https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

गरिमामय ढंग से मना 78वाँ स्वतंत्रता दिवस, राज्यमंत्री अहिरवार ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण


जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह सम्प,न्नय,प्रभारी मंत्री ने विशेष भोज में की सहभागिता

अनूपपुर। जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्साम के साथ  मनाया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर में उमंग, उत्साह, उल्लास से भरे गरिमामय जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने ध्वजारोहण किया कर सलामी दी। इस मौके पर प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों को प्रसारित संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरनचंद गुप्ता, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, नपा अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह समेत अमर शहीदों के परिजन तथा लोकतंत्र सेनानी घनश्याम दास गुप्ता, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, जुगुल किशोर गुप्ता, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। संचालन जिपं. पीआरओ अमित श्रीवास्तव एवं शासकीय हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।     

सशस्त्र बल 10वीं वाहिनी सहित 11 ने दी सलामी 

मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) ए कम्पनी सागर कैम्प चचाई, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, एनसीसी जूनियर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., स्काउट गाईड सीनियर शा. कन्या उ.मा.विद्यालय, स्काउट गाइड सीनियर शा. मॉडल. उ.मा.वि., स्काउट गाइड जूनियर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय, शा. बालक उ.मा. विद्यालय रेडक्रास दल सीनियर, स्काउट गाइड जूनियर सरस्वती उ.मा. विद्यालय, रेडक्रास दल जूनियर शा. कन्या उ.मा. विद्यालय, रेडक्रास दल जूनियर भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर, शौर्या दल तथा पुलिस बैंड दल ने मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मार्च पास्ट परेड कमाण्डर सूबेदार विनोद दुबे व सेकण्ड इन कमाण्डर उप निरीक्षक सुमित कौशिक के नेतृत्व में हुई।

उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने वाले दलों को कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। परेड सीनियर में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) ए कम्पनी सागर कैम्प चचाई को प्रथम, जिला होमगार्ड बल को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल (महिला) को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। परेड जूनियर में एनसीसी जूनियर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. को प्रथम, स्काउट गाइड शा. मॉडल उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा स्काउट गाइड शा. कन्या उ.मा. विद्यालय को तृतीय पुरुस्कार दिया गया।      


      सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरुस्कृत

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में द मेगा माइण्ड प्ले स्कूल अनूपपुर को प्रथम, बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी को द्वितीय तथा सरस्वती उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में शा. एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को द्वितीय एवं शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार तथा शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर को सद्भावना पुरूस्कार दिया गया।    

कार्यक्रम का संक्षिप्त पल-प्रतिपल विवरण

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने मंच पर पहुंचकर सलामी ली। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर पुलिस बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान तथा परेड कमांडर सूबेदार विनोद दुबे के साथ खुले वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उसके पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया व शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। तत्पश्चात् परेड में शामिल प्लाटून के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई व राष्ट्रपति के जय के नारे तीन बार लगाए गए। प्लाटूनों द्वारा इस अवसर पर मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त कर देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का प्रभारी मंत्री ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का प्रस्तुतिकरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति के संगीतमय संदेशों से हर मन को आनंदित किया व देशभक्ति से भावविभोर किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सराहनीय कार्यों तथा सेवाओं के लिए विद्यार्थियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित 

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने जेईई में चयनित शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. कोतमा के विद्यार्थी निखिल सोनी, आस्था सोनी, सागर चौबे को, शा. मॉडल उ.मा.वि. कोतमा की छात्रा सुभी सिंह को तथा नीट में चयनित शा. मॉडल उ.मा.वि. कोतमा की छात्रा रिया साहू, छात्र सुभाष कुमार महरा को लोकसभा निर्वाचन 2024 में सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के दायित्व निर्वहन हेतु एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल को सम्मानित किया। लोकसभा निर्वाचन निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने एवं कानून व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा 22 फरवरी को ग्राम गोबरी थाना जैतहरी में जंगली हाथी द्वारा मृतक ज्ञान सिंह के शरीर को कुचले जाने के बाद पार्थिव शरीर को अदम्य साहस का परिचय देते हुए कंबल से लपेटकर पोस्टमार्टम कार्यवाही एवं कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य हेतु एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा को सम्मानित किया गया। लोकसभा निर्वाचन 2024 में जीपीएस लोकेशन व्यवस्था हेतु नगरपालिका अनूपपुर के समग्र विस्तार अधिकारी सुदीप गर्ग, लोकसभा निर्वाचन 2024 में व्यय लेखा हेतु नोडल अधिकारी व जिला कोषालय अधिकारी बी.एल. प्रजापति, लोकसभा निर्वाचन 2024 में परिवहन व्यवस्था हेतु शा. प्राथमिक विद्यालय चकेठी के शिक्षक धीरेन्द्र नारायण चतुर्वेदी तथा सामग्री वितरण, वापसी, गणना की सम्पूर्ण पंडाल व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री एन.पी. सिंह, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं रिटर्निंग ऑफीसर के सहयोग हेतु शा. हाईस्कूल परसवार के प्राचार्य अजय कुमार जैन, शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर के उ.मा. शिक्षक डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, शासकीय हाईस्कूल कोतमा के प्राचार्य अजय सिंह चौहान तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश चन्द्र दीक्षित को सम्मानित किया गया।

एकीकृत माध्यमिक शाला लखनपुर में प्रभारी मंत्री ने विशेष भोज में की सहभागिता

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिले के लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जिले के जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला लखनपुर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सरिता नायक, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक महेन्द्र यादव तथा अन्त्योदय कार्डधारी वृद्धजन और माताएं, गणमान्य नागरिक, विशेष भोज कार्यक्रम में सहभागी रहे।

कलेक्ट्रेट और निवास में  कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी हर्षल पंचोली ने झंडा फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।         

 गांव-गांव, घर-घर लहराया तिरंगा 

जिले के तहसील और जनपद मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के साथ ही घर-घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन, बान और शान से फहराया गया।

जिला पंचायत कार्यालय में जिपं. अध्यक्ष ने फहराया झंडा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी दी। इस मौके पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री 16 अगस्त को जिले के 201 विकास कार्यों लागत 9669.06 लाख का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास


 

अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अगस्त को अनूपपुर के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उमावि प्रांगण में लाडली बहना आभार सह उपहार कार्यक्रम शामिल होगे वहीं जिले के 201 विकास कार्यों लागत 9669.06 लाख विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 अगस्त को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अनूपपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 16 अगस्त की दोपहर डिंडोरी कार्यक्रमों के बाद दोपहर 3 बजे अनूपपुर में शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उमावि प्रांगण में लाडली बहना आभार सह उपहार कार्यक्रम शामिल होगे। वहीं जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

जिसमें 176 कार्यों का लोकार्पण होगा, जिसकी लागत 8 हजार 154.06 लाख है। 01 हजार 514.43 लाख के 25 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इस तरह कुल 201 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा, जिनकी लागत 9 हजार 669.06 लाख है। शाम 4:40 बजे अनूपपुर से प्रस्थान करेंगे। 



मंगलवार, 13 अगस्त 2024

नवागत कलेक्टर हर्षल पंचोली ने किया पदभार ग्रहण

मुख्यमंत्री के आगवन की तैयारियो का किया निरिक्षण 

अनूपपुर। जिले के नवागत कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मंगलवार की शाम कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर में अपना पदभार ग्रहण कर किया। 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कलेक्टर हर्षल पंचोली  प्रदेश में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनके अनूपपुर कलेक्टर के पद पर तबादले के आदेश जारी होने के बाद मंगलवार को पहुंचे जहां जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कलेक्टर हर्षल पंचोली  आते हीं पहले एकलव्य स्कूल पहुंच कर वहां बना रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अन्य जानकारी लेते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ज्ञात हो कि 16 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अनूपपुर आगमन हो रहा है इसकी तैयारी के लिए प्रशासन जोर-शोर से लगा हुआ है। 

कलेक्टर हर्षल पंचोली पूर्व में एसडीएम पेटलावाद, टीकमगढ़ और अनूपपुर में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नीति आयोग के सहायक सचिव, अपर कलेक्टर सीधी तथा उप सचिव नगरीय प्रशासन, अपर कलेक्टंर भोपाल के पद पर कार्य कर चुके हैं। 

इसके पूर्व सोमवार को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को चार्ज सौंप कर भोपाल के लिए रवाना हो गये थे। उन्हें प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम भोपाल तथा कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशीष वशिष्ठ ने 30 जनवरी 2023 से 12 अगस्त 2024 तक अनूपपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहें।  

नवागत कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम स्थल के व्यवस्थाओं का किया निरिक्षण 

नवागत कलेक्टर हर्षल पंचोली ने प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनूपपुर जिले में 16 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय एकलव्य आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बारिश के मौसम को देखते वाटरप्रूफ मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था. डोम की व्यवस्थ, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, साउंड और माइक व्यवस्था आदि की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। 

इस दौरान नवागत कलेक्टर ने बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा समय पूर्व सौंपे गए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जा रहे हैं स्थान सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने नेट कनेक्टिविटी, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय पूर्व पूर्ण करने कहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते सहायक संचालक उद्यान सुभाष श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।


दमोह एवं उमरिया स्टेशन में तीसरी रेललाइन जोड़ने का होगा कार्य, 12 दिनों के लिए बंद होगा रेलमार्ग

अनूपपुर से गुजरने वाली 3 दर्जन से अधिक ट्रेने होगी प्रभावित 

अनूपपुर। अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है । जिसमे बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन इस रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है । परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी। इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है । इसके अंतर्गत बिलासपुर- कटनी सेक्शन के उमरिया  रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा । 

उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य 24 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक (विभिन्न तिथियो में) किया जायेगा एवं पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का यहा कार्य 26 अगस्त से 09 सितम्बर, 2024 तक (विभिन्न तिथियो में) किया जायेगा। जिससे 46 गाडि़या रद्द रहेंगी। वहीं 9 गाडि़यों का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं। रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल यात्रियो को कम से कम असुविधा हो इसलिए ये दोनों कार्य एक साथ किए जा रहे है । जिससे गाड़ियो का परिचालन अलग-अलग प्रभावित न होते हुए एक बार ही होगा और यात्रियो को दो बार प्रभावित परिचालन का दो बार सामना न करना पड़े । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।       

रद्द होने वाली गाडियां

28 अगस्त, 04 एवं 11 सितम्बर, 2024 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी  एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल, 29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर,, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनूनपुर पैसेंजर,  29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर, 2024 को अनूनपुर से चलने वाली 05756 अनूनपुर- चिरमिरी पैसेंजर, 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक इंदौर  से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

27 अगस्त से 05 सितम्बर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 06 सितम्बर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 05 सितम्बर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक नागपुर से चलने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 28 एवं 30 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर, 29 एवं 31 अगस्त, 03 एवं 05 सितम्बर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर, 29 अगस्त, 02 एवं 05 सितम्बर, 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ  एक्सप्रेस, 30 अगस्त, 03 एवं 06 सितम्बर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ  एक्सप्रेस, 27 अगस्त, 01 एवं 03 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 04 सितम्बर, 2024 को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 29 अगस्त, 05 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर - सांतरागाछी एक्सप्रेस, 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 29 अगस्त, 05 एवं 12 सितम्बर, 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170  सांतरागाछी  रानी कमलापति (हबीबगंज)- एक्सप्रेस, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस,  03 एवं 10 सितम्बर को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, 24 अगस्त से 12 सितम्बर, 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस,26 अगस्त से 14 सितम्बर, तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-  बिलासपुर एक्सप्रेस, 26 अगस्त, 02 एवं 09 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 27 अगस्त, 03 एवं 10 सितम्बर, 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 01 एवं 08 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 02 एवं 09 सितम्बर, 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 04 एवं 11 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)  एक्सप्रेस, 30 अगस्त, 06 एवं 13 सितम्बर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस, 27, 30 अगस्त, 03, 06, 10 एवं 13 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 28, 31 अगस्त, 04, 07, 11 एवं 14 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 29 अगस्त, 2024 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18573  विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 31 अगस्त, 2024 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस, 24 एवं 31 अगस्त, 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार  एक्सप्रेस,  25 अगस्त एवं 01 सितम्बर, 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उयदपुर एक्सप्रेस, 08 सितम्बर, 2024 को लालगढ़  से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस,  09 सितम्बर, 2024 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस, 22 अगस्त एवं 03 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22408 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस एवं 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22407 अम्बिकापुर -निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

31 अगस्त एवं 09 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी।

08 अगस्त एवं 10 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी ।

12 सितम्बर, 2024 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी ।

12 सितम्बर, 2024 को मुम्बई सेन्ट्रल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 मुम्बई सेन्ट्रल-दुर्ग  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी ।

04 एवं 11 सितम्बर, 2024 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी ।

27 अगस्त, 2024 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी ।

27 अगस्त से 04 सितम्बर, 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग  गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी ।   


रविवार, 11 अगस्त 2024

भोला गिरी खड़ेश्वरी बाबा का संदिग्ध हालत में मिला शव,पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की आशंका

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ीदादर चचानडीह में शिव दाबा आश्रम के भोला गिरी खड़ेश्वरी बाबा का शव उनके आश्रम में ही संदिग्ध हालत में मिला, बाबा के सेवक ने गुरूवार की शाम आश्रम पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया। जहां बाबा के चेहरे व सिर को पत्थर से कुचला गया था। 

जानकारी के अनुसार भोला गिरी खड़ेश्वरी बाबा को अज्ञात द्वारा हत्या कर उन्ही के बिस्तर पर लेटते हुए ऊपर से चादर ढक दिया गया था। जहां आश्रम आने जाने वाले भक्त वा श्रद्धालु बाबा को सोते हुए देख कर जाते रहे है। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शनिवार को शव का पोस्टमार्डम भेजा है। मामले की जांच में जुटी हुई है। रविवार को शव का अंतिम संस्कार भोला गिरी के गुरू महाराज के सामने कर समाधी बनाई गई।  वहीं थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेंगा। 



शनिवार, 10 अगस्त 2024

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली,मोतिउर रहमान पुलिस अधीक्षक होगें

दो वर्ष पूर्व प्रभारी से विवाद के बाद अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ पंचोली का हुआ था स्‍थनातंरण 

जिले के कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्थानांतरित 

अनूपपुर। मप्र में एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी  की गई है जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार की देर रात को 26 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं। इस स्थानांतरण में अनूपपुर जिले से दो आईएएस कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर स्थानांतरित हुए हैं। वही आईपीएस की सूची में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर का भी स्थानांतर हो गया है। 

स्थानांतरण में अनूपपुर के  नये कलेक्टर अनूपपुर जिला पंचायत में पूर्व जिला पंचायत के सीईओ हर्षल पंचोली को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया है। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को को भोपाल में प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम सहित अन्य की जिम्मेदारी दी गई है। अपर कलेक्टर अमन वैष्णवों को अब नगर निगम ग्वालियर का आयुक्त बनाया गया है। 

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक जितेन सिंह पवॉर को भोपाल भेज दिया गया है। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी अब बालाघाट सेनानी होमगार्ड में रहे मोतिउर रहमान कुछ जिम्मेदारी सौंप गई है।

दो वर्ष पूर्व प्रभारी मंत्री मीना सिंह से विवाद के बाद अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ से हुआ था स्थेनातंरण 

दो वर्ष पूर्व मंत्री और अनूपपुर प्रभारी मंत्री मीना सिंह से विवाद के बाद अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ पद से हटाए गए हर्ष पंचोली को पुन: अनूपपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। अनूपपुर से हटाए जाने के बाद पंचोली नगरीय विकास में उप सचिव समेत विभिन्न विभागों में पदस्थ रहें। 

अनूपपुर में पदस्थी के दौरान मंत्री मीना सिंह ने सरपंचों की फाइलें रोकने के मुद्दे पर पंचोली को घेरा था,जिस पर पंचोली ने इसे व्यक्तिगत आरोप बताकर मंत्री की बैठक का बहिष्कार कर बैठक के बीच में ही उठकर चले गए थे। जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कहीं थी। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली का तबादला भोपाल कर दिया गया था।

तब प्रभारी मंत्री ने आरोप लगाया था कि सरपंचों से मिल रही शिकायतों और पंचायतों की फाइलें रिलीज नहीं होने से पंचायत का काम प्रभावित हो रहा है,जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने इसे व्यक्तिगत आरोप बताते हुए कहा था कि इसकी जांच कराई जाएगी। इधर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही थी,जिस पर जिला पंचायत सीईओ यह कहते हुए बैठक कक्ष से उठकर चले गए थे कि वे इस तरह दबाव में काम नहीं करेंगे। 



खोदा पहाड़,निकला केमिकल व टेस्टिंग किट की खाली शीशी


मामला पीएचई विभाग का,खुदाई में मिली एक्सपायरी व उपयोग हो चुकी खाली बॉटलें

अनूपपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड अनूपपुर कार्यालय के पीछे केमिकल की बॉटल व वॉटर टेस्टिंग किट को जमीन में खोद कर गाड़ दिए जाने की सूचना पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मामले को संज्ञान में लेते अपर कलेक्टर अमन वैष्णव को जांच के निर्देश दिए गए। जहां 10 अगस्त की सुबह से ही अपर कलेक्टर ने उक्त स्थल को पुन: खुदवाया गया,जहां खुदाई के दौरान वर्ष 2021,2022 एवं 2023 के समयावधि समाप्तर हो चुकी खाली शीशी तथा वर्ष 2024 में उपयोग हो चुकी खाली शीशी मिट्टी में दबी मिली, पीएचई ने उन बॉटलों का उपयोग प्रयोगशाला में पूर्ण रूप से टेस्टिंग के दौरान किया जाना पाया गया तथा केमिकल के हनिकारण होने पर उनका विनिष्टिकरण किया जाना बताया गया। पूरे मामले में अपर कलेक्टर ने एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत,नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती,पीएचई के कार्यपालन यंत्री एच.एस. धुर्वे सहित एसडीओ दीपक साहू की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर उक्त जब्त शीशी को बोरी में सील बंद कर दिया गया है। 

घंटो चली खुदाई में निकली चंद शीशी

मामले में सुबह 10 बजे से नायब तहसीलदार सहित पीएचई के कार्यपालन यंत्री एवं एसडीओ की उपस्थिति में चार मजदूरों द्वारा उक्त स्थल में घंटो खुदाई की गई। जहां खुदाई के दौरान केमिकल और फिल्ड टेस्टिंग कीट की चंद बॉटलें ही निकली, जिसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे सूचना अपर कलेक्टर सहित एसडीएम अनूपपुर मौके पर पहुंच स्थल का निरीक्षण किया गया। खुदाई में निकले चंद बॉटल अधिकतर खाली और एक्सपायरी डेट की मिली। 

शीशी को पानी से साफ कराकर की गई जांच

खुदाई के दौरान निकाले गए शीशी में मिट्टी लगी हुई थी,जिसके बाद अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने अधिकतर बॉटलों को पानी से साफ कराया तथा स्वयं ही बॉटलों के एक्सपायरी डेट की जांच की गई। जहां अधिकतर बॉटल एक्सपायरी डेट की मिली साथ ही वर्ष 2024 की मिली बॉटल खाली पाया गया तथा बॉटल का सील टूटा पाया जाना अर्थात उन बॉटल का उपयोग पूर्व में ही टेस्टिंग के दौरान किया जाना पाया गया। 

10 बिन्दुओं पर पीएचई से मांगी गई जानकारी

अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने बताया कि पीएचई विभाग से 10 बिन्दुओं में जानकारी मांगी गई है। जिसमें वर्ष 2022-23,2023-24 एवं 2024-25 में भोपाल से कितनी टेस्टिंग कीट प्राप्त हुई और किसके माध्यम से उक्त कीट को बंटवाया गया है, जो किट को बंटवाया गया है उनसे संबंधित दस्तावेज तलब किया गया है। जैसे ही दस्तावेज प्राप्त होते ही पूरे मामले की जांच की जाएगी। जब तक खुदाई में मिले सभी खाली बॉटल को बोरी में सील कर दिया गया है, जरूरत होने पर दोबारा उन बॉटलों की फिर से जांच की जाएगी। 

नष्ट करने के लिए जमीन में किया गया था दफन 

सोशल मीडिया में चली पोस्ट पर फैक्ट जानकारी निकालने के लिए एक दिन पूर्व ही पूरे मामले की पड़ताल की गई। जहां पड़ताल के दौरान प्रयोगशाला में वाटर टेस्टिंग के दौरान बचे हानिकारक रासायनिक अपशिष्ट को मिट्टी में दबाकर डिस्पोज किया जाना पाया गया था। पीएचई कार्यपालन यंत्री एच.एस. धुर्वे ने बताया कि वॉटर टेस्टिंग के दौरान पूर्ण उपयोग में लाए गए फिल्ड टेस्टिंग कीट सहित अन्य केमिकल के खाली बॉटल को खुले में नही फेंका जा सकता है, जिसके कारण उन हानिकारक रासयन को मिट्टी में ही दबाकर नष्ट किया जाता है, जिसके कारण कार्यालय के पीछे परिसर में सुरक्षित रूप से उक्त रसायन को विनिष्टिकरण किया गया था। 

इनका कहना है

उक्त स्थल पर खुदाई की गई है,जहां एक्सपायरी डेट के खाली बॉटल मिले है साथ ही वर्ष 2024 के खाली बॉटल मिले है,जिनका पूर्ण उपयोग लैब में टेस्टिंग के दौरान किया जाना पाया गया है,पूरे मामले की जांच के लिए पीएचई विभाग से 10 बिन्दुओं में जानकारी वा अन्य दस्तावेज तलब किए गए है।

अमन वैष्णव,अपर कलेक्टर अनूपपुर


शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

जिला चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही: एंबुलेंस नहीं मिलने से 8 साल के मासूम ने तड़फ - तड़फ कर तोड़ा दम


रात में परिजन चिकित्सालय के कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाते रहें निठुर बना प्रबंधन

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में 108 एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने से 8 साल के मासूम ने तड़फ - तड़फ कर दम तोड़ दिया। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 9 से अधिक एंबुलेंस होने का दावा तो कर रहे,लेकिन मासूम को समय पर इलाज के लिए एंबुलेंस उपलब्ध न करा पाए तो उनके सब दावे खोखले नजर आ रहे है।

जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाएं की खबरे लगातार चल रहीं हैं। जिला चिकित्सालय में मरीजों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से उनकी मौत भी हो रही हैं। ऐसा ही शुक्रवार की रात सामने आया जहां एम्बुलेंस की कमी की वजह से 8 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजन लगातार 108 एंबुलेंस की मांग करते रहे ,लेकिन एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो पाई। जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई। अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के रहने वाले 9 साल का मासूम अखिल बीमारी से ग्रसित था,जिसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया,जहां बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां कुछ देर चले इलाज के बाद भी बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं होने पर शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। लेकिन लगभग 2 घंटे तक परिजनों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाई,पीड़ित दर्द से जिला चिकित्सालय के मेंन गेट के सामने तड़पता रहा। परिजन चिकित्सालय के कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाते रहे,लेकिन किसी ने भी परिजनों की मदद नहीं की। लगभग जब रात 10 बजे एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय पहुंची। तब तक 8 वर्षीय अखिल चौधरी की मृत्यु  हो चुकी थी। जबकि जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने बताया कि यहां 9 एंबुलेंस मौजूद है। इसके बाद भी परिजनों को सही समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है। रात में जिला चिकित्सालय में डॉक्टर के अलावा कोई भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद नहीं होते हैं। ड्यूटी डॉक्टर भी अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ते हुए अधिकांश मरीजों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर देते हैं। इस मौत के बाद भी जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं में कितना सुधार करते हैं।

सिविल सर्जन डॉ. सत्याभारती अवधिया ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है इस मामले की जांच करा रही हूं जांच के बाद ही कुछ बता पाऊंगी।




प्रयोगशाला में वॉटर टेस्टिंग के दौरान निकले हानिकारण अपशिष्ट को मिट्टी में दबा कर किया गया खत्म


मामला पीएचई कार्यालय अनूपपुर के पीछे दबायें गये अपशिष्ट का फैलाया भ्रम 

अनूपपुर। सोशल मीडिया में पानी की जांच में उपयोग किए जाने वाले कैमिकल एवं दवाईयों को लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग खंड अनूपपुर कार्यालय के पीछे फिल्ड टेस्ट कीट एवं क्लोरिनेशन दफन किए जाने एवं जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम सालरगोंदी में एक ही परिवार के चार लोगो की मौत दूषित पानी के कारण संबंधी पोस्ट पर लोक स्वस्थ यंत्र की विभाग कार्यालय की पड़ताल के दौरान ज्ञात हुआ कि लोक स्वस्थ यंत्र की विभाग के वाटर प्रयोगशाला में पानी जांच के दौरान बचे हानिकारक रासायनिक अपशिष्ट को मिट्टी में दबाकर खत्म  किया गया है। जिससे मानव व पशुओं की पहुंच से दूर हो। इसके साथ ही पूर्व में जिला प्रशासन ने ग्राम सालरगोंदी हुई चार मौत उल्टी-दस्त से नही बल्कि अलग-अलग कारणों से होना बताया था,जहां सीएमएचओं ने भी अवगत कराया था कि 31 जुलाई की शाम 7 बजे माखन पिता किर्रा बैगा की मृत्यु पूर्व के एक दो साल से बीमार होने के कारण,झिंघिया बाई पति जेठयू लाल उम्र 75 वर्ष सरई पटेरा की मृत्यु बुखार एवं उल्टी और बच्चे की मृत्यु का कारण उसका सुस्त व बवासीर,खून की कमी तथा अल्कोहलिक  के कारण 1 अगस्त की सुबह 8 बजे होने तथा लीलाबाई पति नरेन्द्र उम्र 25 वर्ष के अचानक बेहोश हो जाने पर अस्पताल पहुंचने के पूर्व होना बताया गया था। 

यह है मामला

लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पीएचई विभाग द्वारा जिले भर के वॉटर सोर्स जिनमें हैण्डपंप, कुआं, नलजल योजना सहित प्राकृति स्त्रोत के पानी की टेस्टिंग के लिए साइड सैम्पल एवं लैब में टेस्टिंग की जाती है। टेस्टिंग के दौरान उक्त जन स्त्रोत के लिए गए सैम्पल से पानी का धुंधलापन परखने से अलावा बैक्टीरिया टेस्ट,पीएच वैल्यू टेस्ट,पानी की टर्बीडिटी,टीडीएस,टोटल अलकानिटी,टोटल हार्डनेस, कैल्शियम, मैग्नीशियम,निटरेट,सल्फेट,आयरन,क्लोराइन,फ्लोराइड सहित अन्य टेस्ट किए जाते हैं। जहां टेस्ट के दौरान लैब से निकलने वाले हानिकारक रसायन जिसे खुले स्थानों में नही फेंका जा सकता है, इसे सिर्फ मिट्टी में दबाकर ही नष्ट किया जाना होता है की जानकारी लगी थी जहां उक्त हानिकारक रसायन को ही सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया में पानी को स्वच्छ करने वाली दवाईयों एवं केमिकल को दबाया जाना भ्रम फैला दिया गया। 

अब तक जांच किए गए वाटर सोर्स के आंकड़े

लोक स्वास्थ्य लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के पूर्व जिले के वॉटर सोर्स जिसमें हैण्डपंप, कुएं, नलजल योजना सहित प्राकृतिक स्त्रोतों के पानी की जांच की गई। आंकड़ो के अनुसार जिले के चारों विकासखंडो में 9 हजार 537 हैण्डपंप के पानी की जांच की गई है, जिसमें अनूपपुर विकासखंड में 2 हजार 72, कोतमा में 1584, जैतहरी में 3 हजार 11 एवं पुष्पराजगढ़ में 2870 हैण्डपंपो के पानी की जांच लैब में की गई है। इसके साथ ही 176 नलजल योजना एवं पुष्पराजगढ़ के 39 झीरिया (प्राकृतिक स्त्रोत) के पानी की जांच कर पानी में मिलने वाली भारी धातु अरसैनिक, एल्युमीनियम, सिक्का, बैक्टीरिया का पता लगाकर उक्त पानी को स्वच्छ कर पानी से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।

जल स्त्रोतो में डाला गया 20 हजार लीटर क्लोरीन

जिले के लोगो को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर कार्यालय द्वारा अब तक 2 हजार 760 पानी के सैंपलो की जांच लैब में की जा चुकी है, जिसके बाद जिले के 9 हजार 537 हैण्डपंप, 176 नलजल योजना सहित अन्य प्राकृतिक स्त्रोतो के पानी में बैक्टीरिया मिलने पर माह मार्च 2024 से माह जुलाई तक 20 हजार क्लोरीन (सोडियम हाइपो क्लोराइड) डाला जा चुका है। इसके साथ कई हैण्डपंप से निकलने वाले पानी में ऑयरन की मात्रा अधिक मिलने पर हैण्डंप के राइजर पाईप को बदला गया है। 

एच.एस. धुर्वे,कार्यपालन यंत्रीलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर ने बताया कि प्रयोगशाला में पानी की जांच के बाद निकलने वाले अपशिष्ट (वेस्ट मटेरियल को) जो हानिकारक होता है को डिस्पोज किया गया था।


आदिवासी महापुरूषों को याद कर आजादी की लड़ाई में उनके योगदान और शहादत को किया नमन

ढोल,मांदल की थाप पर आदिवासी नृत्य करते निकाली रैली

अनूपपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्तो को जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित विभिन्न स्थानों पर आदिवासी समाज की ओर से रैली निकालते हुए आदिवासी गौरव के प्रतीक महापुरुषों को याद करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में अमरकंटक तिराहे से रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग इस रैली में शामिल हुए। रैली वापस पुन: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पहुंची, जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकमों के आयोजन के बाद वक्ताओं का सम्बोधन हुआ। वक्ताओं ने आदिवासी महापुरूषों को याद करते हुए आजादी की लड़ाई में उनके योगदान और शहदात को नमन किया। साथ ही आदिवासी समाज को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे उनका नेतृत्व कर रहे लोगों को समाज को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर उपर उठाने और शासकीय नीतियों के तहत मिल रही योजनाओं से लाभांवित करने का आह्वान किया।


पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए समुदाय के लोग

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न रंग बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में समाज के लोगों की छंटा बहुत ही आकर्षक नजर आ रही थी। सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा में एकत्रित हुए थे। जो ढोल,मांदल की थाप पर  जमकर आदिवासी नृत्य तथा गायन का आनंद स्थानीय लोगों ने भी उठाया। इस मौके पर एक दूसरे को आदिवासी दिवस की बधाई भी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनों की ओर से कहा गया कि आदिवासी समुदाय हमेशा से ही जल जंगल और जमीन की रक्षा करते आया है और करते रहेंगे। इसी का परिणाम है कि आज भी जंगल इन्हीं की सक्रियता से बचे हुए हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीती रमेश सिंह ने रैली में आदिवासी नृत्य करते हुए नेतृत्वी किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह सहित जनप्रतिनिधी शामिल रहें।

जिले के अन्य स्थानों पर भी हुए कार्यक्रम

विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थल जिला मुख्यालय अनूपपुर रहा। लेकिन इसके अलावा भी विकासखंड स्तर पर कोतमा, बिजुरी, राजनगर,राजेंद्रग्राम तथा अमरकंटक में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रैली एवं सांस्कृतिक आयोजन किए गए। बिजुरी नगर में हनुमान मंदिर तिराहे से सीएलके विद्यालय तक रैली निकाली गई। जहां कार्यक्रम में आदिवासी समाज को एकजुट करने तथा अपने अधिकारों की रक्षा करने की बात कहीं गई। 


कार की बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर, कार में छग से अयोध्या जा रहा था परिवार

अधिकारियों ने पेश की मानवता की मिसाल,घायल को अस्पताल पहुंचा बचाई जान

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ से अयोध्या भगवान श्रीराम जी के दर्शन करने कार में जा रहें परिवार की अनूपपुर जिले में विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन से भिड़ंत हो गई। टक्कर में बाइक सवार को गंभीर चोट आई। इस दौरान सड़क के किनारे इलाज के अभाव में तड़प रहे दोपहिया वाहन सवार घायल की किसी ने मदद नहीं की। तभी वहां से गुजर रहे कार्यपालन अभियंता व सहायक अभियंता ने मानवता दिखाते हुए , घायल को अपने वाहन में बैठाकर इलाज के लिए जिला चिकित्साहलय लेकर पहुंचे जहां इलाज जारी हैं,चिकित्साघको ने गंभीर बताया हैं।

छत्तीसगढ़ से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम परसवार के पास हुआ। जहां  कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार एक परिवार  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने जा रहे थे। तभी परसवार के पास चचाई तरफ से आ रही तेज रफ्तार दो पहीया वाहन व कार में भिड़ंत हो गई। वहीं बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो पहिया वाहन में सवार युवक जगदीश उर्फ जग्गी राठौर को गंभीर चोट आई है।  सड़क दुर्घटना के बाद  लोगों ने 108 एवं पुलिस से संपर्क किया। लेकिन लगभग आधे घंटे तक ना मौके पर पुलिस पहुंची और ना ही 108 एंबुलेंस पहुंची। जिससे लहूलुहान गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा। इस दौरान पास से गुजर विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता, अरुणेंद्र प्रसाद मौर्य एवं सहायक अभियंता जितेंद्र प्रसाद गुप्ता और जिला क्रीडा प्रभारी शेख खलील कुरैशी ने मानवता दिखाते हुए अपनी शासकीय वाहन में घायल जगदीश राठौर को  जिला चिकित्सा्लय अनूपपुर लेकर पहुंच कर भर्ती कराया जहां घायल का इलाज जारी है। चिकित्साकको ने युवक की हालत गंभीर बताई हैं।


बुधवार, 7 अगस्त 2024

पवित्र रिश्ते को पिता ने किया कलंकित,बेटी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप,न्यायालय ने भेजा जेल


नाबालिग पुत्री से एक माह से कर रहा था  दुष्कर्म,पिता के चंगुल से छूट पुलिस को दी जानकारी

अनूपपुर। पिता पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला कोतवाली अनूपपुर में आया है जहां 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री ने अपने पिता पर 1 माह से दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्मी पिता को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया। 

थाना कोतवाली निरिक्षक कोतवाली अरविन्द जैन ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासी सोलह वर्षीय नाबालिग पुत्री मंगलवार को अपनी दस वर्षीय छोटी बहन के साथ अपने गांव से बारह किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस थाना कोतवाली पहुंची जहां विगत एक माह से अपने ही पिता के द्वारा एक से अधिक बार दुष्कर्म किये जाने की शिकायत दर्ज कराई । इस जघन्य अपराध की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी,एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने थाना कोतवाली पहुंचकर महिला पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते की उपस्थिति में बच्ची को सहारा देते हुए जानकारी प्राप्त कर दुष्कर्मी पिता के विरूद्ध अपराध की धारा 64(1),64(2)F,64(2)M बी.एन.एस. 3,4,51,5N,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया। रात्री में ही पुलिस टीम एस.डी.ओ.पी. एवं टी. आई. अरविन्द जैन के नेतृत्वअ में घटनास्थल पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्यो को सुरक्षित कर एकत्र करते हुए फरार आरोपी पिता को गांव के समीप जंगल से गिरफ्तार कर लिया। 

नाबालिग बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी को दी जानकारी में बताया कि बचपन में ही मां की मृत्यु हो जाने के बाद विगत एक माह से पिता घर में बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म कर रहा था। मंगलवार को पीड़िता अपनी दस वर्षीय छोटी बहन दोनो किसी तरह से पिता के चंगुल से बचकर गांव से पुलिस थाना कोतवाली पहुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। 


मंगलवार, 6 अगस्त 2024

बेपटरी हुई जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य  व्यवस्थाएं, टार्च की रोशनी में मरीजों का होता इलाज


रात के अंधेरे में परिजन मरीजों की करते देखभाल, भय का बना रहता है माहौल

अनूपपुर। प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है, वहीं अनूपपुर जिले का ही अलग ही नजारा है। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों को संसाधन की कमी से जूझना पड़ रहा है। तो वहीं मरीजों के लिए इलाज परेशान होना पड़ रहा हैं। वार्ड में बिजली न होने से डॉक्टरों व नर्स को टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना मजबूरी है। यही कारण है कि लोग इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख करते है। 


आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले का जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आए मरीज व डाक्टर सहित स्टाफ को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय के महिला मेडिकल वार्ड में बिजली गुल होने से दिन के उजाले में भी अंधेरे में डूबा रहता है। अव्यवस्थाओं को जानते हुए भी स्वास्थ्य अधिकारी समस्याओं को दुरुस्त नहीं करवा पा रहीं हैं, जिसके कारण यहां के डॉक्टर और स्टाफ को दिन हो या रात मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ता रहा है। व्यडवस्था ओं की जिम्मेंदारी संभालने वाले इतने गैर जिम्मे दार हो चले है कि माहभर से महिला वार्ड में बिजली की समस्यास का समाधान नहीं करा पा रहें हैं। हालात यह है कि महिला मेडिकल वार्ड में मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल स्टायफ के साथ मरीजों के परिजनों को अंधेरे में ही इलाज कराना पड़ रहा है। परिजनों का कहना है कि इस सम्बंमध में मौजूद स्टा फ नर्स से कई बार शिकायत की गई, लेकिन इस अब तक बिजली के सुधार में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिला अस्पाताल की मेटरनिटी भवन के उपर मंजिल पर संचालित महिला मेडिकल वार्ड में पिछले एक माह से बिजली की समस्याल बनी हुई है। वार्ड में लगी ट़यूब लाइट और बल्वल मानो आंख मिचौली खेल रहें हो, दिन के उजाले में मरीजों व परिजनों का समय तो किसी तरह कट जाता है, लेकिन शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। बल्वप और ट़यूब लाइट 10 मिनट जलने के बाद गुल हो जाती है, और लगभग घंटाभर बाद पुन उपस्थिति दर्ज कराती है, यह सिलसिला रातभर बना रहता है।

टार्च की रोशनी में मरीजों का इलाज, अप्रिय घटना की आशंका 

महिला मेडिकल वार्ड में ऑपरेशन उपरांत इलाजरत महिलाओं को रखा जाता है। इनमें कई गंभीर लेकिन हालात सामान्यट स्थिति की भी मरीज होती है। जिन्हें ऑक्सीाजन सहित अन्य मेडिसीन चढाए जाते हैं, लेकिन इनके इलाज के प्रति स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। यहां मरीजों को टार्च की रोशनी में दवा चढ़ाया जाता है, वहीं परिजन भी टार्च की रोशनी में अपने मरीजों की देखभाल करते है। जबकि यहां सुरक्षा को लेकर जिला अस्पताल की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं बनाई गई है। जिसके कारण रातभर परिजनों को अप्रिय घटना के साए में समय गुजारना पड़ता है। वैसे भी जिला अस्पताल में मोबाइल, पर्स सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी सामान्या घटना बनी रहती है। 

एसबी अवधिया, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अनूपपुर ने कहा कि मै रोज मॉनीटरिंग कर रही हूं, ऐसा कुछ नहीं है। बिजली लगातार गुल हो रही है, उसके लिए हमारे पास उपलब्धब चारों जनरेटर उपयोग में लाए जा रहे हैं। फिर भी मैं देखवा लेती हूं। 


ट्रेन में चढ़ने ने के दौरान चपेट में आई 3 वर्षीय बच्ची की मौत: बचाने में माता-पिता घायल


रोजी रोटी की तलाश में उड़ीसा जा रहा था परिवार

अनूपपुर। जिले के कोतमा रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मृत्युफ हो गई। वहीं पिता और मां गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रेफर कर दिया गया हैं।

जानकारी अनुसार अनूपपुर कोतमा निवासी शकील अपनी पत्नी और 3 वर्षीय बच्ची के साथ अम्बिकापुर दुर्ग ट्रेन से बिलासपुर जा रहे थे। जहां पूरा परिवार रोजी रोटी के लिए बिलासपुर से उड़ीसा जाने वाले थे। कोतमा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसकी पत्नी और बच्ची फिसल गया जिससें वह प्लेटफार्म के नीचे चले गए। इससे तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई वहीं पत्नी को गंभीर चोटें आई है। पत्नी को बचाते समय पति को भी चोट आई हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रेफर कर दिए गए हैं। जहां उनका इलाज जारी हैं।


सोमवार, 5 अगस्त 2024

नाबालिग के साथ बलात्संग पर 20 वर्ष का कठोर कारावास


बालिका पर शारीरिक हिंसा न केवल घटना के समय बल्कि उसके पश्चात् संपूर्ण जीवन को प्रभावित करती हैं - विशेष न्यायाधीश 

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) अनूपपुर नरेद्र पटेल की न्यायालय ने थाना चचाई के अपराध धारा 363, 366-ए, 376, 376(2)एन भादवि एवं 3/4, 3/5 पॉक्सो एक्ट  के आरोपी 23 वर्षीय ऋतिक दाहिया पुत्र नत्थूलाल दाहिया निवासी क्वा. नं.- एम/62/2 संजय नगर, चौकी देवहरा, थाना चचाई को पॉस्‍कों अधिनियम की धारा 5एल/6 में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000/- रू. अर्थदण्ड/, धारा 363 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 366 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड  के दण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी विशेष लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई।

विशेष लोक अभियोजन ने बताया कि घटना 11 अप्रैल 2022 को नाबालिक पीडिता घर से बिना बताए कही चली गई थी जब वह वापिस नही आई तो घर वालों ने आसपास तलाश किया नही मिलने पर ऋतिक दाहिया के घर पर देखा जहां नही मिला। जिसके बाद पीडिता के परिजनों ने थाना चचाई में अपराध पंजीबद्व कराया। 02 दिवस बाद नाबालिक पीडिता आरोपी के साथ दस्तयाब हुई, जिस पर न्यायालय एवं पुलिस द्वारा कथन लेख में नाबालिक पीडिता ने बताया कि ऋतिक दाहिया उसे बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ बिना उसकी मर्जी के जबरजस्ती लैंगिक हमला किया। जिसके आधार पर संबंधित धाराओं को बढ़ाया गया। पीडिता एवं आरोपी से संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्य एवं मौखिक व दस्तावेज साक्ष्यों  का संकलन किया और आवश्यक विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां दोनो पक्षों को सुनने के पश्चात अपराध प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई गई।

वहीं न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि‘‘प्रकरण में पीडिता 15 वर्ष से कम आयु की थी जिसके साथ बलात्संग का अपराध किया गया हैं, बालिका के प्रति इस प्रकार की शारीरिक हिंसा न केवल घटना के समय बल्कि उसके पश्चात् संपूर्ण जीवन को प्रभावित करती हैं इस कारण आरोपी के प्रति कोई उदारता नही बरती जानी चाहिए।  साथ ही न्यायालय द्वारा अवयस्क पीडिता को उसके पुनर्वास के लिए म.प्र. पीडित प्रतिकर योजना के तहत प्रतिकर दिलाए जाने का भी आदेश दिया। साथ ही आरोपी पर जो जुर्माना अधिरोपित किया गया है उस राशि को भी अपील न्यायालय के निर्णय के अधीन रहते हुए पीडिता को देने का आदेश दिया।

 

एक ही परिवार की गर्भवती महिला सहित 3 की मृत्यु, प्रशासन मौके पर

सरपंच का बयान विरोभास मिडिया को उल्टी दस्त, प्रशासन को बताया उल्टी दस्त के मरीज नहीं थे  

अनूपपुर। आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सालारगोंडी में दादी सास के मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने आये (संरक्षित जाति बैगा) एक ही परिवार की गर्भवती महिला सहित तीन दिन में 3 की अलग-अलग स्वास्थ्य कारणों से मृत्युे हुई हो गई। जिला प्रशासन ने मामले का लिया संज्ञान लेते हुए सालरगोंदी सहित आसपास के ग्रामों में स्वास्थ्य जागरूकता चला कर स्वास्थ्य टीम घर-घर दस्तक दे हैं। साथ ही जल स्त्रोतों का पुनः क्लोरीनेशन कराया गया हैं। वहीं सच्चााई कुछ अलग बया करती हैं। जहां ग्रमीण खेत में बने झिरिया से पीने एकत्रित कर पीने के लिए उपयोग में लेते हैं।

मौके पर पहुंची प्रशासननिक टीम

जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सालरगोंदी में तीन ग्रामीणों की मृत्यु के मामले का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच कराई गई है। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर मौके पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर बघेल तथा स्वास्थ्य विभाग एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों की टीम भेजकर वस्तुस्थिति की जांच कराई गई जिसमें बताया गया कि ग्राम सालरगोंदी में जिन तीन लोगों की मृत्यु हुई है। वह डायरिया से नही बल्कि अन्य कारणों से मृत्यु हुई है। जिसमे जाति बैगा जनजाति के एक ही परिवार के 56 वर्षीय माखन बैगा, 75 वर्षीय झिखिया बाई, 20 वर्षीय लीलाबत्ती की मौत हो गई हैं। वहीं लीलावती के पेट में पल रहे 8 माह का गर्भ भी था। वहीं उल्टी दस्त से दो अन्य 65 वर्षीय जेठू बैगा, डेढ़ वर्षीय अनुज बैगा की हालत गंभीर होने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।

अलग-अलग स्वास्थ्य कारणों से हुई मृत्युु - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई 24 को शाम 7 बजे माखन पिता किर्रा बैगा की मृत्यु एक-दो साल बीमारी थी जिसमें उसका वजन लगातार कम हो रहा था और बुखार लिवर सिरोसिस थी क्योंकि वह क्रॉनिक अल्कोहलिक था मृत्यु की दिनांक को बुखार उल्टी पेट में दर्द दो-तीन दिन से था जिसका इलाज स्थानीय निजी डॉक्टर कर रहा था, इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई। 75 वर्षीय झिंघिया बाई सरई पटेरा पुष्पराजगढ़ को बुखार एवं उल्टी थी और बच्चे की मृत्यु के कारण अत्यंत सुस्त व उसको बवासीर एवं खून की कमी तथा अल्कोहलिक हिस्ट्री थी उसकी मृत्यु हृदय गति रुकने से घर पर हुई हैं। 25 वर्षीय लीलाबाई नरेंद्र गर्भवती थी एवं मायके में रहती थी वह ससुराल आने की पश्चात रात्रि को अचानक बेहोश हो गई इसके बाद अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो गई।

सरपंच का बयान में विरोभास

सालारगोंडी के सरपंच विक्रम प्रसाद के बयान में विरोभास रहा जिसमें मिडिया को दिये बयान में बताया कि उल्टी दस्त की शिकायत पर बैगा परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हुई हैं। करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है, वहां डॉक्टर नहीं है। डॉक्टर के अभाव में ही उनकी मृत्यु हुई है। इसके साथ ही नल जल की भी व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल रहा है।

वहीं प्रशासन को लिखे पत्र में सरपंच ने अवगत कराया कि जो मृतकों में कोई भी उल्टी दस्त के मरीज नहीं थे, मृत्यु अन्य कारणों से हुई है। ग्राम में उल्टी दस्त के कोई मरीज नहीं है। पेयजल स्त्रोतों तथा ग्राम में स्थित हैण्डपंप में पीएचई विभाग द्वारा जल शुद्धिकरण पूर्व से कराया गया था। इस संबंध में विभाग द्वारा पुनः जल शुद्धिकरण का कार्य अमले द्वारा कराया गया है। 

पानी के जांच के लिए गये नमूने

जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा ग्राम सालरगोंदी में पानी के जांच के लिए नमूने लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए औषधियों का वितरण किया गया है। पूर्व में ग्राम के सभी जल स्त्रोतों में क्लोरीनेशन/ब्लीचिंग पाउडर डालकर पानी का शुद्धिकरण किया गया है। बताया गया है कि प्राथमिक शाला सरईपटेरा के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। ग्रामवासियों को स्वास्थ्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए उबला हुआ या शुद्ध पानी पीने, खाने से पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने, खुले में शौच न करने, स्वच्छता का पालन करने, खाने की वस्तुओं को ढककर रखने और ताजे भोजन का सेवन करने की अपील की गई है। ग्रामीणों को अवगत कराया गया है कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क कर उपचार लेने की अपील की गई है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के स्वास्थ्य सेक्टर करपा के ग्राम लमसरी, सरईपतेरा, लेढ़रा, गोंदी, घाठा, बकान, देवरीदादर के घरों में घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य जागरूकता के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण तथा इन इलाकों के 22 कुओं के जल शुद्धिकरण का कार्य किया गया है।


शनिवार, 3 अगस्त 2024

अंतर्जिला गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, दर्जनों चोरियों का खुलासा


घूम-घूम करते थे रैकी,दिन दहाड़े सूने घरों को बनाते थे निशाना

अनूपपुर। दिन दहाड़े सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां मामला का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने 3 अगस्त को पत्रवार्ता के माध्यम से जानकारी दी गई। अनूपपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5 चोरियों सहित पड़ोसी जिला शहडोल एवं डिंडौरी में 6 चोरियों का खुलासा किया गया। पकड़े गए चोरो द्वारा दिन के समय बाइक से घूम घूम कर सूने घरों की रैकी की जाती थी और चोरी की घटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया जाता था। जहां एक आरोपी घर के बाहर बाइक को चालू कर खड़ा होता था और दूसरा घर के अंदर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद की चोरी करते थे। वहीं फरियादी मुन्नेलाल साहू के सूने घर में हुई चोरी का खुलासा करने तथा आरोपियों को पकडऩे वाले पुलिस टीम को 10 हजार रूपए नगद इनाम के तौर पर दिए जाने की घोषणा भी प्रेस कांफ्रेंस में की है।

यह है मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली निवासी मुन्नेलाल साहू पिता बिहारीलाल साहू उम्र 51 वर्ष निवासी ने 27 जुलाई को दिन के समय उसके सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात द्वारा सोना एवं चादी के जेवरात चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जहां फरियादी ने बताया था कि 27 जुलाई की सुबह लगभग 11.30 बजे नेशनल हाईवे 43 रोड किनारे स्थित घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी को बाइक से कन्या शाला खाना बनाने के लिए छोडऩे गया था, इस बीच अज्ञात चोरो द्वारा पीछे की बाउंड्रीवॉल कूदकर अंदर आया और कमरे का ताला को तोडक़र आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगद अनुमानित कीमत 1 लाख 40 हजार की चोरी किया गया है, जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था।

आरोपियों को भागते देखा था ग्रामीणों ने

शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल से मिले साक्ष्यों वा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज सहित मुखबिर मिली जानकारियों सहित चोरी कर आरोपियों को बाइक से भागते हुए ग्रामीणों ने देखे जाने की सूचना पर संदेह के आधार पर मनोज मरावी पिता ओमप्रकाश मरावी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सकोला थाना चचाई एवं सुरेन्द्र धुर्वे उर्फ महेश पिता गोरेलाल धुर्वे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर थाना सोहागपुर को पकडक़र सख्ती के साथ पूछताछ की गई, जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त होने वाली बिना नंबर की बाइक को जब्त किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी मनोज मरावी ने सोने की दो अंगूठिया, चांदी का करधन को ग्राम चकौडिय़ा थाना जैतपुर निवासी सुनील गुप्ता पिता सूर्यभान गुप्ता उम्र 38 वर्ष को बेचना तथा आरोपी सुरेन्द्र उर्फ महेश धुर्वे द्वारा 6 नग सोने के लॉकेट, एक चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी की मेहन्दी को बुढ़ार निवासी शारदा उर्फ सुनील कुमार सोनी पिता जगदीश प्रसाद उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड 3 को बेचना बताया गया। जिस पर पुलिस ने सुनील कुमार गुप्ता एवं शारदा सोनी को पकड़ते हुए उनके कब्जे से चोरी का सामान जब्त किया गया। 

दिन दहाड़े हुई कई चोरियों का हुआ खुलासा

पुलिस द्वारा सख्ती के साथ की गई पूछताछ पर आरोपियों ने अनूपपुर जिला के कई थाना क्षेत्रों सहित पड़ोसी जिला शहडोल एवं डिंडौरी में कई चोरियों का खुलासा किया। जहां उन्होने 10 जुलाई 2024 को रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलगा में रानू लोनी के सूने घर में जेवरात चोरी करना, कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर टिकरीटोला में 23 जुलाई 2024 को राजू प्रसाद कोल के सूने मकान का ताला तोडक़र चोरी करना, थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठोड़हा में बंगला विश्वकर्मा के सूने मकान में 31 जुलाई 2024 को, थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुहिली में मनीराम सिंह पेन्द्रों के मकान का ताला तोडक़र 2 जुलाई 2024 को चोरी करना, थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाल्हेदूधी में दुर्गेशलाल नदा के मकान में 26 जुलाई 2024 को चोरी करना स्वीकार किया गया है। इसके साथ ही पड़ोसी जिला शहडोल एवं डिंडौरी के 6 मकानो में दिन दहाड़े ताला तोडक़र चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया गया था, जिसका खुलासा भी हुआ है। 

अन्य चोरियों हो सकता है खुलासा

कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारो आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड में लिया गया है। उन्होने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डी.सी. सागर के निर्देशन में जिला शहडोल एवं जिला अनूपपुर के संबंधित थानो की पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर आकर पकड़े गये आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है, जिसमें अन्य चोरियों का खुलासा होने के साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़े जाने तथा और भी जेवरात सहित नगद जब्त होने की संभावना है।

चोरो को पकडऩे इनकी रही भूमिका

जिले में दिन दहाड़े चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिहं पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, रीतेश सिंह, सायबर सेल से राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट सहित माहिला आरक्षक अंकिता सोनी, आरक्षक अनूप पुषाम, प्रवीण कुमार, मोहन जमरा, मोहित यादव, सचिन पटेल सहित सम्पूर्ण टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।


ग्रामीणों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, जर्जर सड़क पर की धान की रोपाई, जताया विरोध

अनूपपुर। जिले में जैतहरी स्थित मोजर बेयर थर्मल पावर प्लांट से हरद ओसीएम में फ्लाई ऐश का परिवहन किया जा रहा हैं। जहां ग्राम हरद, बदरा और जमुना से होकर रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता हैं। जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे ग्रामवासियों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जर्जर सड़क से परेशान ग्रमीणों ने शनिवार कों ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करतेहुए सड़क को खेत बनाकर उसमें धान की रोपाई कर अपना विरोध जताते हुए सरकार के जिम्मेदार अधिकारी और प्लांट के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियों शनिवार को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

गांव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र ने बताया कि मोजरबेयर थर्मल पावर प्लांट से हैवी गाड़ियों से फ्लाई ऐश का परिवहन किया जा रहा है। जिसके कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों के सामना करना पड़ता है।

जल्द होगी नाला की सफाई

वहीं इस पूरे मामले पर खान प्रबंधक हरद ओसीएम एलबी प्रसाद ने कहा कि पानी निकासी के लिए छोटे-छोटे नालों की व्यवस्था की गई थी। लेकिन, उनकी सफाई नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर जमा होने लगा। जिससे गड्ढे हो गए, जल्द ही नालों की सफाई कराई जाएगी।


लोक सेवा केंद्र में आधार अपडेशन के लिए आपरेटर ने मांगे 1500 रुपए, कारण बताओं नोटिस जारी

अनूपपुर। लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में आधार बनवाने एवं अपडेट हेतु आपरेटर द्वारा 1500 रुपए की मांगने शिकायत पर अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने लोक सेवा केंद्र की संचालक मीरा अग्निहोत्री को कारण बताओं नोटिस जारी कर 03 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब प्रस्तुत न करने अथवा जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर आर.एफ.पी.के तहत् लोक सेवा केन्द्र अनुबंध निरस्तगीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के रिजनल डायरेक्टर सुमित मिश्रा द्वारा लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर का निरीक्षण किया गया। जहां जॉचोपरान्त पाया कि लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में कार्यरत आधार आपरेटर रमेश विश्वकर्मा द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार अपडेशन कार्य हेतु आवेदक मूलचन्द्र निवासी परासी से बेटी आस्था के आधार में जेंडर अपडेशन हेतु 1500 रूपये की माँग की गई। आवेदक ने इसकी शिकायत 02 अगस्त को यूआईडीएआई के रिजनल डायरेक्टर सुमित मिश्रा को करने पर आपरेटर द्वारा एक हजार रू.की आधिक्य राशि का लेना स्वीकार्य किया गया। जिस पर आवेदक को आधिक्य राशि वापस कराते हुए तत्काल अपडेटेड आधार कार्ड जारी करवाने का निर्देश दिये। 

ज्ञात हो कि शासन स्तर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई आधार कार्ड हेतु शुल्क निर्धारित है। लोक सेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी द्वारा आवेदक से अधिक राशि की मॉग नियम विरूद्ध है। जिसे बाद अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने लोक सेवा केंद्र की संचालक मीरा अग्निहोत्री को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 03 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जवाब प्रस्तुत ना करने अथवा जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर आर.एफ.पी.के तहत् लोक सेवा केन्द्र अनुबंध निरस्तगीकरण की कार्यवाही करने की बात कहीं हैं।


गुरुवार, 1 अगस्त 2024

आजादी के उत्सव में जमेगा रंग, रायपुर से जबलपुर के लिए 15 अगस्त को मिल सकती हैं वंदे भारत की सौगात


अनूपपुर। दो राज्यों छग की राजधानी रायपुर से संस्कारधानी जबलपुर वाया अनूपपुर को जोड़ने 15 अगस्त को वंदे भारत की सौगात मिल सकती है। स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ-साथ इस क्षेत्र को पहली वंदे भारत मिलने की खुशी भी मनागें। जबलपुर, कटनी, अनूपपुर, शहडोल, बिलासपुर और रायपुर के लोगों को इस बात का इंतजार है कि जबलपुर से रायपुर के बीच कब वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। इस एक्सप्रेस के चलने से इस पूरे क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। जबलपुर से रायपुर का रूट पूरी तरह से औद्योगिक रूट है लिहाजा ट्रेन के चलने से इस क्षेत्र की औद्योगिक गतिविधियां बढ़ जाएगी।

जबलपुर-रायपुर रूट पर दो ट्रेन संचालित

जबलपुर से रायपुर रूट पर फिलहाल दो ट्रेन ही चल रही हैं, इनमें सबसे पुरानी ट्रेन इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस दूसरी अमरकंटक एक्सप्रेस जो भोपाल से चलकर दुर्ग के लिए जाती है। जबलपुर से रायपुर का रूट जबलपुर, कटनी, शहडोल,अनूपपुर, बिलासपुर से रायपुर को जोड़ता है. इससे यह सभी महानगर विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है, इन सभी महानगरों में विकास के कई काम चल रहे हैं कटनी एक बड़ी औद्योगिक नगरी है।

बढ़ेगी औद्योगिक गतिविधियां

अनूपपुर, शहडोल में कोल माइंस, पेपर मिल, बिजली उत्पारद जैसे कई बड़े उद्योग हैं, यही हाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर का है। विकास के नजरिए से यह दोनों ही शहर भविष्य के शहर माने जाते हैं इन सभी शहरों को आपस में जोड़ने वाली रेल लाइन पर मात्र दो एक्सप्रेस होने की वजह से इस इलाके में लोगों का आवागमन सरल नहीं हो पा रहा है। दोनों ही ट्रेनों में हमेशा सीटे फुल होती हैं, लेकिन इसके बावजूद रेल प्रशासन इस मार्ग पर ट्रेन की संख्या नहीं बढ़ा रहा है।

15 अगस्त पर मिल सकती है वंदे भारत की सौगात

रेल सूत्रों की माने तो 15 अगस्त पर इस मार्ग को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है। इसी संभावना ने एक बार फिर जबलपुर से रायपुर के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की चर्चा को बल दे दिया है। अनूपपुर रेल विशेषज्ञ अधिवक्ताु बासुदेव चटर्जी का कहना है कि ‘जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस केवल एक सुविधा नहीं होगी, बल्कि यह ट्रेन इस क्षेत्र के विकास की धुरी बना सकती है। इसके लिए रेल मंत्री सहित संबंधितों से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए आवश्यतक पत्राचार किया जा चुका हैं।


फ्लाई ओवर निर्माण में देरी को लेकर नगर स्वस्फूर्त रहा बंद, समय सीमा में नहीं बनने पर लोगो में आक्रोस

बसों का संचालक रहा जारी, कार्योलयों में उपस्थिति रहीं समान्य

अनूपपुर। नगर के पूर्वी रेल फाटक में बन रहें ओवर ब्रिज का निर्माण गत तीन वर्षों से कछप गति होने से परेशान आमजन मानस ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए गुरूवार को जिला फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के आह्वान पर अनूपपुर नगर के व्यापपारिक प्रतिष्ठाान के साथ कुछ निजी शिक्षण संस्थारन स्वस्फूर्त बंद कर निर्माण कार्यों में लेट लतीफी पर अपना अक्रोश जताते हुए विरोध दर्ज कराया। बाजार बंद के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहीं। 

गुरुवार को व्यापारियों ने जिला ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के आह्वान पर एक दिन के लिए बाजार बंद रखा। सुबह से ही अनूपपुर शहर में सभी व्यारपारिक प्रतिष्ठाकन बंद रहा। सभी ने अपनी स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर एकता दिखाई। फ्लाई ओवर के बंद पड़े निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा। सुबह से ही मुख्य बाजार सहित चेतनानगर, बस स्टैंड, आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक सामतपुर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों का शटर नहीं उठा। होटल संचालक और रेस्टोरेंट में भी बंद का असर रहा। वहीं बसों का संचालक रोज की भांती सुचारू रूप से चालू रहा। इस दौरान दवाई दुकान बंद का हिस्सा रहीं। शासकीय कार्योलयों में उपस्थिति समान्य से कम रहीं रहीं। बंद के कारण कलेक्ट्रेट में भी आवेदक नहीं  पहुंचे।

जिला ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने बंद को सफल बनाने के लिए सभी नगारिकों, व्याभपारियों सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन का अभार मानते हुए कहा कि अनूपपुर नगर ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया। राजनीति धर्म और स्वार्थ से ऊपर उठकर नगर वासियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नगर का विकास सबसे पहले। हर व्यापारी ने स्वयं की जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी किया। आज के इस ऐतिहासिक बंद में परोक्ष और अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से बाजार बंद कर व्यापारी बंधुओं ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरों के साथ ही फ्लाई ओव्हरब्रिज के निर्माण के चिंतन के लिए अवसर भी उत्पन्न किया है। हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन की पुड़िया से काम नहीं चलेगा यह बात प्रशासन की समझ में आ चुकी है। भविष्य में भी इसी एकजुटता के साथ नगर के विकास के लिए हम सभी कटिबद्ध रहेंगे। जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

 

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...