https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

अंतर्कलह और गुटबाजी से जूझ रही जिला कांग्रेस को बचा पायेगे जीतू पटवारी


समानांतर कांग्रेस चल रहें लोगो पर क्या् होगी कार्यवाही

अनूपपुर। जिले ही नहीं वरन गली-गली की गुटबाजी आज कांग्रेस की पहचान बन गई है। प्रदेश की सत्ता के साथ नगर सत्ता से लगभग 15 वर्षों से बाहर कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई अपने लोगों से ही लड़ रही है। पार्टी में ऐसा कोई कद्दवार नेता नहीं है जो बिखरी कांग्रेस को एक कर सके। तीन विधानसभा 13 गुट में बटी पार्टी को स्वंम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी नहीं समझ पा रहें हैं। जिसे पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बाहर का रास्ता दिखाया था वह लोग भी पार्टी के विधायक के दम पर अंदर ताल ठोक रहें हैं। जिससे समझ में आता हैं कि विधायक के नेतृत्व में जिले में एक समानांतर कांग्रेस का संचालन हो रहा हैं। तीन दिवसीय दौरे पर 11 फरवरी की रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आगवन पुष्पराजगढ़ विधानसभा से हो रहा हैं। जहां वह 12 फरवरी को पुष्पराजगढ़ विधानसभा के काग्रेस जनों से मिलेगें या विधायक के लोगो से यह तो बैठक के बाद ही पता चलेगा। शाम को अनूपपुर और दूसरे दिन कोतमा विधानसभा के कांग्रेस जनो के साथ होगे।

पुष्पराजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष जीतू पटवारी जहां से प्रवेश करेंगे वहां कांग्रेस के विधायक फुंदेलाल सिंह हैं जिनके छात्र छाया के नीचे पार्टी फल फूल नहीं पा रही हैं वह स्वंय पुत्र माेह में फंसे हुए हैं जहां स्वंय की पहचान तो उन्होंने बना ली है किंतु पार्टी की पहचान गुम होती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि इनके अलावा कोई दूसरा नेता वहां पनप नहीं पा रहा है।

अनूपपुर विधानसभा में ऐसा कोई कद्दवार नेता नहीं है जो पूरी कांग्रेस को समेट कर एक धागे में पिरो सके, जिस पर पार्टी ने एक प्रशासनिक अधिकारी जो सेवा से त्यागपत्र देकर विधायक द्वारा खत्म कांग्रेस को निरंतर जीवित कर लोगो को एक करने के कार्य में लगे हैं। जिसका पार्टी के भीतर ही असंतुष्ट कांग्रेसी जमकर विरोध कर रहे हैं। जबकि विरोध करने का कोई कारण समझ नहीं आ रहा हैं। यहां भी विधायक विरोध का नेतृत्व करते दिखाई दे रहे हैं। वह नहीं चाहते कि जिस कांग्रेस को स्वंम के जिला अध्यक्ष रहते कुछ नहीं कर पाये उसे को अच्छा करें। उन्हें ऐसा जिला अध्यक्ष चाहिये जो इनके इसरे पर कार्य करें। जिला अध्यक्ष की असफलता के लिए इनके लोग आए दिन गुटबाजी को बढ़ावा देते हुए एक समानांतर कांग्रेस चल रहे हैं। सूत्रों की माने तो बुधवार को जीतू पटवारी के सामने असंतुष्ट गुट जिला अध्यक्ष की शिकायतों का पिटारा खोलेगा।

ऐसा ही हाल कोतमा विधानसभा का हैं जहो दो पूर्व विधायक अपनी जमीन बनाने के लिए पार्टी को ताक पर रखे हुए हैं। एक पूर्व विधायक वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण निलंबन का समाना करना पड़ा इनके साथ युवा कांग्रेस व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सहित लगभग 6 लोग शामिल थे जिनका अबतक निलंबन समाप्त नहीं हुआ हैं। अनारक्षित सीट होनेकी वजह से यहा कि स्थिती एक अनार सौ बीमार वाली स्थिती हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी क्या सभी को साध सकेगे। पटवारी के लिए यह चुनौती रहेगी।


नाबालिग से दुष्कर्म : न्यायालय का फैसला, 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। थाना चचाई अन्तर्गत नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी 27 वर्षीय रवि उर्फ ब्रजेश पटेल निवासी अनूपपुर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता अनूपपुर की न्यायालय ने 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20,000/- रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। अर्थदण्ड जमा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास का आदेश किया। पैरवी हेमन्त अग्रवाल प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने की। 

प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021 में अविवाहित गर्भवती नाबालिग पीडिता जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती हुई, जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके आधार पर थाना चचाई में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के अन्वेषण में पाया गया कि रवि पटेल ने नाबालिग पीडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ काई बार शारीरिक संबंध बनाया जिससे वह गर्भवती हो गई। अन्वेषण के दौरान समस्त साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गए, वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी संकलन किया गया, जिससे घटना की पुष्टि हुई, सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने विचारण पश्चात अभियोजन के मामले को संदेह से परे प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई। न्यायालय ने पीडिता को उसके पुनर्वास के लिये 3,00,000 (तीन लाख) रू. प्रतिकर के रूप में दिलाए जाने की अनुशंसा भी की है।

न्यायालय द्वारा आरोपी को दण्ड से दण्डित करते हुए अपने निर्णय में टिप्पणी करते हुए कहां कि आरोपी ने नाबालिग पीडिता की गरीबी और अशिक्षा का लाभ उठाया है, जमानत आवेदन में स्वयं को छुड़ाने के लिये भी पीडिता को बहकाया, जब पीडिता ने बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने कहा कि लड़का होता तो वह उसे अपना लेता, जो आरोपी की दूषित मानसिकता को दर्शित करता है।


सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 10 हजार का अर्थदण्ड


अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय के थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 363, 366ए, 376, 376(3) भादवि एवं 3, 4 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 24 वर्षीय बिहारीलाल पडवार पुत्र बिर सिंह पड़वार को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना एवं धारा 3, 4 पॉक्सों एक्ट 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को पीडिता के पिता ने थाना अमरकंटक में इस आशय की रिपोर्ट किया कि नबालिक छोटी बेटी 08 दिसंबर 2023 रात कीर्तन समाप्ति पश्चात घर के सभी लोग देखे कि पीडिता घर में नही है, तलाश करने पर पता नही चला, पीडित के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्व अपराध की धारा 363 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्व की गई। 10 दिसंबर 2023 को पीडिता के दस्तयाब होने पर बताया कि घटना दिनांक को रात्रि बाहर बाथरूम के लिए गई थी तब उसे बिहारीलाल जबरजस्ती पकडकर केकरिया ले गया, चिल्लानने का प्रयास किया किंतु घर में कीर्तन होने के कारण लाउडस्पीकर चलने से कोई आवाज नही सुन सका। बिहारीलाल वहां से ग्राम केकरिया ले गया और फिर केकरिया से पडरिया ले गया जहां जबरजस्ती बलात्कार किया और फिर खाटी ले जहां से राजेन्द्राग्राम लाया तब पुष्पा ने देख लिया और राजेन्द्रग्राम पुलिस को फोन कर सूचना दी, तब पुलिस ने पकड़ लिया। मामले की समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी के विरूद्व मामला प्रमाणित पाये जाने पर धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना एवं धारा 3, 4 पॉक्सों एक्ट 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 अर्थदण्ड के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं।


रविवार, 9 फ़रवरी 2025

पुलिस की दबंगई: सीएम हेल्प लाईन बंद कराने फर्जी प्रकरण दर्ज करने दी धमकी

सरई चौकी के ग्राम छीरपानी में बकरी चोरी के आरोप पर टांगी से मारने का 

अनूपपुर। जिले में पुलिस की दबंगई इस कदर हावी है, जहां लोगो को डरा धमका कर सीएम हेल्पतलाईन में दर्ज शिकायत को कटवाने के लिए सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फोन पर महिला से अभद्रता करते हुए फरियादी के खिलाफ 3 से 4 फर्जी मामले बनाने की धमकी दिए जाने का ऑडियों रविवार को जमकर सोशल मिडिया में वॉयरल हो रहा है । जहां उक्त4 ऑडियों में जिला पुलिस की बड़ी बदनामी सामने आ रही है। जहां पुलिस द्वारा सीएम हेल्पप लाईन बंद कराने के नाम पर पुलिस का रौब वा अपने पदीय दायित्वोंा का दुरूपयोग करने के साथ ही दबंगई दिखा रहे है। 

मामला जिले के थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत सरई चौकी के ग्राम छीरपानी का है। जहां सरई चौकी में बकरी चोरी के मामले में टांगिया से मारपीट कर लहुलुहान करने से जुड़ा है। जहां ग्राम छीरपानी निवासी बाबूलाल यादव ने 22 दिसम्बलर 2024 को बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए अपशब्दो  का प्रयोग करते हुए पहले पत्थ र से मारा गया, जहां पत्थ्र नही लगने पर हाथ में रखे टांगिया से मनोज सिंह मसराम पिता प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष के सिर के पीछे मारकर लहुलुहान कर दिया था। जिसकी सूचना 100 डॉयल को दी गई, जहां मनोज सिंह मसराम को गंभीर हालत में जिला अस्पनताल शहडोल में भर्तीकराया गया। पीडि़ता की पत्नीग शकुन सिंह मसराम ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी पक्ष को घुमाते रहे और चार से पांच गवाहों की गवाही एवं अस्पमताली तहरीर के बाद मामला दर्ज किए जाने को कहा गया। जिसके बाद 30 जनवरी को सरई चौकी में आरोपी बाबू लाल यादव पिता शिव प्रसाद यादव के खिलाफ धारा 296,115 (2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया। 

लेकिन फरियादी मनोज सिंह मसराम पर हुए हमले वा पुलिस द्वारा मामूली धाराओं से ना खुश होकर 17 जनवरी को सीएम हेल्पा लाईन में शिकायत दर्ज कराई गई। जहां उसने एससी एसटी की धाराओं पर मामला दर्ज ना करने का आरोप सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे पर लगाया गया । जिसके बाद 9 फरवरी की दोपहर 4 बजे सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फरियादी के मोबाइल फोन पर कॉल किया गया। जहां फोन मनोज सिंह मसराम की पत्नी4 शकुन मसराम ने उठाया । जिस पर चौकी प्रभारी ने पहले तो उक्त  प्रकरण में दर्ज सीएम हेल्पत लाईन में दर्ज शिकायत को बंद कराने के लिए बोला गया। चौकी प्रभारी ने कहा की मनोज के खिलाफ 2 से 4 मामला दर्ज कर देने की बात कहते हुए 10 से 12 सीएम हेल्प  लाईन और लगा देने की बात कही गई। इसके बाद महिला द्वारा सीएमहेल्पस लाईनबंद करने से मना किया गया तो प्रभारी ने 2 से 4 फर्जी मामला और लगा देने के साथ स्वायं ही अपशब्दोह का प्रयोग किया गया । 

इनका कहना है

सरई चौकी प्रभारीको समझाईश दी गई है, मामले की जांच कराई जाएगी । 

मोती उर्र रहमान, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर 

ऑडियों सुने 



बुधवार, 29 जनवरी 2025

पीट-पीट कर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा, जुर्माना

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायालय पंकज जायसवाल की न्यायालय ने विचाराधीन थाना कोतवाली अनूपपुर के आरोपी 28 वर्षीय दिलीप केवट, 30 वर्षीय नीलमन उर्फ मन्नू केवट, 33 वर्षीय संतोष कुषवाहा सभी निवासी ग्राम खांडा को हत्या के अपराध में सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी प्रधान जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई। प्रकरण अत्यंत गंभीर प्रकृति का था, जिसे जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चिहिन्त प्रकरण की श्रेणी में रखा गया था।  

प्रधान जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों द्वारा शराब पीने और गाली-गलौच के मामूली विवाद को लेकर संयोजित तरीके से निर्माणाधीन मकान पर मृतक मोनू उर्फ विकास सिंह को ले जाकर उसे इतना मारा कि लकड़ी का बत्ता टूट गया मोनू की मौके पर ही मृत्यु हो गई और मौके से भाग गए। घटना स्थल निर्माणाधीन मकान के पास मोनू उर्फ विकाश की खून से लथपथ शव मिलने पर अज्ञात के विरूद्ध थाना कोतवाली में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध जांच के दौरान आवश्यिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कब्जे से घटना के समय पहने हुए कपड़े जप्तस किये गए, आवश्येक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किये जाने के पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में प्रकरण का विचारण पश्चात तीनों आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई। साथ ही न्यायालय द्वारा मृतक मोनू के आश्रितों को प्रतिकर दिये  जाने की अनुसंषा की हैं।


मंगलवार, 28 जनवरी 2025

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विकास अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने अमरकंटक आया था। मां नर्मदा के रामघाट तट पर दोस्तों के साथ स्नान करते समय यह हादसा हुआ।

जानकारी अनुसार पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा दोस्तों के साथ अमरकंटक में पिकनिक मनाने गया था जहां वह नर्मदा तट के रामघाट में कूदा तो कुछ देर तक बाहर नहीं निकला। शुरुआत में उसके दोस्तोंने समझा कि वह मजाक कर रहा है। लेकिन जब काफी समय तक बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने उसे नदी से बाहर निकाला। उसके शरीर से पानी निकालने की कोशिश की। जब कोई हरकत नहीं दिखी तो उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास के दोस्तों ने इस घटना की सूचना अमरकंटक पुलिस थाने में दी है। शव को पोस्ट।मार्डम के लिए भिजवाया गया है।


दहेज व हत्या के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रू. का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के दहेज व हत्या के आरोपी चंदन चौधरी पुत्र स्व.लखनलाल चौधरी निवासी सामतपुर को 10 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। 

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतिका अन्नू चौधरी का विवाह चंदन चौधरी के साथ हुआ। 01 वर्ष तक पत्नी को अच्छे से रखा फिर दहेज में ऑटो एवं पैसे सहित अन्य सामान की मांग को लेकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित करने लगा तथा मारपीट कर चऱित्र पर भी संदेह करने लगा, जिससे मृतिका अन्नू चैधरी प्रताडित होकर 29 मई 2022 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जो विवाह के 04 वर्ष अंदर और अप्राकृतिक मृत्यु थी। पुलिस ने चंदन चौधरी के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की और साक्षियो के कथन एवं साक्ष्य संकलित किये गये जिससे प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाये जाने पर न्यायालय के समक्ष चलान प्रस्तुत किया गया, जहां सत्र न्यायाधीष ने आरोपी का अपराध प्रमाणित पाया जिस पर धारा 304बी में 10 वर्ष का कारावास एवं 5 हजार का जुर्माना, धारा 498ए में 03 वर्ष का कारावास एवं 2 हजार का जुर्माना, तथा धारा 4 दहेज प्रतिषेघ अधिनियम में 02 वर्ष का कारावास एवं 3 हजार का जुर्माना की सजा सुनाई। न्यायालय से निर्णय उपरांत आरोपी को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया।


शनिवार, 25 जनवरी 2025

अपडेट: तीन नाबालिक छात्राओं से छेड़खानी प्राचार्य गिरफ्तार

अनूपपुर। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्यनरत तीन नाबालिक छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्राचार्य  हीरालाल बहेलिया द्वारा  गलत नियत से छेड़खानी की रिपोर्ट किए जाने पर विद्यालय की 06  सदस्यीय आंतरिक परिवाद समिति ( अध्यक्ष मीनू प्रजापति ) से जांच रिपोर्ट प्राप्त कर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा द्वारा धारा  74 भारतीय न्याय संहिता  एवं धारा  7/8, 9 c , 9f, 10 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम में तीन अपराध  37/25, 38/25, 39/25 पंजीबद्ध कर 61 वर्षीय प्राचार्य हीरालाल बहेलिया पिता दद्दी प्रसाद बहेलिया वर्तमान पता  वार्ड नंबर 10 अनूपपुर स्थाई पता ग्राम शिकारगंज रामपुर नैकिन जिला सीधी को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विवेचना में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी जप्त किए गए हैं ।

बच्चियों की शिकायत: उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य छेडछाड़ पर आरोप, गिरफ्तार

पास्को एक्ट सहित छेडछाड का मामला दर्ज 

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल में तीन बच्चियों से बैड टच करने वाले प्राचार्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एचएल बहेलिया पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह बच्चियों को पैसे और चॉकलेट देने के बहाने कमरे में बुलाता था। सीसीटीवी से बचने के लिए वह उन्हें अलमारी के पास ले जाता। बच्चियों ने घर पर बैड टच की शिकायत की तो परिजनों ने शनिवार को स्कूल पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस सीसीटी फुटेज भी खंगाल रही है। ज्ञात हो कि आरोपी प्राचार्य पिछले तीन दिनों से बच्चियों के साथ बैड टच कर रहा था। उसने तीन छात्राओं, इनमें दो 11वीं और एक 12वीं कक्षा की बच्चियों के साथ हरकत की। पुलिस सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से पत्रचार करते हुए गिरफ्तार कर पास्को एक्ट सहित छेडछाड का मामला दर्ज किया है। 

प्राचार्य की हरकतों से परेशान बच्चियों ने पहले खुद की उसका विरोध किया। उसके बाद भी वह नहीं माना तो यह बात परिजनों को बताई। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य बहेलिया के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर नाराज लोगों को शांत कराते हुए आरोपित प्राचार्य को हिरासत में लेकर पूछतांछ के लिए थाने ले गई। 

कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि विद्यालय की 3 बच्चियों ने प्राचार्य पर गलत ढंग से छुने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिस पर विद्यालय के प्राचार्य एच एल बहेलिया को पूछताछ के लिए थाना ले गये जहां जांच के बाद ममाला दर्ज कर लिया गया हैं। 



शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

पति ने पत्नी की हत्या कर एवं शव कुंए में फेंका, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 39 वर्षीय सुखसेन ऊर्फ भल्लूी पुत्र पवन सिंह नेटी निवासी ग्राम मोहदी थाना अमरकंटक को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000 रूपयें का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा के द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 13 अगस्त 2020 को सुखसेन सुबह गुलाब सिंह के खेत में मजदूरी करने गया था। जहां पत्नीे बुधवरिया बाई भी मजदूरी करने चली गई थी। उसके बाद दोनों मजदूरी कर घर वापस आ गए थे। उसके बाद  सुखसेन और बुधवरिया बाई से राशन पानी न लाने की बात पर झगडा के साथ विवाद बढ़ा और मारपीट होने से बुधवरिया बाई के बुधवरिया बाई बेहोश हो गई। तब सुखसेन ने बुधवरिया बाई को बेहोशी की हालत में उठाकर चाचा बुधराम के कुंए में डाल दिया। और पानी भरने के तबेले को कुंए के बगल में  रख दिया। इसके पश्चाेत सुखसेन ने पडोंसी कृपाल सिंह के पिता बताया कि पत्नीन पानी लेने गई थी जो अब तक वापिस नही आई। इस पर सरपंच को बुलाया गया जहां सरपंच द्वारा पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद बुधवरिया के शव को निकाला गया। संदेह होने पर सुखसेन से पूछताछ किए जाने पर उसने बुधवरिया बाई की हत्या  करना तथा शव को पास के कुए में फेकना बताया। जिस पर अमरकंटक पुलिस ने सुखसेन के विरूद्व अपराध की धारा 302 भादवि के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्व कर समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी के विरूद्व आरोप प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई। 


मंगलवार, 21 जनवरी 2025

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा


रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान 

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनीबारी के समीप ग्राम तुलना में स्थित बिरासिनी देवी मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। वही चार दिनों से बाघिन अमरकंटक क्षेत्र के जालेश्वर में मंदिर के समीप निरंतर डेरा जमाए हुए हैं दोनों स्थानों पर वन्यप्राणियों के निरंतर विचरण पर जिला प्रशासन निगरानी बनाए रखते हुए आम जनों को सतर्क एवं सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं गस्ती में लगा वन परिक्षेत्र जैतहरी का वाहन नगमला की घाट में अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट नीचे खाई में गिरकर एक पेड़ में जाकर अटक गया। वहीं चालक सतय रहते कूद कर जान बचाई। 

दोनों प्रवासी हाथी सोमवार को वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के ग्राम पंचायत नगमला के समीप जोहिला नदी के किनारे जंगल में दिन बीताने के बाद देर शाम को नगमला से निकलते हुए श्यामदुआरी से करनपठार के बेलाटोला से भलवारे होते हुए मंगलवार की सुबह लहरपुर से ग्राम पंचायत तुलरा के जंगल माता बिरासनी देवी का मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर मंगलवार को 29 वें दिन विश्राम कर रहे हैं। रात भर हाथियों ने दो ग्रामीण हीरालाल बैगा एवं माखन बैगा करनपठार के घर में तोड़फोड़ कर फूल सिंह,मंगल दास ग्राम नगमला, दलवीर सिंह ग्राम श्यामदुआरी, देवलाल पता सम्भर बैगा, गोपाल अगरिया ददराटोला के खेत तथा बांडियो में लगे फसलों को आहार बनाया। वहीं गस्ती में लगा वन परिक्षेत्र जैतहरी का वाहन नगमला की घाट में अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट नीचे खाई में गिरकर एक पेड़ में जाकर अटक गया। वहीं चालक सतय रहते कूद कर जान बचाई। 

हाथी अनूपपुर जिले के सीमा से लगे डिंडोरी जिले की सीमा से लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर वर्तमान समय वितरण कर रहे हैं। 

चार दिनों से कॉलर आईडी वाली बाघिन वन परिक्षेत्र अमरकंटक के उमरगोहान बीट अंतर्गत जालेश्वर मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर एक गाय का शिकार करने बाद निरंतर विचरण कर रही है जो रात होते ही सीमा पर स्थित छत्तीसगढ़ के गौरेला वन परिक्षेत्र की सीमा के जंगल में प्रवेश कर वितरण करते हुए पुन: वापस आ जाती है। दोनों वन्यप्राणियों के निरंतर विचरण के कारण आम जनों में डर एवं भय का वातावरण बना हुआ है। दोनों स्थानों पर विचरण कर रहे वन्यप्राणियों पर वनविभाग के लोग निगरानी करते हुए आम जनों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से कर रहे हैं। 


मंगलवार, 14 जनवरी 2025

भाजपा ने अनूपपुर के लिए चुना हीरा, मंत्रियों से भारी रहीं सांसद

पुष्पराजगढ के हीरा सिंह बने भाजपा जिलाध्यक्ष 

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अनूपपुर जिले में एक बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए 35 वर्षीय युवा नेता हीरा सिंह श्याम को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। हफ्तों की लेकिन, किन्तु, परन्तु के बाद मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने जिले के पुष्पराजगढ के हीरा सिंह श्याम को अनूपपुर जिले का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया। मंगलवार मकरसंक्राति की रात्रि हुई घोषणा ने तमाम राजनैतिक समीक्षकों को चौंका दिया। जो लोग हीरा सिंह को कम उम्र (35 वर्ष ) होने के कारण जिलाध्यक्ष की दावेदारी से बाहर बता रहे थे,उनकी बोलती बंद है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में सर्वाधिक दावेदार और सबसे अधिक गुटबाजी कोतमा - अनूपपुर क्षेत्र में देखी गयी। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल , दर्जा प्राप्त मंत्री रामलाल रौतेल , पूर्व मंत्री अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह अपने - अपने हित के अनूपपुर को अपने हिसाब से जिलाध्यक्ष की योजना पर कार्य कर रहे थे। वहीं तीन पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, ब्रजेश गौतम, आधाराम वैश्य राम अवध सिंह , हनुमान गर्ग , प्रभात मिश्रा के लिये लाबिंग कर रहे थे। संगठन के सिद्धांतों, रीति - नीति पर धनबल, गैंगबाजी भारी पड़ती दिखी। लेकिन अंतत: सांसद हिमाद्री सिंह की मंशा सब पर भारी पड़ी। हीरा सिंह श्याम के पक्ष में उनका वीटो जिले के तमाम राजनीतिक गुटबाजी और षड्यंत्रों को धराशायी कर गयी और हीरा सिंह श्याम को पार्टी ने नया जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया। अनूपपुर जिला गठन के बाद पहली बार पुष्पराजगढ से भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है‌ । इसके कारण पुष्पराजगढ में भाजपा को संगठनात्मक मजबूती मिलने की संभावना है। इसके लिये हीरासिंह की जिला कार्यकारिणी में अपेक्षा कृत अनुभवी, नये उर्जावान ,समर्पित लोगों को जगह देने की जरुरत है।

हीरा सिंह श्याम एलएलबी तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद संघ से जुड़ गए थे। 2012 में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष रह चुके हैं इनके पिता शिक्षक हैं और अनूपपुर जिले से भाजपा के महामंत्री भी रह चुके हैं। राजनीतिक यात्रा छात्र जीवन से शुरू हुई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई करने वाले श्याम एक किसान परिवार से आते हैं। पिता शिक्षक हैं और माता सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं।

अपनी राजनीतिक यात्रा में श्याम 2011 में जिला पंचायत सदस्य चुने गए और 2016 में पुष्पराजगढ़ जनपद के अध्यक्ष बने। वर्तमान में वे भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर कार्यरत थे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले श्याम को विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद पार्टी ने दिए गए आश्वासन के अनुरूप यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति पार्टी द्वारा युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वर्ष 2023 के विधानसभा ही में हुए चुनाव में पुष्पराजगढ़ सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक फुंदेलाल सिंह से मात्र 5 हजार वोटों के अंतर से हारे थे।


राजस्व मंत्री की टिप्पणी से नाराज तहसीलदार दूसरे दिन भी हड़ताल पर

बुधवार को भी रहेंगे हड़ताल पर, राजस्व संबंधी काम होंगे प्रभावित 

अनूपपुर। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा महिला तहसीलदार पर की गई की टिप्पणी के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी  प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर हैं, जिसके बाद राज्य में समस्त राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो गए हैं।

अनूपपुर जिले के सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने सोमवार को अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेसय को ज्ञापन सौंप कर तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए। नायब तहसीलदार संघ के प्रभारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार जाट के अनुसार, 10 जनवरी को राजस्व मंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से महिला तहसीलदार का अपमान किया, जिससे पूरे विभाग में रोष व्याप्त है।

तहसीलदारों का कहना है कि वे जनता के राजस्व संबंधी सभी काम पूरी निष्ठा से करते हैं और इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। विरोध स्वरूप सभी तहसीलदारों ने सामूहिक बैठक कर तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।


सोमवार, 13 जनवरी 2025

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव: पर्यटक को बढ़ावा देने मेला मैदान में बनाई जायेंगी टेंट सिटी

इंडस्ट्रियल कान्क्लेव तथा नर्मदा महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन की कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी 

कलेक्टर ने कहा जिले के विकास के लिए मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण 

अनूपपुर। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की तैयारी एवं रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के संबंध में सोमवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा की। जिसमे नर्मदा महोत्सव में गत वर्ष की भांति परंपरागत रूप से मनायें जाने व कार्यक्रम तीन दिवस बनारस की पुजारी द्वारा नर्मदा के दक्षिणी तट पर महाआरती कराया जाएगा। नर्मदा लोक का भूमि पूजन मुख्यमंत्री से कराने प्रस्ता वित हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अंतर्गत शासन स्तर पर अनूपपुर जिले को 5000 करोड़ रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके अनुरूप 21000 करोड़ के प्रस्ताव आमंत्रित किया जा चुका है।

कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव की तैयारी के संबंध में पत्रकारों को बताया कि नर्मदा महोत्सव में गत वर्ष की भांति परंपरागत रूप से शोभा यात्रा, कन्या पूजन इत्यादि कराया जाएगा। नर्मदा महोत्सव अंतर्गत कुछ नई चीज जोड़ा गया है जिसमें तीन दिवस बनारस की पुजारी द्वारा नर्मदा के दक्षिणी तट पर महा आरती कराया जाएगा। इसी प्रकार मैकल पार्क में योगाभ्यास तथा नर्मदा महोत्सव के द्वितीय दिन भजन गायक हंसराज रघुवंशी द्वारा मेला ग्राउंड अमरकंटक में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कलेक्टर ने बताया इस बार कुछ नया कर पर्यटक को बढ़ाने के उद्देयश से मेला मैदान में 20 टेंट मिलाकर टेंट सिटी भी बनाया जाएगा तथा अमरकंटक में अच्छे एवं सघन वन है, इस हेतु ट्रैकिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। 

कलेक्टर ने बताया कि नर्मदा महोत्सव के दौरान संभवतः नर्मदा लोक का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा किया जा सकता है। साक ही नर्मदा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा तीन दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल के साथ विभिन्न जिलों के उत्पा दों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में पत्रकारों को अवगत कराया। इस दौरान पत्रकारों ने नर्मदा महोत्सव के संबंध में अपना सुझाव दिया। 

कलेक्टर ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अंतर्गत शासन स्तर पर अनूपपुर जिले को 5000 करोड़ रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके अनुरूप 21000 करोड़ के प्रस्ताव आमंत्रित किया जा चुका है। जिले में थर्मल पावर प्लांट, होटल उद्योग, सीमेंट प्लांट, पर्यटक इत्यादि के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जो जिले के विकास एवं इन्वेस्टमेंट की दिशा मंट अच्छा एवं सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के अवसर पर अनूपपुर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जा रहे है। जिस पर जिले में हो रहे नवाचार एवं अच्छे कार्यों में मीडिया की संरचना सबसे महत्वपूर्ण है तथा उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आने हेतु आमंत्रित किया। इसी प्रकार कलेक्टर को पत्रकारों द्वारा पवन ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा एवं कोदो को बेहतर मार्केटिंग उपलब्ध कराने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। 

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी कुसुम मरकाम उपस्थित रहें।

शनिवार, 11 जनवरी 2025

भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन,11 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मोजर बेयर पावर प्लांट से निकलने वाले भारी भरकम वाहनों से जर्जर हुई सड़क के निर्माण एवं 24 घंटे बिजली व प्रभावित भू स्वामियों को पावर प्लांट में स्थाई रोजगार देने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस अध्यमक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जनपद पंचायत जैतहरी के क्योंटर तिराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अंजली द्विवेदी जैतहरी को ज्ञापन सौंपा। 

कार्यक्रम के संयोजक आशीष त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों तथा जनता के साथ किए गए वादाखिलाफी के विरोध में आज विशाल धरना प्रदर्शन एवं आमसभा चांदपुर, क्योंटार तिराहा (जैतहरी) में किया गया। संयोजक त्रिपाठी ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने मोजर बेयर पावर प्लांट से निकलने वाले भारी भरकम वाहनों से जर्जर हुई सड़क के निर्माण की मांग एवं 24 घंटे बिजली व प्रभावित भू स्वामियों को पावर प्लांट में स्थाई रोजगार देने की मांग की। इसके साथ ही धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए किए जाने का जैतहरी, महुदा, धुरवासिन, कोतमा मार्ग का उन्नयन कार्य तत्काल प्रारंभ करने, टकहुली तिराहा से गुंवारी पहुँच मार्ग को मोजर बेअर प्रबंधन द्वारा तत्काल उन्नयन कार्य प्रारंभ करने,मोजर बेअर के सोन नदी में बनाये गये बैराज के जल भराव से ग्राम-धुरवासिन के 25 किसानों की  कृषि भूमि डूब क्षेत्र में आने पर किसानों को मुआवजा और पुनर्वास नीति के तहत रोजगार दिलाने,बैराज के पानी में सप्लाई पाइप लाइन से ग्राम-गुंवारी चांदपुर के किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने,बैगा जन जातियों को चिन्हांकित कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने जिससे उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके,ग्राम-कोलमी, पसला, रक्सा क्षेत्र में रेत खदान से गुजरने वाले ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर के यह आंदोलन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष करतार सिंह, सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचायत भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा, जैतहरी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राम अग्रवाल, रजन राठौर,मनोज राठौर उपाध्यक्ष जनपद जैतहरी नरेंद्र सिंह, गुड्डू मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।  


 

नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 10 हजार का जुर्माना

सह अभियुक्त को तीन वर्ष का सश्रम करावास, 4 हजार का जुर्माना    

अनूपपुर। विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल अनूपपुर की न्यायालय ने विचाराधीन थाना जैतहरी के विशेष अपराध की धारा 363 366, 368, 376, 376(2)एन, 506 भाग-2 सहपठित धारा 109 भादवि 3/4, 5एल/6 एवं 16/17 पॉक्सोर एक्ट के 2 आरोपियों 48 वर्षीय परसू उर्फ पकसू वासुदेव निवासी ग्राम मजीरा, चैकी केशवाही, थाना बुढ़ार शहडोल को अधिकतम 03 वर्ष एवं 4000 रू. अर्थदण्ड एवं 28 वर्षीय पारस वासुदेव पिता स्व.लल्ला वासुदेव निवासी ग्राम बटुरा, थाना अमलाई, शहडोल को अधिकतम 20 वर्ष सश्रम कारावास व कुल 10,000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्तं अग्रवाल द्वारा की गई।  

प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि घटना 22 दिसम्बार 2023 की रात पीडिता और माता पिता सो गये थे, तब पारस वासुदेव व उसका मामा पकसू वासुदेव एक साथ बाईक से आये थे, तब पारस ने पीडिता से बोला कि उसके साथ चलो वह तुमसे शादी करेगा और पत्नि बनाकर रखेगा, पीडिता ने मना कर दिया तो पारस और मामा पकसू जबरदस्ती बाईक में बैठाकर ग्राम बटुरा ले गये। जहां पारस अपने घर में जाकर रखा था। उस समय आरोपी के घर पर कोई नहीं था रात में पीडिता के साथ लगातार जबरदस्ती  बलात्कानर करता रहा, दूसरे दिन पारस घर का दरवाजा बाहर से बंद कर के चला गया जब शाम को वापस घर आया तो पीडित रो रही थी और मरने की धमकी दी, जिस पर उसे घर लाकर छोडते हुए  कहा कि किसी को बताया तो पीडिता सहित माता-पिता को जान से मार देगा। पीडिता ने घटना की जानकारी माता पिता की बताई  जिसके बाद थाना जैतहरी में घटना की सूचना दी. जहां अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, अनुसंधान पूर्ण कर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 363, 306, 368, 376. 376(2) (एन), 506 भाग 2 सहपठित धारा 109 एवं अनुकल्पि धारा 3/4, 5एल/6 एवं धारा 16/17 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध का अभियोगपत्र विचारण हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई। 


अवैध गांजा परिवहन पर 4 को 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

राजेन्द्रग्राम मार्ग से नई कार से रात्रि में 25.6 किलो गांजा कर रहें थे परिवहन  

अनूपपुर। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल की न्यायालय ने अवैध गांजा के परिवहन के 4 आरोपियों 27 वर्षीय राजकुमार गुप्ता पुत्र ईश्वरीप्रसाद गुप्ता वर्ष निवासी पैलवाहा थाना.गोहपारू, 22 वर्षीय शिवम पटेल पुत्र  दिनेश प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कछौहा थाना मानपुर जिला उमरिया हाल घरौला मुहल्ला शहडोल,20 वर्षीय गोलू उर्फ राजकमल कुशवाहा पुत्र रावेन्द्र कुशवाहा निवासी मोहतरा थाना गोहपारू शहडोल एवं 29 वर्षीय भूपेन्द्र कुमार पटेल पुत्र राजबली पटेल निवासी ग्राम सिगुड़ी तहसील ब्यौहारी 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। 

लोक अभियोजक ने बताया कि 19 नवंबर को 2022 की रात्रि में राजेन्द्रग्राम कार वाहन को गया तो वाहन का चालक पुलिस को देखकर वाहन को तेजी से मोड़ने का प्रयास करने लगाए लेकिन वाहन का पिछला टायर एक पत्थर में फँस गया। वाहन की तलाशी करने पर एक बोरी में 06 पैकेट मिले जिसमें गांजा पाया गया, तोल करने पर कुल वजन 25.600 किलोग्राम था जिस पर वाहन और गांजा को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपराध स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत न्यायालय के समक्ष चलान प्रस्तुत किया। जहां प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष की न्यायालय विचारण के पश्चाचत दोषी पाते हुए चारो आरापियों को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1,00,000/-रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। 


गुरुवार, 9 जनवरी 2025

जिला मुख्यालय के करीब पहुंचा बाघ, दहशत में लोग, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के पास व अमरकंटक में बाघ की आहट से प्रशासन चौकन्नाप हो गया हैं। जिला मुख्याखलय से सटे ग्राम पंचायत सकरा में बुधवार की शाम एक बाघ के विचरण करने की जानकारी पर आसपास के ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई हैं। जानकारी पर वनविभाग नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को रात होने पर सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही प्रशासन द्वारा ग्राम में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

जानकारी अनुसार बुधवार की शाम ग्राम पंचायत सकरा में शंकर मंदिर के पीछे एक वृद्ध मवेशी चरा रहा था तभी एक जंगली जानवर को अचानक मवेशियों के समीप आता देखकर हो-हल्ला किया जिसकी आवाज सुन कर परिवारजनों के आने से हो-हल्ला करने पर जंगली जानवर नाला की ओर उतर गया इसके बाद ग्राम पंचायत सकरा के साथ जमुडी में जंगली जानवर के विचरण से कुत्तों की भौंकने के कारण ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी रही। वहीं रात में एक ग्रामीण ने जंगली जानवर को अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य मार्ग के किनारे चलते देखा। 

गुरुवार की सुबह परसवार गांव में एक बालक ने बड़े जानवर को देखते हुए सूचना दिए जाने पर वनविभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिला प्रशासन आम नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्वयं एवं मवेशियों को रखे जाने की अपील की।  

वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर विपिन कुमार पटेल ने बताया कि अमरकंटक एवं अनूपपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ पग मार्ग देखा गया है, अभी जंगल की ओने जाने की जानकारी हैं टीम को सही लोकेशन नहीं मिली हैं प्रयास जारी हैं। 


अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने किया लगातार 100 दिन से ज्यादा विद्युत उत्पादन

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने की शृंखला में अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई नंबर 5 ने लगातार 100 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया है। उल्लेखनीय है कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई विद्युत उत्पादन कर रही हैं।  रिकार्ड कायम करने वाली यूनिट 1 अक्टूबर 2024 से लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। 

यूनिट ने हासिल की उत्पादन की अन्य उपलब्धि यां 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई ने विभिन्न मापदंडों में भी उपलब्धिट हासिल की। इस यूनिट ने 99.4 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 97.05 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 9.06 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन (एपीसी) की उपलब्धिए हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है। इसके पहले भी इस इकाई ने दिनांक 27 अगस्त 2023 से 22 जून 2024 तक लगातार 300 दिनों तक विद्युत उत्पादन करने का भी कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि इकाई की स्थापना के बाद से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 

जनरेटिंग कम्पनी की 10 वीं यूनिट ने हासिल की उपलब्धि- इस वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी की लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत का उत्पादन करने की उपलब्धि हासिल करने वाली यह 10वीं यूनिट है। इस वित्तीय वर्ष में इसके पूर्व 9 इकाईयों ने लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन करने की विशिष्ठ उपलब्धि हासिल की है।     

ऊर्जा मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभियंताओं व कार्मिकों को इस उपलब्धिय पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वह इसी भावना से कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन में नए कीर्तिमान रचेंगे। उनकी बेहतर कार्यनिष्पत्ति् से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बरकरार हुई है।

 


बुधवार, 8 जनवरी 2025

जनसुनवाई में बिना अनुमति के अनुपस्थित अधिकारियों पर 5 हजार का जुर्माना

नर्मदा जयंती महोत्सव में जमा करने के आदेश  

अनूपपुर। जिला स्तरीय जनसुनवाई में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले सात अधिकारियों पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रत्येपक को 5 हजार रुपयें का शास्ति अधिरोपित किया हैं जिसे नर्मदा जयंती महोत्सव में जमा करने का आदेश दिया हैं।  

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियों को संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित रहने एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालयों में उपस्थित होकर व्ही.सी. लिंक के माध्यम से संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई से जुड़ने के निर्देश दिए गए थे। परंतु निर्देश के बाद भी 7 जनवरी को आयोजित जनसुनवाई में सात अधिकारी अनुपस्थित रहें, जिनमें सीडीपीओ जैतहरी सतीश जैन, खंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी शिरीष श्रीवास्तव, खंड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ.मोहन सिंह श्याम, एस.ए.डी.ओ. कृषि जैतहरी रामाधार सिंह मरावी, पशु चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ. योगेश चंद्र दीक्षित, वि.वि. केंद्र प्रभारी जैतहरी एवं बीआरसी जैतहरी विष्णु कुमार मिश्रा शामिल हैं। जिन पर कलेक्टर ने पाँच-पाँच हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित करने के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव में जमा करने का आदेश दिया हैं।  

 


मंगलवार, 7 जनवरी 2025

विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति न होने से पुष्पराजगढ़ में शिक्षकों वेतन के लाले

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बुधवार को कलेक्‍टर को सौंपेगा ज्ञापन 

अनूपपुर। जिला प्रशासन के शिथिलता से पुष्पराजगढ़ विकास खंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति न होने से सैकड़ों शिक्षकों को वेतन के लाले पडे़ हैं। जिसे लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ इकाई पुष्पराजगढ़ अनूपपुर ने 7 जनवरी को नये विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति एवं शीघ्र वेतन आहरण करने ज्ञापन सौंपेगा। है। 

ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग को सतीश तिवारी विभिन्न विभागीय जांच का प्रकरण अभी तक लंबित है, इसके उपरांत मण्डल संयोजक की पदोन्नति कर उच्च पद का प्रभार नियमों का अनदेखी का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराये जाने का अनुरोध किया गया था। जिस पर जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय, भोपाल ने सतीश कुमार तिवारी, मण्डल संयोजक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ के विरूद्ध उच्च पद का प्रभार एवं पदस्थापना विभागीय आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। जिसके उपरांत किसी भी व्यक्ति को आज दिनांक तक बी.ई.ओ. पुष्पराजगढ का प्रभार न दिए जाने के कारण समस्त शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। 

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता करण सिंह तेकाम ने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकास खंड में विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति न होने से पूरे विकास खंड के शिक्षकों का वेतन अबतक नहीं मिल सका हैं। दूसरे तरफ अतिथि शिक्षकों  का भी वेतन नही मिलने से अध्यापन कार्य पूरी तरह से बाधित हो रहा है। जिसे लेकर बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र वेतन दिलाने की मांग करेगे। जिला प्रवक्ता ने बताया कि वेतन न मिलने से सभी शिक्षक शिक्षिकाएं को दैनिक जीवन में कठिनाईओं का समाना करना पड़ रहा हैं। जिससे कार्य में गति नहीं मिल रहीं हैं। अधिकतर शिक्षक शिक्षिकाओं के लोन किस्त ड्यू हो रहीं हैं जिसकी चिंता शिक्षकों को आए दिन सता रही है। दूसरे तरफ अतिथि शिक्षकों का भी वेतन नही मिलने से अध्यापन कार्य पूरी तरह से बाधित हो रहा है।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिला प्रशासन से आग्रह किया हैं कि तत्काल बी. ई. ओ. पुष्पराजगढ़ का प्रभार सौंपा करशिक्षकों के वेतन अतिशीघ्र आहरित करावे जाएं, साथ ही साथ सेवानिवृत्ति, अन्य लंबित प्रकरणों का भी निराकरण कराया जावे। इतनी लंबी अवधि तक उक्त पद पर किसी की पद स्थापना ना हो पाना अपने आप में प्रश्न खड़ा करता है, जिसका खामियाजा शिक्षक साथी उठा रहे।


गांजा परिवहन पर तीन आरोपियों को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास,1 लाख का अर्थदण्ड

अनूपपुर। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल की न्यायालय ने अवैध गांजा परिवहन के आरोपियों 42 वर्षीय राजकुमार दीवान,56 वर्षीय सुशील कुमार यादव एवं 42 वर्षीय महेन्द्र कुमार रौतिया निवासी तीनो निवासी खोंगापानी थाना झारखण्ड जिला एमसीबी (छग) को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। 

लोक अभियोजक ने बताया कि 10 सितम्बार 2022 को थाना रामनगर पुलिस ने कार क्रमांक सीजी.10एफ.2676 को पकड़ा में जिसमें महेन्द्र कुमार रौतिया, सुशील कुमार यादव एवं कार चालक राजकुमार दीवान तीनों निवासी खोंगापानी के वाहन की तलाशी वाहन की डिक्की में एक बोरी में 21 पैकेट गांजा मिला जिसका कुल वजन 39 किलोग्राम था। मौक पर कार व गांजा को जप्त करते हुए तीनो आरोपियों गिरफ्तार अपराध स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियमए 1985 के तहत पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई। जिसे विवेचना उपरांत न्यायालय के समक्ष चलान प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय ने तीनो आरापियों को दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1,00,000/-रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। 


गुरुवार, 2 जनवरी 2025

बलात्कार कर हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास,10 हजार रूपयें का जुर्माना

अनूपपुर। द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने बलात्कार कर हत्या के आरोपी 25 वर्षीय मनीष सिंह गोड निवासी कदमटोला खांडा को थाना कोतवाली अनूपपुर को तीन अलग-अलग धाराओं में आजीवन कारावास एवं 10 हजार रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। 

लोक अभियोजक ने बताया कि आरोपी मनीष सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने पीडिता के इच्छा के विरूद्व एवं सम्मति के बिना मैथुन कर बलात्संग करनेके बाद गला घोंटकर कर हत्या करते हुए हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने के लिये नाडे के एक छोर को बल्ली से बांधकर फांसी पर लटका कर दिया था साथ ही हत्या का साक्ष्य विलोपन किया। थाना कोतवाली में अपराध की धारा 339/2019 धारा 302, 376, 201 का अपराध दर्ज कर विवेचना उपरांत न्यायालय में चलान प्रस्तुत किया। जहां द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश की न्यायालय में अपराध प्रमाणित होने पर धारा 376 में 20 साल एवं 4000 रू0 जुर्माना, धारा 302 में आजीवन एवं 4000 रू0 जुर्माना तथा धारा 201 में 7 वर्ष कारावास एवं 2000 रू0 जुर्माने की सजा सुनाई।  


बुधवार, 1 जनवरी 2025

अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ एसडीएम बदले, दिलीप कुमार पांडे अपर कलेक्टर बने

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन करते हुए अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़  एसडीएम के प्रभार में बदलाव किया हैं। वहीं संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडे पदोन्नत के बाद से अपर अपर कलेक्टर हो गये हैं। 

जानकारी अनुसार आज कलेक्टर हर्षल पंचोली ने प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किया हैं जिसमें अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ एसडीएम के प्रभार में बदलाव कर दोनो के प्रभारमें अदला- बदली की हैं। अनूपपुर एसडीएम रहें महिपाल सिंह गूर्जर (आईएएस) को पुष्पराजगढ़ एसडीएम बनाया हैं। वहीं पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल को अनूपपुर एसडीएम का प्रभार दिया गया हैं। वहीं अब संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडे पदोन्नत होने के बाद अपर अपर कलेक्टर का प्रभार दिया गया हैं। शेष कोतमा एवं जैतहरी एसडीएम के प्रभार में बदलाव नहीं किया गया हैं।  


सोमवार, 30 दिसंबर 2024

अनूपपुर से गुजरने वाली 15 गाडियों के समय सारणी में किया गया परिवर्तन


01 जनवरी से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी पैसेंजर, मेमू एवं डेमू ट्रेने नियमित नंबर से चलेगी

अनूपपुर। भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 जनवरी से आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये कई घंटो की परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन करते हुए विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाड़ियो में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक एवं पैसेंजर गाड़ियों में 05 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 01 जनवरी से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में गाडियों का परिचालन समय बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी। जिसमे 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 गाड़ियों को एक जनवरी से सभी 146 गाड़ियों को एक जनवरी से नियमित नंबर से चलाया जाएगा। जिसमें अनूपपुर से गुजरने वाली 13 गाडियों के समय सारणी में परिवर्तन करते हुए 14 गाडियों का समय 3 से 15 मिनट घटाया गया वहीं एक गाडी का 4 मिनट बढ़ाया गया हैं।   

जबलपुर से अंबिकापुर का समय 6:30 जिसे 6:15 किया गया है। दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस जो रात में 11:32 पर आती है अब 11:27 बजे किया गया है। इसी प्रकार से भोपाल से चलकर दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस का अनूपपुर आगमन 2:28 से घटते हुए 2:25 मिनट किया गया है। दुर्ग छपरा सारनाथ की आगमन का समय 2:02 से घटकर 1:57, बरौनी से चलकर गोंदिया जाने वाली को 5 मिनट काम करते हुए अब यह गाड़ी 9:46 पर अनूपपुर आएगी। दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस एवं  नौतनवा दुर्ग 6:32 के बजाय 6:20 पर अनूपपुर आएगी। इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का समय 4 मिनट बढ़ाते हुएअब 10:36 पर आएगी। बिलासपुर इंदौर नवोदय एक्सप्रेस 2:32 पर आएगी, अंबिकापुर दुर्ग के समय में 5 मिनट काम करते हुए अब यह गाड़ी 2:05 आएगी। बिलासपुर रीवा के समय में 5 मिनट पहले अनूपपुर आएगी। दुर्गा उधमपुर एक्सप्रेस अब यह गाड़ी शाम 4:15 पर पहुंचेगी, दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस शाम 4:15 की बजाय कर 4.2 पर आएगी। वलसाड से पूरी तक चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी जो 6:15 बजे आई थी अब 6:09 पर आएगी उसके साथ ही पूरी से वलसाड के आने के समय में भी बदलाव किया गया है अब यह गाड़ी 2:01 में आती थी अब 1:58 पर अनूपपुर आएगी।


रविवार, 29 दिसंबर 2024

39 प्रतिशत धान बारिश में भींगने की संभावना, परिवहन कार्य की गति धीमी

अब तक 10785 किसानो ने बेची 55067 मैट्रिक टन धान

अनूपपुर। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 34 उपार्जन जिसमें 11 गोदाम स्तरीय एवं 11 समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्र बनाये गए है। जिनमें जिले भर के 10 हजार 785 किसानों ने अपनी 55067.11 एमटी धान की फसल बेची है। वहीं कल हुई बारिश से कई टन धान पानी में भीगने की जानकारी हैं। बारिश की संभावना पर तीन दिवस के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है, जिससे उपार्जन केन्द्रों में पड़ी धान को सुरक्षित भंडारित करने गोदाम में परिवहन कराया जा सके।

तीन दिन नहीं होगी धान की खरीदी

जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि बारिश की संभावना के दृष्टिगत राज्य शासन ने उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध धान के सुरक्षित भंडारण के लिए 30-31 दिसंबर और 1 जनवरी को (तीन दिवस) समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है। जहां उपार्जन केन्द्रों में भंडारित धान को गोदाम तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। 

39 प्रतिशत धान खुले आसमान के नीचे

जानकारी के अनुसार 11 गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रो में 3626 एवं समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्रो में 7159 किसानो ने 550675 मैट्रिक टन धान की फसल बेची गई है, जिसमें अब तक 61 प्रतिशत धान का परिवहन किया जा चुका है, लेकिन अब भी 39 प्रतिशत धान खुले आसमान में पड़ी हुई है, वहीं अब तक जिले भर में बनाये गए 34 उपार्जन केन्द्रो में कितनी धान पानी में भींग गई है इसका कोई आकड़ा सामने नही आया है। 

खरीदी बंद होने एसएमएस से किसानों को सूचना

तीन दिनों तक धान खरीदी बंद करने के लिए जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया गया है। उनके स्लॉट की वैधता अवधि पांच कार्य दिवस बढ़ाई गई है। इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से किसानों को दी जा रही है। 2 जनवरी से किसानों से नियमित रूप से धान की खरीदी जाएगी। जब तक उपार्जन केन्द्रों में भंडारित धान का परिवहन कार्य करवाया जाएगा।

23 जनवरी तक होगी खरीदी

ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय का अवसर देने के लिए उपार्जन की अंतिम तारीख 20 जनवरी को बढ़ाकर 23 जनवरी तक कर दी गई है।


ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रख चक्का जाम

ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 2 लाख देने का दिया भरोसा , 6 घंटे बाद खुला जाम किया

अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम चोड़ी के भर्रा टोला में शनिवार की रात्रि तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 20 वर्षीय शिव प्रसाद विश्वकर्मा निवासी चोड़ी की मृत्युा हो गई। नाराज परिजनों ने इस घटना के पश्चात रविवार को सड़क पर शव रखकर चक्का जाम विरोध प्रदर्शन किया जो  सहायता मिलने के पश्चात शाम को समाप्त हुआ। 

जानकारी अनुसार गांव में संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन को देखने के पश्चात लौट रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन क्रमांक सी जी 15 डी पी 7699 की चपेट में आ गया। जिसे घायल अवस्था में चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दुर्घटना में तीन युवतियां घायल हो गई, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर कर दिया गया।  

रविवार की सुबह नाराज परिजनों ने भालूमाडा जैतहरी मुख्य मार्ग पर सड़क पर शव रखकर चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिसके कारण लगभग 6 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा जिससे सड़क के दोनों और फ्लाई ऐश का परिवहन करने वाले ट्रेलर वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना के पश्चात थाना प्रभारी सहित एसडीओपी सुमित केरकेट्टा एवं तहसीलदार ईश्वर प्रधान ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत कराने का प्रयास करते किन्तुे परिजन आर्थिक सहायत की मोग करते रहें शाम 6 बजे प्रशासन की पहल ट्रांसपोर्ट कंपनी से 2 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता मिलने के पश्चात परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इसके पश्चात आवागमन प्रारंभ हो पाया।


गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

जिला मुख्यालय बनने के बाद से अब तक नहीं बना भाजपा अध्यक्ष

नेताओं की कुटिल चालों से पराजित हुआ अनूपपुर

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर के चुनाव उपरांत मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करते हुए संगठन पर्व 3 के तहत जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया से गुजर रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्षों हेतु सभी जिलों में दो दिन में राय शुमारी की प्रक्रिया पूरा कर लिया गया हैं। अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जिलाध्यक्ष बनने के लिये इच्छुक लोगों की भीड़ बडी होने से गुटबाजी और नेताओं के इर्द - गिर्द लामबंदी भी दिख रही है। 

पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र के हीरासिंह श्यान के पक्ष में मंत्री दिलीप जायसवाल और कोल विकास प्राधिकरण के दर्जा प्राप्त मंत्री रामलाल रौतेल लामबंदी कर रहे हैं। जनजातीय युवा चेहरा के नाम पर यह समीकरण सांसद हिमाद्री सिंह,पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम और जनजातीय नेता जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह को उन्ही के गढ में घेरने की कवायद माना जा रहा है। अमरकंटक से जुड़े सूत्रों के अनुसार यहाँ स्थित एक न्यास में हुई गुप्त बैठक में यह रणनीति बनाई गयी। जबकि अध्यक्ष के सर्वाधिक दावेदार कोतमा और अनूपपुर से बतलाए जा रहे हैं। अनूपपुर जिला मुख्यालय से अध्यक्ष का चयन रामलाल रौतेल को कभी पसंद नहीं आया। जैतहरी के अनिल गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्व.ओमप्रकाश द्विवेदी, वासुदेव जगवानी, ब्रजेन्द्र पंत, ओमप्रकाश मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह परिहार, प्रेमनाथ पटेल,उमेश पटेल, मनोज द्विवेदी, अरुण सिंह, प्रवीण सिंह, गजेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, चंद्रिका द्विवेदी,रामनारायण उर्मलिया जैसे योग्य नेताओं को अध्यक्ष पद से लगातार दूर रखने की कोशिश की गयी। इनमें से ओमप्रकाश द्विवेदी ,अनिल गुप्ता सहित अन्य नेताओं की योग्यता, समर्पण और विचारधारा पर किसी को कोई शक नहीं था। जनजातीय क्षेत्र होने के कारण सांसद, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु इसी वर्ग को अवसर मिलता रहा है। इसके बावजूद संगठन निर्वाचन में पहले जय सिंह मरावी और फिर लगभग सात वर्ष तक रामदास पुरी को अध्यक्ष बनाए रखा गया।  इसके चलते कुछ नेता स्वर्गवासी हो गये और कुछ पार्टी सीमा रेखा से बाहर हो गये। 

2003-2024  के बीच एक भी बार अनूपपुर जिला मुख्यालय से भाजपा का अध्यक्ष नहीं बनाया गया।

2024 के संगठनात्मक चुनाव मे अध्यक्ष हेतु उम्र की नई सीमा तय करने और जिलाध्यक्ष दोबारा ना बनाने के नियम के हवाले से नये व्यक्ति को अवसर मिल सकता है। लेकिन इसके लिये वरिष्ठ नेता दिलीप जायसवाल, बिसाहूलाल सिंह, हिमाद्री सिंह,रामलाल रौतेल अपने स्वार्थ ,हितलाभ से कितना समझौता करेगे, यह देखना होगा। कोतमा से प्रमुख पिछड़ा चेहरा प्रेमचंद यादव, आधाराम वैश्य, ज्योति सोनी, मोहिनी वर्मा के साथ मनोज द्विवेदी, राम अवध सिंह, हनुमान गर्ग, अखिलेश द्विवेदी, प्रभात मिश्रा ,अजय शुक्ला, लवकुश शुक्ला की योग्यता, कार्यकुशलता किसी नेता से कम नहीं है। लेकिन इनमें से सभी लोग कोतमा विधानसभा के प्रबल दावेदार रहे हैं। इनमे से किसी को भी अध्यक्ष बनाना मंत्री दिलीप जायसवाल को रास नहीं आएगा। ऐसी ही तस्वीर अनूपपुर विधानसभा की है। यह जनजातीय वर्ग के लिये आरक्षित होने के बावजूद जिला मुख्यालय से किसी नेता का जिलाध्यक्ष बनना यहाँ के स्थापित नेताओं को रास नहीं आता। यही कारण है कि चेहरे, अवसर और योग्यता होने के बाद भी आज तक जिला मुख्यालय अनूपपुर का कोई भाजपा नेता जिलाध्यक्ष नहीं बनाया गया।

अब देखना यह होगा कि 21 वर्ष से स्थानीय वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस स्थापित षडयंत्र को तोड़ने में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा कितने सफल होते हैं। जिलाध्यक्ष हेतु बुधवार को हुई राय शुमारी में वीरेन्द्र गुप्ता एवं भगत् सिंह से भेंट कर कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय अनूपपुर से नया जिलाध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है।


मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

अमरकंटक अग्निकांड : आग लगने के कारणों की जांच कराने के आदेश

तत्काल 50 हजार की राहत राशि एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से यथासंभव मदद की जायेगी- कलेक्टर 

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में जैन मंदिर के समीप स्थित दुकानों में सोमवार की रात्रि भीषण आगजनी की घटना में 12 दुकानें जलकर खाक हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकानें पूरी तरह जल गईं। वहीं मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने जांच का आश्वासन देते हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल राहत राशि देने एवं  मुख्यमंत्री राहत कोष से यथासंभव मदद दिलाई जाएगी। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच कराने की बात कहीं।  

दमकल का वाहन पहुंचते ही बिगडा, दूसरा भी नहीं रहा कारगर  

आगजनी से प्रभावित व्यापारियों का कहना है कि अमरकंटक नगर पालिका के पास दो दमकल वाहन है जिनमें से एक वाहन मौके पर पहुंचने के पहले ही बिगड़ गया वहीं दूसरा वाहन आग बुझाने में नाकायब रहा। उसमें भी पानी का प्रेशर तेज ना होने के कारण यह भी ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ। आग इतनी भीषण थी कि सिर्फ एक दमकल वाहन से इस पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया जिसके कारण यह आग पूरी तरह से फैल गई और आसपास लगे हुए 12 दुकानो को अपनी चपेट में  ले लिया जिससे पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। 

कई घंटे के बाद अनूपपुर से पहुंचा दमकल वाहन

व्यापारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर अनूपपुर से दूसरा दमकल वाहन रात्रि लगभग 3 बजे मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था । व्यापारियों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन त्वरित कोई सहायता उपलब्ध नहीं करा पाए जिसके कारण व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान का सामना करना पड़ा।

सीएमओ ने चालकों से मारपीट शासकीय कार्य में बाधा की शिकायत 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए नुकसान पहुंचाने और वाहन चालक राजाराम साहू एवं विष्णु पडवार के साथ मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर के अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ ने बताया कि दमकल कर्मी आग बुझाने का कार्य कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने वाहन चालकों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी तथा वाहनों में भी तोड़फोड़ की है। 

मौके पर पहुंचकर कलेक्टर ने जाना हाल 

सूचना मिलने के पश्चात मंगलवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधिक्षक मोती उर रहमान, एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल, एसडीओपी नवीन तिवारी मौके पर पहुंचकर आगजनी से व्यापारियों को हुए नुकसान की जानकारी लेने के साथ ही घटना के संबंध में जांच का आश्वासन मौके पर उपस्थित व्यापारियों को दिया गया। व्यापारियों ने बताया कि आग लगी नहीं है बल्कि लगाई गई है जिसकी जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

हर्षल पंचोली कलेक्टर अनूपपुर ने बताया कि अमरकंटक में कल रात हुई आगजनी से 12 दुकानों को नुकसान हुआ है इसका सर्वे कराया जा रहा है दुकानदारों हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल 50,000 की सहायता इसके बाद मुख्यमंत्री राहत कोष से यथासंभव मदद दिलाई जाएगी। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी।

छाया चित्र श्रवण उपाध्याय अमरकंटक  


कांग्रेस का अंबेडकर सम्मान मार्च: रैली से गायब रहे बड़े नेता

भाजपा का तंज: बोले-बाबा साहब का हमेशा अपमान किया

अनूपपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व् में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को अंबेडकर सम्मान मार्च निकाल धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कार्यकर्ता "बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान" के नारे लगाते हुए जिला अध्यक्ष के नेतृत्वं में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कांग्रेस ने बाबा साहब पर दिए बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा शुरू से ही डॉ. अंबेडकर और संविधान विरोधी रही है।प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर मंगलवार को अनूपपुर जिला कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह , पूर्व विधायक सुनील सराफ सहित बंड़ी सख्याक में काग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहें। 

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बटी हुई नजर आई बड़े चेहरों के नदारद रहने पर भाजपा ने तंज कसा है। रैली में कांग्रेस के विधायक फुंदेलाल सिंह, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल सहित युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नदारद रहे। 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा भाजपा दलित विरोधी है। संविधान व अंबेडकर विरोधी है। यह लोग जैसा देश बनाना चाहते हैं वो बेहद गलत है। इसलिए अमित शाह इस्तीफा दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगे। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश समेत देश भर में इस समय कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि, संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए और गृह मंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे देना चाहिए।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अमित शाह ने कहा था कि, 'आज कल अंबेडकर - अंबेडकर करना फैशन हो गया है। यदि भगवान का इतना नाम लिया होता तो आपको स्वर्ग मिलता।' गृह मंत्री के इसी बयान को कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान बता रही है और लगातार प्रदर्शन कर रही है।

प्रदर्शन पर भाजपा ने कसा तंज

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। उन्हें चुनाव हराया और कांग्रेस झूठ की राजनीति के साथ खोखले प्रदर्शन कर रही है। यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ  नेता विधायक भी इन प्रदर्शन से दूरी बना रहे हैं।


सोमवार, 23 दिसंबर 2024

अमरकंटक जैन मंदिर के पास लगी दुकानों में भीषण आग, 12 दुकानें जलकर राख

2 करोड़ों नुकसान का आकंलन, आग बुझाने में देरी पर नप की गाड़ी में तोड़फोड़ हंगामा

अनूपपुर। अमरकंटक स्थित जैन मंदिर के पास सोमवार की देर रात्रि भीषण आग लगने से लगभग 12 दुकाने चपेट आने से लगभग 2 करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं व्यापारियों ने आग लगने का कारण अज्ञात व्यक्ति को बता रहें हैं,तो कुछ लोग शार्टशर्किट भी बता रहें हैं। 

आग लगाने का कारणअज्ञात, नगर परिषद के खिलाफ गुस्सा

व्यापारी चुन्नू जैन और नीलेश जैन ने आरोप लगाया कि आग अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद अमरकंटक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 100 मीटर की दूरी पर नगर परिषद का नया भवन स्थित हैं, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद था लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी नहीं था, जिसके कारण समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इससे गुस्साए लोगों ने नगर परिषद अमरकंटक की गाड़ी में तोड़फोड़ की। इसके बाद नगर पालिका अनूपपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं मंगलवार को अमरकंटक थाने में सभी दुकानदारो की रिर्पोट लिखी गई। 

जिला प्रशासन से आगजनी से नुकसान के आंकलन की मांग

अमरकंटक में जैन मन्दिर परिसर में आग लगने से 12 दर्जन दुकानें जल गयी हैं। अनुमान है कि यहाँ के छोटे - बडे व्यवसायियों का लगभगग दो करोड रुपये का नुकसान हुआ है। जिससे उनकी आजीविका छिन गयी। प्रशासन का कोई व्यक्ति आगजनी और नुकसान के आंकलन के लिये नहीं गया है। लोगो ने कलेक्टर हर्षल पंचोली से अपील कि हैं कि कुछ लोगों को इसके आंकलन के लिये वहाँ भेज कर मामले की जांच करवाएं। यथा संभव व्यवसायियों को क्षतिपूर्ति की व्यवस्था भी करें। ताकि लघु व्यवसायी जीवन यापन कर सकें।


रविवार, 22 दिसंबर 2024

महाकाल लोक के तर्ज पर नर्मदा लोक का निर्माण होगा- राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल

राज्य मंत्री ने लगभग 17 करोड़ 69 लाख 38 हजार की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन 

अनूपपुर। डबल इंजन की सरकार विकास के साथ-साथ सनातन संस्कृति को भी जीवंत रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार द्वारा भगवान राम पथ गमन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कोतमा विधानसभा क्षेत्र का सीतामढ़ी भी शामिल है। सीतामढ़ी में रामनवमी के अवसर पर 9 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी प्रकार भगवान श्रीकृष्ण‌ पथ गमन मार्ग का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिस मार्ग से भगवान श्री कृष्ण महाकाल की नगरी उज्जैन के संदीपनी आश्रम में शिक्षा लेने हेतु आए थे। सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवालरविवार को अनूपपुर जिले के नगर परिषद राजनगर (बनगवां) के "नगर गौरव दिवस" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक में जल्द ही उज्जैन के महाकाल लोक के तर्ज पर नर्मदा लोक का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अमरकंटक में नर्मदा लोक हेतु भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के राम एवं लक्ष्मण झूला के तर्ज पर अमरकंटक के रामघाट में भी झूला का निर्माण कराया जा रहा है तथा कपिलधारा एवं सोनमुड़ा में कांच का वेंटीलेटर भी बनाया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। रामघाट में पांच चौकी का भी निर्माण कराया गया है जिसमें सार्वजनिक रूप से मां नर्मदा के आरती की व्यवस्था कराई जाएगी। हमारी सरकार ने सभी त्योहारों को उत्साह से मनाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा रही है। आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में केन एवं बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ कर रहे हैं। यह देश एवं प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।

राज्यमंत्री ने 17 करोड़ 69 लाख 38 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन

राज्यमंत्री ने राजनगर (बनगवां) के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 17 करोड़ 69 लाख 38 हजार रुपए के लागत से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें 1 करोड़ 6 लाख की लागत से नवीन कार्यालय भवन वार्ड नंबर 13 नगर परिषद बरगवां, 12 करोड़ 99 लाख की लागत से अमृत 2.0 के अंतर्गत जल आपूर्ति हेतु नल जल योजना, 91.17 लाख की लागत से डामर (बीटी) सुदृढ़ीकरण कार्य, 40.26 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 6 में गोपाली तालाब में सौंदर्यकरण एवं पार्क निर्माण, 22.68 लख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 6 में पार्क निर्माण, 13.16 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 9 में सामुदायिक शौचालय निर्माण, 46.28 लाख रुपए के लागत से वार्ड क्रमांक 11 शिव मंदिर तालाब घाट के सौंदर्यीकरण कार्य, 55.59 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 12 कमल नगर में मुक्तिधाम निर्माण एवं 94.83 लख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 1 से 4 तक बड़ा नाला निर्माण कार्य शामिल है। 


संघ कर रहा बापू के संस्थानों को एक के बाद एक ध्वस्त - तुषार गांधी


सर्व सेवा संघ का 91वां राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन

अनूपपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला करते हुए प्रसिद्ध लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने कहा कि गांधीवादी संस्थाओं सुनियोजित आक्रमण हो रहा है। गांधीवादी संस्था को एक के बाद एक ध्वस्त किया जा रहा हैं या अपने कब्जे में लिया जा रहा है। बापू की बनाई व स्थापित गुजरात विद्यापीठ में बापू के हत्या करवाने में जिस पक्ष का सहभाग था जिसकी प्रेरणा से बापू की हत्या की गई उस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बापू की संस्थानों की हत्या करने में लगी है। गांधी, विनोबा, अंबेडकर, जय प्रकाश व कई लोगों में उस समय आज़ादी की लड़ाई में अपने को लगाया, इन्हें भूल जाए तो हर्ज़ नहीं पर अपने अधिकार और देश दुनिया को हमे आगे आना होगा। रविवार को अनूपपुर में सर्व सेवा संघ का 91वां राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन अवसर पर कहीं। 

उन्होंने कहाँ कि सरकार द्वारा धीरे - धीरे अधिकारों को ख़त्म करने की रणनीति चलाई जा रही है और एक तरफ़ संविधान को बचाने की बात हो रही है अगर अधिकार ही न रह जाएगा तो संविधान के कवर रहेंगे और अंदर सब कोरा बचेगा। जैसे वर्तमान में भी संविधान संविधान चिल्ला रहे है पर उसके मूल्यों पर चर्चा ही नहीं हो रही है। सर्व सेवा संघ को बहुत ही निष्ठावान लोगों ने बनाया है और हम इसे आगे बढ़ा रहे है। सफलता की मैं बहुत उत्सुक था कि यहां आऊ और इस सम्मेलन में शामिल हो। आजादी की लड़ाई सफलता से लड़ने वाले लोगों ने बापू की हत्या के बाद बापू की स्मृति और बापू के संदेश को जीवंत रखने के लिए यह संस्था का निर्माण किया था और आज के वक्त जब बापू और उनकी नीति पर लगातार हमले किए जाते हैं लगातार उनके बारे में दुष्प्रचार किया जाता तो हमारी जिम्मेदारी ज़्यादा हो जाती है। भारत में जहाँ विषमता व वैमनस्य है वहाँ काम करना विवशता है। कहीं हमला हो रहा होता है कहीं बलात्कार हो रहा होता है लेकिन हम वीडियो बनाते है और देखते है ग़लत के ख़िलाफ़ बोलने वालों की संख्या कम हो रही है हम कैसा समाज बना रहे है। 

भास्कर राव रोकडे ने कहा कि हमारी जंगल ज़मीन और जल पर लगातार निजी कंपनियाँ क़ब्ज़ा कर रही है और सरकारें उनका सपोर्ट कर रही है। हमे सामूहिकता में आ कर समाज को महात्मा गांधी के रास्ते बनाने में लगना होगा। सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा कि अहिंसक समाज के निर्माण व विकास की दिशा आचार्य विनोबा भावे के प्रेरक नेतृत्व में भूदान, ग्रामदान और ग्रामस्वराज्य का अभूतपूर्व ऐतिहासिक किया गया और हम लगातार समाज निर्माण में लगे हुए है, देश और दुनिया में शांति हो और शांति के लिए हम लगे रहेंगे। 

कार्यक्रम के पूर्व तुषार गांधी के नेतृत्व में शांति रैली निकाली गई जिसमे शांति और अहिंसा के नारे लगाये गये। इस दौरान स्टेशन चौराहे में तुषार गांधी ने संबोधित करते हुए सभी का प्यार और सम्मान देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अनूपपुर की जानता जाति, धर्म, नस्ल के नाम से नहीं बटेगी और न हिंसा करने वालों के साथ रहेगी ऐसे उम्मीद करता हूँ। 

कार्यक्रम में मुख्यरूप से शेख़ हुसैन मुंबई, गौरांग महापत्रा उड़ीसा, अरविंद अंजुम, अरविंद कुसवाहा, अभिनाश काकडे, पूर्व अध्यक्ष सुगन बारठ, सोमनाथ रोड, उड़ीसा अध्यक्ष मिहिर प्रताप, अशोक भारत, डॉ विश्वजीत, प्रशांत, जाग्रति राही, दयाराम नामदेव, संतोष कुमार द्विबेदी, भूपेन्द्र त्रिपाठी, शिवकान्त, संपत, विनय, झारझण्ड संयोजक शंकर रणाजी, महाराष्ट्र संयोजक रमेश दाणे, उत्तर प्रदेश संयोजक रामधिराज, आंध्रप्रदेश राम बाबू, बिहार संयोजक सत्यनारायण, तेलंगाना गिरीप्रसाद, गुजरात संयोजक, हरियाणा संयोजक व सर्वोदय कार्यकर्ता, लोक सेवक एवं पदाधिकारी 22 राज्यों से शामिल हुए है। संचालन संयोजक भूपेश भूषण द्वारा किया गया।


सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...