https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

फिल्मी दुनिया के अधिकांश भाग पर जिहादियों का कब्जा, प्रदेश में फिल्म उद्योग का हो गठन -प्रमोद झा


मप्र-छग के संस्कार भारती क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने जिले का किया भ्रमण

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अंदर अन्य राज्यों की तर्ज पर फिल्म उद्योग का गठन होना चाहिए जिससे प्रदेश के युवाओं को एक अच्छा अवसर अपने ही प्रदेश में मिल सके साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बिहार, बंगाल, हैदराबाद, तमिलनाडु, गुजरात, छत्तीसगढ़ तथा अन्य प्रदेशों में अपनी-अपनी संस्कृति के हिसाब से फिल्मी उद्योग चल रहा है जिसका लाभ विभिन्न प्रान्तों के लोगों को मिल रहा है। लेकिन प्रदेश आज इस क्षेत्र में बहुत पीछे है जबकि प्रदेश के अंदर काफी प्रसिद्घ स्थान है जहां बाहर से फिल्मी दुनिया के लोग आकर पैसा कमा रहे हैं। जिसका लाभ मध्यप्रदेश के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। यह बात रविवार को संघ परिवार के अनुषांगिक संगठन संस्कार भारती मप्र-छग के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद कुमार झा अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जमुना कॉलरी में संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग के गठन से मध्य प्रदेश के युवा अपनी कला को बढ़ाने और सीखने के लिए मुंबई जैसे शहरों का रुख करते हैं उन्हें इतनी दूर का सफर तय नहीं  करना होगा उनके लिए एक अच्छा अवसर मध्यप्रदेश में ही उपलब्ध हो जाएगा। मुंबई के फिल्मी दुनिया के अधिकांश भाग पर जिहादियों का कब्जा है उससे देश को खतरा है  प्रदेश में फिल्म उद्योग के गठन से अपनी संस्कृति को एक नई पहचान मिलेगी और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। संस्कार भारती की टीम हर क्षेत्र में खड़ी की जा रही है जिससे कि आने वाले समय में समाज हित के कार्य और तेज गति से आगे किए जा सकेगा।

विंध्य की इकलौती सीट पर जीत का फार्मूला तय करने पूर्व विधायक की मुख्यमंत्री हुई मंत्रणा


शिवराज शीघ्र अनूपपुर आने का किया वायदा

अनूपपुर विंध्य की इस एकमात्र हाईप्रोफाईल सीट को कांग्रेस के भ्रम जाल से बाहर निकालने तथा विजय के फार्मूले पर रूपरेखा पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री के बुलावे पर पूर्व विधायक ने भोपाल में रविवार की दोपहर मुलाकात कर अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के सम्बध में चर्चा के दौरान बताया कि अनूपपुर विधानसभा में जीत का अन्तर अन्य सभी सीटों से अधिक रहेगा।

पूर्व विधायक ने बताया कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पहुंचाने, उन्हे एकजुट रखकर अधिक ऊर्जा के साथ लोगों के बीच उतारने की तैयारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनूपपुर आने का न्योता दिया जिसपर मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र अनूपपुर आने का वायदा किया।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा की सभी 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर दांव खेलने का मन बनाया है।

मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने की रणनीति पर अधिक आक्रामकता से जमीनी मोर्चा संभालने की बात कहीं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ फोटो सेशन भी कराया। उप चुनाव मीडिया प्रभारी एवं नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर में मण्डल, सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन करने के बाद अब बूथ स्तर पर उतरने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री के अनूपपुर आगमन की सूचना से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा हुआ है।

20 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 24 व्यक्ति स्वस्थ होने पर हुए रवाना


अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीज़ों की संख्या 1183
, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 183

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी अनुसार शनिवार देर रात प्राप्त 225 रिपोर्ट में 20 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे 16 पुरूष, 3 महिलाएँ एवं 1 बालिका शामिल हैं। इनमे जमुना से 4, राजेंद्रग्राम 3, कोतमा, बिजुरी, गोविन्दा एवं छोहरी 2-2, कोदैली, जैतहरी, बिजौड़ी, राजनगर एवं अनूपपुर में 1-1 संक्रमित पाए गए।

रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार सक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं सक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगो के नमूने लेने के की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 1183 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 183 है। रविवार को 34 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर उनके घरो के लिए रवाना किये गये। अब तक 991 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर रवाना किये जा चुके हैं तथा 9 की कोरोना संक्रमिण की मृत्यु हो चुकी है। अब तक 16629 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।

वृक्षों को बचाने के लिये धेनु सेवा संस्थान ने दिखाई नई राह


गोबर से बनी गौकाष्ठ के उपयोग के लिए की अपील

अनूपपुर सतगुरु परिवार की धेनु सेवा संस्थान शहडोल ने घायल, बीमार,भूखी - प्यासी गायों की सेवा में अपनी पहचान बनाने के बाद अब गौ पालन को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे का सफल प्रयास कर रहा है। धेनु सेवा संस्थान गाय के गोबर से लकड़ी का अधिक बेहतर विकल्प तैयार कर रहा है। गोबर से बने कंडों से आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन बनाया जाता है। हवन आदि तमाम शुभ कर्म गाय के गोबर से बने कंडों को जला कर किया जाता है। प्रयास है कि संस्थान लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराये कि लोग शवदाह लकडिय़ों से ना करके गाय के गोबर से बने गौ काष्ठ से करें।

अमरकंटक के तीस से अधिक छोटे- बड़े आश्रमों तथा पचास से अधिक छोटे - बड़े होटलों में प्रतिमाह हजारों क्विंटल लकडिय़ां जलाई जा रही हैं, एक शवदाह के लिये यदि बारिश के मौसम में गीली लकडिय़ां टाल से मिल जाए तो अंतिम संस्कार में कितनी परेशानी होती है,ईधन के लिये लकडिय़ों की वैध - अवैध आपूर्ति के कारण तेजी से वृक्ष काटे जा रहे हैं। जिसके कारण हमारे आसपास के जंगल तेजी से सिकुडऩे लगे हैं।

आनंद मिश्रा बताया कि हमारा प्रयास हैं कि अमरकंटक के आश्रमों में जंगल की लकडिय़ों की जगह गोबर से बनी गौ काष्ठ का प्रयोग करें। समाज तथा प्रशासन लकडिय़ों की जगह गौ काष्ठ की स्वीकार्यता बनाले तो आश्रम - होटलों की धूनी एवं भ_ियों में जंगलों की बेशकीमती लकडिय़ों की जगह गौ काष्ठ का उपयोग होने से इससे प्रतिवर्ष हजारों पेड़ों को जीवनदान मिलने से पर्यावरण अधिक स्वच्छ, अधिक स्वस्थ हो जाएगा ।

मिश्रा ने बताया कि लकडिय़ों की तुलना में गौकाष्ठ उसके बराबर या उससे थोड़ी मंहगी लग सकती है लकडियों की तुलना मे गौकाष्ठ से कम धुंआ निकलता है,जिसका लाभ व्यक्ति के स्वास्थ्य तथा पर्यावरण को संरक्षित करने में होता है। वातावरण भी पवित्र रहता है। बारिश के दिनों में जब लकडिय़ां गीली होती है तो उसे जलाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि गौ काष्ठ सूखी होने के कारण तेजी से आग पकडती है तथा तेज गर्मी पैदा करती है। गौ काष्ठ भविष्य में लकड़ी की कमी को देखते हुए शवदाह तथा अन्य तरह की ऊर्जा का बेहतरीन, सुलभ विकल्प बन सकता है। इसके कारण गोबर की कीमत बढऩे से गौपालक गायों को सड़कों पर आवारा नहीं छोडेगें। अभी वर्तमान में यह शहडोल, अनूपपुर सहित चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है। इस कार्य में अरिमर्दन द्विवेदी, विनय पाण्डेय, वसुराज शुक्ला, अमन द्विवेदी, श्रेष्ठा द्विवेदी, शौर्य तथा सुबोध मिश्रा की टीम गोबर से गौ काष्ठ बनाने मे मदद कर रही है।

जनता यूनियन सौंपेगी निजीकरण के विरोध मे सौंपेगी ज्ञापन


विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन की बैठक में कहा बिल वापस नही हुआ तो होगा आंदोलन

अनूपपुरकेन्द्र सरकार द्वारा लागू किया जा रहा स्टैण्डर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट के विरोध में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन रविवार को जिला स्तरीय बैठक प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष केडी द्विवेदी एवं प्रांतीय सचिव जेपीएन शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जहां यूनियन के पदाधिकारियों, सदस्यों ने एक स्वर से बिल का विरोध किया तथा किसी भी हालत मे इसे लागू न होने देने की बात कही। इसे लेकर 5 सितंबर को अनूपपुर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री समेत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा।

प्रांतीय सचिव शर्मा ने कहा कि मप्र जैसे राज्यों में जहां किसानों को अभी रियायती दरों पर बिजली दी जाती है, गरीबों के लिए कम खपत पर सब्सिडी दी जाती है, ऐसी सरकारी योजनाएं निजीकरण के साथ ही खत्म हो जाएंगी। इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल वापस नहीं लिया गया और निजीकरण से सरकार कदम पीछे नहीं हटाती है तो आगे विरोध आंदोलन को जनता के बीच भी ले जाया जाएगा।

प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बिजली कंपनियों के निजीकरण की दिशा में बढ़ रही है। इससे कर्मचारी तो प्रभावित होंगे ही, उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली महंगी हो जाएगी। प्रदेश और अन्य राज्यों में बिजली वितरण को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। इसका सबसे असर किसान और गरीब उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। निजी कंपनियां सिर्फ मुनाफे के लिए काम करेंगी। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं की भुगतान क्षमता नहीं होगी, उन्हें सेवाएं भी नहीं मिल सकेंगी। अनूपपुर शाखाध्यक्ष संतोष रैकवार ने कहा कि केन्द्र शासन द्वारा पूरे देश समेत प्रदेश मे भी विद्युत वितरण को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है। यह निर्णय आम जनता के हित में नहीं है। 5 सितंबर को निजीकरण के विरोध मे अनूपपुर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री समेत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। ज्ञापन के बाद भी सरकार निजीकरण के पीछे नही हटती है तो आने वाले दिनों मे निजीकरण के खिलाफ वृहद स्तर पर आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके लिए विद्युतकर्मी ब्लैक आउट, काम बंद समेत कई कठिन निर्णय ले सकते हैं।


शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

शुष्क दिवस पर बेचा रहा था शराब, पुलिस की कार्रवाई में 66 पाव शराब जब्त


 आबकारी विभाग को सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा अमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अनूपपुर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर प्रशासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित करते हुए शराब के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई है। लेकिन बिजुरी नगरपालिका वार्ड क्रमांक 7 में संचालित शराब दुकान की बगल में किराना दुकान पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 66 पाव देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत लगभग 5700 बताई जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी जय प्रकाश निवासी कपिलधारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि दोपहर शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी, जिसपर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस ने आबकारी विभाग अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन लगभग एक घंटा इंतजार करने बाद भी आबकारी विभाग का न अधिकारी और ना ही कर्मचारी मौके पर पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने किराना दुकान में छापामार कार्रवाई करते हुए कार्टून में रखे 50 पाव देशी शराब और 16 अंग्रेजी पाव को जब्त किया। 

छीरापटपर के जंगल में फांसी के फंदे पर लटक मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस


दो दिन पूर्व रिश्तेदार के यहां जाने की बात कह निकला था घर से

अनूपपुर कोतवाली थाना अनूपपुर से 15 किमी दूर छीरापटपर के जंगल में 2 अक्टूबर को 62 वर्षीय वृद्ध निमर सिंह पिता स्व. पताली सिंह निवासी ग्राम धनपुरी राजेन्द्रग्राम का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों की जानकारी उपरांत शशिधर अग्रवाल ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पेड़ से नीचे उतार पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व ग्राम लखौरा स्थित रिश्तेदार के यहां से भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के पयारी नम्बर 01 गांव के रिश्तेदार के यहां जाने की बात कह घर से निकला था। लेकिन रिश्तेदार के यहां नहीं पहुंचा। पुलिस ने बताया कि शव दो दिन पुराना हो चुका है, मृतक की पहचान आधार कार्ड से हुई। इस आधार पर परिजनों को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रमीणों और मजदूरों के साथ मनाई गांधी जंयती, शास्त्री को किया याद, सुनी समस्याएं


अनूपपुर
। कांग्रेस से विधानसभा अनूपपुर के उम्मीदवारी के लिए संयुक्त कलेक्टर पद से त्यागपत्र देकर नेता बने रमेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को 5 ग्रामो में मजदूरों और ग्रमीणो के बीच गांधी जंयती मनाई एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। इस दौरान मजदूरों की समस्याएं सुन हल निकालने की बात कहीं।

इस अवसर पर उन्होंने शास्त्री के विचारों पर ग्रामीणों को चलने का आह्वान किया। इस दौरान ग्राम खोली में चचाई पावर प्लांट के ठेकारत मजदूरों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसपर उन्होंने समस्याओं के निदान के लिए लेबर कमिश्नर एवं पावर प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का हल निकालने की बात कहीं। समस्याओं के निदान के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था समाधान करने की आश्वासन दिया। इसके साथ ग्राम पटना, तुम्बीबर, बैंगान टोला एवं पटनाकलां के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी  दी। साथ ही ग्रमीणों की समस्याओं से अवगत हुए। कार्यक्रम में एडवोकेट वासुदेव चटर्जी,दीपक पांडे, पुरुषोत्तम चौधरी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।


गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

चल रहा था जुआ का फड, पुलिस ने दबिश देकर 15 जुआरियों को किया गिरफ्तार


तीन बाइक और
22400 नगदी सहित 1.62 लाख किया जब्त

अनूपपुर बिजुरी थाना क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर कोठी ग्राम में 1 अक्टूबर की रात 8.30 बजे नर्सरी के बगल जुआ की संचालित फड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने अलग अलग फड पर कार्रवाई करते हुए जुआरियों से 22 हजार 400 रूपए नगदी भी जब्त किए। यहीं नहीं मौके पर पुलिस ने 3 बाइक को भी जब्त किया।

गिरफ्तार जुआरियों में अधिकांश कोठी गांव के ही है। इनमें 24 वर्षीय विजय कुमार पिता रामप्रसाद केवट, 23 वर्षीय राहित वर्मा पिता भैयालाल वर्मा निवासी कोठी, 32 वर्षीय रामू शर्मा पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी कोठी, 50 वर्षीय बब्बू साहू पिता सोनमा साहू निवासी कोठी, 56 वर्षीय अशोक कुमार रस्तोगी पिता अवधेश कुमार रस्तोगी निवासी कोठी, 30 वर्षीय रामप्यारे केवट पिता तीरथ प्रसाद केवट निवासी कोठी, 33 वर्षीय अनिल ताम्रकार पिता स्व. बाबूलाल ताम्रकार निवासी कोठी, 31 वर्षीय ललन सोनी पिता भीमसेन सोनी निवासी कोठी, 32 वर्षीय शिव प्रसाद रौतेल पिता जीतलाल रौतेल निवासी छुलहा, 52 वर्षीय संजय कुमार रस्तोगी पिता अवधेश कुमार रस्तोगी निवासी कोठी, 24 वर्षीय राजेश केवट पिता बुद्धसेन केवट निवासी क्योंटार, 26 वर्षीय सरमन साहू पिता बद्री प्रसाद साहू निवासी छुलहा, 20 वर्षीय गणेश केवट पिता संतोष केवट निवासी कोठी, 23 वर्षीय मनीष साहू पिता राम कुवर साहू निवासी छुलहा तथा 36 वर्षीय जयप्रकाश रजक पिता रामरतन रजक निवासी कोठी शामिल हैं।

थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर कार्रवाई करते हुए तीन अलग अलग फड पर कार्रवाई की गई। जिसमें 15 जुआरियों से 22400 नगदी सहित 3 बाइक 1.40 लाख सहित 1 लाख 62 हजार ४०० की नगदी और सामग्री जब्त हुई। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक कमलेश तिवारी, विनोद नाहर, आरक्षक सुनील मिश्रा,  मनोज उपाध्याय, चालक अनिल मरावी सहित अन्य आरक्षक शामिल रहे।

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

बूथ पर कार्यकर्ता पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन जीत हमारी-सुहाष भगत


उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा

अनूपपुर। बूथ स्तर पर हर कार्यकर्ता पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना शुरू कर दे चुनाव में अवश्य रूप से विजय हासिल होगी। हर कार्यकर्ता को चुनाव में सहभागी बनना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहाष भगत एक दिवसीय दौरे में अनूपपुर  में मंगलवार को प्रबंध समिति और कोर समिति के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए कार्यों की समीक्षा के दौरान कहीं।

उन्होने पदाधिकारियों को चुनाव में किस तरह से काम करना है इसकी रूपरेखा तय की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री ने जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए हर पदाधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता,मंत्री बिसाहूलाल सिंह, संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन,भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, सिद्घार्थ शिव सिंह, भाजपा जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह सेंगर सहित अन्य उपस्थिति रहें।

 

दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से और भोपाल दुर्ग 2 अक्टूबर से


 अनूपपुर। लोकसभा में सांसद हिमान्द्री सिंह ने बिलासपुर कटनी मार्ग में रेल यातायात प्रारभ्भ किये जाने के लिए  जोर-सोर से उठाया था, इसके बाद रेलमंत्री से बैठक के में भी कहीं थी। जिसके बाद मंगलवार को रेल मंत्रालय ने बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन को एक सुपरफस्ट एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल के रूप में दुर्ग से भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस चलाने के निर्देश दे दिए हैं।

ट्रेन नंबर 02853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को दुर्ग से प्रस्थान कर अनूपपुर 23.38 बजे आएगी, जहां 23.41 बजे प्रस्थान कर अमलाई 23.54 बजे तथा 23. 56 बजे प्रस्थान कर भोपाल अगली सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02854 भोपाल से 15.40 बजे प्रस्थान कर उमरिया 00.17 बजे होते हुए अनूपपुर 02.15 बजे पहुंचेगी और बिलासपुर होते हुए दुर्ग जाएगी। ज्ञात हो कि बिलासपुर कटनी मार्ग में कोरोना महामारी के बाद वाया अनूपपुर पहली टे्रन है।

गोदामों में भंडारित 1.27 लाख चावल में 94 हजार क्विंटल अमानक चावल , 94 सैम्पल


जांच रिपोर्ट में
94
सैम्पल में 52 फेल, 5 सैम्पल की होगी पुन: जांच

नान ने मिलरो को नोटिस जारी कर चावल उठाव के दिए निर्देश

अनूपपुर। जिले के 13 गोदामों में भंडारित 1.27 लाख क्विंटल चावल की जांच रिपोर्ट में अब 10 सैम्पल जांच की मात्रा और बढ़ गई है। पूर्व में जहां 84 सैम्पल थे, वहीं अब 94 सैम्पल हो गए हैं। इनमें 52 फेल और 42 पास हैं। जबकि 5 सैम्पल को पुन: जांच कराया जाएगा, जिसके उठाव पर फिलहाल विभाग ने रोक लगा रखी है।

बताया जाता है कि भारतीय खाद्य निगम की जांच रिपोर्ट में कुल 1 लाख 27 हजार 500 क्विंटल चावल के भंडारण में 94 सैम्पल लिए गए थे। जिसमें 52 फेल बताए गए हैं। इन 52 सैम्पल में 94 हजार 982 क्विंटल अमानक या निम्न स्तर के पाए गए हैं। जिसके बाद मप्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक हेमंत तालेगांवकर ने जिले के 12 मिलरों को नोटिस जारी करते हुए चावल के अपग्रेडेशन की पूरी प्रक्रिया में व्यय, भंडारण शुल्क व ब्याज का वहन करने के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार जिले में भंडारित चावल की सैम्पलिंग में 12 मिलरों का 94 हजार 982 क्विंटल चावल में ब्रोकन एवं डेमैज की मात्रा 8 प्रतिशत से 12 प्रतिशत अधिक पाई गई है।

जानकारी के अनुसार इनमें अमित राइस मिल अमलाई के 2587.95 टन, दीपेन्द्र केशरवानी राइस मिल वेंकटनगर के 1685.82 टन, केशरवानी राइस मिल फुगना के 1024.95 टन, बालगोंविद राइस मिल प्रोड्क्टस 1496.60 टन, आयशा राइस मिल खोड्री 3186 टन, अन्नपूर्णा राइस मिल कोतमा 3394.55 टन, अब्दुल वाहिद राइस मिल कोतमा 1329.90 टन, श्याम राइस मिल कोतमा 116 टन, गजानन राइस मिल कोतमा 174 टन, मां ज्वाला उचेहरा राइस मिल 133.40 टन, ओम राइस मिल 121.75 टन गोदामों में भंडारित हैं, जिसकी सैम्पलिंग जांच एफसीआई द्वारा की गई है। 

12 मिलरों को जारी हुई नोटिस

चावल में ब्रोकन व टूटन की मात्रा 8 प्रतिशत से 12 प्रतिशत मिलने पर चावल निर्धारित मापदंडो से निम्न क्वालिटी का मानते हुए नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी 12 मिलरों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें निम्न गुणवत्ता चावल जमा करने वाले मिलरो को जिम्मेदार ठहराया है। इसके रिजेक्शन बनाकर उनके स्वयं के व्यय पर चावल के अपग्रेडेशन के निर्देश दिए गए है। चावल के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया में हुए व्यय,भंडारण शुल्क व ब्याज का वहन मिलर द्वारा किया जाएगा तथा अपग्रेडेशन के बाद गुणवत्ताविहीन चावल जमा करने पर उनका लॉट स्वीकार नहीं किए जाने के निर्देश दिए है। 

 प्रबंधक नागरिक आपूर्ति अधिकारी हेमंत तालेगांवकर ने बताया कि हमने मिलरो को नोटिस जारी किया है, उन्हें चावल उठाने के निर्देश देते हुए अपनी व्यय पर जमा करने के भी निर्देश दिए हैं।

220 मतदान केन्द्र, 169070 मतदाता करेंगे मतदान, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से होगा पालन - जिला निर्वाचन अधिकारी

 


अनूपपुर। उपचुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों, मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रेस कांप्रेंस में जानकारी दी।

उन्होने बताया कि प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों के साथ

अनूपपुर विधानसभा में उप चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन एवं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने मीडियाजनों, राजनैतिक दलों तथा चुनाव प्रचार से जुड़ी संस्थाओं से आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्तमान में कोरोना महामारी के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 विधानसभा क्षेत्रों में एक चरण में चुनाव होगा। जारी घोषणानुसार मध्यप्रदेश में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 16 अक्टूबर 2020 को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 17 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान 3 नवम्बर 2020 को होगा तथा मतगणना की तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 12 नवम्बर के पहलें की जायेगी।

शांति पूर्ण एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक पुलिस बल मौजूद- पुलिस अधीक्षक

एसपी मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के उपरांत ही जिले की सीमा में नाकेबंदी कर दी गई है। शांति पूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक पुलिस बल मौजूद है। सेक्टर अधिकारियों के साथ क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का पुन: भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेगी। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग वर्जित रहेगा तथा सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक उपयोग के लिए संबंधित एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति उपयोग किए जा रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जब्त किया जाएगा।

220 मतदान केन्द्र, 169070 मतदाता करेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर 87 में 86731 पुरूष, 82336 महिला एवं 3 थर्ड जेंडर कुल 169070 मतदाता है। इनमें सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 191 है। 220 मतदान केन्द्र हैं एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

आदर्श आचार संहिता का पालन

निर्वाचन की घोषणा के तत्काल पश्चात् आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार सहिंता का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों से चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधिया वर्जित रहेंगी। शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के परिसर में चुनाव सभाएं नहीं होगीं।

कलेक्टर ने बताया कि संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अधिनियम के तहत संपत्ति की स्वामी की लिखित अनुमति के बिना सार्वजनिक दृष्टि से आने वाली किसी सम्पत्ति को लिखकर या चिन्हित कर उसके स्वरूप को नष्ट करने पर जुर्माने से दण्डनीय होगा।

राजनैतिक दलों अथवा संस्थाओं द्वारा टीवी चैनल एवं केबल नेटवर्क पर चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों के प्रसारण के लिए जिला एमसीएमसी समिति से सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विज्ञापन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ विज्ञापन का कंटेन्ट आदि भी प्रस्तुत करना होगा। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत मिलिंद कुमार नागदेवे, रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी उपस्थित रहे।

निर्माण कार्यो को लेकर जपं सीईओ ने सरपंच और सचिव को थमाया नोटिस


तीन साल के निर्माण कार्यो की मांगी जानकारी
,
तीन दिनों का दिया मोहलत

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के दैखल गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्य और बाद में जिला पंचायत की टीम द्वारा निरीक्षण में पाई गई गड़बड़ी में अब जपं सीईओ विजय कुमार डहेरिया ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिव सीताराम पनिका और सरपंच पार्वती पुरी के खिलाफ नोटिस जारी पिछले तीन सालों में हुए निर्माण कार्यो व उससे सम्बंधित कागजातों की तीन दिनों के अन्दर मांग की है। साथ ही पंचायत द्वारा कराए गए पुलिया निर्माण और उसमें सप्लायर के नहीं किए गए  समस्त भुगतान के भी निर्देश दिए हैं। 

सरपंच पर्वती ने बताया कि उन्हें मौखिक सूचना दी गई है और सादे कागज पर जानकारी सम्बंधित सूचनाएं भेजी गई है। विदित हो कि ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन और जिला प्रशासन से की थी। ग्राम पंचायत की गडबडिय़ों से अवगत कराया था। जिसमें मार्च माह के दौरान जिला पंचायत अनूपपुर की ओर से कार्यपालन यंत्री सहित तीन सदस्यी टीम ने जपं बदरा के एसडीओ एचआर कोष्टी, सहित पटवारी व अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ पंचायत के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया था, जिसमें दर्जनों निर्माण कार्य की जांच बाद अधिकांश निर्माण को अधिकारियों ने गुणवत्ताहीन और घटिया बताते हुए दो पुलियों को निरस्त कर दिया था। साथ ही मौका पंचनामा तैयार कर निर्माण कार्यो में लगी राशि को शासकीय राशि का दुरूपयोग बताया था।


ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो में वर्ष 2019 के दौरान पंचायत द्वारा बनाए गए 100 मीटर की परिधि में दो पुलिया ने गड़बड़ी की पोल खोल दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव में बनी सड़क सहित पुलिया के खिलाफ सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की जांच के लिए आगे का रास्ता बना दिया। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए मनमाने प्रस्ताव में निर्मित हुए तीन पुलियों का मूल्यांकन जनपद उपयंत्री एसडी द्विवेदी ने एक ही दिन में कर दिया था, जबकि वे मात्र दो दिनों के लिए ही अनूपपुर जपं कार्यालय में उपयंत्री के रूप में कार्यरत रहे।

सीईओ ने बताया कि मुझे पुलिया के सम्बंध में जानकारी नहीं हैं। दैखल सरपंच और सचिव को तीन वर्षो में हुए निर्माण कार्य सम्बंधित जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सप्लायर का भुगतान भी कराने के निर्देश दिए हैं।

सरपंच ग्राम पंचायत दैखल पार्वती पुरी ने बताया कि मैं सप्लायर का भुगतान कर दूंगी, इस सम्बंध में सीईओ के निर्देश प्राप्त हुए हैं। अन्य जानकारियों को भी सुपुर्द कर दिया जाएगा।

संपत्ति विरूपण निवारण पर करें सख्त कार्यवाई - कलेक्टर


विरूपण निवारण विशेष दल गठित
,
कार्यवाई प्रारभ्भ

अनूपपुर। उप निर्वाचन 2020 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने संपत्ति विरूपण निवारण दलों का गठन के साथ ही अमला सक्रिय हो गया। नगर में लगे बड़े-बड़े बैनर होडिंग निकालने कार्मचारी लग गये।

कलेक्टर ने मंगलवार को मप्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन-2020 का अनिवार्य पालन करने, किसी स्वामी की लिखित सूचना के बिना सार्वजनिक दृष्टि मे आने वाली किसी संपत्ति को स्याही, खडिय़ा, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित कर उसे विरूपित किए जाने की अनुमति नहीं है। इन प्रावधानों का उल्लंघन किया जाना दंडनीय है। इन दलों का कर्तव्य होगा कि शासकीय/ सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार का विरूपण पाये जाने पर उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करेंगे तथा हटाने मे हुआ व्यय दोषी आए जाने वाले व्यक्ति से बकाया भू राजस्व के रूप मे वसूले जाने के योग्य होगा।

संपत्ति विरूपित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की भी कार्यवाही की जाएगी। निजी संपत्ति पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री चिपकाना, दीवार लेखन आदि भी उक्त अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। यदि कोई अभ्यर्थी या अन्य कोई व्यक्ति किसी निजी संपत्ति पर कोई प्रचार सामग्री लगाना चाहता है तो उसे संपत्ति के स्वामी से लिखित अनुमति प्राप्त कर संबन्धित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय मे अनुमति पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र मे संबन्धित मुख्य नगरपालिका अधिकारी नोडल अधिकारी एवं संबन्धित थाना प्रभारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा संबन्धित निकाय के राजस्व निरीक्षक सदस्य होंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र मे संबन्धित सीईओ जनपद नोडल अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं संबन्धित पंचायत सचिव के माध्यम से पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये गए हैं। संबन्धित नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र मे की गयी दैनिक कार्यवाही का प्रतिवेदन जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को देंगे

जिले में कोरोना के 26 नए संक्रमित मरीज, 45 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर


अनूपपुर
। जिले में मंगलवार को प्राप्त हुए 139 रिपोर्ट में से 31 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 22 पुरूष, 1 महिला, 2 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं। इनमें कोतमा में 4, पौराधार, अनूपपुर एवं जमुना में 3-3, भालूमाड़ा, गोविन्दा एवं राजनगर में 2-2, जैतहरी, बलबहरा,सुलखारी,छिल्पा,अमलाई, थोड़हा एवं आमाडाड़ में 1-1 संक्रमित पाए गए है।

रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भेजने के साथ कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन कराया गया है। विदित हो कि अबतक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से जिले में 1068 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में कोरोना सक्रमितों की संख्या 220 है। वहीं मंगलवार को 45 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर रवाना किया गया। इस प्रकार अब तक 840 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर रवाना किए जा चुके हैं तथा 8 लोंगो की मृत्यु हो चुकी है। अब तक 15669 सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

मैंने अपना अभिन्न मित्र खोया है - बिसाहूलाल सिंह


स्व राव का योगदान हमेशा याद रहेगा - रामलाल रौतेल

राव परिवार में शोक प्रकट करने पहुंचे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी

अनूपपुरलोकनाथ राव से मेरे संबंध पैंतीस साल पुराने थे। उनके ना रह जाने से मेरी व्यक्ति गत क्षति हुई है। मैने अपना मित्र खो दिया है। मंगलवार को राव परिवार में श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि यह परिवार मेरे सुख दुख का साथी है। इनकी पीड़ा में मैं बराबर भागीदार हूँ। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, नमो एप के संभागीय संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, कांग्रेस नेता एडवोकेट उमेश राय, चैतन्य मिश्रा, डा.कौशलेन्द्र सिंह ने परिवार के मुखिया रेल्वे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, जिला कांग्रेस महामंत्री जयंत राव, बोड्डी के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर दुखी परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा जताया।

इस दुखद अवसर पर पूर्व विधायक रौतेल ने कहा कि स्व. राव का योगदान अनूपपुर की जनता तथा रेलवे परिवार हमेशा याद रखेगा। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने दुखी परिवार को ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि उनके ईमानदार, अनुशासित जीवन का असर उनके समाजसेवी पुत्रों में देखने को मिल रहा है, वह एक नेक व्यक्ति थे।

ज्ञात हो कि लक्ष्मण राव के पिता लोकनाथ राव रेलवे के सेवा निवृत्त कर्मचारी थे। विगत दिवस उनका 74 वर्ष की उम्र मे आकस्मिक निधन हो गया था। उनके आकस्मिक निधन से अनूपपुर में शोक है।


 

 

 

 

रविवार, 27 सितंबर 2020

पति और पुत्र की मौत के तीन माह बाद भी नहीं मिली अनुग्रह राशि

 


सोशल मीडिया पर आई जानकारी पर कलेक्टर ने दिया आश्वासन

अनूपपुर। पूर्व में पति की मौत और तीन माह पूर्व इकलौते पुत्र की बीमारी से हुई मौत के बाद बेसहारा जीवन जी रही बेबा चुनरी बैगा को अब प्रशासन द्वारा संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता ५ हजार रूपए के साथ अनुग्रह राशि २ लाख रूपए भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने सोशल मीडिया में मिली जानकारी के बाद तत्काल आश्वस्त करते हुए सहायता राशि और अनुग्रह राशि देने की बात कही है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने रविवार को बताया कि इस प्रकार की जो भी सूचनाएं आम नागरिकों को मिलती है और मेरे पास पहुंचती है ऐसे व्यक्तियों को तत्काल लाभ दिलाया जाएगा। चुनरी बैगा के सम्बंध में अबतक कोई जानकारी नहीं मिली थी।

बताया जाता है कि जैतहरी विकासखंड के ग्राम पटनाकला में चुनरी बाई बैगा पति स्व. बद्री बैगा निवास करती है। पति की पूर्व में हुई मौत और बीमारी के दौरान तीन माह पूर्व इकलौता पुत्र छोटई भी उसे छोड़कर हमेशा के लिए (असामायिक मौत) चला गया। उसके बाद शासन की योजनाओं के तहत बेसहारा परिवार को तत्काल सहायता राशि नहीं मिल सकी। अबतक ग्रामीणों के आसरे जीवन पल रहा था। इस सम्बंध में स्थानीय मीडियाकर्मी ने इसकी सूचना कलेक्टर को दी, जिसके बाद कलेक्टर ने संवेदना दिखलाते हुए संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना उस समय सामने आई, जब जनसम्पर्क के लिए गांवों की ओर निकले पूर्व विधायक रामलाल रौतेल गांव में समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी महिला अपनी पीड़ा बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगी। घटना की सूचना तत्काल कलेक्टर को दी गई, जिसपर कलेक्टर ने जल्द सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। 

जाली दस्तावेज बनाकर शासकीय जमीन को दूसरे के नाम करने वाले पटवारी की जमानत खारिज


लहसुई गांव का खसरा को कोतमा क्षेत्र का दर्शा कर निजी व्यक्ति के नाम चढ़ाने का मामला

अनूपपुर। शासकीय जमीन को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे व्यक्ति के नाम करने वाले तत्कालीन पटवारी एसके सर्राटे की जमानत याचिका न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शर्मा ने खारिज कर दी है।

मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने रविवार को बताया की थाना कोतमा मे आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज है। जिसमें आरोपी द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिका व नक्शा टे्रस व खसरा की कूटरचना कर अन्य लोगों के साथ षडयंत्र कर शायकीय भूमि को बेच दिया था। जबकि यह जमीन ग्राम लहसुई का खसरा क्रमांक 408 की थी, ग्राम कोतमा का दर्शा कर को निजी व्यक्ति के नाम चढ़ा दिया था। जिसे गोविंद प्रजापति द्वारा इस मामले के फरियादी प्रमोद जैन को विक्रय कर दिया था। इसके संबंध में प्रमोद जैन द्वारा परिवाद न्यायालय में दायर किया गया था तब न्यायालय द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने थाना कोतमा को आदेशित किया था। विवेचना की जा रही थी, जिससे बचने के लिए आरोपी एसके सर्राटे  द्वारा आवेदन उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत किया था, जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा प्रार्थी के निवेदन पर आवेदन वापस लेने तथा सत्र न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने पर आवेदन प्रस्तुत होने पर शीघ्र निराकरण करने का आदेश एमसीआरसी में पारित किया था। इस बीच आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अपर लोक अभियोजक शैलेन्द्र सिंह द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए अपराध को गंभीर बताया और शासकीय भूमि को शासकीय कर्मचारी होते हुए दूसरे किसी निजी व्यक्ति के नाम चढा देना व षडयंत्र में शामिल होकर कूटरचना जैसा गंभीर अपराध किया है। 

झूठ, फरेब के बूते बनी थी कमलनाथ की सरकार - रामलाल रौतेल


मेडियारास
,
चिल्हारी मे सम्पर्क अभियान में उमडी भीड़

अनूपपुर पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती के सेवा सप्ताह कार्यक्रम में रविवार को मेडियारास, चिल्हारी में सम्पर्क अभियान में कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालक रामलाल रौतेल ने कहा कि मप्र में झूठ और फरेब के बूते कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी। छल कपट से उनके ही विधायक नाराज हो गये, जिसके कारण सरकार गिर गयी। समाज के सबसे गरीब, पीडि़त अन्तिम पंक्ति के उत्थान के लिये उन्होंने जो सिद्धांत दिया था ,उस पर चलते हुए आज बहुत से प्रदेशों तथा केन्द्र में भाजपा सरकार कार्य कर रही है। रोटी ,कपड़ा, मकान, घर, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा देने का कार्य सरकार कर रही है।

१५ महीने की सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया। दस वर्ष तक मुझे विधायक बनाया, आपके मार्गदर्शन में मैने काम किया। अनूपपुर के तब के कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता लेकर विधायक पद से स्तीफा दिया। हमारी पार्टी ने उन्हे फिर प्रत्याशी बनाने का वायदा किया है। हम आपके स्नेह , आशीर्वाद के आभारी हैं।

सेक्टर मेडियारास एवं चिल्हारी में सेवा सप्ताह के तहत संपर्क अभियान चलाया जिसमें नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी,मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी,चन्द्रिका द्विवेदी,राधा रौतेल,राजकुमार पटेल, गजाधर पटेल, शिवकुमार पटेल, अरविन्द मिश्रा,राजेश पटेल, कमल विश्वकर्मा,रमेश प्रताप सिंह,नर्मदा प्रसाद पटेल, सियालाल रौतेल सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।


 

 

कोरोना के 5 नए संक्रमित मरीज,4 पुरूष सहित 1 महिला संक्रमित


अब तक 1011 संक्रमित मरीज
,
सक्रिय 228

अनूपपुर। जिले में रविवार को प्राप्त 62 जांच रिपोर्ट में 5 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 4 पुरूष और 1 महिला शामिल हैं। इनमें से जमुना में 2, कोतमा-राजनगर एवं अनूपपुर में 1-1 संक्रमित पाए गए है। रिपोर्ट प्राप्त के बाद संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने और  होम आइसोलेशन की कार्रवाई की जा रही है।

जिले में अब तक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में 1011 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 228 है। रविवार को 64 व्यक्तियों को स्वस्थ होकर घरों के लिए रवाना हो गये। अब तक 775 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए जा चुके हैं तथा 5 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि अन्य जिलो में टेस्टिंग पर संक्रमित पाए गए जिले के 3 निवासियों की मृत्यु हो चुकी है।

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...