https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

संक्रमितों का नाम उजागर करने युवक को एसडीएम ने लगाई फटकार


प्रशासन ने दिखाए सख्त तेवर,
दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश

अनूपपुर। दो दिन पूर्व कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने लोगों से यह अपील की थी कि कोरोना संक्रमितों के नाम उजागर ना किये जाएं। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा संक्रमितों के नाम उजागर किये गये। जिस पर शुक्रवार को एसडीएम कमलेस पुरी ने नाम उजागर करने वाले युवको जमकर फटकार लगाई।

शुक्रवार को शिकायत मिलने पर आरोपी व्यक्ति को थाने में तलब कर एसडीएम ने युवकों कड़ी फटकार लगाते हुए फिर ऐसा ना करने को कहा। एसडीएम ने ऐसे लोगों को चेताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमितों के नाम मीडिया में सामने लाने पर या उसकी पहचान उजागर करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

अनूपपुर में कोराना ने किया शतक पार एक दिन में मिलें 123 नये संक्रमित,तीन की मुत्यु


अनूपपुर
। बुधवार को अनूपपुर जिले में कोराना शतक लगाकर भारी विस्फोट किया, गुरूवार को शतक पार करते हुए एक दिन में 123 संक्रमितो पुष्टि हुई है। वहीं तीन लोगो की मौत हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार प्राप्त 362 रिपोर्ट में 123 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2937 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 79स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 392 है। अब तक 2515 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 23 की मृत्यु हो चुकी हैं।


 

 

शुक्रवार से सब्जी मंडी नये स्थान नवीन बसस्टैंड में


अनूपपुर। प्रभारी एवं खाद्य मंत्री ने बुधवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अनूपपुर थोक एवं फुटकर सब्जीमंडी को हटाने के प्रस्ताव पर अनूपपुर नगर पलिका अधिकारी ने गुरूवार को जारी आदेश में कहा हैं कि 16 अप्रैल से नवीन स्थान नवीन बसस्टैंड चचाई रोड़ में लगाने के निर्देश सभी सब्जी विक्रेताओं को दिए हैं।

मुख्य नपाधिकारी ने अपने आदेश में कहा हैं कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गये निर्णय पर सब्जी विक्रय का कार्य नवीन बसस्टैंड चचाई रोड़ वार्ड नं. 2 होगा

 

संक्रमित परिवार का सदस्य कर रहा था व्याापार, पुलिस ने 5 दुकानों को किया सील


अनूपपुर
। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से जहां प्रशासन चिंता में हैं वहीं दूसरी ओर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें। एक दुकानदार के पांच परिजन संक्रमित होने बाद भी व्यापार कर था। गुरूवार को चचाई थाना अंतर्गत अमलाई में एक परिवार से 5 लोग कोरोना संक्रमित हैं, इसके बाद भी एक सदस्य ने अमलाई स्थित दुर्गा मंदिर के पास दुकान खोलकर व्यापार कर रहा था, इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने 5 दुकानों को सील कर दिया।

चचाई थाना प्रभारी बी एन प्रजापति ने बताया कि सूचना पर अमलाई दुर्गा मंदिर के पास पहुंच कर जानकारी ली तो पता चला कि दुकानदार के परिजन कोरोना संक्रमित हैं और एक सदस्य ने दुकान में ग्रहको से लेनदेन कर रहा हैं इससे लोगों को संक्रमित होने का खतरा होने की आशंका पर 5 दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई।

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

सोम से शुक्र 6 से 6 खुलेगा बाजार, शनि,रवि लाकडाउन


अन्येष्ठि में 20
विवाह समारोह में 50 मंदिर मस्जिदों में 20 से अधिक उपस्थित होने की अनुमति नही

अनूपपुर। जिला आपदा प्रबंधक समिति की बैंठक बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री की अघ्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें  जिलें में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या की रोकथाम एवं बचाव के लिए विचार विमर्श के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने तीसरी बार बुधवार रात जारी संसोधित आदेश में अनूपपुर जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसमे अब सोमवार से शुक्रवार तक प्रात:6 शाम 6 बजे तक पूरा बजार खुला रहेंगा। इसके बाद रात्रिकालीन कफ्र्यू सुबह 6 बजे तक रहेंंगा। शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक कोराना कफ्र्यू रहेंगा। 

जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित समस्त नगरीय क्षेत्र जैतहरी, कोतमा, पसान, बिजुरी, राजनगर, डोला, डूमरकछार, अमरकंटक के साथ तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में आदेश लागू होगा। इस दौरान सिर्फ स्वास्थ्य से सम्बधित प्रतिष्ठान खुलेगें। संसोधित आदेश में अन्येष्ठि में 20 विवाह समारोह में 50 से अधिक शामिल नहीं होगें। नवरात्रि एवं रमजान में मंदिर मस्जिदों में 20 से ज्यादा व्यक्ति से अधिक उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी। हालाँकि सभी नागरिकों को मास्क लगाना, स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंशिंग से सम्बन्धित समस्त नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करना होगा।

अनूपपुर में कोराना विस्फोट एक दिन में 100 नये संक्रमितों की पुष्टि


अनूपपुर। बुधवार को अनूपपुर जिले में कोराना का भारी विस्फोट हुआ हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 495 रिपोर्ट में 100 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने,
सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2811 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 43 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 348 है। अब तक 2446 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 21 की मृत्यु हो चुकी हैं।

होम आइसोलेशन मरीजों से प्रतिदिन स्वास्थ्य के बारे में ले जानकारी-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री


जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

अनूपपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बुधवार का जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय सहित अधिकारी उपस्थित रहें।

खाद्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत टीकाकरण केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी ली और फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं को देखा। कोविड कमांड सेंटर एवं होम आइसोलेशन मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जा रही जानकारियों के बारे में पूछताछ की। तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि रोजाना होम आइसोलेशन मरीजों से दूरभाष पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें। अगर उन्हें दवाइयों या अन्य मदद की आवश्यकता है, तो उसकी तुरंत व्यवस्था कराएं। साथ रोजाना रिपोर्ट उन्हें भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रोजाना कोरोना के सक्रिय मरीजों को ब्लाकवार छांटकर इनको रोजाना फोन लगवाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने व्यवस्था करें। ब्लाकवार टेलीफोन आपरेटरों की ड्यूटी लगाई जाए और शत प्रतिशत मरीजों को फोन लगाए जाएं। पहले वाले सक्रिय केसों को पहले और उसके बाद के केसों को बाद में फोन लगाए जाएं। इसके बाद मंत्री ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। 

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

कोरोना नियमों की अनदेखी बढ़ा रहीं संक्रमितों की संख्या, तेरह दिन में मिले 550 संक्रमित


 कोरोना नियमों की अनदेखी बढ़ा रहीं संक्रमितों की संख्या, तेरह दिन में मिले 550 संक्रमित

अनूपपुर। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों में लोगो की कोरोना के प्रति लापरवाही हैं। 1 से 13 अप्रैल तक जिले में 550 लोग संक्रमित हुए हैं,औसत लगभग 60 से 70 लोग प्रतिदिन का कोरोना के शिकार हो रहें हैं। लोगों पर प्रशासन की अपील का भी असर नही हो रहा हैं। जिला प्रशासन ने दस दिनों के लिए आवाश्यक दुकानों को छोड़ कर सभी को बंद कराया कि भीड़ कम होगी तो कोरोना की चैन टूटेगी किन्तु इसका असर भी बेअसर दिखा। लोग कोराना गाइड लाइन का पालन नहीं कर संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं साथ ही शारीरिक दूरी के नियम से भी लोग परहेज कर रहे हैं। जबकि कुछ संगठन के लोगों ने जो मास्क पहनकर नागरिकों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिलेभर में मास्क नहीं पहनने वाले लापरवाह नागरिकों पर पुलिस व नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। बावजूद इन लोगों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। सर्वाधिक लापरवाही बस स्टैंड, सब्जी मंडी सहित प्रमुख मार्गों पर दिखाई दे रही है। इसके अलावा जिलें के अन्य नगरों की हाल भी कुछ ऐसा ही हैं।  बाजारों  उमड़ रही भीड़ में शारीरिक दूरी के नियम का पालन तक नहीं हो रहा। लोग मास्क पहनने व शारीरिक दूरी जैसे महत्वपूर्ण नियम की अवहेलना कर स्वयं के साथ दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले से प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट के लिए नमूने संबंधित लैब तक पहुंचाए जा रहे हैं। नागरिकों से भी लगातार अपील की जा रही है कि वे शारीरिक दूरी व मास्क पहनने जैसे नियम का शत-प्रतिशत पालन करें। व्यापारियों को भी कारोबार के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन करवाने के लिए कहा जा रहा है। लोगों की सजगता से ही हमारा जिला संक्रमण को परास्त कर सकता है।

मंगलवार को 216 रिपोर्ट में 45 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2711 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 38 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 291 है। अब तक 2403 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 21 की मृत्यु हो चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

 

कामगार कर रहें घर वापसी,प्रशासन के पास नहीं कोई जानकारी


अनूपपुर
। गत वर्ष के कटु अनुभव को बड़े शहरों में  काम के लिए जाने वाले लोगों ने भूले नहीं हैं। लाकडाउन का नाम सुनते ही सहम जाते हैं। देश भर में बढ़ते कोरोना मामले की वजह से फिर से बड़े शहरों में काम में जाने वालो ने घर वापसी शुरू कर दी हैं ताकि लंबा लॉकडाउन में वह फिर से जूझने के लिए विवश ना हो। प्रशासन के पास बाहर से आने वाले मजदूर अथवा अन्य नागरिकों की कोई जानकारी नहीं जुटाई जा रही है जिससे संक्रमण की रोकथाम शुरुआत में ही की जा सके।

पिछले वर्ष लाकडाउन के दौरान बाहर रोजगार के लिए गए लोगों अचानक ट्रेन व अन्य साधन बंद हो जाने पर घर वापसी करने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा था। जहां  गत वर्ष करीब 7000 लोग राज्य के बाहर व राज्य के अंदर विभिन्न स्थानों पर रोजगार हेतु काम कर रहे थे वह वापस आए थे तब उनकी जांच पड़ताल पहले हुई थी फिर घर पर होमक्वारंटाइन किया गया था। जिला प्रशासन के पास आजतक ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि राज्य के बाहर अथवा राज्य के अंदर से आया हो। वर्तमान में बस और ट्रेन दोनों यात्री सेवाएं चल रही हैं जिससे लोग आ भी रहे है। जिले में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण में अधिकांश गांव से भी आ रहे हैं। करण पठार का एक मजदूर जो रायपुर मजदूरी करने गया था वह लौटा दो संक्रमित मिला जो वर्तमान में जिला चिकित्सालय में इलाजरत है।

संक्रमण की रोकथाम के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में आने जाने वालों की जानकारी रखी जानी जरूरी है पर ऐसा हो नहीं रहा है। रेलवे स्टेशन में थर्मल स्कैनिंग का कार्य भी पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। ट्रेनों के समय भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं रहते और ना ही आने जाने वाले रेल यात्रियों की जानकारी एकत्रित करने कोई रजिस्टर रखा गया है। बस स्टैंड में भी कौन कहां से आ रहा है इसका कोई रिकॉर्ड संधारण नहीं किया जा रहा है।

जिले के बाहर से आने वाले नागरिकों की जानकारी हेतु नगर निकाय और ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संक्रमण की चैन रोकने के लिए शासन प्रशासन को उनके विषय में शुरू में ही जानकारी एकत्रित करनी होगी। जिले में कहां-कहां से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं यह रिकॉर्ड अभी तक जनपद और जिला पंचायत के पास नहीं आ सका है। नगरिय क्षेत्र में भी कोई सूचना नहीं है। इस वर्ष जिले में भी कोई सूचना संकलन हेतु हेल्पलाइन नंबर भी नहीं शुरू किया गया है।

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह का कहना हैं कि क्वारंटाइन क्षेत्र अभी कहीं घोषित नहीं हुआ है। रेलवे स्टेशन में स्क्रीनिंग का कार्य करने स्वास्थ विभाग को निर्देशित किया गया है जानकारी ली जाएगी।

मिलिंद नागदेवे जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ली गई जानकारी के अनुसार अभी तक कोई प्रवासी मजदूर या राज्य के बाहर से नहीं आया है। पिछले बार से जो मजदूर आए थे उनके जॉब कार्ड चालू करकर उन्हें स्थानीय स्तर पर काम दिया गया बहुत कम लोग होंगे जो दोबारा जिले से बाहर गए। पंचायत स्तर पर बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी हेतु सरपंच सचिव को निर्देशित किया गया है। आवश्यकता पडऩे पर जांच और क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने पर निर्णय लिया जाएगा।

बाबा साहब के विचारों का अनुसरण कर सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही सरकार - बिसाहूलाल सिंह


बाबा साहब के विचारों का अनुसरण कर सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही सरकार - बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है। पार्टी के कार्यकर्ता बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाते हैं। बाबा साहब द्वारा की गई व्यवस्थाओं के कारण आज देश के प्रत्येक वर्ग को समान अधिकार प्राप्त हुए हैं। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार इतने वर्षों तक रही लेकिन उन्होंने कभी भी बाबा साहब के विचारों पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब से देश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब से बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने और गरीबों के उत्थान के काम हुए। बाबा साहब के पंच तीर्थों पर भी सरकार द्वारा काम किए गए है। बाबा साहब द्वारा देश और समाज के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने इस समाज और देश को बहुत कुछ दिया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 अप्रैल को डॉ भीमराव जयंती पर आयेजित कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं।

इसके पूर्व उन्होंने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।  

जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना और आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। बाबा साहब के बनाए गए संविधान का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी उनके पद चिन्हों पर आगे बढक़र समाज के अंदर काम कर रही है। बाबा साहब के संकल्पों को साकार करने के लिए भाजपा सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता कर रही है और उनके कल्याण के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है समाज में ऊंच-नीच की जो खाई कांग्रेस ने बनाई उसको भरने का कार्य भाजपा और उसकी सरकार कर रही है जिसके परिणाम भी समाज के अंदर अब दिखाई देने लगे हैं इसीलिए जात पात को लोग भूलकर भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं।

 

अनूपपुर थोक सब्जी मंडियां अब नये बस स्टैंड में, स्टेशनों पर यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री


जनप्रतिनिधियों की अहम जिम्मेदारी है कि लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु प्रेरित करें

अनूपपुर। जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि यह सबसे अहम जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को मास्क लगाए रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, कोरोना के टीके लगवाने तथा भीड़ ना लगाने के लिए समझाएं और प्रेरित करें। आम लोग जनप्रतिनिधियों की बात को ना सिर्फ ध्यान से सुनते हैं, बल्कि मानते भी हैं। इसलिए वे लोगों को जागरूक करने में अपने उत्तरदायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की बैठक में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कही। बैठक में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।

खाद्य मंत्री ने कहा कि सब्जी मंडियों में लोगों की ज्यादा भीड़ देखने में आती है और इससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है। रोकथाम के लिए अनूपपुर की थोक सब्जी मंडी को नये बस स्टैंड में स्थानांतरित करने, सडक़ किनारे बैठकर सब्जी बेचने पर प्रतिबंध लगाने, कोतमा की सब्जी मण्डी को भी अन्यत्र स्थानांतरित करने एवं फुटकर,फेरी लगाकर ठेले पर सब्जी बेचने की व्यवस्था के निर्देश दिए। आम लोगों के बीच मास्कों का प्रचलन बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए नपाधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों को लगाकर मास्क ना लगाने वालों के चालान काटें तथा टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने छत्तीसगढ़ से टे्रन में अनूपपुर जिले के स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की सभी रेलवे स्टेशनों में पर थर्मल स्क्रीनिंग टीम तैनात करने,सीमा से लगे गांवों में बाहर से आने वाले लोगों की एक रजिस्टर में एन्ट्री कराने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना संक्रमितों को प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मदद की बात कहीं। नपाधिकारी लोगों में कोरोना की गाइडलाइन के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्य क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर कम-से-कम दस होर्डिंग लगवाएं। रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रोजाना खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से लैब टेक्निशियनों के कार्य की रिपोर्ट मंगाए। इससे पता चलेगा कि उन्होंने कितने सेम्पल का टेस्ट किया है। इस मौके पर मंत्री ने वॉलेंटियर्स को पहचान पत्र भी बांटे।

कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को संदेश दें कि वे मास्क पहनकर ही घर से निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा किसी को सर्दी-जुकाम या खांसी हो तो वे फीवर क्लीनिक में जांच करानें, शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कराने तथा बुखार दिखने पर जांच कराने की व्यवस्था हेतु टीमें तैनात करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। मोहल्लों में जाकर सेम्पल लेने के लिए लैब टेक्निशियनों की मोबाइल यूनिट तैनात करने के निर्देश भी दिए। अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने टेक्निशियनों का मोबाइल नम्बर अपने पास रखें और उन्हें प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें सेम्पल लेने हेतु मोबाइल यूनिट में तैनात करें। मास्क ना लगाने वालों पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई करने, शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर बगैर मास्क के जाने वाले उपभोक्ताओं को राशन न दिए जाने की जाने की हिदायत दी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की खाद्य मंत्री को जानकारी दी।

तृणमूल कांग्रेस नेता अनु.जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। तृणमूल कांग्रेस नेता सुजाता मंडल खान द्वारा पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम एवं मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम अनूपपुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को भिखारी कहकर अपमानित करने वाला तृणमूल कांग्रेस की नेता का बयान घोर आपत्तिजनक एवं निंदनीय है। यह बयान सभी अनुसूचित जाति के लोगों को इरादतन अपमानित करने वाला है। उन्होंने कहा देश के संविधान में देश के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक एवं आर्थिक न्याय अवसरों में समानता और व्यक्ति की गरिमा व सम्मान की रक्षा की भावना अंतर्निहित है। संविधान के अनुच्छेद ४६ के अनुसार राज्य समाज के कमजोर वर्ग में शैक्षणिक और आर्थिक हितों विशेषता अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों का विशेष ध्यान रखेगा और उनके सामाजिक अन्याय एवं सभी प्रकार के शोषण से संरक्षित रखेगा। हमारा संविधान यह संरक्षण देता है कि किसी को अपमानित नहीं किया जा सके। लेकिन तृणमूल कांग्रेस की नेता द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को भिखारी कहा जाना आईपीसी के कई प्रावधानों का उल्लंघन है। ज्ञापन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने कार्यवाही की मांग की है।


 

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 45 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि, 2 और महिलाओं की मौत


अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 216
रिपोर्ट में 45 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं दो महिलाओं की मौत शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2711 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 38 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 291 है। अब तक 2403 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 21 की मृत्यु हो चुकी हैं।

पहली मृत्यु वेंकटनगर की कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। महिला की हालत पूर्व से ही गम्भीर बनी हुई थी। सीएमएचओ अनूपपुर डॉ. एससी राय ने बताया कि 8 अप्रैल को महिला को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां दो दिनों तक इलाज होने के बाद 10 अप्रैल को शहडोल रेफर कर दिया गया था।  

दूसरी मौत ग्राम चकेठी की 65 वर्षीय की महिला शहडोल रिपर होने के बाद जा रही थी जो रास्ते में खत्म हो गई।

नागरिक कोरोना नियमों का करें पालन-संभागायुक्त


नागरिक कोरोना नियमों का करें पालन-संभागायुक्त

अनूपपुर सभी नागरिक मास्क लगाएं, शरीरिक दूरी रख, घर में रहें,सुरक्षित रहें,तथा साथ हाथों को सिनेटाइज करें। नवागत शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने संभाग के नागरिकों को हिन्दु नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं देते मंगलवार को हलचल अनूपपुर से कहीं।

उन्होंने कहा सभी नागरिक कोरोना नियमों का पालन करें। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा साथ हाथों को सिनेटाइज करें। कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक भी करें। प्रदेश शासन की प्राथमिकता कोरोना के संक्रमण को रोककर इसे समूल्य रूप से समाप्त करने की है। यही प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता होगी।

संभागायुक्त ने कहा कि इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण,संरक्षण, जैवविविधता एवं बेरोजगारी दूर करने पर विशेष फोकस होगा। वही शहडोल संभाग में महिला सक्षरता की दर बढ़ाने नारी सशक्तिकरण के प्रयास और कुपोषण दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी। 

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 68 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


अनूपपुर
। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 319 रिपोर्ट में 68 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2665 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 44 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 284 है। अब तक 2364 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 19 की मृत्यु हो चुकी हैं।

पालक मंत्री 14 को अनूपपुर में 16 को सीघी,17 को शहडोल कोरोना संक्रमण से बचाव की लेंगे बैठक


अनूपपुर
। जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह पहली बार 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अपने प्रभार के तीनो अनूपपुर,शहडोल एवं सीधी जिलें में जिला प्रशासन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे उपायों से संबंधित आवश्यक बैंठक का समीक्ष करेंगे।

अनूपपुर में 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शाम तक कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-१९ के संबंध में जिला प्रशासन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे उपायों से संबंधित आवश्यक बैठक में भाग लेंगे। 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सीधी में विश्राम गृह में अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1 बजे कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन, सीधी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपायों से संबंधित आवश्यक बैठक कर समीक्षा करेंगे। 16 अप्रैल को शहडोल कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपायों से संबंधित आवश्यक बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे शहडोल से अनूपपुर आयेंगे। जहां रात्रि विश्राम होगा।

 

पीपल वृक्ष के नीचे पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने की विशेष पूजा अर्चन


अनूपपुर
। पति की लम्बी आयु एवं घर परिवार में सुख-सम्पदा की कामना लिए सोमवार को अमावस्या का व्रत मनाया गया, जहां महिलाओं ने निर्जला व्रत कर पीपल वृक्ष के नीचे विशेष पूजा अर्चन की। घर में भी तुलसी पौधों के समक्ष पूजा पाठ कर सदा सुहागन का आशीर्वाद मांगा। 12 अप्रैल को पडऩे वाले सोमवती अमावस्या साल की पहली और आखरी अमावस्या के साथ त्रिग्राहीय नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बना है।

सोमवती अमावस्या को सुख समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सुहागिन महिलाएं स्नान करने के पश्चात पीपल के वृक्ष की पूजा करते हुए भगवान विष्णु माता लक्ष्मी की आराधना करते हुए अपने पति की लंबी आयु परिवार के सुख शांति के लिए पूजा करती हैं और साथ ही साथ पीपल के वृक्ष को पूजन पश्चात फेरे लगाकर अपनी मनोकामनाएं के लिए प्रार्थना करती हैं।

इस मौके पर अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित भालूमाड़, कोतमा, जैतहरी,बिजुरी सहित अन्य स्थानों में महिलाओं ने नदी स्नान कर पीपल वक्षों के नीचे पूजा पाठ किया।

पवित्र नगरीय अमरकंटक में सोमवती अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं में नर्मदा नदी स्नान के लिए खास उत्साह बना रहा। मां नर्मदा की उदगम स्थली में भारी संख्या में महिला -पुरूष और बच्चों सहित साधु-संतों ने आस्था की डूबकी लगाकर सूर्यदेव को अध्र्य दिया। साथ ही माता नर्मदा का दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। माना जाता है कि यह दिन महिलाओं के लिए बहुत ही पवित्र और बड़ा पर्व का दिन होता है। महिलाएं अपने ही घर में तुलसी के पौधों का फल लेकर परिक्रमा करती है।


भालूमाड़ा में अघोरी बाबा मंदिर,
धाम राम जानकी मंदिर, शिव लहरा मंदिर घाट में स्थानीय महिलाओं ने जाकर पूजन किया। वहीं कोरोनावायरस से बचाव का भी ध्यान रखते हुए महिलाओं ने एक-एक करके और दूरी बनाते हुए पूजा अर्चना करती नजर आई।

कोरोना से अनूपपुर में एक और मौंत, मृतकों की संख्या 19 हुई


अनूपपुर
। जिले में के बढ़ते प्रकरण के साथ रविवार को जिला चिकित्सालय में महिला की मौंत के बाद सोमवार को एक और कोरोना से मौत हो गई,जिससे जिले में कोरोना से मौतों की संख्या कुल 19 हो गई।

जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर एसआरपी द्विवेदी के अनुसार अनूपपुर में कोरोना की 19वीं मौत जिले के जैतहरी थानांतर्गत धनगंवा गांव के दर्राटोला निवासी 67 वर्षीय मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत उत्पादन कंपनी पाली से सेवानिवृत्त सुपरवाइजर की मौत हो गई। जानकारी अनुसार मृतक को 9 अप्रेल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगडऩे पर शहडोल मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहाँ से नागपुर ले जाते समय डिंडौरी के पास स्थिति ज्यादा खराब होने से मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गृह ग्राम में किया गाया। जिले में पिछले 2 दिनों में यह दूसरी मौत है। अबतक कोरोना से 19 संक्रमितों की मौत हो गई है। जिले के नोडल अधिकारी डॉक्टर एसआरपी द्विवेदी ने सभी से अपील की है कि सावधान रहें सुरक्षित रहे जहाँ है वही रहें अनावश्यक बाहर ना निकले मास्क लगाए सामाजिक दूरी का पालन करें।

कोरोना कफ्र्यूं का तीसरा दिन: राशन,किराना, सब्जी, फल की दुकानें खुलने से मिली राहत


आमदिनों से कम सडक़ों पर दौंड़े वाहन

अनूपपुर। कोरोना कफ्र्यू में लोगों की परेशानियों देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश के बाद सोमवार को बंद कराए गए शहरी क्षेत्र की लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुललने से लोगों ने राहत ली।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि सभी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को कोरोना कफ्र्यू के संबंध में स्पष्ट निर्देश हैं कि छूट के बिंदु का अक्षरश: पालन करें,इनमें आवागमन के लिए सभी बस, ऑटो, रिक्शा पर रोक नहीं, लोग रेलवे स्टेशन, अपने कार्यस्थल और टीकाकरण के लिए जाने इसका उपयोग करेंगे, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बन्द नहीं रहेंगी। जिसके बाद सोमवार को पीडीएस की दुकान, किराना, सब्जी, फल, दूध, अंडा, मांस की दुकानें खुलने से लोगों ने आवश्यक समानों की खरीददार की।

सोमवार को भी जारी रहा लॉकडाउन

वहीं दूसरी ओर जिले के नगरीय क्षेत्रों में कलेक्टर के निर्देश पर लॉकडाउन में तीसरे दिन सोमवार को भी नगरीय जनजीवन घरों के भीतर रहें। शहर में अतिआवश्यक दुकानों को छोडक़र बाकी बंद रही, सडक़ों पर आवागमन अन्य दिनों की आपेक्षा कम रहा। वहीं पुलिस वाहन  दिनभर सायरन बजाते हुए क्षेत्र का भ्रमण करतें रहें।

 

जिले में 890 स्वेच्छिक कोरोना वालेंटियर्सो ने आनलाईन हुए पंजीकृत,बांटे मास्क


अनूपपुर
। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जन अभियान परिषद के सहयोग से जिले में कोरोना वालेंटियर्स अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जन अभियान परिषद के माध्यम से पंजीकृत स्वेच्छिक वालेंटियर्स द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है एवं जागरूकता नारों से दीवाल लेखन किया जा रहा है। जिलें में सोमवार अब 890 स्वेच्छिक वालेंटियर्सो ने आनलाईन पंजीकृत करा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है एवं लोगों को वेक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दुकानों के आगे गोला लगाने का कार्य, मास्क न लगाने वालों को टोकने जैसे कार्य भी प्राथमिकता से स्वेच्छिक भाव से किये जा रहे हैं।

कलेक्टर ने आम जनों से अपील की है कि पोर्टल पर जाकर पंजीयन करवाएं व समाजसेवा के इस कार्य में सहभागी बनें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद के प्रमुख उमेश पान्डेय ने बताया कि अभी स्वेच्छिक भाव से स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं तथा जल्द ही वर्चुअल प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं प्राप्त होने के बाद ये सभी नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। इस संबंध में कोतमा में एक दिन की कार्यशाला आयोजित भी की जा चुका है। जल्द ही अन्य विकासखण्ड में भी कार्यशालाओं का आयोजन होगा।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...