https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

पुष्पराजगढ़ में पाला के बाद अब ओले की मार, दर्जनभर गांव प्रभावित

निरीक्षण में जुटा राजस्व विभाग अमला,पाला पश्चिमी,ओले से पूर्वी गांव में
अनूपपुर मौसम में आ रहे बार-बार परिर्वतनो से किसानों का हाल बुरा है। हाल के दिनों में पुष्पराजगढ़ पश्चिमी क्षेत्र के आधा दर्जन गांव पाला की मार से उबरे नही थे कि 8 जनवरी की रात जिले में हुई बारिश के दौरान पुष्पराजगढ़ पूर्वी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव ओलावृष्टि की चपेट में आकर तबाह हो गये है। बारिश से पूर्व सूखे रूप में लगभग एक से डेढ़ मिनट तक चना आकार से बड़ी साइज में ओलावृष्टि हुई, जिसके बाद आरम्भ हुई बारिश के साथ भी बड़ी आकार में ओलावृष्टि से लगभग ५ मिनट से अधिक समय तक कहर बरपाया। जिससे ओलावृष्टि की चपेट में लगभग आधा दर्जन गांव में लगी दलहनी और टमाटर की फसल बर्बाद हो गई। अनुमान है कि ओलावृष्टि से उमनिया, वेलगवां, अमगवां, करौंदी, अचलपुर, बघर्रा सहित आसपास के गांव प्रभावित हुए हैं। जहां लगभग 250-300 हेक्टेयर में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है। यह आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं। ग्रामीण आशुतोष सिंह ने बताया कि पुष्पराजगढ़ का यह प्रभावित क्षेत्र टमाटर की खेती के लिए प्रसिद्ध है, जहां सर्वाधिक नकदी फसल के रूप में 70 प्रतिशत टमाटर की उपज होती है। लेकिन अब ओलावृष्टि के थपेड़े में किसानों को पुन: बीज रोपण करना पड़ेगा, इससे किसानों को नुकसान के साथ दोहरी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि राजस्व विभाग ने वास्तविक नुकसान और प्रभावित क्षेत्र की जानकारी स्पष्ट नहीं की है। लेकिन तहसीलदार पुष्पराजगढ़  टीआर नाग ने बताया कि रात क समय हुई बारिश के दौरान कुछ गांवों में ओलावृष्टि हुई, जिससे फसल को नुकसान हुआ है। पटवारियों को ग्राम पंचायत क्षेत्र की जानकारी लेकर निरीक्षण करने तथा वास्ताविक नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार के अनुसार ओलावृष्टि विकासखंड के समस्त गांवों में प्रभावी नहीं रहा, इससे कुछ ही गांव प्रभावित हुआ है। जानकारी मिलने के बाद भी नुकसान की सही जानकारी सामने आ पाएगी। अब राजस्व अमला ओलावृष्टि प्रभावित गांवों के निरीक्षण और नुकसान के आंकड़ों को खंगालने में जुटी है। विदित हो कि इससे पूर्व सर्दीली हवाओं के थपेड़ों में पुष्पराजगढ़ का पश्चिमी क्षेत्र पाला से प्रभावित हुआ है। जिसमें लगभग आधा दर्जन गांव में दलहनी फसलें झुलसनें की बात सामने आई है। इन प्रभावित गांवों में उमरिया से सटे गांव खम्रौध, कोर्णा, बघार, बिल्हूपानी, बड़ी तुम्मी, टिट्टी जैतहरी सहित आसपास के गांव शामिल हैं। राजस्व विभाग ने पाला प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण अबतक पूर्ण नहीं किया है। राजस्व अधिकारी के अनुसार पश्चिमी क्षेत्र उमरिया से सटा हुआ क्षेत्र होने के कारण यहां पाला की अधिक सम्भावना बनी रहती है। हाल के दिनों में पश्चिमी विक्षोप में अनूपपुर जिले का न्यूनतम तापमान 2-0 डिग्री तक बना था। सम्भावना है कि निरीक्षण के दौरान पुष्पराजगढ़ के और गांव पाला प्रभावित गांवों की सूची में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पहले पाला की मार और अब ओलावृष्टि की मार से किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, और इससे उबरने में अभी समय लगेगा। 
आसमान में छाए काले बादल, 9.5 मिमी बारिश दर्ज

रात हुई झमाझम बारिश के बाद गुरूवार को दिनभर आसमान पर काले बादलों की जमघट लगा रहा, वहीं पश्चिमी दिशा से बह रही तेज हवाओं के कारण वातावरण में ठंड बनी रही। रात के समय बारिश की आशंका जताई गई है। जबकि अधीक्षक भू-अभिलेख अधिकारी एसएस मिश्रा के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 9.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 2, जैतहरी में 10.4, पुष्पराजगढ़ में 18, अमरकंटक में 16.4, बिजुरी में 1.8, वेंकटनगर में 24, बेनीबारी में 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।   

प्रतिभाओं कमी नहीं है आवश्यकता उन्हें तराशने-नरेंद्र मरावी,फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

अनूपपुर / राजेंद्रग्राम क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है आवश्यकता केवल उन्हें तराशने की है खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास भी होता है,आशा करता हूं कि प्रत्येक खिलाड़ी लगन व मेहनत के साथ खेल कर ऊंचा मुकाम हासिल करें एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। उक्त आशय का विचार पुष्पराजगढ़ के ग्राम भेजरी में गुरूवार को 10 दिवसिय सभ्भागस्तिय प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी ने कहा। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहकर खिलाड़ी भावना के साथ खेलें और प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करें यही,मेरी शुभकामनाएं हैं।

यंग स्पोर्ट्स क्लब भेजरी द्वारा आयोजित फुटवाल प्रतियोगिता में सेवानिवृत सेना के अधिकारी अरुण पाल सिंह ने कहा 10 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 40 टीमें सम्मिलित होंगी। टीम संगठित होकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगी वही टीम अब्बल होगी इसलिए सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करें। इस अवसर पर सरपंच भेजरी दिलराज सिंह, राम भुवन,राममिलन सिंह,आनंद किशोर,झारन सिंह, जवाहर सिंह, स्वामी दास, उमेश सिंह,अखिलेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

स्वयं सेवी संस्थाओं ने कायाकल्प को लेकर किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

अनूपपुर प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं एवं सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के परिणाम की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पतांजलि योग समिति, महिला योग समिति, युवा कुमारी, भारत स्वाभिमान की जिला इकाई द्वारा 09 जनवरी को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण पश्चात्  स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किये जाने हेतु और प्रयास करने के संबंध में सुझाव दिया। इन संस्थाओं ने जिला चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई, परिसर के अंदर बन रहे गार्डन एवं अन्य निर्माण कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर की।
जिला चिकित्सालय परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था बाहर करने पर तथा स्टाफ एवं मरीजों को मिल रही सुविधा की सराहना की। निरीक्षण के दौरान डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ.एस.सी.राय,जे.पी.एन. शर्मा जिला प्रभारी, मनोज कुमार मिश्रा, सतीष कुमार केशरवानी जिला प्रभारी महिला पतांजलि, सुधा मालवीय, रंजना सिंह, स्टाफ नर्स एवं चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित रहे।

छेडछाड़ का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरियाटोला में महिला के साथ छेड़छाड़ किए जाने के की शिकायत पर पुलिस ने ९ जनवरी को आरोपी जगन्नाथ चौधरी पिता सहनू चौधरी उम्र २९ वर्ष निवासी झिरियाटोला को धारा ४५४, ३५४ के तहत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में रामनगर थाना प्रभारी बी.एन. प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा, प्रधान आरक्षक लालदास चौधरी, आरक्षक कपिल चक्रवर्ती एवं रिंकू गोलू रहे है। 

आंगनबाडिय़ों में अंडा वितरण के आदेश के विरोध में वैश्य महा सम्मेलन ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर/बिजुरी म.प्र.शासन के निर्णय आंगनबाडिय़ों में बच्चों को अंडा वितरण किए जाने के आदेश के विरोध में वैश्य महासम्मेलन अनूपपुर ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष मुकेश जैन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की हमारा देश अहिंसा परमों धर्म को प्राथमिकता देता है। वेदो में हिंसा करना गलत व पाप समझा जाता है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चों को मांसाहारी वस्तु वितरण करना उचित नही है। जिसमें उन्होने मांग की है की प्रदेश सरकार इस निर्णय को वापस लें तथा आगनवाड़ी केन्द्रो में अंडा वितरण न किया जाए। 

31वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर यातायात का विविध कार्यक्रम

अनूपपुरयातायात नियमों के पालन के साथ ही वाहन चालको को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में 31 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 11 जनवरी को पुलिस लाईन अनूपपुर किया जाएगा। मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह एवं अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा होगी। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। जिसमें सोन नदी के किनारे लगने वाले मकर संक्रांति मेले में भी यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमो की जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक करेगे। प्रथम दिवस पुलिस लाईन अनूपपुर में यातायात सप्ताह का शुभारंभ, हेलमेट रैली एवं जिले के प्रमुख चौराहों में यातायात के नियमों की सूचना के साथ पंपलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।  उन्होने बताया कि इस दौरान डॉक्टरों द्वारा वाहन चालकों के लिए शिविर लगाकर नेत्र परीक्षण ,स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़-नाटक,चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता कराकर यातायात से संबंधित वाहन चलाने वालों को जागरूकता कार्यक्रम कर पंपलेट वितरण किया जायेगा। प्रोजेक्टर के माध्याम से स्कूलों सहित मुख्य तिराहे-चौराहों में सार्वजनिक स्थानों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन 17 जनवरी को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुरूस्कार वितरण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। 

बुधवार, 8 जनवरी 2020

शहडोल से जबलपुर जा रही बस पेड़ से टकराई ,दर्जनभर यात्री घायल

पलटने से बची हो सकता था बड़ा हादसा

अनूपपुर शहडोल से जबलपुर यात्रियों से भरी जा रही बस एमपी 18 पी 0624 अनूपपुर सीएमएचओ कार्यालय के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे आम के पेड़ से जा टकराई। जिसमें बस में सवार लगभग दर्जनभर यात्रियों को चोटे आई। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां गम्भीर मामले नहीं होने के कारण सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत 8 जनवरी की सुबह घर जाने की अनुमति दे दी गई। घायलों में अधिकांश यात्रियों के सिर, कमर, हाथों में चोट लगी थी। इनमें अधिकांश अधेड़ आयु और डिंडौरी निवासी यात्री थे। जानकारी के अनुसार घायलों में 50 वर्षीय इतवरिया बाई पति मौला कोल समनापुर डिंडौरी, 35 वर्षीय चंपा बाई पति बसंत निवासी देवरी डिंडौरी, 29 वर्षीय द्रोपति बाई पति अगनू निवासी देवरी डिंडौरी, 50 वर्षीय वैशखिया  पति सुखारू निवासी देवरी डिंडौरी, 35 वर्षीय श्यामवती पति अर्जुनलाल निवासी बिझौड़ा, 45 वर्षीय लाल सिंह पिता खेमकरण निवासी देवरी डिंडौरी, 18 वर्षीय अरविंद कुमार पिता नारायण सिंह बिजौरा,35 वर्षीय रामशरण पिता अमर सिंह निवासी देवरी डिंडौरी, 50 वर्षीय पनकू सिंह पिता गर्जन सिंह निवासी बिझौड़ा तथा 19 वर्षीय रमेश विश्वकर्मा पिता बब्लू विश्वकर्मा निवासी लीलाटोला राजेन्द्रग्राम अनूपपुर शामिल हैं। घटना मध्यरात्रि 12 बजे से 12.30 बजे के बीच की बताई जाती है। घायलों का कहना था कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ। यह तो शुक्र था कि बस पलटी नहीं, आम की पेड़ से ओट लेकर खड़ी रह गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि पेड़ से टकराने के दौरान बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल रामशरण सिंह ने बताया कि उनके पिता के निधन की सूचना के बाद वे अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ इलाहाबाद से शहडोल आए थे, जहां नफीस बस सविर्स जो शहडोल-अनूपपुर-डिंडौरी होते जबलपुर जाती है से डिंडौरी के लिए सवार हुआ था। बस अनूपपुर से डिंडौरी के लिए छूटने के बाद जैसे ही लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय की होगी, अमरकंटक तिराहा से चंदास नदी पुल के निकट सीएमएचओ कार्यालय के पास चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए सड़क से नीचे गड्ढे की ओर उतार दिया। यहां बस हिचकोले खाते हुए चंद दूरी सड़क किनारे लगी पेड़ से तेजी से जा टकराई। जिसमें बस में सवार सभी लोगों को चोटे आई। बस में लगभग 40-45 यात्री सवार थे। घटना के बाद दूर-दराज के यात्री पीछे से आ रही अन्य बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए, शेष घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शुक्र था कि बस हिचकोले खाने के बाद पलटी नहीं, अन्यथा सड़क के किनारे खुदी हुई गड्ढे में गिर जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच कर रही है।

हड़ताल से कॉलरी खदानों पर पसरा सन्नाटा, करोड़ों का नुकसान,अभियंता संघ ने किया कार्य बहिष्कार

मजदूर विरोधी नीतियों पर 18 खदानों पर कोयला उत्पादन पर रहा प्रभावित
अनूपपुर भारत सरकार द्वारा कोयला उद्योग में 100 प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश(एफडीआई) के विरोध सहित अन्य 12 मांगों को लेकर 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में श्रमिक संगठन के आह्वान पर एक दिनी हड़ताल कर अनूपपुर जिले के 18 कोल खदानों पर व्यापक तो कहीं आंशिक असर दिखाया। चार श्रमिक संगठन एचएमएस, सीटू, एटक व इंटक द्वारा किए गए हड़ताल में लगभग कुछ खदानों के आंशिक उत्पादन को छोड़कर शेष खदानों पर सन्नाटा छाया रहा। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के 8 कोल खदानों सहित हसदेव क्षेत्र की 10 खदानों के लगभग सभी खदानों से कोयला उत्पादन का कार्य बंद रहा। एकाध खदान पर मजदूर प्रथम पाली में कोयला खदानों में प्रवेश कर कार्य से जुडे। लेकिन दूसरी पाली में उन खदानों पर भी असर दिखा। सभी खदानों पर यूनियनों के समर्थकों ने मजदूरों को हड़ताल और भारत सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के साथ अन्य मांगों के सम्बंध में जानकारी देकर उनसे होने वाले नुकसान को बताया। जिसके बाद काम पर आए मजदूर बिना खदान प्रवेश किए वापस लौट गए। कॉलरी सूत्रों के अनुसार चार श्रमिक संगठनों के एक दिनी हड़ताल में जिले के समस्त कोयला खदानों में उत्पादन का मिला जुला असर होने से लगभग सरकार को 100 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह नुकसान पिछले वर्ष हुए हड़ताल के बराबर मानी जा रही है। कॉलरी सूत्रों का कहना है कि कॉलरी में ऐसे ही कर्मचारी कायर्रत है, जिनकी जरूरत खदानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जरूरी है। इसके अलावा उत्पादन से सम्बंधित समस्त श्रमिक और कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे। जिसके कारण आज श्रमिकों की लगभग 65 फीसदी से अधिक हड़ताल सफल साबित हुई। जानकारी के अनुसार एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली 9/10 बंद होने के कारण यहां उत्पादन बंद है, जबकि मीरा खदान, आमाडांड भूमि खदान, आमाडांड ओसीएम, जमुना 1/2, जमुना कॉलरी वर्कशॉप में इसका आंशिक असर दिखा। यहां सामान्य दिनों की भांति मजदूरों ने काम दिए। मजदूरों की संख्या कम रही, लेकिन उत्पादन कार्य जारी रहा। वहीं जमुना कोतमा 7/8 खदान, गोंविदा खदान में सुबह से कोई उत्पादन कार्य नहीं हुए। इसी तरह हसदेव क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 10 खदानों में बिजुरी, बहेराबांध, कपिलधारा, कुरजा भूमिगत खदान, राजनगर आरओ, राजनगर ओसीएम, झिरिया खदान, बेस्ट जेकडी, तथा हल्दीबाड़ी खदानों में सुबह प्रथम पाली में बिजुरी कॉलरी में आंशिक उत्पादन हुआ। कॉलरी सूत्रों के अनुसार बिजुरी खदान की क्षमता 600 टन, बेहराबांध में 1600 टन, कपिलधारा 600 टन, कुरजा भूमिगत खदान 800 टन, राजनगर के दो खदानों में 1000 टन, झिरिया खदान 400 टन, बेस्ट जेकड़ी 400, हल्दीबाड़ी 1600 टन रोजाना है।  

कोयला उद्योग में शत प्रतिशत एफडीआई का फैसला वापस लेने, कोयला उद्योग को बेचकर 40 हजार करोड़ रूपए जमा करने का फैसला वापस लेने, कार्मिशयल माइनिंग का फैसला वापस लेने, दिव्यांग कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने, दुर्घटना में मारे गए नियमित या ठेकेदार श्रमिकों को 7 नम्वबर 2019 से मंत्री द्वारा घोषित 15 लाख रूपए का भुगतान, ठेका प्रथा समाप्त करने, ठेका मजदूरों को एचपीसी बेज भुगतान करने, मजदूरों की सीधी भर्ती आरम्भ करने, नई खदान खोलने व स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, 33 वर्ष की सेवा या 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त करने की योजना को वापस करने की मांग रखी है।
चचाई के पत्रौपाधि अभियंता संघ के कार्य बहिष्कार

कोयला खदानों में हुई हड़ताल के साथ,अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के पत्रौपाधि अभियंता संघ ने भी अपनी मांगो को लेकर गेट में धरना प्रर्दशन कर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन कर कार्य का बहिष्कार किया। सीटू  के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के सदस्यों ने भी हड़ताल का समर्थन कर विरोध प्रदर्शन किया। 

उज्जवला योजना धोखाधड़ी मामले में गिरोह के दो अन्य आरोपी गिरफ्तार,चार आरोपी की गिरफ्तारी

अनूपपुर उज्जवला योजना के तहत ग्रामीणों को गैस कनेक्शन दिलाने के झांसे में कियोस्क सेंटर के माध्यम से लिए गए अंगूठे के निशान और सम्बंधित ग्रामीणों के खाते से आहरित हो रही राशियों की सूची में पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों 28 वर्षीय निशांत उर्फ गोलू राय निवासी बगडार मरवाही छत्तीसगढ़ तथा 42 वर्षीय पारस केवट निवासी आमाडांड रामनगर को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इससे पूर्व पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय को पूर्व ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस प्रकार अबतक उज्जवला योजना मामले में 6 प्रकरण सहित छह आरोपी सम्मिलित होने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। पारस केवट बिजुरी थाना मामला में आरोपी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि कोतमा अनुविभाग अंतर्गत बिजुरी, रामनगर और भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में उज्जवला गैस योजना के तहत कनेक्शन दिलाने के झांसे में युवकों के गिरोह द्वारा 6 ग्रामीणों के बैंक खातों से 13 लाख 45 हजार रूपए आहरण किया जा चुका है। आशंका है कि अभी यह आंकड़ा और बढेगा। राजीव राय और शैलेन्द्र राय द्वारा प्राथमिक पूछताछ में कियोस्क के माध्यम से थम्ब इम्प्रेशन के द्वारा पैसे अपने बैंक खाता में ट्रांसफर करना बताया गया है। विदित हो कि उज्जवला गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर 6 ग्रामीणों से राशियों को उनके बैंक खातों से निकाल अपने खाता पर स्थानांतरित किया था। जिसमें पीडि़त परिवारों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत पर समीक्षा के दौरान इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामले सामने आए। जिसमें पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपते हुए सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामले से सम्बंधित प्रकरणों की जानकारी तत्काल एएसपी को देने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि एसपी के निर्देशन में पुलिस की एक टीम तत्काल गठित कर जांच जारी है।   

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते वाहन जब्त

अनूपपुर नदियों से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में खनिज विभाग ने कलेक्टर के निर्देशन में 7-8 जनवरी की मध्यरात्रि ग्राम हर्री स्थित सोननदी से ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई। जहां विभाग के खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य द्वारा वाहन चालक मथुरा प्रसाद राठौर से परिवहन सम्बंधी कागजात की मांग की। लेकिन चालक ने मौके पर कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया। जिसके बाद खनिज निरीक्षक ने वाहन क्रमांक एमपी 65 एए 2136 को जब्त करते हुए शासकीय अभिरक्षा कलेक्ट्रेट अनूपपुर में खड़ा कराया गया। उन्होंने बताया कि मामले में वाहन के चालक एवं वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्रवाई में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य, खनिज सर्वेयर तथा होमगार्ड के सिपाही उपस्थित रहे।

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

फ्लाईओवर निर्माण मिली हरी झंडी,1170.54 लाख की लागत, 11 पिलर के साथ होगा निर्माण

501.24 मीटर लम्बे आरओबी,दो साल में होगा पूरा
अनूपपुर अनूपपुर नगर को बाटने वाले रेलवे फाटक पर दशको से फ्लाईओवर की मांग में आखिरकार रेलवे ने 54 मीटर लम्बी स्पॉन के साथ 1170.54 लाख से तैयार होने वाले 501.24 मीटर लम्बे फ्लाइओवर पर अप्रूव डिजाइन में आरओबी निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही रेलवे फाटक पर निर्माण की अटकी प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। दो साल बाद नगरवासियों को लाभ मिल सकेगा।
शासन की स्वीकृति बाद निर्माण कार्य होगा प्रारंभ 
सेतु निगम शहडोल रेलवे की इस अप्रूव डिजाइन को भोपाल भेज शासन की स्वीकृति लेगा,शासन की स्वीकृति मिलने के बाद फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी। इस कार्य को पूर्ण होने में 24 माह का समय लगेगा। सेतु निगम के एसडीओ देवेन्द्र सिंह मरकॉम ने बताया कि पूर्व में प्रस्तावित डिजाइन को दपूमरे मुख्यालय बिलासपुर भेजा गया था, जिसमें अबतक डिजाइन के अप्रूव नहीं होने के कारण निर्माण कार्य विलम्ब हुआ। हालांकि खुद रेलवे ने 2022 तक रेलवे समपार फाटकों को बंद करने की घोषणा के साथ पुल निर्माण को लेकर वर्ष 2019 में बजट पास किया था।
प्रस्तावित तीसरी लाइन में स्पॉन को लेकर था संशय

प्रस्तावित कटनी-अनूपपुर खंड पर तीसरी लाइन बिछाए जाने तथा उनपर आवागमन के लिए रखी जाने वाली स्पॉन को लेकर रेलवे संशय में था। लेकिन पिछले कुछ माह से सेतु निगम द्वारा लगातार पत्राचार कर रेलवे द्वारा अनुमति दिए जाने की मांग की गई। इससे पूर्व जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर निर्माण की सीमा में प्रभावित 28 भू-स्वामियों के बीच 7.63 करोड़ की राशि का वितरण कर दिया है। जिसके बाद अब सिर्फ निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। दरअसल पूर्व में रेलवे द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में खड़े होने वाले पुल में ३६ मीटर लम्बी स्पॉन की मंजूरी दी थी। लेकिन बाद में रेलवे द्वारा उसे 45 मीटर बढ़ा लाने के निर्देश दिए। पुन: 45 मीटर लम्बी स्पॉन की तैयार डिजाइन पर अब ५४ मीटर और फिर बाद में 60 मीटर स्पान के डिजाइन बनाने के लिए कहा। जिसमें बाद में रेलवे के अधिकारियों व इंजीनियरों ने जमीनी हालात के अनुसार पूर्व प्रस्तावित 54 मीटर लम्बी स्पॉन की डिजाइन को ही सही माना और फाइल बिलासपुर भेजने के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि सेतु निगम द्वारा 1170.54 लाख की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें पुल की चौड़ाई 12-12 मीटर होगी और लम्बाई 501.24मीटर निर्धारित की गई है। इसके अलावा ब्रिज में पिलर और आड़ीबॉल का भी उपयोग किया जाएगा। कोतवाली थाना की ओर से पुल में 6 पिलर खड़े किए जाएंगे जबकि जिला अस्पताल की दिशा से 5 पिलर को खड़ा किया जाएगा। वहीं दोनों ही छोर में आड़ीबॉल का उपयोग किया जाएगा।
फ्लाईओवर से शहर होगा एक
फ्लाईओवर निर्माण होने से दो हिस्सों में बंटे शहर को जोडऩे का कार्य करेगा। जिसमें अनूपपुर नगरीय क्षेत्र का समुचित विकास सम्भव हो सकेगा। वर्तमान में 100 से अधिक माल परिवहन और यात्री परिवहन ट्रेनों की आवाजाही के कारण शहरवासियों को फाटक पार करने में रोजाना घंटो जूझना पड़ता है। वहीं एक हिस्से में जिला चिकित्सालय, न्यायालय, तहसील कार्यालय,शिक्षण संस्थान तो दूसरे हिस्से,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सहित मुख्य बाजार क्षेत्र व जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय होने के कारण नगरवासियों सहित जिले के अन्य हिस्सों से मुख्यालय आने वाले लोगों की रफ्तार हर पांच मिनट उपरांत थम जाता है। 
जल्द होगा निर्माण कार्य

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि रेलवे की मंजूरी मिल गई है,राज्य शासन की मंजूरी के बाद कार्य प्रारंभ होगा। जिसे समय रहते पूर्ण कराने का प्रयास होगा।

दो बाइको की आमने सामने हुई भिड़त

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 जनवरी की रात लगभग 9 बजे दो मोटर साईकिल की आमने सामने से भिड़त हो गई। जिसमें दोनो चालको को गंभीर चोटे आई है। जानकारी के अनुसार पत्ता गोदाम के पास उमेश गोड़ 40 वर्ष निवासी बैरीबांध एवं राजेन्द्रदास पनिका 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 अनूपपुर जो अपनी अपनी मोटर साईकिल से जा रहे थे, इस बीच दोनो में आमने सामने भिड़त हो गई। जिससे दोनो बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगो ने दो गंभीर घायलो को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनो ही हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उन्हे शहडोल रेफर कर दिया। 

ट्रेन से पैर कट जाने से वृद्ध की मौत

अनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 3 में चिरमिरी-रीवा यात्री ट्रेन से 66 वर्षीय वृद्ध के दोनो पैर कट जान के बाद उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार 7 जनवरी की सुबह लगभग 11 बजे 66 वर्षीय भीमसेन उर्फ भोगन नापित पिता रामदास नापित निवासी ग्राम बम्हनी ने उमरिया जाने के लिए टिकट लेकर प्लेटफार्म क्रमांक 1 में खड़ी अनूपपुर-चिरमिरी यात्री ट्रेन में बैठ गया। ट्रेन के छुटने पर उसे पता चला की यह ट्रेन उमरिया की जगह चिरमिरी जाएगी। वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था तभी उसका पैर फिसल जाने के कारण वह ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसके दोनो पैर कट गए। सूचना स्टेशन प्रबंधक ने जीआरपी पुलिस को दी,मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने रेल कर्मचारियों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

सिंघौरा में अतिरिक्त धान उपार्जन केद्र का विधायक ने किया शुभारंभ

अनूपपुर वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में धान उपार्जन में किसानो को रही परेशानी के मद्देनजर विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने किसानो की मांग पर ग्राम सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की अनुमति मिलने के बाद 7 जनवरी को सिंघौरा धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने किया।  इस अवसर पर विधायक ने बताया की ग्राम सिंघौरा में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 को ही अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र खुल जाने से 14 ग्रामो के पंजीकृत कृषको को वेंकटनगर केन्द्र से अलग कर दिया गया है, जिससे ग्राम खुरसा, सिंघौरा, सुलकारी,भेलमा,पोंडी, मनौरा, कपरिया,लहसुना,मानिकपुर, पाटन, खोडरी,भैनाडोंगरी,चोरभठी सहित गोधन के 379 किसानों अपनी धान को सिंघौरा उपार्जन केन्द्र में बेच सकेगे।
इस दौरान वेंकटनगर उप सरपंच वेदप्रकाश पांडेय,लाल गया प्रताप सिंह,कृषक योगेन्द्र सिंह, धिरेन्द्र सिंह भदौरिया, पुष्पेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश ओझा, हरिशचंद्र यादव, विश्वनाथ तिवारी, संदीप सोनी सहित कृषक दिलीप सिंह राठौर बीड़, गुलाब सिंह चोरभटी,धर्मदास चौधरी मनौरा, राजकुमार राठौर बीड़,नत्थूलाल प्रजापति मनौरा, तेरसू प्रजापति मनौरा,राजेश सिंह राठौर गोरसी, गजेन्द्र सिंह गोरसी, गणेश सिंह राठौर मानिकपुर, मनोज राठौर बीड़, सतीश सिंह उपस्थित रहे।

समस्याओं को जानने विधायक ने रेलकर्मीयो से जनसंपर्क,निराकरण का दिया आश्वासन

अनूपपुर। पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने 06 दिसंबर को अनूपपुर रेलवे क्षेत्र में जनसंपर्क कर रेलवे कर्मचारियों से समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी दिलखुश मीणा व जयंतोदास गुप्ता ने आदर्श रेलवे स्कूल के बगल से प्रस्तावित रेलवे संस्कृति भवन हेतु विधायक मद से राशि मंजूर करने की मांग की जिस पर विधायक ने रेलवे से उचित पत्राचार करने का आश्वासन दिया, विधायक ने रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव की प्रशंशा करते हुए कहा अनूपपुर नगर हित में रेलवे फ्लाईओवर मंजूरी में रेल प्रशासन से मिलकर ड्रांईग नक्सा की मंजूरी में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होने बताया रेलवे परिक्षेत्र के फ्लाईओवर बनाने का रेल प्रशासन जल्द टेंडर जारी करेगा, साथ मप्र. शासन की ओर शहरी क्षेत्र के निमार्ण की कार्यवाही जल्द शुरू कराई जायेगी। जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, पार्षद योगेन्द्र राय, मदन दत्ता,मनमोहन साहू,संदीप कुमार, दयानंद डिक्सेना सहित अन्य उपस्थित रहें।

महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

अनूपपुर। दसवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस (२५ जनवरी) की तैयारी के लिए शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर ने विविध प्रतियोगिताओं का जिला स्तरीय आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमे वाद-विवाद,स्लोगन एवं चित्रकला शामिल है। जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.जे.के.संत, क्रीडा अधिकारी डॉ.मुकेश कुमार मिश्रा, डॉ. आंकाक्षा राठौर,डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय,विनोद कुमार कोल, प्रीति वैश्य,कमलेश चांवले,तरन्नुम सरवत, प्रियंका अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहें। 

अतिथियों की सुविधा हेतु समस्त व्यवस्थाएँ करें चाक चौबंद - संभागायुक्त

जनसहयोग से महोत्सव का आयोजन ले रहा है मूर्तरूप - कलेक्टर
अनूपपुर आगंतुकों के अमरकंटक भ्रमण को सुखद अनुभव बनाने के लिए आवश्यक है कि शहर की साफ सफाई,आवागमन व्यवस्था,भोजन,पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि सुविधाओं को प्रत्याशित आगमन के अनुसार तैयार किया जाये। सोमवार को नर्मदा जयंती पर आयोजित होने वाले अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में अमरकंटक में आयोजित बैठक में संभागायुक्त आर.बी. प्रजापति ने कहा। उन्होने बड़ी संख्या में प्रत्याशित अतिथियों के स्वागत एवं सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने अबतक की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए कहा समस्त दायित्वों का समय से व विधिवत रूप से संचालन करने के लिए आवश्यक है कि हर सूक्ष्म से सूक्ष्म जिम्मेदारी हेतु शासकीय सेवकों का चिन्हांकन कर पूर्वाभ्यास कर लिया जाए।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर बताय कि कार्यक्रम शुभारंभ 31 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना सम्भावित है साथ ही इस दिन मंत्रीगणो अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन सम्भावित है इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दायित्व सौंपें गए हैं। आवश्यकता पडऩे पर संभागीय अधिकारियों की सेवा प्रदान करने का संभागायुक्त से अनुरोध किया। जिस पर संभागायुक्त ने सहमति दी एवं आवश्यकता प्रेषित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने बताया कि प्रारम्भिक दिवस में माँ नर्मदा शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भी मनोरम प्रस्तुति दी जाएगी। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सर्किट हाउस ग्राउंड में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विख्यात गायक कैलाश खेर 2 फरवरी को, लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर नर्मदा जयंती के दिन 1 फरवरी को एवं समस्त दिवसों में स्थानीय कलाकारों द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय कलाकारों को चिन्हांकित करने का कार्य जारी है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस महोत्सव के माध्यम से अमरकंटक को पर्यटन के क्षेत्र में विश्वविख्यात किया जाए। ताकि पर्यटन सम्बंधी रोजगार सम्भावनाओं का सृजन हो। साथ ही महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अच्छा मंच प्राप्त होगा एवं बड़े दर्शकों के बीच प्रदर्शन से उन्हें भी ख्याति प्राप्त होगी जो कि संस्कृति को संरक्षित करने एवं आजीविका का साधन बनने में सहायक होगा।

कलेक्टर ने बताया नर्मदा जयंती 1 फरवरी का दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित किया जाएगा। इस दिन 2100 कन्याओं का सामूहिक भोज आयोजित होगा तथा समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम नारी शक्ति पर आधारित होंगे। कलेक्टर ने जानकारी दी कि प्रकृति प्रेमियों के लिए प्रतिदिन वन विभाग द्वारा चिह्नांकित रूट में ट्रेकिंग गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह अमरकंटक की मनोरम जलवायु में मैकल पार्क में प्रशिक्षित योगा ट्रेनर द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा। हर शाम रामघाट में माँ नर्मदा की संगीतमय महाआरती का आयोजन किया जाएगा। बैठक में महोत्सव के दौरान कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में वनमंडलाधिकारी एमएस भगदिया, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी के.के.अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारी एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सोनमुड़ा को मंदिर ट्रस्ट में शामिल का नर्मदा मंदिर के समग्र विकास की बैठक में लिए गए निर्णय

अनूपपुरनर्मदा मंदिर के समग्र विकास एवं प्रशासकीय समस्यायों के समाधान हेतु सर्किट हाउस अमरकंटक में संभागायुक्त आर.बी.प्रजापति की अध्यक्षता में नर्मदा मंदिर ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे मंदिर प्रशासन की समस्यायों पर वृहद चर्चा उपरांत आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में नर्मदा मंदिर एवं समस्त मूर्तियों के आभूषणों सहित समस्त चल अचल संपत्तियों भवन फर्नीचर पोल के सत्यापन,ट्रस्ट को 80 जी अंतर्गत पब्लिश करने, साडा कार्यालय में ट्रस्ट का ऑफिस बनाने, ट्रस्ट कार्यालय में 1 लेखापाल, 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर, 2 लिपिक, 10 सफाई कर्मियों की व्यवस्था,साथ ही अमरकंटक में धार्मिक स्थलो की साफ सफाई अधोसंरचना एवं अन्य प्रशासकीय व्यवस्थाओं हेतु वृहद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, ट्रस्ट की भूमिका निर्धारण के सम्बंध में चर्चा उपरांत निर्देश दिए गए। सोनमुड़ा को मंदिर ट्रस्ट में शामिल किए जाने की सहमति दी गई। इसके साथ ही माई की बगिया में टिकट घर बनाने, मंदिर में ट्रस्ट कार्यालय की स्थापना के सम्बंध में निर्देश दिए गए। मंदिर कुंड के ऊपर कलश स्थापना की माँग पर सहमति दी गयी। जालेश्वर मंदिर राजस्व विवाद के सम्बंध में शासकीय अधिवक्ता से परामर्श लेने की आत कही गई। एनजीटी के 1 जून 2016 के आदेश की अनुपालना एवं विकास कार्य तदानुरूप करने,नजूल प्रकरणो पर कार्यवाही एवं साफ सफाई हेतु अतिरिक्त वाहनो की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, नपाध्यक्ष अमरकंटक प्रभा पनाडि़या सहित नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अमरकंटक को स्वच्छ रखने के लिए नपं अमरकंटक छेड़ेगा विशेष मुहिम

हमारा अमरकंटक स्वच्छता गीत को संभागायुक्त ने किया लाँच

अनूपपुर। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के दौरान साफ सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था हेतु नगरपालिका अमरकंटक विशेष अभियान चलाएगा। इस दौरान सभी जनो को एवं सफाई कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए विख्यात लोकगायक श्याम बैरागी द्वारा स्वच्छता गीत हमारा अमरकंटक तैयार किया गया है। नर्मदा महोत्सव हेतु आयोजित विशेष बैठक में संभागायुक्त आरबी प्रजापति, विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, नपाध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा ने स्वच्छता गीत स्वच्छ रहे साफ रहे सारा अमरकंटक हमारा अमरकंटक लाँच किया। संभागायुक्त ने महोत्सव के दौरान स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने हेतु युद्धस्तर पर प्रयास करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों एवं समस्त शासकीय सेवकों को प्रेरित किया। स्वच्छता प्लान विधिवत रूप से बनाए तथा उनके सुचारू क्रियान्वयन हेतु पर्याप्त संख्या में अमला रखें। आपने कहा आवश्यकता पडऩे पर संभागीय जिलो से सहयोग प्रदान किया जाएगा।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

अनूपपुर। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिए। जिसमें तहसील कोतमा के ग्राम मझटोलिया निवासी रामदीन केवट ने भूमि पर कब्जा दिलाए जाने,पुष्पराजगढ़ के ग्राम टिकरा दूधी निवासी जगत लाल यादव ने पुत्र की सर्प काटने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि मंजूर करने,जैतहरी के ग्राम मानिकपुर निवासी वीरसाय राठौर ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाए जाने, ग्राम चचाई के वीरेन्द्र कुमार श्रीवास ने बिजली बिल में सुधार कराने, ग्राम पंचायत धिरौल के अकमनिहा टोला वार्ड नं.१७ के ग्रामीणों ने रोड बनवाये जाने, अनूपपुर के ग्राम लतार निवासी चरणदास चौधरी व राजकुमारी चौधरी ने लतार के सरपंच व सचिव द्वारा विकास कार्यो में की गई अनियमितताओं की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम खजुरवार निवासी आशाराम ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

सिंघौरा में अतिरिक्त धान उपार्जन केद्र बनाए जाने मिली अनुमति

अनूपपुर वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में किसानो को धान बेचने में आ रही परेशानियों की शिकायत के बाद 5 जनवरी को विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं पर प्रबंधक एवं प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए किसानो को धान बेचने में आ रही समस्याओं को निराकरण किए जाने की बात कहीं। विधायक ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से चर्चा करते हुए वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र लिख वेंकटनगर खरीदी केन्द्र ग्राम पंचायत सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की मांग पर 6 जनवरी को मंजूरी मिल गई।

जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा 20 उपार्जन केन्द्र स्वीकृत किए गए थे। जिसके अनुसार जिले में 20 धान उपार्जन केन्द्र स्थापित कर धान का उपार्जन कार्य कराया जा रहा है। वेंकटनगर में उपार्जन कार्य हेतु स्थानाभाव होने एवं कृषको की संख्या अधिक होने के कारण धान खरीदी में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व में वेंकटनगर ग्राम पंचायत में 26 ग्रामो के 713 पंजीकृत कृषक रहे है। जिस पर किसानो का उपार्जन केन्द्र से दूरी व संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र सिंघौरा बना दिया गया है। 14 ग्रामो को वेंकटनगर केन्द्र से अलग कर दिया गया है, जिनमें खुरसा के 1, सिंघौरा के 39, सुलकारी के 35, भेलमा के 1, पोंडी में 26, मनौरा के 10, कपरिया के 25, लहसुना के 23, मानिकपुर के 78, पाटन के 16, खोडरी में 30,भैनाडोंगरी के 6, चोरभठी के 67 एवं गोधन के 22 किसान अपनी धान को सिंघौरा उपार्जन केन्द्र में बेच सकेगे। 6 जनवरी को संचालनालय द्वारा ग्राम पंचायत सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र बनाए जाने की अनुमति मिलने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा दो से तीन दिनो के अंदर अतिरिक्त केन्द्र बनाए जाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया की सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र बनाए जाने की तैयारियां जोरो पर है, जहां पर बारदाना एवं कम्प्यूटर,तौल कांटा, सिंलाई मशीन,ऑपरेटर अन्य सामग्री तैयारी पूर्ण कर दो से तीन दिन के अंदर नवीन उपार्जन केन्द्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। 

कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भालूमाड़ा में संपन्न

अनूपपुर। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के नवसृजन ब्लॉक अनूपपुर जमुना बदरा एवं जैतहरी के पदाधिकारियों का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन नपा पसान के भालूमाडा में सेवादल अध्यक्ष जौहर अली अंसारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक डॉ. एहसान अली अंसारी द्वारा सेवादल के कार्ययोजना भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जमीनी स्तर पर संगठन का निर्माण करने की जानकारी देते हुुए ब्लॉक पदाधिकारियों का कार्य विभाजन कर उन्हें दायित्व सौंपा। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं सेवादल संस्थापक डॉ. एन. एस. हार्डीकर के छाया चित्रपर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा की सेवादल ही कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करती है, जिनके द्वारा गांवो गांवो में जाकर लोगो की समस्याओं को एकत्रित कर उनका समाधान करना एवं लोगो से जुडकर कांग्रेस के सिद्धांतो को अवगत कराना प्रमुख है। अनूपपुर सेवालदल इस कार्य को बखूबी तौर से निभा रही है। कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, मयंक त्रिपाठी, रामलखन सिंह, उदय सिंह, राजू गुप्ता, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर अधिवक्ता संतोष अग्रवाल, भगवती प्रसाद शुक्ला, नजीर खान मो. इमरान अंसारी, नपा उपाध्यक्ष अनूपपुर राकेश गुप्ता, प्रशासनिक सदस्य अनूपपुर योगेन्द्र राय, रेहाना बानों, सहित कांग्रेस कमेटी ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

हैण्डपंप से निकल रहा दूषित पानी, पेयजल के लिए भटकते ग्रामीण

अनूपपुर जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठाडांड के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित हैण्डपंप से दूषित लाल पानी निकालने के कारण वार्डवासी पेयजल की समस्या से परेशान है। जिसके कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए दूसरे मोहल्लो से पानी लाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हैण्डपंप सुधरवाएं जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। लेकिन आज तक हैंडपंप के मरम्मत नहीं कराया जा सका है। हैण्डपंप से पानी गंदा निकलने के साथ ही यह पानी किसी उपयोग का नहीं है। जिसके कारण ग्रामीणो को पेयजल की समस्या पिछले 6 माह से बनी हुई है। वहीं हैण्डपंप से लगातार दूषित पानी के सेवन कई गंभीर बीमारियां जिसमें उल्टी, दस्त, पीलिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं इतना ही नही दूषित पानी से नहाने पर चर्म रोग, खुजली सहित त्वचा संबंधी कई बीमारी भी हो सकता है। वहीं जब इस संबंध में पीएचई के कार्यपालन यंत्री संतोष कुमार साल्वे से चर्चा की गई तो उन्होने कहा की पीएचई विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है कल ही ग्राम पंचायत में जाकर हैण्डपंप के मरम्मत करा दी जाएगी। कभी-कभी लोहे के पाइप खराब हो जाने के कारण हैण्डपंप से जंग लगा पानी निकलने लगता है।


उज्जवला योजना अंतर्गत धोखाधडी करने वाले गिरोह के 2 गिरफ्तार, 2 और अपराध पंजीबद्ध

अनूपपुर कोतमा अनुविभाग अंतर्गत बिजुरी और रामनगर थाना क्षेत्र में उज्जवला गैस योजना के तहत कनेक्शन दिलाने के झांसे में युवकों द्वारा अंगठे के निशान लगाकर तीन ग्रामीणों के बैंक खातों से 5 लाख 45 हजार रूपए आहरण करने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय को गिरफ्तार किया है। साथ ही जांच में दो और शिकायतों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। अन्य दो मामलों में गिरोह द्वारा रामनगर निवासी हरछ प्रजापति से 4 लाख रूपए एवं रामलाल अहिरवार निवासी चुकान (भालूमाड़ा)से 3200 रूपए अपने खाते में स्थानांतरित करना पाया गया। जिसपर पुलिस ने दोनों पुलिस थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दो अन्य मामलों के सामने आने पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को पूर्व के तीन मामलों सहित दो अन्य मामलों की जांच सौंपते हुए ऐसे अन्य मामलों की जानकारी सभी थानों से मंगाकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि एसपी के निर्देशन में पुलिस की एक टीम तत्काल गठित कर जांच आरम्भ की गई, जिसमें थाना प्रभारी रामनगर के द्वारा दो मुख्य आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा प्राथमिक पूछताछ में कियोस्क के माध्यम से थम्ब इम्प्रेशन के द्वारा पैसे अपने बैंक खाता में  ट्रांसफर करना बताया गया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम में धारा 420, 467, 468, 471 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत कुल 5 आपराधिक प्रकरण 5 आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किए गए हैं। जिसमें अब तक कुल 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि यह एक संगठित अपराध है। जिसमें 2 गिरफ्तार आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय एवं 3 अन्य आरोपियों के शामिल होने का प्रमाण अभी तक की विवेचना में पाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। आरोपियों के द्वारा अन्य जिलों एवं आसपास के राज्यों में भी अपराध करने की बात सामने आई है। जिसमें सम्भावना है कि अभी और प्रकरण और आरोपियों के साथ राशि भी सामने आएगी। फिलहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच आरम्भ कर दी गई है।
दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार
उज्जवला योजना मामले में दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है,मामले की जांच एएसपी द्वारा की जा रही है। अबतक पांच प्रकरण सामने आए हैं। अन्य थानों से जानकारी मंगवाई गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।



एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...