्व क्षेत्र में शिकारियों द्वारा 9 फरवरी को फंदा लगाकर किए गए वर्किंग डियर(घुटरी) के शिकार में वनविभाग ने तीन शिकारियों सोमवार 17 फरवरी को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर मृत वर्किंग डियर के अवशेष सहित शिकार में उपयोग किए गए 2 भाला, एक टांगी और अन्य सामग्रियों को जब्त किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों 35 वर्षीय अच्छेलाल यादव, 45 वर्षीय गीताराम सिंह मार्को एवं 58 वर्षीय गोपाल सिंह गोंड सभी निवासी जरही के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेश किया। जहां वनविभाग अधिकारियों ने न्यायालय से 14 दिनों की रिमांड ली है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां रामनरेश विश्वकर्मा ने बताया कि घटना 9 फरवरी की है, जहां शिकारियों ने फंदा लगाकर विचरण कर रहे वर्किंग डियर की घेराबंदी की, और उसे दौड़ाते हुए फंदे में फसा लिया था। इसके उपरांत उसका शिकार किया था। इस सम्बंध में 16 फरवरी की शाम मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया गया, जहां पूछताछ में शिकारियों ने वर्किंग डियर के शिकार की बात कबूली, जहां उसके निशानेदही पर डियर के अवशेष एवं शिकार में उपयोग किए गए सामग्रियों को भी जब्त किया। वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि शिकारियों के रिमांड पर लेने के उपरांत वन क्षेत्र में हुए शिकार के मामले में भी पूछताछ की जाएगी, जिसमें आरोपियों द्वारा पूर्व किए गए शिकार सहित अन्य जानकारियों को जुटाया जाएगा। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक वृजभान मरावी,राजू नायक, देवेन्द्र कुमार पांडेय, वनरक्षक रंजीत बनावल,ओमप्रकाश धुर्वे, भीखम प्रसाद, रामगरीब कोल,पंकज सिंह, उमेश सरठिया, अमर सिंह नेगी, सावित्री धुर्वे शामिल रही।

तेंदुआ के शिकारियों तक सीधी डॉग स्क्वायड ने पहुंचने में की मदद, पांच में तीन को संदेही गिरफ्तार

अन्य के लिए की जा रही छापामार कार्रवाई, 11 केवी क्षमता की करंट में उतारा था मौत के घाट

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र कोतमा के मनटोलिया बीट अंतर्गत ग्राम बम्हनी के राजस्व क्षेत्र रामचंद्र यादव के खेत में 16 फरवरी की सुबह मृत पाए गए तीन वर्षीय नर तेंदुआ के शिकार मामले में सोमवार 17 फरवरी को सीधी डॉग स्क्वायड की टीम ने सटे गांव धनगवां से तीन संदिग्ध शिकारियों को ढूढ निकाला है। जिनसे वनविभाग की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य शिकारियों की तलाश में वनविभाग छापामार कार्रवाई कर रही है। वनमंडलाधिकारी एमएस भगदिया ने बताया कि तेंदुआ शिकार मामले में लगभग पांच आरोपी के नाम सामने आए हैं, जिनमें तीन को पूछताछ के लिए वनपरिक्षेत्र कोतमा लाया गया है। शेष अन्य की तलाश जारी है। इसके लिए डॉग स्क्वायड की टीम जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रही है। सम्भावना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं वनमंडलाधिकारी ने बताया कि घटना से गुजरी 11 केवी उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन से शिकारियों ने जीआई तार के माध्यम से कटिया लगाकर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट बिछाया था। इसी दौरान विचरण कर रहा तेंदुआ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसे देखकर शिकारी मौके से भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर 16 फरवरी को मृत तेंदुआ का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिकारियों की पतासाजी के लिए शहडोल और सीधी से डॉग स्क्वायड बुलाए गए थे। सीधी की डॉग स्क्वायड रात में अनूपपुर पहुंची। रात के कारण जांच आरम्भ नहीं हो सका, जहां पुन: सुबह डॉग स्क्वायड की टीम ने कार्रवाई आरम्भ करते हुए पास के गांव धनगवां से तीन संदेहियों को पकडऩे में मदद की। 

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने लगायी फटकार

अगली बैठक में सुधार नही हुआ तो नही मिलेगा वेतन, दी चेतवनी
अनूपपुर सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा के दौरान लचर प्रगति पाए जाने पर 17 फरवरी को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, विभागीय उदासीनता मानते हुए सम्बंधित विभाग प्रमुखों पर कठोर कार्यवाही करने की कहीं। उन्होने कहा शासन की समस्याओं को जानना एवं उनका उचित संतुष्टिपूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में निराकरण सुशासन का मूल बताया। चेतवनी देते हुए कहा अगले सप्ताह की समीक्षा में जिन विभागों के प्रकरणो के निराकरण की प्रगति संतोषजनक नही पायी जाएगी उनके वेतन रोक दिये जाएगे।
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, वित्त विभाग एवं सहकारिता विभाग सम्बंधी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की संख्या पर वृद्घि पाए जाने पर युद्घस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। आपने कहा किसी भी प्रकार की उदासीनता पर सम्बंधित अधिकारी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के दायर में होगे। स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत सप्ताह सकारात्मक प्रगति पाए जाने पर विभागीय प्रयासों को सराहा गया एवं इस उत्कृष्टता को बनाए रख शत् प्रतिशत् एवं संतोषजनक निराकरण हेतु सतत रूप से कार्य करने के लिए कहा गया।

शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति की जनपदवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित सीईओ जनपद को कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने आगामी पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारियाँ एवं व्यवस्था बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अमरकंटक में शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर में आयोजित होगी विशाल ऑटोमोबाइल रैली

महिलाओं के महत्व एवं शक्ति का रैली के माध्यम से किया जाएगा भव्य प्रदर्शन

अनूपपुर परिवार समाज सहित सम्पूर्ण राष्ट्र के निर्माण में नारीशक्ति की भूमिका अहम है। नारी शक्ति के बिना हर लक्ष्य हर परिणाम अधूरा है। किसी भी कार्य की पूर्णता पवित्रता एवं सकारात्मक परिणाम महिलाओं की सहभागिता बिना सम्भव नही है। आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को नारी की शक्ति की विशाल ऑटोमोबाइल रैली के माध्यम से अभिव्यक्ति की जाएगी। जहाँ विभिन्न क्षेत्रों एवं कार्यों में सहभागिता निभा रही महिलाओं किशोरियों द्वारा रैली के माध्यम से नारी शक्ति के विराट स्वरूप से समाज को अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा उक्त रैली के विधिवत आयोजन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते तथा सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण मंजुशा शर्मा को निर्देशित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों शासकीय निजी क्षेत्रों में कार्यरत, समाजसेवा में लगी हुई, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही युवतियों एवं महिलाओं को जनजागरूकता के इस प्रयास में शामिल होने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा इस अभियान के माध्यम से समाज बेटियों के महत्व एवं उनके द्वारा समाज को प्राप्त हो रही सेवाओं को प्रदर्शित करके अभिभावकों के मन में बेटियों के प्रति सकारात्मक अवधारणा लाने का प्रयास किया जा रहा है। आपने अनूपपुर जिले की प्रगतिशील महिलाओं एवं युवतियों से रैली के माध्यम से जनजागरूकता के अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है।

23 से 27 फरवरी तक अनूपपुर में आयोजित होगी वायुसेना भर्ती रैली,कलेक्टर ने की समीक्षा

अनूपपुर फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में भारतीय वायु सेना द्वारा जिले में भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। वायु सेना भर्ती रैली की तैयारियों की सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भर्ती रैली का आयोजन शासकीय तुलसी महाविद्यालय के समीप क्रिकेट खेल मैदान अनूपपुर में 23,24 फरवरी एवं 26, 27 फरवरी को आयोजित होगी। 23 एवं 24 फरवरी को अशोकनगर, आगर मालवा,बड़वानी, भोपालधारडिण्डौरी,गुना, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 26 एवं 27 फरवरी को अनूपपुर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह,दतिया,हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुरशिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 

पुलिया एवं स्टॉप डेम निर्माण सहित अन्य कार्यो की मिली स्वीकृति

विधायक अनूपपुर के प्रयासो से ५९.९७ लाख की राशि खनिज मद से हुई स्वीकृत

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह प्रयासरत है। जहां उनके प्रयासो से विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कई निर्माण कार्यो को स्वीकृति मिली है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अपनी विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत मौहरी में भ्रमण के दौरान मौहरी से महुदा जाते समय झिरिया नाला पार करने पर ग्रामीणो ने पुलिया निर्माण एवं ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के ग्रामीणो ने स्टॉप डेम निर्माण की की थी, जिस पर विधायक बिसाहूलाल ने ग्रामीणो की मांगो को ध्यान में रखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल को पत्र लिखकर उक्त मांगो को रखा, जहां पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने खनिज प्रतिष्ठान मद से मौहरी से महुंदा पहुंच मार्ग में झिरिया नाला परराम विशाल राठौर के खेत के पास से पुलिस निर्माण के लिए १५ लाख, मौहरी से महुंदा पहुंच मार्ग पर झिरिया नाला में प्यारे लाल राठौर के खेत के पास से पुलिया निर्माण हुते १५ तथा ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा में नालदउआ के खेत के पास स्टॉप डेम लागत १४.९८ एवं छोटेलाल के खेत के पास १४.९९ लाख की लागत से स्टॉप डेम बनाए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही विधायक बिसाहूलाल सिंह ने शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने के लिए खनिज साधन एवं प्रभारी मंत्री अनूपपुर प्रदीप जायसवाल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने भवन के जीर्णशीर्ण अवस्था में होने के कारण उसमें विभिनन लघु मूल कार्य, शिक्षक आवास एवं पीसीसी फर्सीकरण निर्माण किए जाने हेतु लगभग २२ लाख के कार्य खनिज प्रतिष्ठान मद से कराए जाने का प्रस्ताव हेतु भेजे है। 

अभाविप का संदेश यात्रा विद्यार्थियो को जलिया वाला बाग से कराया अवगत

अनूपपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जलियावाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 7 फरवरी को कटनी जिले से यह मिट्टी है बलिदान की संदेश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई थी, जो प्रत्येक जिला व इकाई होते हुए कल रात्रि 8 बजे कोतमा में आगमन हुआ 17 फरवरी की सुबह 10 बजे से कोतमा में यह यात्रा प्रारम्भ हुई, जिसमे प्रत्येक विद्यालय व महाविद्यालयो में इस संदेश यात्रा को ले जाया गया व सभी छात्र-छात्राओ को जलियावाला बाग के संबंध में अवगत कराया गया। यह यात्रा जिला मुख्यालय में दोपहर प्रवेश किया जहां महाविद्यालय स्कूलो के बाद आगे की ओर बढ़ी। जिसमे विद्यार्थी परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित छात्र-छात्राएं उपस्तिथ रहे। 

सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करवाने सपाक्स ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर सपाक्स के प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सोमवार को अनूपपुर सपाक्स के पदाधिकारी कार्यकर्ता ने पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करवाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम कहा गया कि प्रदेश सरकार बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा संरक्षित मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करे। जिस प्रकार से मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध न्यायालय में जाकर सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया है इसका परिणाम पूर्ववर्ती सरकार भुगत चुकी है,यदि वर्तमान सरकार भी इसी प्रकार सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग को नजरअंदाज कर  किया तो परिणाम भुगतना पड़ेगा।

जेपीएन शर्मा ने बताया कि सपाक्स अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखेगी। 26 फरवरी को वाहन रैली निकाली जाएगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग जुडऩे कर अपनी बात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालो में शंभू प्रसाद शर्मा,अखिलेश सिंह,एसएन पाठक गिरधारी चौधरी, अम्बिकेश सिंह,मनीष कुमार शुक्ला, एड. महेंद्र पटेल, रविंद्र पटेल, गंगा कोरीअजय तिवारी,नरेंद्र राठौर, मनीष सोनी, लक्की साहू सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रविवार, 16 फ़रवरी 2020

अम्बिकापुर से विदंर्भ की दूरी कब होगी कम, रास्ते की अड़चन कब होगी खत्म

अनूपपुर/बिजुरी। आदिवासी अंचल की लम्बे समय से विदंर्भ को सीधी रेल सेवा से जोडऩे की मांग चली आ रही है। सांसद बदलते रहे लेकिन नागपुर की दूरी कम न हो सकी। यह दूरी जब और बढ़ गई कि तीसरी लाईन के कार्य पूर्ण के बाद इस पर विचार करने की बात सुनी,राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में क्षेत्र के लोगो से रेल विकाश आज भी कोसो दूर है। मप्र. और छत्तिसगढ़ का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले अनूपपुर से छग के शहरो का सीधा आना-जाना है अम्बिकापुर छग का बड़े शहरो में गिना जाता है जहां वर्षो के बाद रेल सुविंधाये पहुंची है। राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में यह क्षेत्र रेल सुविधाओं से वंचित है। सत्ता और विपक्ष दोनो की सरकारें रही किन्तु इस मांग को किसी ने पूरा करने कोई ठोस पहल नही की। आज का विपक्ष कल सत्ता में थे किन्तु उन्हे यह जरूरत नही लगी और कल का विपक्ष ६ साल से आज सत्ता में है और सिर्फ पत्राचार तक सीमित है। जबकि इस लोकसभा के चुनाव में नागपुर सीधी रेल सेवा का वादा स्थानिय घोषण पत्र के माध्यम सांसद ने किया है। सांसद ने कई मंच के माध्यम से भी कह चुकी है और रेलमंत्री से मिलने की फोटो सोशल मिडिया में देखी गई है किन्तु पत्राचार और मुलकात का असर अभी तक दिखाई नही दिया। 
रेलसेवा के लिए सर्घषरत्त बिजुरी के विकास पाण्डेय ने इस मांग को हर मंच में उठा चुके और इसे सीधे जनता की मांग बता रहे है। पाण्डेय का कहना है कि विदंर्भ के लिए सीधी रेलसेवा होने से क्षेत्र के लोगो को चिकित्सा के लिए यहा वहा आने-जाने में होने वाले व्यय की बचत के साथ सस्ती और अच्छी सुविधा की आस के कारण जनप्रतिनिधीयो से मांग कर समूचे लोकसभा के लोगो को फायदा होगा। सत्ता बदली फिर भी हम वहीं के वहीं एक अदद गाड़ी के लिए इतने वर्षो से मांग का असर दिल्ली में बैठी सरकार को सुनाई नही दे रहा। प्रचंड बहुमत की सरकार को वोटो का मान नही है जबकि यहा एक लोकसभा नही बल्कि ३ लोकसभा है।

राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस से 6 ट्रक अमानक गेहूं को भेजा वापस

एसडीएम ने कलेक्टर को सौंपा जांच प्रतिवेदन, वितरण पर लगाई रोक,
नागरिक आपूर्ति प्रबंधक भी पहुंचे जांच में
अनूपपुरराजेन्द्रग्राम वेयरहाउस में 3754 क्विंटल अमानक चावल की खपाने के प्रयास के साथ साथ 1500 क्विंटल अमानक गेहूं पहुंचने के बाद 15 फरवरी की दोपहर नागरिक आपूर्ति प्रबंधक आरबी तिवारी वेयरहाउस पहुंचें, जहां नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक ने 8 ट्रक गेहूं में 6 ट्रक गेहूं को कीटयुक्त और आटा फार्मेशन युक्त क्वालिटी पाते हुए पंचनामा तैयार कर वापस सजहा गोदाम भेज दिया है। वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक की इस कार्रवाई की सूचना पर शाम 4 बजे पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय डहेरिया भी वेयरहाउस गोदाम पहुंचे। लेकिन तब तक अमानक गेहूं से लोड सभी ट्रक सजहा गोदाम के लिए निकल चुकी थी। इस दौरान एसडीएम ने गोदाम का निरीक्षण करते हुए वहां भंडारित लगभग 3754 क्विंटल से अधिक खराब गेहूं की जांच की। जिसे कीड़ा युक्त, जालीदार चावल पाते हुए उसके वितरण पर रोक के निर्देश दिए। साथ ही जांच कार्रवाई का प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को भेज दिया। एसडीएम विजय डहेरिया ने बताया कि गेहूं के सम्बंध में जानकारी मिली थी, इस सम्बंध में नागरिक आपूर्ति विभाग अधिकारी से बातचीत की गई थी। विभाग ने अमानक गेहूं को वापस कर दिया है। वहीं अमानक चावल की जांच करने पर उसे खराब पाते हुए उसके वितरण पर रोक लगा दी गई है। कुछ चावल की बोरियों में हल्की दवाई देकर उसे ढककर रखा गया है। वर्तमान में कुछ चावल साफ सुथरा है, जिसका वितरण कराया जा रहा है। हालांकि कल तक इस मामले में बेखबर रही नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी जांच में गेहूं और चावल को अमानक बताया है। विभागीय जानकारी के अनुसार विभाग सजहा वेयर हाउस से एसडब्ल्यूसी गोदाम राजेन्द्रग्राम के लिए 13 और 14 फरवरी को कुल 8 ट्रक की खेप पहुंची थी। जिसमें ६ ट्रकों में लदे लगभग 3700 बोरी (1863 क्विंटल) गेहूं को कीटयुक्त और आटा फार्मेशन युक्त बताते हुए वापस सजहा गोदाम के लिए भेजा गया है। 13 फरवरी को 4 ट्रक भेजा गया था, जिसमें सभी वाहनों पर लोड गेहूं अमानक साबित हुई। वहीं 15 फरवरी को भेजी गई 4 वाहनों की खेप में दो वाहनों पर लदे गेहूं को अमानक औ दो को सही बताया गया है। लेकिन आश्चर्य ये वहीं गेहूं की बोरियां है, जिसे पूर्व में सजहा से अनूपपुर वेयरहाउस पहुंची एक ट्रक की जांच में कर्मचारियों ने गेहूं अमानक बताते हुए उसे उतारने से मनाही कर दी थी और उसकी सैम्पिंग लेकर उसे वापस गोदाम के लिए भेजा था। लेकिन विभाग ने ऐसे अमानक गेहूं की बोरियों से लदा ट्रक को अन्य ट्रकों की लॉट के साथ जिले के अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा छोड़कर आदिवासी क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के लिए भेज दिया था। और खुद इसपर पर्दा डालने यह बात कह दी कि गलती से खराब लॉट को लोड कर वाहन राजेन्द्रग्राम चली गई होगी। फिलहाल घटिया अनाज के खपाने के खेल में वास्तविकता सामने आ गई है।
विदित हो कि नागरिक आपूर्ति विभाग और राईस मिलरों के बीच वर्षो से चल रहा अमानक खाद्यान्न वितरण के खेल में 13 फरवरी को सजहा गोदाम से राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस के लिए 1500 क्विंटल अमानक गेहूं की खेप पहुंची थी। इसी लॉट की ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2888 गेहूं की खेप लेकर 12 फरवरी को सजहा गोदाम से बाल गोंविद राईस मिल अनूपपुर पहुंचा था, जिसे अमानक और घटिया गेहूं पाते हुए अधिकारियों ने उसे वापस सजहा भेज दिया था। गेहूं से पूर्व कोतमा से राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस के लिए 7598 बोरी लगभग 3754.09 क्विंटल गुणवत्ताहीन अमानक चावल का खेप भेजा गया था। जिसकी शिकायत जपं अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ द्वारा एसडीएम को करने पर तहसीलदार द्वारा जांच कर नागरिक आपूर्ति विभाग से चावल के वितरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन  शिकायतों और पंचनामा के साथ जांच प्रतिवेदन के बाद भी नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक ने लिखित आदेश की जगह मौखिक आदेश में वितरण जारी रखा।
बॉक्स: घटिया चावल लेेने से ग्रामीणों ने किया इंकार
१४ फरवरी को राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस से शासकीय उचित मूल्य की दुकान करौंदी पहुंचे चावल की खेप को ग्रामीणों ने लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दुकान संचालक कृष्णा महरा ने चावल के वितरण को असम्भव बताते हुए उसे वापस उठाव के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा है। संचालक का कहना है कि ग्रामीणों से कीड़ायुक्त व जालीदार चावल लेने से इंकार कर दिया है।

एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया का कहना है कि  अमानक गेहूं की खेप को वापस गोदाम भेजा जा चुका है। खराब चावल के वितरण पर रोक लगा दिया गया है। साथ ही जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा गया है। चावल खराब पाया गया है। 

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन के कार्यो में और भी गति आयेगी- रामलात रौतेल

जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां
अनूपपुरभारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश की बागडोर खजुराहो सांसद और पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा के हाथों में सौंपे जाने के बाद प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। विष्णुदत्त शर्मा छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से शुरूआत की। कई वर्षो तक उन्होने छात्र राजनीति करते हुए विद्यार्थी परिषद में मध्यप्रदेश महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री,राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन बाखूबी निभाने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री पद पर कार्य करते हुए उन्होने खजुराहो लोकसभा से सांसद चुना गया और वह लगातार समाज सेवा तथा राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे रहे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष है।            विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल कहा कि प्रदेश को एक जुझारू और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी को प्रदेश की कमान मिली है। उनके मार्गदर्शन में पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन के कार्यो में और भी गति आयेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से लाखों कार्यकर्ताओं को एक नई उम्मीद जागी है और निश्चित तौर पर प्रदेश के अंदर आने वाले समय में बदलाव दिखेगा। जो संगठन के लिए काफी बेहतर होगा। जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा जिम्मेदारी देकर कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया है। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अपने जीवन का कीमती समय तक दिया और उनके नेतृत्व में प्रदेश के अंदर युवा तरूणाई का जो विशाल वटवृक्ष तैयार हुआ वह आज भी फैला हुआ है। इस खबर के बाद पूरे जिले में पटाखे फोड़, मिष्ठान का वितरण कर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की। विष्णुदत्त शर्मा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सांसद हिमाद्री सिंह, नरेन्द्र मरावी जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, अनिल गुप्ता, रामदास पुरी, आधाराम वैश्य, मनोज द्विवेदी लवकुश शुक्ला, रामअवध सिंह, गजेन्द्र सिंह, अजय शुक्ला, अशोक लाल, उमेश मिश्रा, जितेन्द्र सोनी, सुनील गौतम,सुनील कुमार चौरसिया,राजेश सिंह, नरेन्द्र देवांगन, दिनेश चतुर्वेदी, जितेन्द्र रजक, हसन अंसारी, अजय द्विवेदी, मुकेश जैन, राकेश पांडेय, हलधर शुक्ला,दिवाकर विश्वकर्मा, संतोष चौरसिया, शिवरतन बर्मा, मनोज दुबे, मानेन्द्र सिंह, नीलमणि पटेल, जितेन्द्र भट्ट,स्वाप्निल पांडेय, वेद शर्मा तथा समस्त कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। 

विष्णुदत्त शर्मा की अध्यक्षता मध्यप्रदेश की राजनीति में भाजपा का मास्टरस्ट्रोक- मनोज द्विवेदी

भाजपा को मिलेगी नई दिशा 
अनूपपुर। लंबी प्रतीक्षा एवं तमाम कयासबाजियों के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खजुराहो के सांसद एवं प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा को मध्यप्रदेश का अध्यक्ष घोषित कर दिया। शनिवार 15 फरवरी को इस घोषणा के होते ही भाजपा खेमे मे उत्साह बढ गया। शीर्ष नेताओं के साथ आम कार्यकर्ताओं मे इस घोषणा से खुशी का माहौल है।  विष्णुदत्त शर्मा मध्यप्रदेश एवं राष्ट्रीय राजनीति का जाना माना चेहरा है। खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा को मध्यप्रदेश भाजपा मे राकेश सिंह की जगह पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश महामंत्री रहते हुए वे पहली बार खजुराहो सांसद बने ।राकेश सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद उन्हे अपनी कार्यकारिणी बनाने का अवसर नहीं मिला था। इसलिये यह अटकलें भी थीं कि शायद उन्हे पुन: अवसर मिले। लेकिन पार्टी ने यदि शर्मा पर भरोसा जताया है तो इसके कई अर्थ लगाए जा रहे हैं।
विष्णुदत्त शर्मा मूलत: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निवासी है। वीडी भाई साहब के नाम से विख्यात 32 वर्षों से लगातार सक्रिय राजनीति में हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वे जुझारु स्वयंसेवक रहे हैं। विद्यार्थी परिषद से राजनीति शुरू करने के बाद विष्णुदत्त शर्मा को संगठन में अनेक पद मिले ।मौजूदा समय में वह भाजपा मध्यप्रदेश के प्रदेश महामंत्री थे। प्रदेश की राजनीति में उन्हें बड़ा चेहरा माना जाता है। संघ और भाजपा संगठन से जुड़े जमीनी नेता माने जाते हैं। विष्णुदत्त शर्मा 1987 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए। 1993 से 1994 तक वह मप्र राज्य में सचिव रहे। विष्णुदत्त शर्मा 2001 से 2007 तक मप्र में राज्य संगठन सचिव रहे। इस दौरान विष्णुदत्त शर्मा एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव भी रहे। 2007 से 2017 तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन सचिव रहे। 2007 से 2009 तक विष्णुदत्त शर्मा एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे। पार्टी ने राकेश सिंह की जगह वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष की रेस में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे। लेकिन अन्तिम मुहर वीडी शर्मा के नाम पर लगी । 
माना जा रहा है कि शर्मा के अध्यक्ष बनने से भाजपा प्रदेश में मजबूत होगी। बुन्देलखण्ड , विंध्य प्रदेश,मालवा  सहित मध्यप्रदेश में उनका व्यापक प्रभाव है। संगठन तथा आम मतदाताओं में उनकी स्वीकार्यता का लाभ पार्टी को मिलेगा। उन्हे अमित शाह तथा जे पी नड्डा का करीबी माना जाता है। सांसद एवं संघ पृष्ठभूमि के होने के कारण वे केन्द्र मे मध्यप्रदेश की आवाज बन कर कार्यकर्ताओं को मजबूती देगें।

सब्जी मंडी से मीट बाजार का होगा स्थानांतरित एसडीएम ने किया मीट बाजार का निरीक्षण

अनूपपुर सब्जी मंडी मुख्य बाजार क्षेत्र तथा आबादी वाले स्थल से दूर मीट बाजार को बसाने की प्रक्रिया में पिछले तीन साल बनी दुकानों के अबतक संचालन नहीं होने पर   15 फरवरी को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी नपा अनूपपुर अमले के साथ मीट बाजार का निरीक्षण किया। जहां बनी दुकानों की जांच पड़ताल करते हुए वहां बनी पानी, बिजली और कचरा संग्रहण की व्यवस्था का जायजा लिया। उपभोक्ताओं को बाजार क्षेत्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो सड़क सहित आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि वर्तमान में 4 दुकानें नगरपालिका द्वारा आवंटित है। शेष 8 अन्य दुकानों को आवंटन कराने की प्रक्रिया पूरी कराते हुए आगामी बुधवार 19 फरवरी से मीट बाजार संचालित कराने के प्रयास कराए जाएंगे। हालांकि एसडीएम ने बताया कि अभी सभी दुकानदारों ने मीट बाजार में ही दुकानों के संचालन पर सहमति दी है। लेकिन प्रयास होगा कि दुकानदार नियमित रूप से सब्जी मंडी की बजाय मीट बाजार में ही मीट दुकानों का संचालन करें। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को मीट बाजार संचालन के लिए नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय व मीट विक्रेताओं की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें मीट विक्रेताओं ने दुकान स्थानांतरण पर सहमति प्रदान की थी। विदित हो कि नगरपालिका अनूपपुर द्वारा वर्ष 2017 में 9 दुकानदारों को दुकान खोलने आवंटन कराया गया था। जिसमें 4 दुकानें आवंटित हो सकी थी। 4 लाख की लागत से बनाए गए मीट शॉपिंग कम्पलेक्स के बाजार क्षेत्र से दूर चंदास नदी के किनारे बनाए जाने से व्यवसायी उत्साहित नहीं थे। जिसके कारण पिछले तीन साल से निर्माणाधीन 4 बंद (शटरयुक्त) दुकान के साथ खुली दुकान पर वीरानी छाई हुई रही। 
एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने बताया कि मीट बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। सभी सुविधाएं मौजूद है। मीट विक्रेताओं ने दुकानों के स्थानांतरण पर सहमति दी है। जल्द ही वहां दुकानें संचालित करवा दी जाएगी।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

अव्यवस्थाओं के बीच संचालित सब्जीमंडी से परेशान किसान एवं ग्रामीणो ने कलेक्टर से लगाई गुहार

किसानो ने सब्जीमंडी अनूपपुर को स्थानांतरित किए जाने की मांग
अनूपपुर। सब्जीमंडी अनूपपुर के वाहन स्टैण्ड की व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण एवं किसानो ने कलेक्टर अनूपपुर के नाम 13 फरवरी को लिखित शिकायत की जिसमें किसानो एवं ग्रामीणो ने बताया की ग्रामीण इलाकों से सब्जी सहित अन्य सामग्री का मंडी में थोक व फुटकर व्यवसाय करते है। जहां उन्हे अपने साधन से सब्जियां लाकर बाजार में विक्रय करना होता है लेकिन उन्हे वाजह खड़ा करने के लिए कोई निश्चित स्थान न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सब्जीमंडी में आवारा जानवर खुलेआम घूमते है जिससे व्यापारियों एवं ग्राहको को परेशान होना पड़ रहा है। मंडी में सुलभ कॉम्पलेक्स के पास काफी स्थान खाली रहता है, लेकिन कॉम्पलेक्स के ठेकेदार द्वारा वहां वाहन खड़ा करने से रोज विवाद होता है।

शासन ने नवीन सब्जीमंडी सामतपुर धान खरीदी केन्द्र पास निर्मित है प्रशासन चाहे तो इस विवाद का समाधान हो सकता है। सब्जी व्यापारी अपना व्यवसाय शांतिपूर्णक संचालित करते हुए वाहन की व्यवस्था कर सकते है। जिस पर किसानो एवं ग्रामीणो ने मांग की है की सब्जीमंडी अनूपपुर को धान खरीदी केन्द्र पास स्थानांतरित कर किया जाए या फिर वर्तमान सब्जीमंडी में हम किसानो के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए। ज्ञापन सौपने वालो में महेश प्रसाद, ऋषि पटेल,बसंत लाल, रमेश पटेल, अजय पटेल, राकेश कुमार पटेल, रामदीन पटेल, विजय पटेल, बाबूलाल पटेल, सोनेलाल, रवि चौधरी, पप्पू पटेल, ओंमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। 

कांग्रेस के विरूद्ध नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी पर कोतवाली में शिकायत दर्ज करने की मांग

अनूपपुर म.प्र.विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा 13 फरवरी को उमरिया अल्पप्रवास के दौरान कांग्रेस को सौ जूते, गालियां भले मिल जाए लेकिन भाजपा न जीते जैसे असम्मानित टिप्पणी पर विधायक प्रतिनिधि अनूपपुर संजीव कुमार द्विवेदी ने 14 फरवरी को कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए म.प्र. के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने का शिकायत पत्र सौंपा है। संजीव कुमार द्विवेदी ने बताया की 13 फरवरी गुरूवार को अपने अल्प प्रवास उमरिया आने के बाद उमरिया सर्किट हाउस में भाजपा पार्टी में संगठनात्मक चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध उमरिया के पत्रकारो की उपस्थिति में असम्मानित टिप्पणी करते हुए उन्होने कांग्रेस को सौ जूते और गालियां भले मिल जाए लेकिन भाजपा न जीते जैसे शब्द कहे जाने पर समाचार पत्रो में अपमानित टिप्पणी का लेख किया गया है। उन्होने कहा की भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल भार्गव के द्वारा कांग्रेस के विरूद्ध की गई एसी टिप्पणी हम कांग्रेस पार्टी अनूपपुर के कार्यकर्ता घोर निंदा करते है साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल भार्गव के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग करते है।



शिक्षा प्रगति के समस्त दरवाजों को खोलने की क्षमता रखती है- मरकाम

खाने की गुणवत्ता मानक स्तर से नही पाई जाती है तो होगी कार्यवाही,जाँच के दिए निर्देश
अनूपपुर सबसे बड़ा परिवर्तन शिक्षा से संभव है, शिक्षा प्रगति के समस्त दरवाजों को खोलने की क्षमता रखती है अत:आवश्यक है कि सभी छात्र जीवन के इस स्वर्णिम समय का पूरा सदुपयोग करें एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। शुक्रवार को मंत्री जनजातीय कार्य,विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजातीय कल्याण विभाग ओमकार सिंह मरकाम ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण  के दौरान कही। मंत्री ने समस्त छात्रों को वार्षिक परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ दी।
उन्होने छात्रों से कक्षाओं के संचालन एवं अन्य सुविधाओं के समस्याओं के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। छात्रों द्वारा खाने की गुणवत्ता के संदर्भ में प्राप्त शिकायत पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को जाँच के निर्देश देते हुए कहा अगर खाद्य गुणवत्ता मानक स्तर से विचलित पाई जाती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

मंत्री मरकाम ने एकलव्य विद्यालय परिसर के किचन गार्डन का निरीक्षण किया गया जहां विविध प्रकार की सब्जियों को लगा देख आप प्रसन्न हुए और विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। उन्होने कहा सर्वांगीण विकास में खाद्य व्यवस्थाएँ अहम है संतुलित एवं पौष्टिक भोजन में विभिन्न सब्जियों दूध आदि का मिश्रण होना आवश्यक है। इस दौरान आवासीय परिसर की साफ सफाई एवं रखरखाव का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विवेक पांडेय सहित एकलव्य विद्यालय का शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्टाफ उपस्थित रहा।

विषय कठिन नही होता उसे समझने के लिए सोच का विकसित होना आवश्यक है - संभागायुक्त

बच्चों को पढ़ाया अंग्रेजी का पाठ
अनूपपुर सतत रूप से सही दिशा में पूरे मनोयोग से प्रयास करने से सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है। कोई भी विषय कठिन नही होता उसे समझने के लिए सोच का विकसित होना आवश्यक है। समझकर पढ़ी हुई चीजें लम्बे समय तक याद रहती हैं एवं विद्यार्थी उनका प्रयोग परीक्षा के साथ साथ आम जीवन व्यवहार एवं क्रियाकलापों में आसानी से कर पाते हैं। शहडोल संभागायुक्त आरबी प्रजापति शुक्रवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बच्चों को समझाइश देते हुए कहीं। उन्होने छात्रों से अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पूँछे गए एवं विभिन्न टेन्स,अनुवाद एवं व्याकरण की बारीकियों से छात्रों को अवगत कराया गया।
संभागायुक्त द्वारा छात्रों में विषय की बेहतर समझ पैदा करने हेतु संचालित स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया गया एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से संचालित किए गए व्याख्यानो की जानकारी ली। स्मार्ट क्लास की उपयोगिता के संदर्भ में जानकारी लेने पर छात्रों ने बताया कि कई बार विषय सम्बंधी समस्याएँ बड़े ही सहज तरीकों एवं प्रयोगों के माध्यम से स्मार्ट क्लास में समझाई जाती हैं जिससे उन्हें अनुभव करके समझना एवं याद रखना बहुत ही सहज हो जाता है।
संभागायुक्त ने बच्चों को अपने जीवन के संघर्ष के बारे में जानकारी देते हुए आगे चलकर देश की राष्ट्र की एवं समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। आपने छात्रों को विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयन की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया एवं छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कोई भी छात्र मेहनत करके सफलता के किसी भी शिखर में पहुँच सकता है। सफलता के मार्ग में आगे बढऩे का एक मात्र अस्त्र मेहनत एवं लगन है। छात्रों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा अभी भी समय बाकी हैं पूरे मनोयोग से प्रयास करें तो नि:संदेह अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। परीक्षा से घबराएँ नही,मेहनत करें एवं पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें।

इस दौरान प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय केएन ओझा द्वारा अतिरिक्त कक्षों की आवश्यकता की बात कही गई जिस पर संभागायुक्त ने सम्बंधित निर्माण विभाग से एस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय विकास विवेक पांडेय सहित एकलव्य आवासीय विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

राष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील नहीं तो राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता-जिला न्यायाधीश

अनूपपुरकिसी भी राष्ट्र निर्माण उसके नागरिक ही करते हैं। राष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील नहीं है, तो राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। राष्ट्र को नित-नूतन शिखर पर लेकर जाने का उत्तरदायित्व उसके नागरिकों का है। भारतवर्ष की सम्प्रभुता, भारत के नागरिकों में निहित है। भारत एक बहु-धर्मीय एवं बहु-भाषीय राष्ट्र है, अनेकता में एकता भारतीय सभ्यता का अनुपम सौंदर्य है,प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि वह जाति,संप्रदाय व वर्ण से निरपेक्ष होकर सार्वजनिक सामंजस्य एवं भ्रातृत्व-भाव की उत्तरोत्तर वृद्घि करे। उक्त आशय का विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन के दौरान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर डॉ.सुभाष कुमार जैन ने कहीं।

उन्होने कहा समय की आवश्यकता है बंधुता के भाव को सुदृढ़ करा जाए व इसे क्षीण होने से बचाया जाये। भारतीय होने के नाते, हम सब को मिल कर एकात्मक प्रयत्न करना चाहिए,जिससे भारत एक सुदृढ़ एवं समृद्घ राष्ट्र बने। संविधान ने हम सबको यह जिम्मेदारी भी सौंपी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि नारी की गरिमा के विरूद्घ सभी कुप्रथाओं का खण्डन हो।

इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं मॉबलिंचिंग के संबंध में अवगत कराया। शिविर में प्रषिक्षु न्यायाधीश भावनी सिंह,रवि साहू, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे एवं संस्थान का स्टाफ उपस्थित रहा।

पालक मंत्री से मिल विधायक ने दिलाई तीन जल संवर्धन के कार्यों के लिए 60 लाख की राशि

अनूपपुर। लंबे से क्षेत्र में भू-जल स्तर बढ़ाने एवं पेयजल सुविधा के विस्तार के लिए ग्रामीणों द्वारा की जा रही मांग को जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थशिव सिंह ने इस संदर्भ में अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह को अवगत कराया। जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने प्रभारी मंत्री से मिलकर  समस्या बताई और शुक्रवार को इस निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति दिलवाई। जनपद पंचायत जैतहरी के 3 ग्रामों में खनिज कल्याण निधि के माध्यम से लगभग 60 लाख रु. के जल संवर्धन के कार्यों की स्वीकृति खनिज मंत्री व अनूपपुर जिले के पालक मंत्री प्रदीप जायसवाल ने दी।

बिसाहू लाल सिंह द्वारा इस संदर्भ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक पत्र प्रेषित किया गया जिसमें ताराडांड जलाशय योजना में वीआरवी का निर्माण के लिए 26 लाख 4 हजार रू.,चँदास डायवर्सन योजना में कैनाल निर्माण के लिए 47 लाख 53 हजार रू. एवं गहिरा नाला डायवर्सन योजना के लिए 9 लाख 95 हजार रू. की स्वीकृति दी गई। निर्माण कार्यों के ग्रीष्म ऋतु से पहले पूर्ण होने से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल सकेगा।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...