https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 सितंबर 2020

18 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि,16 स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना



संक्रमितों की संख्या 454, सक्रिय कोरोना प्रकरण 107
अनूपपुर जीएमसी एवं ट्रूनाट से प्राप्त 116 रिपोर्ट में 18 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 12 पुरूष, 5 महिलाएँ एवं 1 बालिका शामिल है। इसमें अनूपपुर में 9, फुनगा 9,राजनगर 2,कोहका 2 एवं 1 लहरपुर का निवासी शामिल है। 16 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हो गये।
बुधवार को जीएमसी एवं ट्रूनाट से प्राप्त 116 रिपोर्ट में 18 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 12 पुरूष, 5 महिलाएँ एवं 1 बालिका शामिल है। अनूपपुर में 9 संक्रमितों में 4 पुरूष, 4 महिला एवं 1 बालिका,फुनगा से 4 पुरुष,राजनगर में 1 पुरूष,1 महिला,कोहका में 2 पुरुष)  तथा 1 पुरूष लहरपुर का निवासी है।
रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। जिले अब तक प्राप्त संक्रमितों की कुल संख्या 454 हो गई है। वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 107 है। 346 स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो चुके हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।
16 व्यक्ति स्वस्थ होकर घरों के लिए हुए रवाना
कोरोना संक्रमण से बुधवार को 16 व्यक्तियों ने निजात पाई एवं स्वस्थ होकर घरों के लिए रवाना किए गए। अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 346 हो गई है। स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी कोरोना विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ गृह क्षेत्रों हेतु भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी स्वस्थ हुए मरीजों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है।

खदान में दो वर्षीय मासूम डूबने से मौत


अनूपपुर कोतवाली थानांतर्गत मझगवां गांव में पत्थर के बने खदान में गिरने से दो वर्षीय मासूम बालक प्रिंस यादव पिता शोभित यादव की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मृत बालक की बहनों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बालक के शव को बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम गुरूवार की सुबह किया जाएगा। बताया जाता है कि मासूम बालक अपनी बहनों के साथ खेल रहा था,तभी घर के नजदीक बने पत्थर के खदान जिसमें पानी भरा हुआ था, अचानक गिर गया और डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

हाथियों के दल की वापसी के संकेत, ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की दी हिदायत



अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के जनकपुर की जंगल सीमा लांघकर वनपरिक्षेत्र बिजुरी के जर्राटोला के सुईडांड पहुंचे हाथियों के दल की वापसी के बाद उनका मूवमेंट सीमा क्षेत्र पर बना हुआ है। जिसमें बिजुरी वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने उसके पुन: क्षेत्र की वापसी की आशंका जताई है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा सूईडांड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने टीम तैनात किया है। साथ ही ग्रामीणों को भी शाम के समय जंगल की ओर नहीं जाने हिदायत दी है। ग्रामीण पंचायतों से सुरक्षा के साथ निगरानी बनाए रखने और किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल खबर की अपील की है। वनपरिक्षेत्राधिकारी संगीता अमलतास ने बताया है कि हाथियों का दल छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश नहीं किया है, बल्कि मप्र-छग की सीमा क्षेत्र में ही विचरण कर रहे हैं। 1 सितम्बर की सुबह गांव में बडही डबरा बरने नदी किनारे मछली मार रहे 45 वर्षीय अधेड़ रामचंद्र पाव को कुचल कर मार डाला था। यह सात सदस्यीय हाथियों का दल है। इसलिए उनके आने की आशंकाएं बनी हुई है।

किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्रशासन और पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर ग्राम पंचायत कदमटोला सहित आसपास से सटे गांवों में किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर 2 सितम्बर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर सरोधन सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा व पूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों व ग्रामीणों की परेशानियों को सांझा करते हुए गांव की समस्याओं के निराकरण की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व दी गई शिकायतों पर किसी भी प्रकार का निराकरण अबतक नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत कदमटोला अंतर्गत बनाए जा रहे नहर और पुल में किसानों की भूमि में मिट्टी रखा गया था, जिस वजह से किसान इस वर्ष खेती भी नहीं कर पाए हैं, उन किसानों को मुआवजा आजतक नहीं मिला है। साथ ही बनाया जा रहा पुलिया का कार्य गुणवत्ताहीन है, जिसकी जांच कराई जाए। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लैम्प्स अमलाई में वर्ष 2018-19-20 फसल बीमा का लाभ 25 किसानों को नहीं मिला है। जबकि इन किसानों का नाम सूची में अंकित है। ग्राम पंचायत पयारी मेंं पीएम आवास योजना से कई लोगों के नाम हटा दिए गए हैं, जबकि सभी व्यक्ति पात्रता रखते हैं। और उनका नाम पूर्व से अंकित था। इसके अलावा बदरा सहित आसपास गांव में देर से बारिश होने की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गए हैं उन्हें भी मुआवजा देने की मांग की गई है। ज्ञापनकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर 15 दिवस के भीतर इन विषयों पर समाधान नहीं होता तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे। इस मौके पर रामकिशोर गौतम, विनोद तिवारी, विष्णु मिश्रा, प्रकाश नामदेव, मदन पुरी संतोष शर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, प्यारेलाल पुरी, विजय पुरी, संतोष गुप्ता, नर्वद सिंह सहित अन्य शामिल रहे।

सोशल मिडिया में प्रधान आरक्षक का ओडियो वायरल,लाइन अटैच



अनूपपुर बिजुरी थाना में पदस्थ मुंशी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र द्विवेदी की एक अन्य व्यक्ति से हुई बातचीत की एक ओडियो सोशल मीडिया पर बुधवार की दोपहर वायरल हुई ओडियो में प्रधान आरक्षक दोषी व्यक्ति से बातचीत करते हुए मामले में गिरफ्तारी दर्शाते हुए तत्काल छोडऩे की बात कह रहे हैं। इसके लिए तत्काल आरोपी से 2-3 हजार रूपए की व्यवस्था बनाने की बात कही है। साथ ही ओडियों में प्रधान आरक्षक वर्तमान थाना प्रभारी आरके सोनी द्वारा नाराजगी और डिमांड पूरी करने की बात कह रहें हैं। जिसपर आरोपी द्वारा फिलहाल बाहर होने की बात आने पर व्यवस्था बनाने की बात कह रहा है।
मुंशी द्वारा तत्काल 2500 रूपए पेश करने और शेष 3000 रूपए की बात बाद में पूरा करने आश्वस्त कर रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि मामले में तत्काल गिरफ्तारी दर्शाकर छोड़ दिया जाएगा। ओडिया के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल प्रधान आरक्षक राजेन्द्र द्विवेदी को लाइन अटैच कर दिया है।
वहीं मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि मुंशी ने आखिर क्यों उनका नाम लेकर पैसे की मांग की समझ से परे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि 13 जून को संतोष रजक ने थाने में मारपीट से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें जोधा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर 24 को गिरफ्तार किया गया था। प्रधान आरक्षक द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। यह ओडिया उसी समय का होना बताया जा रहा है।

दुर्ग से 4 सितंबर एवं अंबिकापुर से 5 सितंबर से स्पेशल ट्रेन की सुविधा



अनूपपुर रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार 4 सितम्बर, से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की जा रही है। ट्रेन नंबर 08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 4 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन किया जा रहा है।
08241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04 से 29 सितम्बर तक एवं 08242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 से 30 सितम्बर तक परिचालन किया जायेगा। जो दुर्ग से 20.45 छूटकर अंबिकापुर 7 बजे सुबह पहुंचेगी। इसी जरह दूसरे दिन अंबिकापुर से 22.30 छूटकर दुर्ग 9.55 में पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 08241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से 20.45 प्रस्थान, अनूपपुर 02.40 आगमन 02.50 प्रस्थान, कोतमा 03.19 आगमन 03.21 प्रस्थान, बिजुरी 03.45 आगमन 03.55 प्रस्थान,अंबिकापुर 07.00 पहुंच, ट्रेन नंबर 08242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस अंबिकापुर से 22.30 प्रस्थान, बिजुरी 00.55 आगमन 01.05 प्रस्थान, कोतमा 01.20 आगमन 01.22 प्रस्थान,अनूपपुर 02 आगमन 02.10 प्रस्थान, दुर्ग 09.55 पहुंच यह ट्रेन छोटे-छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। संभावना है कि आने वाले दिनों में बिलासपुर कटनी लाइन में भी कुछ ट्रेन मिल सकती हैं।

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

पांच दिन बाद भी जांच नही हुई पूरी,नहीं हुए बयान



धर्म विशेष पर पोस्ट और हुए हंगामे में मंत्री ने तीन दिनों में जांच पूरा कर रिपोर्ट सौंपने के दिए थे निर्देश
अनूपपुर जिला मुख्यालय और नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र में 26 अगस्त की रात धर्म विशेष को लेकर सोशल मीडिया में शेयर हुई पोस्ट और हुए हंगामे में पुलिस द्वारा की जा रही जांच पांच दिन बाद मंगलवार को भी अधूरा है। विवाद में दूसरे पक्ष द्वारा मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें युवाओं द्वारा सौंपे गए गए ज्ञापन में मंत्री ने शहडोल एडीजीपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपते हुए तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि जांच रिपोर्ट के बाद दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं 30 अगस्त को प्रदेश मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कायक्रम और जांच को देखते हुए एडीजीपी शहडोल जी जर्नादन ने जांच की जिम्मेदारी डीआईजी पीएस उइके को दी।
डीआईजी द्वारा दिए गए आवेदन पर 7-8 लोगों के खिलाफ बयान के लिए नोटिस जारी की गई थी। जिसमें 3 लोगों ने अभी बयान दर्ज कराया है। डीआईजी ने बताया कि बयान के लिए लोग पहुंच नहीं रहे हैं। और जिनसे बयान लिए गए हैं, वे इस सम्बंध में अधिक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। जिसके कारण मामले की जांच सम्बंधित पूरी कार्रवाई अबतक पूर्ण नहीं हो सकी है। सम्भावनाएं है कि अभी जांच पूरी में कुछ दिन का समय लग सकता है।
विदित हो कि नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में विशेष धर्म समुदाय को लेकर एक युवक द्वारा फेसबुक में कुछ संवाद शेयर किया गया था। जिससे नाराज विशेष धर्म से जुड़े लोगों ने युवक को पकड़ उसकी पिटाई करते हुए 300 मीटर दूर थाना परिसर लाए थे। यहां भी मारपीट व अभद्रता की गई थी। पिटाई से युवक की तबियत बिगड़ गई थी। जिसके विरोध में दूसरे पक्ष के युवाओं ने 26 और 27 अगस्त को विरोध जताते हुए कुछ स्थानों पर तोड़ फोड़ मचाई थी। यहीं नहंी 27 अगस्त को युवाओं ने नवीन सर्किट हाउस पहुंचे प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने युवाओं से चर्चा करते हुए ज्ञापन लिए थे, औैर घोषणा की थी कि प्रकरण की जांच तीन दिनों में पूरा कराते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। वहीं 28 अगस्त को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने मामले में दो पुलिसकर्मियों को मौखिक आदेश में थाना से अलग कर लाइन अटैच कर दिया था।
एडीजीपी शहडोल जी जर्नादन ने बताया कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है। कुछ लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, डीआईजी शहडोल द्वारा जांच पूरी की जा रही है।

राजेन्द्रग्राम स्वास्थ्य केन्द्र में जानवरों के घुसने पर बीएमओ ने सफाई कर्मी को थमाया नोटिस



सुरक्षा के लिए नहीं गार्ड, सफाईकर्मी को सफाई के साथ पहरेदारी की कमान
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत की सबसे बड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में अधिकारियों व स्टाफों की लापरवाही में मवेशियों और आवारा श्वानों के परिसर में घुसने को लेकर बीएमओ ने मंगलवार को सफाई कर्मी को नोटिस थमा जवाब मांगा हैं। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद अन्य स्टाफ, चिकित्सक और कर्मचारियों को अभयदान दे दिया है।
पूर्व की दो आमनवीय घटनाओं को उल्लेखित कर इससे अबतक सीख नहीं लेने और सुरक्षाओं के प्रति लापरवाही बरती जाने की बात कही थी। लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य प्रबंधक ने आनन फानन में अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए सफाईकर्मी को दोषी मान उसके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। जबकि जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि यहां रोजाना 100-150 सामान्य व गम्भीर बीमार के साथ 3-5 प्रसव के लिए माताओं की आवाजाही रहती है। लेकिन यहां भर्ती होने वाले मरीजों के साथ साथ प्रसूताओं की सुरक्षा में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किए गए हैं।
बताया जाता है कि स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं, सफाईकर्मी को ही अस्पताल प्रबंधक ने सफाई के साथ पहरेदारी की कमान सौंप दी है। अबतक सुरक्षा गार्ड के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गई है। बीएमओ एसके सिंह का कहना है कि सुरक्षा गार्ड के लिए इससे पूर्व एसडीएम विजय डहेरिया को पत्र देकर मांग की गई थी। लेकिन एसडीएम की ओर से अबतक कोई जवाब नहीं आया है। सुरक्षा गार्ड की जिम्मेदारियों को बीएमओ ने ड्यूटी ऑवर में तैनात होने वाले सफाईकर्मियों के ही हाथों सौंप दिया था। जिसमें सफाई कर्मी सफाई के साथ साथ परिसर की सुरक्षा भी करते थे। लेकिन आश्चर्य एक सफाईकर्मी दो जिम्मेदारियों को कैसे पूरा करेगा, अस्पताल परिसर की सफाई करेगा या गेट पर पहरा देगा।
विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम मुख्यालय सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपकेन्द्रों से रेफर होकर आने वाले मरीजों का एक मात्र स्वास्थ्य केन्द्र हैं। यहां से चंद दूरी पर सांसद, विधायक निवास, और अस्पताल के सामने 50 मीटर की दूरी पर ही एसडीएम निवास है। बावजूद इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है। यहां ड्यूटी ऑवर में चिकित्सक और स्टाफ नर्स सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का मरीजों की सुरक्षा के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं तय की गई है। यहां तक मवेशियों व श्वानों के प्रवेश पर उसे बाहर निकाले जाने तक की जहमत नहीं की जाती। इसी का नतीजा यह रहा था कि इस स्वास्थ्य केन्द्र से एक अज्ञात महिला ने प्रतिबंधित प्रसव वार्ड में प्रवेश कर एक नवजात की चोरी कर ली थी। जबकि कुछ आवारा श्वानों ने वार्ड से एक नवजात को उठाकर नोंच खाया था।
बीएमओ सीएचसी राजेन्द्रग्राम एसके सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में सुरक्षा गार्ड नहीं है। इसके लिए पूर्व में एसडीएम को पत्र लिखा गया था। लेकिन अबतक कोई जवाब नहीं आया है। सफाई कर्मी को ही सफाई और सुरक्षा के लिए कहा गया है।

छग से आये हाथियो के दल की चपेट में आये ग्रमीण को कुचला,मौत



18 खेतों की फसलो को किया बर्बाद
अनूपपुर छत्तीसगढ़ के जनकपुर की जंगल सीमा लांघकर वनपरिक्षेत्र बिजुरी के जर्राटोला के सुईडांड पहुंचे हाथियों के दल ने गांव में बडही डबरा बरने नदी किनारे मछली मार रहे 45 वर्षीय अधेड़ रामचंद्र पाव को कुचल कर मार डाला। इस घटना के दौरान गांव के तीन अन्य लोग 50 वर्षीय राधेश्याम पिता टिर्रा पाव, 34 वर्षीय केशव पिता श्याम सकल, 36 वर्षीय लोकनाथ पिता सोनसाय पाव सभी निवासी सुईडांड खोड्री मौकेसे भाग निकले। घटना सुबह 4 बजे से 5.30 बजे के बीच की बताई जा रही है। हाथियों का दल गुरूघासीदास नेशनल पार्क का दल था, जिसमें 7 सदस्य शामिल थे। घटना के उपरांत ग्रामीणों की शोर सुनकर हाथियों का दल पुन: नदी पार कर जनकपुर की ओर जंगल में चला गया। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर कोतमा एसडीएम की ओर से नियुक्त दल, वनविभाग एसडीओ ओजी गोस्वामी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिजुरी संगीता अमलतास, कोतमा आरएस त्रिपाठी, वनजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल सहित अनय प्रशासनिक अधिकारी व वनकर्मी पहुंचे। जहां शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हाथियों के अचानक मूवमेंट को देखते हुए अनूपपुर वनविभाग अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ वन अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर दोनों सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथियों के दल की सर्चिंग कर रही है, ताकि हाथियों की मूवमेंट का सही आंकलन हो सके। वहीं हाथियों ने घटना स्थल सहित आसपास के लगभग 18 खेतों में लगी फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है।
एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई का कहना है कि राजस्व और वनविभाग की जांच में आरबीसी के तहत मामला दर्ज हो गया है, वनविभाग की ओर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मौत के सम्बंध में स्पष्ट जानकारी सामने नही आ रही है। लेकिन यह बात स्पष्ट हो रही है कि दल से एक हाथी आगे आया है व्यक्ति को कुचला है। फिर हाथी ने दल के साथ पुन: वापसी की ली। लेकिन सभी चारो व्यक्ति वहां क्या कर रहे थे, इसकी जांच की जा रही है।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिजुरी संगीता अमलतास ने बताया कि प्रथम दृष्टया में सम्बंधित व्यक्ति की मौत हाथी के कुचलने से हुई है, मृतक के रीढ की हड्डी बुरी तरह से टूटी है। हॉथियों के पग निशान घटना स्थल पर बने हुए हैं। लेकिन चारो व्यक्ति सुबह के समय यहां क्या कर रहे थे, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार सुबह चारों व्यक्ति नदी के किनारे मछली मार रहे थे, तो कुछ ग्रामीण पिकनिक मनाने की बात कह रहे हैं। जिससे शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मौत के सही कारणों की जानकारी सामने आ पाएगी। फिलहाल हाथियों के मूवमेंट के बाद सीमावर्ती गांवों में दशहत का माहौल बना हुआ है।

32 व्यक्तियों ने हराया 21 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि


अनूपपुर कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 32 व्यक्तियों ने हराकर अपने घरों के लिए रवाना हुए वहीं 127 जांच रिपोर्ट में 21 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे 15 पुरूष, 4 महिलाएँ 1 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं। संक्रमितों में कोतमा में 6,भालूमाड़ा 5,जैतहरी 3, राजेंद्रग्राम 2,बिजुरी 2 एवं जमुना कालरी 3 में मिले है।
मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में 6 पुरूष संक्रमित कोतमा, 5 पुरूष भालूमाड़ा,1 महिला, 1 पुरुष, 1 बालक जैतहरी, 1 पुरूष, 2 महिला जमुना, 1 महिला, 1 बालिका बिजुरी तथा 1 पुरूष राजेंद्रग्राम एवं 1 पुरूष शिवरीचंदास जैतहरी निवासी है।
रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में एवं होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्को के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। जिले अब तक प्राप्त संक्रमितों की कुल संख्या 436 हो गई है। वर्तमान में कोरोना सक्रिय संक्रमितों की संख्या 105 है। अब तक 330 स्वस्थ होकर अपने घरो के लिए जा चुके हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।
32 व्यक्तियों ने कोरोना को हराया, पहुंचे घर
कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 32 व्यक्तियों ने हराकर अपने घरो के लिए रवाना किए गए। अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 330 हो गई है। स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी कोरोना विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ गृह क्षेत्रों हेतु भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है।

प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश को हर्षोल्लाश के साथ हुए विसर्जित



अनूपपुरदस दिनों से घरों में विराजे ईष्टदेवों के प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाएं अंनत चतुर्दशी के  दूसरे दिन मंगलवार को जिलेभर में बने कुंडों में विसर्जित किए गए। घरों में स्थापित गणपति की प्रतिमाओं को विधि विधान पूजन अर्चन व आगामी वर्ष जल्दी आने की कामना के साथ विसर्जित कर अंतिम विदाई दी गई।

कोरोना के कारण इस वर्ष विसर्जन से पूर्व नगर और गांव की गलियों में गणपति विसर्जन का कोई जुलूस नहीं निकाला गया। जिसके कारण शहर की गलियों व गांवों में गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ जैसे जयघोष लगभग नहीं सुने जा सके। शासकीय निर्देशों में 4-5 युवाओं की टोली हर्षोल्लास के साथ रंग-गुलाल के साथ गणपति की शोभा यात्रा निकाली। इस मौके पर सुरक्षा बलों की टुकडिय़ां जगह जगह तैनात रही। कोतमा में भी प्रथम पूज्य गणाधिपति भगवान गणेश की प्रतिमाओं को स्थानीय कुंडों में विसर्जित किया गया। नगर पालिका द्वारा विसर्जन को लेकर भी कुंड में गोताखोरो सहित अन्य कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी।

सोमवार, 31 अगस्त 2020

छोटे भाई के साथ नहाने गया 7 वर्षीय मासूम की नहर में डूबने से मौत



अनूपपुर वेंकटनगर चौकी के ग्राम सिंहपुर (खैरीटोला) में स्थित नहर में 7 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई। रविवार की दोपहर से लापता मासूम की खोजबीन परिजनों ने पूरी रात की सोमवार की सुबह मृतक के 4 वर्षीय छोटे भाई ने नहर के पास होने की बात परिजनो को बताई, परिजनों ने नहर में मासूम का शव देखा।जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय महावीर सिंह पिता प्रहलाद सिंह गोड़ निवासी सिंहपुर 30 अगस्त की दोपहर अपने 4 वर्षीय छोटे भाई के साथ घर से कुछ दूरी पर बने निर्माणाधीन सिंहपुर डायवर्सन नहर में नहाने गया था, जहां नहाते समय वह पानी में डूब गया और उसका छोटा भाई घर वापस चला गया। दोपहर से लापता महावीर सिंह की तलाश उसके परिजनों ने पूरी रात की लेकिन महावीर का पता नही चला और सोमवार की सुबह जब फिर से परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन करने लगे और उसके 4 वर्षीय छोटे भाई से पूछा गया, तो उसने बताया कि भईया नहर में है। परिजनों सहित ग्रामीणो ने जब नहर के पास पहुंचे तो उसका शव नहर के पानी में तैरता मिला। जिसकी सूचना वेंकटनगर पुलिस को दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाते हुए पंचनामा तैयार को शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिवार जनो को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।

सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड बनाएगें बिसाहूलाल - राजेन्द्र शुक्ला


फोटो और नाम न छपने पर मंत्री के सामने बुर्जुग नेता ने खोया आपा,मीडिया प्रभारियों को कहा पिल्ला

भाजपा के सेक्टर प्रभारी,सह प्रभारियों की बैठक संपन्न

अनूपपुर। मध्यप्रदेश को कमलनाथ के कुशासन से मुक्ति दिलाने वाले अनूपपुर के पूर्व विधायक एवं मप्र सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नेतृत्व का लाभ फिर से मिलना शुरु हो गया है। प्रदेश पुन: विकास के मार्ग पर अग्रसर है। विधानसभा उप चुनाव में बिसाहूलाल सिंह प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। सोमवार को विधानसभा अनूपपुर चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा की सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चुनाव रामलाल रौतेल, बृजेश गौतम, रामदास पुरी, सुदामा सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, विधानसभा निर्वाचन मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी, तेजभान सिंह, रामनारायण उर्मलिया, चंद्रिका द्विवेदी के साथ अन्य पदाधिकारियों उपस्थित रहे। 
विधानसभा चुनाव संचालक रामलाल रौतेल ने कहा कि भाजपा की संगठनात्मक गतिविधि पूरे वर्ष भर चलती रहती है। सेक्टर प्रभारी,सह सेक्टर प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है। आगामी 10 सितंबर तक सेक्टर सम्मेलन तथा 25 सितंबर तक बूथ स्तर के सम्मेलन आयोजित किये जाएगें। उन्होनें कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाए रखने, कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान- सम्मान बनाए रखने के लिये अनूपपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय के लिये हमें जमीनी स्तर पर तन, मन, धन लगाकर एकजुटता से कार्य करना होगा।
जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि शत् प्रतिशत कार्य करना होगा। चुनाव के लिये मोर्चा प्रभारी नियुक्त किये गये। 2 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनूपपुर आगमन हो रहा है। जिसकी व्यापक तैयारी की पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
फोटो और नाम न छपने पर मंत्री के सामने बुर्जुग नेता ने खोया आपा,मीडिया प्रभारियों को कहा पिल्ला
भाजपा में  नेताओं की भाषाई मर्यादा खोने का ताजा मामला प्रकाश में आया है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार सोमवार को नगर पालिका अनूपपुर के एक अधेड़ नेता ने मंत्री खाद्य बिसाहूलाल सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना आपा खोते हुए सोशल मीडिया प्रभारी एवं जिला मीडिया प्रभारी को पिल्ला कहते हुए अपशब्दों की बरसात कर दी।
सोमवार को विधानसभा अनूपपुर चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा की सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्षों की बैठक की खबर में सोशल मिडिया सहित स्थानीय पोटलो में लगी जिसे देखकर वह भड़क गये कि मेंरी फोटो और नाम नही छपा। मंच पर कोने मे बैठे इस नेता की तस्वीर कट गई। इससे उन्हे जिले की राजनीति में अपना अस्तित्व खतरे में लगने लगा। वो इतना आग बबूला हुए कि सोशल मीडिया प्रभारी एवं जिला मीडिया प्रभारी को पिल्ला कहते हुए कल की राजनीति में आए नव सिखिये कहते हुए अपशब्दों की बौछार कर दी। दुखद,शर्मनाक बात यह थी कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बचाव में मंत्री, जिलाध्यक्ष सहित एक भी नेता ने कुछ न कहते हुए दूरी बना ली। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
इस सम्बध में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने इसे गलत बताते हुए कहा ऐसा नही है,अभी मै बैठक में हूँ।

कांग्रेस शासन में स्थानांतरण और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की गई- मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते



गरीबी रेखा में नाम जोडऩे तथा उनको राशन पहुंचाने का संकल्प - खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
अपमान बिसाहूलाल सिंह का नहीं जनता का करते थे-राजेंद्र शुक्ला
अनूपपुर भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा विकास का एक मॉडल सामने रखकर काम करती है जिसके आधार पर जन हितैषी कार्य किए जाते हैं केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार ने मिलकर जो काम किया है वह ऐतिहासिक काम किया है, अन्य प्रदेश के लोग मप्र. के कामों से सीखने का प्रयास करते हैं और उसी मॉडल के आधार पर अन्य प्रदेश के लोग भी काम करते हैं। 15 महीने की कांग्रेस शासन काल में केवल अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की गई जिस कारण से प्रदेश के अंदर हाहाकार मच गया यदि सरकार कुछ दिन और रह जाती तो प्रदेश का बंटाधार हो जाता। यह बात भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रविवार को अनूपपुर विधानसभा में उपचुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहीं।
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह जब भी आते हैं तो विकास की सौगात लेकर आते हैं अभी तक कई सौ करोड़ रुपये की सौगात अनूपपुर जिला जिले को दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है।
गरीबी रेखा में नाम जोडऩे तथा उनको राशन पहुंचाने का संकल्प - खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्री पद से नवाजा है साथ ही उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है कि प्रदेश के अंदर कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने की का जिम्मा हमें मिला जिस पर हम ने प्रदेश भर में 37 लाख लोगों का सर्वे कराकर गरीबी रेखा के माध्यम से नाम जोडऩे तथा उनको राशन पहुंचाने का संकल्प 1 सितंबर से लिया है सूची में 25 हजार लोग अनूपपुर जिले से भी सम्मिलित किए गए हैं जिन्हें 1 सितंबर से गरीबी रेखा के तहत राशन उपलब्ध कराया जाएगा इतना ही नहीं हमने पहली बार मध्य प्रदेश के अंदर किसानों का 129 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद कर इतिहास रचा है हर क्षेत्र में शिवराज सरकार जन हितैषी कार्य कर रही है जिसका लाभ सीधे तौर पर जनता को मिल रहा है मुख्यमंत्री का आगमन शीघ्र अनूपपुर जिले में होगा और 300 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।
जनविरोधी थी कमलनाथ की सरकार-राजेंद्र शुक्ला
प्रदेश के पूर्व मंत्री अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी राजेंद्र शुक्ला ने कहा पूर्व की कमलनाथ सरकार जनविरोधी थी और यदि यह सरकार पूरे 5 साल रह जाती तो प्रदेश की स्थिति बदहाल हो जाती कमलनाथ ने जनता के साथ वादाखिलाफी किया तो अपने नेताओं का भी अपमान किया कमलनाथ ने बिसाहूलाल सिंह का अपमान नहीं किया, बल्कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपमान किया। नाराज विधायको ने भाजपा का साथ देते हुए प्रदेश में एक अच्छी सरकार को काम करने का मौका दिया विकास का मॉडल सामने रखकर काम किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,मंडला के विधायक देव सिंह, जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, उपचुनाव सह प्रभारी रामदास पुरी, सिद्घार्थ शिव सिंह के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पोस्टर में सांसद की फोटो नही होने से रही चर्चा
अनूपपुर विधानसभा में उपचुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कार्यालय में लगे पोस्टर पर सांसद हिमान्द्री सिंह की फोटो नही होने पर कार्यकत्ताओं और नेताओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

रविवार, 30 अगस्त 2020

तालाब में डूबने से 3 वर्षीय मासूम बालक की मौत, चरवाहे ने बच्चों की आवाज सुनकर निकाला शव



अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के कुदरीटोला गांव में खेत तालाब योजना से रम्भू सिंह गोंड के खेत में बनी तालाब में 30 अगस्त की दोपहर खेलते हुए 3 वर्षीय मासूम बालक सौरभ पिता श्यामलाल सिंह गोंड गहरे पानी में डूब गया। बालक के डूबते ही उसके साथ आए 2-3 अन्य मासूम बालकों ने शोर मचाया। जिसपर पास मवेशी चरा रहे भान सिंह ने बच्चों की आवाज सुनकर तालाब की ओर दौड़ लगाई। बच्चों ने इशारे देकर पानी में सौरभ के डूबने की बात कही। जिसपर चरवाहे ने पानी में घुसकर डूबे बालक सौरभ को बाहर निकाला और परिजनों के पास लेकर पहुंचा। परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन यहां डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे प्राथमिक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। बताया जाता है कि दोपहर सौरभ अपने उम्र के 2-3 अन्य बच्चों के साथ खेलते खेलते आधा किलोमीटर दूर खेत में बने तालाब के पास पहुंच गया, जिसमें लगभग 4 फीट मोटा पानी भरा था। तालाब में खेलते खेलते नहाने लगा और गहरे पानी में उतर गया। जिसमें सौरभ डूब गया। सौरभ के डूबने पर अन्य बच्चे चीख पुकार मचाने लगे।

सड़क किनारे खेल रही 3 वर्षीय मासूम की मेटाडोर की ठोकर से मौत

अनूपपुर। देवहरा चौकी अंतर्गत खम्हरिया गांव में 30 अगस्त की सुबह मुख्य मार्ग से सटे घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही 3 वर्षीय मासूम अस्था पिता शिवलाल नायक की मौत मेटाडोर की ठोकर में हो गई। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को देते हुए पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने घटना के बाद वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि सड़क के किनारे घर होने के कारण सुबह बच्ची खेलने के दौरान सड़क के पास आ गई थी, जहां तेज रफ्तार की आ रही मेटाडोर ने बच्ची को ठोकर मार दी, जिसमें मासूम बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई।


वृक्ष पूजन कर लोगो ने पर्यावरण रक्षा का लिया संकल्प



हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउन्डेशन के आह्वान पर वृहद् कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन के आह्वान पर रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिये हजारों परिवारों ने अपने - अपने घरों में वृक्ष पूजन कर प्रकृति का वंदन किया। प्रात: दस बजे से ग्यारह बजे तक तय कार्यक्रम के अनुसार लोगों ने वृक्ष का पूजन किया।
जिले में सांसद हिमाद्री नरेन्द्र मरावी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, मनोज द्विवेदी, राजेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, विवेक बियाणी, चंद्रिका द्विवेदी के साथ हजारों लोगों ने प्रकृति का वंदन कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डा.मोहन भागवत का आनलाईन संबोधन को भी सुना।

जिसमें उन्होनें कहा भारतीय सनातन संस्कृति में प्रकृति पूजन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की हजारों साल पुरानी परंपरा है। इसमें पौधे, वृक्ष, नदी, जल,अग्नि,मृदा, आकाश, वायु, सूर्य, चन्द्र,पर्वत, जीव - जन्तुओं में ईश्वर का वास मानकर पूजा की जाती है। यह प्रकृति से मानव जीवन को सीधा जोडऩे एक - दूसरे को संरक्षित रखने की निरापद विधा है। यह सनातन धर्म ही है जो सर्वधर्म समभाव की भावना का समर्थक है। सनातन धर्मावलंबी जीवन के प्रत्येक संस्कार को प्रकृति से जोड़ कर हमेशा से उसका पालन करता रहा है।
जीव एवं पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोडऩे वाले बहुत से आयोजन विभिन्न हिन्दूवादी सामाजिक संगठन करते रहे हैं। हिंदू आध्यात्मिक और सेवा फाउंडेशन (एचएसएसएफ) और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था द्वारा 30 अगस्त  को लोगों द्वारा अपने -अपने घर में सपरिवार वृक्ष या गमले के पौधे की पूजा करने का आव्हान किया गया था। प्रकृति संरक्षण के इस महाआयोजन को लेकर व्यापक उत्साह देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला 

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...