https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 21 मई 2020

नही होगी ईद एवं रमजान की अलविदा पर सामूहिक नमाज,शाम 7 बजे के बाद नही होगा आवागमन

जिला शांति समिति की बैठक में आम सहमति से लिया गया निर्णय

अब तक के सहयोग के लिए कलेक्टर ने सभी का व्यक्त किया आभार

अनूपपुर रमजान के पवित्र महीने के समापन पर सामूहिक तौर से अलविदा नमाज एवं ईद पर सामूहिक नमाज का आयोजन नही किया जाएगा। जिला शांति समिति की बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया। गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सदर अंजुमन इस्लामियाँ समिति अनूपपुर मो सलीम सहित जिला शांति समिति के अन्य सदस्य,अनुविभागीय दंडाधिकारी,एसडीओपी तथा नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में इस बात पर सहमति बनी की अलविदा नमाज एवं ईद के अवसर पर मस्जिदों, ईदगाह आदि में नियमित रूप से नमाज अदा करने वाले अधिकतम 5 व्यक्ति ही नमाज अदा कर सकेंगे। आमजनो को उक्त स्थलो में जाकर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं होगी। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सभी मुस्लिम जनो से अपील की गई है कि वे अलविदा एवं ईद के अवसर पर नमाज की अदायगी घर पर ही करें।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया गया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले में शाम 7 से प्रात: 7 बजे तक कफर्यू प्रभावी है। इस अवधि में किसी भी व्यक्ति का आवागमन चिकित्सकीय,अत्यावश्यक कारणों के अतिरिक्त प्रतिबंधित है। सभी धर्म के अनुयायियों को विगत लगभग 2 महीने की अवधि में आने वाले विभिन्न त्योहारों हनुमान जयंती, बैशाखी, शब-ए-बारात, रमजान, ईस्टर, गुड फ्राइडे आदि में शासन एवं प्रशासन को लॉकडाउन के प्रतिबंधों का पालन कर सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने कहा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु सभी उपायों को अपने आचरण में ढालकर उन्हें जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा। यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नही वरन पूरे समाज की है। इसमें हर वर्ग, हर समुदाय, हर धर्म के लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को अनुभाग स्तर एवं थाने स्तर शांति समिति की बैठक आयोजित कर उक्त निर्देशों को स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

होम क्वॉरंटीन किए गए व्यक्तियों ने की लापरवाही तो होगी कड़ी कार्यवाई

अनूपपुरऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया है जिसका सख्ती से पालन के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को कहा है। उन्होने कहा ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे स्वास्थ्य दल द्वारा होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया है, निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। होम क्वॉरंटीन की अवधि के दौरान कोई भी स्वास्थ्य समस्या आए तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 104/181 अथवा जिला स्तरीय टेलीमेडिसिन नम्बर 07659-292131 पर सम्पर्क कर जानकारी दें।

उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार सभी व्यक्तियों को अनूपपुर जिले में आगमन पर सर्वप्रथम अनिवार्य रूप से नजदीकी चिकित्सालय, थाना अथवा कार्यपालिक दण्डाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर सूचना देनी होगी। जहाँ स्वास्थ्य दल द्वारा उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य जाँच उपरांत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा तय अवधि के लिए सख्त होम/संस्थागत क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया जाएगा। ऐसे सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशो का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति आईपीसी की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे।

बुधवार, 20 मई 2020

प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कफ्र्यू उल्लंघन पर अनूपपुर में 8 दुकाने सील

अनूपपुर
जिला मुख्यालय में दैनिक कफ्र्यू का उल्लंघन पाए जाने पर बुधवार की शाम 7 बजे के बाद खुली पाये जाने के पर 8 दुकानो को प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 3 दिवस के लिए सील कर दिया है। कार्यवाही में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, तहसीलदार भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच  कफ्र्यू घोषित किया गया है। साथ ही इस अवधि में गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों का आवागमन भी प्रतिबंधित है। शाम पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त गश्त के दौरान मुख्यालय में खुली पाई गई कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की 8 दुकाने प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर खुली पायी गयीं, जिन्हें 3 दिवस के लिए सील कर दिया गया है।


प्रशासन के आदेश की अनदेखी पर कोतमा की तीन दुकाने सील

कोरोना संक्रमण से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुबह 7 बजे शाम 7 बजे तक दुकानों के संचालन में जिला प्रशासन के जारी आदेश की अनदेखी में 19 मई की रात 7.30 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतमा में सात दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। दुकानों में लगा सील आगामी तीन दिनों तक प्रभावी रहेगा। नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में संचालित एकल दुकानों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकान संचालन के आदेश जारी किए हुए हैं। यह व्यवस्था लॉकडाउन 3 से जारी है। वहीं शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रशासन द्वारा कफ्र्यू घोषित किया गया है, बावजूद दुकानें कफ्र्यू समय में संचालित हो रही थी, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए सील कराया गया है।


सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु

अनूपपुर। कोतवाली थाना से 16 किलोमीटर दूर अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मार्ग पर किररघाट के पास 19 मई की रात अज्ञात वाहन की ठोकर में 27 वर्षीय युवक प्रवीण पांडेय पिता ददुली प्रसाद पांडेय निवासी अमलाई की मौत हो गई। घटना की सूचना गुजर रहे लोगों ने तत्काल 100 डायल वाहन को दी, जहां 100 डायल वाहन ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर 20 मई को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि प्रवीण पांडे अमलाई में मोबाइल सिम का काम करता था। राजेन्द्रग्राम अपने निजी कार्य से गया हुआ था, जहां से वापस लौटते समय किरर घाटी में अनूपपुर की राजेन्द्रग्राम जा रहे किसी वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसमें प्रवीण की मौके पर मौत हो गई। वाहन चालक घटना के उपरांत मौके से वाहन सहित फरार हो गया। इस दौरान पुलिस को मौके से किसी वाहन का नम्बर प्लेट एमपी 19 एचए 1069 गिरा मिला।

अनूपपुर कांग्रेस जिला कार्यकारिणी भंग

अनूपपुर उप चुनाव के पूर्व पार्टी संगठन को चुस्त- दुरू त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर बुधवार को अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला कार्यकारिणी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए शीघ्र अनुमोदन करा नई कार्यकारिणी की घोषण की जायेगी।

मनरेगा के माध्यम से सतत रूप से ग्रामीणों को उपलब्ध हो रहे आजीविका के अवसर

2490 कार्यों में आज 38673 श्रमिको को हुआ फायदा

अनूपपुर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रम मूलक कार्यों को चिह्नांकित कर अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले की समस्त जनपदों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के श्रम मूलक कार्यों को प्राथमिकता के साथ प्रारम्भ के आदेश दिया। बुधवार को मनरेगा के तहत 2490 कार्यों में 38673 श्रमिकों ने कार्य कर आजीविका का अर्जन किया। यह कार्य कोरोना संकट के दौर में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का सहारा बन रहा है।

755 कृषकों से हो चुकी है 15607 क्विंटल खाद्यान्न की खरीदी


1 करोड़ से अधिक की राशि का हो चुका है भुगतान,एसडीएम ने किया उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण

अनूपपुर रबी उपार्जन हेतु जिले में 8 उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना वायरस से संरक्षण हेतु अन्य उपायों के साथ उपार्जन कार्य सम्पादित किया जा रहा है। अब तक 755 कृषकों से 15607 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया जा चुका है, जो कि विगत वर्ष इस तिथि तक किए गए उपार्जन से लगभग 25 फीसदी अधिक है। जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि विगत वर्ष इस तिथि तक कुल 12473 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया गया था। साथ ही विगत रबी वर्ष में उपार्जित कुल खाद्यान्न की मात्रा 19654 क्विंटल थी। अब तक उपार्जित 15607 क्विंटल खाद्यान्न में से 12461 क्विंटल (79.84 प्रतिशत) खाद्यान्न का परिवहन किया जा चुका है। साथ ही कृषकों को 1 करोड़ 8 लाख 6 हजार 857 रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रो में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने एवं कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु अन्य उपायों के पालन के निर्देश का अवलोकन एसडीएम अनूपपुर ने उपार्जन केंद्र अनूपपुर एवं दुलहरा का निरीक्षण आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे भी उपस्थित रहे।

मजदूर कांग्रेस ने रेल कर्मचारियों को बाल शिक्षा भत्ता में दिलाई राहत- लक्ष्मण राव

अनूपपुर कोरोना महामारी ने आम आदमी की जीवनचर्या को बदलने को मजबूर कर दिया। शासकीय कार्यों में बदलाव के नये रास्ते खोजे जा रहे हैं, रेलवे विभाग के कर्मचारियों के बच्चों को वार्षिक शैक्षणिक भत्ता लेने हेतु स्कूल कालेज से बच्चों के सालाना फीस प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य था, पंरतु लाकडाउन के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण बच्चों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र मिलने में मुश्किल हो रही थी, इसे रेलवे मजदूर कांग्रेस की पहल पर नया आदेश जारी कराकर प्रमाण की अनिवार्यता को समाप्त कराकर शैक्षणिक भत्ता को आसान कर दिया।

बुधवार को रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने मजदूर कांग्रेस की चरणबद्ध पहल की जानकारी देते हुए बताया की बाल शिक्षा भत्ता के लिए रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्यवक बी कृष्ण कुमार ने रेल प्रशासन से वर्ष 2020 के लिए स्कूल कालेज से प्रमाणीकरण में छूट प्रदान कर रेलवे कर्मचारियों को राहत देने की मांग पर रेल प्रशासन ने नये आदेश जारीकर बाल शिक्षा भत्ता पर स्कूल कालेज के प्रमाणीकरण में छूट प्रदान स्वीकार कर लिया है। जारी आदेश में कार्मिक विभाग बिलासपुर के मंडल कार्मिक अधिकारी एव्हि एस नेहरू ने इस आदेश में एकल मान्यता प्राप्त यूनियन रेलवे मजदूर कांग्रेस के उल्लेख करते हुए मांग को स्वीकार की है। स्वमं प्रमाण पत्र के आधार रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को 2020 का शैक्षणिक भत्ता दिया जाएगा। रेलवे मजदूर कांग्रेस के इस प्रयास को रेलवे कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद किया।


मंगलवार, 19 मई 2020

श्रम कानूनों एवं विद्युत अधिनियम में बदलाव के विरोध में महासंघ 20 मई को सौंपेगा ज्ञापन

अनूपपुर भारतीय मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय आव्हान पर मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ संपूर्ण प्रदेश में श्रम कानूनों में सुधार  तथा  विद्युत सुधार अधिनियम 2020  के विरोध में 20 मई को भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी व विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के सचिव सतेन्द्र पाटकर ने बुधवार को 12 बजे राष्ट्रपति के नाम भारतीय मजदूर संघ जिला की इकाई से समन्वय कर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के उल्लंघन पर बिजुरी में 7 दुकाने सील

अनूपपुर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने तथा दुकानों मे अनावश्यक भीड़ पाए जाने पर बिजुरी नगर पालिका की 7 दुकानो को 3 दिवस के सील कर दिया गया है। मंगलवार को नायब तहसीलदार बिजुरी आरके सिंह, नपा बिजुरी सीएमओ कमला कोल तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान जवाहर लाल नर्वद किराना दुकान,दुर्गा किराना दुकान, शौकत अली बकरा एवं मुर्गा दुकान,निसार अहमद मछली एवं मुर्गा दुकान, जगदीश प्रसाद बर्मन मछली एवं मुर्गा दुकान, फिरदोस आलम मीट शाप तथा मो. अख़्तर चिकन शाप को तीन दिवस अवधि के लिये सील किया गया। इस दौरान दल द्वारा सभी दुकानदारों, विक्रेताओं को कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु प्रतिबंधात्मक निर्देशों की शर्तों की स्वेच्छा से पालन की समझाईश दी गई।

प्रवासी मजदूरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं सहायता केंन्द्र की गई स्थापना

अनूपपुरराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर ने मंगलवार को बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं सहायता केंन्द्र स्थापित किया। शिविर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा स्थानीय न्यायाधीश राकेश सनोडिया के सहयोग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को नाश्ता एवं बच्चों को दूध का वितरण किया गया साथ ही जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को चप्पल का वितरण भी किया गया। प्रवासी मजदूरों को राज्य प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 15100 की जानकारी देते हुए बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी राज्य में किसी प्रकार की परेशानी होने पर इस नम्बर पर फोन करके सहायता मांग सकते है। शिविर में जिला न्यायाधीष डॉ.सुभाष कुमार जैन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दीपक डेहरिया, राजेश कोल उपस्थित रहे।

साइबर सेल टीम ने 6.65 लाख के 54 मोबाइल किए बरामद

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मोबाइल धारकों को किया सुपुर्द

अनूपपुरजिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाईल गुमने की दर्ज कराई गई सूचनाओं और धारको को लम्बे समय बाद भी नहीं मिल पाने बाद पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा एवं आरक्षक पंकज मिश्रा की टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया। जिसमें थाना से मोबाईल गुमने की शिकायतों के आधार पर सायबर सेल द्वारा गुम मोबाईलों की पतासाजी आरम्भ की। साथ ही ट्रैस होने पर मौके पर पहुंचने के साथ ही फोन के माध्यम से समझाईश देकर गुम मोबाईलों को प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से बरामद किया। टीम द्वारा अलग अलग मामलों में कुल 54 मोबाईल कीमत लगभग 6 लाख 65 हजार रूपए के बरामद किए गए है। बरामद किए गए मोबाईलों में से 21 मोबाईलों की कीमत लगभग 2 लाख 62 हजार रूपए पाई गई। १९ मई को पुलिस अधीक्षक ने सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए मोबाइल धारको को 61 मोबाईल वापस किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा एवं आरक्षक पंकज मिश्रा सहित मोबाईल धारक उपस्थित रहे।

पुट्टपार्थी से सकुशल वापस आए बच्चे,स्वास्थ्य जाँच उपरांत किया गया होमक्वॉरंटीन


बच्चों सहित परिजनों को दी गयी होम क्वॉरंटीन के पालन की समझाइश,बच्चो ने जताया आभार

अनूपपुर विख.पुष्पराजगढ़ के 17 बच्चों को नायब तहसीलदार शशांक शेंडे की अगुवाई में पुट्टपार्थी आँध्रप्रदेश से वापस लाने गया दल मंगलवार की शाम सकुशल राजेंद्रग्राम पहुँच गए। सभी बच्चों की स्वास्थ्य जाँच उपरांत उन्हें होम क्वॉरंटीन हेतु परिजनों/ अभिभावको को सौंप दिया गया। इस दौरान अभिभावकों को होम क्वॉरंटीन की समस्त शर्तों की जानकारी दी गई। साथ ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या आने पर तुरंत सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए।

कक्षा 2 में अध्ययन कर रही 7 वर्षीय छात्रा चाँदनी की आँखों में एक अलग ही चमक दिख रही थी। अपने माता पिता से मिलकर उसकी खुशी प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

कक्षा 9 में अध्ययन कर रहे तरुण ने बताया उन्हें वापस लाने के लिए गए सभी अधिकारियों ने पूरे रास्ते पर उनका ध्यान रखा। उनके खाने आदि की बेहतर व्यवस्था की गयी। तरुण ने कहा उन्हें यह कभी नही लगा कि वे इन अधिकारियों से पहली बार मिले हैं। 14 वर्षीय तरुण दल के सभी सदस्यों, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं मुख्यमंत्री को उनकी सहृदयता के लिए सभी 17 बच्चों की तरफ से धन्यवाद दिया है।

मंडला के क्षितिज पटेल ने बच्चों को खिलाई मिठाई एवं लस्सी

दल प्रमुख नायब तहसीलदार शशांक शेंडे ने इस दौरान जन सहयोग का भी एक उद्धरण बताया। उन्होने बताया जब मंडला पहुँचे तो जयहिंद डेरी के संचालक क्षितिज पटेल ने जब बच्चों को देखा तो उन्होंने स्वेच्छा से बच्चों को मिठाई एवं लस्सी नि:शुल्क प्रदान की। इस पुनीत कार्य में वे भी अपना सहयोग सुनिश्चित करना चाहते हैं। नि:संदेह जब तक ऐसे समाजसेवी जागरूक नागरिक इस देश में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। किसी भी समस्या का हल निकालना सम्भव होगा। सभी 17 बच्चे आंध्रप्रदेश के पुट्टपार्थी में सत्य साई बाल विकास स्कूल में अध्ययन कर रहे थे। जहाँ सत्र समाप्त होने के बाद भी वह लॉकडाउन की वजह से वापस नही आ पा रहे थे। अत: कलेक्टर द्वारा दल का गठन कर उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की गई है। दल में एएसआई मणिराज सिंह, पटवारी प्रेमलाल पटेल,सरपंच जरही रामसिंह उरैती शामिल थे।

सोमवार, 18 मई 2020

सामाजिक दूरी का पालन न करने पर एसडीएम कोतमा ने की 3 दुकाने सील

नूपपुर सामाजिक दूरी (2 ग्राहकों के बीच न्यूनतम 2 गज की दूरी) सुनिश्चित न करने पर सोमवार को एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने 3 दुकानो 3 दिनों के लिए सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि कोतमा नगर में कई दिनो से शिकायत आ रही थी कि दुकानदारों द्वारा सामुदायिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है चेहरे में मास्क हाथ में ग्लब्स का उपयोग नही किया जा रहा है,दुकानों में भीड़ इकठ्ठे रहती है। जिसपर 18 मई को सचिन ट्रेडर्स, चंद्रलोक वस्त्रालय एवं एक आटा चक्की दुकान को 3 दिवस के लिए सील कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार एकल स्थायी दुकानो को सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की शर्त पर निर्धारित समय सीमा में संचालन की अनुमति है। उक्त शर्तों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित दुकानदारों को आवश्यक व्यवस्थाएँ- चूने से निशान लगाना, विक्रय के समय अपना चेहरा (नाक एवं मुँह) ढँककर रखना अनिवार्य है। साथ ही अपनी दुकान में एक समय में 5 से ज्यादा लोगों एकत्रित न हो, इस हेतु ग्राहकों को प्रेरित करते रहना एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ करना शामिल हैं।

फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिये अपने पासवर्ड स्ट्रांग बनाये-पुलिस अधीक्षक

फेसबुक में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन का प्रयोग की सलाह, साइबर अपराध से बचने हेतु एडवाईजरी जारी

अनूपपुर नागरिकों को फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिये पासवर्ड स्ट्रांग बनाने एवं फेसबुक में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन का प्रयोग करने की सलाह अनूपपुर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने दी। जिससे फेसबुक अकाउंट अधिक सुरक्षित होगा एवं हैक नही होगा। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार 18 मई को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु एडवाईजरी जारी की है। जिसमे कहा कि फेसबुक अथवा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से आपका कोई रिश्तेदार या कोई मित्र पैसो की मांग करता है तो आप सीधे उसे पैसे न भेजे जिसने पैसे की मांग की है उससे या उसके परिवार के किसी सदस्य से फोन पर बात अवश्य कर ले।

जारी एडवाईजरी में ऐसे अपराधों की प्रक्रिया को समझाते हुए उनसे बचकर रहने की सलाह दी है। ऐसे व्यक्ति जिसने अपनी पर्सनल जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट में दी है ऐसे व्यक्तियों का डाटा कलेक्ट करके फ्रॉड करने वाले एक -एक करके उसकी निजी जानकारी से फेसबुक आईडी के पासवर्ड डालकर फेसबुक अकाउंट हैक कर लेते है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आधुनिक युग में हमे बहुत सी एप्लीकेशन एवं इंटरनेट बैंकिग के लिये कई सारे पासवर्ड लगाने होते है इसलिये आम तौर पर हम लोग ऐसे पासवर्ड डालते है कि जल्दी से हमें पासवर्ड याद रहे इसलिये हम अपने पासवर्ड में मोबाइल नम्बर, वाहन का नम्बर या स्वयं की जन्म तिथि आदि को ही अपना गोपनीय पासवर्ड बना देते है। और यह सभी जानकारी फ्रॉड करने वाले व्यक्तियों को आपके फेस बुक अकांउट से आसानी से प्राप्त हो जाती है।

फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद फ्रॉड करने वाले उसमें नया पासवर्ड डाल देते है जिससे आप अपना फेसबुक अकाउंट उपयोग नही कर पाते और आपके फेसबुक अकाउंट से ये लोग आपके फेसबुक फेंड, रिश्तेदारो को किसी बहाने के साथ मैसेज भेजते है जैसे कि मेरा एक्सीडेंट हो गया, या ऐसा किसी एमरजेंसी का उल्लेख कि मै आप से बात नही कर सकता मुझे पैसो की बहुत आवश्यकता है इस प्रकार के मैसेज भेजते है यह पैसे भी पाँच या दस हजार तक ही मांगते है। रिश्तेदार अपना समझ कर पैसे मैसेज में दिये अकाउंट में भेज देते है। कुछ दिनो के बाद जब रिश्तेदार या फ्रेंड हाल चाल जानने के लिए फोन करते है तब जाकर आपको इस फाड के बारे में पता चलता है। अत: ऐसे व्यक्तियों से सावधान एवं सतर्क रहें, बिना जानकारी की पुष्टि के कोई भी अंतरण न करें।


रविवार, 17 मई 2020

जिविसेप्र सचिव ने प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्था का किया निरीक्षण

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में स्थित आश्रय स्थल रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का निरिक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू भास्कर यादव ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार प्रवासी श्रमिकों/ नागरिकों हेतु आश्रय स्थलों की व्यवस्था का रविवार को निरिक्षण किया इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने आगंतुक श्रमिकों के आगमन, ठहरने एवं उनके गृह जिले भेजे जाने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया हर आगंतुक की स्वास्थ्य जाँच की जाती है। भोजन व्यवस्था पश्चात जिले के निवासियों को विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन केंद्रों में भेजा जाता है, एवं अन्य जिलो एवं राज्यों के श्रमिकों को शासकीय सुविधा के माध्यम से उनके गृह क्षेत्र हेतु भेजा जा रहा है। सचिव आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट रहे। इस दौरान उन्होने ठहरे प्रवासी मजदूरों से चर्चा की एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में पूँछतांछ की जिस पर श्रमिकों ने संतोषजनक बताया निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे,तहसीलदार भागीरथी लहरे एवं नायब तहसीलदार दीपक तिवारी उपस्थित रहे।

तीनो कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ देखकर मिली आत्मीय शांति - स्वास्थ्य दल

आइसोलेशन वार्ड में सेवा दे रहे नीना,कविता और रिजवान के कार्य के प्रति समर्पण को कलेक्टर ने सराहा

अनूपपुर। समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि ये वो हैं जो किसी को मौत के मुंह में जाने से बचा सकते हैं। किसी इंसान को जिंदगी दे सकते हैं। खोई हुई उम्मीदों को फिर से नया उत्साह दे सकते है। धरती पर एक डॉक्टर ही साक्षात ईश्वर का काम करता है और इसके लिए उनके प्रति जितना कृतज्ञ हुआ जाए कम होगा। स्टाफ नर्स नीना खेस, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कविता राठौर और ओटी अटेंडेंट रिजवान शेख के रूप में अनूपपुर जिले के तीन कोरोना संक्रमितों को कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ। तीनो का कहना है कि उन्हें लगा ही नही वह घर से बाहर हैं, परिवार के सदस्यों की तरह पूरे स्नेह के साथ उनका ख्याल रखा गया। चिकित्सा सुविधाओं के साथ उनको मानसिक सहयोग भी प्रदान किया गया। उनकी छोटी-छोटी असुविधाओं का भी दीदियों ने ध्यान रखा।

स्टाफ नर्स नीना खेस वर्ष 2007 से स्वास्थ्य विभाग में पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएँ दे रही हैं, मूलरूप से छत्तीसगढ़ की निवासी खेस का कहना है कि इस विपत्ति के समय में हमें आमजन की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह हमारे लिए गौरव का विषय है। 15 दिन कैसे बीते पता भी नही चला,तीनो ही युवा स्वस्थ होकर गए यह बहुत ही संतोषप्रद है।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कविता राठौर वर्ष 2011 से जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएँ दे रही हैं। राठौर बताती हैं तीनो ही मरीजों की सेवा करते करते, कब वे परिवार का हिस्सा बन गए पता ही नही चला। अभी भी उनसे बात होती है, उनका स्वास्थ्य हाल चाल लेने के साथ-साथ जीवन में कैसे आगे बढ़े, ऐसे विषयों पर भी संवाद होता है।

ओटी अटेंडेंट रिजवान शेख, नीना खेस एवं कविता राठौर के साथ तीनो ही मरीजों की सेवा में लगे रहे। दिन रात प्रोटोकॉल के आधार पर कार्यवाहियों को सम्पादित करने में लगे रिजवान का एक लक्ष्य था तीनो मरीजों का स्वस्थ होना। जब तीनो मरीज स्वस्थ होकर जिला चिकित्सालय से विदा ले रहे थे तो पूरी स्वास्थ्य टीम को आत्मीय शांति प्राप्त हुई कि आखिरकार उनकी सेवा और प्रार्थना सुनी गई और अनूपपुर जिला अब पुन: कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना योद्धार्ओं नीना खेस, कविता राठौर एवं रिजवान शेख की कार्यों के प्रति पूर्ण समर्पण एवं इस विपत्ति की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ अग्रणी भूमिका निभाने हेतु सराहना की है। उन्होने आम जनो से अपील की है कि अपने कोरोना योद्धाओं के इस त्याग एवं समर्पण का सम्मान करते हुए कोरोना से बचाव हेतु निर्देशों का पालन कर शासन एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

कोरोना के दौर में श्रमिकों को मिला मनरेगा का साथ

3174 कार्यों में 50398 श्रमिक कर रहे हैं कार्य

अनूपपुर। कोरोना के दौर में आर्थिक गतिविधियों को सुरक्षा के साथ गति प्रदान करने हेतु शासन सतत रूप से प्रयासरत है। उक्त के अनुक्रम में शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत रोजग़ार उपलब्ध कराने हेतु वृहद स्तर पर जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्य प्रारम्भ कराए गए हैं। प्रारम्भ किए गए कार्यों में श्रम प्रधान हो ताकि अधिक अधिक से अधिक श्रमिकों को नियोजित किया जा सके इस आशय के निर्देश हैं। वर्तमान में अनूपपुर ज़िले में 3174 कार्यों में 50398 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इन आर्थिक गतिविधियों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्राप्त सम्बल, ग्रामीण जनो में कोरोना संक्रमण से लडऩे का आत्मविश्वास भी पैदा कर रहा है। कलेक्टर द्वारा कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त एहतियातों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

शनिवार, 16 मई 2020

कोरोना संक्रमण से लड़ाई में भाईलाल ने अर्जित किया है विश्वास - चंद्रमोहन ठाकुर

दिन और रात के अंतर को भूल कोरोना संक्रमण से लोहा ले रहे हैं भाईलाल

अनूपपुर कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक आपदा का सामना करने के लिए योद्घाओं में जाँबाजों का होना जरूरी है। यह वह लोग होते हैं जो न केवल स्वयं विपदा की घड़ी में अपनी विलक्षण प्रतिभा से सेवाएँ प्रदान करते हैं, साथ ही इनके जज्बे से अन्य साथियों में ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे ही एक कोरोना योद्घा जिला प्रशासन स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लैब टेक्निशन के पद में कार्यरत कोरोना योद्घा भाईलाल पटेल कोरोना से लड़ाई में दिन रात की सुध भूलकर पूरे उत्साह के साथ अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। कोरोना संदिग्ध के सैम्पल लेने का कार्य भाईलाल द्वारा पूरी सावधानी अपनाकर बिना झिझक और डर के नियमित रूप से कार्य कर रहे है। आइसोलेशन वार्ड में पूर्व में रखे गए तीन संक्रमित जो अब स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं की देखरेख में भी आपके द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान कर सौंपें गए दायित्वों का विधिवत रूप से निष्पादन किया गया।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने भाईलाल पटेल के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा भरोसा प्राप्त नही किया जाता, उसे अपने कर्मों से, अपनी कर्तव्यनिष्ठा से, अपनी कार्यकुशलता से अर्जित किया जाता है। भाईलाल ने यह विश्वास अर्जित किया है। जिला प्रशासन को अपने कोरोना योद्घा भाईलाल पटेल पर गर्व है।

कार्यकुशलता एवं समय पर उपलब्धता भाईलाल की सेवाओं को बनाती है खास

अधीक्षक (सिविल सर्जन) जिला चिकित्सालय डॉ एससी राय का कहना है कि भाईलाल पटेल अपने कार्य को सम्पादित करने में दक्ष हैं, इसके साथ ही समय पर उपलब्धता उनकी सेवाओं को खास बनाती है। भाईलाल जहाँ भी रहते हैं, सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं, जिससे अन्य सहकर्मी भी उत्साहित होकर पूरे मनोयोग से कार्य करते हैं।

अनूपपुर जिले के समस्त नागरिकों से अपील है कि कोरोना योद्घाओं के इस त्याग और समर्पण का सम्मान करें, कोरोना से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों एवं उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अनावश्यक बाहर न निकलें, चेहरे को बाहर निकलने पर ढँककर रखें, एक दूसरे के बीच न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाएँ रखें,शासन एवं प्रशासन को सहयोग करें।

शुक्रवार, 15 मई 2020

नमक की काजाबाजारी व अवैध स्टॉक की शिकायत मिली झूठी

उपभोक्ताओं को खाद्य एवं राजस्व विभाग ने अफवाहों में न पडऩे दी समझाईश

अनूपपुर। नमक की कालाबाजारी एवं 3 हजार बोरी अवैध स्टॉक किए जाने की शिकायत पर एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा के निर्देशन में खाद्य एवं आपूर्ति तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा १५ मई को चंदेरिया किराना स्टोर कोतमा में नमक के स्टॉक का निरिक्षण किया, शिकायत के आधार पर व्यापारी के पास से मात्र 150 से 200 नमक की बोरियों का स्टॉक मिला। वहीं खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी वॉय.एस. तिवारी सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा एवं प्रदीप त्रिपाठी ने व्यापारी से नमक के बिल चेक पर व्यापारी द्वारा 140 रूपए प्रति बोरी नमक खरीदकर फुटकर विक्रेताओं को 160 रूपए बोरी नमक बेचना पाया गया,सभी रिकार्ड दुरूस्त मिले। साथ ही मामले में फुटकर विक्रेताओं को बुलाकर कथन लिए गए। कथन के अनुसार भी 160 रूपए बोरी नमक खरीदना स्वीकार किया गया। जिसके बाद पटवारी राजेन्द्र द्विवेदी ने पंचनामा तैयार किया गया। जानकारी के अनुसार कोतमा नगर में अफवाह फैली हुई है कि अब बाहर से नमक की आवक नही होगीं, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के फुटकर व्यापारियों द्वारा 15 से 20 बोरी की खरीदी की जा रही है। जहां जांच टीम ने उपभोक्ताओं से फुटकर व्यापारियों को समझाइश देते हुए उन्हे अफवाहों में नही पढऩे की समझाईश दी गई। वहीं जांच मेंमामला सिर्फ अफवाह के रूप में मिला।

छत्तीसगढ़ सीमा में स्थित आश्रय कैम्प का कलेक्टर ने किया निरीक्षण,लोगो से की चर्चा

सभी को शीघ्र भेजा जाएगा उनके गृह जिले

अनूपपुर छत्तीसगढ़ सीमा में स्थापित आश्रय कैम्प शासकीय माध्यमिक विद्यालय डोला का निरीक्षण शुक्रवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने करते हुए छत्तीसगढ़ से आए हुए व्यक्तियों/श्रमिकों से चर्चा की। उन्होने सभी को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से आगंतुक श्रमिकों/व्यक्तियों को मध्यप्रदेश के अन्य जिलों जहाँ के हैं, वहाँ भेजा जा रहा है, अगर वे मध्यप्रदेश के बाहर के राज्य के हैं उन्हें सम्बंधित राज्य की सीमा तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है जहाँ से सम्बंधित जिला प्रशासन द्वारा उन्हें उनके गृह जिलों तक पहुँचाया जा रहा है। आश्रय कैम्प की व्यवस्थाओं के सम्बंध में आश्रम प्रभारी से पूँछतांछ की एवं सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अमन मिश्रा, तहसीलदार मनीष शुक्ला सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

वॉरंटीन सेंटर के निरीक्षण के दौरान क्वॉरंटीन व्यक्तियों से कलेक्टर ने की चर्चा

कोरोना संक्रमण से संरक्षण के उपायों के पालन की दी सलाह

अनूपपुर कोतमा में अन्य जिलो राज्यों से आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरंटीन करने के लिए कोतमा में बनाए गए केंद्रों उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास, जनजातीय कन्या छात्रावास एवं अंग्रेजी बालक छात्रावास का निरीक्षण शुक्रवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने किया। उन्होने छात्रावास अधीक्षकों से क्वॉरंटीन केंद्रों के सैनिटाईजेशन एवं भोजन व्यवस्था के सम्बंध में पूँछतांछ पर अधीक्षक ने बताया कि छात्रावासों को नियमित रूप से सैनिटाईज किया जा रहा है एवं रिकार्ड भी संधारित किया गया है। आगंतुकों की जानकारी अनुसार कलेक्टर द्वारा बताए गए मेन्यू के आधार पर भोजन व्यवस्था की जा रही है।कलेक्टर ने निवासरत श्रमिकों से भोजन व्यवस्था तथा साफ सफाई के बारे में जानकारी ली। जिस पर क्वॉरंटीन केंद्र में वर्तमान में निवासरत व्यक्तियों ने जानकारी दी कि उन्हें नाश्ता एवं भोजन ठीक मिलने की बात कहीं। उल्लेखनीय है कि उक्त केंद्रों में वर्तमान में 28 व्यक्ति क्वॉरंटीन किए गए हैं कलेक्टर ने सम्बंधित अधीक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की तथा उत्साहवर्धन करते हुए निर्देश दिए कि आने वाले समय में अधिक नागरिकों का आगमन संभावित इस हेतु आवश्यक तैयारियाँ कर लें, ताकि आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने क्वॉरंटीन किए हुए सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु बताए गए समस्त उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी। उन्होने कहा स्वास्थ्य जाँच के आधार पर उन्हें घर जाने की, जब भी अनुमति दी जाय उसके बाद घर पर भी सभी कम से कम 14 दिनो तक होम क्वॉरंटीन के निर्देशों का पूरी तत्परता से पालन कर कोरोना से लड़ाई में शासन, प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। निर्देशो का पालन स्वयं की, समाज की एवं पूरे परिवेश की सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...