राज्य मंत्री ने लगभग 17 करोड़ 69 लाख 38 हजार की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
अनूपपुर। डबल इंजन की सरकार विकास के साथ-साथ सनातन संस्कृति को भी जीवंत रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार द्वारा भगवान राम पथ गमन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कोतमा विधानसभा क्षेत्र का सीतामढ़ी भी शामिल है। सीतामढ़ी में रामनवमी के अवसर पर 9 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी प्रकार भगवान श्रीकृष्ण पथ गमन मार्ग का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिस मार्ग से भगवान श्री कृष्ण महाकाल की नगरी उज्जैन के संदीपनी आश्रम में शिक्षा लेने हेतु आए थे। सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवालरविवार को अनूपपुर जिले के नगर परिषद राजनगर (बनगवां) के "नगर गौरव दिवस" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक में जल्द ही उज्जैन के महाकाल लोक के तर्ज पर नर्मदा लोक का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अमरकंटक में नर्मदा लोक हेतु भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के राम एवं लक्ष्मण झूला के तर्ज पर अमरकंटक के रामघाट में भी झूला का निर्माण कराया जा रहा है तथा कपिलधारा एवं सोनमुड़ा में कांच का वेंटीलेटर भी बनाया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। रामघाट में पांच चौकी का भी निर्माण कराया गया है जिसमें सार्वजनिक रूप से मां नर्मदा के आरती की व्यवस्था कराई जाएगी। हमारी सरकार ने सभी त्योहारों को उत्साह से मनाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा रही है। आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में केन एवं बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ कर रहे हैं। यह देश एवं प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
राज्यमंत्री ने 17 करोड़ 69 लाख 38 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
राज्यमंत्री ने राजनगर (बनगवां) के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 17 करोड़ 69 लाख 38 हजार रुपए के लागत से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें 1 करोड़ 6 लाख की लागत से नवीन कार्यालय भवन वार्ड नंबर 13 नगर परिषद बरगवां, 12 करोड़ 99 लाख की लागत से अमृत 2.0 के अंतर्गत जल आपूर्ति हेतु नल जल योजना, 91.17 लाख की लागत से डामर (बीटी) सुदृढ़ीकरण कार्य, 40.26 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 6 में गोपाली तालाब में सौंदर्यकरण एवं पार्क निर्माण, 22.68 लख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 6 में पार्क निर्माण, 13.16 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 9 में सामुदायिक शौचालय निर्माण, 46.28 लाख रुपए के लागत से वार्ड क्रमांक 11 शिव मंदिर तालाब घाट के सौंदर्यीकरण कार्य, 55.59 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 12 कमल नगर में मुक्तिधाम निर्माण एवं 94.83 लख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 1 से 4 तक बड़ा नाला निर्माण कार्य शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें