अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र
अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 9 में किराए के मकान लेकर निवास करने
वाले रामचन्द्र पाल पिता स्व. रवीन्द्र नाथ पाल के सूने मकान में 14 दिसम्बर
की रात अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर सोने एवं चांदी के आभूषण अनुमानित कीमत लगभग 54 हजार
रूपए की चोरी कर फरार हो गए। जिसकी सूचना रामचन्द्र पाल ने 15 दिसम्बर
को कोतवाली अनूपपुर में दर्ज करवाते हुए बताया की 8 दिसम्बर को
मेरे पुत्र का स्वास्थ्य खराब हो जाने के बाद सुबह 7 बजे उपचार
कराने के बाहर गए हुए थे, जहां मेरे पड़ोसी ने मुझे फोन से घर का
ताला टूटे होने की जानकारी दी, जिसके बाद मै बिजुरी अपने मूल निवास से
अनूपपुर वापस आया और घर पहुंचकर देखा जहां घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर
जाने पर समान अस्त व्यवस्त फैला था तथा अलमारी का लॉक टूटा हुआ था, जहां
अलमारी से अज्ञात द्वारा सोने-चांदी के जेवरात जिसमें मंगलसूत्र, कान
का झुमका, कंगन एक सेट, चांदी की चेन, दो जोड़ी
चांदी की पॉयल, चांदी की चूड़ी 4 नग कुल कीमत 54 हजार
रूपए का अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया गया, जहां सूचना
पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर
अज्ञात चोरो की पतासाजी में जुटी हुई है।
सोमवार, 16 दिसंबर 2019
ठंड से रेलवे प्लेटफार्म में 55 वर्षीय महिला की मौत
अनूपपुर। रेलवे स्टेशन अमलाई के प्लेटफार्म क्रमांक 4 में
15
दिसम्बर की रात 55 वर्षीय महिला की ठंड से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार
प्लेटफार्म क्रमांक 4 में अपने परिवार के साथ सोई ममता बैरागी पति दादूराम बैरागी
निवासी अंग्रेजी घाट मंडला जो परिवार सहित भीख मांगकर जीवन यापन करती थी,मौत
हो जाने पर सूचना जीआरपी अनूपपुर को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने
पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार भेजा गया,
पोस्टमार्टम
उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी
गई। जानकारी के अनुसार महिला कई दिनो से बीमार चल रही थी, परिजनो ने
बताया की रात के समय उसे खूंन की उल्टी भी हुई थी, जिसके बाद वो
सो गई। सुबह उसे उठाने पर उसकी मौत का पता चला।
यात्री ट्रेन के जनरल कोच में लावारिस मिला १२ किलो गांजा, अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध
अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर एवं जीआरपी चौकी
अनूपपुर की संयुक्त कार्यवाही पर ट्रेन क्रमाक 18477 में सोमवार
को निरिक्षण कर रहे थे, जहां जनरल कोच में वेंकटनगर रेलवे
स्टेशन के बाद सीट के नीचे नीले रंग का ट्रॉली बैग लावारिस हालत में मिला, पूछताछ
करने पर किसी भी यात्री ने ट्रॉली बैग के बारे में कुछ भी नही बताया गया जिसके बाद
उप निरीक्षक डी.के. सिंह ने ट्रॉली बैग को खोलकर जांच की गई, जिसके
अंदर से गांजा की महक आ रही थी, जिस पर जीआरपी अनूपपुर उपनिरीक्षक डी.के.सिंह
ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन के पीएफ क्रमांक 4 में गाड़ी आने पर बैग को उतारा
उसमें मादक पदार्थ गांजा वजन 11 किलो 800 ग्राम मिलने
पर उसे जब्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी चौकी अनूपपुर लाया गया एवं
अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को
विवेचना में लिया है। उक्त मामले में जीआरपी चौकी अनूपपुर के प्रभारी डी.के. सिंह,
आरक्षक
विजय कुमार, शशांक एवं रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी
निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक ए.सिंह, आरक्षक
पी.के.मिश्रा की रही।
अव्यवस्थाओं से घिरा ग्राम रकसा का मुक्तिधाम
अनदेखी की वजह से बदहाली की कगार
में
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के
ग्राम पंचायत रकसा मुक्तिधाम मे अव्यवस्थाएं हावी हैं। जिसके कारण अंतिम यात्रा
में पहुंचे लोगों को यहां परेशानियो का सामना करना पड रहा है, यहां
विकास कार्य तो कराए गए लेकिन उनको व्यवस्थित स्वरूप नहीं दिया जा सका जिस कारण
निर्माण कार्य अनुपयोगी साबित हो रहे हैं सिर्फ अंतिम संस्कार के लिए बने
मुक्तिधाम की स्थिति दिनोदिन बदहाल होते जा रहे ग्रामीणों को खुले में अंतिम
संस्कार करना पड़ रहा है।
मुक्तिधाम निर्माण के नाम पर
लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी परिसर में साफ सफाई की नितांत आवश्यकता है,परिसर
में घांस और झाडि़यां उग आई हैं प्रतीक्षालय में मिट्टी के ढेर से वहां जाना भी
मुश्किल हो रहा है। हालत देखकर ऐसा लगता है की पंचायत के जिम्मेदार अपने दायित्वों
का निर्वाहन नहीं कर पा रहे या फिर अपने कर्तव्य का एहसास ही नहीं है। समतलीकरण के
लिए मुक्तिधाम परिसर में मुरूम भी नहीं डाली गई बड़े-बड़े मिट्टी के ढ़ेर लगे हुए
हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुक्तिधाम में शव के अंतिम संस्कार के लिए कोई
खास व्यवस्था नहीं है। बीते वर्षों में करीब १० लाख की लागत से इस मुक्तिधाम का
निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा मद से वर्ष २०१६-१७ मे कार्य कराया गया था। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी
अव्यवस्था से घिरा हुआ यह परिसर अनुपयोगी साबित हो रहा है। गेट टूट गया अब लकड़ी
से पूरे गेट को रोककर कर रखा गया है
और वही गेट का दूसरा हिस्सा वह भी जर्जर
स्थिति में कचरे से ढ़का हुआ है। मनरेगा योजना से १४ लाख से अधिक खर्च करने के बाद
भी मुक्तिधाम की स्थिति बद से बदतर है। ग्रामीणों को असुविधा के बीच खुले में बाहर
अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
मुक्तिधाम द्वार मे जो गेट लगाया गया था असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर
ले जाया गया। जिस वजह से परिसर के अंदर आवारा मवेशी प्रवेश कर वहां लगे पौधों को
नुकसान पहुंचाते थे इसी कारण से रुंधाई कराई गयी है इसमें अंत्येष्टि के लिए
समुचित व्यवस्था की गई है पर स्थानीय लोग दाह संस्कार बाहर ही कर रहे हैं।
सुरेश कोल,सचिव,ग्राम
पंचायत रकसा
ग्रापं हर्री-बर्री में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
डॉ.सुभाष कुमार जैन के कुशल मार्गदर्शन में सोमवार को ग्राम पंचायत हर्री एवं
बर्री में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव एवं जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण अनूपपुर भू-भास्कर यादव ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा
चलायी वसीयत के प्रावधान,घरेलू हिंसा अधिनियम एवं गरीबी उन्मूलन
योजनाओं संबंध में जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे
ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम,नि:शुल्क विधिक सहायता, लोकोपयोगी
लोक अदालत एवं भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के संबंध में
बताया। इस दौरान ग्राम पंचायत हिर्री एवं
बर्री के सरपंच, उपसरपंच, सचिव, पंच एवं
ग्रामीणजन सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से योगेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक
डहेरिया,राजेश कुमार कोल एवं उपस्थित रहे।
मेरा भारत गुण्डों की जागीर नहीं,समझा मुझे पराया तभी तो ऐसे जलाया- मनोज द्विवेदी
अनूपपुर। भारतीय राजनीति के तमाम नेताओं, सूरमाओं के
किये, करे, कहे से मैं जल्दी सहमत होता नहीं हूँ।
लेकिन एनआरसी एवं कैब के विरुद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाद जामिया
मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय एवं फिर लखनऊ के एक धर्म विशेष के छात्र- छात्राओं
की आड़ में शान्तिपूर्ण प्रदर्शन के नाम पर आगजनी, तोडफोड़,
हिंसा,
पुलिस
पर पथराव,पेट्रोल बमों से हमले की जो गुण्डागर्दी की गई, उस
पर दो दिन बाद नींद से जागी कांग्रेस की बहन प्रियंका वाड्रा की उस बात से मैं
पहली बार सहमत हुआ हूं कि हमारा भारत देश गुण्डों की जागीर नहीं है। ना ही सरकारी,पब्लिक
प्रॉपर्टी तुम्हारे बाप की संपत्ति जिसे जब चाहो,जैसे चाहो
तोड़ दो,आग लगा दो या लूट लो।
उक्त आशय का विचार सोमवार को
भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने नागरिकता संसोधन बिल पर मचे बबाल पर अपनी प्रतिक्रिया
में कहीं। उन्होने कहा लोकतंत्र की सफलता अभिव्यक्ति की आजादी,सवाल
करने की स्वतंत्रता,निर्भीक मताधिकार व कल्याणकारी सरकार की बुनियाद पर टिकी है।
हिन्दुस्तान विश्व के सबसे लोकतांत्रिक देशों मे शुमार है। विभिन्न भाषा भाषी,जाति,
संप्रदाय,
पंथ
के लोग शान्ति पूर्ण ढंग से एकदूसरे के साथ सौहार्द पूर्ण तरीके से सदियों से रह
रहे हैं। राष्ट्रीयता, देशभक्ति,संस्कृति,सद्भावना,
समरसता
कुछ ऐसे आन्तरिक भाव हैं जो सभी को एक सूत्र मे जोड़े हुए है। हमारी संपन्न सांस्कृतिक धरोहर,इतिहास,
सर्वधर्म
समभाव हमारा गर्व भी है,ताकत भी। पहले मुगलों व फिर अंग्रेजों
की सैकड़ों साल की दासता ने हमारे समाज को कमजोर किया है। देश के बाहर व देश के
भीतर अपने ही बीच कुछ तत्व ऐसे हैं जो निरंतर उस वैचारिक, हिंसक,
सांस्कृतिक
षड्यंत्र का हिस्सा बनते रहे हैं जिसने पूरी दुनिया को एक परिवार मानने की हमारी
धारणा पर कुठाराघात किया है। आजादी के बाद सत्ता को हाथ में लेने की होड़ ने
विभिन्न भाषाई,धर्म,जाति, प्रान्त के
लोगों को जोडऩे की जगह छिन्न भिन्न करने का कार्य किया है।
भाजपा नेता ने कहा नेशनल रजिस्टर
फार सिटिजनशिप ( एनआरसी) एवं नागरिकता संशोधन बिल (कैब) के संसद के दोनो सदनों से
पारित होने के बाद पहले पूर्वोत्तर के राज्य, फिर अलीगढ़
मुस्लिम विश्वविद्यालय एवं दिल्ली की
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से प्रदर्शन के नाम पर असंतोष की आग भड़काई
गई। छात्रों के बीच गैर छात्रों का प्रवेश,आन्दोलन को हाईजैक कर,हिंसक
स्वरुप देना कहीं ना कहीं बड़ी गहरी राष्ट्र विरोधी साजिश का हिस्सा लगता है। यह
राजनैतिक दलों के बीच सत्ता के लिये वोट बैंक की राजनीति से अलग संतुष्टिकरण की
आड़ में छात्रों को भड़काकर देश को अराजकता की आग में झोंकने की साजिश है। एनडीए -3 की
प्रचण्ड विजय के बाद नरेन्द्र मोदी,अमित शाह की जोड़ी ने जिस मजबूती से 370 हटाकर
पार्टी का घोषणापत्र धरातल पर लागू करने की योजना पर कार्य किया है। श्रीराम
जन्मभूमि अयोध्या मामले पर सुप्रीम निर्णय ने भी देश के भीतर बाहर अराजक तत्वों को
बेचैन किया है। एनआरसी,कैब के विरोध में राजनैतिक दल असफल रहे।
अचानक मुस्लिम विश्वविद्यालयों के साथ कुछ अन्य विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं
का आक्रामक तरीके से सड़कों पर प्रदर्शन चौंकाता जरुर है। लेकिन चिंता का विषय
छात्र आंदोलन की आड़ में सड़कों पर होने वाली खुली हिंसा,आगजनी,तोड
जोड, सुरक्षा
बलों पर पथराव,पेट्रोल बमों से हमले की सुनियोजित घटनाएँ हैं। आन्दोलन-प्रदर्शन
के नाम पर सड़क पर लोग खुली गुण्डागर्दी करते दिखे। ऐसा जाट आन्दोलन के दौरान तब
देखने को मिला था जब भीड़ द्वारा हिंसा,लूट,आगजनी,
तोडफोड
के साथ सामूहिक बलात्कार तक किया गया।
द्विवेदी ने कहा कि सुप्रीम
कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद राज्य सरकारें ऐसे खूनी प्रदर्शनों को मौन सहमति
देकर निरीह,शान्तिप्रिय जनता को इनके हवाले करती रही है। पश्चिम बंगाल में
यात्री ट्रेनों में पथराव, आगजनी ,लूट की गई।
रेलवे ट्रैक उखाडऩे की कोशिश हुई। पश्चिम बंगाल सरकार जिस तरह से हिंसा रोकने में
असफल रही है,बहुत से सवाल उठ खडे हुए हैं।
अब जबकि कांग्रेस नेत्री
प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि यह देश गुण्डों की जागीर नहीं है,तो
मैं उनका पूर्ण समर्थन करता हूँ। प्रदर्शन की आड़ मे खुले आम लूट,हिंसा,
आगजनी,तोडफोड
से करोडों -अरबों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी। सड़कें,रेलवे स्टेशन,विश्वविद्यालय,दुकानें,
बाजार,
संस्थान
कुंठित गुण्डों की बपौती बन जाती हैं। देश के तमाम संस्थान असहाय,मूक
बन कर सिर्फ इन्हे आतंक फैलाने,जनता पर शक्ति प्रदर्शन करने की खुली
छूट दे देते हैं। समय आ गया है कि अभिव्यक्ति, अधिकार,कर्तव्य
एवं आतंक- गुण्डागर्दी में स्पष्ट भेद
करते हुए आतताईयों के विरुद्ध सख्त नीति पर कार्य हो। वोट की मजबूरी को वोट की
ताकत बनाया जाए। समय आ गया है कि देश के सभी राजनैतिक दलों को इन गुण्डा अराजक
संगठनों की ब्लैकमेलिंग से मुक्ति दिलाया जाए। यह सुनिश्चित हो कि जो व्यक्ति,
संगठन,
संस्थान
अराजकता, गुण्डागर्दी, हिंसा ,लूट, बलात्कार,
आगजनी,सार्वजनिक
संपत्ति के नुकसान का सिद्ध दोषी पाया जाएगा ,उसे/ उन्हे
मताधिकार से वंचित कर दिया जाए। ना वे वोट कर पाएगें ना उन्हे सरकारी योजनाओं का
लाभ मिल पाएगा। सरकारी- सार्वजनिक संपत्ति देश की ताकत है, अराजक तत्व
इसे नष्ट करते हैं, आगजनी करते हैं,हिंसा करते हैं ( चाहे कारण जो हो) तो
यह राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है। समय आ गया है,आतंक के साथ
सड़क पर फैल रही अराजकता, गुण्डागर्दी के विरुद्ध देश एकजुटता से
खडा हो, तभी वास्तविक लोककल्याणकारी, मजबूत देश का निर्माण संभव है।
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भाजपा मंगलवार को एसडीएम का करेगी घेराव
अनूपपुर। मप्र की कांग्रेस सरकार नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में
लागू नहीं करने के निर्णय के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 दिसंबर
दोपहर 12 बजे इंदिरा चौराहा अनूपपुर में आमसभा कर 3 बजे
नागरिकता संशोधन कानून जल्द लागू कराने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपेगें।
भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम
ने बताया कि यह कानून संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत सूचीबद्घ किया गया है,
इसलिए
इसे प्रदेश सरकार लागू करने से इंकार नहीं कर सकती है। पड़ोसी देश पाकिस्तान,
बांग्लादेश
और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्घ,
जैन,
पारसी
एवं ईसाई धर्मावलंबियों के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया
है, जो
धार्मिक प्रताडऩा और उत्पीडऩ से तंग आकर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए भारत
की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। नागरिकता संशोधन कानून बनने से देश में जो
वर्षों से शरणार्थी हैं उन्हें नागरिकता मिलेगी। लेकिन पीडि़त शरणार्थियों की राह
में प्रदेश की कांग्रेस सरकार रोड़ा बनकर खड़ी हो रही है। सरकार का यह कदम
शरणार्थी हिंदू, सिख, बौद्घ, ईसाई,
जैन
व पारसी विरोधी एवं तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित होकर असंवैधानिक है। ऐसे में
जिम्मेदार विपक्ष के नाते मप्र में कानून को जल्द लागू कराने की मांग को लेकर
एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
राजस्व बकायादारों से वसूली विलम्ब पर होगी दंडात्मक कार्यवाही -कलेक्टर
मोजर बेयर से वसूला 2
करोड़, वेल्सपन 90 लाख एवं रिलायंस 5 लाख
अभी बाकी
अनूपपुर। राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली की कार्यवाही को प्राथमिकता के साथ
पूर्ण करे राजस्व बकायादारों को चेताते हुए अविलम्ब राजस्व बकाया जमा करें अन्यथा
नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन
ठाकुर ने राजस्व वसूली समीक्षा के दौरान कहीं। ज्ञात हो कि एसडीएम अनूपपुर एवं
जैतहरी कमलेश पुरी तथा तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया द्वारा मोजर बेयर से 2
करोड़
रुपए की डायवर्जन भूभाटक बकाया की वसूली की गई है। उल्लेखनीय है कि कोतमा वेल्सपन
से 90 लाख, रिलायंस से 5 लाख, एटीपीसी
चचाई से 1.40 लाख रुपए बकाया राजस्व की वसूली की जानी है। कलेक्टर द्वारा
बकाया राशि शीघ्र जमा करवाने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं।
राशन मित्र एप से सत्यापन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने अधिकारियो को लगाई कड़ी फटकार
स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर
व्यक्त किया असंतोष
अनूपपुर। पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य की प्रगति पर अधिकारी प्राथमिकता के
साथ सौंपी गयी जिम्मेदारियों का पालन करें। अगले सप्ताह दलगत समीक्षा की जाएगी एवं
उदासीन दलों एवं सदस्यों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन
ठाकुर ने समय सीमा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में रोष व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार
लगाई। उन्होने चिन्हित विषयों एवं शासन की प्राथमिकता आधारित योजनाओं एवं निर्देशो
की प्रगति की समीक्षा की,वन मित्र पोर्टल में निरस्त दावों की
प्रविष्टि कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए पुष्पराजगढ़ जनपद धीमी प्रगति पर
असंतोष व्यक्त करते हुए सभी जनपदों में शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पात्रता पर्ची सत्यापन हेतु जिले में 770 दलों का गठन
किया गया है, इनमे से मात्र 197 दल वर्तमान में सक्रिय पाए गए।
जिले में कुल 1 लाख 50 हजार पात्रता पर्चीधारियों का सत्यापन
किया जाना है जिसमें से अब तक 3767 का सत्यापन किया गया है।
कलेक्टर ने जय किसान ऋण माफी
योजना अंतर्गत दिए गए निर्देशों एवं उपार्जन कार्यवाही की प्रगति एवं उपार्जित
खाद्यान्न का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही विभागीय
अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति
पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों की अगले
सप्ताह विभागवार समीक्षा करने एवं लापरवाही पाए जाने पर बजट वापसी कर सम्बंधित
विभाग प्रमुख पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने, मिशन
इंद्रधनुष की प्रगति एवं जननी सुरक्षा योजनांतर्गत लम्बित भुगतान पर त्वरित
कार्यवाही करने की बात कही।
जिले के समस्त आंगनवाड़ी
केंद्रों के उन्नयन हेतु दी गई राशि पर की गयी कार्यवाही से नियमित रूप से अवगत
कराने हेतु निर्देशित दिए। अतिथि शिक्षकों के वेतन विसंगति पर सहायक आयुक्त
जनजातीय विकास से जानकारी माँगे जाने पर बजट की अनुपलब्धता के कारण भुगतान नही
किया जा सका है विभाग स्तर पर पत्राचार कर बजट आवंटित होते ही भुगतान दिया जाएगा।
गौशालाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालन यंत्री आरईएस से प्रत्येक
गौशाला की कार्यपूर्ति हेतु योजना माँगी जिस पर 9 गौशालाओ में
कार्यप्रगतिरत है। शेष 3 में शीघ्र कार्य चालू कर दिया जाएगा।
कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की गयी एवं निर्देश
दिए गए कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में
समाधानकारक एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। बैठक
में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला
प्रमुख उपस्थित रहे।
अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हेतु कलेक्टर ने दिया 1 सप्ताह का वेतन
शा.सेवकों से सहयोग की अपील
अनूपपुर। नर्मदा जयंती में तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का आयोजन
हेतु सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अपना एक सप्ताह के वेतन का 21 हजार
रुपए की राशि अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के आयोजन के लिए दिया। आयोजन की तैयारियाँ
लगभग पूर्णत:की ओर हैं। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक
होने वाले आयोजन में अमरकंटक की नैसर्गिक सुंदरता एवं जलवायु विविधता को वैश्विक
पहचान दिलाकर स्थानीय जनो को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। महोत्सव के
आयोजन हेतु नर्मदा मंदिर ट्रस्ट,जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों,
उद्योगपतियों,
व्यापारियों,
शासकीय
सेवकों एवं आमजनो द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही आपने
अनूपपुर जिले के समस्त शासकीय सेवकों से अपील की है कि स्वेच्छानुसार आयोजन हेतु
सहयोग करें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अमरकंटक नर्मदा
महोत्सव समिति की तरफ से कलेक्टर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
विजय दिवस में जवानो के शौर्य एवं पराक्रम को किया याद,युवाओं ने लगाई दौड़
1971 युद्ध वीरों
एवं परिवारजनो का किया गया सम्मान अनूपपुर। भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में
भारत की विजय एवं वीरों की शहादत एवं शौर्य की याद में सोमवार को जिला स्तरीय विजय
दिवस समारोह में स्मरण कर युद्ध वीरों एवं उनके परिवार जनो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया
गया। कार्यक्रम की शुरूआत वीर जवानो एवं उनके परिवार जनो,कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर,पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा,नगर पालिका
अध्यक्ष रामखेलावन राठौर सहित जनप्रतिनिधियो ने माँ भारती की प्रतिमा में
माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माँ की सेवा में अपने प्राणो की आहुति
देने वाले वीरों को शृद्धांजलि दी गई।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश
का वाचन किया। इस दौरान उपस्थित जनो ने माँ भारती के विकास देश खुशहाली एवं अमन
चैन हेतु सक्रिय सकारात्मक भूमिका निभाने का प्रण लिया। कलेक्टर द्वारा 1971 युद्ध
में जिले से शामिल गुरु प्रसाद केवट, मोहन सिंह धुर्वे, रामस्वरूप
शर्मा एवं स्व. शीतल प्रसाद की धर्मपत्नि रामबाई को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर
सम्मानित किया गया। ग्राम छिल्पा के निवासी रामस्वरूप शर्मा तत्कालीन समय में 15 वीं
कोर ऊधमपुर में, वार्ड नम्बर 11 अनूपपुर के निवासी गुरुप्रसाद केवट 14 वीं
ब्रिगेड मिजोरम में पदस्थ थे आपकी ब्रिगेड
से स्व. शहीद लांस नायक ऐल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र एवं स्व.शहीद मेजर एके तारा
को वीर चक्र प्रदान किया गया था, ग्राम दमगढ़ पुष्पराजगढ़ के निवासी मोहन
सिंह धुर्वे कलकत्ता में पदस्थ थे एवं स्व. शीतल प्रसाद ने युद्ध क्षेत्र में
सक्रिय योगदान दिया था। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार
अमलाई के भागचंद, हर्राटोला के रामप्रताप जायसवाल, परसवार के
निवासी रामबिहारी सिंह, संजयनगर के निवासी रामनरेश गिरी,
बिजुरी
के तुलसीराम प्रजापति, ग्राम खाँड़ कोतमा के कृपाशंकर पांडे ने
1971
युद्ध में सहभागिता की थी।
कार्यक्रम के दौरान भारत
पाकिस्तान युद्ध 1971 पर आधारित डॉक्युमेंटरी फिल्म एवं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम
से तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी के दृढ़ संकल्पित राजनैतिक नेतृत्व एवं
सैन्य बल के शौर्य से अवगत हुए। एवं विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक
प्रस्तुति दी गयी।
विजय दौड़ के माध्यम से युवाओं
ने किया स्मरण
भारत की विजय एवं वीरों की शहादत
एवं शौर्य का जिला मुख्यालय में आयोजित विजय दौड़ में पुन: स्मरण किया गया। दौड़
इंदिरा तिराहे से प्रात: 8 बजे प्रारम्भ हुई एवं शासकीय तुलसी
कॉलेज में समापन हुआ। विजय दौड़ को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया। इस दौरान जनजातीय विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित युवक
एवं युवतियाँ उपस्थित रहे।
रविवार, 15 दिसंबर 2019
मुखबिर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई
अनूपपुर/बिजुरी। रेलवे सुरक्षा बल टास्क फोर्स ने 15 दिसम्बर को
मुखबिर की सूचना पर शहडोल-अम्बिकापुर जा रही सवारी गाड़ी क्रमांक 578707 पर
छापामार कार्रवाई करते हुए सूरजपुर रेलवे स्टेशन के पास तीन संदेहियों को पकड़ा,
जिसकी
निशानदेही पर आरपीएफ टास्क फोर्स ने 4 बैग में बंद ४४१ पाव शराब की
बोतल (79.38 लीटर) जिसकी कीमत लगभग 44100
रूपए आंकी गई है को जब्त किया। इस मौके पर पुलिस ने तीनों आरोपियों कुलदीप सिंह,
नोहर
लाल और मनोज यादव सभी निवासी बलरामपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर सूरजपुर और सरगुजा
के आबकारी विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया, जहां तीनों
के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश उपरांत जेल भेज दिया गया।
टास्क टीम के अनुसार यह शराब मप्र से छत्तीसगढ़ तस्करी कर ले जायी जा रही थी। शराब
को आरोपियों ने बिजुरी से खरीदा था तथा इसे अम्बिकापुर लेकर जा रहे थे। इस
कार्रवाई में उप निरीक्षक अनुपमा मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओपी प्रजापति,
एसबी
सिंह, नैना सिंह आरक्षक मनोज कुमार यादव, वीके जैन,
आरएस
मरकाम, एमएस यादव शामिल रहे।
छोटे भाई के नाम पर बड़ा भाई कर रहा कॉलरी में नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर। रामनगर थानांतर्गत मलगा कॉलरी में बड़े भाई द्वारा अपने ही छोटे
भाई के नाम पर नौकरी करने का मामला सामने आया है, जिसमें छोटे
भाई की शिकायत पर पुलिस ने बड़े भाई आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बीएन
प्रजापति ने बताया कि 56 वर्षीय रामानंद तिवारी पिता स्व.
रामबहोर तिवारी निवासी पोंडी जिला सीधी ने आवेदन दिया था कि मेरा बड़ा भाई
रामनिवास तिवारी द्वारा मेरा नाम रामानंद तिवारी अपने को मलगा कॉलरी में बताकर
भर्ती होकर 1986 से नौकरी कर रहा है। जांच किया गया तो जांच में पाया गया कि
असली नाम आरोपी का नाम रामनिवास तिवारी है। अपने भाई रामानंद तिवारी बनकर नौकरी
करता था। जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा 420 सहित अन्य धाराओं के साथ मामला
दर्ज किया है। आरोपी रामनिवास तिवारी की उम्र 59 वर्ष है।
जिसे सी सेक्टर राजनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
नर्मदा जयंती महोत्सव में सुरक्षा तैयारियों का पुलिस अधिकारियो ने लिया जायजा
अनूपपुर। नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में आगामी तीन दिवसीय आयोजित नर्मदा
जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर 15 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक और
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अमरकंटक का दौरा किया, जहां अमरकंटक
के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में
जानकारी ली, साथ ही वहां की व्यवस्थाओं को लेकर अपने पदाधिकारियों से चर्चा
की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के साथ अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी पुष्पराजगढ़, आरआई संजय सूर्यवंशी, यातायात
प्रभारी वृहस्पति साकेत, अमरकंटक थाना प्रभारी सहित अन्य
पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नर्मदा मंदिर परिसर, वाहन
पार्किंग स्थल, कन्या पूजन स्थल, यज्ञ स्थल, तथा अमरकंटक
मिलने वाली विभिन्न सड़क रूटों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने
वाले वीवीआईपी, वीआईपी, सहित श्रद्धालुओं के प्रवेश द्वार के
सम्बंध में जानकारी लेकर उसकी समीक्षा की। हालांकि अभी तैयारियों को लेकर
प्रारम्भिक स्तर पर व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है। लेकिन 31 जनवरी से 2
फरवरी तक आयोजित होने वाले नर्मदा जयंती महोत्सव तथा उसमें शामिल होने वाले लाखों
की तादाद के श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से सुरक्षा
व्यवस्थाओं को बनाने की बात कही है।
कॉलेज भवन को तरस रहे विद्यर्थी, दो साल बाद भी अधूरा निर्माण
10 कमरे वाले
टिन शेड के नीचे ८०० छात्र कर रहें अध्ययन,मूलभूत सुविधाओं का बन रहा अभाव
अनूपपुर। शासकीय बिजुरी कॉलेज टिन की शेड के नीचे संचालित हो रही है। यहां
एकाध सैकड़ा छात्र-छात्राएं नहीं बल्कि 800 विद्यार्थी अध्ययरनरत है वो भी
मात्र 10 कमरे में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बिजुरी में उच्च शिक्षण की
कमी को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2014-15 में
बिजुरी कॉलेज संचालित कराने घोषणा की थी। लेकिन कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया में
सालभर बीत गए। इसके बाद शासन ने उच्च शिक्षा के लिए विदेशी सहयोग प्राप्त करते हुए
विश्व बैंक संस्थान द्वारा 6.50 करोड़ की राशि आवंटित करवाई गई थी। कॉलेज
निर्माण की जिम्मेदारी शासन ने जिला प्रशासन को सौंपी। नगरीय क्षेत्र के भगता गांव
में लगभग 6 एकड़ की जमीन पर वर्ष 2014 से द्वितीय
भवन का निर्माण आरम्भ कराया गया। लेकिन पिछले दो साल से जारी निर्माण कार्य के बाद
भी कॉलेज की बिल्डिंग को पूरा नहीं किया जा सका है। कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग
में अनेक कामों को अबतक शुरू भी नहीं
कराया जा सका है। कॉलेज प्राचार्य विक्रम सिंह बघेल का कहना है कि प्रावधानों के
अनुसार बिल्डिंग निर्माण करने वाली एजेंसी ठेकेदार को 24 फरवरी तक ही
निर्माण कार्य पूरे किए जाने की समयावधि दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार ने
कुछ माह में पूरे भवन का कार्य पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए नए सत्र से कॉलेज
सुर्पुद करने की बात कही थी। लेकिन जुलाई माह से आरम्भ नए सत्र के बाद भी भवन का
निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है, बताया जाता है कि कॉलेज भवन का
निर्माण कार्य अब भी जारी है। हालात यह है कि विश्व बैंक से आवंटित 6.50 करोड़
की राशि के बाद भी वर्तमान बिजुरी कॉलेज टिन की शेड के नीचे संचालित हो रहा है।
यहां कार्यालय सहित कुल 11 कमरे उपलब्ध है। 34 हजार
प्रति माह की किराए पर संचालित कॉलेज में शौचालय, पानी सहित
अन्य मूलभूत जरूरतों की असुविधाएं बनी हुई है। पानी के लिए स्थायी ओवरहैड टैंक तक
नहीं है। प्राचार्य का कहना है कि शुरूआती समय निजी स्कूल परिसर होने के कारण
मात्र तीन कमरे मे कॉलेज का संचालन किया गया था। बाद में यह अनुमान था कि भवन के
निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होने पर वह नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे। लेकिन वर्ष 2011 में
कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर होने वाले कॉलेज भवन को ठेकेदार ने हैंडओवर नहीं किया।
कॉलेज सूत्रों के अनुसार यहां प्राचार्य के पद रिक्त है। इसके अलावा सहायक
प्राध्यापकों के 14 पद और ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारी के 1-1 पद
स्वीकृत है। जिसमें 11 सहायक प्राध्यापकों के जगह गेस्ट
फैकेल्टी कार्यरत है। यहीं नहीं 1 ग्रंथपाल की जगह भी संविदा कर्मी लगाए
गए हैं। उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा कुल 17 पद स्वीकृत
किए गए थे। लेकिन मात्र तीन के भरोसे कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। इसके कारण
विद्यार्थियों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।
10 कमरों में 800 छात्र-छात्राएं
बिजुरी आबादी के हिसाब से
कोयलांचल क्षेत्र की बड़ी नगरपालिका है। यहां 800 विद्यार्थियों
की तादाद यह बताने के लिए काफी है कि अनूपपुर के अनुसार यहां भी बच्चे उच्च शिक्षा
के लिए आगे आ रहे हैं। बावजूद यहां पिछले चार सालों से संचालित कॉलेज की दुर्दशा
पर प्रशासन ने सुधी नहीं ली। गर्मी के दिनों में टिन शेड के नीचे पढऩे की विवशता
और ठंड में हांड मांस को कंपकपाने वाली सर्द शिक्षण व्यवस्था को प्रभावित करती है।
लेकिन एक ओर जहां ठेकेदार की मनमानी हावी है तो दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा जल्द
कार्य पूर्ण पर कोई पहल नहीं कराया जा रहा है।
इनका कहना है
कॉलेज भवन निर्माण का कार्य अब
भी जारी है। हर बार ठेकेदार एकाध माह में कॉलेज हैंडओवर करने की बात कहता है। वैसे
तो भवन का निर्माण कार्य 24 फरवरी 2019 में पूर्ण
हो जाना था, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा है।
विक्रम सिंह बघेल,प्रभारी
प्राचार्य शासकीय कॉलेज बिजुरी।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंड मिला मृतक परिवार से,निष्पक्ष जांच व सहयोग का दिया आश्वासन
अनूपपुर। ११ दिसम्बर को कोतवाली
अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पसला में 36 वर्षीय युवक बिसाहूलाल के फांसी लगाकर
आत्महत्या करने से मामला अब रानीतिक रंग लेने लगा है। पहले भाजपा अब कांग्रेस ने
पुलिस अधीक्षक भेट कर दोषियों के विरूध कार्यवाही की मांग की है। रविवार को कांग्रेस
प्रतिनिधिमंडल ग्राम पसला में मृतक के निवास पंहुच कर सांत्वना दी और प्रकरण में
जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कहीं। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृतक परिवार को आश्वस्त किया कि
जो भी मदद सरकारी सहायता मिलेगी वह भी दिलाई जाएगी। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में
कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेश सिद्धार्थ शिव सिंह के साथ फुनगा मंडलम अध्यक्ष
उदयभान पटेल, सेक्टर
अध्यक्ष सुनील दुबे, विधायक
प्रतिनिधि सत्येंद्र स्वरूप दुबे,सीतापुर से विधायक प्रतिनिधि यादवेंद्र सिंह, राजू
राठौर जनपद सदस्य,वरिष्ठ
नेता ज्योतिंद्र प्रताप सिंह,पप्पू सिंह,रोहित सिंह,सूबेलाल प्रजापति एवं दुलाल राठौर सहित अन्य रहे।
केबल जलने से 9 घंटे शहर की विद्युत रही बाधित,8 ग्राम पंचायतो की बिजली रही प्रभावित
अनूपपुर। रविवार की प्रात:जिला मुख्यालय अनूपपुर में रेलवे फाटक के पास
रेलवे (समपार) भूमिगत बिजली केबल में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। जिसमें 11 केवी
के लिए बहाल बिजली आपूर्ति के बंद होने से पूरे शहर की विद्युत गुल हो गई। घटना
सुबह 5 बजे के आसपास होना बताया जाता है। बिजली आपूर्ति बंद होने की
सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने
सुधार कार्य आरम्भ कराया। लेकिन इस सुधार में विभाग को 9 घंटे से
अधिक का समय लग गया। दोपहर 3 बजे के बाद सामान्य रूप से बिजली
आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली विभाग एई दिनेश तिवारी के अनुसार तकनीकि फॉल्ट में यह
केबल जली है। इससे अनूपपुर शहर के इंदिरा तिराहा, अमरकंटक
तिराहा, अनूपपुर बस्ती, जिला एवं सत्र न्यायालय, बिहारी
कॉलोनी, परसवार ग्रामीण, तहसील रोड सहित आसपास के अन्य
क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। इसमें
अनूपपुर शहर के साथ 8 ग्राम पंचायत की लगभग दो दर्जन से अधिक गांव की बिजली बंद
रही। इस प्रकार 8 माह में केबल में तीसरी बार धमका और आग लगने की घटना सामने आई
है। बताया जाता है कि रेलवे फाटक के पास पटरी के दोनों क्षेत्रों से जुड़ी रेलवे
क्रासिंग केबल को भूमिगत रूप में ट्रांसफार्मर सेे जोड़ा गया है। इस अगजनी में
लगभग 15-20 लम्बी केबल में एक क्वायल पूरी तरह जल
गया था। जिसे बदल कर अन्य केबल को लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराया गया। विद्युत
विभाग अनूपपुर एई का कहना था कि अभी तिपान नदी के पास निर्माणाधीन उपकेन्द्र का
कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। सम्भवत: ११ केवी के तारों में फॉल्ट बनने के कारण यह
असुविधा निर्मित हुई होगी।
सुबह नगर की जलापूर्ति रही बंद
बिजली की आपूर्ति बंद में जहां
पूरा शहर अंधेरे में समाया रहा, वहीं बिजली के अभाव में सुबह नपा की
जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। इससे रोजाना नपा की जलापूर्ति से दिनचर्या पूरी करने
वाले नगरवासियों को पानी के लिए आसपास के हैंडपम्पों की ओर दौड़ लगानी पड़ी।
नगरवासियों को अघोषित बिजली कटौती से जुझना पड़ा।
सुबह से बादलो ने जमाया डेरा,दिनभर रूक-रूक होती रही बारिश
धूप नही निकलने से ठण्ड का कराया
अहसास
अनूपपुर। पश्चिमी विक्षोप की सक्रियता से
मौसम में भारी बदलाव हुआ। शनिवार की रात से ही हल्केबादल छाये रहे। रविवार पूरे
जिले में आसमान में दिनभर काले बादलों की जमघट लगा रहा, दिनभर रूक-रूककर
बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिसमें जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा, पसान,
जैतहरी,
बिजुरी,
चचाई,
अमलाई,
अमरकंटक,में
जोरदार बारिश हुई। वहीं हल्की तेज हवाएं भी चली। वातावरण में ठंड के कारण जनजीवन
प्रभावित रहा, सड़के वीरान रही। वहीं बारिश के साथ हल्की तेज हवाओं में दिन के तापमान के साथ रात के न्यूनतम तापमान
में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह सिलसिला रविवार की सुबह से रात तक कहीं जोरदार
बारिश तो कही हल्की बारिश के रूप में बनी रही। आसमान में काले बादलों के कारण
नगरवासियों को सूर्यदेव के दर्शन नही हो सके।
सम्भावना जताई जा रही है कि अभी और बारिश होगी। मौसम में नमी व हल्की ठंडी हवाओं
के कारण वातावरण अधिक ठंड हो गया है। वहीं 15 दिसम्बर
को दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री
सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो पिछले दिनों की अपेक्षा 1-2 डिग्र्री
सेल्सियस कम रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा
न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था। शनिवार की रात से ही हल्की फुहार के साथ
बारिश का सिलसिला आरम्भ हुआ था। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग एसएस मिश्रा ने बताया कि
इस बारिश से जिन खेतों में नमी कम थी, जिन्हें फायदा मिलेगा और अलसी
फसल की बुवाई हो सकेगी। जबकि जिन खेतों में रबी की बुवाई हो चुकी है उन्हें नमी
मिलेगा और फायदा पहुंचेगा, लेकिन निचले खेतों में जहं बुवाई की
तैयारी है, उन्हें नमी के कारण कुछ दिन विम्बलता के साथ बुवाई करनी
पड़ेगी। उन्होंने खरीफ के नुकसान से इंकार किया है। उनका कहना है कि जिले में खरीफ
की लगभग सभी फसलें कट चुकी है और अनाज घरों में पहुंच चुका है।
शनिवार, 14 दिसंबर 2019
लोक अदालत में सुलझे 297 प्रकरण, 1 करोड़ 42 लाख से अधिक अवार्ड राशि
दो परिवारों का हुआ मिलन,एक
दूसरे के साथ रहने लिया वचन
अनूपपुर। न्यायालयों में लम्बित चल रहे प्रकरणों में आपसी सुलहनामें के
साथ विवादों का निपटरा कराने 14
दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें लोक अदालत में प्रस्तुत हुए 1356
प्रकरणों में 297 प्रकरणों का निराकरण हुआ और लोक अदालत को 1
करोड़ 42 लाख से अधिक की अवार्ड राशि प्राप्त हुई। जिला विधिक सहायता
अधिकारी जितेन्द्र मोहन ध्रुर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं तहसील
न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में नेशनल लोक अदालत का आयोजन डॉ. सुभाष कुमार
जैन, जिला
न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के मार्गदर्शन में
किया गया। जिला न्यायालय में न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल, एवं
भू-भास्कर यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। तीनों
न्यायालयों में कुल 10 खण्डपीठों का गठन किया गया था। इसमें दाण्डिक, शमनीय
प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर
दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि
अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का
निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय, अनूपपुर, तहसील कोतमा
एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 1356 प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर
किया गया, जिनमें से कुल 297 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के
1157 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत हुए जिनमें से 38 प्रकरणों का निराकरण लोक
अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 14289381 अवार्ड हुई।
दो परिवार में हुआ मिलन
लोक अदालत में दो प्रकरणों में
आपसी कलह के कारण अलग रह रहे पति-पत्नी को समझाईश देकर खुशी-खुशी एक साथ रहने पर
राजीनामा कराया गया। एक प्रकरण में पत्नी भरण-पोषण की राशि प्राप्त कर पति से अलग
रह रही थी। लोक अदालत में दोनों पक्षों को समझाईश दी, पत्नी
भरण-पोषण की राशि न लेकर पति के साथ रहने को तैयार हो गई। जबकि दूसरे प्रकरण
भरण-पोषण की राशि दिलाए जाने के लिए न्यायालय में विचाराधीन था, इसमें
भी पति-पत्नी राजीनामा से एक साथ रहने को तैयार हो गए।
मादक पदार्थों की गलत उपयोग पर रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों ने
दी जनकारी, नशा करने वाले की पहचान एवं उपचार की तैयारी पर की चर्चा
अनूपपुर। जिले में मादक पदार्थो के गलत उपयोग पर रोकथाम करने पुलिस
अधीक्षक किरणतला केरकेट्टा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के
मार्गदर्षन में 14 दिसम्बर को जिपं सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया
गया। जिसमें मादक पदार्थों के दुव्र्यसन की रोकथाम पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक
ने जानकारी देते हुए एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाईवाही, गंभीरता
पूर्वक विवेचना एवं ड्रग्स रोगियों के पुर्नवास में सक्रिय योगदान के लिए
अधिकारियों को निर्देशित किया, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे
के दुष्परिणामों एवं इसं संबंध में पुलिस की भूमिका के बारे में चर्चा की गई। डॉ.
एसआरपी द्विवेदी, डॉ. आरपी श्रीवास्तव द्वारा पुलिस रिस्पॉन्स, तत्काल
एक्शन, नशा करने वाले की पहचान एवं उपचार के लिए उनको तैयार करने के
बारे में जानकारी दी। एफएसएल डॉ. आनन्द नगपुरे द्वारा ड्रग्स के बारें में जागरूक
किया गया। सहायक अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल एवं राजगौरव तिवारी द्वारा
एनडीपीएस एक्ट एवं किशोर न्याय एवं संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक किरणतला केरकेट्टा, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, रक्षित
निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, थाना प्रभारी कोतवाली प्रफल्ल राय एवं
100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
घुट-घुट कर जीने को मजबूर है प्रदेश का किसान-भाजपा
जिलेभर में आयोजित हुआ भाजपा का
खेत धरना विरोध प्रदर्शन
अनूपपुर। भाजपा द्वारा कांग्रेस के वचन पत्र के विरोध में 14 दिसम्बर को
जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर खेत धरना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा
प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से ही किसानों की
उपेक्षा कर रही है। कांग्रेस दो लाख रुपए कर्ज माफ करने के वादा कर सत्ता में आई, पर
आजतक किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका है।
अतिवृष्टि तथा भीषण बाढ़ ने फसलों को तबाह कर दिया, प्रदेश सरकार
ने पीडि़तों को मुआवजा वादा तो किया, लेकिन यह भी एक धोखा ही साबित
हुआ। केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद प्रदेश
सरकार द्वारा केन्द्र को बदनाम करने यूरिया खाद की किल्लत की जा रही है। किसान
परेशान है, किसानों की इस समस्या को लेकर शनिवार के दिन भाजपा द्वारा मंडल
स्तर पर खेत धरना का आयोजन किया गया है। कोतमा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए
भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहां कि पूर्व में केन्द्र सरकार ने आपदा पीडि़त
किसानों के लिए 1000 करोड़ की राशि प्रदेश को दी, जबकि 900
करोड़ रुपये की राशि पूर्व से प्रदेश सरकार के खाते में आपदा प्रबंधन की है।
बावजूद किसानों को 900 रुपए तक नहीं मिले। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि
के 6000 रुपए भी किसान को न मिले ऐसे प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है।
किसान ठगा कर रहे महसूस
पांच सूत्रीय मांगो को लेकर
भाजपा के तत्वावधान में मप्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों के हित में खेत धरना प्रदर्शन एवं
आमसभा का आयोजन जैतहरी के ग्राम धनगवां बस स्टैंड में आयोजित हुआ। जहां भाजपा के
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता ने किसानों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते
हुए कहा कि जब से कमलनाथ की सरकार आई है, तब से किसान तबाह हो रहा है।
बिजली का करंट बिल के माध्यम से किसानों को लग रहा है। वहीं पर्याप्त मात्रा में
बिजली भी नसीब नहीं हो रही है। इतना ही नहीं गरीब किसानों के लिए जितनी योजनाएं
शिवराज सरकार ने चलाई थी, सभी योजनाएं या तो बंद कर दी जा रही हैं
या फिर उनका लाभ किसानों को नहीं दिया जा रहा है। किसान आज अपने आप को ठगा महसूस
कर रहा है। मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर ने कहा प्रदेश में वचन नहीं प्रवचन कांग्रेस
सरकार है।
कांग्रेस के खिलाफ की
नारेबाजी, साधा निशाना
मंडल पसान अध्यक्ष सिद्धार्थ
त्रिवेदी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर भालूमाडा लैंपस पसान
कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन
किया। इस अवसर पर भाजपा नेता भागीरथी पटेल, उमेश मिश्रा,
मनोज
सिंह, वंदना पटेल, शांति सोनी, सचिन जायसवाल,
रघुवंश
सिंह, हर्षवर्धन सिंह, विकास जायसवाल, हसन
अंसारी, राजेश बाथम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को
लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं सभी ने प्रदेश कांग्रेस की सरकार की आलोचना
करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
सरकार किसानों के साथ कर
रही अन्याय
राजनगर मंडल द्वारा सेमरा सोसायटी के पास खेत धरना एवं
प्रदर्शन किया गया, जहां
मंडल राजनगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। आंदोलन को संबोधित करते हुए
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आधाराम वैश्य, गजेंद्र सिंह सिकरवार, श्यामसुंदर
गौतम, सुरेश
गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंकुशता पर आमदा हो चुकी है। वह किसानों के साथ
अन्याय कर रही है। ना तो उन्हें सही समय पर यूरिया खाद मिल पा रहा है और ना ही
बीज। जब किसान इनका विरोध करता है उसके ऊपर हिटलर शाही रोब अपनाते हुए लाठीजार्च
करते हैं। जिससे किसानों के सामने भूखों मरने की स्थिति पैदा होते जा रही है , भाजपा
इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...