अनूपपुर। विशेष
पिछडी जनजाति बैगा परिवारों एवं सामान्य नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा से लाभांवित
करने हेतु 21 अप्रैल को स्वसहायता भवन अनूपपुर में वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य
परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विशेष पिछडी जाति बैगा परिवारों को स्वास्थ्य
सुविधा का समुचित लाभ मिल सके इसके लिये बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिले में
कराया गया। जिसमें गंभीर बीमारी से पीडित समस्त हितग्राहियों को स्वास्थ्य परीक्षण
की सुविधा का लाभ दिया जाएगा। शिविर में
जबलपुर के लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल एवं भोपाल के लेक सिटी हॉस्पिटल द्वारा कटे फटे
दांत एवं होंठ, बर्न पेशंट, नियूरो एवं स्पाइन सर्जरी हेतु चिन्हांकन उपरांत राज्य बीमारी सहायता निधि से
उपचार करने हेतु स्टॉल लगाए गए। शिविर मे आयुष विभाग का स्टॉल लगाकर आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपथी आदि के माध्यम से उपचार के
तरीको के बारे मे संबंधित चिकित्सको द्वारा स्टॉल मे जानकारी प्रदान की गई एवं
परीक्षण का कार्य किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव
ने बताया कि शिविर में ग्राम स्तर में विशेष पिछडी बैगा जनजाति बैगा परिवारों को
लाकर बाहर से आए हुए चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से उचित इलाज शासन की योजना
अनुसार प्रदान किया जाएगा। चिन्हांकित किए गए अस्पतालों में गंभीर रोग से पीडि़त
मरीजों को भेजकर उचित इलाज प्रदान किया जाएगा, जिस का समस्त खर्चा शासन द्वारा वहन किया जाएगा।
शनिवार, 21 अप्रैल 2018
नजदीकी वितरण केंद्र से प्राप्त करे विद्युत बिल - श्री गेडाम
अनूपपुर।
कार्यपालन अभियंता मप्रपूक्षेविविक लिमिटेड प्रमोद गेडाम ने बताया है कि जिले क
समस्त मीटर वाचक अपने मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल मे है, इस वजह से बिल वितरण मे काफी समस्या हो रही है। समस्त उपभोक्ताओं से अपील की
है कि जिनका बिजली बिल समय पर प्राप्त नहीं हुआ है। वे सर्विस क्रमांक लेकर अपने
नजदीकी वितरण केंद्र मे संपर्क कर अपना बिजली बिल प्राप्त कर भुगतान कर सकते है।
श्री गेडाम ने उपभोक्ताओं हो रही असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
राष्ट्रीय लोक अदालत 22 अप्रैल

छात्रा ने फांसी लगा की आत्महत्या

हाईटेंशन तार टूटने से ट्रांसफर्मर में लगी आग
कोतमा। नगर मे
शुक्रवार की रात को वीडियो मोड के पास रात ११ बजे के लगभग हाईटेंशन लाईन मे ओवरलोड
ट्रक ने ठोकर मार विद्युत तार को तोड़ते हुए फरार हो गया। रात मे घटित घटना के बाद जहा पूरे नगर मे २
घंटे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। वही सडक मे पडे तार मे कोई चपेट मे नही आया
जिससे बड़ी घटना टल गई। तार टूटने के कारण कन्या स्कूल तिराहे मे लगे ट्रासफार्मर
के नीचे आग धधक उठी जिसे स्थानीय नागरिको की मदद से आग पर काबू पाया गया। बिजली
बंद होने के बाद एई एसके यादव व टीम द्वारा एक घंटे प्रयास के बाद लाईन चालू की जा
सकी।
धनगवॉं पश्चिम में पांच दिवसीय योग शिविर सम्पन्न
अनूपपुर।
पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वाधान में नि:शुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का
कार्यक्रम ग्राम धनगवॉं पश्चिम में किया गया जिसमें हरिद्वार से प्रशिक्षित योग
प्रचारक मनोज कुमार पाण्डेय के द्वारा ग्रामवासियों को दिया गया। इसी शिविर के
माध्यम से गॉव में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण, हवन, बच्चों में संस्कार, महिला शिविर तथा सांयकालीन आरोग्य सभा में शरीर को स्वस्थ्य करनें के बारे में
आयुर्वेद के नियम और सूत्रो को बताया गया। योग प्रणायाम घरेलू उपचार, प्राकृतिक चिकित्सा तथा एक्यूप्रेसर के द्वारा ग्रामवासियों का गंभीर से गंभीर
रोगों को दूर करनें के लिये जानकारी दी। जिसमें ग्राम के सरपंच, सचिव तथा ग्रामवासियों के द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।
बिसालू चौधरी परिवार के चेहरों पर आई मुस्कान
हैण्डपम्प लगने
से मिल रहा स्वच्छ पेयजल
कोतमा। कोतमा
विकासखंड अन्तर्गत ग्रामपंचायत गोडारु के दुलहीबांध बांध (पतेराटोला) के अति गरीब
दलित परिवार के लोग वर्षों से पोखर का गंदा मटमैला पानी पीने को मजबूर थे। अब यहाँ
हैण्डपम्प लग जाने से इन परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलना प्रारंभ हो गया है।
हैण्डपम्प लगते ही ग्रामीणों ने इसकी फोटो भाजपा नेता मनोज द्विवेदी को भेजकर उनके
व प्रशासन प्रति आभार प्रकट किया है। इस गांव के बिसालू चौधरी व एक अन्य परिवार को
गांव के बाहर जमीन आवंटित हुई। दो घर यहाँ बने हैं, पानी के लिये जब कुंआ खोदा तो वह पत्थर होने के कारण सफल नही हुआ। जन जागरण के
किसी कार्यक्रम मे शामिल होने यहा आए वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी
इन परिवारों से मिलने उनके घर गये। उन्होंने कलेक्टर अजय शर्मा, ए ई पी एच ई एच एस धुर्वे को मामले की जानकारी दी। सिर्फ दो घर होने के कारण
कलेक्टर ने इसमे मदद करने मे असमर्थता जताई तो उनसे व्यक्ति गत मिलकर आग्रह किया
गया कि मामला दो घरों का नहीं,15- 20 दलितों का है।
संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कलेक्टर ने इसे विशेष मामला मानकर पीएच ई के
अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यपालन यंत्री व उपयंत्री की तत्परता से
हैण्डपम्प लग सका। ग्रामीणों ने इसे पुनीत कार्य बतलाते हुए आभार प्रकट किया है।
नव युगल को उपहार में दिये फलदार पौधें
पौधे सेे पेड़
बनने तक सेवा का दिया वचन
अनूपपुर। वर्तमान दौर में पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है विश्वभर
में पर्यावारण को बचाने के लिये गहन मंथन किया जा रहा है। भारत में यह समस्या
दिनो-दिन बढती जा रही है पर्यावरण के दूषित होने के कारण ग्लोबल वार्मिग बढ रही है
तथा मानव के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव प$ड रहा है। इसके ब$ढने का मुख्य कारण
पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है। देश में कम हो रही हरियाली की कमी के बारे में कोई
नही सोचता और न ही वृक्षारोपण पर कभी ध्यान देते है। लेकिन जिला मुख्यालय के इन
लोगों ने मिशाल पेश करते हुये जो कदम उठाया है वह वाकई में सराहनीय है। जनपद
पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मझगवां के बनगवां टोला में जीवन सिंह की पुत्री
इन्द्रवती का विवाह ग्राम पसला गणेश सिंह के पुत्र कोमल सिंह के साथ 19 अप्रैल 2018 को विवाह कार्यक्रम
में उपस्थित रमेश पटेल वनपाल, शशिधर अग्रवाल सर्प
प्रहरी व वन्यजीव,प्रेमी रमेश कुमार
मार्को, ओमदत्त सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता
राजू यादव सपरिवार पहुंचकर नव वर वधु को उपहार स्वरूप आम के पौधे दिये। नव युगल ने
फलदार पौधें का उपहार लेने के पश्चात् पौधों का आजीवन पालन पोषण करने का एवं पौधे
सेे पेड़ बनने तक उसकी सेवा करने का संकल्प लिया है एवं उपस्थित समारोह में शामिल
लोगो को वृक्षों के महत्व को समझाते हुये विवाह के आयोजनों में अन्य उपहार न देकर
उन्हें फलदार/छायादार पौधे उपहार स्वरूप देवें जिससे हरियाली के साथ ही देश में ब$ढ रही पर्यावरण असंतुलन को रोकने में मदद मिल सकेगी। क्योंकि लोग शादी के
आयोजन में लडके या लडकी पक्ष वालों को मंहगी व आर्कषक उपहार जरूर देते है। जो कभी
कभी सिर्फ दिखावटी ही साबित होता है।
शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018
कांग्रेस की न्याय यात्रा महज ढोंग-- मनोज द्विवेदी
मर गया होनहार युवक -- नहीं पहुंचे कांग्रेसी
अनूपपुर। कांग्रेस की न्याय यात्रा किसी आडंबर से कम नहीं । यह न्याय यात्रा नहीं अपितु सत्ता तलाश यात्रा है। जिस तरह से न्याय यात्रा मे शामिल होने आए एक जनजातीय छात्र की दुर्घटना मे मॊत हुई व उसका सगा भाई अस्पताल मे घायल अवस्था मे इलाज करा रहा है, किसी कांग्रेसी नेता का मॊके पर न पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी संवेदनहीनता को प्रकट करता है। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कांग्रेस के नेताओं पर संवेदनहीनता का बडा आरोप लगाते हुए कहा कि न्याय यात्रा गुरुवार की रात्रि जब यहाँ पहुंची तो इनके नेता नाचने गाने मे व्यस्त हो गये। यह न्याय यात्रा नही सत्ता तलाश यात्रा है जो नेताओं के लिये मनोरंजन का अवसर बन गया है। जनजातीय विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र से एम ए कर कानून की पढाई कर रहे जनजातीय समाज के होनहार छात्र गोपाल सिंह की इसी यात्रा के दॊरान दुर्घटना मे मॊत हो गयी,उसका दूसरा भाई अभी भी अस्पताल मे है। शुक्रवार की दोपहर तक अजय सिंह राहुल ,जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल,पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, पुष्पराजगढ विधायक फुन्देलाल सिंह,कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल या अन्य कोई बडा नेता पीडित परिवार से मिलने तक नही गया। कांग्रेस मे यदि इतनी संवेदनहीनता है तो न्याय यात्रा का आडंबर क्यों ?
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की न्याय यात्रा मे शामिल होने आए दो भाई पुष्पराजगढ नवगांव के पास जीप पलटने से चपेट मे आ गये। हादसे मे २८ वर्षीय गोपाल सिंह की मॊत हो गयी जबकि उसका दूसरा भाई अभी भी अस्पताल मे है। दुर्घटना के १८ घण्टे बाद भी अभी तक कार्यक्रम के आयोजकों मे से या किसी वरिष्ठ कांग्रेसी के अस्पताल या पीडितों के घर न जाने से न्याय यात्रा के ऒचित्य व नेताओं के आचरण पर सवाल उठ खडे हुए हैं। क्षेत्र मे इसकी तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
गुरुवार, 19 अप्रैल 2018
कुऐं में महिला ने लगाई फासी
भालूमाड़ा । थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम ध्रुरवासिन में 19 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे एक 24 वर्षीय महिला द्वारा कुएं में लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका हेमवती पति गजेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ध्रुवरवासिन जो कि अपने ही बारी के कुएं में जहां से गिरली लगाकर रस्सी द्वारा पानी खींचा जाता है उसी में फंसा कर कुएं में छलांग लगा दी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना आज सुबह 10:00 बजे के पहले की बताई जा रही है और जब 10:00 बजे परिजनों ने हेमवती का शव कुएं में लटकता हुआ देखा तो इसकी सूचना थाना भालूमाड़ा पुलिस को दी गई जिस पर से महिला एसआई विशाखा उबेती प्रधान आरक्षक अमित धारू तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला और आवश्यक कार्यवाही की मामला नवविवाहिता का था इसलिए मौके पर सत्यता जानने के लिए नयाब तहसीलदार अनूपपुर की उपस्थिति में पुलिसिया कार्यवाही की गई । हेमवती ने फांसी क्यों लगाई कारणों का पता अभी नही चल पाया है।
ई.व्ही.एम.की प्री एफ.एल.सी. दो दिवसीय प्रशिक्षण १९ से
अनूपपुर।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी अजय शर्मा ने स्थानीय स्तर पर ई.व्ही.एम. की प्री एफ.एल.सी. करने हेतु २३
अप्रैल से २६ अप्रैल तक की समयावधि नियत की है। उक्त कार्य को सम्पादित करने हेतू
राज्य निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित मास्टर टे्रनर्स विवेक पटेल एवं डॉ.कौशलेन्द्र
सिंह द्वारा, जिला
स्तर पर २० मास्टर टे्रनर्स को ई.व्ही.एम.की प्री एफ.एल.सी. करने हेतु आज १९
अप्रैल को कलेक्टर सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। यह दो दिवसीय विस्तृृत
प्रशिक्षण १९ से २० अप्रैल तक दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर
कलेक्टर डॉ. आर.पी.तिवारी ने बताया कि प्री एफ.एल.सी.की गई प्रत्येक ई.व्ही.एम.की
कंट्रोल यूनिट एवं बैलट की पृथक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। प्री एफ.एल.सी.की गई
कंट्रोल यूनिट अथवा बैलेट यूनिट में यदि कोई एरर है तो उसे स्पष्ट किया जाएगा।
आपने बताया मास्टर टे्रनर्स द्वारा तैयार की गई प्रमाणित प्री एफ.एल.सी. रिपोर्ट
को राज्य निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन एप्लीकेशन में दर्ज किया जाएगा।
लू के प्रभाव को गंभीरता से लें आवश्यक सावधानी रखें एवं सुरक्षित रहें-डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव
अनूपपुर।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव ने नागरिको से अपील की
है कि वर्तमान में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी
बरते। आप ने सलाह दी है कि गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद
या हल्के रंग के ढीले कप$डो
का प्रयोग करें। घर से भर पेट पानी पी कर एवं ताजा भोजन कर के ही बाहर निकलें।
गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग कान व सिर को गमछे या तौलिये से ढंककर ही
धूप में निकलें। रंगीन चश्में व छतरी का उपयोग करें। गर्मी में हमेशा पानी अधिक
मात्रा में पानी पियें एवं पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, घर में बने पेय
पदार्थ जैसें-लस्सी, नीबू, पानी आम का पना
इत्यादि का,अधिक
से अधिक मात्रा में सेवन करें। जहां तक संभव हो ज्यादा समय तक धूप में खडे होकर
व्यायाम, मेहनत
और अन्य कार्य न करें। उन्होने ने बताया कि सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्याधिक पसीना एवं बेहोशी आना कमजोरी
महसूस होना शरीर में ऐठन नब्ज असमान्य होना आदि लू के लक्षण है। ऐसा होने पर
सम्बधित व्यक्ति को छायादार जगह पर लेटाए, कप$डे ढीलें करें, पेयपदार्थ, कच्चेआम का पना आदि
पिलाए। तापमान घटाने के लिए ठंडे पानी की पटिट्या रखें साथ ही आवश्यकता पडऩे पर
तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र में जाकर चित्किसकीय परामर्श लें।
विधानसभा में न्याय न मिलने पर पहुंची न्याय यात्रा जनता के बीच
अनूपपुर।
महिलाओं के सम्मान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष अजय
ङ्क्षसह राहुल के नेतृत्व में न्याय यात्रा तिसरे चरण में चौथे दिन 19 अप्रैल गुरूवार को
अनूपपुर पहुंची, जहां
सांधा तिराहे में युवा कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी द्वारा न्याय यात्रा का भव्य
स्वागत करते हुए फूल मलाओ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष का
स्वागत किया गया। युवा कार्यकर्ताओ द्वारा बाईक रैली निकाल सामतपुर तिराहे स्थित
शिव मारूति मंदिर पहुंचे जहां पर लोकसभा महासचिव मयंक त्रिपाठी द्वारा अतिशबाजी कर
उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद न्याय यात्रा सभा स्थल इंदिरा तिराहे पहुंची जहां
आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान न्याय यात्रा प्रभारी राकेश रतन सिंह, पूर्व मंत्री व
अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, पुष्पराजगढ़
विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, आशीष
त्रिपाठी, लक्ष्मण
राव, मयंक
त्रिपाठी, अजय
बहादुर सिंह, सिद्धार्थ
शिव सिंह, शेख
फरूखी, उमेश
राय, सत्येन्द्र
स्वरूप दुबे, जिला
अध्यक्ष कांग्रेस मंजू मिश्रा, प्रदेश
सचिव सरोज लोधी, सरिता
सोनी, जीतू
सिंह, सुधा
शर्मा, विद्या
शर्मा, सहित
अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार आपराधिक
नेताओं की पार्टी बन गई है, जिसमें
कानून का कोई डर नहीं है। पार्टी में शामिल एक से एक नेता किसी ने किसी आपराधिक
मामले में शामिल हैं जिन पर कार्रवाई के बजाय वे पार्टी में शामिल होकर राजनीति कर
रहे हैं। इसके साथ ही उन्होने चचाई थाने में अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस ने पोकलेन
मशीन को जब्त किया था, जिस
पर भाजपा के अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल द्वारा रेत माफियाओ को बचाने के लिए
कार्यवाही करने वाले दो पुलिस को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही लोक निर्माण
मंत्री रामपाल सहित नरोत्तम मिश्रा, सुरेश
पटवा पर भी आरोप लगाए। वहीं हाल के दिनों में कम्प्यूटर बाबा द्वारा नर्मदा नदी
में पौधारोपण अभियान के खुलासे से एक दिन पूर्व उन्हे राज्यमंत्री बनाने जाने पर
भी तंज कस भाजपा सरकार पर सवाल उठाया। इतना ही नही उन्होने अनूपपुर विधायक रामलाल
रौतेल द्वारा अपने निवास स्थित शासकीय मार्ग को आगे न जाने दिए पर तंज कसा।
सरकार ने नही
सुनी तो जनता के सामने खड़े- अरूण यादव

बार-बार
बदलते नारे से नाराज हुए नेता प्रतिपक्ष

दर्जन लोगो
ने भाजपा छोड ली कांग्रेस की सदस्यता
कार्यक्रम के
दौरान मंच पर ही लगभग दर्जनभर लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली।
जिनमें पुष्पराज सिंह, विजय
चौहान, नवीन
पटेल, दुर्गेश
पांडेय, महेश
प्रजापति, रमेश
बुनकर, रूपनारायण
बुनकर, शिव
प्रसाद सहित अन्य लोग हैं। जिसे नेता प्रतिपक्ष विधानसभा अजय सिंह राहुल व प्रदेश कमेटी
अध्यक्ष अरूण यादव ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम हासिल कर प्रदेश को नई पहचान दे - राज्यसभा सांसद
इंगांराजवि
के ११ वां स्थापना दिवस समारोह में

कुलपति
प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने कहा कि विश्वविद्यालय देशभर के प्रतिभावान छात्रों के लिए
प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के सपने को साकार कर रहा है। परिसर में
पूरी तरह से आवासीय आदिवासी शिक्षा का (ट्राइबल मॉडल) स्कूल इसी सत्र से कार्यरत
हो जाएगा जबकि विश्वविद्यालय में सात नए विभागों को खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे विश्वविद्यालय
को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सके। देशभर से आए शिक्षक और छात्र इस प्रगति के
साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने सभी को पूरी मेहनत के साथ प्रगति के नए पथ पर आगे
बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी ने
विश्वविद्यालय की स्थापना से अब तक के चुनौतीपूर्ण सफर का जिक्र करते हुए आशा
प्रकट की कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय देश के चुनिंदा उच्च शिक्षा केंद्रों में
शामिल हो जाएगा। कुलसचिव प्रो.किशोर गायकवाड़ ने भी विचार रखे। इस अवसर पर छात्रों
की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत में अतिथियों ने सांस्कृतिक और खेल
प्रतियोगिता विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।
आदिवासी
शिक्षा का स्कूल की शुरूआत इसी सत्र से
अनूपपुर।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक ने गुरुवार को ११वां
स्थापना दिवस समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद
अजय प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का आह्वान किया कि वे
शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर मध्यप्रदेश को एक नई पहचान देने में
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के शिक्षकों और
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमरकटंक क्षेत्र की पहचान नर्मदा
माता के उद्गम के साथ ही विश्वविद्यालय से भी होने लगी है। उन्होंने विश्वविद्यालय
का आह्वान किया कि वह जनजातियों के विकास और उनकी संस्कृति के संरक्षण में
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने में संस्कार और
प्रथाओं की सदैव उपयोगिता रही है जिसे पुर्नस्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने
दुनियाभर में हो रही प्रगति के बारे में निरंतर ज्ञान अर्जित करने और स्वयं के
दृष्टिकोण को इसी के अनुरूप विकसित करने को कहा।
बुधवार, 18 अप्रैल 2018
कांग्रेस के आशतीन में अभी कई सांप
राजेश शुक्ला
अनूपपुर। जिले में दिशाहीन हो चुकी कांग्रेस को यह यात्रा दे सकती है नई स्फूर्ति अगर अपनी महत्वाकांक्षाओ को दर किनार कर सभी जनता के सामने एक जुटता के साथ मुकबले का सामना करे। तभी यह न्याय यात्रा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ मे जान फूकने का काम कर सकती है। किन्तु ऐसा दूर दूर तक दिखाई नही दे रहा। जिले में कांग्रेस खण्ड खण्ड मे बटी है इसका जी इसका उदाहरण आज देखने को मिला शहर मे पोस्टर युद्ध चल रहा है सभी पोस्टरो में एक दूसरे से श्रेष्ठ बताने का प्रयास हुआ है। क्या कांग्रेस में अब पोसटरो से चुनाव के टिकट तय होगे। इन पोस्टरो मे स्वागत कम प्रतिद्वंद्विता ज्यादा दिख रही अखिर पोस्टर के माध्यम से नेता क्या बताने का प्रयास किया है क्या अपने वरिष्ठ नेताओ का इस पोस्टरो की अंधी दौड में अपमान तो नही कर रहे। कल तक जो कांग्रेस का विरोध कर स्थानीय निकाय मे खुले आम पार्टी के नियमो को दरकिनार कर भाजपा का समर्थन किया वह लोग आदिवासियो के आज सबसे बडे हितैषी बन कर पार्टी मे गुटबाजी को बढावा दे रहे है।
कांग्रेस के सबसे पहले प्रदेश के नेताओ को अपने मतभेद भुलाकर कार्यकर्ताओ में एक जुटता दिखानी और बतानी होगी तभी जन मानस में अच्छा संदेश जायेगा और विश्वास जागेगा तब सत्ता में वापसी धमाकेदार हो सकती है।
अनूपपुर जिले मे तो कांग्रेस का तो जमीन में कही पता नही किन्तु सोशल मीडिया मे जरूर एक दूसरे का विरोध करते नजर आते है वह भी जिनका जनता के बीच कोई जुडाव नही है ऐसे लोग जो किसी धन से अपनी दुश्मनी निकाल कर समाज मे विघटन ला रहे।ऐसे लोगो से कांग्रेस के नेताओ को ध्यान रखना चाहिए जब यह लोग राजनीति का ककहरा सिखाने वालो से आज उससे ही जोर अजमाईस कर दो दो हाथ को तैयार है तो पार्टी का हित नही कर सकते।
राजेश शुक्ला अनूपपुर
अनूपपुर। जिले में दिशाहीन हो चुकी कांग्रेस को यह यात्रा दे सकती है नई स्फूर्ति अगर अपनी महत्वाकांक्षाओ को दर किनार कर सभी जनता के सामने एक जुटता के साथ मुकबले का सामना करे। तभी यह न्याय यात्रा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ मे जान फूकने का काम कर सकती है। किन्तु ऐसा दूर दूर तक दिखाई नही दे रहा। जिले में कांग्रेस खण्ड खण्ड मे बटी है इसका जी इसका उदाहरण आज देखने को मिला शहर मे पोस्टर युद्ध चल रहा है सभी पोस्टरो में एक दूसरे से श्रेष्ठ बताने का प्रयास हुआ है। क्या कांग्रेस में अब पोसटरो से चुनाव के टिकट तय होगे। इन पोस्टरो मे स्वागत कम प्रतिद्वंद्विता ज्यादा दिख रही अखिर पोस्टर के माध्यम से नेता क्या बताने का प्रयास किया है क्या अपने वरिष्ठ नेताओ का इस पोस्टरो की अंधी दौड में अपमान तो नही कर रहे। कल तक जो कांग्रेस का विरोध कर स्थानीय निकाय मे खुले आम पार्टी के नियमो को दरकिनार कर भाजपा का समर्थन किया वह लोग आदिवासियो के आज सबसे बडे हितैषी बन कर पार्टी मे गुटबाजी को बढावा दे रहे है।
कांग्रेस के सबसे पहले प्रदेश के नेताओ को अपने मतभेद भुलाकर कार्यकर्ताओ में एक जुटता दिखानी और बतानी होगी तभी जन मानस में अच्छा संदेश जायेगा और विश्वास जागेगा तब सत्ता में वापसी धमाकेदार हो सकती है।
अनूपपुर जिले मे तो कांग्रेस का तो जमीन में कही पता नही किन्तु सोशल मीडिया मे जरूर एक दूसरे का विरोध करते नजर आते है वह भी जिनका जनता के बीच कोई जुडाव नही है ऐसे लोग जो किसी धन से अपनी दुश्मनी निकाल कर समाज मे विघटन ला रहे।ऐसे लोगो से कांग्रेस के नेताओ को ध्यान रखना चाहिए जब यह लोग राजनीति का ककहरा सिखाने वालो से आज उससे ही जोर अजमाईस कर दो दो हाथ को तैयार है तो पार्टी का हित नही कर सकते।
राजेश शुक्ला अनूपपुर
ग्राम पंचायतों मे मनाया गया स्वच्छता दिवस
अनूपपुर।
जिले की पंचायतों मे १८ अप्रैल को स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस आयोजन के अंतर्गत
गांव में सफाई अभियानों का आयोजन किया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन
गतिविधियों के बारे में जागरूकता का प्रसार,
बच्चों को साफ सफाई के बारे मे जानकारी दी गयी। बच्चों,पंचायत प्रतिनिधियों
एवं ग्रामीण जनो द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली भी निकाली गयी। बच्चो को हाथ धोने
के सही तरीको एवं महत्व के बारे मे बाते गया। पंचायत मे गंदगी से होने वाली
बीमारियों एवं साफ सफाई से उनसे कैसे बचा जा सकता है इस बारे मे भी विस्तार से
जानकारी दी गयी।
ग्राम स्वराज अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु करे आवश्यक व्यवस्थाएं- कलेक्टर
कबाड के अडडे पर पुलिस का छापा, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। क्षेत्र मे कबाड
चोरी का अवैध कारोबार जोरो से चल रहा है वही पुलिस भी लगातार दबिश देकर कार्यवाही
कर रही है। १७ अप्रैल को पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी
राजकुमार मिश्रा ने टीम गठित कर क्षेत्र मे संचालित टिना, प्लास्टिक एंव
पुठ्ठे के विभिन्न ठीहो मे दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई। वार्ड १० विकास नगर
मे सचंालित इरशाद अली के कबाड ठीहे मे जॉच के दौरान पुठ्ठे, प्लास्टिक की आड मे
कालरी के लोहे का समान भी पाया गया जिसके खरीदी बिक्री के कोई ठोस प्रमाण नही पाए
जाने पर चोरी के कबाड को जब्त कर धारा ४१ (१-४) सीआरपीसी एंव ३७९ आईपीसी का प्रकरण
दर्ज कर आरोपी इरषाद अली ३७ वर्ष पिता अनवर अली निवासी इस्लामगंज को गिरफ्तार किया
गया। आरोपी इरशाद को पुलिस ने बुघवार को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपी
के बाडे से ४ किव्ंटल कालरी के लोहे पार्टस मे गाटर, पाईप, एंगल, लोहे का बेलन सहित हब्स जब्त किया गया।
कार्यवाही मे एसआई राकेश सोनी, सुनीता
गुप्ता विवेक द्विवेदी, एएसआई
मो.सलीम एंव आरक्षक नत्थू चौधरी शामिल रहे।
इनका कहना है
हर सप्ताह
कबाड के ठीहो मे दबिष दी जाती है, किसी
प्रकार के चोरी के समान एंव सदिंग्घ पाए जाने पर कार्यवाही होती है। इरषाद कबाडी
के यहा भी छापे मे कालरी का कीमती कबाड पाए जाने पर केस दर्ज किया गया।
राजकुमार
मिश्रा,थाना
प्रभारी कोतमा
जिपं सदस्य ने मौहार टोला में लो वोल्टेज की समस्या का कराया समाधन

जल्द होंगे
स्थाई कनेक्शन
जिला पंचायत
की सदस्य स्नेह लता सोनी ने बताया कि मौहार टोला में अधिकतर घरों में अस्थाई रूप
से विद्युत कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं इसके लिये स्थाई विद्युत कनेक्शन का
प्रस्ताव भेजा जा चुका है इसके अलावा विद्युत वितरण केंद्र ने उक्त क्षेत्र का
सर्वे भी कर लिया है जल्द ही वहां पर विद्युत के स्थाई कनेक्शन लोगों को प्रदाय
किए जाएंगे उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार की
कोई कमी नहीं रखेंगी जहां भी सूचना मिलती है कि जल संकट है वहां पर उनके द्वारा
प्रयास करवा कर हैंडपंप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है अब तक क्षेत्र में दसों
हैंडपंप लगवाई जा चुके हैं जिनमें से स्वच्छ जल लोगों को पीने के लिए मुहैया हो
रहा है
शोसल मीडिया मे फर्जी आईडी बनाकर करता अश्लील पोस्ट मामला दर्ज
अनूपपुर।
शोसल मीडिया मे आए दिन अपत्ति जनक पोस्ट एंव फोटो करने की घटनाए सामने आती है
जिसके कारण कई बार मामला थाना तक पहुच जाता है ऐसे ही एक मामले मे जमुना-भालूमाडा
निवासी विजय राठौर द्वारा दूसरे के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पौराधार निवासी २२
वर्षीय युवती के खिलाफ फेसबुक मे अपत्ति जनक पोस्ट करने के साथ उसकी फोटो भी अपलोड
कर दूसरो को प्रसारित किया गया जिसकी शिकायत पर १७ अप्रैल को थाना राजनगर मे करने
पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ४१९,४६९
एंव ६६ए, ६६(डी), ६७ सूचना संचार
माध्यम के दुरुप्रयोग करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले के बारे मे थाना
प्रभारी के.के.त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी विजय राठौर द्वारा २२ वर्षीय युवती की
फोटो को मीडिया के माध्यम से कापी करने के बाद गुमराह करने के लिए अन्य नाम से
फेसबुक आईडी बनाकर चारित्रिक हनन एंव अश्लील पोस्ट का शर्मनाक कृत्य किये जाने
मामला प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण
दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पार्किगं का पैसा मांगने पर मिले लात घूसे
अनूपपुर।
कोतमा रेल्वे स्टेशन मे पाकिग ठेका होने के साथ ही आए दिन विवाद के मामले सामने
आते रहते है। कई बार मामला थाना, रेलवे
पुलिस एंव स्टेशन मास्टर तक भी पहुचा। १८ अप्रैल को एक बार फिर से रेलवे पार्किगं
का पैसा मांगने पर आंसु उर्फ अभिशेक सोनी पिता लालू सोनी १८ वर्ष को विक्कू गुप्ता
और तिवारी लडके द्वारा मिलकर घसीट-घसीट कर मारने के साथ जान से खत्म करने की धमकी
का आरोप थाना कोतमा मे किये जाने पर पुलिस ने आरोपी विक्कू गुप्ता और तिवारी के
खिलाफ अपराध १४९ धारा २९४,३२३,५०६,३४ आईपीसी का प्रकरण
दर्ज कर जॉच की जा रही है। मामले के बारे मे थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि
बुघवार को विक्कू गुप्ता रेलवे स्टेषन परिसर मे गाडी खडा करने १० रुपये पाकिग की
मांग की गई जिसपर गाली गलौच किया गया जिसके बाद फिर से कुछ देर बार बस्ती के
तिवारी नामक लडके के साथ आकर हाथ, घूसो
से मारपीट करने के साथ कपड़े फाड दिये और दुबारा पैसा मांगने पर जान से मारने को
कहा।
बैंक मे धक्का-मुक्की करती भीड ने तोडा कॉच
कैष ना मिलने से क्षेत्र मे बिगड रहे हालात
अनूपपुर। राष्ट्रीयकृत बैंको
की उच्च शाखा से पर्याप्त मात्रा मे कैश ना आने के कारण नगर मे बैंको एंव एटीएम मे
सुबह से लम्बी लाईन लगना शुरु हो जाती है इन दिनो शादी ब्याह के सीजन के कारण शहरी
एंव ग्रामीण जनता भी बाजार का रुख कर रही है लेकिन जनता को उचित कैश नही मिल पा
रहा। 18 अप्रैल
को भी बैंक मे लगी भारी भीड के कारण काउंटर मे लगे कॉच का शीशा टूट कर बिखर गया।
जिसके बाद बैंक मे थोडी देर के लिए अफरा तफरी मच गई। काट टूटने के कारण डयूटी कर
रही महिला कर्मचारी को भी चोट होना बताया जा रहा है। जिसके बाद उक्त कांउटर भी बंद
कर दिया गया। बुधवार को भी जनता कैश के लिए परेशान होते दिखी।
कांग्रेस की न्याय यात्रा का सांधा तिराहे में होगा भव्य स्वागत- आशीष त्रिपाठी
अनूपपुर।
प्रदेश में महिलाओ के प्रति बढ़ रहे अत्याचार व अपराध की घटनाओ में लगातार हो रही
वृद्धि के साथ ही महिलाओं के सम्मान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं
प्रतिपक्ष नेता अजय ङ्क्षसह राहुल के नेतृत्व में न्याय यात्रा का शुभारंभ किया, जहां यात्रा तिसरे
चरण में आज १९ अप्रैल गुरूवार को सांधा तिराहे में युवा कांग्रेस नेता आशीष
त्रिपाठी द्वारा न्याय यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। जहां से युवा
कार्यकर्ताओ द्वारा बाईक रैली निकाल सामतपुर शिव मरूति मंदिर होते हुए इंदिरा
तिराहे पहुंचेगी, जहां
आमसभा के माध्यम से मुख्यमंत्री के संरक्षण में महिलाओ पर अत्याचार, शोषण व दुष्कर्म के
साथ ही प्रदेश में किसानो की बदहाली, युवाओ
की बढ़ती बेरोजगारी, ग्रामीण
क्षेत्रो से पलायन, बढ़ती
महंगाई, कुपोषण, अवैध रेत उत्खनन, व्यापमं घोटाले, बिगडी स्वास्थ्य
सेवाएं एवं प्रदेश में अराजकता का वातावरण,
बिगडती कानून व्यवस्था के महौल पर आमसभा का आयोजन किया जाएगा।
जिसके बाद यात्रा जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र में पहुंच ग्रामीणो को न्याय
दिलाने जनता से सीधे संवाद व जन जागरण करेगी।
भगवान परशुराम जयंती पर पुष्पराजगढ़ मे सुरक्षित 5 संगठनो ने एसडीएम ज्ञापन सौंप रैली न निकलने की इजाजत नही देने की मांग
अक्षय तृतीया
पर जिले भर में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जयंती,विशाल भंडारे के साथ
हुआ भव्य आयोजन
अनूपपुर। ऋषि संस्कृति के
प्रखर प्रकाश पुंज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया
के पावन पर्व पर श्रद्धा और उल्लास के साथ अनूपपुर, चचाई, राजेन्द्रग्राम,अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, जैतहरी सहित अन्य
स्थानों पर लोगों भव्य रूप से मनाई गई। जहां नगर में भगवान परशुराम की शोभायात्रा
निकालकर मंदिरों एवं घरों में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर जगह-जगह विशाल भंडारे
का आयोजन किया गया। वही राजेन्द्रग्राम में एसडीएम को दिये ज्ञापन में महरा समाज,मूल निवासी
पुष्पराजगढ़,भीमसेना,जयय संगठन व संत
रविदास संगठन ने कहा है कि ब्राम्हण समाज को रैली व रैली में अस्त्र शस्त्र निकलने
की अनुमति नही दी जाये अन्यथा सभी सुरक्षित समाज चक्का जाम कर आन्दोलन करेगा जिसकी
जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
विधि विधान
से किया गया पूजन अर्चन


हुआ विशाल
भंडारे का आयोजन
प्रत्येक
वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राम्हण समाज द्वारा रेलवे हनुमान मंदिर में भगवान
परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राम्हण समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालु सहित
गणमान्य नागरिक पहुंच भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए। वहीं आयोजन में आर्यावृत
ब्राम्हण महासभा के जिलाध्यक्ष चैतन्य मिश्रा,
राष्ट्रीय ब्राम्हण युवा जन सभा के जिलाध्यक्ष विद्याधर पांडेय, ब्राम्हण समाज सेवा
सुधार समिति के जिलाध्यक्ष रामनारायण उमर्लिया,
प्रदेश सचिव प्रदीप मिश्रा,
संभागीय महासचिव अद्भुत महराज, अंकित मिश्रा, संजीव मिश्रा, नागेन्द्र मिश्रा, बलराम मिश्रा, विद्यानंद शुक्ला, विंधेश्वरी प्रसाद
पांडेय, आशीष
त्रिपाठी, बालक
दास जी, अमित
शुक्ला, राजेश
शुक्ला, आशीष
द्विवेदी, राकेश
गौतम, राजीव
तिवारी, दिनेश
मिश्रा, सीताशरण
मिश्रा, अजय
मिश्रा, संतोष
तिवारी, शिव
नारायण चतुर्वेदी, ब्रम्हानंद
गौतम, आदर्श
शर्मा, चंद्रभूषण
मिश्रा, अशोक
शर्मा, लवकुश
तिवारी, रवि
शर्मा, पुपेन्द्र
त्रिपाठी, सत्येन्द्र
स्वरूप दुबे, बालराम
मिश्रा, बालगोविंद
गौतम, राम
सुरेश मिश्रा, पप्पू
त्रिपाठी, सूर्या
राव, प्रेम
अग्रवाल, राजन
कुमार उपस्थित रहे।
राजेन्द्रग्राम
में निकली शोभा यात्रा
राजेन्द्रग्राम
में ब्राम्हण समाज ने दुर्गा मंदिर प्रांगण में परशुराम जयंती मनाई गई,इस अवसर पर दुर्गा
मंदिर प्रांगण में सुबह से शुन्दर काण्ड का पाठ किया कर भगवान परशुराम की पूजा, अर्चना,बन्दना की गई, साथ ही दुर्गा मंदिर
प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई,शोभा
यात्रा हनुमान मन्दिर से होते हुए गायत्री मन्दिर में समाप्त हुई। शोभा यात्रा जगह
जगह स्वागत किया गया। वैश्य समाज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,लक्षमण प्रसास
गुप्ता,भारत
प्रसाद गुप्ता,रूपेश
गुप्ता ,लालमन
गुप्ता,रामावतार
अग्रवाल धर्म प्रकाश गुप्ता ने जलपान की कराया करा शोभा यात्रा का स्वागत किया
गया।
इस कार्यक्रम
में ब्राम्हण समाज के वर्तमान अध्यक्ष रमेश तिवारी, के साथ बाबा हरिदास,नर्मदा महराज,रमेश महराज,दुर्गा मन्दिर के
पुजारी महराज यदुवंश दुबे,हरिभूषण
शुक्ला, संतोष
पाण्डे, संजय
दुबेदी राज नारायण गौतम, सतीश
मिश्रा, अशोक
पाण्डे, राजेन्द्र
चतुवेदी,आर.एस.मिश्रा,संतोष मिश्रा, धीरेद्र पाण्डे, सुभाष
दुबेदी, बालकृष्ण
शुक्ला, रघुवंश
दुबे, सतुघन
मिश्रा, चंद्रिका
प्रसाद पाठक, अनिल
शर्मा, नरेश
मिश्रा, पुष्पेन्द्र
पाण्डे, रोहित
शर्मा, अनिल
दुबे,एवं
समस्त ब्राह्मण द्वारा समाज धूम-धाम से भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई।
हिन्दुस्थान
समाचार /
राजेश
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...