अनूपपुर। कोतवाली थाना
से 100 मीटर की दूरी पर संचालित
मुख्य बस स्टैंड परिसर के अंदर बीती रात अज्ञात चारों ने मोबाईल शॉप के छप्पर की सीमेंट
चादर तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया,जहां अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर रखे 5 नग कीमती मोबाईल सहित कांउटर बॉक्स
में रखे 20 हजार रूपए नगद चुरा ले गए।
घटना की सूचना सुबह दुकानदार शेखर दुबे पिता नारायण स्वरूप दुबे ने कोतवाली थाना में
दर्ज कराई। जहां पुलिस मौके पर पहुंच निरीक्षण उपरांत मामले की जांच कर रही है। पुलिस
ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शनिवार, 16 मार्च 2019
50 बाइक चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार रूपए वसूल समन शुल्क
50 बाइक चालकों पर यातायात
पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार
रूपए वसूल समन शुल्क
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव
के साथ यातायात व्यवस्थाओं में सड़क नियमों के उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर शनिवार
को यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 बाइक चालको से 15 हजार रूपए के समन शुल्क वसूल किए। यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई
अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर प्वाईंट बनाकर की। जिसमें कोतवाली
चौराहा, सामतपुर
तिराहा, अंडरब्रिज
तिराहा,अमरकंटक
तिराहा तथा इंदिरा तिराहा पर लगातार सघन वाहन चेकिंग के दौरान चालानी कार्रवाई की।
जिला यातायात प्रभारी ब्रिजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शाम 50 वाहनों के खिलाफ चालानी
कार्रवाई की गई। देर शाम तक अन्य तिराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे,
जिसमें सम्भावना है
कि और अधिक समन प्रकरण सामने आए।
कलेक्टर फेसबुक एवं ट्विटर लाइव के माध्यम से सीधा संवाद
अनूपपुर। मतदाताओं
से सीधा सम्पर्क कर समस्याओं और सुझााव जानने के लिये अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी ने अभिनव प्रयोग करते हुए १७ मार्च को सीधे को किसी भी प्रकार की असुविधा न
हो व जिज्ञासाओं के समाधान के लिए फेसबुक एवं ट्विटर लाइव होकर जानने का प्रयास करेगें।
यह अभिनव प्रयोग में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं मतदान
जागरूकता के साथ किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु सुझावों को प्राप्त करने एवं
मतदाताओं को हो रही किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जिज्ञासाओं के समाधान के लिए फेसबुक
लाइव एवं ट्विटर लाइव के माध्यम से १७ मार्च रविवार शाम ४ बजे सीधा संवाद करेंगे। जिले
के समस्त नागरिक अपने समस्या एवं सुझाव कलेक्टर अनूपपुर के फेसबुक पेज अथवा ट्विटर
आईडी पर भेज सकते हैं। भेजी गयी समस्याओं एवं सुझावों पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर संवाद
कर उनका निराकरण करेंगे। जागरूक नागरिकों से आपेक्षा है कि निर्वाचन में हुई किसी भी
प्रकार की समस्या या असुविधा को अवश्य साझा करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया और सहज सुगम
बनाई जा सके। अपनी समस्याएँ उक्त सोशल मीडिया खाते में साझा करते समय अपने निवास स्थान
का जिक्र अवश्य करें।
हर प्रशिक्षण के बाद होगी परीक्षा,खराब प्रदर्शन पर होगी कठोर कार्यवाही
अनूपपुर। कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने मास्टर ट्रेनर की बैठक में यह निर्देश दिए
कि हर प्रशिक्षण सत्र के बाद अनिवार्य रूप से परीक्षाएँ ले। ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिनका
प्रशिक्षण सत्र उपरांत परीक्षाओं में प्रदर्शन अच्छा नही रहेगा उन पर कठोर अनुशासनात्मक
कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने इस हेतु निर्वाचन से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को चेताया है कि प्रशिक्षण में भली भाँति ध्यान दें, अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों
को पूरे मनोयोग से समझें। आपने कहा निर्वाचन तैयारियों में जितनी मेहनत करेंगे उतने
सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से निर्वाचन सम्पन्न होगा। मास्टर ट्रैनर्स को इस हेतु आवश्यक
तैयारियाँ करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा प्रशिक्षण के दौरान अगर कोई अधिकारी कर्मचारी
अनुपस्थित रहते हैं या बिना अनुमति के प्रशिक्षण से चले जाते हैं तो उन पर सिविल सेवा
आचरण नियमो के तहत कार्यवाही की जाएगी।
लोकसभा चुनाव की सुरक्षा में आईजी ने किया सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण
अनुविभागीय थानों का किया निरीक्षण,
अपराधियो के खिलाफ
सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव
के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने एंव सीमा क्षेत्रों के निरीक्षण को लेकर
16 मार्च की
दोपहर शहडोल जोन पुलिस महानिरीक्षक एसपी सिंह ने अनूपपुर जिले के कोतमा अनुविभागीय
बार्डर सीमा का निरीक्षण किया। जहां सीमा पार से गुजरने वाले वाहनो की संघन चेकिंग
करने व जांच के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने रामनगर, बिजुरी, कोतमा एंव भालूमाड़ा थानों
का भी निरीक्षण किया। साथ ही छग सीमा में चौकी स्थापित कर सघन चेकिंग के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान डीआईजी पीएस उईके, पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत, एसडीओपी एसएन प्रसाद एंव संबधित थानों
के प्रभारी शामिल रहे। आईजी ने चुनाव के पूर्व सभी थानो में शस्त्र लाईसेंस को जमा
कराने के निर्देश देते हुए अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, वांरटियों की धरपकड़, मादक पदार्थ तस्कर सहित निगरानी
बदमाशों पर नजर रखने बात कही। चुनाव को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना हो एंव चुनाव
प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ
भी कार्रवाई कर जिलाबदर प्रतिवेदन बनाकर पेश करने के निर्देश थाना प्रभारियों
को दिया। जिससे बदमाशों को जिले का बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। आईजी ने समस्त थाना
प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में
टीम सहित वाहनों की संघन जांच अभियान चलाई जाए। ताकि क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों
कीपहचान जांची जा सके। बाहरी लोगों की थाने में मुसाफिरी दर्ज करने एंव रात्रि गस्त
के दौरान लॉजो में रूकने वालो की जानकारी लेने व कार्रवाई के निर्देश दिए। मीडिया से
चर्चा के दौरान बताया कि आगामी दिनों मे होने वाले चुनाव को निष्पक्षता एंव शांति के
साथ संपंन कराया जाएगा।
मोबाइल पर अनारक्षित टिकट एप की यात्रियो को दी जानकारी
मोबाइल पर अनारक्षित टिकट एप की यात्रियो
को दी जानकारी
अनूपपुर। रेल यात्रा
के दौरान टिकट के लिये लाईन लगने का झंझट से मुक्ति के लिये रेलवे ले यात्रियो को मोबाइल
पर पेपरलेस अनारक्षित टिकट के यूटीएस एप का प्रयोग कर एंड्राइड स्मार्ट फोन के माध्यम
से इस्तेमाल करने व इससे लोगों को जागरूक करने के लिये अनूपपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियो
इस सम्बध में जानकरी दी गई। रविवार को वाणिज्य पर्यवेक्षक अनूपपुर दिलखुश मीना,
लिपिक जयंतो दास गुप्ता,
मुख्य लिपिक संतोष
मिश्रा,आरक्षण
लिपिक मनमोहन साहू,लिपिक नीरज सोनी, दीपक वाणी,प्रहलाद,गौरव शर्मा, नवीन गुप्ता,एससी कोरी, आर.के.तिवारी, निलोत्पल राय ने बताया कि एप में रजिस्टर होने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर,
नाम, यात्री को अपना खुद का बनाया
हुआ पासवर्ड डालाना होगा तथा उसी पार्सवर्ड को दोबारा डालकर सुनिश्चित कंफर्म करना
होगा। नजदीकी स्टेशन की स्थिति स्वत:ही ले लेगा फिर लिंग, जन्मतिथि, आईडी कार्ड का प्रकार एवं आईडी कार्ड
नंबर भरना होगा। मोबाइल पर ओटीपी नंबर जनरेट होगा जो की यह ओटीपी नंबर स्वत: ही मोबाइल
पर सबमिट हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण होने पर यात्री द्वारा बनाया हुआ पासवर्ड
से हर समय लॉगिन के लिए इस्तेमाल कर सकेगे। यह सुविधा स्टेशन के 5 किलोमीटर से 25 मीटर
के परिक्षेत्र में उपलब्ध रहेगी। इस एप द्वारा गा$िडयो की उपलब्धता एवं स्थिति की जानकारी
भी प्राप्त कर सकते है। यात्री अनारक्ष्ज्ञित जनरल, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफॉस्ट, प्लेटफार्म, मासिक टिकट क्रय एवं मासिक
टिकट का नवीनीकरण कर सकते है। टिकट का भुगतान आर वॉलेट, यूपीआई/ भीम एप, पेटीएम, डेबीटकार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग के माध्यम से
किया जा सकता है। आर वॉलेट को रेलवे काउंटर या अन्य माध्यम से रिचार्ज कर सकते है।
जिसमें 100 रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक प्रत्येक रिचार्ज पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त
बोनस प्राप्त होगा। टिकिट क्रय करने के तीन घंटे के अंदर यात्रा करे। इस टिकट पर धन
वापसी का कोई प्रावधान नही है। टिकट जांच हेतु मोबाइल पर प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक टिकट
को टीटीई अथवा अधिकृत अधिकारियों को दिखाकर सहयोग करे। अगर किसी कारणवश जैसे बैटरी
का डाउन होने या मोबाइल खराब होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक टिकट दिखाने में असमर्थ होने
पर बिना टिकट माना जाएगा।
शुक्रवार, 15 मार्च 2019
शासकीय खजाने में हेराफेरी पर डाकपाल को आजीवन कारावास
डाकपाल रहते ग्राहकों के 35 हजार से अधिक राशियों को
खाते में जमा नहीं कर स्वयं उपयोग कर लिया
अनूपपुर। बिजुरी थाना
क्षेत्र के मलगा में डाकपाल प्रभारी रहते हुए बचत खाता की 35 हजार की राशियों को षड्यंत्र
पूर्वक निकासी कर स्वयं के उपयोग में दोषी पाए जाने पर अपर सत्र न्यायालय कोतमा न्यायाधीश
एके सोंदिया ने प्रकरण में दोषी डाकपाल 41 वर्षीय लोहारी थाना मरवाही छत्तीसगढ़ निवासी भारतलाल परस्ते
को आजीवन कारावास तथा 5 सौ रूपए का अर्थदंड सुनाया है। प्रकरण की पैरवी शासन की ओर
से एजीपी गणेश अग्रवाल द्वारा की गई थी। लोक अभियोजक के अनुसार मलगा शाखा में डाकपाल
प्रभारी रहते भारतलाल परस्तेने 27 मार्च से 30 मार्च 2006 के दौरान बचत खाता की राशि 35 हजार 250 रूपए को षड्यंत्र पूर्वक अपने उपयोग में किया था। अमानत राशियों
के दुरूपयोग मामले में की शिकायत संभाग डाक प्रभारी शहडोल आरके रजक ने पुलिस अधीक्षक
से किया था। शिकायत की जांच विवेचना थाना बिजुरी पुलिस ने करते हुए पाया कि भारतलाल परस्ते द्वारा खातेदारो के खाता में जमा रकम की
पावती लगाकर दे दी गई थी। लेकिन राशि को शासकीय खजाने में जमा नहीं कराया था। इसे धोखाधडी
पूर्वक राशि आहरित करने पर धारा 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत
किया गया। जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश ने उभय पक्षो के तर्क सुनने व प्रकरण अवलोकन उपरांत
एजीपी की तर्को पर सहमति रखते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
आबकारी ने 1 लाख 940 रुपए की देशी एवं विदेशी मदिरा की जब्त
अनूपपुर। लोकसभा आम
निर्वाचन को .ष्टिगत रखते हुए आबकारी अमला सक्रिय हो गया है। ऐसे सभी स्थल ढाबे,
नाके एवं क्षेत्र जहाँ
अवैध मदिरा के निर्माण संग्रहण परिवहन तथा बिक्री की गतिविधियाँ संचालित हो सकती है
वहाँ आबकारी विभाग के अमले के द्वारा नियमित रूप से दबिश देकर कार्यवाही की जा रही
है। जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन ने बताया कि 8 मार्च से 14 मार्च तक की अवधि में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण
संग्रहण परिवहन एवं बिक्री के 55 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान 28.08 लीटर देशी मदिरा,
164 लीटर हाथ भट्टी शराब,
1460 किग्रा महुआ लाहन,
2.34 लीटर विदेशी शराब कुल 1 लाख ९ हजार 40 रुपए की शराब जब्त की गयी
है।
इंगांराजवि की टीम ने उद्घोष में प्राप्त किया सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट का पुरस्कार
सामाजिक न्याय और आर्थिक समावेश विषय
पर नुक्कड़ नाटक की प्रभावी प्रस्तुति
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय
जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने स्वयं की रचनात्मक
प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता उद्घोष
में सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट का पुरस्कार प्राप्त किया है। छात्रों ने यह नुक्कड़ नाटक
सामाजिक न्याय और आर्थिक समावेश विषय पर प्रस्तुत किया। सामाजिक न्याय मंत्रालय के
अंतर्गत कार्यरत डॉ.बी.आर.अंबेडकर नेशनल मेमोरियल के तत्वावधान में आयोजित उद्घोष में
देशभर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की टीमों ने भाग लिया था। इसके माध्यम से छात्रों
को सामाजिक न्याय और सीमांत वर्गों के सशक्तिकरण का संदेश आम लोगों तक नुक्क ड़ नाटक
के माध्यम से संचारित करना था। समाज कार्य विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर विक्रम मीना,
दिव्या और कृष्णामनी
भागबती ने छात्रों को नुक्कड़ नाटक के लिए प्रशिक्षित किया। इस प्रतियोगिता में विजयी
छात्रों को ज्वाइंट सेक्रेटरी बी.एल.मीना,मेमोरियल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वरूण गुलाटी और डॉ.एस.एम.झारवाल
ने पुरस्कृत किया। डीन प्रो. आलोक श्रोत्रिय और विभागाध्यक्ष प्रो.अजय वाघ ने छात्रों
के प्रयासों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए
उन्हें प्रोत्साहित किया। डॉ.अंबेडकर चेयर के प्रमुख प्रो.किशोर गायकवाड़ ने कम समय
में नुक्कड़ नाटक के लिए तैयारी करने और प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर छात्रों की
सराहना की है।
आकाशीय बिजली की चपेट में तीन की मौत, हवाओं में पेड़ हुए धराशायी
आकाशीय बिजली की चपेट में तीन की
मौत, हवाओं
में पेड़ हुए धराशायी
अनूपपुर। शुक्रवार की दोपहर से आरम्भ
हुई बारिश और ओलावृष्टि में जिले के अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की घटना में तीन
लोगों की मौत हो गई। पहली घटना जैतहरी थाना क्षेत्र तथा दूसरी राजेन्द्रग्राम थाना
क्षेत्र की है। जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम महुदा के सगरा तालाब के पास 48 वर्षीय
अधेड़ राम सरोधन राठौर की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। दोपहर लगभग
12.30 बजे राम सरोधन राठौर पिता झगरू राठौर अपने खेत से वापस घर आ रहा था। रास्ते में
सगरा तालाब के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेंद्रग्राम
थाना के ग्राम बहपुर के कचनार टोला के पास जोहिला नदी में मछली मारने आए दो लोगों की
आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दोपहर 3बजे चार लोग जोहिला नदी में मछली मार रहे
थे, अचानक बारिश
होने के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौके
पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 32 वर्षीय जगन्नाथ पिता छंगा माझी निवासी तथा 45 वर्षीय शिवप्रसाद माझी पिता
लामू दोनों निवासी ग्राम भेजरी है। सम्भावना है कि दो अन्य दूसरी पेड़ के पास छिपे
रहे, जिसके
कारण दो अन्य बच गए।
झमाझम बारिश के साथ ओलो ने बरसाई अरफत,शहर हुआ पानी-पानी
दो दिनों से लगातार बारिश से दलहनी
फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान
सड़कें बनी तलाब, तेज हवाओं में पेड़ हुए धराशायी
पिछले दो दिनों से जोरदार बारिश की
बौछार में अनूपपुर सहित जिले की समस्त नगरीय क्षेत्रों की सड़कें तलाब के रूप में नजर
आने लगी है। अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग की निर्माणाधीन
दो किलोमीटर लम्बी सड़क 70 फीट चौड़ी नालें में तब्दील नजर आई। इसके अलावा सब्जी मंडी
पानी से भर गया। वहीं अन्य वार्डो में पानी निकासी के अभाव में जगह जगह पानी भर गया।
यही हालात कोतमा, बिजुरी, पसान, भालूमाड़ा जैतहरी में बनी नजर आई। जबकि भालूमाड़ा के वार्ड ११ में मकान पर इमली
का विशाल पेड़ गिर गया। बिजुरी में भी अधिकांश स्थानों पर पेड़ जड़ से जमीन पर धराशायी
हो गई। राजनगर में भी सड़क किनारे खड़ी लिप्टस पेड़ तेज हवाओं में जड़ से उखड़कर जमीन
पर जा गिरी।
विधानसभा के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 16 को

अनूपपुर। जिला कांग्रेस
कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आमागी लोकसभा चुनाव
में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर आ.भा.
कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो में ब्लॉक,
मंडलम्, सेक्टर एवं मतदान केन्द्र
के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में अनूपपुर
विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 मार्च को स्वसहायता भवन अनूपपुर
में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह एवं मुख्य अतिथि एवं लोकसभा प्रभारी पंकज यादव के
विशिष्ट अतिथि में संपन्न होना है।
मंगलवार, 12 मार्च 2019
योग से विकारों को दूर कर सर्वांगीण विकास की राह प्रशस्त करें
इंगाराजवि के योग विभाग की पांच दिवसीय
कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर। योग के विभिन्न
आसनों के बारे में छात्रों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय
जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के योग विभाग के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला
मंगलवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर योग के माध्यम से मन और बुद्घि के विकारों को नियंत्रण
में रखते हुए स्वयं के सर्वांगीण विकास की राह को प्रशस्त करने के बारे में उपयोगी
जानकारी दी गई। कार्यशाला का आयोजन योग विभाग के बी.एससी.योग और डिप्लोमा छात्रों के
लिए किया गया था। इसमें योग के अलावा छात्रों को संस्कृत संभाषण के बारे में भी प्रशिक्षित
किया गया। योगाचार्य मुकुन्द कृष्णन और विशिष्ट अतिथि योगाचार्य स्थाणुमूर्ति ने अष्टांग
योग, क्रिया
योग, पंचकोश,
षड़चक्र, ध्यान, समाधि, अंक गणित, आहार शास्त्र, शरीर रचना जैसे गू$ढ विषयों पर प्रकाश डाला।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने योग को जीवन का अभिन्न भाग
बताते हुए कहा कि दुनियाभर में योग की मांग निरंतर बढ़ रही है ऐसे में छात्रों को योग
के विभिन्न आयामों को समझकर इसकी उपयोगिता के बारे में समाज के अन्य वर्गों को भी जानकारी
प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने समाज में ब$ढते तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि योग की विभन्न क्रियाओं
जैसे ध्यान और हठ योग से तनाव को काफी कम किया जा सकता है। कार्यशाला में निदेशक (अकादमिक)
प्रो.आलोक श्रोत्रिय, डीन प्रो.एन.एस.हरि नारायण मूर्ति, विभागाध्यक्ष डॉ.मोहनलाल चढ़ार, डॉ. संदीप ठाकरे,
डॉ. नीलम श्रीवास्तव,
डॉ.श्याम सुंदर पाल
सहित लगभग 100 छात्रों,
शिक्षकों और कर्मचारियों
ने भाग लिया।
सोमवार, 11 मार्च 2019
शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात किए पार, सीसीटीवी कैमरा एंव रिसीवर भी साथ ले गए
शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात
किए पार, सीसीटीवी
कैमरा एंव रिसीवर भी साथ ले गए
एसपी ने किया मौके का निरीक्षण
अनूपपुर। कोतमा थाना
से 12 किलोमीटर
दूर निगवानी गांव में 10-11 मार्च की रात बडी सराफा दुकान अनुपम ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों
सेंधमारी करते हुए दुकान मे रखे लाखों के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। यहीं नहीं
चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ उसके रिसीवर को भी अपने साथ ले जाकर
चोरी के साक्ष्यों को भी धूमिल कर दिया। दुकानदार को सुबह उसके चौकीदार के माध्यम से
चोरी की सूचना मिली। बताया जाता है कि दुकान भैया बहादुर सोनी की बताई जा रही है। ज्वेलरी शॉप मालिक के अनुसार
चोरी गए सोने-चांदी के कीमती अभूषण एंव अन्य समानों की अनुमानित कीमत 8 लाख से उपर बताई है। चोरी
की घटना से व्यापारियों में भय एवं आक्रोश भी देखा जा रहा है। चोरी की घटना के बाद
पुलिस अधीक्षक जगत सिंह राजपूत ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरो की पतासाजी के आवश्यक
निर्देश दिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर खोजबीन आरम्भ
कर दी है। बताया जाता है कि दुकानदार भैयाबहादुर सोनी 10 मार्च की रात को 7.30 बजे दुकान बंद कर अपने घर
चले गए। सुबह के समय निर्माणाधीन मकान के चौकीदार द्वारा दुकान के चैनल गेट एंव शटर
टूटे होने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंच देखा तो दुकान से बड़ी मात्रा में चांदी के
जेवरात गायब पाए गए। पुलिस का कहना है कि चोर ने शातिराना अंदाज मे घटना को अंजाम दिया
गया है। गहनो के साथ साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व रिसीवर भी साथ ले गए हैं।
व्यापारी के अनुसार चोरी गए समानों में सोने की कील से भरा बाक्स, चांदी के पायल, बिछिया, कील, नारियल, अंगूठी सहित अन्य समान शामिल
हैं। बताया जाता है कि दुकान के अंदर लॉकर भी थे, जिसे चोर नहीं तोड़ सके। इससे अधिकांश
कीमती जेवरात सुरक्षित बच गए। फिलहाल पुलिस ने संदेहियों को पकड़कर पूछताछ आरम्भ कर
दी है। पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है। संदेहियो
को पकड पूछताछ की जा रही है। चोरी से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।
इनका कहना है
मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण
किया गया है, हर पहलू की जांच करने के साथ ही संदेहियो को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
जे.एस.राजपूत, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
चरित्र संदेह कर पति ने पत्नी को किया कुल्हाड़ी से लहूलुहान
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम
अंतर्गत ग्राम पंचायत उमनिया के डाकियाटोला में रहने वाले अधेड़ दम्पति केसरी एवं मंजू
के बीच लम्बे समय से चली आ रही परिवारिक विवाद में पति केसरी ने अपनी ही पत्नी पर कुल्हाड़ी
से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जहां स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला की हालत
गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार
मंजू के पति केसरी द्वारा अपनी पत्नी पर अवैध संबधों को लेकर शक करते हुए पहले मंजू
के साथ मारपीट की गई। यहां तक कि पिटाई से मन नहीं भरा तो जीआई तार से मंजू के हाथ
पैर को बांधा और पिटाई के दौरान मंजू के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें मंजू गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के सिर में
गहरा जख्म बना आया है, जबकि चेहरे पर भी जख्म बने हुए हैं। अस्पताल की सूचना पर राजेन्द्रग्राम
पुलिस ने आरोपी पति केसरी के उपर धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश कर रही है। आरोपी फरार
बताया जा रहा है।
सांख्यिकी की मदद से शोध को दे सकते हैं नई दिशा
एक सप्ताह की विशेष कार्यशाला सांख्यिकी
पर इंगांराजवि में प्रारंभ
अनूपपुर। शोधार्थियों को सांख्यिकी
के विभिन्न आयाम समझाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
अमरकटंक के सांख्यिकी विभाग के तत्वावधान में एक सप्ताह की विशेष कार्यशाला सोमवार
से प्रारंभ हुई। इसमें विशेषज्ञों ने शोधार्थियों से कहा कि वे अपने शोध में सांख्यिकी
के विभिन्न सूत्रों का प्रयोग कर उसे समाज के लिए और अधिक उपयोगी बना सकते हैं। विभागाध्यक्ष
प्रो.दिलीप कुमार डे का कहना था कि सांख्यिकी के सिद्घांतों को समझकर शोधार्थी अपने
शोध से उपयोगी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शोध के लिए आवश्यक
प्रतिदर्श और इसकी संख्या निर्धारित करना किसी भी शोध का अहम भाग होता है। इसी दिशा
में कार्यशाला आयोजित कर शोधार्थियों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे वे
सांख्यिकी के सिद्घांतों का सही उपयोग कर सके। कार्यशाला समन्वयक डॉ. संजीव बख्शी ने
बताया कि कार्यशाला में प्रतिदर्श एकत्रित करना, इसका विश्लेषण और ओपन सोर्स के प्रयोग
पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि शोधार्थी सांख्यिकी के सिद्घांतों और
टूल का सही प्रयोग करना सीखे ले तो इससे वे करियर के कई अन्य अवसरों के लिए भी स्वयं
को तैयार कर सकते हैं। डीन (विज्ञान) प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी ने वैज्ञानिक शोध में
सांख्यिकी को बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि विभिन्न सिद्घांतों का प्रयोग करके शोधार्थी
विभिन्न प्रकार के परिणाम जान सकते हैं जो उनके शोध में उपयोगी होगा। डीन (अर्थ साइंस)
प्रो.ए.के.शुक्ला का कहना था कि आंकड़ों का सही विश्लेषण और इसमें सांख्यिकी के उपयोगी
सिद्घांतों का प्रयोग ही शोधार्थी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। प्रो. नवीन कुमार
का कहना था कि सूचना युग में सूचनाओं का सही विश्लेषण ही शोधार्थी को आगे बनाए रख सकता
है। उन्होंने शोधार्थियों से विभिन्न प्रकार के आंकड़ों को एकत्रित कर उनसे उपयोगी
सूचनाएं प्राप्त करने का भी आह्वान किया।
8 विधानसभा में 1646230 मतदाता करेगें मताधिकार का प्रायोग- जिला निर्वाचन अधिकारी
8 विधानसभा में 1646230 मतदाता करेगें
मताधिकार का प्रायोग- जिला निर्वाचन अधिकारी
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव-2019
की घोषणा के पश्चात प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने एवं निर्वाचन
तैयारियों के सम्बंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन
ठाकुर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार
के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक
पार्टियों, मीडियाजनों
एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के
लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों
एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा
उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। जिला
निर्वाचन अधिकारी ने मीडियाजनों, राजनैतिक दलों तथा चुनाव प्रचार से जुड़ी संस्थाओं से आदर्श
आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। एवं सीविजिल एप्प,सुविधा पोर्टल,सुगम्य एप की जानकारी दी। जिला निर्वाचन
अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं दिव्यांगजनों को मतदान करने में आवश्यक सुविधा
उपलब्ध कराकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार निर्वाचन को सुगम्य बनाने एवं कोलाहल
नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने की बात कहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी घोषणा के अनुसार मध्यप्रदेश अंतर्गत 29 लोकसभा क्षेत्रों
में चार चरण में चुनाव होगा। जारी घोषणानुसार संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल में लोकसभा चुनाव
का निर्वाचन चतुर्थ चरण में सम्पन्न होगा। निर्वाचन के लिए 02 अप्रैल 2019 को अधिसूचना
जारी की जायेगी। 09 अप्रैल 2019 को नाम निर्देशन
दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 10 अप्रैल
2019 तक की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस
लिए जाने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2019 निर्धारित
की गई है। मतदान 29 अप्रैल 2019 को होगा तथा
मतगणना की तिथि 23 मई 2019 निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 27 मई
2019 को पूर्ण हो जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी
ने बताया कि संसदीय क्षेत्र 12 में 8 विधानसभा क्षेत्र है जिसमें कुल 1646230 मतदाता
हैं। 843476 पुरुष, 802732
महिला एवं अन्य 22 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्रों 84 जयसिंहनगर में 120656 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2
मतदाता, 85 जैतपुर में 118121 पुरुष, 113174 महिला एवं अन्य
10 मतदाता, 86 कोतमा
में 76994 पुरुष, 72391
महिला एवं अन्य 1 मतदाता,87 अनूपपुर में 85768 पुरुष, 80891 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, 88 पुष्पराजगढ़ में
94291 पुरुष, 93385
महिला मतदाता,89 बाँधवगढ़
में 108307 पुरुष, 102608
महिला एवं अन्य 3 मतदाता, 90 मानपुर में 118926 पुरुष, 111754 महिला मतदाता एवं विधानसभा क्षेत्र 91 बड़वारा में 120413
पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2
मतदाता हैं। कुल 2187 मतदान केंद्र हैं। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 84 जयसिंहनगर
में 298, 85 जैतपुर में 315, कोतमा 86 में कुल 199,अनूपपुर 87 में 220 मतदान केंद्र,पुष्पराजगढ में कुल 88 में 273, 89 बाँधवगढ़ में 269, 90 मानपुर में 314 एवं
91 बड़वारा में 299 मतदान केंद्र है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन की शिकायत के संबंध
में जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय
अधिकारी (पुलिस) में गठित शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की जा सकेगी। राजनैतिक दलों अथवा
संस्थाओं द्वारा टीवी चैनल एवं केबल नेटवर्क पर चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों के
प्रसारण के लिए जिला एमसीएमसी समिति से सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विज्ञापन
के लिए आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ विज्ञापन का कंटेन्ट आदि भी
प्रस्तुत करना होगा।
लापता दलवीर सिंह का शव संदिग्धावस्था में मिला घर से दूर
मामला करनपठार थाना क्षेत्र के सरई
चौकी का
अनूपपुर। जिले के करनपठार
थाना क्षेत्र के सरई चौकी बोराटोला गांव से 5 मार्च को लापता हुए 48 वर्षीय दलवीर सिंह पिता कंधई सिंह की संदिग्धावस्था में घर
से 3-4 किलोमीटर दूर दुर्गंम पहाड़ी पर
दफन लाश के रूप में प्राप्ति हुई। सम्बंधित क्षेत्र शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र
में आता है, जहां परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खोदकर बाहर निकाला। हालांकि
शव पहचान में नहीं आने पर पुलिस ने पंचनामा तैयार उपरांत पीएम के लिए सिंहपुर ले गई।
पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट तथा डीएनए टेस्ट के उपरांत ही सम्बंधित शव की पहचान
और उसके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई होगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा
के अनुसार दलवीर सिंह 5 मार्च से लापता था, परिजनों ने खोजबीन के उपरांत नहीं
मिलने पर 8 मार्च
को चौकी सरई में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन
इसके बाद भी परिजन दलवीर की खोजबीन जुटे हुए थे। इसी खोजबीन में रविवार की सुबह दलवीर
सिंह के परिजनों व ग्रामीण पहाड़ी की सबसे उंचे स्थल पर पहुंचकर किसी दुर्गंध को सूंधा।
इसके बाद हाथों से थोड़ा गड्ढा खोदा तो दलवीर सिंह के पहने शर्ट की पहचान की। इसके
बाद पुलिस को सूचना दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
का कहना है कि निरीक्षण में खुद मौके पर पहुंचकर अनुमान लगाया कि पहाड़ी के आसपास कोई
ग्रामीण रहवास नहीं था। इसके अलावा पहाड़ी पर चढ़ाई आसान नहीं थी। वहीं एएसपी ने बताया
कि ग्रामीणों का कहना है कि दलवीर सिंह गांव के ही 4-5 अन्य लोगों के साथ खेतों व जंगली क्षेत्र में बिजली के करंट
की जाल बिछाकर जंगली सुअरों का शिकार करने का काम करता था। सम्भावना है कि शिकार के
दौरान बिजली करंट में उसकी मौत हो गई होगी और अन्य साथियों ने अपराध से बचने तथा लाश
को ठिकाने इतनी उंची पहाड़ी पर शव को दफना दिया होगा। एएसपी का कहना है कि मृतक का
चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षप्त हो गया है, जिसके कारण पहचान नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि पीएम
रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी, जबकि डीएनए टेस्ट के बाद
मृतक के परिजनों को सौंपने की कार्रवाई हो सकेगी।
इनका कहना है
परिजनों ने शर्ट की पहचान कर शव की
पहचान बताया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता करेगी और डीएनए
टेस्ट के बाद परिजनों को सुपुर्दगी की कार्रवाई करेगी। फिलहाल सिंहपुर पुलिस मामले
की जांच कर रही है।
वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।
प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री समेत राजनैतिक व्यक्तियों के छायाचित्रों हटाये-उप जिला निर्वाचन अधिकारी
शासकीय सेवक आदर्श आचार संहिता का
शब्दस:पालन के जिलाधिकारियों की विशेष बैठक में निर्देश
अनूपपुर। उप जिला निर्वाचन
अधिकारी बालागरू के ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
मे कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील
हो गयी है। आपने समस्त जिलाधिकारियों को स्वयं एवं अपने अधीनस्थ कार्यालयों मे कार्यरत
समस्त कर्मचारियों से आदर्श आचरण संहिता की शब्दस: पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा
है। उन्होने समस्त अधिकारियों से अपने कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयो से समस्त प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री समेत समस्त राजनैतिक
व्यक्तियों की तस्वीरों,योजनाओं के कैलंडर, पोस्टर आदि जिनमे राजनैतिक व्यक्तियों की तस्वीरें हो
आदि को हटाने व राष्ट्रपति एवं राज्यपाल, स्वतन्त्रता संग्राम से संबन्धित राष्ट्रीय प्रतिनिधि,विख्यात कवि आदि की तस्वीरें
लगाई रखे जा सकती हैं। उक्त कार्यवाही 24 घंटे के अंदर पूर्ण कर सभी अधिकारी, कार्यालय प्रमुख इस आशय का शपथ पत्र
देंगे की उक्त गतिविधियां सुनिश्चित हो गयी हैं। सभी शासकीय सम्पत्तियों जैसे स्कूल,
नगरपालिका द्वार चिन्हित
स्थल, बिजली
के खभ्भो आदि से विरूपण निवारण की कार्यवाही 48 घंटे के अंदर सम्पन्न करने के निर्देश दिये। अन्य सार्वजनिक
स्थल पार्क, बस स्टैंड, टैंकर, स्वागत द्वार आदि से विरूपण निवारण की कार्यवाही 72 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप
से सुनिश्चित करने की बात कहीं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने
समस्त अधिकारियों को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में वर्णित आचरण, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28क, 129,134,134क आदि के प्रावधानों मे शासकीय
सेवक से अपेक्षित आचरण के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। समस्त शासकीय सेवक अब भारत
निर्वाचन आयोग के अधीन माने जाएंगे एवं सभी से निष्पक्ष आचरण अपेक्षित है। बैठक मे
एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी
उपस्थित थे।
संपत्ति विरूपण के निवारण की कार्यवाही प्रारभ्भ
अनूपपुर। आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील
होते ही संपत्ति विरूपण के निवारण की कार्यवाही युद्घस्तर पर प्रारम्भ कर दी गयी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले मे सार्वजनिक संपत्ति
मे किसी भी प्रकार के विरूपण को हटाने का कार्य किया जा रहा है। निर्देशानुसार किसी
निजी संपत्ति मे भी किसी भी प्रकार का प्रचार कार्य संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुमति
के बगैर नहीं किया जा सकेगा। संपत्ति विरूपित करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ एफआईआर
दर्ज करने की भी कार्यवाही की जाएगी एवं विरूपण हटाने मे मे हुआ व्यय भी वसूला जाएगा।
शासकीय कार्यालयों,संस्थानो, सार्वजनिक सम्पत्तियों जैसे पार्क, बस स्टैंड आदि, इलैक्ट्रिक पोलों, पानी के टैंकरों आदि सभी
पर कार्यवाही कर विरूपण हटाया जा रहा है। आचार संहिता प्रभावशील होते ही कलेक्टर एवं
पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला मुख्यालय में संयुक्त भ्रमण
कर आदर्श आचरण संहिता अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों का मुआयना किया। इस दौरान संपति
विरूपण एवं मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाहियां भी की गई।
शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करने
हेतु धारा १४४ प्रभावी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा १० मार्च
को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले मे आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो
गयी है। निर्वाचन के दौरान असामाजिक तत्व शांतिव्यवस्था कों भंग न कर सकें एवं भयमुक्त
वातावरण मे मतदाताओं कों मताधिकार के प्रयोग का अवसर सुनिश्चित कर शांतिपूर्ण निर्वाचन
प्रक्रिया संपादित करने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता की १९७३ की धारा १४४ के अंतर्गत
प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा कों आवश्यक समझ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन
ठाकुर ने दंड प्रक्रिया संहिता की १९७३ की धारा १४४(१) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों
का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जिले (अनूपपुर) मे १० मार्च २०१९ से ०८ मई २०१९ रात्रि
१२ बजे तक प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू की है। उक्त अवधि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक
स्थल पर आग्नेय अस्त्र ,खतरनाक हथियार /पदार्थ सोडा वॉटर, काँचा की बोतलें, ईटों के टुक$डे, एसिड साथ लेकर नहीं चलेगा।
सार्वजनिक स्थल पर पटाखों आदि का प्रयोग नहीं करेगा। सभाएं, जुलूस, रैली आदि सक्षम अधिकारी की अनुमति
के बगैर आयोजित नहीं होंगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु रिटर्निंग अधिकारी
के कक्ष मे ५ से अधिक व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे। उक्त आदेश मजिस्ट्रेट ड्यूटि,
पुलिस अधिकारी/कर्मचारी
ड्यूटी एवं मृत कों श्मशान ले जाने एवं वापसी जुलूस, शादी विवाह से संबन्धित कार्यक्रम
एवं जुलूस मे लागू नहीं होंगे। आपने उक्त आदेश का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए
कहा है।
निर्वाचन परिणामो की घोषणा तक शस्त्र
लाईसेंस निलंबित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा १० मार्च
को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले मे आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो
गयी है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने आग्नेय
अस्त्रों के माध्यम से शांति व्यवस्था भंग की जा सकती है। उक्त का संज्ञान लेते हुए
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले अंतर्गत समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रों कों निर्वाचन
परिणामो की घोषणा तक निलंबित कर दिया है। साथ ही समस्त अनुज्ञाओतिधारियों कों आदेशित
किया है कि उनके पक्ष मे स्वी.त शस्त्र अपने निकटतम थानो मे तत्काल जमा कराये। यह आदेश
सुरक्षा हेतु सार्वजनिक एवं निजी प्रतिष्ठानो के पक्ष मे स्वी.त अनुज्ञा पात्रो पर
लागू नहीं होगा।
इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे राजनैतिक विज्ञापनो का प्रसारण बिना प्रमाणन के नहीं हो सकेगा
इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे राजनैतिक
विज्ञापनो का प्रसारण बिना प्रमाणन के नहीं हो सकेगा
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकार चन्द्रमोहन ठाकुर ने स्पष्ट किया कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया (टीवी, केबल नेटवर्क, रेडियो, बल्क मेसेज, वॉइस मेसेज आदि) मे राजनैतिक
विज्ञापनो का प्रसारण बिना सक्षम एमसीएमसी समिति के प्रमाणन के नहीं हो सकेगा। आपने
यह भी स्पष्ट किया कि राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों के द्वारा औडियो-विसूयल कैम्पेन
मे प्रयोग किया जाने वाला कोई भी विज्ञापन बिना एमसीएमसी के प्रमाणन के नहीं चलाया
जा सकेगा। ऐसा करने पर संबन्धित व्यक्ति, संचालक, अभ्यर्थी आदि के खिलाफ प्रावधानानुसार कठोर दंडात्मक
कार्यवाही की जाएगी। इसके अंतर्गत उपकरणो का जब्त किया जाना भी शामिल है। कलेक्टर ने
उक्त का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने हेतु निगरानी दलों को सक्रिय रहने के
निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक
दल, पंजीकृत/अपंजीकृत
राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम ३ दिन पूर्व एवं अन्य समूहो
को कम से कम ७ दिन पूर्व एमसीएमसी समिति के समक्ष आवेदन निर्धारित प्रपत्र मे समस्त
आवश्यक प्रविष्टियों समेत प्रस्तुत करना होगा।
सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर टे्रनर को निर्वाचन प्रक्रिया की दी गई विस्तृत जानकारी
सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर टे्रनर
को निर्वाचन प्रक्रिया की दी गई विस्तृत जानकारी
अनूपपुर। लोकसभा आम निर्वाचन २०१९
की तैयारियां प्रांरभ हो चुकी है इस परिपेक्ष में जिला पंचायत सभागार में जिले भर के
सेक्टर अधिकारियों तथा मास्टर टे्रनर को ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, बैलेट यूनिट की संपूर्ण प्रक्रिया
की विस्तृत जानकारी दी गई तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो का भली-भांति अध्ययन
कर शंका समाधान किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चद्रमोहन ठाकुर
ने प्रशिक्षार्थी सेक्टर अधिकारी तथा मास्टर टे्रनर से निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध
में प्रश्न कर प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का आंकलन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में
जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सरोधन सिंह ने निर्वाचन
प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा की प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मास्टर
टे्रनर अजय जैन तथा अजय चौहान ने ईवीएम की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया प्रशिक्षण
कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण हेमन्त खैरवाल तथा संतोष तिवारी ने सहयोग
किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम पॉवर प्वांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से तथा सीयू,
बीयू एवं वीवीपैट के
माध्यम से संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विस्तार से निर्वाचन सम्बंधी प्रावधानो की दी गयी जानकारी
अनूपपुर। मान्यता प्राप्त
राजनैतिक दलों हेतु आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में जिला निर्वाचन
अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता,लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश तथा अन्य निर्वाचन संबंधी अधिनियमों/ नियमों में
विहित से अपेक्षित आचरण से संबधित समस्त प्रावधानों से अवगत कराया। आपने बताया किसी
निजी संपत्ति मे भी किसी भी प्रकार का प्रचार कार्य संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुमति
के बगैर नहीं किया जा सकेगा। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के समय किसी भी धार्मिक
स्थान मे राजनैतिक सभा करने अथवा किसी भी माध्यम से प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी।
रैली,जुलूस
एवं सभा आदि की अनुमति हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए सुविधा ऐप्लिकेशन से
भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। आपने बताया इस सुविधा के माध्यम
से सभी राजनैतिक दलों को सिंगल विंडो माध्यम से अनुमति प्राप्त होगी। सार्वजनिक स्थल
मे चुनावी सभा का आयोजन सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति लेने के पश्चात करें। साथ ही
ऐसे आयोजनो की पूर्व सूचना स्थानीय पुलिस थाने मे भी दे ताकि शांति व्यवस्था एवं यातायात
नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इस दौरान आपने बताया भारत निर्वाचन आयोग
के निर्देशानुसार रक्षा क्षेत्र जैसे जल सेना, थल सेना, वायु सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि से सम्बंधित किसी
भी प्रकार की सामग्री एवं फोटोग्राफ्स का उपयोग आचार संहिता प्रभावशील होने के समय
राजनैतिक प्रचार के लिए नही किया जा सकेगा। जिला कोषालय अधिकारी एनके नर्रे ने स्पष्ट
किया कि अगर अभ्यर्थी द्वारा लेखे में व्यय सही प्रस्तुत नही किया जाएगा तो अभ्यर्थी
को नोटिस दिया जाएगा कि संधारण सही क्यूँ नही किया गया। उक्त की पुनरावृत्ति होने पर
लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानो अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी जिसमें अभ्यर्थी
को निरर्हित भी किया जा सकता है। सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा ने प्रतिनिधियों
को राजनैतिक विज्ञापनों के प्रसारण पूर्व प्रमाणन के सम्बंध में अवगत कराया। मुद्रक
को विज्ञापन देने से पूर्व पहचान सुनिश्चित करना आवश्यक है। बैठक में पुलिस अधीक्षक
जे एस राजपूत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरु के,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
सरोधन सिंह, एसडीएम कोतमा मिलिन्द नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, एसडीएम जैतहरी ऋषि सिंघई समेत मान्यता
प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...