https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 जुलाई 2020

संगठन की मजबूती और एक जुटता के लिए वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी को बनाया प्रदेश सचिव




अनूपपुर सत्ता से बाहर होने के बाद कमलनाथ संगठन को मजबूत करने के साथ वरिष्ठ नेताओं और कार्यकत्र्ताओं को एक जुट करने का प्रयास कर रहे है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संगठन में जगह दी जा रही है। सोमवार को अनूपपुर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी को प्रदेश सचिव बनाया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंद्र प्रभास शेखर द्वारा जारी नियुक्त पत्र में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर नियुक्ति की गई है। प्रदेश सचिव बनने पर जिले के कांग्रेसियों ने खुशी जताते हुए इससे कांग्रेस को जिले में आने वाले उप चुनाव मे मजबूती मिलेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह, कोतमा विधायक सुनील सराफ, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल, रेलवे काँग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, सतेन्द्र स्वरूप दुबे,एडवोकेट संतोष अग्रवाल,भगवती शुक्ला हीरालाल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, दीपक पांडे, चंद्रकांत पटेल, उमेश राय, पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पुरूषोत्तम चौधरी, जयंत राव, रामाधार बैगा, रियाज अहमद, तौहीद बाबा खान, संदीप गर्ग, संजू द्विवेदी, राकेश गुप्ता, करतार सिंह, संजय सोनी, धर्मेंद्र सोनी, प्रमोद शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट प्रेम नारायण शर्मा, शिव कुमार गुप्ता, विक्रम सिंह सहित अन्य जनों ने बधाईयाँ दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

रविवार, 19 जुलाई 2020

संक्रमितो के सम्पर्क में आने से पुष्पराजगढ़ के 5 लोगो कोरोना संक्रमण की पुष्टि



3 पुरुष, 1 महिला एवं 1 बालक, सभी का स्वास्थ्य स्थिर,संक्रमितो की संख्या हुई 20
अनूपपुर विगत दिनो पुष्पराजगढ़ में बाहर से आए युवकों के सम्पर्क आए 5 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि देर रात हुई। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हो गई है। जिसमे में 31 स्वस्थ होकर अपने घरो के लिए जा  चुके हैं, 1 मरीज अपने गृह जिले के लिए प्रवास कर चुका है। वर्तमान में कोरोना संक्रमितो की संख्या 20 है।
जिला चिकित्सालय अधिक्षक एस.सी.राय ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात प्राप्त 43 रिपोर्ट में 5 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि होने पर कोविड केयर सेंटर लाया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार इलाज चल रहा है सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।
43 रिपोर्ट में से 3 पुरुष क्रमश: 24, 23 एवं 56, के साथ 38 वर्षीय महिला  एवं 12 वर्षीय बालक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि पुष्पराजगढ़ में पूर्व में प्राप्त कोरोना संक्रमितो के प्राथमिक सम्पर्क में थे।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि 5 संक्रमितो में 4 ग्राम बेनीबारी के निवासी हैं जो कि पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। इसके अतिरिक्त 1 कोरोना संक्रमित ग्राम देवरी का निवासी है। ग्राम देवरी के जिदाटोला की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही एवं स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग तथा प्राथमिक कॉंटैक्ट के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि घबराएँ नहीं, सावधान रहें, समस्त सुरक्षात्मक उपायों को अपनाकर कोरोना को हराने में शासन प्रशासन को सहयोग करें। ध्यान रहे संकट अभी टला नही है, सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

चरित्र शंका में पति ने स्टाफ नर्स पत्नी की हत्या,जहर खा थाना पहुंचकर किया सरेंडर

आरोपी को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, मौके पर पहुंचे एसपी, एफएसएल टीम
अनूपपुरचरित्र शंका को लेकर सीनियर स्टाफ नर्स 45 वर्षीय रंजनी ठाकुर की हत्या उसके ही दूसरे पति 30 वर्षीय मनोज कहार ने गला रेतकर कर दी। घटना नगरपालिका वार्ड क्रमांक 9 में 14 जुलाई की दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हत्यारा पति मनोज कहार घटना के 4 घंटे बाद खुद ही शाम 6 बजे कोतवाली थाना पहुंचा, जहां पुलिस को पत्नी की हत्या करने की बात कहते हुए खुद भी जहर खाने की बात कही। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने तत्काल आरोपी मनोज कहार को अभिरक्षा में लेते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी का उपचार जारी है। हालांकि डॉक्टरों ने अभी जहर होने की पुष्टि नहीं की है। वहीं घटना की सूचना बाद पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोंलकी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एफएसएल टीम सहित कोतवाली थाना मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण किया, जहां खून से लथपथ शव पाया। पास ही खून से सनी चाकू भी जब्त की। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या अवैध सम्बंधों के शक पर की है। 18 जुलाई की रात को किसी व्यक्ति के घर आने पर 19 जुलाई को दोनों पति-पत्नी के बीच वाद विवाद हुआ था, जिसमें पति मनोज कहार ने गुस्से में आकर पत्नी रंजनी ठाकुर का गला रेत दिया और थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आरोपी द्वारा खुद जहरीला पदार्थ खा लेने की बात कही गई है, जिसके कारण घटना बाद चार घंटा कहां रहने सहित अन्य जानकारियों की अभी पूरी पूछताछ नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में बीपीएचएनओ पद पर कार्यरत सीनियर नर्स रंजनी ठाकुर वार्ड क्रमांक 9 में निवास करती थी। मृतिका रंजनी ठाकुर का मनोज कहार के साथ ढाई साल पूर्व विवाह हुआ था। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ निवासी पहले पति से चार बच्चे जिनमें तीन लड़की और एक लड़का हुआ था। कुछ दिन पूर्व ही घर के सभी बच्चे छत्तीसगढ़ अपने घर गए हुए थे। रविवार को हुई घटना के दौरान पति-पत्नी ही थे। इससे सालभर पूर्व मृतिका रंजनी ठाकुर जिला अस्पताल में ही कार्यरत थी। जिनका प्रोमोशन सीएमएचओ कार्यालय हुआ था और वह वहां कार्यरत थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि हत्या के मुख्य कारण के रूप में चरित्र शंका बताया गया है, आरोपी पति हत्या करने के बाद खुद ही थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया, और खुद खा लेने की बात कही है। आरोपी का इलाज जारी है। स्वस्थ्य होने पर पूछताछ की जाएगी।

तेंदुआ ने गाय का किया शिकार



अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत किररघाट के पास ग्राम बड़हर के कक्ष क्रमांक 390 में जंगली जानवर तेंदुआ ने 5 वर्षीय गाय का शिकार किया। गाय ग्रामीण प्रताप सिंह पिता भोला सिंह नायक की बताई जाती है। पशु पालन ने 19 जुलाई को रामफल सिंह के धान के खेत में गाय को मृत पाया। घटना की सूचना पशुपालक ने वनरक्षक को दी, मौके पर पहुंचे वनरक्षक एपी पांडेय, वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल, पर्यावरणविद संजय पयासी, पशु चिकित्सा सहायक संत कुमार ने स्थल कर निरीक्षण किया और शव का पीएम किया। वनकर्मियों ने आसपास के स्थलों के निरीक्षण में तेंदुआ के पग मार्क की पुष्टि की। विदित हो कि किररघाट का बड़हर क्षेत्र तेंदुआ निवास क्षेत्र माना जाता है। 

भाजपा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सौंपा ज्ञापन


72 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर धरना पर बैठने की दी चेतावनी
 अनूपपुर/राजनगर 18 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पुतला दहन के विरोध में भाजपा द्वारा कारवाई को लेकर सौंपे गए ज्ञापन के बाद 19 जुलाई को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी ज्ञापन सौंपा है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रामनगर थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है। जिसमें कार्रवाई नहीं होने पर धरना पर बैठने की चेतावनी दी गई है। यूथ कांग्रेस ने मांग किया किया है कि 28 जून को भाजपा मंडल राजनगर द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया था, जो असंवैधानिक एवं गैर कानूनी है। जिसमें शामिल भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मामला पंजीबद्ध किया जाए। क्या भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन के अनुमति ली गई थी। क्या पुतला दहन कर भाजपा मंडल राजनगर एवं उनके सहयोगी द्वारा कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है। सोशल मीडिया में दिखाई दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनके ऊपर कारवाई की जाए। वही कांग्रेस द्वारा मौखिक रूप से थाना प्रभारी से कहा गया कि यदि 72 घंटे के भीतर भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर कार्रवाई नहीं होती है तो वह  बिना किसी सूचना के थाने के सामने धरने पर बैठ जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जेपी श्रीवास्तव, गुड्डू चौहान, विकास यादव, अमित सेन गुप्ता, राहुल सिंह, विकास पांडे, हर्षित तिवारी, आलोक सिंह, वैभव राय, आसिफ  अंसारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

पिता के खाते से पुत्र निकाली रकम को लेकर दो पक्षों में जमकर बरसे डंडे



अनूपपुर /कोतमा नेट बैंकिंग के जरिए दूसरे के खातों में पैसे ट्रांसफर कर उन व्यक्तियों से नगदी पैसे लेकर 52 परी के खेल में दांव लगाता गया और पिता के बैंक अकाउंट बैलेंस जीरो हो गया और जुआ की जीत की अभिलाषा पूरी ना हो सकी। जानकारी के अनुसार मीसवा अपने कई मित्रों के खाते में पिता रज्जाक के खाते में जमा पैसे से नेट बैंकिंग द्वारा लगभग 16 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और उन मित्रो से नगदी पैसे लेकर कोतमा में संचालित जुए के फड़ एवं आईपीएल के सट्टे के खेल में 10 से 15 लाख रूपए हार गया।
भालूमाड़ा वार्ड क्रमांक 11 के तीन नंबर दफाई निवासी फरियादी रज्जाक अली पिता स्व नसीरुद्दीन एसईसीएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने भालूमाड़ा थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि मेरे खाते से मेरा लड़का पैसा निकाल कर किसी को देने लेने के संबंध में जय राम का छोटा भाई राजू को अपने घर बुलाए और घर में पूरे परिवार के साथ बैठे थे। 18 जुलाई की रात मोहल्ले के एहसान पिता मोहम्मद मुस्लिम, फैजान उर्फ छोटू, पिटी पिता कैसर अली आए और मेरे घर के अंदर घुस गए और पीछे से इसहाक अंसारी पिता इब्राहिम अंसारी मुझे मां बहन की गालियां देने लगा। मना करने पर मुझसे, मेरी पत्नी,मेरी पुत्री एवं लड़का से लिपट कर सभी लोग लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। पूरे परिवार के साथ मारपीट लहूलुहान चोट आने पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में रज्जाक के पुत्र को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया  सर पर गंभीर चोट आने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है। भालूमाड़ा थाने में आरोपियों के विरुद्ध अपराध मामला पंजीबद्ध किया गया एवं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में बढ़ोतरी भी की जाएगी।
दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर भी हुआ, काउंटर मुकदमा दर्ज
फरियादी 38 वर्षीय शाहिद खान पिता केसर अली निवासी दफाई नंबर 3 भालूमाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रज्जाक अली और उनका लड़का मिसवा का पिता पुत्र में ही कुछ दिनों से पिता के खाते से कई लाखो रुपए निकालने का विवाद आपस में ही चल रहा था। यह बात रज्जाक अली एहसान को आज बोले एहसान के बताने पर जानकारी हुई तब 18 जुलाई की शाम 8.30 बजे रज्जाक के घर के सामने पहुंचा तब घर से बाहर रज्जाक एवं उसकी पत्नी,पुत्री व पुत्र मीसवा तभी राजू को अलग से बुलाया और बातचीत हो ही रही थी कि रज्जाक की पत्नी आ कर फरियादी का कलर पकड़कर धक्का-मुक्की करते हुए गाली गलौज करने लगी इतने में रज्जाक अली उनका लड़का मिसावा की अभद्र गालियां देते हुए डंडा, हाथ, मुक्का लात से मारपीट कर गिरा दिया और घसीट घसीट कर पूरा परिवार मारने लगा। मारपीट बढ़ती देखकर एहसान सफी,फैजल सफी बीच बचाव करने लगे लेकिन उन पर भी लात घुसे एवं डंडे से रज्जाक एवं उनके पुत्र मीसवा मारने लगा। आस पड़ोस में रहने वाले इसहाक अंसारी मोहम्मद नूर एवं नफीस अंसारी बीज बचाओ कर जान बचाई। मारपीट से एहसान सफी के सिर पैर सीने दाहिने पैर में चोटें आई। भालूमाड़ा थाना में रज्जाक,रज्जाक की पत्नी, मीसवा,रज्जाक की लड़की के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी,भालूमाड़ा रामनाथ आर्मो ने बताया दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है,मामला रज्जाक के खाते से पुत्र द्वारा कई लोगों के खाते में पैसे कई लाखों रुपए ट्रांसफर करने को लेकर आपसी विवाद हुआ जहां दोनों पक्षों के बीच लड़ाई झगड़े में छोटे भाई हैं।

10 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे मंत्री बिसाहूलाल



अनूपपुर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मध्यप्रदेश शासन,बिसाहूलाल सिंह 22 जुलाई से 5 दिवसीय दौरे रहेंगे। इस दौरान 10 करोड़ 52 लाख 45 हजार लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। 22 जुलाई को ग्राम छोहरी में आवर्धन नल जल योजना लागत 1 करोड़ 47 लाख लागत का भूमिपूजन, दोपहर 1 बजे ग्राम धनगवां में 1 करोड़ 27 लागत की आवर्धन नल जल योजना एवं 11 लाख 85 हजार लागत के प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 3 बजे चचाई मौहार टोला में 1 करोड़ 1 लाख 81 हज़ार लागत की आवर्धन नल जल योजना, केल्होरी में 30 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र एवं पीसीसी सड़कों कुल लागत 8 लाख 50 हजार तथा यात्री प्रतीक्षालय चचाई बसस्टैंड लागत 3 लाख का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 4.30 बजे ग्राम देवरी में 1 करोड़ 18 लाख 52 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना एवं पीसीसी सड़कों कुल लागत 15 लाख 72 हजार का भूमिपूजन तथा यात्री प्रतीक्षालय लागत 3 लाख एवं पीसीसी मार्ग लागत 2 लाख 90 हजार का लोकार्पण करेंगे। शाम 5.10 बजे ग्राम खोली में 30 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करेंगे। ।
23 जुलाई को प्रात: 11.30 बजे ग्राम पटनाकला में 29 लाख लागत की गौशाला, पीसीसी सड़क लागत 3 लाख 7 हजार एवं चेक डैम लागत 29 लाख 88 हजार का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 12.30 बजे ग्राम डोंगराटोला में 30 लाख लागत के उपस्वास्थ्य केंद्र, चेक डैम लागत 15 लाख एवं पीसीसी सड़कों लागत 16 लाख 81 हजार का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम सोनमौहरी में 51 लाख लागत की नर्सरी का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 3 बजे ग्राम बीड़ में आवर्धन नल जल योजना लागत 1 करोड़ 34 लाख 79 हज़ार का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 4.30 बजे ग्राम जरियारी में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करेंगे। शाम 6.30 बजे ग्राम कुकरगोड़ा में 29 लाख लागत की ग़ौशाला एवं 30 लाख लागत के चेक डैमों का भूमिपूजन करेंगे। 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे भालूमाड़ा में वार्ड क्र. 16 में 9 लाख 55 हजार लागत के सांस्कृतिक मंच, वार्ड 9 पुरानी नगरपालिका में 4 लाख 35 हजार लागत के आरओ एवं वार्ड 12 में सड़क डामरीकरण कार्य लागत 24 लाख का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3.15 बजे बदरा में गौशाला लागत 29 लाख का भूमिपूजन करेंगे।
25 जुलाई को कलेक्ट्रैट कार्यालय में प्रात: 11 बजे विभिन्न विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक करेगे। दोपहर 4 बजे जमुना (ग्राम-परासी) के लिए प्रस्थान करेंगे। 26 जुलाई प्रात: 5 बजे जमुना (ग्राम-परासी) से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।

शनिवार, 18 जुलाई 2020

सावन के तीसरे सोमवार के लिए कांवडिय़ों का समूह पहुंच रहा अमरकंटक



बोल बम के साथ जलेश्वर में भोलेनाथ को करेंगे जल अर्पण,अनूपपुर का समूह रविवार की शाम पहुंचेगा
अनूपपुर श्रावण मास का तीसरे सावन सोमवार के लिए कांवडिय़ों का जत्था अमरकंटक पहुंचने लगा है। अनूपपुर जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलो एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से शिव भक्त बोल बम का जयकारा लगाते हुए पैदल यात्रा कर जलेश्वर में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करेंगे।
जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती बूढ़ी माई मडिय़ा समिति के युवा अनूपपुर से पैदल यात्रा कर अमरकंटक के लिए 18 जुलाई को रवाना हुए रविवार को राजेंद्रग्राम से निकालकर सोमवार को अमरकंटक में मां नर्मदा का जल लेकर जलेश्वर मंदिर चढ़ाकर 3 दिन की यह यात्रा समाप्त होगी। इसी तरह डिंडौरी और छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मार्ग से कांवडिय़ों का समूह अमरकंटक पहुंच रहा है। रविवार शाम तक यह शिवभक्त अमरकंटक पहुंच जाएंगे तथा सोमवार की सुबह मां नर्मदा का जल लेकर मां नर्मदा के दर्शन करते हुए भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। अधिकतर भक्त नर्मदा जल लेकर जलेश्वर शिवधाम रवाना होंगे और पवित्र नर्मदा जल से शिवजी का अभिषेक पूजन करेंगे।
कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष अमरकंटक में कांवडिय़ों का समूह कम संख्या में पहुंच रहे है पहले यहां हजारों की संख्या में शिव भक्तों का जमावड़ा 1 दिन पहले लग जाता था और अमरकंटक की सभी सड़कें भगवा रंग में शिव भक्तों से समाई रहती थी तथा चारों तरफ बोल बम की गूंजती थी किंतु इस वर्ष आवागमन के साधन कम होने तथा संक्रमण के मद्देनजर शिव भक्तों की अमरकंटक यात्रा कम हो रही है फिर भी जो लोग आ रहे हैं वह पूरे उत्साह के साथ परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं इससे अमरकंटक में रौनक बनी हुई है।
अनूपपुर से यात्रा प्ररभ्भ करने वाले हेमंत गौतम ,कमलेश तिवारी ( पिंटू), लाल पांडे,रज्जन तिवारी,राजाराम दिवेदी , आनंद दहिया, निरंजन शुक्ला, विनय पांडे ,रामजी मिश्रा, गुंजन दहिया,दीपक पटेल, पुनीत गौतम,प्रियम शुक्ला, सुधन गौतम,सुमित, विक्कू तिवारी,सुनील सोनी, कार्तिकेय तिवारी,संघ पटेल सहित अन्य शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

अनूपपुर में फिर फुटा कोरोना बंम,पुष्पराजगढ़ में 12 कोरोना संक्रमित मिलने से सख्या हुई 15



संक्रमितों में 4 पुरुष, 5 महिलाएँ, 1 बालक एवं 2 बालिकाएँ शामिल
अनूपपुरविगत दिनो पुष्पराजगढ़ में बाहर से आए युवकों के सम्पर्क आए 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि देर रात हुई। अब तक प्राप्त 2210 रिपोर्ट में से 2163 लोगों में कोई लक्ष्ण नही मिले जबकि 47 को संक्रमण पाया गया। जिनमे से 31 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, 1 प्रवासी एवं वर्तमान में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय अधिक्षक एस.सी.राय ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात प्राप्त 185 रिपोर्ट में 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि होने पर कोविड केयर सेंटर लाया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार इलाज चल रहा है सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।
कोरोना संक्रमितो में 4 पुरुष उम्र क्रमश: 25, 38, 59 एवं 60 वार्षीय, 5 महिलाओं में क्रमश: 23, 36, 55, 58 एवं 60 वार्षीय, 13 वर्षीय 1 बालक, 2 बालिकाएँ जिनमे 7 एवं 14 वर्ष शमिल है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि 12 में से 11 ग्राम बेनीबारी निवासी हैं जो कि पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। इसके अतिरिक्त 1 कोरोना संक्रतिम मरीज ग्राम गोंदा का निवासी है। ग्राम गोंदा की सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही एवं स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग तथा प्राथमिक कॉंटैक्ट के नमूने लिए जा रही है। रविवार को पुष्पराजगढ़ में लगने वाली सप्ताहिक बाजार स्थगित कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि घबराएँ नहीं, सावधान रहें, समस्त सुरक्षात्मक उपायों को अपनाकर कोरोना को हराने में शासन प्रशासन को सहयोग करें। ध्यान रहे संकट अभी टला नही है,सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

कोतमा व्यवसाई ने 29 लाख रुपए के धोखाधड़ी का बिग मार्ट के नाम दर्ज कराया मामला



अनूपपुर/कोतमा केंद्र एवं राज्य सरकार चिटफंड फर्जी कंपनियों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है तो वही दूसरी ओर चिटफंड कंपनियों के प्रलोभन में पढ़े लिखे लोग भी फसते जा रहे हैं। जिन फर्जी कंपनियों को पैसे का लेन देन व बैंकिंग भारत सरकार से अनुमति अनुबंध नहीं होता है वह चोरी छिपे अपने आप को बैंकिंग का कार्य करके लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उडऩ छू हो जाते हैं। कोमता के व्यवसाई बद्री ताम्रकार ने कोतमा थाने में शनिवार को लिखित शिकायत कर बताया कि डिजिटल बिग मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ग्रीस गांधी एवं विजय शेखावत ने उसके साथ 29 लाख रुपए का गबन व धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बद्री ताम्रकार ने बताया की संचार के माध्यम से बिग मार्ट पार्क,सोहाना रोड,सेक्टर 48, गुडग़ाव, हरियाणा कंपनी संचालित है जोकि डेली नीड्स के ब्रांडेड सामान का व्यवसाय करती है। कंपनी के फोन नंबर से संपर्क कर संचालन व नियम शर्तों के बारे में जानकारी ली। फोन पर कंपनी हेड ग्रीस गांधी एवं विजय शेखावत ने कहा कि हमें कोतमा आकर स्थल निरीक्षण करना है तभी कंपनी की फेंचयसी मिल पाएगी। कंपनी के हेड बताने वाले ग्रीस गांधी एवं विजय शेखावत कोतमा नगर स्थल निरीक्षण करने आए उसके बाद ग्रीस गांधी एवं विजय शेखावत ने 30 से 35 लाख रुपए व्यवसाय में लगाने की बात कहीं।
हरियाणा में कंपनी से हुआ करार
बद्री प्रसाद ताम्रकार ने बताया कि बिग मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से करार करने के लिए गुडग़ांव हरियाणा स्थित ऑफिस में 2019 में बुलाया गया। जहां मेरी मुलाकात ग्रीस गांधी, विजय शेखावत, संजय संपति, रिचपाक सिंह, हरीश कुमार, रिंसी कुमारी एवं अभिनव से क्रमश: कंपनी का फाइनेंस हेड, ऑपरेशन हेड, निर्देशक एवं अभिनव ने कंपनी का पीआरओ बताया जिनसे मेरी मुलाकात हुई। कंपनी से करार करने के लिए बद्री ताम्रकार के साथ जसवीर सिंह एवं कमला सोनी को सलाहकार के रूप में ले जाया गया था।
गुडग़ांव हरियाणा जाकर कंपनी के हेड गिरीश गांधी एवं विजय शेखावत के साथ चर्चा कर कंपनी के नियम शर्तों के साथ कोतमा नगर में कंपनी बिग मार्ट के प्रोडक्ट व्यवसाय के लिए अपनी धर्मपत्नी वैशाली ताम्रकार के नाम पर करार किया। करार होते ही 9 जनवरी 2019 का इकरारनामा निष्पादित करार की शर्तों के मुताबिक 08 सितम्बर 2019 को ही मेरी धर्मपत्नी की ओर से खाता क्रमांक 918010090556334 से 5 लाख बिग मार्ट के खाता क्रमांक 10042892906 आईडीएफसी बैंक नमन चैंबर्स शाखा में ट्रांसफर किया एवं उसके बाद 25 सितम्बर 2019 को चेक क्रमांक 014263 से 14 लाख रुपए एवं 11 सितम्बर 2019 को चेक क्रमांक 014262 से 10 लाख रुपए कंपनी के खाते में भुगतान किया। डेली नीड्स अर्थात व्यवसाय संबंधित उपलब्ध सामग्री उपलब्ध कराता था उस के माध्यम से स्थानीय डेली नीड्स के होलसेलर के खाते से पैसा ट्रांसफर किया करता था।
कोतमा नगर में बिग मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वार्ड  कंपनी का उद्घाटन 4 फरवरी 2020 को भव्य रुप से किया गया। कंपनी के अचानक 1 जुलाई 2020 को बिना किसी कारण बद्री प्रसाद ताम्रकार के ईमेल आईडी पर एक विधिक नोटिस भेजकर करार की शर्तों के विपरीत संविदा भंग कर दिया गया। अचानक कंपनी के धोखाधड़ी व छल कपट की जानकारी लगते ही शिकायतकर्ता व उनकी पत्नी वैशाली ताम्रकार 29 लाख रूपए की ठगी का शिकार होने वाले फर्जी कंपनी बिग मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कहना है -
शिकायत प्राप्त हुई है पीड़ित से और भी दस्तावेज मंगाए गए हैं जांच उपरांत फर्जी कंपनी चलाने वाले व धोखाधड़ी करने वालों के ऊपर जल्द मामला दर्ज किया जाएगा।
आरके बैस थाना प्रभारी,कोतमा

नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन मिला शव


अनूपपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर का एक युवक गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ सोन नदी नहाने गया हुआ था जहां नहाते नहाते पानी में डूब गया। 2 दिनों तक नदी में डूबे युवक की तलाश पुलिस ग्रामीणों और होमगार्ड के जवानों द्वारा की जाती रही लेकिन शव नहीं मिला। शनिवार को डूबे युवक का शव घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम बकेली और चचाई बाबा कुटी के समीप मिला।
जानकारी अनुसार ग्राम बरबसपुर निवासी मोहनलाल कोल का पुत्र राहुल 19 वर्ष गुरुवार को अपने पांच साथियों के साथ गांव के समीप मानपुर अंतर्गत हाथी पथरा घाट गया हुआ था जहां दोपहर बाद वह नहाने के दौरान डूब गया। बताया गया राहुल एक बार पानी में कूदा तो बाहर निकल आया था दूसरी बार वह बाहर नहीं आ सका। वहां मौजूद उसके साथियों ने काफी देर राहुल को ढूंढा पर वह नदी में कहीं नहीं दिखा। नदी के समीप एक ग्रामीण अपने खेत में था जिसने बरबसपुर गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी इसके बाद पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल नदी तट पर आई शाम हो जाने के कारण युवक की तलाश नहीं हो सकी शुक्रवार को पुलिस ने होमगार्ड विभाग के गोताखोरों की मदद ली। नाव के सहारे चचाई पानी टंकी तक सर्चिंग की गई लेकिन लापता युवक नहीं मिला। शनिवार को बकेली गांव के लोगों ने एक शव पानी में डूबा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने उक्त शव की पहचान राहुल कोल के रूप में की गई। शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंपा दिया गया।

कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाकर सरकार बनाने का काम किया-रामलाल रौतेल



भाजपा का फुनगा, पसान मंडल सम्मेलन संपन्न
अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव घोषण के पूर्व भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है और प्रत्येक मंडल स्तर पर सम्मेलनो का आयोजन किया कर कार्यकर्ताओ तैयार रहने को कहा जहा रहा है। शनिवार के फुनगा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन बदरा सामुदायिक भवन में एवं पसान मंडल का जमुना कॉलरी में आयोजित हुआ। 
प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि भाजपा संगठन सिर्फ चुनाव के समय ही सक्रिय नहीं रहता। हम पूरे पांच साल लगातार जनसेवा करते हैं। हमारे बूथ कार्यकर्ता आम जनता के सुख दुख के सच्चे सहभागी हैं। प्रदेश में सत्ता बनी रहेगी,तभी तमाम विकास कार्य गतिमान रहेंगे। प्रदेश व केन्द्र की सरकार का डबल इंजन आम जनता के समग्र विकास, देश- प्रदेश की मजबूती के लिये पूरी ताकत से काम कर रहा है। 
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि केन्द्र में पार्टी की सरकार बनी तो कार्यकर्ता के दम पर बनी। प्रदेश में भी जब भी अवसर मिली, कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका अदाकर सरकार बनाने का काम किया। आज के समय में कोई पार्षद का पद छोडऩा नहीं चाहता है। बिसाहूलाल सिंह ने तो विधायक पद से त्याग कर बहुत बड़ा कार्य किया है।  बिसाहूलाल के कारण ही आज हमारी प्रदेश में सरकार बनी है, सभी लोग अंतर विरोध खत्म कर काम में लग जाये आशा और विश्वास भरोसा एक-दूसरे के प्रति कायम रखते हुए इस चुनाव को हर हाल में जीतना हम सबकी जवाबदारी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता काम करते-करते आगे बढ़ते है हर कार्यकर्ता को पार्टी के प्रति समर्पण की भावना होनी चाहिए एक दिन आगे बढ़कर उच्च पदो पर आसीन होता है। आज से हर कार्यकर्ता अपने बूथ पर काम में लग जाये। बिसाहूलाल सिंह को बिकने का जो आरोप लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से निराधार है जबकि हकीकत यह है कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र को पूरा न करके उसे रद्दी के टोकरी में डाल दिया। जिससे विचलित होकर और जनता के वादो को ध्यान में रखते हुए बिसाहूलाल सिंह के साथ २२ विधायको ने कांग्रेस के दामन छो$डकर भाजपा का समर्थन करते हुए जनता हित में काम करने का निर्णय लिया।
नहीं होगा एसईसीएल का निजीकरण
अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मरावी ने बताया कि कोयलांचल क्षेत्र की जनता को एसईसीएल के निजीकरण की बात कहकर कुछ लोग गुमराह कर रहे है जबकि हकीकत यह है कि एसईसीएल का निजीकरण होना ही नहीं है। नियम में कुछ बदलाव जरूर किये जा रहे है केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जनता के हित में अनेक योजनाएं लागू कर रही है और आत्मनिर्भर भारत के तहत् हर क्षेत्र के विकास की योजना सरकार ने बनाई है। देश के अंदर धारा 370 कश्मीर मामला,तीन तलाक, नागरिकता कानून,राममंदिर जैसे बडे मुद्दा का समाधान कर अपनी दृढ इच्छा शक्ति को प्रस्तुत कर सकी है। अनूपपुर उप चुनाव मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन को रामदास पुरी, दिलीप जायसवाल,सिद्धार्थ सिंह, मुनेश्वर पाण्डेय, शिवराज दत्त त्रिवेदी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में राम अवध सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, लाल बहादुर जायसवाल,उमेश मिश्रा,उदयप्रताप सिंह, अशोक लाल, सुमन गुप्ता, राजू गुप्ता, वंदना भागीरथी पटेल, तेजभान सिंह, मुकेश पटेल,ग्यानेन्द्र सिंह, अमोल सिंह,मनोज दुबे, मनोज सिंह, राजेश सिंह, चंडीकांत झा,मोंटी सिंह, सुनील मिश्रा, भागीरथी पटेल, स्वप्निल पाण्डेय, अजय द्विवेदी,सुनील पटेल, अजय गुप्ता, रामकुमार चौधरी, विनोद तिवारी, रामकिशोर गौतम, बेलाल अहमद,प्रकाश नामदेव के साथ फुनगा, पसान मंडल अन्तर्गत सभी बूथ के कार्यकर्ता शामिल हुए।

1 और योद्धा के सामने कोरोना ने टेके घुटने,स्वस्थ होकर युवक लौटा गृह ग्राम



3 हुई कोरोना संक्रमितों संख्या घटकर
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ के ग्राम लमसरई के 21 वर्षीय युवक ने शनिवार को कोरोना को परास्त कर अपने घर के लिए रवाना हो गया। युवक ने कोरोना से इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने का श्रेय चिकित्सकों, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ को देते हुए कहा वह आगे भी दिए गए निर्देशों और सावधानियों का पालन करेंगा।
मुंबई से वापस लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही युवक को कोविड केयर सेंटर लाया गया था। जहाँ पर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार युवक का उपचार किया गया तथा स्वस्थ होने पर घर के लिए रवाना किया गया है। इस प्रकार अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए मरीजों का आँकड़ा 31 हो गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 3 रह गई है।
शनिवार को युवक स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ एसआरपी द्विवेदी, आरएमओ डॉ विजयभान सिंह सहित स्वास्थ्य दल द्वारा शुभकामनाओं के साथ घर के लिए रवाना किया गया। युवक को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इलाजरत शेष 3 कोरोना संक्रमितो का स्वास्थ्य स्थिर है एवं शीघ्र ही वे भी घर के लिए रवाना किए जाएँगे।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...