https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 22 जुलाई 2020

अनूपपुर जिले के कोरोना नियंत्रण प्रभारी 24 जुलाई को आएँगे



कोरोना संक्रमण से बचाव व तैयारियों की करेंगे समीक्षा
अनूपपुर। सचिव खनिज विभाग एवं अनूपपुर जिले के के प्रभारी कोरोना नियंत्रण सुखवीर सिंह 24 जुलाई को अनूपपुर आएँगे जहां कोरोना संक्रमण नियंत्रण की गई अबतक की कार्यवाहियों,तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रभारी कोरोना नियंत्रण सुखवीर सिंह 24 जुलाई को अनूपपुर आगवन के साथ प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में राजस्व एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम, तैयारियों एवं वस्तुस्थिति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12 बजे कोविड केयर सेंटर एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात राजेन्द्रग्राम रेस्ट हाउस में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बेनीबारी कंटेनमेंट क्षेत्र का भ्रमण


कोरोना संक्रमितो द्वारा शर्तों के उल्लंघन एवं असहयोग पर कार्यवाही के दिए निर्देश
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेनीबारी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के प्रकरणो पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने बेनीबारी कन्टेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया सहित पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान जनकारी मिली की ग्राम बेनीबारी के कोरोना संक्रमित सदस्यों द्वारा लॉकडाउन की प्रतिबंधात्मक शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा,साथ ही प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा। इस पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने सम्बंधित व्यक्तियों पर धारा 144 के उल्लंघन, आपदा प्रबंधन तथा महामारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस को दिए।
साथ ही कलेक्टर ने संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य दल एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने निर्देशित किया कि पूरे गांव में मुनादी करा जानकारी दी जाये कि अगर कोई व्यक्ति सम्बंधित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों अथवा सम्बंधित दुकान के सम्पर्क में आए हों तो वे स्वयं आगे आकर अपनी जानकारी प्रशासन अथवा स्वास्थ्य अधिकारियों को बता परिक्षण कराएं। जो व्यक्ति अपने संपर्क की जानकारी छिपायेगा उसपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने जिले के समस्त निवासियों से अपील की है कि लॉकडाउन आदेश की समस्त प्रतिबंधात्मक शर्तों एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें। आपने उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

मरीज छोड़कर वापस लौट रही एम्बुलेंस में लगी आग, सेनेटाइजर से भड़की आग



अनूपपुर सोमवार की देर रात अनूपपुर से बिजुरी मरीज को छोडऩे गई एम्बुलेंस 108 की वाहन वापसी के उपरांत बदरा बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़ी अचानक आग में तब्दील हो गई। चालक जबतक कुछ समझ पाता आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। वाहन में आग लगते ही चालक राहुल कुमार पाल ने घटना की सूचना एएमआई को दी,भालूमाड़ा पुलिस ने नगरपालिका पसान फायरब्रिगेड वाहन को दी। लेकिन घटना स्थल पर विलम्ब से पहुंची फायरब्रिगेड के पूर्व आग की चपेट में आई एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो ने बताया कि 20 जुलाई की देर रात चालक की सूचना मिलने पर जांच की गई है, प्रथम दृष्टया में आग शॉटसर्किट से लगना पाया गया है। फायरब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम होता। वहंी जेएचकेएल अनूपपुर सत्येन्द्र कुमार बिशांडे का कहना है कि चालक बिजुरी से वापस आने के दौरान बदरा के पास वाहन को गर्म होना महसूस किया और वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर ठंडा होने बोनट खोलकर छोड़ दिया। इसी दौरान थका होने पर सड़क किनारे लेटे उसे झपकी आ गई। 15-20 मिनट बाद उसकी आंख खुली तो देखा कि इंजन के पास धुंआ निकल रहा, वह पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान आग भभक गई। वाहन में ५०० एमएल बोतल की सेनेटाइजर थी, जो आग लगने के कारण और अधिक से जलने में मददगार साबित हुई। फिलहाल पुलिस वाहन में लगी आग की जांच पड़ताल में जुटी है। 

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

अनूपपुर रेलवे में नौकरी दिलाने के झांसे में दो लोगों से 10-10 लाख रूपए ठगी करने के मामले में पुलिस ने पीडि़तों की गई शिकायत के 16 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी 25 वर्षीय रियाजुउद्दीन अंसारी उर्फ राजू पिता मैनूद्दीन अंसारी उर्फ मन्नू निवासी वार्ड क्रमांक 2 कोल दफाई खोंगापानी थाना झगड़ाखांड कोरिया छत्तीसगढ़ को 21 जुलाई को कोतमा न्यायालय में पेश किया है। पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया कि 20 जुलाई को 27 वर्षीय राजेन्द्र कुमार यादव पिता मंगल प्रसाद यादव ग्राम बगैहा पिपरिया थाना बरही कटनी हॉल मुकाम इन्द्रानगर कॉलोनी पौराधार ने शिकायत  दर्ज कराई थी। जिसमें रियाजुद्दीन अंसारी और रहमान खान दोनों निवासी खोंगापानी, राज शर्मा दिल्ली, अभिनीत यादव निवासी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश द्वारा राजेन्द्र यादव व उसके साथ अनिरूद्ध पॉल को दिल्ली में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 अगस्त 2018 को डेढ़-डेढ़ लाख रूपए घर से लिए। इसके बाद हम दोनों को आरोपियों द्वारा दिल्ली ले जाया गया, जहां रियाजुद्दीन ने अपने साथी रहमान खान, राज शर्मा, अविनीत यादव से मिलाया और रेलवे में भर्ती होने का नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया। यहां दोनों आवेदक राजेन्द्र और अनिरूद्ध ने अपने पिता से 8-8 लाख रूपए अपने खाते से रहमान के खाते में डाले। इसके बाद राजेन्द्र और अनिरूद्ध ने 50-50 हजार रूपए रियाजुद्दीन के खाते में डाला। लेकिन आज तक दोनों को नौकरी नहीं मिल पाई है और ना ही उसे पैसा वापस किया गया। बैंक से जांच करने पर कुल 20 लाख रूपए ट्रांसफर होना पाया गया। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच में यह बात सामने आई कि रियाजुद्दीन अपने साथियों रहमान खान, राज शर्मा, अविनीत यादव के साथ मिलकर आवेदकगणों के साथ छल, धोखाधड़ी कर एवं नकली दस्तावेज को असली बताकर 20 लाख रूपए हड़प लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

जंगली शुकर के शिकार का गिरफ्तार, श्वानों के हमले में घायल की हुई थी मौत



अनूपपुर बिजुरी वनपरिक्षेत्र में जंगली शूकर के शिकार में वनविभाग अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर 20 जुलाई की रात 12 बजे शिकारी 50 वर्षीय भीमसेन जायसवाल निवासी रेउसा कोतमा को गिरफ्तार किया है। जहां वनविभाग अमला ने शिकारी के कब्जे से शुकर की मांस सहित अन्य औजार जब्त किए हैं। बताया जाता है कि भीमसेन जायसवाल किसान जहां 19 जुलाई की रात कई झुंडों में खेत में पहुंचे जंगली शुकरों ने खेत को तबाह कर दिया था, इसी दौरान कुछ आवारा श्वानों ने शुकरों पर हमला कर एक को घायल कर दिया जिसकी मौत हो गई थी और वह उसे उठाकर अपने घर ले आया था। वहीं वनविभाग अधिकारी बीएस शुक्ला का कहना है कि भीमसेन जायसवाल अपने पाले श्वानों के साथ अक्सर जंगली शुकरों का शिकार करता था, घटना दिन भी श्वानों ने जंगली क्षेत्र में शूकर का शिकार किया था, जिसे भीमसेन जायसवाल उठाकर अपने घर ले गया और उसका मांस बनाकर पका रहा था, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भीमसेन के घर से मांस सहित अन्य सामग्रियां जब्त की गई। वनविभाग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया है।

अधिकारियों के निरीक्षण के सालभर बाद भी पुलिया रह गई बेहाल



बड़हर-खोह मार्ग से खतरों के बीच गुजर रहे वाहन
अनूपपुर जिला मुख्यालय अनूपपुर से 17 किलोमीटर दूर शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के बीच आदिवासी बाहुल्य एवं वनीय क्षेत्र किरर से बड़हर-खोह शहडोल मुख्य मार्ग अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। सालभर से अधिक समय से मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है। जिसपर से वाहन और ग्रामीण खतरों के बीच गुजर रहे हैं। लेकिन आश्चर्य यहां से गुजरने वाले अधिकारियों की नजर इस क्षतिग्रस्त पुलिया पर पडऩे के बाद भी सुधार के लिए नहीं पहल की जा रही है। यहां तक शिकायतों के बाद कई बार विभागीय अधिकारी पहुंचे जांच निरीक्षण भी किया, लेकिन अबतक सुधार की कार्रवाई तक नहीं की। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग अनूपपुर द्वारा वर्ष 2009-10 में 5.600 किलोमीटर लम्बी मार्ग का निर्माण कराया गया था। जिसमें अनेक स्थानों पर पुलियों के साथ मार्ग निर्माण किया गया है। लेकिन रख रखाव के अभाव में बड़हर-खोह ग्राम के मध्य किमी. 0.400 पर बानाछाद नाला पर आरसीसी ढोला (पाईप) डालकर बनाया गया था। लेकिन पुलिया के बीच पाईप के टूट जाने से मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यह स्थिति पिछले एक वर्ष बनी हुई है। वही इस मार्ग के मध्य जगह जगह मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों और सरपंच द्वारा अनेको बार विभाग प्रमुखों को जानकारी जा चुकी है। अधिकारी और उपयंत्री ने कई बार स्थल निरीक्षण कर शीघ्र ही सुधार कार्य कराने का आश्वासन भी दिया। लेकिन सुधार कार्य नहीं हो सका है। जिससे कभी भी गम्भीर घटना होने की संभावना बनी हुई है।
कई बार विभाग को जानकारी दी जा चुकी है। अधिकारी निरीक्षण कर जा चुके हैं। सुधार का आश्वासन दिया था, लेकिन सालभर से सुधार नहीं हुआ है। मप्र.शासन के खाद्य मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा के पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह को भी पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। 
सूरज सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत औढ़ेरा अनूपपुर।

दो दिनो में यातायात ने 53 वाहन चालको से वसूले 22 हजार से अधिक समन शुल्क



अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम और ओवरलोडिंग को लेकर सघन चेकिंग अभियान यातायात पुलिस चला रही है। लगातार हो रही चेकिंग में ऑटो चालकों के लाइसेंस,परमिट,बीमा एवं फिटनेस आदि चेक किए जा रहे है। दो दिनो में चार पहिया वाहनो एवं दो पहिया वाहनो की 53 चालानी कार्रवाई कर 22 हजार से अधिक का समन शुल्क वसूल किया गया।
जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि लगातार चल रहे चेकिंग अभियान में चार पहिया वाहनो के दस्तावेज, सीट बेल्ट आदि का निरिक्षण किया गया, दो पहिया वाहन चालकों के लाइसेंस गाड़ी, बीमा के साथ बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीड में बाइक चलाने वाले वाहन चालकों से दो दिनों में सोमवार और मंगलवार को 53 लोगो पर चालानी कार्रवाई कर 22 हजार 5 सौ 50 रूपए समन शुल्क वसूल किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगो को बार-बार समझाइश देने के बाद भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जिला यातायात प्रभारी ने अपील की है कि आप अकेले नहीं हैं आपके साथ आपका परिवार है उसके लिए आप लोग नियमो का पालन अवश्य करें।

कांग्रेस खाटाऊ तो भाजपा का बिकाऊ से चल रहा काम-राजेंद्र मिश्रा


अनूपपुर उप चुनाव को लेकर दोनो प्रमुख दलो के नेताओं का दौरा कर अपने-अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता की नब्ज टटोल रहे है, और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व अर्जुन सिंह मुख्यमंत्रीत्वकाल में मंत्री रहे राजेंद्र मिश्रा ने पत्रकार वर्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाकर विधानसभा स्थगित करवाने की बात करते है, जब कोरोना संक्रमण प्रदेश में आया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ नेे विधानसभा स्थगित करने की बात की थी तो कोरोना को लेकर खिल्ली उड़ाई थी।
उन्होने कहा रविवार को लॉक डॉउन किया जाता है किन्तु शराब की दुकान खुली रहती है। प्रधानमंत्री कह रहे है कि चीन का कब्जा नही है फिर भी 20 लोगो का गला उतार दिया गया। राहुल गांधी देश मे अकेले व्यक्ति है जो प्रधानमंत्री का विरोध कर देश को सच बता रहे है।
पूर्व मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए  कहा कि खरीद फरोख्त कर कई राज्यो की सरकार गिरा दिया गया। अनादि काल से खाटाऊ और बिकाऊ का काम हुआ है। जनता उन लोगो से सवाल करेगी जिन्हे 5 साल के लिए चुन कर भेजा था ऐसा क्या हुआ जो 2 साल के अंदर चुनाव हो रहा है। कमलनाथ की सरकार में जनता के हर काम हो रहे थे चाहे किसानों के कर्ज माफ वाले काम हो। भाजपा चुनाव के आखरी दिनों में शासकीय मशीनरी का स्तेमाल करती है। इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष मंयक त्रिपाठी,वासु चटर्जी, उमेश राय, तोहित खान, रियाज खान उपस्थित रहे।

अवकाश से आने के पर कलेक्टर ने कराई कोरोना जाँच



नागरिकों से सुरक्षात्मक उपायों के पालन की अपील
अनूपपुर कोरोना संक्रमण को लेकर पूरा देश सजग लोग घरो से कम निकल रहे है। अनूपपुर कलेक्टर ने अवकाश से वापस आने पर कोरोना जाँच कीर मंगलवार से प्रारम्भ किया।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने एक सप्ताह के अवकाश से वापस आने पर सबसे पहले अपनी कोरोना जाँच कराई। जाँच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर आपने कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुए कार्य प्रारम्भ किया। उन्होने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक बाहर न निकलें, बाहर निकलने पर कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों मास्क, फेस कवर, गमछे आदि का उपयोग करें। इसके साथ ही हाथों को नियमित रूप से साबुन साफ करते रहें अथवा ऐल्कोहल बेस्ड सैनिटाईजर का प्रयोग करें। इस समय अनावश्यक यात्रा करने से बचें, यात्रा करके आने पर होम क्वॉरंटीन के निर्देशों का पालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर स्वास्थ्य विभाग को अथवा जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होने कहा कोरोना संकट अभी टला नही है, सावधानी एवं सुरक्षा उपायों को अपना कर संक्रमण के नियंत्रण के लिए अहम है।


सोमवार, 20 जुलाई 2020

नर्स हत्या मामले में आरोपी से पूछताछ करने जिला चिकित्सालय पहुंचे एसपी और एएसपी



हत्या के बाद जहर खाकर दिनभर घूमता रहा आरोपी, नहीं मरने पर थाने में किया सरेंडर
अनूपपुर सीएमएचओ कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ सीनियर नर्स 45 वर्षीय रजनी ठाकुर की गला रेत कर पति द्वारा 19 जुलाई को गई हत्या में सोमवार 20 जुलाई सुबह पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चिकित्सालय पहुंच कर जहर खाने के मामले में इलाजरत आरोपी पति मनोज कहार से हत्या के संबंध में पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी की 20 मिनट की पूछताछ में आरोपी पति ने अपने बयान में सुबह 10 से 11 बजे बीच सुबह ही पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखते हुए चरित्र शंका पर हत्या करने की बात कही। हत्या करने के बाद आरोपी खुद पैदल बाजार पहुंचा और जहर खरीद खुदकुशी की नियत से उसे खाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जहर खाने के बाद शहर और आसपास के क्षेत्र में दिनभर घूमता रहा। उसे लगा कि जहर खाने के बाद वह मर जाएगा। लेकिन जहर का असर शाम 6 बजे तक नहीं हुआ और मौत नहीं होने पर शाम 6 बजे कोतवाली थाना अनूपपुर पहुंचा। थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को पत्नी की हत्या करने की बात कह सरेंडर कर दिया। तभी आरोपी ने जहर खाने की बात पुलिस को बतार्इ , जिस पर पुलिस ने तत्काल जान की सुरक्षा में आरोपी को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा कर उपचार कराना आरंभ करवा।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने खुद हत्या करने की बात कबूली है और आत्महत्या करने का भी प्रयास किया है। जिला चिकित्सालय में अब वह स्वस्थ हो चुका है,उसे डिस्चार्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है, इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
विदित हो कि मृतिका रजनी ठाकुर का शव उसके ही घर नगरपालिका वार्ड क्रमांक 9 में खून से लथपथ हालत में पाई गई थी। पास ही खून से सना चाकू भी पाया गया था। आरोपी मनोज कहार से रजनी ठाकुर का विवाह ढ़ाई साल पूर्व हुआ था। इससे पूर्व मृतिका रजनी ठाकुर के 4 बच्चे हैं जिसमें 3 लड़की और 1 लड़का है, जो फिलहाल छत्तीसगढ़ में अपने गांव में था, घटना के समय पति और पत्नी ही घर में मौजूद थे। वहीं घटना से पूर्व दोनों के बीच 18 जुलाई की रात किसी अन्य व्यक्ति के घर आने को लेकर विवाद हुआ था।
परिजनों को नहीं था आरोपी पसंद
घटना की सूचना पर 20 जुलाई की सुबह मृतिका के बच्चे सहित उनकी बहन व अन्य सदस्य छत्तीसगढ़ से अनूपपुर पहुंचे। जहां पुलिस को दिए गए बयान में परिजनों ने मनोज कहार के साथ रजनी ठाकुर का सम्बंध ना पसंद होना बताया, साथ ही परिजन नहीं चाहते थे कि मृतिका मनोज के साथ रहे। लेकिन बाद में मृतिका ने अपने ही चालक मनोज कहार के साथ शादी कर ली। परिजनों ने भी बताया कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। यहीं कारण है कि अक्टूबर 2019 में मनोज कहार के खिलाफ मृतिका रजनी ठाकुर ने मारपीट की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बताय कि घटना स्थल सूनसान स्थल होने के कारण आरोपी द्वारा दिए गए बयान पर मामले की जांच की होगी। आरोपी ने खुद ही हत्या करने की बात कबूली है और खुद खुदकुशी के लिए जहर भी खाया। लेकिन शाम तक नहीं मरा तो थाने में सरेंडर कर दी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

पुष्पराजगढ़ में 22 तक तथा बेनीबारी एवं लीलाटोला में 25 जुलाई तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन


एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने कोरोना संक्रमण को बढऩे से लिया निर्णय
अनूपपुर विगत दिनो पुष्पराजगढ़ अंचल में कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने सोमवार को आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस के नियंत्रित करने के उद्देश्य से धारा 144 का प्रयोग करते हुए पुष्पराजगढ़ में 22 जुलाई से तीन दिवस का कर्फूयु लगाया है। दो दिनो में 17 कोरोना संक्रमित लोगो के मिलने के बाद 20 जुलाई को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत शक्तियों को प्रयोग में करते हुए अनुभाग पुष्पराजगढ़ में  20 से 22 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे तीन दिवस तक की अवधि के लिए कर्फूयु लगाया है। इसके साथ ही अनुभाग पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेनीबारी व लीलाटोला में 20 से 25 जुलाई तक पूर्णत: बंद घोषित किया है।
इस अवधि में दो/चार पहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम नागरिक से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं बंद रहेगी। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 बजे से 9 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। अनुभाग में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स, समस्त बैंक शाखाएँ एलपीजी वितरण केंद्र एवं मनरेगा योजना से संबंधित समस्त कार्य,जल निगम, एलआईसी, खनिज उत्खनन, निर्माण कार्य व ई-कामर्स वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
प्रतिबंध से मुक्त संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित समस्त नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

राकेश कुमार पाण्डेय जिला समन्वयक नियुक्त


अनूपपुर पुलिस महानिदेशक, संचालक लोक अभियोजन म.प्र. पुरूषोत्तम शर्मा ने अनु. जाति/ अनु. जनजाति  एवं एनडीपीएस प्र्रकरणों के ग्राफ को देखते हुए सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय को अनूपपुर जिले का समन्वयक नियुक्त किया है।
लोक अभियोजन प्रत्येक जिलें में अपराधों के न्यायालय में विचाराधीन मामलों की प्रगति पर निगरानी और शीघ्र न्याय के उदेश्य से जिले में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को जिला समन्वयक के रूप में नियुक्त करने के निर्देश के बाद जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय को अनूपपुर जिले में शीघ्र न्याय दिलाने के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किया है। जिला समन्वयक बनाये जाने पर जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल, राजगौरव तिवारी, शशि धुर्वे,नारेन्द्रदास महरा, विशाल खरे एवं समस्त अभियोजन अधिकारी, कर्मचारियों के ने बधाई दी है।

गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस की बर्बता के विरोध में गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन



विभागीय जांच और मुआवजा देने की मांग
अनूपपुर। गत दिनों गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस ने मारपीट कर घायल किया है जिसके विरोध में 20 जुलाई को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंप कर शामिल पुलिस के लोगो की  विभागीय जांच कर दोषियों को सजा के साथ पीडि़त परिवार को फसल का मुआवजा देने की मांग की है।
गोंगपा के जिलाध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने बताया कि अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि प्रदेश के गुना जिले में दलित किसान परिवार के साथ स्थानीय पुलिस केवल इसलिये मारपीट की है कि उसने शासकीय जमीन पर सोयाबीन फसल लगाकर अपना और अपने परिवार का उदर पोषण करने की कोशिश की। पुलिस द्वारा की गई बर्बता से आहत परिवार के दो सदस्यों ने जहर खाने के लिए मजबूर हुए। प्रदेश की मौजूदा शिवराज सरकार द्वारा गुना जिले के कलेक्टर एवं एसपी को हटाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने मांग है कि जिन पुलिस कर्मियों ने दलित किसान परिवार के साथ बर्वतापूर्ण कायराना हमला किया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच कर दोषियों को सजा और पीडि़त परिवार को फसल का नुक्सान का मुआवजा एवं सामाजिक, मानसिक और शारीरिक क्षति की भरपाई प्रदेश सरकार के साथ दोषी कर्मचारियो से करने की मांगो को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

जंगली सुअर का शिकार कर मांस पकाते 4 अरोपियो सहित अन्य समान के साथ गिरफ्तार



जैतहरी। वन्य परिक्षेत्र जैतहरी के ग्राम क्योटार में जैतहरी रेंज अधिकारी ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात जंगली सुअर का शिकार कर मांस पकाते 4 अरोपियो को शिकार में प्रयुक्त समान के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।
जैतहरी रेंज अधिकारी सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम क्योटार में कुछ लोग जंगली सूअर का शिकार कर मांस पकाया जा रहा है। जिस पर टीम बनाकर रात में ही दबिश गांव से ही चार आरोपियो 
को गिरफ्तार किया। जिसमे 50 वर्षीय स्वामी दीन पिता सम्हारू राठौर, 23 वर्षीय बबलू पिता स्वामी दीन राठौर, 35 वर्षीय लालाराम पिता कमला राठौर, 35 वर्षीय सुरेश पिता विस्पत सिंह को गिरफ्तार कर मौके से जाली वाला तार फंदा,धारदार हथियार बरामद किया। आरोपियों को वन विभाग कार्यालय जैतहरी लाकर पूछताछ की गई तो लोहे के तार का फंदा बनाकर जंगली सूअर को पकडऩा कर उउसकी हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर वन अपराध का मामला दर्ज कर सोमार को आरोपियों को न्यायालय भेज दिया। कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह द्वारा गठित टीम में आरएस सिकरवार परिक्षेत्र सहायक , बीट गार्ड सतेंद्र मिश्रा, क्योंटार बीट गार्ड  कुंदन शर्मा तथा कोमल सिंह शामिल रहे।

कमल निशान की विजय के लिये कार्यकर्ता करें कार्य - रामलाल रौतेल


अनूपपुर ग्रामीण मंडल सम्मेलन संपन्न
अनूपपुर। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बूते भाजपा की प्रदेश तथा केन्द्र सरकार बनी है। कौन क्या कहता है, क्या करता है, किसी अफवाह में ना पड़कर कमल निशान की विजय के लिये आप सभी कार्य करें। जिला मुख्यालय में सोमवार 20 जुलाई को अनूपपुर ग्रामीण मंडल सम्मेलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालक रामलाल रौतेल ने व्यक्त किये।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी तरह की अफवाह, गलतफहमी के शिकार ना हों। भाजपा कर्मठ, मेहनती, समर्पित विचारधारा युक्त कार्यकर्ताओं की पार्टी है।  अनूपपुर ग्रामीण मंडल के 31 बूथ के कार्यकर्ताओं का स्वागत् करता हूं। पांच मंडल में पांच सम्मेलन हुए। आप सभी का उत्साह, पार्टी के प्रति समर्पण हम सब के लिये गौरव का विषय है। सरकार ना हो या हो,कार्यकर्ताओं की मेहनत, उनका जुझारुपन सब ने हमेशा देखा है। बूथ स्तर के संघर्षशील कार्यकर्ताओं का फर्ज है कि हम बिसाहूलाल सिंह को विजयी बना कर उन्हे विधानसभा में भेजकर  प्रदेश सरकार को मजबूत बनाएं। हमें सिर्फ कमल चुनाव चिन्ह के लिये कार्य करना है। प्रदेश में सरकार बनी रहे, इसके लिये यह चुनाव जीतना जरुरी है।
उपचुनाव मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण मंडल अनूपपुर के 13 पंचायतों के कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, सिद्धार्थ शिव सिंह, उमेश पटेल, प्रेमनाथ पटेल, रामनारायण उर्मलिया मनोज द्विवेदी, तेजभान सिंह, गजेन्द्र सिंह, शिवरतन वर्मा, सत्यनारायण फुक्कू सोनी, राजकिशोर तिवारी, राजकुमार पटेल,भूपेन्द्र पटेल, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने संबोधित किया।

कमलनाथ सरकार में स्वीकृत कार्यों में वाहवाही लूटने का कार्य कर रही है भाजपा सरकार - जिला कांग्रेस



अनूपपुर। प्रदेश सरकार के मंत्री अनूपपुर के पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह कमलनाथ मुख्यमंत्री काल में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तमाम कार्यों की स्वीकृति कांग्रेस की सरकार में रहते हुए कराई थी। उन्हीं स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन, लोकार्पण उनके द्वारा किए जाने की कार्य योजना हैं। लेकिन उसको भाजपा सरकार की देन बता कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। इस आशय की  संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,पुष्पराजगढ़ विधायक फुंन्देलाल सिंह मार्को एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहीं।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीनो नेताओ ने कहां यही बिसाहूलाल सिंह जब कांग्रेस के विधायक थे तो 15 माह के कार्यकाल में लगभग 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कमलनाथ से लेकर आए थे और उसी राशि के कार्य का भूमिपूजन लोकार्पण आदि कर रहे थे। लेकिन एकाएक धन लोलुपता के चक्कर में आधे अधूरे कार्य छोड़कर रातोरात अपने क्षेत्र से गोल हो गए और जाकर भाजपा का दामन थाम लिया। मतदाता इस बात के गवाह हैं की कमलनाथ सरकार में बिसाहूलाल सिंह हर ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए करोड़ों की योजनाएं अपने अनुभव से लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि 4 जनवरी 2020 को मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्रामीण नल जल योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी थी। आज उन्हीं स्वीकृत योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जा रहा है और भाजपा को झूठी वाहवाही लूट रही है।
तीनो नेताओं ने कहा कांग्रेस ने चुनाव के पूर्व अपने वचन पत्र में गौशाला निर्माण की बात भी कही थी गौशाला के लिए राशि आवंटित हुई भूमि पूजन के कार्य हुए। उसी स्वीकृत तमाम गौशाला का भूमि पूजन अब किया जा रहा है यह भाजपा की देन नहीं है। पूर्व में स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन कर भाजपा का गुणगान करना उचित नहीं है।
भाजपा के शासन में एक रुपए के कार्य भी स्वीकृत नहीं हुए हैं। पूर्व स्वीकृत आदेशों की कॉपी देखकर मतदाता समझ सकता है कि भाजपा केवल घोषणा वीर सरकार है। धन की लालच देकर कांग्रेस के विधायकों को खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का काम किया है। कांग्रेस के मात्र 15 माह के कार्यकाल में गांव गांव विकास कार्य स्वीकृत हुए थे जिसकी पूरी सूची कांग्रेस के पास सुरक्षित है। जिसकी कांग्रेस तीखी भर्त्सना करती है।
अनूपपुर जिले में और अनूपपुर विधानसभा में जिला निर्माण से लेकर फ्लाई ओवर ब्रिज एवं तमाम तरह के विकास कार्य कांग्रेस के शासनकाल में ही गति पकड़े थे
जो भी कार्य हुए हैं उसका पूरा श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है। आने वाले विधानसभा उपचुनाव मैं कांग्रेस पार्टी गांव गांव जाकर कमलनाथ सरकार द्वारा स्वीकृत गए कार्यों की सूची गांव वालों के सम्मुख रखेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह द्वारा यह कहा जाना कि कांग्रेस के समय में धनराशि नहीं दी जाती थी तो बिसाहूलाल सिंह बताएं 300 करोड़ रुपए अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 15 माह के कार्यकाल में कहां से लेकर आए थे।

दिनदहाड़े बदमाशों ने ग्रामीण से लूटे रूपए, चंद घंटो में पुलिस ने किया गिरफ्तार



अनूपपुर। कोतमा बाजार स्थित एसबीआई शाखा से 20 हजार रूपए की निकासी कर बाजार पहुंचे दैखल गांव निवासी चमारू सिंह गोंड के जेब से 19 हजार रूपए की लूट करने वाले आरोपी अभिषेक सोनी पिता स्व.रामनारायण सोनी निवासी आजाद चौक कोतमा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए आरोपी से पुलिस ने लूटे 19 हजार रूपए को भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
थाना प्रभारी आरके बैस ने बताया कि चमारू सिंह 20 जुलाई को कोतमा स्थित बैंक शाखा आया था। 20 हजार रूपए की निकासी करने बाद एक हजार बाजार खर्च के लिए अलग रख लिया और शेष 19 हजार शर्ट की जेब में रखा। गांधी चौक के दुकान से कुछ सामान खरीद ही रहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे उसके पुत्र द्वारा बुलाए जाने की बात कह एकांत रास्ते की ओर ले गया। और जेब में रखे 19 हजार रूपए की लूट कर भाग निकला। पैसा लूटने पर चमारू चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और थाना में शिकायत दर्ज कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें पीडि़त द्वारा आरोपी युवक की पहचान की गई। पुलिस ने घटना के एक घंटा बाद आरोपी की खोज करते हुए पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

पति की लम्बी आयु और सुख समृद्धि लिए महिलाओं ने पीपल वृक्षों का किया पूजन



सोमवती अमावस्य पर अक्षय सूत्र बांध लिए 108 फेरे
अनूपपुर/अमरकंटक । सावन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरियाली अमावस्या के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में 20 जुलाई सोमवार को महिलाओं ने हरियाली अमावस्या मनाई। सुबह से महिलाओं का जत्था आसपास के पीपल वृक्षों की ओर पहुंचा, जहां महिलाओं ने पति की लम्बी आयु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना लिए अक्षय सूत्र के साथ पीपल वृक्ष के 108 फेरे लिए और वर मांगा। यहीं नहीं अधिकांश महिलाओं ने घर में ही तुलसी और पीपल के पौधे के समक्ष पूजा अर्चना की। ज्योतिष दृष्टि से इस बार की अमावस्या तिथि बेहद खास मानी जा रही है। सोमवार को पडऩे वाली हरियाली और सोमवती अमावस्या बेहद खास संयोग बना रहा है। इससे पहले वर्ष 2000 में सोमवती और हरियाली अमावस्या एक साथ पड़ी थीं। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। पुरोहित पं. नरेन्द्र शुक्ला बताते हैं कि दरिद्रता से मुक्ति के लिए सावन अमावस्या की शाम को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर के ईशान कोण में घी का दीपक जालाएं। ऐसा करने से घर से दरिद्रता कोसों दूर रहती है। हरियाली अमावस्या की रात घर में पूजा करते समय पूजा की थाली में स्वास्तिक या ऊं बनाकर उसपर महालक्ष्मी यंत्र रखकर विधिवत पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से घर में स्थिर लक्ष्मी का वास होगा और सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।
नर्मदा मंदिर दर्शन करने शिवभक्तों की उमड़ी भीड़

सावन सोमवार और अमावस्या के कारण पवित्रनगरी अमरकंटक में हजारों शिवभक्त व कावडि़ए माता नर्मदा के दर्शन करने उमड़ पड़े। सुबह से ही मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लग गई। श्रद्धालुओं ने नर्मदा सरोवर में स्नान कर माता नर्मदा के दर्शन किए और कावड़ में जलभर कर जालेश्वर के लिए प्रस्थान किया। वहीं दोपहर बाद आसमान से इंद्रदेव ने भी झमाझम बारिश कर मानो शिव को जलाभिषेक कर दिया हो, जोरदार बारिश हुई। लेकिन शिवभक्त भी बिना मां नर्मदा के दर्शन किए वापस नहीं लौटे।

सड़क से नीचे पलटी कार, बाल बाल बचे सवार



अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर के मुख्य मार्ग पर पट्टा टोला के पास 19 जुलाई की देर रात तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे के आसपास घटी। कार क्रमांक एमपी 65 सी 3401 अनूपपुर निवासी किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार 5 लोग सवार थे। मार्ग से गुजरने के दौरान अचानक कार सड़क से नीचे उतरते हुए पलट गई। फिलहाल दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल ने बताया कि इस सम्बंध में अबतक किसी ने थाने में कोई शिकायत या जानकारी नहीं दी है। फिर भी जानकारी जुटवाता हूं।

लायंस क्लब पर्यावरण बचाने जेल परिसर में पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प



अनूपपुर जल ही जीवन है और वन के बिना पर्यावरण एवं मानव जीवन की कल्पना करना असम्भव है। वर्तमान ग्लोबलवार्मिंग से पर्यावरण के बदलते परिवेश को वन द्वारा ही बचाया जा सकता है। यह बात लायंस क्लब अनूपपुर जिला अध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा ने पौधारोपण के दौरान कही। 20 जुलाई को लायंस क्लब अनूपपुर के सदस्यों ने हरेली सोमवती अमावस्या के अवसर पर जिला जेल बिल्डिंग परिसर में पौधारोपण किया। जेल अधीक्षक श्री अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में वृहद वृक्षारोपण किया गया, जिसमें परिसर में पीपल, आम, आंवला, जामुन, अशोक, नीम, गुलमोहर के पौधे शामिल रहे। पौधारोपण में लायन सदस्यों ने मास्क सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेन्स के तहत पौधारोपण किया। इस पौधारोपण में  जेल विभाग के कर्मचारियों ने भी अपनी सहभगिता दिखाई। जेेल परिसर के बाद लायंस क्लब की पूरी टीम सकरा ग्राम स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जाकर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ ही मंदिर परिसर में उपस्थित साधु संतो को फल का वितरण किया। दोनों स्थानों पर किए गए पौधारोपण पर सभी सदस्यो ने उसकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी ली। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार के किसी प्रिय सदस्य के नाम पर भी पौधारोपण कर उसकी संरक्षा कर सकते हैं। 

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...