नर्मदा जयंती महोत्सव में जमा करने के आदेश
अनूपपुर। जिला स्तरीय जनसुनवाई में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले सात अधिकारियों पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रत्येपक को 5 हजार रुपयें का शास्ति अधिरोपित किया हैं जिसे नर्मदा जयंती महोत्सव में जमा करने का आदेश दिया हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियों को संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित रहने एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालयों में उपस्थित होकर व्ही.सी. लिंक के माध्यम से संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई से जुड़ने के निर्देश दिए गए थे। परंतु निर्देश के बाद भी 7 जनवरी को आयोजित जनसुनवाई में सात अधिकारी अनुपस्थित रहें, जिनमें सीडीपीओ जैतहरी सतीश जैन, खंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी शिरीष श्रीवास्तव, खंड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ.मोहन सिंह श्याम, एस.ए.डी.ओ. कृषि जैतहरी रामाधार सिंह मरावी, पशु चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ. योगेश चंद्र दीक्षित, वि.वि. केंद्र प्रभारी जैतहरी एवं बीआरसी जैतहरी विष्णु कुमार मिश्रा शामिल हैं। जिन पर कलेक्टर ने पाँच-पाँच हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित करने के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव में जमा करने का आदेश दिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें