https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

संवीक्षा में 1 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र किया गया निरस्त,14 मैदान में

नाम वापस लेने की आखिरी तिथि12 अप्रैल
अनूपपुरलोकसभा निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक रंजन कुमार एवं रिटर्निंग अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की उपस्थिति में संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। संवीक्षा उपरांत 1 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया एवं 14 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र उचित पाए गए। इसमें लक्ष्यपत सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोके्रटिक),हिमाद्री सिंह भारतीय जनता पार्टी, मीरा सिंह छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी,मोहदल सिंह पा बहुजन समाज पार्टी,प्रमिला सिंह काग्रेंस, केशकली कम्यूनिस्ट पार्र्टी ऑफ इण्डिया,विमल सिंह कोंर्चें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, कमला भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,गोकुल सिंह निर्दलीय,तेजप्रताप सिंह गोंड़ निर्दलीय,नारायण सिंह निर्दलीय,मन्ना सिंह निर्दलीय दुर्गा बाई निर्दलीय एवं झमक लाल कोल निर्दलीय शामिल है। नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 12 अप्रैल है।



पुराने विवाद व झगड़े को लेकर की थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 5 माह पहले 9 नवम्बर 2018 को गुमशुदा हुए 28 वर्षीय युवक का शव 7 अप्रैल को बराती नाला के पास जमीन में गड़ा हुआ मिला, जहां शव के सर और हाथ को जानवरो नोंच ले जाया गया था। जिसके बाद शव की शिनाख्त उसके कपड़ो से पुलिस ने भीष्म पितामह उर्फ भीमा पिता चैतू बैगा के रूप में की गई, पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल में भेजते हुए मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई। विवेचना के दौरान 9 नवम्बर को पुलिस ने बाराती निवासी तीन युवको को संदेह के आधार पर पकड़ते हुए पूछताछ सख्ती के साथ की गई जिस पर तीनो आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर हत्या कर शव गड्ढा खोद दफना देना स्वीकार किया। अमरकंटक थाना प्रभारी आर.बी.सोनी ने बताया कि 15 नवम्बर 2018 को चैतू बैगा पिता पनकू बैगा उम्र 55 वर्ष निवासी हिण्डालको द्वारा थाना पहुंच सूचना देते हुए बताया कि 9 नवम्बर 2018 को उसका पुत्र भीष्म पितामह उर्फ भीमा बैगा लापता की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला पंजीबद्ध करते हुए युवक की पड़ताल में जुट गई। जिसके बाद चैतू बैगा ने 7 अप्रैल को बाराती नाला के पास से दुर्गांध आने पर तथा अपने पुत्र की हत्या कर उसे यहां पर गड़ा देने की आशंका पर उसने मोहल्लेवासियों तथा पुलिस को दी गई। सूचना पर अमरकंटक थाना ने एसडीओपी पुष्पराजगढ़ को सूचना देते हुए पत्र के माध्यम से कार्यपालिक दंडाधिकारी को देते हुए उत्खनन की आज्ञा मांगी,जिसके बाद तहसीलदार शशांक शिंदे की उपस्थिति में दुर्गांध आने वाले स्थल पर खोदाई गई, खोदाई के दौरान शव को बाहर निकाला गया, शव पूरी तरह से सड़ गया था तथा सर व हाथ नही थे, जिससे शव की शिनाख्त चैतू बैगा ने शव के कपडो से अपने पुत्र भीष्म पितामह बैगा के रूप में की तथा पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। सहायक उप निरीक्षक यू.एन.मिश्रा ने बताया कि विवेचना के दौरान मोहल्ले वासियों में पूछताछ पर पता चला की उन्होने हिण्डालको के तीन युवको एवं मृतक की बीच 9 नवम्बर 2018 की रात झगड़ा होना देखा था, जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवक जिनमें सोनू टांडिया पिता कंधई लाल उम्र 21 वर्ष, संतोष पिता मथुरा सिंह मरावी उम्र 27 वर्ष एवं भूवन कुमार उर्फ गणेश पिता भान सिंह मरावी उम्र 22 वर्ष को 9 अप्रैल को मोहल्ले से पकड़ते हुए थाने लाई जो सख्ती के साथ की गई पूछताछ पर उन्होने भीमा बैगा की हत्या कर बाराती नाला के पास गड्ढा खोद कर गाड देना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। तीनो आरोपियों ने पूछताछ पर बताया की मृतक आए दिन उनके साथ झगड़ा विवाद करता था जहां पुराने विवाद को लेकर 9 नवम्बर की रात भी विवाद हुआ जहां तीनो आरोपियों ने मिलकर पत्थर, डंडे से मार कर भीमा बैगा को झाडियों में फेंक घर वापस आ गए तथा आधे घंटे बाद पुन: घटना झाडियों के पास पहुंचे जहां भीमा की मौत हो गई जिसके बाद घर से फडुआ व गैती लाकर रात में ही गड्ढा खोद कर जमीन में गाड दिए। वहीं आरोपियों ने बताया की भीमा साहू की हत्या के बाद वे लाश को वैसे ही जमीन में गाड दिए थे उन्हे शव के सर व हाथ के संबंध में कोई जानकारी नही है। वहीं पुलिस ने बताया की संभवत:गड्ढा अधिक नही होने के कारण जंगली जानवरो द्वारा गड्ढा खोद सर व हाथ ले गए। वहीं हत्या का खुलासा करने व आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी आर.बी. सोनी, उप निरीक्षक यू.एन. मिश्रा, ताकेश्वरी मरकाम, सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह टेकाम, आरक्षक धीरेन्द्र कोल, मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

बोर के पानी से डायलसिस के मरीजों का हो रहा उपचार

 बाहर के पानी से मरीज बुझा रहे प्यास
अनूपपुर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही में पानी की समस्या बन गई है, जहां चिकित्सालय आने वाले मरीजों के साथ साथ उपचार के लिए भर्ती मरीजों को पीने के पानी नहीं मिल रहे हैं। 40 डिग्री सेल्सियस के गर्म तापमान में मरीज सहित परिजन पानी के लिए आसपास के वार्डो की ओर भाग-दौड़ मचा रहे हैं। लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने लगाया गया वॉटर कूलर भी मरीजों की संख्या में पानी उपलब्धता में अपर्याप्त साबित हो रहा है। ऐसा नहीं कि इस सम्बंध में अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी नहीं, बावजूद पिछले साल पानी की बनी समस्या से निजात देने अबतक किसी प्रकार की पहल नहीं की गई। बताया जाता है कि जिला अस्पताल परिसर में पानी की सुविधा के लिए बोर कराए गए तीन बोर मशीनों में दो पानी के अभाव में फेल हो गए है। जबकि एक बोर पम्प मशीन से कम पानी की मात्रा निकलने के कारण उसे डायलसिस यूनिट के मरीजों के उपचार में खपाया जा रहा है। जबकि जलसंकट के कारण ही वर्तमान में अस्पताल प्रशासन ने वार्डो में कूलर की व्यवस्था नहीं बनाई है। मरीज व परिजन बाहर की दुकानों से महंगी सीलबंद बोतल का इस्तेमाल कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इन असुविधा में सबसे अधिक गरीब परिवारों के मरीजों और परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो मरीजों के लिए खुद ही खाना पकाने तथा पानी की व्यवस्था करते हैं। प्रसव कक्ष में पानी की कमी से काम प्रभावित हो रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार इस सम्बंध में पूर्व में ही जिला अस्पताल सिविल सर्जन को जानकारी दी गई थी। लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरते हुए पेयजल सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं कराई। आलम यह है कि अब पूरा जिला अस्पताल पानी के लिए तरस रहा है।  दरअसल जिला अस्पताल में गर्मी के दौरान पानी की समस्या बनती है। इससे पूर्व दो बोर पम्प लगे थे, जो गर्मी के दिनों में पूरी तक बंद हो गए। जिसे देखते हुए वर्ष 2017 में तीसरी बोर कराया गया। लेकिन उस बोर से भी गर्मी के दिन कम पानी की मात्रा बह रही है। जिसका उपयोग डायलसिस यूनिट में प्रयोग किया जा रहा है। डायलसिस यूनिट में दो मरीजों के उपचार में कम से कम 4 हजार लीटर पानी की खपत होती है। वहीं प्रसव कक्ष में रोजाना 8-10 प्रसव केस आते हैं। इसके अलावा स्टाफों की जरूरतों के साथ साथ अस्पताल के शौचालयों के उपयोग में रोजाना आने वाले पानी की कम से कम 10 हजार लीटर पानी की आवश्यकता बताई गई है।
जिला कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने शासकीय विभागीय अधिकारियों सहित न्यायिक सवंर्ग अधिकारियों से स्वास्थ्य केन्द्रों के मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर जनवरी 2018 से अबतक किसी अधिकारी ने व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल नहीं की और ना ही कलेक्टर को सुविधाओं व संसाधनों के सम्बंध में रिपोर्ट सौंपी। यह दुर्भाग्य है कि प्रशासनिक अधिकारियों के नाको तले अस्पताल में पानी के लिए मरीज भटक रहे हैं और अधिकारी बेखबर हैं।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

जंगल से 3 लाख रूपए की 200 लीटर शराब 6 हजार किलो महुआ लहान जब्त,आबकारी विभाग की कार्यवाही

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र के झीमर नाला के पास लगी जंगल में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जंगल में महुआ से तैयार किए जा रहे 200 लीटर शराब को जब्त करने की कार्रवाई की। साथ ही मौके पर 250 तेल के डिब्बों में बंद 6000 किलोग्राम महुआ लहान को भी जब्त किया। आबकारी विभाग के अनुसार इस कार्रवाई में लगभग 3 लाख रूपए के शराब और महुआ लहान को जब्त किया गया है। सहायक आबकारी अधिकारी आर.के.पंद्रो ने बताया कि झीमर के नाला के पास शराब तैयार की लगातार शिकायत मिल रही थी, 5 बजे जंगल में उपनिरीक्षक के.के.उईके, प्रधान आरक्षक सैजूल सिंह परस्ते,आरक्षक महबूब खान,अरविंद द्विवेदी के साथ छापामार कार्रवाई की गई, कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। इस दौरान 8 गंजों में महुआ कच्ची शराब  तैयार लगभग 200 लीटर पाया गया, जबकि पास ही 250 डिब्बों में 6 हजार किलो लहान भी बंद रखा पाया गया। सभी जब्त सामनों को आबकारी कंट्रोल कक्ष में रखा गया है।
जिसमें मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर शाम

ससुराल पक्ष के साथ मायके पक्ष का भी दायित्व है कि बेटी को जिताए- नरेन्द्र सिंह तोमर

शक्ति प्रदर्शन के साथ हिमाद्री ने भरा नामांकन
अनूपपुर हिमाद्री पहले कांग्रेस परिवार की बेटी थी अब भाजपा परिवार की बहू बन गई है। इसलिए अब ससुराल पक्ष के साथ साथ मायके पक्षवालों का भी दायित्व है कि हम अपनी बेटी व बहू को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजें। यह बात केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को अनूपपुर में शहडोल लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी हिमांद्री सिंह के नामांकन व प्रचार के दौरान आमसभा में कही। शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार 9 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व हिमांद्री सिंह 6 अप्रैल को अनौपचारिक रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था। भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के नामांकन के दौरान राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी, संयोजक अनिल गुप्ता, सह संयोजक मिथिलेश पयासी, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, इंद्रजीत छाबडा, विधायक जयसिंह मरावी, मीना सिंह, मनीषा सिंह, शिवनारायण सिंह, जिलापंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, रामदास पुरी, नरेन्द्र मरावी हीरासिंह, मनोज द्विवेदी, विधानसभा प्रभारी राम अवध सिंहसहित बडवारा, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इंदिरा चौक में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र को विकास की ओर अग्रसर करने तथा विश्व शक्ति बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर पूरा भरोसा कर रही है। कांग्रेस पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार व झूठ का पर्याय बन चुकी है। महागठबंधन नरेन्द्र मोदी से डर कर बना हुआ है। राहुल और सोनिया रोटी कहा से खाएंगें, जब भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा। भ्रष्टाचार कांग्रेस की कोख से पैदा हुआ है। आजादी से पहले भ्रष्टाचार नहीं था और आजादी के बाद से भ्रष्टाचार कैसे आ गया है। यह कांग्रेस को बताने की जरूरत है। मां-बेटा पर 420 का मामला दर्ज है जो जमानत पर चल रहे है। ऐसे व्यक्ति नरेन्द्र मोदी जैसे सूरज को दीपक दिखाने का प्रयास करें तो गलत होगा। इससे पूर्व सांसद अजय प्रताप सिंह ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव दो सरकारों के लिए है। अजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस चुनाव में जनता के एक वोट दो सरकारों का चयन करने वाला होगा, एक सरकार केन्द्र में बैठेगी, तो दूसरी मध्यप्रदेश में कमलनाथ की भ्रष्ट सरकार का हटना तय हो जाएगा। यह कोई घाटे का सौदा नहीं होगा कि एक वोट से दो सफलताएं सभी को मिलेगी। उन्होंने दावा किया है कि 30 जून तक प्रदेश के अंदर फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर उन्होंने  हिमाद्री सिंह के समर्थन में अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो गलती विधानसभा चुनाव में हुई यह उसे सुधारने का अवसर है। प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि उपस्थित विशाल जनसैलाब भाजपा की जीत का संकेत है। जनता नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। मंच से हिमाद्री सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि यह चुनाव आप सभी लड़ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी की रीति-नीति उनके कार्यों से देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। आप कार्यकर्ता सभी आगे चलें मैं आपके पीछे रहूंगी।
पुत्र ने दर्ज कराई उपस्थित, पिता रहे नदारद

भाजपा की शक्ति प्रदर्शन और नामांकन में मंगलवार को आयोजित आमसभा कार्यक्रम में सांसद ज्ञान सिंह नदारद दिखे। जबकि उनके पुत्र शिवनारायण सिंह आमसभा के अंतिम क्षणों काफिले के साथ उपस्थित दर्ज कराते हुए यह जता दिया कि वे पार्टी के साथ हैं। 
विकास को बनाया मुद्दा
भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने सभा में यह भरोसा दिया कि उनके संसदीय क्षेत्रवासियों के मान-सम्मान और गौरव में कोई कमी नहीं आने देंगी। हर कार्यकर्ताओं के विश्वास के दम पर हम इस चुनाव में सभी के आशीर्वाद से जीत दर्ज कराते हुए क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगें। सभी को विश्वास दिलाती हूं कि वह उनके सपनो को जरूर साकार करेगी।
राहुल की भाषा न बोले पत्रकार

नामांकन के उपरांत प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया के एक सवाल पर नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा राहुल की भाषा नहीं बोले पत्रकार। नरेन्द्र सिंह तोमर के 72 हजार रूपए के जवाब में पत्रकार ने भाजपा के 15 लाख पर सवाल पूछा था।

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

कांग्रेस प्रत्याशी के पास 72 लाख से अधिक सम्पति के साथ पिस्टल भाजपा प्रत्याशी पति से ज्यादा पत्नी की सम्पति

लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल- अजाज प्रत्याशीयों का ब्योरा
अनूपपुरशहडोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कांग्रेस की ओर से प्रमिला सिंह तथा भाजपा की ओर से हिमाद्री सिंह ने अपनी उम्मीदवारी पेश करते हुए नामांकन दाखिल किया है। उम्मीदवारी के रूप में दोनों ही प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि चुनाव आयोग को दिए गए सम्पत्ति विवरण सहित शिक्षा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह अमीर प्रत्याशी के साथ साथ भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह से अधिक शिक्षित होने के भी प्रमाण दिए हैं। प्रमिला सिंह ने 5 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया था। जबकि भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 6 अप्रैल को अनौपचारिक रूप में पर्चा भरा तथा पुन:9 अप्रैल को औपचारिक रूप में अपना नामांकन पेश करेगी।
शपथ पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी करोड़पति
कांग्रेस की उम्मीदवार प्रमिला ङ्क्षसह के पास कुल चल-अचल सम्पत्ति के रूप में 72 लाख 55 हजार 659 रूपए तथा पति अमरपाल सिंह के पास 14 लाख 12 हजार 86 रूपए व पुत्र के नाम 10 लाख 62 हजार 50 रूपए  दर्शायी गई है। इसमें प्र्रमिला सिंह के हाथ 3 लाख नगद, विभिन्न बैंक खातों में 2496368 रूपए हैं। पति अमरपाल सिंह के पास 12 हजार रूपए नगद तथा विभिन्न बैंक खातों में 592782 रूपए बताए गए हैं। इसके अलावा प्रमिला सिंह के नाम विभिन्न बीमा राशि 387641 रूपए की है। कांग्रेसी प्रत्याशी के पास वाहन टाटा सफारी कीमत 1391000 रूपए, आभूषण चांदी 1 किलोग्राम 38 हजार रूपए, सोना 405 ग्राम कीमत 1239000 रूपए दर्शाया गया है। जबकि पति अमरपाल सिंह के पास आभूषण मात्र 30 ग्राम कीमत 91800 रूपए के हैं। प्रमिला सिंह के पास .32 बोर रिवाल्वर कीमत 122513 रूपए तथा घरेलू सामान अनुमानित 2 लाख, पेट्रोल पम्प 10 लाख 81 हजार 137 रूपए(डीजल-पेट्रोल) की जानकारी दी गई है। पति अमरपाल के पास .32 बोर रिवाल्वर कीमत 86117 रूपए, रायफल .22 बोर कीमत 14408 रूपए, घरेलू सामान अनुमानित कीमत 15 लाख रूपए की सम्पत्ति है। वहीं जमीनी सम्पत्ति में प्रमिला सिंह के पास 1 एकड़ जमीन तो पति अमरपाल सिंह के नाम 17 एकड़ जमीन के साथ गैर कृषि भूमि लगभग 23 हजार 490 वर्ग फीट अनुमानित कीमत 1 करोड़ आंका गया है। प्रमिला सिंह शिक्षा में एमए पास बताई गई है।
भाजपा प्रत्याशी 58 लाख नगद और सम्पति

भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह द्वारा शपथ पत्र में दिए गए जानकारी के अनुसार वह अपने पति नरेन्द्र मरावी से बहुत ज्यादा अमीर है। हिमाद्री के पास 58 लाख 45 हजार 292 रूपए तो पति नरेन्द्र मरावी के पास मात्र 2 लाख 19 हजार 16 रूपए की सम्पत्ति है। हालंाकि हिमाद्री के पास करोड़ों की जमीन है। निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार हिमाद्री सिंह के पास नगद 50 हजार रूपए तथा विभिन्न बैंकों में 790292 रूपए हैं। जबकि पति नरेन्द्र सिंह मरावी के पास नगद 5 हजार रूपए तथा विभिन्न बैंकों में 19095 रूपए हैं। हिमाद्री सिंह के पास बीमा के रूप में 20 हजार रूपए, फॉच्र्युनर गाड़ी 35 लाख, 1 टै्रैक्टर 2.50 लाख, 35 तोला सोना 11 लाख 20 हजार रूपए, चांदी के बर्तन व जेवरात लगभग 13 लाख 5 हजार रूपए दर्शाए गए हैं। जमीन में हिमाद्री ने शपथ पत्र में पति के साथ 1 करोड़ 5 लाख की सम्पत्ति बताई है। इससे पूर्व हिमाद्री सिंह ने पहली बार लोक सभा उपचुनाव शहडोल 2016 में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के रूप में अपनी सम्पत्ति ब्यौरा में नगद 10 लाख रूपए के साथ कुल 21 लाख 40 हजार तथा अचल सम्पत्ति 2 करोड़ 85 लाख रूपए का बताया था। हिमाद्री शिक्षा में बीए उत्र्तीण है।

रविवार, 7 अप्रैल 2019

3 दिन की सुमन एवं नवजात बालक को पोलियो ड्रॉप पिलाकर कलेक्टर ने किया अभियान का शुभारम्भ

7 से 9 अप्रैल के बीच 114063 बच्चो को पोलियो  की दवा पिलाने का लक्ष्य
अनूपपुर जिला चिकित्सालय स्थित एनआरसी भवन में 3 दिवस की सुमन एवं नवजात बालक को पोलियो ड्रॉप पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ रविवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने किया। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग की बात कहीं। इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय  के विभिन्न वार्डों कि निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में स्थापित वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था का निरिक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के चारो विकासखंडो में 7 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिले में 991 बूथो में पोलियो वैक्सिनेशन किया जाएगा। अनूपपुर विकासखंड में 164, जैतहरी विकासखंड में 142, कोतमा विकासखंड में 267 एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 396 बूथ स्थापित किए गए हैं।  8 एवं 9 अप्रैल को घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत अनूपपुर जिले के 0-5 वर्ष आयु वर्ग के 114063 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य है। अभियान के शुभारम्भ में सिविल सर्जन डॉ.एस. आर .परस्ते, डॉ.आर.पी.सोनी,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी.चौधरी, उपस्थित रहे।



शनिवार, 6 अप्रैल 2019

अनूपपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे डॉक्टर हेतु सर्वसुविधायुक्त क्लीनिक की मिली मंजूरी

अनूपपुर। बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस के मध्य पीएनएम बैठक ४ एवं ५ अप्रैल को डीआरएम सभागार में मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रेलवे कर्मचारियों के ओर से रेलवे मजदूर कांग्रेस, बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्णकुमार, जोनल पदाधिकारी डी.के.स्वाइन,आशुतोष स्वर्णकार,लक्ष्मण राव , राजकुमार शांडे, बिलासपुर मंडल के सभी शाखा सचिव मनेन्द्रग$ढ राजेश खोब्राग$डे, अनूपपुर जयंतो दास गुप्ता, करंजी पप्पू सिंह, चाम्पा जे.पी. यादव, कोरबा प्रमोद पटेल, शहडोल संजय कुमार मेश्राम, बिलासपुर सचिवगण जीएस आइच, मलयशील, एम. डब्लू. इस्लाम, डी.डी. महेश, एल.एल. पटेल, व्ही. अनंत रामन, नरेश कुर्रे आदि उपस्थित रहे। वहीं इस १८ वीं स्थायी वार्ता में कर्मचारियों के हितों की ९६ मुद्दों पर चर्चा हुई, जिस पर लगभग ५५ मुद्दों पर रेल प्रशासन एवं कर्मचारी पक्ष के बीच में चर्चा उपरांत सहमति बनी। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा ट्रैकमैनों के १० प्रतिशत इंटेक कोटा के तहत विभाग परिवर्तन कर दूसरे विभाग में जाने का अवसर, ब्रजराज नगर, मनेन्द्रग, अंबिकापुर, चाम्पा, कोरबा आदि क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने का प्रयास, जैतहरी मोजर वेयर सायडिंग में रनिंग कर्मचारियों के रेस्ट हाउस की सुविधा बढ़ाने व उनके समस्याओं को निराकरण करने संयुक्त कमेटी का गठन, मंडल के गुड्स गार्ड एवं पैसेंजर गार्ड खाली पदों को भरने हेतु विशेष पहल करने का निर्णय, सफाई रेल कर्मचारियों के रेलवे बोर्ड के नीति के तहत सम्मान जनक सहमति से विभाग परिवर्तन, रेल कर्मचारियों की विद्युत कटौती की समीक्षा हेतु १० अप्रैल को विशेष बैठक करने का निर्णय, सभी आईओडब्लू ग्रुप-डी स्टॉफ को वाटर बोटल सप्लाई करने का निर्णय, कमर्शियल विभाग के रूके हुए जूनियर कमर्शियल क्लर्क से सीनियर कमर्शियल क्लर्क एवं सभी प्रमोशन को कोर्ट के आदेशों की समीक्षा करते हुए तत्काल प्रमोशन जारी करना, ट्रैकमैनों के अलग से समस्या सुलझाने हेतु त्रैमासिक रनिंग बैठक की तरह इंजीनियरिंग बैठक कराना, शहडोल रेलवे कॉलोनी में सिटी पुलिस थाना खोलने हेतु जमीन उपलब्ध कराना, ऑपरेटिंग विभाग के खाली ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों को तत्काल भरना, अनूपपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे डॉक्टर हेतु सर्वसुविधायुक्त क्लीनिक की मंजूरी, मनेन्द्रगढ़ में कर्मचारियों को पैथोलॉजिकल टेस्ट की मंजूरी दिलाई गई; एस एडं टी कर्मचारियों को ओवरटाइम भत्ता दिलाने हेतु मंजूरी,ट्रैकमेंटनरों को आर्टीजन केटेगरी में पदोन्नति के लिए मंजूरी, ट्रैकमेंटनरों के एक डीटीएम से दूसरे डीटीएम स्थानांतरण की मंजूरी, ब्रजराजनगर में दुर्घटना राहत ट्रेन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अलग से आवासों का आबंटन, जीडीसीई कोटा के तहत सभी विभागों की मंजूरी दी जाएगी। 

प्लेटफार्म क्रमांक 4 में स्थित पार्लर के स्टॉल नंबर 8 में लगी आग

अनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेट फार्म क्रमांक 4 में स्थित पार्लर के स्टॉल नंबर 8 में 6 अप्रैल की सुबह लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई, जहां आग की लपटो ने स्टॉल में रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया। जिसके बाद यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों की मदद से अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने का कारण शॉट-सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आग लगने के समय के कोई भी यात्री ट्रेन नही होने के कारण स्टॉल संचालक स्टॉल के बाहर सोने चला गया, जहां अचानक स्टॉल में आग लग गई जिसकी सूचना यात्रियो एवं दूसरे अन्य स्टॉल के लोगो ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक सहित जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक द्वारा नपा की फायर बिग्रेड को बुलाई गई, जहां फायर ब्रिगेड के पहुंचते ही यात्रियो एवं रेलवे कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं आग की लपटे इतनी तेज थी की पार्लर के स्टॉल में रखा पूरी सामग्री जिसमें दो फ्रिज, पानी बॉटल एवं खाद्य सामग्री जिनकी अनुमानित लागत लगभग 2 लाख रूपए पूरी तरह जलकर खाक हो गई। 

महिला की चाकूओ से वार कर की गई हत्या का हुआ खुलासा,ब्लैकमेल करने पर की थी हत्या

साक्ष्य छिपाने बुढ़ार थाने के शौचालय में डाला मृतिका का मोबाइल
अनूपपुर चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 वर्षीय महिला सपना उर्फ आरती मिश्रा की चाकूओं से गोदकर की गई हत्या का खुलासा 6 मार्च को अनूपपुर एसडीओपी उमेश गर्ग में प्रेसवर्ता में जानकारी दी। एसडीओपी बताया कि 30 मार्च को अज्ञात 25 वर्षीय महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद जहां महिला की पहचान धनपुरी नंबर 3 सपना उर्फ आरती के रूम में की थी, विवेचना के दौरान परिजनो से पूछताछ पर पता चला की मृतिका अपने पास मोबाइल फोन रखती थी, जहां घटना स्थल पर कोई भी मोबाइल फोन नही मिला था। जिसके बाद एसडीओपी ने सायबर सेल से मृतिका के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकलवाया जहां कॉल डिटेल आने पर हत्या का खुलासा हो सका। कॉल डिटेल में मृतिका के मोबाइल से अंतिम बार हुए फोन वाले एक व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की गई। जहां उसने फोन किसी महिला नही बल्कि जगदीश सिंह गोड़ पिता जग्गू सिंह गोड़ निवासी बरहा टोला थाना चचाई द्वारा बात करना बताया। जहां पुलिस ने 6 अप्रैल को हत्या की आशंका पर जगदीश सिंह गोड़ को गिरफ्तार किया गया। एसडीओपी ने बताया की आरोपी जगदीश सिंह से की गई पूछताछ पर उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या के बाद उसने मृतिका का मोबाइल फोन को उसने हत्या के बाद बुढ़ार थाना पहुंच शौच के लिए टॉयलेट का उपयोग के बहाने अंदर गया और मोबाइल फोन को सेफ्टीटैंक में डाल दिया, जिसके बाद पुलिस ने बुढ़ार थाना के सेफ्टीटैंक तोड़ते हुए मृतिका का मोबाइल फोन, खून से सने आरोपी के कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त हुए मोटर साईकिल को पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी जगदीश सिंह के खिलाफ धारा 201 तथा जबरन महिला के साथ संभोग किए जाने पर धारा ३७६, ३७६ (2) के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी चचाई ने बताया कि पूछताछ पर आरोपी जगदीश सिंह ने बताया की पिछले 1 वर्ष से उसका महिला के साथ संबंध था, जहां महिला कुछ दिनो से उससे 50 हजार की मांग को लेकर लगातार ब्लैकमेल कर रही थी, जहां 29 मार्च को भी पैसो की मांग को लेकर महिला जगदीश सिंह से मिली, जहां जगदीश सिंह ने बुढ़ार में पैसे देने की बात कह महिला को मोटर साईकिल में बैठाकर बुढ़ार ले गया और वहां पर मृतिका के मोबाइल फोन से किसी व्यक्ति को फोन कर 50 हजार रूपए मांगे जहां उसे व्यक्ति ने पैसा नही होने की बात कही, जिसके बाद जगदीश ने किसी और से पैसे की मांग को लेकर वापस आए, जहां दोनो ने शराब पी और आरोपी ने जबरन महिला के साथ दुष्कर्म भी किया और उसके बाद चाकूओं से लगातार 20 से 25 वार कर महिला की हत्या कर दी थी। वहीं पूरे मामले में आरोपी को पकडने एवं हत्या की गुत्थी सुलझाने में उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति,सहायक उप निरीक्षक एस.के.अहिरवार, आर.एन. तिवारी, सरिता लकडा एवं आरक्षक रितेश सिंह, मनीष सिंह, अरविंद परमार का विशेष योगदान रहा।

अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

अनूपपुर। अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास अनूपपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन, अपर जिला न्यायाधीश भू भास्कर यादव, व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोडिय़ा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश ने छात्राओं से कहा कि हमें अपने मूल अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए तथा कर्तव्यों को पालन करना चाहिए। संविधान, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान का सम्मान करना चाहिए। शासकीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और यदि कोई ऐसा करता है तो उसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना भी हमारा कर्तव्य है। इस दौरान अपर जिला न्यायाधीश भू भास्कार यादव ने छात्राओं को गुड टच-बेड टच के बारे में बताया और कहा यदि कोई उन्हें परेशान करता है तो उसका विरोध करें। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान छात्रावास अधीक्षिका अर्चना नामदेव, जिला प्राधिकरण से ऋषि पांडेय, दीपक डेहरिया, महेश साकेत, पीएलवी आयुष सोनी, सहित छात्राएं एवं छात्रावास के कर्मचारी उपस्थित रहे।

पत्नी के पक्ष मे आईएएस पति कर रहे चुनाव प्रचार,भाजपा ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत

पत्नी प्रमिला सिंह कांग्रेस प्रत्याशी है
अनूपपुरशहडोल संसदीय क्षेत्र मे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह के पक्ष मे उनके पति अमरपाल सिंह मैदान में उतर आए हैं। आईएएस अमरपाल सिंह संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत उमरिया जिले मे कलेक्टर रहे हैं। आईएएस पति द्वारा पत्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की सूचना से भाजपा ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पटेल द्वारा निर्वाचन आयोग सहित अन्य संबधितों को की गयी शिकायत में कहा गया है कि अमरपाल सिंह कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह के पति हैं। मार्च 2019 तक वे उमरिया कलेक्टर थे। इससे पूर्व वे लगातार अनूपपुर, शहडोल जिले मे विभिन्न पदों पर पदस्थ रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की शिकायत के बाद इन्हे उप सचिव भोपाल बना दिया गया। शिकायत में कहा गया है कि अमरपाल सिंह अपने रुतबे का इस्तेमाल कर कटनी, उमरिया, शहडोल के कर्मचारियों पर लगातार कांग्रेस के पक्ष में दबाव बना रहे हैं। शिकायत कर्ता ने अरोप लगाया है कि भोपाल सचिवालय से गायब रह कर शहडोल संसदीय क्षेत्र मे अपनी पत्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसकी पुष्टि सचिवालय के सीसीटीवी फुटेज से तथा काल डिटेल्स से की जा सकती है। शिकायत कर्ता ने आयोग से मांग की है कि अमरपाल सिंह को चुनाव समय तक प्रदेश से बाहर भेजा जाए ताकि वे अपने प्रभाव का बेजा इस्तेमाल ना कर सकें।


जनशक्ति चेतना पार्टी पर बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग एवं जुलूस पर एफआईआर दर्ज

अनूपपुर जनशक्ति चेतना पार्टी पुष्पराजगढ़ के प्रत्याशी कमला बैगा पिता लामू बैगा द्वारा बिना अनुमति के जनसमूह एवं ध्वनिविस्तारक यंत्रो के साथ नामांकन भरने आए जुलूस पर कार्यवाही करते हुए धारा 188 के तहत कमला बैगा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। उक्त प्रत्याशी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया है। कार्यवाही नायब तहसीलदार नीलेश सिंह धुर्वे एवं सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली अनूपपुर रविकान्त शर्मा द्वारा की गयी। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को हिदायत दी है कि सभा रैली जुलूस अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की विधिवत अनुमति लें। साथ ही अनुमति में उल्लेखित शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन कर सुचारू व्यवस्थित निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग करें। आपने कहा निगरानी दल द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार के अवैध आचरण पाए जाने पर नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।


प्रशिक्षण में लापरवाही पर 6 को कलेक्टर ने किया निलम्बित

अनूपपुर  दायित्वों के भलीभाँति निष्पादन एवं निर्वाचन को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के लिए आवश्यक है कि निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों को भली भाँति समझें। प्रशिक्षण के दौरान सजग रहने एवं पूरे मनोयोग से दायित्वों को समझने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए हैं। प्रशिक्षण में समय से पहुँचने एवं पूरी समयावधि में रहने तथा जिम्मेदारियों को प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक रूप से समझने के प्रति कलेक्टर ने अपना रूख पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रशिक्षण में लापरवाही अथवा उदासीनता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।  प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण में विलम्ब से आए एवं प्रशिक्षण उपरांत परीक्षण में कम अंक पाने वाले मतदान कार्मिको को कारण बताओं नोटिस भी दिया गया था। उक्त अनुक्रम में प्रशिक्षण में रुचि न लेकर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने नरबदिया मरावी माध्यमिक शिक्षक मिडिल स्कूल लालपुर, मिलन सिंह धुर्वे सहायक शिक्षक प्राइमरी स्कूल लखारी, धनेश्वरी परस्ते सहायक शिक्षक शाउमा वि जैतहरी, मुन्नी देवी पनिका सहायक शिक्षक शा.प्राथमिक विद्यालय जमुनादादर, अलखेसिया खलको वरिष्ठ अध्यापक शा.कन्याउमा विद्यालय चोलना एवं मुनिराज द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक शा.उमावि राजेंद्रग्राम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। निलम्बित अवधि में उक्त सभी का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय विकास अनूपपुर नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन कर रहे सभी शासकीय सेवकों को चेताया है कि प्रशिक्षण समेत निर्वाचन दायित्वो के निर्वहन में पूरी तरह सजग रहें। किसी भी प्रकार की उदासीनता अथवा लापरवाही पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


बुजुर्ग नेताओं को आराम देना,उनकी उपेक्षा नहीं-मनोज द्विवेदी

आडवाणी के ब्लाग पर राहुल की भाषाई गिरावट चिंताजनक
अनूपपुर शुक्रवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री,भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के ब्लाग पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो भी कहा उसने सभी देश वासियों को हतप्रभ कर दिया। इस चुनाव मे किसी भी दल के लिये भाषाई मर्यादा बनाए रखना बड़ी चुनौती है। राजनीति में अब सामान्य शिष्टाचार भी बचा रहेगा,इस पर लोगों को संदेह है। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुध्न सिन्हा या यशवंत सिन्हा जैसे लोग भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में आराम देने पर उनकी उपेक्षा के आरोप लगाते हुए कांग्रेस के सुर मे सुर मिलाते रहे है। इसे उनकी अतृप्त अति महत्वाकांक्षा से अधिक कुछ नहीं मानने वाले लोगों का कहना  है कि पिछले तीन साल से भाजपा से कुछ अधिक मिलने की उनकी आस टूट गयी तो पार्टी से सांसद रहते हुए भी वक्त बेवक्त ये पार्टी पर,विशेष रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमलावर होते रहे हैं। सिन्हा जब नीतिगत विषयों पर पार्टी लाईन से बाहर जाकर विपक्ष के सुर मे सुर मिलाते थे,तब से ही उनकी नीयत,मंशा पर सवाल उठते रहे हैं। उक्त विचार भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने शनिवार को पत्रकारों के बीच व्यक्त किया। भाजपा नेता ने कहां राजनीति मे बुजुर्गियत का सम्मान चिंता का विषय रहा है। किसी समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुजुर्ग सीताराम केसरी के साथ जिस अपमान जनक व्यवहार के साथ उन्हे पद से धक्केमार कर हटाया गया,वह सभी को याद है। कांग्रेस के मोतीलाल वोरा किसे याद है? कांग्रेस ने उन्हे पिछली बार कब,कहां से चुनाव लडाया,यह लोग भूल चुके हैं। बहरहाल शुक्रवार को वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के ब्लाग पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने जिस निम्नता का परिचय दिया,उसे दुनिया ने देखा है। भाषाई गिरावट सभी दलों के लिये चिंता का विषय है। यह तो पक्का है कि 75 पार नेताओं को चुनाव मे विराम देने की भाजपा की नीति पर पार्टी के बुजुर्ग नेताओं ने असंतोष जताया है। लेकिन बुजुर्ग नेताओं को आराम देना,उनकी उपेक्षा- उनका अपमान तो बिल्कुल भी नहीं है।
मनोज द्विवेदी ने भाजपा की ऐतिहासिक तस्वीरों को बयां करते हुये कहां कि एक  दुर्लभ तस्वीर है जो उस समय की है जब 6 अप्रैल,1980 को आज के ऐतिहासिक दिन पर इन महान हस्तियों ने मुंबई मे भारतीय जनता पार्टी का गठन किया था। तस्वीर में देखें कि उस वक्त के कद्दावर संस्थापक नेताओं कुशाभाऊ ठाकरे, भैरोंसिंह शेखावत,सुंदरलाल पटवा,मदन लालखुराना,लालकृष्ण आडवाणी,विजयराजे सिंधिया राजमाता और प्रथम भाजपा अध्यक्ष अटलबिहारी वाजपेई साथ हैं। इन महान हस्तियों को सादर नमन करते हुए भारतीय जनता पार्टी में आज भी जब कोई अवसर होता है, इन महान हस्तियों को,जिनकी रखी हुई नींव आज आलीशान इमारत का रुप लेकर पूरी दुनियां में भारत का नाम रोशन कर रही है,को याद किये बिना कोई एककदम भी आगे नहीं बढ़ता। ऐसा कौन सा परिवार नही है जिसमें 80-90 साल के बुजुर्गों को,जिन्हे बहुत सी शारिरिक - मानसिक दिक्कतें रहती हैं ,कड़ाके की सर्दी -गर्मी मे चुनावी मैदान में उतारने को आसान सहमति दी जाती हो?
मनोज द्विवेदी कांग्रेस को अगाह करते हुए कहां याद रहे लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,सुमित्रा महाजन, बाबूलाल गौर,सरताज सिंह जैसे वरिष्ठ नेता जहाँ से भी चुनाव लडते,भाजपा की जीत सुनिश्चित होती। पार्टी ने यदि इन वरिष्ठ जनों को अवस्था या अन्य कारणों से चुनाव मैदान से बाहर रखकर आराम देते हुए नये चेहरों पर दांव खेला है तो उसके लिये यह अतिरिक्त खतरा ही है। 2019 चुनाव मे अन्य दल जब एक एक सीट के लिये किसी भी हद को पार करने के लिये तैयार हों तो अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव से बाहर रखकर अपेक्षाकृत नये युवाओं को अवसर देने का साहस भाजपा ही कर सकती है। बहरहाल विपक्ष इसे भले ही उम्रदराज नेताओं का अपमान या उनकी उपेक्षा बतला रहा हो ,भारतीय जनता पार्टी ने बुजुर्ग नेताओं को आराम देकर कहीं कोई उनकी उपेक्षा नहीं की है। अपितु भाजपा का यह दांव अन्य दलों के लिये भारी भी पड सकता है।


स्टार्टअप के लिए स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करें युवा

बिहार में बायोगैस प्लांट स्थापित करने वाली डॉ.आकांक्षा और डॉ.आशुतोष का  इंगांराजवि में छात्रों से संवाद

अनूपपुर छात्रों में उद्यमिता विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक ने 'स्काई इज नोट द लिमिट-आईजीएनटीयू ऑन मूव पहल की है। इसके अंतर्गत स्टार्ट अप प्रारंभ करने वाले युवा उद्यमियों के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा कर उन्हें स्वयं के उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी कड़ी में 'स्वयंभू इनोवेटिव साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक डॉ. आकांक्षा सिंह और डॉ.आशुतोष कुमार ने शनिवार को विश्वविद्यालय के छात्रों को स्टार्टअप के विषय में उपयोगी जानकारियां दी। बिहार में बायोगैस प्लांट के विफल हो जाने के बाद डॉ. आकांक्षा और डॉ.आशुतोष ने पहल करते हुए कई स्थानों पर ग्रामीणों के साथ साझेदारी कर सफलतापूर्वक बायोगैस प्लांट स्थापित किए। इनसे न सिर्फ ग्रामीणों को सस्ते में बिजली मिल रही है बल्कि उन्हें खाने बनाने के लिए गैस भी मिल रही है। इसमें रॉ मैटेरियल के रूप में गाय का गोबर प्रयोग किया जाता है जिसे इन्हीं ग्रामीणों से खरीदा जाता है। इस परियोजना के बाद कई गांवों के सैकड़ों परिवारों को बहुत कम खर्च में रसोई गैस और बिजली मिल रही है। साथ ही इससे पैदा होने वाले आर्गेनिक खाद् का खेतों में प्रयोग किया जा रहा है। डॉ. आकांक्षा और डॉ.आशुतोष का कहना है कि प्रारंभ में स्वयं की परियोजना लगाने में काफी परिश्रम और आर्थिक संसाधनों की तंगी का सामना करना पड़ता है मगर कुछ समय बाद यही परियोजनाएं काफी लाभ देने लगती हैं। उन्होंने सामाजिक उद्योगों को स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों, आर्थिक संसाधनों को एकत्रित करने, पायलट प्रोजेक्ट बनाने और इसी को विस्तृत रूप देने के बारे में छात्रों को कई उपयोगी जानकारी दी। उनका कहना था कि सरकार और निजी संस्थाएं आर्थिक रूप से उपयोगी सुझावों को मूर्त रूप देने के लिए आर्थिक मदद देने को तैयार हैं। छात्रों को एक ऐसा प्रयोग करना पड़ेगा जिसकी आने वाले समय में काफी मांग हो। कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी का कहना था कि अमरकटंक क्षेत्र में लाख,शहद जैसे कई उपयोगी उत्पाद बहुतायत में उपलब्ध हैं जिन पर आधारित उद्योगों को स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से इस संदर्भ में पहल कर स्टार्टअप शुरू करने का आह्वान किया। इससे पूर्व प्रो. प्रसन्ना कुमार सामल ने विश्वविद्यालय की इस पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ.अनिरूद्घ कुमार,डॉ.अनिल कुमार टमटा सहित बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक उपस्थित थे।

आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर दो को जिला कार्यालयों में किया संग्लन

अनूपपुर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों एवं राजनैतिक संलिप्तता के आरोप पर कठोर रूख अपनाते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दो शासकीय सेवकों को जिला कार्यालयों में संग्लन किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सचिव ग्राम पंचायत क्योंटार फूलचंद मरावी को जिला कार्यालय अनूपपुर एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी वरूणेन्द सिंह उईके को कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर संग्लन किया है। दोनो शासकीय सेवक नियमित रूप से सम्बंधित कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे। कलेक्टर ने समस्त शासकीय सेवाओं को चेताया है कि आदर्श आचरण संहिता का अक्षरश: पालन करें। सभी का आचरण निष्पक्ष होना चाहिए। किसी भी प्रकार के संदेहास्पद आचरण में कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

बिना पूर्व सूचना बिजली अवरोध पर कलेक्टर ने दिया नोटिस

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने 5 अप्रैल की दोपहर 1.50 बजे से 2.15 बजे तक लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के नाम निर्देशन प्राप्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति का प्रवाह बंद होने की घटना को संज्ञान में लेते हुए अनुभाग अभियंता दि
नेश कुमार तिवारी एवं कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम मप्र विद्युत वितरण कम्पनी को उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर समक्ष में प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है।

खूँटाटोला स्थैतिक निगरानी दल ने ज़ब्त किए 5 लाख रुपए

अनूपपुर लोकसभा चुनाव में एसएसटी दल की सक्रियता बढऩे से जिलेभर में जांच के दौरान कई स्थानो धरपकड़ की शुक्रवार को एसएसटी दल प्रभारी डॉ आर के सोनी के नेतृत्व में गठित दल ने खूँटाटोला जैतहरी नाके में जाँच के दौरान नकद सम्बंधी दस्तावेज न प्रस्तुत किए जाने पर 5 लाख रुपए जब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि वाहनो की जाँच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी-10 एक्यू 7111 से वाहन मालिक रत्नेश तिवारी निवासी ग्राम पतगवा तहसील पेंड्रा जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के पास 5 लाख रुपए नकद प्राप्त हुए। जिसके दस्तावेज न प्रस्तुत किए जाने पर राशि एसएसटी दल द्वारा जब्त कर ली गयी। जब्त की गयी राशि थाना जैतहरी के मालखाने में जमा करा दी गयी है


जनजातियों के सशक्त संचार माध्यमों पर शोध की आवश्यकता

इंगांराजवि में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन

अनूपपुरइंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी जनजातीय संचार-मिथक, प्रतीक और यथार्थ शुक्रवार से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर जनजातियों के मध्य संचार के विभिन्न माध्यमों पर चर्चा करते हुए इन्हें सशक्त माध्यमों में से एक बताया गया और इन पर शोध कर इसका डाक्यूमेंटेशन करने पर बल दिया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए पं. सुंदरलाल शर्मा (ओपन) विश्वविद्यालय,बिलासपुर के कुलपति प्रो.बी.जी. सिंह ने वास्तविकता को समाज के सामने प्रस्तुत करने पर जोर दिया। उनका कहना था कि सभी वर्ग तथ्यों को अपनी सुविधा के अनुसार प्रस्तुत कर जनजातियों की वास्तविक परिस्थितियों को समाज के सामने नहीं रख पाते हैं जिससे उनका सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जनजातियों को उन्हीं की भाषा में शिक्षा प्रदान करने पर जोर देते हुए कहा कि इस वर्ग का विकास बिना किसी धर्म या जाति को देखकर किए जाने की आवश्यकता है। इंगांराजवि के कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों को 70 शोध परियोजनाएं दी गई है जिनमें आधी से अधिक परियोजनाएं जनजातियों के विकास से संबंधित हैं। उन्होंने जनजातीय किसानों के बीजों को संरक्षित कर इस प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई। उनका कहना था कि इस संदर्भ में नीति आयोग को विस्तृत परियोजना दी गई है जिस पर सकरात्मक संकेत मिले हैं। उन्होंने जनजातियों के मध्य अधिकारों और शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद् प्रो.मधुकर उपाध्याय ने भारत में जनजातियों के मध्य संचार, उनके विकास और पिछ$डेपन के ऐतिहासिक तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि जनजातियों का संचार उनका सबसे सशक्त माध्यम है। उनमें शिक्षा का प्रसार न होने के कारण इसका डाक्यूमेंटेशन नहीं हो पाया है। उन्होंने शिक्षकों और शोधार्थियों को उनके संचार पर सघन शोध के लिए प्रोत्साहित किया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो.सैफी किदवई ने नई तकनीक के प्रयोग से सभी के विकास को सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि इससे समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ.राघवेंद्र मिश्रा,डॉ.नागेंद्र कुमार सिंह, डॉ. कृष्णमूर्ति बी.वाई.,अभिलाषा एलिस तिर्के सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शोधार्थी और छात्र उपस्थित थे। दो दिवसीय संगोष्ठी में 25 से अधिक विशेषज्ञ व्याख्यान और शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न शोधपत्रों के संयुक्त प्रकाशन का विमोचन अतिथियों ने किया।

अंतर्कलह के बीच कांग्रेस प्रत्याशी भरा पर्चा,नारेबाजी पर मंच से भड़के पुष्पराजगढ़ विधायक

निर्दलीय मुन्ना सिंह नामांकन भरने वाले पहले प्रत्याशी
ज्ञान सिंह ने लिया फार्म,भाजपा से भरेंगे नामांकन
अनूपपुर। शहडोल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए २ अप्रैल से नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारभ्भ हुआ, शुक्रवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने पार्टी अंतर्कलह के बीच अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व प्रमिला सिंह ने सामतपुर तालाब पर कांग्रेस की आयोजित आमसभा को सम्बोधित किया तथा मारूति मंदिर पूजन के बाद नामांकन रैली के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल, आदिम जाति विभाग मंत्री ओमकार सिंह, अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, कोतमा से सुनील सराफ व पुष्पराजगढ़ के फुंदेलाल सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे, जहां जिला कलेक्ट्रेक्ट कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रमिला सिंह ने अपना नामांकन पत्र भरा। लेकिन नामांकन दाखिल करने तक पार्टी के कार्यकर्ताओं व विधायकों के बीच बार बार टिका-टिप्पणी और आपसी तू-तू मैं-मैं की स्थिति बनती रही। हालात तो तब अधिक बिगड़ गए जब कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ टिप्पणी की तो कार्यकर्ता और कोतमा विधायक आपस में ही उलझ गए। बिगड़ते माहौल को देखते हुए अन्य कार्यकर्ताओं ने मामले को शांत कराया। नामांकन उपरांत अनूपपुर जिला प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बिसाहूलाल सिंह और सुनील सराफ को साथ लेकर स्थानीय होटल पहुंचे, जहां दिनभर हुए विवाद पर गुप्ता मंत्रणा की। नामांकन दाखिल करने के उपरांत जब मीडिया ने कांग्रेसी प्रमिला सिंह से मंच से लेकर नामांकन दाखिल करने तक कार्यकर्ताओं के बीच बार बार बन रहे विवाद पर सवाल पूछा तो उन्होंने दो टूक में कहा पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं, सब ठीक है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह से पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मन्ना सिंह पाली उमरिया ने शहडोल ससंदीय क्षेत्र से पहला नामांकन दाखिल कर उम्मीदवारी पेश की। जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल से आरम्भ हुए नामांकन में शुक्रवार 5 अप्रैल तक कुल 17 प्रत्याशियों द्वारा लिए गए फार्म में 3 प्रत्याशियों ने अबतक अपना नामांकन दाखिल किया है। सम्भावना है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा आगामी 8 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पूर्व सामतपुर तालाब पर विशेष आमसभा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरने की तैयारी की गई थी। जिसमें कटनी के बड़वारा, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के हजारों कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। इनके अलावा खनिज मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री तथा आदिम कल्याण विभाग मंत्री भी नामांकन कराने पहुंचे। लेकिन शुरूआत मंच आसीन के साथ माहौल बदलता चला गया।
जब पुष्पराजगढ़ विधायक ने खोया आपा
मंच पर शहडोल के ही एक अन्य कार्यकर्ता द्वारा प्रमिला सिंह की टिकट पर विरोध जताने तथा मंच सांझा किए जाने पर शहडोल के कार्यकर्ता ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए मंच से हटाने की बात छेड़ी। विवाद बढ़ता देखकर पदाधिकारियों ने शांत कराया। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह के सम्बोधन के दौरान यूथ कांग्रेस द्वारा जयघोष किया गया। बार बार शांत किए जाने की अपील के बाद अपील को नजर अंदाज होता देख फुंदेलाल सिंह ने आपा खोते हुए मंच से ही कहा अगर मैं हल्ला मचाना शुरू करूगां तो यहां कोई नजर नहीं आएगा। विधायक की इस विवादित बयान के बाद प्रभारी मंत्री ने माइक थाम माहौल को शांत कराया।

लगा लम्बा लगा जाम, बाइक से प्रत्याशी पहुंची कलेक्ट्रेट
नामांकन पत्र भरने के लिए कांग्रेस की प्रायोजित पदयात्रा रैली वाहनों की लम्बा जाम के कारण टुकड़ों में बंट गया। पदाधिकारियों का वाहन सड़कों पर खड़े किए जाने के कारण मंत्रियों-विधायकों व प्रत्याशी को लग्जरी वाहन की बजाय बाइक से नामांकन भरने जाना पड़ा। लेकिन इनमें भी उन्हें आधा घंटा तक तीखी धूप व जाम का सामना करना पड़ा।

विधायक को मंच पर नहीं मिली जगह
नामांकन रैली के लिए कोतमा से कार्यकर्ताओं के साथ अनूपपुर पहुंचे विधायक सुनील सराफ को मंच पर जगह नहीं मिली। कार्यक्रम में विलम्ब से पहुंचने तथा पूर्व से अन्य जिलों से आए पदाधिकारियों की मौजदूगी के कारण उन्हें खड़ा ही रहना पड़ा।
ज्ञान सिंह ने मंगाया फार्म

एक ओर जहां कांग्रेस से प्रमिला सिंह ने नामांकन दाखिल किया। वहीं आगामी दिनों भाजपा से हिमाद्री सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। लेकिन हिमाद्री की टिकट से नाराज पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने भी आज अपने नाम भाजपा प्रत्याशी के रूप फार्म मंगवा लिया है। जिसे पाली उमरिया निवासी अनिल चतुर्वेदी ने लिया है। 

मतदाता जागरूकता के लिये पप्पू दाहिया दिव्यांग आइकॉन नियुक्त

अनूपपुर। मतदाता जागरूकता के अभियान के लिये ब्रेल लिपि के प्रशिक्षक पप्पू दाहिया को दिव्यांग आइकॉन नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वयं बैज लगाकर पप्पू दाहिया को मतदाता जागरूकता के अभियान में प्रेरक दल में शामिल किया। इस दौरान दिव्यांग आइकॉन पप्पू दाहिया ने जिले के समस्त मतदाताओं विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं से आगामी 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को दिव्यांग जनो हेतु सुगम बनाने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रो में रैम्प एवं ट्राइसाइकल की व्यवस्था, नेत्रहीन मतदाताओं के लिए सहायक साथ लाने की सुविधा, दिव्यांग ऐप के माध्यम से आवागमन की सुविधा प्रदाय की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नांकित कर उनकी सुविधा के लिए वोलंटियर्स नियुक्त करने की भी व्यवस्था है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि दिव्यांग वृद्ध एवं गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष कतार भी मतदान केंद्रो में रहेगी। मतदान हेतु ऐसे चिन्हित मतदाताओं को प्राथमिकता के साथ मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएँ जैसे शौचालय, पेयजल,छांव की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से 29 अप्रैल को स्वयं मतदान करने एवं हर मिलने जुलने वाले को मतदान हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया है।




एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...