https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 जनवरी 2025

अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ एसडीएम बदले, दिलीप कुमार पांडे अपर कलेक्टर बने

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन करते हुए अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़  एसडीएम के प्रभार में बदलाव किया हैं। वहीं संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडे पदोन्नत के बाद से अपर अपर कलेक्टर हो गये हैं। 

जानकारी अनुसार आज कलेक्टर हर्षल पंचोली ने प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किया हैं जिसमें अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ एसडीएम के प्रभार में बदलाव कर दोनो के प्रभारमें अदला- बदली की हैं। अनूपपुर एसडीएम रहें महिपाल सिंह गूर्जर (आईएएस) को पुष्पराजगढ़ एसडीएम बनाया हैं। वहीं पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल को अनूपपुर एसडीएम का प्रभार दिया गया हैं। वहीं अब संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडे पदोन्नत होने के बाद अपर अपर कलेक्टर का प्रभार दिया गया हैं। शेष कोतमा एवं जैतहरी एसडीएम के प्रभार में बदलाव नहीं किया गया हैं।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...