अंगद की तरह पांव जमाए कर्मचारी कर रहे भ्रष्टाचार लगाया आरोप
अनूपपुर। मां नर्मदा की उद्गम स्थली
पवित्र नगरी अमरकंटक में अंगद के पांव की तरह वर्षो से जमे कर्मचारियों की करतूतों
की गंध से यहाँ की जनता परेशान हो उठी है। पहली बार भीषण जल संकट की मार झेल रहे अमरकंटक
के निवासियों के सब्र का बांध फूटने लगा है। परेशान जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार,4 जून को जिले के मुखिया
से अपनी गुहार लगाई। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर से जन सुनवाई की मांग करते हुए नगरपंचायत
परिषद की अध्यक्ष प्रभा पनाडिया, पार्षद अंजना कटारे
सहित 8 पार्षदों ने सीएमओ व स्थानांतरित उपयंत्री को तत्काल हटाने की मांग की
है। कलेक्टर एवं कमिश्नर के नाम सौंपे मांगपत्र मे अमरकंटक नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रभा
पनारिया सहित विभिन्न 8 वार्ड पार्षदो ने हस्ताक्षरयुक्त सीएमओ नगर पंचायत अमरकंटक
सुरेंद्र सिंह उइके एवं उपयंत्री बृजेश पाण्डेय
के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अमरकंटक
नगर पंचायत क्षेत्र में किसी प्रकार के विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं। सीएमओ नगर
पंचायत मुख्यालय में नहीं रहते, जिसके कारण विकाश कार्य प्रभावित होता है। ऐसे में जनता अध्यक्ष
और पार्षदो से पेयजल,स्वच्छता व विकास की बात
करती है। अध्यक्ष प्रभा पनारिया का कहना है कि सीएमओ मुख्यालय में नहीं रहते नगरीय
क्षेत्र में लगातार जल स्तर गिरा है पानी की समस्या है। नर्मदा भी सूख गई हैं। भाजपा
कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद लिखित शिकायत दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि पिछले 75 वर्ष
की सबसे बड़ी गर्मी 2019 मे पड़ी है। इस वर्ष यहाँ पारा रिकार्ड 45 पार हो गया। जिले
के विभिन्न हिस्सों से जल संकट की भयावह तस्वीर सामने आ रही है। कुछ स्थानों मे निर्माण
कार्य के लिये लगे टैंकरों को रोककर महिलाओं द्वारा पानी भरने की तो कुछ स्थानों से
गहरे कुंओं मे उतर कर पानी निकालने की खबरें आ रही हैं। कमोबेश हर जगह कम-ज्यादा ऐसी
ही तस्वीर देखने को मिल रही है। पवित्र नगरी अमरकंटक मे अपने उद्गम स्थल पर ही नर्मदा
सूख गयी। यहाँ पूर्व कलेक्टर के मार्गदर्शन मे सात बड़े डैम बनवाए गये थे। इसके कारण
यहाँ कभी पानी की कमी नहीं हुई। इस वर्ष यहाँ के बांधों से निर्माण कार्यों के लिये
इस कदर जलादोहन किया गया कि इसमे अब कीचड ही बचा है। नर्मदा उद्गम मन्दिर न्यास,अमरकंटक विकास प्राधिकरण
तथा नगर पंचायत तीन प्रमुख संस्थाएं हैं,जिन पर अमरकंटक के समग्र विकास की जिम्मेदारी है। तीनों
संस्थाओं मे कमिश्नर,कलेक्टर, एसडीएम के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सीधे सहभागिता है।