https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 6 जून 2020

अब कोई राष्ट्र केवल आर्थिक शक्ति के आधार पर बड़ा नहीं बन सकता - कुलपति

अनूपपुर/अमरकटंक
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभाग के द्वारा कोविड-19 एवं उभरती विश्व व्यवस्था विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन शनिवार को कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने की अध्यक्षता में किया गया। इसमें प्रो. एच.के. शर्मा, राजनीति विज्ञान विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज, प्रो. संजय कुमार पाण्डे, अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन केन्द्र जवाहरलाल नेहरू विष्वविद्यालय दिल्ली एवं प्रो. राकेश कुमार मिश्रा, राजनीति विज्ञान विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ ने अपने- अपने विचार रखे।  

कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने कोविड-19 के बाद उभरने वाली विश्व व्यवस्था के कई पहलुओं के साथ कई मुद्दों एवं चुनौतियों पर भी बात करते हुए कहा कोरोना के कारण आर्थिक दृष्टि से समृद्घ राष्ट्रों की हालात दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, समूची दुनिया का सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक स्वरूप बदल रहा है। अर्थव्यवस्था के चरमरा जाने से मानवता के समक्ष कई संकट खड़े हो रहे है। चीन को लेकर पूरे विश्व में असंतोश और आक्रोश का माहौल पनप रहा है। उन्होने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है चीन को भविष्य में सामाजिक दूरी का पालन करना पड़े और वह अलगाव में चला जाये। कोविड-19 ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई राष्ट्र केवल आर्थिक शक्ति के आधार पर बड़ा नहीं बन सकता है। विश्व की वर्तमान व्यवस्था में जो महाशक्तियां है उनका क्रम परिवर्तित होगा,पूर्व महाशक्तियों का महत्व कम होगा और कई नये राष्ट्र सशक्त रूप से उभरेगे। शोध के नये क्षेत्र उभरेंगे तथा पुरातन और नूतन ज्ञान के समावेश पर अधिक जोर दिया जायेगा। विश्व स्तर पर सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी बदलाव होंगे। जो राष्ट्र शान्ति के उपासक है वे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले निर्णयों में प्रभावशाली भूमिका में होंगे।

प्रो.एच.के.शर्मा प्रयागराज ने कहा कोविड 19 के बाद उभरती हुई विश्व व्यवस्था के केन्द्र में पर्यावरण होगा और वैश्विक स्तर पर इस पर अब और अधिक चर्चा होगी। कई राष्ट्र विश्व बाजार पर नियन्त्रण स्थापित करने का प्रयास करेंगे तथा कुछ अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के द्वारा गरीब राष्ट्रों को उधार देकर उनका शोशण भी किया जायेगा। चीन अपने आर्थिक साम्राज्य की स्थापना करने का प्रयास करेगा।

प्रो.संजय कुमार पाण्डे दिल्ली ने कहा कि मानवता आज एक बड़ी समस्या से जुझ रही है हालाँकि पूर्व में भी इस तरह की समस्याओं से विश्व पीडि़त रहा है। कोविड-१९ के बाद विश्व बहुत कुछ बदला हुआ होगा। वैश्विक स्तर पर व्यक्तिगत शुचिता, सामाजिक संबंध, परिवार की महत्ता, तकनीकी का महत्व और ऐसे सैकड़ों विषयों में बदलाव आयेगा। प्रत्येक राष्ट्र स्वावलंबन पर अधिक जोर देगा। प्रो. राकेष कुमार मिश्रा लखनऊ ने कहा कि अभी उभरने वाली विश्व व्यवस्था के स्वरूप और उसके प्रभाव को रेखांकित करना जल्दबाजी होगी क्योंकि कोविड कब, कैसे और किस स्तर पर समाप्त होगा यह भविष्य की कोख में है लेकिन हम कयास लगा सकते है। दुनिया दो ध्रुर्वीय स्वरूप में आयेगी। नई विश्व व्यवस्था में बायोलॉजिकल हथियारों का मुद्दा बहस का एक प्रमुख विषय बनेगा। वैश्वीकरण जिसे हम विकास का एक सषक्त प्रारूप मानते थे वो कितना कमजोर है इसे कोविड ने सिद्घ कर दिया है। प्रो. सरोजकुमार वर्मा राजनीति विज्ञान विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार ने भी कोविड-१९ के बाद की बदली हुई विश्व व्यवस्था के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के बाद प्रतिभागियों ने कई मुद्दों पर प्रमुख वक्ताओं से प्रश्न किये। वेबिनार के अन्त में संयोजक प्रो. अनुपम शर्मा, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, इगांराजविवि ने आभार व्यक्त किया। वेबिनार में संकायाध्यक्ष प्रो. राकेश सिंह एवं राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभाग के संकाय सदस्य प्रो. नरोत्तम गान, डॉ. उदयसिंह राजपूत, डॉ. चकाली ब्रम्ह्यया, डॉ. अनिल कुमार एवं ज्योति सिंह शामिल रहे। इसमे भारत के विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शोध संस्थाओं से 100 से अधिक अध्यापक व शोद्यार्थी गूगलमीट एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़े।

उम्मीदों की नई सुबह के साथ सूरज निकला,2 युवकों ने कोरोना हरा लौटे घर,हमारी जीत जारी रहेगी

इलाजरत 18 मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर, शीघ्र कोरोना को परास्त कर जाएँगे घर

अनूपपुर जिले के लिए शनिवार का दिन राहत की खबर यह रही कि कोविड केयर सेंटर से 2 युवक कोरोना संक्रमण से जीतकर घर के लिए रवाना हुए। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज कर अगले एक सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। दोनो ही पुष्पराजगढ़ तहसील के निवासी हैं। एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सिविल सर्जन डॉ राय, नोडल अधिकारी कोरोना रोकथाम एवं बचाव डॉ एसआरपी द्विवेदी, तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित स्वास्थ्य दल द्वारा शुभकामनाओं के साथ घर रवाना किया गया।

सिविल सर्जन ने बताया कि आगामी दिनों में किसी भी विपरीत परिस्थति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित आमजनो द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अमले को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान में 18 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में बताया कि सभी का स्वास्थ्य स्थिर है, कोई भी लक्षण नहीं है। शीघ्र ही वे सब भी कोरोना को परास्त कर अपने घर के लिए रवाना होंगे।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक, पुलिस, नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों एवं समस्त सहयोगी विभागों की सराहना करते हुए दोनो ही स्वस्थ मरीजों को शुभकामनाएँ दी हैं एवं दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने आमजनो को संदेश दिया है कि यह समय घबराने का नही है, जिम्मेदार आचरण का है। संकट अभी टला नही है। सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है। नागरिकों से अनावश्यक बाहर न निकलने, बाहर निकलने पर सुरक्षा उपायों जैसे चेहरे (नाक, मुँह) को ढँककर रखने, आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखने, नियमित रूप से हाथ धोने/ सैनिटाईजर का प्रयोग करने की अपील की है।

कोयला उद्योग के निजीकरण के विरोध में सभी श्रम संगठनों का प्रर्दशन 10 व 11 जून को

अनूपपुर/जमुना कोतमा कोयला उद्योग के निजीकरण, कामर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने भारत सरकार के उद्योग विरोधी एवं मजदूर विरोधी फैसलों के खिलाफ 1011 जून को एचएमएस, एटक, बीएमएस, इंटक, सीटू के तत्वाधान में पूरे एसईसीएल में विरोध दिवस मनाया जाएगा। केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर भारत सरकार के उद्योग विरोधी एवं मजदूर विरोधी फैसलों कोयला उद्योग का निजीकरण, कामर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने के खिलाफ दो दिवसीय देशव्यापी विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।ज़ूम एप्प के जरिए बैठक मे एचएमएस, एटक, बीएमएस, इंटक, सीटू यूनियन प्रतिनिधी एचएमएस के महामंत्री नाथूलाल पांडेय, एटक के महामंत्री का.हरिद्वार सिंह, बीएमएस के नेता महेन्द्र प्रताप सिंह, सीटू के महामंत्री जे.एस.सोढ़ी, इंटक के महामंत्री पीके राय शामिल रहे।

बैठक में कोयला उद्योग का निजीकरण क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने, श्रम कानूनों में संशोधन, ठेका मजदूरों को एचपीसी वेज भुगतान,1 जनवरी 2017 से ग्रेज्युटी 20 लाख रुपए का भुगतान,राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता लागू करने तथा आश्रितों को रोजगार शैक्षणिक योग्यता के अनुसार देने, कोरोना अवधि के दौरान सभी असंगठित श्रमिक बल को प्रतिमाह कम से कम 75 सौ उनके बैंक खाते में जमा करने, मनरेगा के तहत दोनों ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 2सौ दिन के रोजगार सुनिश्चित करने तथा निर्धारित मजदूरी दर करने के साथ भारत सरकार कोविड-19 की आड़ में मजदूर विरोधी, उद्योग विरोधी, पूंजीपतियों के हित में फैसले का विरोध करने की बात रखी गई।

बैठक में निर्णय लिया गया 10 जून को जुलूस, धरना, गेट मीटिंग एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कोल प्रशासन बिलासपुर महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) एवं विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के समक्ष सौंपा जाएगा। 11 जून को काला दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत कोयला मजदूरों के द्वारा बिल्ला लगाकर ड्यूटी जाना, खदान द्वार (मुहाडे) पर खड़े होकर खदानों की निजी एजेंसियों को नीलामी के खिलाफ नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में मांग पत्र भी तैयार किया गया।


शुक्रवार, 5 जून 2020

चलती बाईक में लगी आग दो युवको की जलकर मौत, कारण अज्ञात

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग छुलहा रेलवे स्टेशन के पास 5 जून की शाम 5 बजे के आसपास जैतहरी से अनूपपुर आ रही बाइक में अचानक आग भड़क उठी। जिसपर सवार दो युवकों में बाइक चालक की मौके पर जलकर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक इस घटना में चंद मीटर दूर झुलसकर जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों ने झुलसे युवक को वहां से गुजर रही वाहन में उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। प्राथमिक पूछताछ में घायल युवक 20 वर्षीय आशीष कुमार विश्वकर्मा पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा निवासी सेंदुरी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने घायल और मृतक युवकों नाम और उनकी जानकारी की पुष्टि नहीं की है। पुलिस आसपास के लोगों के साथ गांव में पूछताछ कर रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल का कहना है कि मृतक और घटना के सम्बंध में अभी कुछ भी जानकारी सामने नही आई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन वह बेहोश और गम्भीर है। घटना के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात प्रभावित हो गया था, जिसे हटाकर सामान्य बनाया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के बाद बाइक में आग भड़की, तो कुछ चलती बाइक में अचानक आग लगने की बात कह रहे हैं। लेकिन मृतक के सम्बंध में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मनाया काला दिवस

अनूपपुर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मप्र के आह्वान पर 5 जून को अपनी मांग को लेकर जिलेभर में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कामकाज बंद करते हुए काला दिवस के रूप में अपना विरोध जताया। पुष्पराजगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डीएस शाक्य के नेतृत्व में एनएचएम अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर शासन द्वारा दोहरी नीति के खिलाफ  लामबंद होकर मोर्चा खोला। काली पट्टी बांध कर संकेतिक प्रदर्शन कर 2 वर्ष पूर्व किए गए वादे को ध्यानाकर्षण कराते हुए संविदा नीति का पालन कर संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समकक्ष वेतन का 90 प्रतिशत एवं उनके समकक्ष तमाम सुविधा मुहैया कराने की मांग रखी। उनका कहना था कि कोरोना कोविद 19 जैसी संक्रमण महामारी के बीच खतरों के साथ वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

आवारा कुत्तों ने चीतल को किया घायल उपचार के बाद दम तोड़ा

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत ठेही बीट के गांव ठेही में गुरूवार की शाम के आसपास जंगल से निकलकर गांव की सीमा पहुंचे लगभग 5-6 वर्षीय नर चीतल पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने चीतल को घायल कर दिया, चीतल और कुत्तों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ लगाई। कुत्ते घायल चीतल को छोड़कर भाग गए, वहीं चीतल भयभीत होकर पास के झाडिय़ों में छिप गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वनविभाग अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। सूचना पर वनविभाग अमला मौके स्थल पर पहुंचा और खोजबीन कर घायल चीतल को उठाकर वनविभाग कार्यालय जैतहरी लाया। पशु चिकित्सकों द्वारा चीतल का उपचार किया गया। बताया जाता है कि उपचार के उपरांत चीतल की हालत ठीक रही, लेकिन रात 10 बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया। वनविभाग कर्मचारियों ने चीतल की मौत की सूचना वनमंडलाधिकारी को दी। जिसपर 5 जून को वनविभाग ने चीतल का पंचनामा तैयार कर अंतिम संस्कार कर दिया। 


गोलवलकर के 47 वे पुण्यतिथि पर राट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने किया रक्तदान

अनूपपुर कोरोना महामारी के बीच राट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परमपूज्य गुरुजी माधवराव गोलवलकर के 47 वे पुण्यतिथि पर संघ कार्यालय अनूपपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कोरोना महामारी में जिस प्रकार संध के स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसी सेवा भाव से अस्पतालों के ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा करने के लिए स्वयंसेवकों ने गुरुजी के 47वें पुण्यतिथि पर रक्तदान कर सेवा कार्य किया।

शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा 65 यूनिट रक्तदान किया। नगर संघचालक विवेक बियानी द्वारा रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिला प्रचारक वीरेंद्र ने बताया कि संगठन द्वारा इस कोरोना आपदा में सभी जिलों में ब्लड बैंक में खून की कमी की पूर्ति हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। संघ के स्वयंसेवक ऐसी आपदाओं के समय में सेवा हेतु सदैव तत्पर रहेंगे और इस प्रकार शिविर का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा। शंभू सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया।

महाराष्ट्र और गुजरात से आए युवक व किशोर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि , २३ पहुंचा कोरोना मीटर

नेवसा एवं मेडिय़ारास को एसडीएम ने किया कंटेनमेंट जोन घोषित

अनूपपुर जबलपुर से शुक्रवार को प्राप्त 72 रिपोर्ट में से 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो ही युवक पुष्पराजगढ़ के मूल निवासी हैं। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि इनमे से एक 33 वर्षीय युवक महाराष्ट्र से 28 मई को अनूपपुर आया आने के साथ से संस्थागत क्वॉरंटीन में हैं। स्वास्थ्य जाँच में संदर्भित व्यक्ति में कोई लक्षण नही पाया गया था, हालाँकि हॉटस्पॉट से आने की वजह से एहतियातन 3 जून को सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया। जिसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 17 वर्षीय किशोर गुजरात से आने पर स्वास्थ्य जाँच उपरांत होम क्वॉरंटीन किया गया। हाट्स्पॉट से आने की वजह से सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया था जहां शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया।

रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोनो को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेज दिया गया। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नही है। इस प्रकार अनूपपुर में अब कुल 23 संक्रमित प्रकरण हो गए हैं, जिनमे से 3 पूर्व में स्वस्थ होने अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 20 है। कोरोना संक्रमित प्रकरण की पुष्टि होने पर ग्राम नेवसा एवं मेडिय़ारास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कंटेनमेंट जोन में निवासियों की स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक सम्पर्क की जानकारी अनुसार सैम्प्लिंग की कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से सजग एवं सावधान रहने की अपील करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। वर्तमान समय में कोरोना से संरक्षण हेतु सर्वश्रेष्ठ उपाय सावधानी है।

नये रूप में अमरकंटक के प्राकृतिक स्वरूप को वापस लाने किया जाएगा प्रयास - प्रह्लाद पटेल

धार्मिक गुरुओं से की चर्चा कर बताई विकाश की योजना

अनूपपुर, 05 जून (हि.स.)। अमरकंटक की प्राकृतिक भव्यता को पुनर्जीवित करने के साथ साथ क्षेत्र में धार्मिक, आध्यात्मिक, प्राकृतिक एवं एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु शुक्रवार को भारत सरकार संस्कृति एवं पर्यटन केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल ने 5 जून को अमरकंटक क्षेत्र के धार्मिक गुरुओं, स्थानीय वृहद चर्चा उपरांत अमरकंटक के विकास की समग्र कार्ययोजना पर निर्णय लिये। इस दौरान उन्होने विभिन्न विकास कार्य इस तर्ज पर हों कि अमरकंटक की नैसर्गिक जलवायु, वनस्पति एवं अन्य भौतिक कारकों में किसी भी प्रकार का प्रतिकूल असर न हो। विकास के कई घटकों में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की प्रसाद योजना एवं स्वदेश दर्शन योजना के माध्यम से सहयोग दिया जाएगा। साथ ही अमरकंटक में मिनी स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं आगामी कार्ययोजना में दोनो योजनाओं के बेहतर सामंजस्य के साथ शीघ्र डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।

परिक्रमावासियों के लिए हो आश्रय स्थल

धार्मिक गुरुओं द्वारा परिक्रमा पथ, जल संरक्षण, माँ नर्मदा नदी के बेड की सफाई एवं धार्मिक पर्यटकों विशेषकर परिक्रमावासियों के लिए आश्रय स्थल की व्यवस्था की बात कही गई। जिस पर पर्यटन केंद्रीय राज्यमंत्री ने अमरकंटक विकास कार्ययोजना में शामिल करने की बात कही। क्षेत्र में 3 वृहद आश्रय स्थल की आवश्यकता है। जल संरक्षण के लिए नर्मदा नदी में बने सभी स्टॉप/ चेक डैम के जीर्णोधार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नर्मदा नदी से गाद हटाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। नर्मदा नदी कुंड की सफाई हेतु ओजोन फिल्टर को विकास परियोजना में शामिल किया जाने के लिए कहा। बैठक में अमरकंटक के सभी धर्म गुरू शामिल रहे।

नर्मदा महोत्सव होगा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के आधिकारिक कैलेंडर में शामिल - केंद्रीय राज्यमंत्री

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा उपरांत अमरकंटक में पर्यटन के विकास की बनी योजना

अनूपपुर क्षेत्र में पर्यटन सम्बंधी रोजगार सृजन, अतिक्रमण, वाहनो के आवागमन को माँ नर्मदा मंदिर परिसर के आसपास प्रतिबंधित करने, दर्शनीय स्थलो के सौंदर्यीकरण विषयों पर 5 जून को संस्कृति एवं पर्यटन केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल से चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से वृहद चर्चा उपरांत अमरकंटक के विकास की समग्र कार्ययोजना पर कई निर्णय लिये गये। उन्होने निर्देशित किया कि नर्मदा नदी के दोनो ओर 100 मीटर की सीमा के चिन्हांकन का कार्य किया जाकर,अतिक्रमण सम्बंधी रिपोर्ट एवं उनके पुनर्वास की कार्ययोजना प्रस्तुत की जाय। क्षेत्र में पर्यटन के विकास में यह ध्यान रखा जाए कि अधिक से अधिक स्थानीय जन उससे लाभान्वित हों। माँ नर्मदा मंदिर परिसर से 200 मीटर की दूरी पर वाहनो को रोकने की व्यवस्था की जाय। मंदिर परिसर के आस-पास सिर्फ पैदल ही आवागमन सुनिश्चित करने की बात कही।

अमरकंटक क्षेत्र में यूकेलिप्टस/ लैंटाना वृक्षारोपण के कारण प्राकृतिक संतुलन पर पढ़ रहे दुष्प्रभाव पर लोगो ने आशंका व्यक्त की जिस पर उन्होने कहा कि प्राकृतिक रूप से उपयुक्त पौधों का ही रोपण किया जाय। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा में इस बात पर सहमति बनी कि साल वृक्ष का रोपण किया जाना क्षेत्र के लिए उपयुक्त है। उन्होने अमरकंटक के आमजनो से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपील की है कि चाहे सिर्फ 1 पौधा लगायें परंतु वह पौधा साल वृक्ष का लगाएँ।

सांसद हिमाद्रि सिंह ने अनूपपुर अमरकंटक की सीमा पर स्थित कल्पवृक्ष के समीप भू स्खलन की बात का उल्लेख करते हुए बताया यह वृक्ष क्षेत्र में काफी पूज्य है, स्थानीय निवासियों में उस वृक्ष के प्रति अटूट श्रद्धा है। उस वृक्ष की सुरक्षा हेतु प्रयास आवश्यक है, साथ ही वृक्ष की परिक्रमा हेतु भी उचित व्यवस्था करने की बात रखी गई। जिस पर राज्यमंत्री ने इसके रखरखाव के आवश्यक निर्देश दिये। 

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अवगत कराया कि क्षेत्र कई प्राकृतिक जड़ी बूटियों गुलबकावली आदि से परिपूर्ण है। इसके साथ ही क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के साथ एडवेंचर पर्यटन ट्रेकिंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग, बोटिंग, कैम्पिंग आदि की संभावनाएँ है। जिसपर केंद्रीय राज्यमंत्री ने ट्रेकिंग मार्ग विकास, गुलबकावली पार्क, बायोलॉजिकल गार्डन को बनाने के निर्देश दिए। नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित अमरकंटक नर्मदा महोत्सव और उससे पर्यटन पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव की जानकारी देने पर उन्होने अमरकंटक नर्मदा महोत्सव को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के आधिकारिक कैलेंडर में शामिल करने की बात कही। इसके साथ ही आध्यात्मिक पर्यटकों हेतु वेलनेस सेंटर एवं पुरातत्व विभाग के अधीन संरक्षित मंदिर परिसर में माँ नर्मदा के जीवन पर आधारित लाइट एवं साउंड शो के नियमित आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री द्वारा सहमति प्रदान दी।

बैठक में संभागायुक्त नरेश पाल, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, सहित अमरकंटक में निवासरत धार्मिक गुरु, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी क्रमानुसार शामिल हुए।

आगामी दिनो में विभिन्न गतिविधियों की मिलेगी छूट-केंद्रीय राज्यमंत्री

नागरिकों का जिम्मेदार आचरण अब और महत्वपूर्ण संकट अभी टला नही है,सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है

अनूपपुर कोरोना संकट संकट अभी टला नही है। इसकी अभी तक कोई पुष्टित दवा अथवा टीका उपलब्ध नही है। अत: आवश्यक है कि सभी नागरिक सुरक्षा उपायों एवं कोरोना से बचाव के सम्बंध में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। स्थानिय पत्रकारो से चर्चा के दौरान भारत सरकार संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल ने कहा। उन्होने कहा आर्थिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिवसों में पर्यटन सहित धार्मिक स्थलों को आमजनो हेतु खोलने की अनुमति दी जाएगी। इस सम्बंध में मानक प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की गयी है। सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि समस्त उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें, कोरोना संरक्षण एवं बचाव को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएँ।

बालगृह के बच्चो विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

अनूपपुर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव के निर्देश पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने ममता बालगृह अनूपपुर का निरीक्षण कर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण को बचाने का संदेश देते चित्रों को कागज पर उभारा। उन्होने पेड़ बचाने, वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड 19, कोराना वायरस से बचाव संबंधी पोस्टर भी तैयार किये। इस दौरान  धुर्वे ने बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में जानकारी देते हुये पेड़ लगाने, जल संरक्षण सहित विभिन्न बातों की जानकारी दी। उन्होने बालगृह की अधीक्षिका सुनीता सोनी से बच्चों के भोजन एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला प्राधिकरण से ऋशि पाण्डेय, एवं बालगृह का स्टाफ उपस्थित रहा।

विश्व पर्यावरण पर अपना अमूल्य योगदान निरंतर दे-एडीएन

विश्व प्रर्यावरण दिवस पर रेलवे कांग्रेस ने किया पौधरोपण

अनूपपुर विश्व पर्यावरण दिवस 5 मई को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के पौधरोपण अभियान में सहायक मंडल अभियंता शहडोल अंकित यदुवंशी एवं संयुक्त महामंत्री एवं कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव की उपस्थित में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अनूपपुर फिल्टर हाउस रेलवे कालोनी एवं रेलवे आंवला पार्क में नीम, गुलमोहर एवं आवंला के पौधे लगाये।

पौधरोपण के दौरान एडीएन शहडोल अंकित यदुवंशी ने कहा की रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कर विश्व पर्यावरण पर अपना अमूल्य योगदान निरंतर दे रहा है ,रोपित पौधों की देखभाल कर रेलवे परिक्षेत्र को हरिहर धरती बनाने का संकल्प लेकर पौधरोपण की देखभाल कर इसे बचाये।

लक्ष्मण राव ने कहा की मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति  के निर्देश साथ ही रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्यवक बी कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन से मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के सभी शाखाओं में 5 जून से 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाया जाता है, रेलवे मजदूर कांग्रेस के पंचशील कायक्रम तहत हर वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है।

रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने बताया विगत कई वर्षों से मजदूर कांग्रेश शाखा अनूपपुर विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया जाता है जिसका नतीजा है की फिल्टर हाउस रेलवे कॉलोनी में शानदार आंवला पार्क विकसित हो चुका है। रेलवे कॉलोनी में नीम,गुलमोहर एवं आंवला के लगभग 101 पेड़ रोपित किया गया। इस दौरान मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर आरएस मोहंती, पीडब्लूआई अमर कुमार , आईओडब्ल्यू दशरथ महतो, आरपीएफ गुप्तचर शाखा के प्रमुख आरपी सिंह राणा, कमर्शियल विभाग से अरुण शर्मा, दिलखुश मीणा, एसके कोरी, रामबली, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धरम वीर, कैरिज एंड वैगन विभाग के अभियंता नागेंद्र राय, आरपीएफ प्रभारी अनुपमा मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक मुन्नी बाई व डीके सिंह, अब्दुल शफीक, जयंतो दास गुप्ता ,सिराज अहमद मंसूरी,सदाशिव पांडे ,संजीव राव, आरके साहू,सुमित कुमार, केवीआर मूर्ति, गोपाल सिंह, नथनी ठाकुर,आरपी चौधरी, गंगा प्रसाद, कमल चौधरी, गंगाराम ,पप्पू कुमार,समाजिक कार्यकर्ता सूर्याराव, सफाई सुपरवाइजर अजय कुमार चौधरी एवं रेल कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

गुरुवार, 4 जून 2020

विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया पौधारोपण,पौधों की सुरक्षा के दिए निर्देश

अनूपपुर भारत सरकार, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  प्रह्लाद पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर माँ नर्मदा तट में पौधारोपण किया। इस दौरान विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, नपाध्यक्ष अमरकंटक प्रभा पनाडिय़ा, उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम सहित आमजनो एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। प्रह्लाद पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधों की सुरक्षा का ध्यान रखें एवं उन्हें वृक्ष बनने तक देख रेख करें।

बच्चों ने किया पौधारोपण कर लिया प्रण माँ की तरह पौधों का रखेगें ध्यान

केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने घरो में किया पौध रोपड़ कर मनाया पर्यावरण दिवस

अनूपपुर विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के बच्चों ने कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु समस्त उपायों का पालन करते हुए अपने घरों पर रहकर ही विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। सभी बच्चों ने यह प्रण लिया है कि जिस प्रकार माँ हमारा ध्यान रखती है, उसी तरह हम भी पौधों का लालन पालन करेंगे एवं उन्हें एक सशक्त वृक्ष बनने में सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर प्रबंधन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्रों को घर, आंगन, छत पर रखे गमले आस पास स्थलों में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं पोषण सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया था।


विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान

सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा के साथ नर्मदा को निर्मल करने हेतु बढ़े सैकड़ों हाथ

अनूपपुरभारत सरकार, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल ने शुक्रवार की सुबह 7 से 8 बजे माँ नर्मदा के उद्गम स्थल के सावित्री सरोवर में श्रमदान कर माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई। इस दौरान विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, बृजेश गौतम नपाध्यक्ष अमरकंटक प्रभा पनाडिय़ा, उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी,नर्मदा स्वच्छता अभियान के संरक्षक नीलू महाराज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं, आम जनो एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान के पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई। श्रमदान के दौरान सभी ने सामाजिक दूरी एवं कोरोना वायरस संक्रमण से संरक्षण हेतु समस्त सुरक्षा उपायों का पालन कर इस संकट के समय में सुरक्षा उपायों के साथ किस तरह से सामान्य गतिविधियाँ संचालित हो सकती है, इसका उदाहरण आमजनो के समक्ष प्रस्तुत किया।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल पहुँचे अमरकंटक

विश्व पर्यावरण दिवस पर माँ नर्मदा स्वच्छता श्रमदान अभियान में होंगे शामिल

अनूपपुर भारत सरकार, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल अमरकंटक गुरुवार शाम 7 अमरकंटक आए। इस दौरान विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, नपाध्यक्ष अमरकंटक प्रभा पनाडिय़ा, जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम, उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मंत्री पटेल शुक्रवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रात: 7 से 8 बजे पुष्कर सरोवर, रामघाट में माँ नर्मदा स्वच्छता श्रमदान अभियान में शामिल होंगे।  प्रात: 9.30 से 10 बजे धार्मिक आध्यात्मिक गुरुओं से भेंट करेंगे। 10 से 11.30 बजे तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। इसके पश्चात् 11.30 बजे से स्मार्ट सिटी, सिंचाई एवं जल संसाधन, पर्यटन आदि विषयों पर जिला प्रशासन एवं सम्बंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक उपरांत अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि विश्राम अमरकंटक में रहेगा। 6 जून को प्रात: 10 बजे अमरकंटक से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

पूर्व संक्रमित के सम्पर्क में आई युवती हुई कोरोना संक्रमित, जिले में संख्या हुई 21

सभी सावधानियों एवं सुरक्षा उपायों का अनिवार्य रूप से करें पालन

अनूपपुर गुरूवार को जबलपुर से प्राप्त 42 रिपोर्ट में 25 वर्षीय युवती के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होते ही युवती को जिला चिकित्सालय अनूपपुर आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने जानकारी दी है कि युवती का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी भी प्रकार का कोई लक्षण परिलक्षित नही है। जिले में संक्रमितो की संख्या 21 हो गई एवं वर्तमान में सक्रिय संक्रमितो संख्या 18 हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त 642 रिपोर्ट में से 621 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं।

एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि गोविन्दा कॉलोनी में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क के नमूने जाँच के लिए भेजे गए थे। गुरूवार को सभी नमूनो की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें एक संक्रमित प्रकरण प्राप्त हुआ है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही युवती को जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो से अपील की है कोरोना से बचाव हेतु दिए गए समस्त निर्देशों का पालन कर शासन एवं प्रशासन को सहयोग करें। होम क्वॉरंटीन किए हुए व्यक्ति समस्त निर्देशों का पालन करें, इसके साथ ही परिवार जनो से अपेक्षित है कि वे होम क्वॉरंटीन व्यक्तियों से असुरक्षित सम्पर्क न रखें। मूलभूत आवश्यकताओं भोजन, पानी आदि हेतु समस्त सुरक्षा उपायों का पालन करें। नहाने धोने एवं बाथरूम के उपयोग में भी सावधानी बरतें। होम क्वॉरंटीन व्यक्ति पृथक बाथरूम का उपयोग करें एवं स्वयं के द्वारा उपयोग की हुई वस्तुएँ परिवार जनो से साझा न करें। होम क्वॉरंटीन की अवधि पूर्ण होने तक इन सावधानियों का अपनाया जाना अनिवार्य एवं आवश्यक है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या होने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें।

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...