https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 सितंबर 2018

सपाक्स समाज बैठक संपन्न, ६ को भारत बंद के लिए लिए निर्णय

अनूपपुर एससीएसटी कानून के विरोध में ३ सितम्बर को जिला मुख्यालय वार्ड क्रमांक ९ में सपाक्स समाज की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में ६ सितम्बर को होने वाले भारत बंद के बारे में समाज के लोगो द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें व्यापारी वर्ग के पास जाकर उनसे संपर्क कर बंद का निवेदन, आरक्षण के विरोध में व्यापारी वर्ग के साथ होने, एक दिन पहले ५ सितम्बर को बाजार बंद के लिए व्यापारियों से अनुरोध करने, बाजार बंद करने हेतु मुनादी के माध्यम से इसकी जानकारी जिले के लोगो को दिए जाने, जिला मुख्यालय सहित जैतहरी, कोतमा, राजेन्द्रग्राम, बिजुरी एवं अमरकंटक के व्यापारियों से भी संपर्क कर उन्हे भी भारत बंद के लिए समर्थन लिया जाएगा। बैठक में सपाक्स समाज के जिला संयोजक बृजभूषण शुक्ला, जयप्रकाश नारायण शार्मा, युवा संयोजक चंद्रशेखर ङ्क्षसह, अधिवक्ता संतोष सिंह, दुर्गेश पांडेय, संजीव द्विवेदी, संजय शुक्ला, जीतेन्द्र पांडेय, व्यापारी संघ से राकेश गौतम, राजेश गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, राम नारायण उमर्लिया, विद्याधर पांडेय, रामनारायण द्विवेदी, वरूण चटर्जी, राकेश गुप्ता, रामप्रकाश द्विवेदी, शैलेन्द्र ङ्क्षसह, शिवेन्द्र सिंह, शकील अहमद, अजय मिश्रा, चंद्रभूषण त्रिपाठी सहित अन्य सपाक्स एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।


रविवार, 2 सितंबर 2018

श्रमदान से चलने योग्य ग्रामीण बना रहे सड़क



अनूपपुर जनपद कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत थानगांव के ग्राम कुदरी से बेनिबहरा को जोडने वाली सड़क जो कि बारिश के दिनों में कीचड़ व मिट्टी से पटे होने के कारण आवागमन अवरूद्ध हो गया था। जिसके लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में सड़क को सुधारने के लिए एक सप्ताह पूर्व ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन तत्काल समस्या का समाधान न होते देख ग्रामीणों ने स्वत: इस मार्ग को सुधारने के लिए धन संग्रह कर मुरूम गिरवाया एवं स्वयं इस मार्ग को चलने योग्य बनाने जुट गए। गांव के दर्जनों युवकों ने श्रमदान कर लगभग 500 मीटर सड़क को चलने लायक बनाया साथ ही यह श्रमदान की प्रक्रिया सतत चलती रहेगी, जब तक उक्त मार्ग चलने योग्य नही हो जाती इस कार्य मे रिंकू मिश्रा, मंगल दिन साहू, विनय द्विवेदी, शिवम द्विवेदी सहित गांव के कई युवक श्रम दान कर रहे।

जिला प्रशासन बेसुध, तीन दिनों लगातार लग रही जाम

कीचडयुक्त सड़क में आए फंसते वाहन, राहगीर होते परेशान

अनूपपुर अनूपपुर-जैतहरी मार्ग की बदहाली और जिला प्रशासन की बेसुध ने अनूपपुर नगरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। शनिवार की सुबह कोयला से लदा ट्रक दलदलयुक्त सड़क में जा फंसा, जिसके बाद पीछे आ रही सैकड़ो की तादाद में भारी वाहनों का जाम लगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं कीचडय़ुक्त अनूपपुर-जैतहरी मार्ग भारी वाहनों की लंबी कतार में तब्दील हो गया। वहीं जैतहरी की ओर से आने वाली सैकड़ों वाहनें भी दूसरी छोर पर पूरी तरह सड़क जाम कर दी। घटना की सूचना यातायात प्रभारी को दी गई, जहां मौके पर पहुंचा यातायात अमला ने सड़क निर्माण ठेकेदार के माध्यम से जेसीबी और पॉकलेन के द्वारा फंसे ट्रक को बाहर निकाला जा रहा है और वाहनों को एक-एक कर दोनों दिशाओं की ओर रवाना किया। न्यायालय परिसर से चंद दूरी पर निर्माण के लिए उधेड़ी गई सड़क भारी वाहनों की आवाजाही में दो फीट गहरे दलदलयुक्त सड़क में तब्दील हो गई है। जिसे पूर्व में लगी जाम की समस्या के बाद यातायात पुलिस प्रभारी द्वारा मोटे बोल्डर से भराने के निर्देश दिए थे। लेकिन ठेकेदार ने निर्देशों को अनदेखी कर दी। जिसके बाद शनिवार की सुबह हल्की बारिश के उपरांत दलदली बनी मिट्टी भारी वाहनों के लिए मुसीबत बन गई। आलम यह रहा कि दोपहर तक सड़क पर मिट्टी, मुरूम तथा गिट्टी डालकर उसे समतली करने का कार्य किया गया। इस दौरान दोनों दिशाओं से वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद रही। यातायात प्रभारी का कहना है कि अगर ठेकेदार ने सड़क समतलीकरण की व्यवस्था नहीं बनाई तो यह जाम रोजाना लगते रहेंगे। एक ओर जहां अनूपपुर सहित मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक और यात्री परेशान है, वहीं मामले में जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। जबकि पूर्व में सभ्भगायुक्त जे.के.जैन ने कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए अन्य को टेंडर देते हुए निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे। लेकिन चार माह बाद भी प्रशासन की अनदेखी बनी हुई है।

रेलवे सायडिंग से खुलेआम होता कोयला चोरी



अवैध ईट- भट़्ठो में खपाया जा रहा चोरी का कोयला
अनूपपुर जमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोयला खदानो से कोयला वाहनो के माध्यम से गोविंदा रेलवे सायडिंग तक पहुंचाया जाता है, जहां पर आसपास के आसामजिक तत्वो द्वारा रेल के बैगनो से कोयला चोरी कर उसे बोरियो मे भरकर दो पहिया एवं बडे वाहनो के माध्यम से नगर व आसपास के क्षेत्रो में संचालित ढाबा, होटलो एवं अवैध ईट- भट़्ठो मे खपाया जा रहा है।
कॉलरी एवं रेल प्रबंधन उदासीन
सायंडिग एवं रेल के बैगनो से कोयला चोरी मे कॉलरी प्रबंधन एवं संबंधित विभाग की लगातार उदासीनता के कारण आसामाजिक तत्वो द्वारा कोयला चोरी का कारोबार तेजी से किया जा रहा है, जिससे कारण कॉलरी सहित रेलवे प्रबंधन को अर्थिक क्षति पहुंच रही है। कोयले का अवैध चोरी रोकने के लिए कई बार नगर के जनप्रतिनिधियो एवं नागरिको द्वारा रेलवे के उच्च अधिकारियो सहित प्रशासन से चोरी पर रोक लगाने की मांग की गई लेकिन कार्यवाही के अभाव के कोयला चोरो के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है।
सुरक्षा कर्मचारियो से सांठगांठ
गोविंदा सायडिंग मे सुरक्षा कर्मचारियो की सह पर एवं मालगाडियो से कोयला चोर गिरोह द्वारा खुलेआम कोयला चोरी कर उन्हे अवैध ईटा भट़्ठो मे खपाया जाता है। वहीं रेलवे बैगनो मे चढकर कोयला चुराने के दौरान कई दुर्घटनाएं भी घटी जिसमें कई लोगो जान भी जा चुकी है, बावजूद इसके रेलवे सुरक्षा बल की उदासीनता व लापरवाही के कारण बैगनो से कोयला चोरी में अब तक किसी तरह की कोई कमी नही आ सकी है।

दिखावा साबित हो रहा स्वच्छता अभियान, जगह-जगह फैली गदंगी



कालरी के स्वच्छता अभियान की खुली पोल

अनूपपुर कॉलरी प्रबंधन द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान की हकीकत जगह-जगह फैली गदंगी से लगाया जा सकता है। जो कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो मे साफ-सफाई नही होने के कारण कचडो का ढेर लगा हुआ है, दिखावे के लिए ठेकेदार द्वारा तो सफाई की जाती है लेकिन कॉलोनियो की सकरी गलियो मे फैली गदंगी हकीकत को सामने ला रही है। जो लोगो के लिए पेरशानी का सबब बना हुआ है। कालरी प्रबंधन द्वारा स्वच्छता अभियान के नाम से लाखो खर्च करने का दावा किया जाता है बावजूद इसके चाहुओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो कालरी प्रबंधन के दावो की पोल खोल रही है।
स्वच्छता अभियान की खुली पोल
कालरी प्रबंधन की लचर कार्य प्रणाली तथा स्वच्छता अभियान का पीटा जा रहा ढिंढोरा सिर्फ दिखाबा साबित हो रही है। वहीं कॉलोनियो सहित वार्डो मे फैली गदंगी को ठेकेदार द्वारा सप्ताह के एकाद बार ही सफाई कर अपने जिम्मदेरी से मुक्ति पा लेते है। वहीं कालरी प्रबंधन से लगातार कॉलोनी वासियो की शिकायत के बाद भी इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण कॉलोनियो में संक्रमण का खतरा अंदेशा बना हुआ है।

वार्डो मे गंदगी का आलम
एक तरफ कॉलरी प्रबंधन द्वारा स्वच्छता के नाम पर कागजो में लाखो खर्च होना दर्शाया जाता है, उसके बाद भी कालरी के दोनो वार्डो जिनमें लहसुई कैम्प एवं गोविंदा कॉलरी मे चारो ओर फैली गंदगी एवं उनसे आतीदुर्गंध से आमजन परेशान है। कॉलरी श्रमिको सहित आसपास के लोगो का कहना है कि कॉलानी के हर गली एवं मोहल्ले मे गंदगी फैली हुई है, जिसके कारण आवारा सुअरो का आंतक भी फैला हुआ है।
सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति
कालरी कॉलोनियो मे फैले कचडे एवं जाम हो चुकी नालियो के कारण जहां घरो से निकालने वाले गंदे पानी सड़को पर पहुंच रहे है, वहीं कालोनी वासियो ने बताया कि दो विभागो द्वारा सफाई के लिए कर्मचारी लगाए गए है जिसके बाद भी सफाई व्यवस्था चौपट है। जहां सफाई के नाम पर लाखो रूपए खर्च के बाद भी यहां की सफाई व्यवस्था चौपट पडी हुई है। श्रमिक व उनके परिवारो ने कालरी प्रबंधन से नियमित रूप से सफाई कराने और वार्डो मे पडे कचडे के ढेर को उठाने की मांग की गई है।

प्रतिबंध के बावजूद मानसून हो रहा लगातार रेत का अवैध उत्खनन

जगह-जगह रेत का हो रहा रेत का अवैध भंडारण
अनूपपुर जिले के नदियो के संरक्षण एवं संर्वधन एवं संरक्षण के लिए जहां प्रदेश शासन द्वारा नदियो की जलधार बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है, वहीं मुख्यमंत्री द्वारा नदियो से रेत के अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध लगाते हुए नदियों में पोकलेन व जेसीबी मशीन से रेत उत्खनन पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए गए थे, बावजूद इसके माफियाओं द्वारा जिले से निकलने वाली सोन, तिपान, केवई, बकान सहित अन्य नदियों में लगातार रेत उत्खनन कर उसका परिवहन किए जाने में लगे हुए है। वहीं खनिज विभाग की उदासीनता व मिलीभगत के कारण जहां दिखावे के लिए एकाद रेत के वाहनो को निशाना बना अवैध परिवहन की कार्यवाही कर अपना कागजी कोरम पूरा कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लेते है।
प्रतिबंध के बाद रेत उत्खननव भंडारण तेजी से
मानसून में जहां जिला प्रशासन द्वारा जहां जिले की नदियों से रेत उत्खनन कार्य प्रतिबंधित किए जाने के आदेश पर रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध भंडारण करने में लगे हुए है। जहां चचाई, कोतमा,भालूमाडा, अनूपपुर एवं बिजुरी में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर आसपास के क्षेत्रो में उसका भंडारण किया गया है, जहां खनिज विभाग इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है।
सिर्फ अवैध परिवहन पर कार्यवाही
खनिज विभाग की उदासीनता के कारण जहां रेत माफिया द्वारा लगातार नदियों से रेत का उत्खनन कर अवैध परिवहन व उसका जगह-जगह भंडारण करने में लगे हुए है। वहीं खनिज अधिकारी प्रकाश पेद्रे द्वारा माफियाओं से मिलीभगत कर सोन, तिपानी एवं केवई नदियों में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही न कर दिखावे के लिए सिर्फ कुछ वाहनो को सड़क पर पकडकर रेत के अवैध परिवहन की कार्यवाही कर अपने कर्तव्यों से मुक्ति पा लेते है। जिनकी उदासीनता के कारण जगह-जगह रेत का अवैध भंडारण का खेल मचा हुआ है।


शनिवार, 1 सितंबर 2018

राष्ट्रीय आमजन पार्टी द्वारा 5 दिवसीय मांगो को लेकर धरना में



अनूपपुर। राष्ट्रीय आमजन पार्टी के तत्वाधान में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार राठौर ने प्रेस विज्ञापित जारी कर बताया कि १ से ५ सितम्बर  तक इंदिरा तिराहा अनूपपुर में ५ दिवसीय धरना आंदोलन किया जा रहा है।  जिसमें उन्होने अपनी मांगो को लेकर गरीबो के हित विवश होकर धरना आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि एक तरफ शासन-प्रशासन चिटफंड कंपनियों के सीएमडी एवं डायरेक्टर को अनुमति प्रदान कर रहे है एवं अभिकर्ताओं के माध्यम से गरीब मजदूर एवं किसानो के खून पसीने की कमाई का संचित करवाते है। जिस पर उन्होने आरोप लगाया है कि कलेक्टर ऐसी एजेंसियों को जिले में संचालित करने की अनुमति देते है और अपने पद का दुरूपयोग कर निवेशको को झूठे प्रकरण दर्ज कर प्रताडि़त करते है। जबकि म.प्र. निरपेक्षको के संरक्षण अधिनियम २००० के तहत कार्यवाही करने का आदेश म.प्र. शासन ने कलेक्टर को दिया था परंतु आज दिनांक तक कोई कारगार कदम नही उठाया गया। वहीं उन्होने मांग की है कि चिटफंड कंपनी के सीएमडी एवं डायरेक्टर पर अविलंब आईपीसी धारा के तहत धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया जाए एवं निर्देश निवेशको एवं अभिकर्ता को सुरक्षा प्रदान करने, समान शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत सभी स्कूल कॉलेजो का राष्ट्रीयकरण किए जाने, संविदा कर्मचारी, आशा-ऊषा कार्यकर्ता ठेकेदारी मजदूरो को स्थाई नियुक्तियां दी जाए, किसानो का कृषि कर्ज माफ किया जाए एवं जैविक खेती करने वालो को ५० प्रतिशत सबसीडी कृषि उपकरण एवं खाद बीज दिए जाने, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ४ हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने, वृद्धा पेंशन योजना न्यूनतम ३ हजार ५०० प्रतिमाह बढाए जाने की मांग की है।

विधि विधान से पूजा कर मांताओ ने संतान की लंबी उम्र की कामना



अनूपपुर। १ सितम्बर शनिवार को मांताए अपनी संतान की लंबी उम्र और उनकी सुख समृद्घि की कामना के लिए हलषष्ठी का निर्जला वृत रखी। इस दौरान इस पर्व की तैयारियां माताओ ने एक दिन पूर्व बांस की बनी टोकरी मिट्टी के बने चुकरिया पसही के चावल, महुआ एवं लाई की खरीदारी की गई। भाद महिने के शुक्ल पक्ष की छठवीं तिथि पर हरछठ का व्रत मनाया जाता है। शनिवार को सुबह से माताएं डोरी की खरी से स्नान कर वृत प्रारंभ की, इस वृत के दिन महिलाएं बिना हल लगे चावल व फलो का उपयोग करती है, वहीं सुबह से ही माताएं वृत रख विधि विधान से पूजा अर्चन कर अपनी संतान की लंबी आयु की कामना की। जिसमें मिट्टी से भगवान का निर्माण कर बांस की लकडी,छुईला के पत्ते, कांस एवं महुआ के पत्ता को सजा कर पूजा अर्चना की गई।

चिटफंड कंपनी का मुख्य एजेंट गिरफ्तार




अब तक 4 कंपनियों के 11 लोगो की हो चुकी गिरफ्तारी
अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने आरबीएन इंफ्राटेक्चर इंडिया लिमिटेड कंपनी ग्वालियर द्वारा जिले के ग्रामीणो को लुभावने वादे देकर की गई धोखाखडी पर 12 अगस्त को सीनियर एजेंट त्रिवेणी प्रजापति एवं एजेंट रामपाल महरा निवासी ग्राम पयारी को गिरफ्तार करते हुए धारा धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी निपेक्षको के संरक्षण अधिनियम की धारा ६ के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, वहीं 31 अगस्त को इसी कंपनी के मुख्य एजेंट पंचू लाल प्रजापति पिता बुद्धराम प्रजापति निवासी पाली उमरिया हाल निवास कोतमा को गिरफ्तार कर 1 सितम्बर को न्यायालय में पेश किया गया।
4 कंपनियों के खिलाफ हो चुकी कार्यवाही
जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कम अवधि में रूपए को दो गुना करने का लालच देकर कई हितग्राहियों से करोडो रूपए जमाकरा धोखाधडी किए जाने की शिकायत पर 4 चिटफंड कंपनियों जिनमें सनराइज फ्यूचर लैण्ड इंडिया लिमिटेड, बीएनजी ग्लोबल इंडिया लिमिटेड, सांईराम रियेलटेक कंपनी दिल्ली एवं आरबीएन इंफ्राटेक्चर इंडिया लिमिटेड ग्वालियर पर कार्यवाही की गई।
अब तक 11 लोगो की हो चुकी गिरफ्तारी
मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक अभय राज ङ्क्षसह ने बताया कि माह अप्रैल से 4 चिटफंड कंपनी के 11 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें सनराईज फ्यूचर लैण्ड इंडिया लिमिटेड के रामपाल महरा, राकेश चौधरी, बीएनजी ग्लोबल इंडिया लिमिटेड के एजेंट दशरथ नाई निवासी लोहसरा थाना बिजुरी, शिवचरण पुरी निवासी कोरजा एवं कंपनी के मैनेजर विष्णु प्रसाद पिता रामदास सोनी निवासी कोतमा, सांईराम रियलटेक कंपनी दिल्ली के शाखा डायरेक्टर अजय विश्वकर्मा निवासी शहडोल, फिल्ड ऑफिसर संतोष कुर्रे निवासी ग्राम कोहका छ.ग. हाल निवासी बस्ती रोड, शेर सिंह आयाम निवासी भरनी थाना अमरकंटक, आरबीएन कंपनी के सीनियर एजेंट त्रिवेणी प्रजापति, एजेंअ रामपाल महरा निवासी ग्राम पयारी एवं मुख्य एजेंट पंचूलाल प्रजापति पिता बुद्धराम प्रजापति निवासी पाली उमरिया को गिरफ्तार किया गया है।
एलआईसी एजेंट के अनुभव का उठाया था लाभ
पूरे मामले में जहां 31 अगस्त को गिरफ्तार हुए पंचूलाल प्रजापति पिता बुद्धराम प्रजापति एलआईसी एजेंट है, जिन्होने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए जिले के स्थानीय लोगो से संपर्क कर उन्हे एजेंट बनाते हुए उनकी जमा पूंजी को कम अवधि में दो गुना से ज्यादा दिए जाने का लुभवाना वादा देते हुए उनकी राशि कंपनी में जमा करवाई थी, वहीं इसके बादले एजेंटो को 18 से 20 प्रतिशत कमीशन दिया जाता रहा है।

शिकारपुर में वर्ष 2018 से नही हुए एक भी पीएम आवास स्वीकृत



शौचालय से वंचित ग्राम में कराया जा रहा ओडीएफ, ग्रामीणो ने की शिकायत

अनूपपुर जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत शिकारपुर व ग्राम बगडुमरा के उपसरपंच, पंचो सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणो ने 1 सितम्बर को संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच सरपंच उमरभान सिंह, सचिव भरत पटेल एवं रोजगार सहायक दलपत ङ्क्षसह पर पात्र हितग्राहियों को लाभ न देने तथा मनमानी तरीके से कार्य किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई। जहां शिकायत में उन्होने बताया कि बीपीएल कार्डधारी होने पर भी उनका नाम स्वच्छ मिशन के तहत शौचाललय निर्माण में नही है, सचिव से इसकी जानकारी पूछने पर सचिव द्वारा स्वयं के पैसे से शौचालय बनाने की बात कही जाती है। जबकि हमारे ग्राम पंचायत ओडीएफ किया जा रहा है जबकि यहां के ग्रामीण इस लाभ से वंचित है। वर्तमान में एसईसी डाटा में रोजगार सकायक द्वारा नाम भी मनमानी तरीके से जोडा जा रहा है, वहीं संबल कार्ड योजना में छूटे हुए पात्र लोगो की जगह अपात्र का नाम जोडा जा रहा है। ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य गलत तरीके से कराया गया जिससे मार्ग आज भी कीचडयुक्त है एवं आवागमन में असुविधा हो रही है, वहीं अब तक कई मजदूरो की राशि का भुगतान नही किया गया, ग्राम बगडुमरा में पीएम आवास सन् 2018 में एक भी व्यक्ति के नाम नही आया है जबकि यहां लगभग 130 परिवार निवासरत है। जहां सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के कारण ग्राम पंचायत के ग्रामीणो को किसी भी तरह की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीएमओ डॉ. दीवान के साथ हुई अभद्रता एवं मारपीट



3 दिनो के अंदर अपराधियों पर कार्यवाही नही होने पर डॉक्टरो सहित चिकित्सक स्टॉफ देगे त्यागपत्र
अनूपपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के डॉक्टरो पर पर इलाज में लापरवाही का दोष लगाते हुए आसामजिक तत्वो द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. एल. दीवान के साथ अभद्रता एवं मारपीट किए जाने पर 1 सितम्बर को जिले भर के डॉक्टर संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मारपीट करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने तथा कार्यवाही न होने पर समस्त स्टॉफ द्वारा अपने पद से त्याग पत्र देने की लिखित शिकायत की गई। शिकायत पत्र के माध्यम से उन्होने बताया कि 31 अगस्त को लगभग दोपहर 3.56 बजे मुन्ना गुप्ता उर्फ धन प्रसाद पिता बलभद्र गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 4 कोतमा अपनी नातिन को मृत अवस्था में अस्पताल लेकर आए, जिसका चिकित्सकीय परीक्षण डॉ. चिनमय पटेल द्वारा किया जाकर मृत घोषित किया गया, परिजनों के आग्रह पर डॉ. चिनमय पटेल एवं द्वारा पुन: परीक्षण करते हुए बालिका की मृत्यु के संबंध में जानकारी दी उसी समय डॉ.के.एल. दीवान एवं डॉ.शिव कुमार पांडेय द्वारा भी मृत्यु की पुष्टि की गई। जिसके बाद परिजनो एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगो के द्वारा जबरन डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का दोष लगाते हुए चिकित्सकीय कार्य को बाधित कर डॉक्टरो के साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुए चिकित्सालय को जलाने की बात कहने लगे तथा बीएमओ डॉ.के.एल.दीवान के साथ मारपीट की गई जिससे उनका चश्मा टूट गया। जिसके बाद से डॉ. के.एल. दीवान के साथ-साथ समस्त चिकित्सक स्टॉफ अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त है। उन्होने शिकायत में बताया कि इसके पूर्व भी कई बार डॉक्टरो के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिसके संबंध में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। जहां कई बार सुरक्षा के लिए कोतमा अस्पताल में पुलिस चौकी स्थापित करने एवं आसामाजिक तत्वो द्वारा अस्पताल में पहुंचकर मारपीट करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की जा चुकी है।
तीन दिनो में कार्यवाही न होने पर देगे त्याग पत्र
अपने शिकायत में डॉक्टरो ने बताया कि 1 सितम्बर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में केवल आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेगी एवं बाह्य रोगी कक्ष से संबंधित बंद रहेगी। वहीं 3 सितम्बर की सुबह लगभग 8 बजे तक अगर अपराधियों के विरूद्ध म.प्र. चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सुरक्षा अधिनियम तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं के तहत कार्यवाही एवं पुलिस चौकी स्थापित नही की गई तो चिकित्सक सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी अपने वर्तमान पद से त्याग पत्र देने विवश होगे।

बदहाल बस स्टैण्ड राजेग्राम का तहसीलदार ने किया निरीक्षण



राजेन्द्रग्राम। बस स्टैण्ड राजेन्द्रग्राम में फैली अव्यवस्थाओं, गदंगी, कीचडयुक्त बस स्टैण्ड परिसर से यात्रियों को होने वाली परेशानियों की लगातार शिकायतो के बाद ३१ अगस्त को तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने नए बस स्टेण्ड का भ्रमण कर जायजा लिया एवं ग्राम पंचायत सचिव शुक्ला यादव को परिसर में पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण के किए जाने के निर्देश दिए। वहीं बस स्टैण्ड में संचालित दुकानदारो को सख्त निर्देश देते हुए हिदायत दी कि वे अपनी दुकानो को निश्चित स्थान पर लगाए जिससे सड़को का आवागमन प्रभावित न हो। तथा प्रत्येक दुकानदारों को कहा गया कि दुकानदार अपने अपने दुकान के सामने कूड़ादान रखें ताकि बस स्टैण्ड परिसर में फैली गंदगी को रोका जा सके। वहीं ऐसा न करने वाले दुकान संचालको व व्यक्तियों पर ५ हजार से लेकर १५ हजार तक जुर्माना किया जाएगा।

फुनगा पुलिस ने पशु तस्करो से १० हजार लेकर छोडा



अनूपपुर। एक ओर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह अवैध कार्यो, खेलो, एवं अपराधिक गतिविधियों में लगाम कसने जिले के सभी थाना निरीक्षको एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है। वहीं दूसरी ओर फुनगा चौकी पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान क्षेत्र के लोगो की सुरक्षा को छोड अवैध कार्यो को संरक्षण देने का मामला सामने आया, जिसमें 30 अगस्त की रात गश्त के दौरान ग्राम रक्शा के पास अवैध तरीके से पशुओं की तस्करी करते पिकअप वाहन सहित आरोपियों को 10 हजार रूपए के लेनदेन कर छोड दिया गया। जानकारी के अनुसार फुनगा चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश जाटव एवं आरक्षक दिनेश राठौर द्वारा पशु तस्करी में जुटे तस्करो को पिकअप वाहन सहित पकडा था, जिनपर कार्यवाही करने के बजाय उनसे 10 हजार में उन्हे छोडने का सौदा तय कर वाहन सहित तस्करो को छोड दिया गया। वहीं मामले की जानकारी 31 अगस्त को फुनगा चौकी सहित आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद फुनगा पुलिस के इस करनामे का पर्दाफाश हुआ। वहीं पुलिस कर्मचारियों द्वारा 10 हजार रूपए के लेनदेन कर पशु तस्करो को छोडने जाने की खबर फैलते ही आसपास के लोगो सहित ग्रामीणो में पुलिस के कार्यो व उनके उत्तरदायित्वों पर प्रश्न चिन्ह लगते देखे गए। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह को दी गई। जहां सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ही फुनगा चौकी प्रभारी विपिन तिवारी को पूरे मामले की जानकारी लेकर जल्द ही पूरे मामले को बताने के निर्देश दिए है।

रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त



अनूपपुर जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम उमरिया के गुजरनाला से रेत का अवैध परिवहन की लगातार शिकायत के बाद खनिज विभाग द्वारा 1 सितम्बर को मौके पर पहुंच गुजरनाला के पास दो ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया। मामले की जानकारी देते हुए खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने बताया कि 1 सितम्बर को ग्राम उमरिया के पास गुजरनाला से रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन करते समय रास्ते में ट्रैक्टर  क्रमांक एमपी 65 जीए 0104 तथा एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को रोककर उनसे वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालको द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज मौके पर नही दिखाया गया, जिसके बाद दोनो ट्रैक्टर को जब्त कर केडिया स्टोन क्रेशर में खड़ा कराया गया है।

सुगम्य निर्वाचन सम्पन्न कराने कलेक्टर के निर्देश



अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने दिव्यांग जनो की निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहज मतदान प्रक्रिया उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश निर्वाचन के लिए आयोजित विशेष बैठक में दिए हैं। मु.का.अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कलेक्टर को अवगत कराया कि दिव्यांग जनो का चिन्हांकन बूथ स्तर पर किया जा चुका है। आपने बताया कि दिव्यांग जनो की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सुगम्य मतदान केंद्र सुविधाएँ एवं दिव्यांग जनो की सुविधा हेतु वोलंटियर्स का चिन्हांकन कार्य प्रगति पर है। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, एसडीएम एवं तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
नाम जोडऩे की अंतिम तिथि ७ सितम्बर तक
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे, संशोधन, निरसन एवं दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि ७ सितम्बर हो गयी है। कलेक्टर ने समस्त बीएलओ,सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण  अधिकारियों को बूथ लेवल पर कार्ययोजना बनाकर समस्त पात्र मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोडऩा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कोई भी पात्र मतदाता पंजीयन से वंचित नही रहना चाहिए।

मतदाताओं का नाम सूची में जो$डने के साथ मतदान भी महत्वपूर्ण - कलेक्टर



कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित हुई विशेष निर्वाचन बैठक
अनूपपुर। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम न जु$डने से मतदान से वंचित नही होना चाहिए। उक्त निर्देश कलेक्टर अनुग्रह पी ने निर्वाचन में आमजनो की सहभागिता ब$ढाने एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित विशेष बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे की गतिविधि में ऐसे क्षेत्र जहाँ महिलाओं का पंजीयन कम है एवं कम ईपी प्रतिशत वाले क्षेत्रों में बूथ लेवल पर कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर हर एक पात्र को पंजीकृत करने हेतु युद्घस्तर पर प्रयास करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने महिला बाल विकास एवं आजीविका के जमीनी कार्यकर्ताओं एवं सवसहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। आपने आगामी विधानसभा में प्रयोग में लाई जाने वाली वीवीपीएटी मशीन से लोगों को अवगत कराने हेतु व्यापक प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

निष्प्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं एसपी ने ली बैठक



हुटर्स एवं नम्बर प्लेट पर होगी कठोर कार्यवाही
अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखतें हुए कलेक्टे्रट सभागार में प्राशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ईव्हीएम एवं व्हीव्ही पैट मशीन का भण्डारण एवं वितरण के संबध में चर्चा की। कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियम विरूद्घ लगायें गयें हुटर्स एवं नम्बर प्लेट पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दियें है। आपने कहा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नही है। आपने अंतर जिला रास्तों के नाकाबंदी हेतु वनविभाग के अधिकारियों से भी समन्वय कर स्थल निरीक्षण उपरांत चिन्हाकंन करने के लिये कहा है। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से चिन्हित संवेदनशील क्षेत्र एवं बुतों पर कम मतदान प्रतिशत होने के कारणों एवं समस्याओं की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं से चर्चा करने के लियें कहा। आपने कहा ऐसे क्षेत्र के मतदाताओं से सदा संपर्क में रहें एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर निर्बाद मतदान संपन्न करानें हेतु कार्य योजना बनायें। आपने वाहन व्यवस्था पुलिस अधिकारियों के लियें पोस्टल बैलक सुविधा, पेण्डिग वांरट, जिला बदल की सूची व्यवस्थित कर आवश्यक कार्यवाहिया सुनिश्ििचत करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० आर पी तिवारी ने आचार संिहता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम संपत एवं संपति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों एवं दण्डात्मक कार्यवाहियों से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में वनमण्डालाधिकारी जे.एस. भार्गव, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

तेंदूपत्ता संग्राहकों कों व्हीव्ही पैट से कराया गया अवगत



अनूपपुर। तेंदूपत्ता संग्राहक लांभाश वितरण समारोह में अनूपपुर जिलें के विभिन्न क्षेत्रों से आयें तेंदूपत्ता संग्राहकों को व्हीव्ही पैट मशीन से अवगत कराया गया। मस्टर टे्रनर कौशलेन्द्र सिंह ने संग्राहकों से छद्म मतदान करा कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार ईव्हीएम के साथ व्हीव्ही पैट मशीन का उपयोग किया जायेगा। व्हीव्ही पैट मशीन के माध्यम से मतदाता अपने दियें गये वोट का दोहरा सत्यापन कर सकेंगे। ईव्हीएम के माध्यम से वोट देनें के पश्चात् व्हीव्ही पैट में प्रदर्शित पर्ची में मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है। उसकी क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह देख सकेंगे।

शासकीय डिग्री कॉलेज पुष्पराजगढ़ के छात्र हुये व्हीव्ही पैट से अवगत



अनूपपुर। जिले में पात्र नागरिकों का मतदाता पंजीयन एवं मतदान के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनूपपुर के विकासखंड पुष्पराजगढ़  के शासकीय डिग्री कॉलेज में नवपंजी.त मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रयोग की जाने वाली वीवीपीएटी मशीन से अवगत कराया गया। वीवीपीएटी में प्रदर्शित पर्ची में मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उनकी क्रम संख्या, नाम  एवं चुनाव चिन्ह देखकर दोहरा सत्यापन कर सकेंगे। यह पर्ची ७ सेकेंड के लिए उपलब्ध रहेगी।

बिना सूचना के अनुपस्थित पंचायत समन्वय को किया गया पद से पृथक



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने पंचायत समन्वय अधिकारी गोपाल सिंह कंवर जनपद पंचायत जैतहरी को शासकीय कार्य में लापरवाही व बिना सूचना के विगत कई महीनों से निरंतर अनुपस्थित रहने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम १९९६ के नियम-९ के अंतर्गत पद से पृथक किया है। शासन के नियमानुसार गोपाल सिंह कंवर को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत निर्धारित किया जाता है। मुख्यालय में उपस्थित न होने पर जीवन निर्वाह भत्ता देय नहीं होगा।

सेक्टर ऑफिसर ग्रामसभाओं में मतदाता सूची का वाचन करें सुनिश्चित

मतदाता सूची दुरुस्त करने दिए गए विस्तृत निर्देश
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने निर्वाचन कार्य से जु$डे समस्त सेक्टर ऑफिसर्स को निर्वाचन कार्य सम्बंधी विशेष बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण की ब$ढाई हुई सीमा का पूरा लाभ उठाते हुए मतदाता सूची को पूर्णतया दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य ७ सितम्बर तक किया जा सकेगा।आपने समस्त सेक्टर ऑफिसर्स को सौंपे गए मतदान केंद्र अंतर्गत ग्राम सभा आयोजित कर मतदाता सूची एवं दावा आपत्ति सूची का वाचन करवाने के निर्देश दिए हैं। इन ग्राम सभाओं में बीएलओ, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवा$डी सहायिका, एनआरएलएम सम्बंधित स्वसहायता समूह, कोटवार एवं आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है। कलेक्टर के आदेशानुसार सेक्टर ऑफिसर्स मतदान केंद्र अंतर्गत जिन मतदाताओं का नाम छूट गया है, जो मृत हो गए हैं अथवा जो मतदाता वोटर पहचान पत्र में किसी प्रकार का संशोधन चाहते है उस हेतु सम्बंधित प्रपत्र में जानकारी एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही करवाएँगे। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, बिजली, पानी, रैम्प, भवन की स्थिति, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता के साथ वल्नरेबल एवं क्रीटिकल पॉकेट चिन्हांकन कर ग्रामवासियों से चर्चा कर संभावित कारणो पर प्रतिवेदन देंगे। सभी सेक्टर अधिकारियों को १० प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन, दिव्यांग जनो की सूची निर्धारित प्रपत्र में प्रदान करने के साथ २ प्रतिशत नवविवाहिताओं के,१ प्रतिशत दिव्यांग जनो के,२ प्रतिशत हाल ही में मृत्यु वाले, ३ प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के एवं २ प्रतिशत पहुँच विहीन दुर्गम क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों का स्थल भ्रमण कर जानकारी प्रदान करनी होगी।
मतदाताओं को करें मतदान के लिए जागरूक
कलेक्टर ने समस्त सेक्टर अधिकारियों को ग्राम सभाओं के दौरान एवं हाट बाजारो के दिन ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन करवाने, मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रैली,मानव शृंखला, निबंध लेखन आदि के माध्यम से मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी समेत एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी समेत निर्वाचन कार्य  सम्बंधित  नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...