https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

युवा देश भीड़ की शक्ति नहीं बनना असीमित शक्ति को सही दिशा देकर सम्मान बढ़ाये- पुलिस अधीक्षक

अनूपपुरयुवा पीढ़ी में मानसिक चेतना विकसित करने तथा छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस की सामन्जस्यता स्थापित करने 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय के एकलव्य स्कूल परिसर में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने कर चयनित 20 बच्चों को शाम में कोतवाली थाना परिसर का भ्रमण कराया। जानकारी के अनुसार यह योजना एनसीसी कोर्स का वैकल्पिक स्वरूप है, जिसे पुलिस जिले की अंदरूनी व्यवस्थाओं में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को अपराध की रोकथाम व नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और यातायात सम्बंधी जागरूकता, सामाजिक बुराईयों का निवारण, महिलाओं व बच्चों क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन सहित ड्रिल, आत्मरक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण के रूप में कर सकेगी। इससे जहां बच्चों में उचित मानवीय मूल्यों और नीतियों के विकास का प्रयास होगा, वहीं नैतिकता, धैर्य, सहिष्णुता, समानुभूति व सहानुभूति, बड़ों का सम्मान, दृष्टिकोण, समूह भावना, अनुशासन सहित अन्य बातों के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता भी आएगी। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह का कहना है कि हमारा देश युवा देश है इसे भीड़ की शक्ति नहीं बनना है। युवाओं में असीमित शक्ति है इसे सही दिशा देकर देश के सम्मान और खुद युवाओं के आत्मसम्मान बढाने में सहायक होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट पुलिस योजना के तहत जिले में 10 स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें प्रत्येक स्कूलों से 20-20 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है। ऐसे चयनित छात्र-छात्राओं को एससीसी तर्ज पर ही पुलिस पदाधिकारियों की निगरानी में प्रशिक्षित किया जाएगा। योजना के तहत भाग लेने वाले बच्चों को दो साल तक प्रशिक्षण दी जाएगी। इसमें कक्षा 8 और 9 वीं के बच्चों को शामिल किया गया है। प्रतिमाह कम से कम एक अतिरिक्त कक्षा आयोजित की जाएगी। बाद में अशासकीय स्कूलों को भी जोंड़े जाने की भी योजना बनाई गई है। बच्चे आउटडोर की ट्रेनिंग स्कूल समय के बाद या सप्ताह के आखिर में कर सकेंगे। जबकि शासन प्रशिक्षित कैडेट्स को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेगी।

बताया जाता है कि यह जन-आकांक्षी योजना भारत के प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा 21 जुलाई 2018 को गुरूग्राम से आरम्भ की गई थी। जिसे नेशनल पुलिस मिशन, बीपीआर एंड डी द्वारा नियोजित किया गया है। इसे एनसीसी योजना का सहायक रूप माना गया है। आरम्भिक चरणों में इस योजना का क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के मार्गदर्शन में शासकीय स्कूलों और जिला पुलिस बल के समन्वय से किया जाएगा। जिला स्तर की स्टीयरिंग समिति में कलेक्टर अध्यक्ष, एसपी व जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। वहीं पुलिस विभाग से जिले में एक राजपत्रित अधिकारी इसके नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे।

हिन्दी समाज को एकसूत्र में पिरोने का माध्यम है - कुलपति

इंगांराजवि में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रारंभ
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में शुक्रवार से हिंदी पखवाडा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रारंभ हुए, इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा हिंदी साहित्य के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए इसे भारतीय समाज की अमूल्य निधि बताया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संगोष्ठी के माध्यम से हुआ जिसमें हिंदी विभाग के वरिष्ठ शिक्षको ने साहित्य के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए
इसे आमजन की भाषा बताया। विशेषज्ञों का सुझाव था कि हिंदी में निरंतर विकास को देखते हुए कठिन विषयों के बारे में भी हिंदी में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने होंगे। कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी ने कहा कि हिन्दी समाज को एकसूत्र में पिरोने का माध्यम है जिसे निरंतर प्रोत्साहन की जरूरत है। प्रो.तीर्थेश्वर सिंह और प्रो. रेनू सिंह ने हिंदी साहित्य को समाज की अमूल्य निधि बताया। कार्यक्रम में कुलसचिव पी.सिलूवैनाथन सहित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन हिंदी अधिकारी डॉ.अर्चना श्रीवास्तव ने किया। संचालन वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर जनजातीय जीवन विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। पखवाड़े के अंतर्गत 28 सितंबर तक कवि सम्मेलन, हिंदी प्रतियोगिताएं, भाषण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

अमरकंटक ताप विद्युत गृह को मिली सौगात ६६० मेगावाट की नई इकाई

क्षेत्र लोगो को रोजगार के मिलेगे अवसर 
अनूपपुर। जिले को उर्जा के क्षेत्र में एक और सौगात अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में जल्द ही विद्युत उत्पादन की दिशा में एक नई इकाई फिर उत्पादन के लिए संचालित होगी। जिसमें मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड संचालक मंडल ने चचाई के लिए ६६० मेगावाट सुपर क्रिटीकल तकनीक पर आधारित एक नए सयंत्र की स्थापना की हरी झंडी दी है। अगर यह ६६० मेगावाट सुपर क्रिटीकल तकनीक पर आधारित इकाई स्थापित होती है तो इससे अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई से अधिक मात्रा में बिजली उत्पादन के साथ साथ लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सकेगे। साथ ही यह इकाई मध्यप्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक ठोस निर्णय लेकर मील का पत्थर साबित होगी। हालांकि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में राज्य के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी और चचाई में ६६०-६६० मेगावाट की एक-एक इकाई स्थापित करने पर अपनी सहमति प्रदान की है। मंडल की प्रस्तावित दोनों इकाईयों की प्रत्येक विद्युत इकाई की अनुमानित लागत ४५०० करोड़ की होगी। बताया जाता है कि म.प्र.पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल की ९७ वीं बैठक भोपाल में १२ सितम्बर को मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव(उर्जा) एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अध्यक्ष आईसीपी केशरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें ६६० मेगावाट क्षमता की एक इकाई अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के विद्युत गृह क्रमंाक १ एवं २ की सेवानिवृत्त इकाईयों के स्थान पर तथा ६६० मेगावाट क्षमता की साथ ही एक इकाई सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के परिसर में स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। राज्य के प्रमुख सचिव(उर्जा) आईसीपी केशरी ने कहा राज्य में दोनों ही ताप विद्युत गृहों में सुपर क्रिटीकल तकनीक पर आधारित विद्युत इकाई स्थापित होने से प्रदेश की भविष्य में बढ़ती विद्युत मांगों को पूर्ण करने में योगदान होगा। निदेशक मंडल ने दोनों विद्युुत इकाईयों की स्थापना की स्वीकृति देते हुए कंपनी को निर्देशित किया है कि इन इकाईयों की स्थापना के लिए वैद्यानिक एवं अन्य स्वीकृतियां जैसे पर्यावरणीय स्वीकृति, कोयला एवं पानी का आवंटन प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शीध्र की जाए। ताकि इकाईयों की स्थापना समय पर की जा सके। विदित हो कि वर्तमान में अमरकंटक ताप विद्युत चचाई गृह में २१० मेगावाट की एक इकाई ही संचालित है।
इनका कहना है
चचाई में ६६० मेगावाट की इकाई लगने से क्षेत्र के लोगो को रोजगार के अवसर मिलेगे।

आर.के.गुप्ता,मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत चचाई  

50 पाव अंग्रेजी एवं देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर फुनगा क्षेत्र में लगातार अवैध तरीके से शराब बेचे जाने की लगातार शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर फुनगा पुलिस ने 13 सितम्बर को अवैध तरीके से गांव-गांव घुमर कर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 50 पाव शराब अनुमानित लागत 3 हजार 170 रूपए जब्त की गई। मामले की जानकारी देते हुए फुनगा चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की छिल्पा-बम्हनी मार्ग के किनारे दो झोला रखे एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से खड़ा है। जहां सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली गई, जहां दो झोले में रखे 50 पाव शराब मिला, जिसके बाद आरोपी राहुल कुमार पटेल पिता स्व. बृजेन्द्र पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बम्हनी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 34 ए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अनूपपुर से शराब लाकर उसे झोले में रख घुम-घुम कर विक्रय करता था। वहीं कार्यवाही में फुनगा चौकी प्रभारी विपिन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रामभुवन शर्मा, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक गुरू चतुर्वेदी एवं सैनिक अंजनी गौतम का कार्य सराहनीय रहा।

10 वर्षो से फरार वारंटी गिरफ्तार

 अनूपपुरपुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ के निर्देशानुसार बिजुरी नगर निरीक्षक राधिका द्विवेदी के मार्गदर्शन में बीते १० वर्षो से लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने हनुमान मंदिर चौक बिजुरी से गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी नकीम उम्र ३५ वर्ष के खिलाफ  वर्ष 2008 में धारा 138 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, तब से लगातार फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हुआ जहां पुलिस ने आरोपी को मुखबीर की सूचना पर आरक्षक सुनील मिश्रा ने आरोपी को हनुमान मंदिर चौक  से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


२ वर्षो से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

अनूपपुर। बीते २ वर्षो से लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी किन्नू उर्फ कमलेन्द्र पिता ठाकुरराम यादव उम्र २८ वर्ष निवासी लामाटोला कोतमा को पुलिस ने १२ सितम्बर को शहडोल बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने बताया कि आरोपी किन्नू उर्फ कमलेन्द्र यादव के खिलाफ धारा ३७९, १३६ विद्युत अधिनियम,३/४ लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, जहां आरोपी लगातार बीते २ वर्षो से फरार चल रहा था। जिसे सहायक उपनिरीक्षक मंगला दुबे ने गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया था। 

भाजपा पिछडा वर्ग के जिलाध्यक्ष ने पुलिस से मिल हरिजन महिला का बयान बदलवाया

महिला ने आजाक थाने में की शिकायत, मामला घर में घुसकर मारपीट का

अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत गेट दफाई निवासी महिला उर्मिला सोनकर ने 11 सितम्बर को आजाक थाना अनूपपुर में शिकायत करते हुए बताया कि 10 सितम्बर को पडोस में ही रहने वाले शनि पटेल, दिगेश्वर पटेल, मदनपुरी एवं नारेन्द्र विश्वकर्मा मेरे घर के अंदर घुसकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए भाई एवं लडके को डंडे से मारपीट करने लगे। जिस पर मेरे द्वारा बीच बचाव किया गया जिस पर मुझे भी धक्का मारते हुए डंडे से मारा गया। जिसके बाद मेरे द्वारा घटना की शिकायत भालूमाडा थाने में की गई, लेकिन भालूमाडा पुलिस ने भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद भागीरथी पटेल से मिलकर मेरे बताए अनुसार रिपोर्ट नही लिखी गई बल्कि भालूमाडा पुलिस ने उल्टा ही मुझे फटकार कर भगा दिया गया। प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि भालूमाडा पुलिस द्वारा जानबूझ कर प्रार्थी के बताए बयान को नही लिखने की सूक्ष्म जांच कराए जाने एवं दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 

राप्रसे के अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन को कलेक्टर ने किया स्थगित

अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किए गए कार्य विभाजन को आगामी आदेश तक लिए स्थगित कर दिया गया है।

शौचालय नही होने पर मिठ्ठूमहुआ सरपंच पद से पदच्युत

अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत मिठ्ठूमहुआ के सरपंच मनोज सिंह के अपने ही आवास में शौचालय का निर्माण नही कराने पर तथा उन्हें बार-बार समझाईश व मौका दिए जाने के बावजूद शासन के निर्देशों के अनदेखी व अवहेलना करने पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विहित अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के 1993 की धारा 40 के तहत ग्राम पंचायत मिठ्ठुमहुआ के सरपंच पद से मनोज सिंह को पद से पदच्युत कर दिया है तथा 6 वर्ष की कलावधि के लिए पंचायत निर्वाचन हेतु निरर्हित घोषित किया है।

किराना दुकान के गोदाम में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर रामनगर थाना अंतर्गत राम मंदिर दफाई राजनगर निवासी संजय कुमार जैन पिता सूजमल जैन उम्र 19 वर्ष ने 3 सितम्बर को थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि भगत चौक स्थित उसके किरान दुकान के गोदाम में रात्रि लगभग 9 बजे ताला बंद कर वह घर चला गया तथा जब वह गोदाम में समान लेने पहुंचा तो गोदाम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जहां गोदाम के अंदर रखा किराना समान कुल कीमत 16 हजार रूपए का अज्ञात चोरो ने पार कर दिया था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने मामले की विवेचना प्रारंभ की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर 13 सितम्बर को पुलिस ने 5 आरोपियों जिनमें जय प्रकाश कुशवाहा पिता दुक्खू कुशवाहा उम्र 48 वर्ष, राकेश कुमार पासी पिता छोलेलाल उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी कमल नगर राजनगर, दीपक कुमार पिता भगवानदीन केवट उम्र 19 वर्ष, मनीष कुमार चौधरी पिता विजय चौधरी उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी बजार दफाई एवं एक नाबालिग आरोपी को संदिग्ध पाते हुए पूछताछ के लिए थाना लाया गया, जहां उक्त पांचो आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का मशरूका कीमत लगभग १६ हजार सहित ताला तोडने का हथियार जब्त करते हुए धारा 457, 380 के तहत कार्यवाही की गई। वहीं जयप्रकाश कुशवाहा जो की किराना दुकान व्यवसाई है चोरी का समान जानने के बाद उसे क्रय करने पर धारा 411 के तहत गिरफ्तार करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में रामनगर थाना प्रभारी विभेन्द्रु वेंकट टांडिया, उप निरीक्षक एमबी प्रजापति,सहायक उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला, आरक्षक विनय त्रिपाठी, राहुल प्रजापति द्वारा सहरानीय कार्य किया गया। 

रामसागर तालाब में डूबने से 32 वर्षीय युवक की मौत

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 15 में स्थित रामसागर तालाब में 32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता देखा गया, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जहां सूचना मिलते ही पीएसआई प्रवीण कुमार साहू ने घटना स्थल पर पहुंच तालाब से शव बाहर निकलवा कर युवक की शिनाख्त की गई, जहां युवक की पहचान ग्राम दमना निवासी सुखईया कहार ने अपने नाती दादूराम कहार के रूप में की गई। परिजनो ने बताया कि ग्राम अमगवां के भर्राटोला निवासी रामाधार कहार का 32 वर्षीय पुद्ध दादूराम कहार 11 सितम्बर की शाम घर से सायकिल लेकर निकला था जो वापस घर नही आया था, देर रात तक परिजनो ने उसकी पडोस सहित रिश्तेदारी में खोजबीन की गई लेकिन कही पता नही चलने पर पुलिस ने सिनाख्तगी पंचनामा तैयार कर मृतक के शव का पीएम कराने बाद शव को परिजनो को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

बुधवार, 12 सितंबर 2018

बिना नम्बर के 8 वाहनों को अवैध उत्खनन व परिवहन व केवई नदी किनारे 120 घन मीटर रेत जप्त



अनूपपुर जिले में रेत के 1 अक्टूबर तक प्रतिबंध के बावजूद बधेड़क नदी और नालों से की जा रही रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार 12 सितम्बर को खनिज विभाग ने चार अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बिना नम्बर के 8 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की। खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार उप संचालक खनिज के मार्गदर्शन में ग्राम पचखुरा तथा छुलहा में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान केवई नदी में अवैध उत्खनन व परिवहन करते बिना नम्बर के 5 वाहनों को खनिजों के अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया। पकड़े गए वाहन चालकों के पास नदी में उत्खनन व परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार के वैध प्राधिकार अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। जब्त वाहनों के चालक प्रकाश कोल निवासी छुलहा, गणेश कुशवाहा निवासी छुलहा,भानु प्रधान निवासी छुलहा, दिनेश केवट पचखुडा, कामता बैगा छुलहा शामिल है। इसके अलावा ग्राम चंगेरी में 1 तथा ग्राम जमुड़ी में 2 ट्रेक्टर अवैध उत्खनन व परिवहन के दौरान पकड़ा गया। इस प्रकार खनिज विभाग द्वारा 12 सितम्बर को कुल 8 ट्रेक्टर वाहन को जब्त कर थाना कोतमा की अभिरक्षा में दिया गया है। सभी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। वहीं ग्राम पचखुरा में साड़ा नाला केवई नदी तट पर निरीक्षण के दौरान लगभग 120 घन मीटर रेत लावारिस रूप में पाई गई।


15 सितंबर तक जमा करे एडवांस टैक्स-भौमिक राठौर


अनूपपुर। वित्तीय वर्ष में 10 हजार या इससे अधिक करदाता 15 सितंबर तक एडवांस टैक्स जमा किया जाना है। जिस संबंध में सीए भौमिक राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अग्रिम कर की दूसरी किश्त है और इसमें कुल टैक्स देयता का 45 फीसदी जमा किया जाता है। कॉरपोरेटर और करदाता जिनके खातों का धारा 44 एबी के तहत ऑडिट होना है, उनके लिए ई- पेमेंट अनिवार्य है। एडवांस टैक्स समय से न भरने अथवा कम भरने कि स्थिति में आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234 बी एवं 234 सी के अंतर्गत ब्याज के प्रावधान हैं। 

एसडीएम,तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर नदिमा शीरी प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर,नीलेश कुमार धुर्वे नायब तहसीलदार वृत्त फुनगा तहसील अनूपपुर, भावना डेहेरिया नायब तहसीलदार वृत्त फुनगा-2, टी. आर. नाग तहसीलदार कोतमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर अनुग्रह पी ने उक्त संबध में कारण स्पष्ट करते हुए तीन दिवस के भीतर भेजने के निर्देश दिए हैं।

भालू के हमले से एक मृत, तीन गंभीर घायल



वन विभाग ने मृतक के परिजनो को ५ हजार एवं घायलो को एक-एक हजार की दी सहायता राशि
अनूपपुर वन परिक्षेत्र जैतहरी के बीट गोरसी के ग्राम पाटन के जंगल कक्ष क्रमांक पीएफ 299 में 12 सितम्बर को मवेशी चरा रहे चार
लोगो पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिसमें 45 वर्षीय निरंजन उर्फ मुन्ना पिता राम प्रसाद तिवारी निवासी पाटन की घटना स्थल में ही मौत हो गई वहीं तीन लोग जिनमें श्रीकांत तिवारी पिता त्रिलोचन प्रसाद उम्र १५ वर्ष, वंदना तिवारी पिता त्रिलोचन उम्र 32 दोनो निवासी ग्राम पाटन एवं हेमराज पिता सीताराम राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी चोरभटी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन मंडलाधिकारी जाम ङ्क्षसह भार्गव, एसडीओ श्रीकांत शर्मा, वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी सुरेश बहादूर, थाना प्रभारी जैतहरी पूरन लिलहरे, वन प्राणी शशि धर अग्रवाल ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया, जहां घटना स्थल से कुछ दूर भालू भी झाडियो के बीच मृत मिला। वहीं पुलिस एवं वन विभाग ने घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं वन विभाग ने मृत भालू का पंचनाम तैयार करते हुए उसे पीएम के लिए भेजा गया जहां उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हुए है। वहीं घटना पर वन विभाग ने मृतक के परिजनो को 5 हजार रूपए एवं तीनो घायलो को एक-एक हजार रूपए अग्रिम सहायता राशि प्रदान की गई।

रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रयास से रेल प्रशासन ने ट्रैकमेन के मुख्यालय आदेश किया निरस्त



अनूपपुर। सीआईसी क्षेत्र के प्रभारी व संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन के इंजीनियर विभाग द्वारा बिजुरी, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर के ट्रैकमेन के डीटीएम मुख्यालय परिवर्तन बिना कर्मचारी पक्ष की समस्याएं सुनें अव्यवहारिक ढंग से करने का आदेश लागू किया था, जिस पर ट्रैकमेन कर्मचारियों में नाराजगी देखी गई, जिसके बाद मजदूर कांग्रेस मनेंद्रगढ़ के शाखा सचिव राजेश खोब्रागढ़े, अनूपपुर सचिव रामदास राठौर द्वारा रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर 27 जुलाई को मनेंद्रगढ़ सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के सामने ट्रक नैनो का एक विशाल धरना एवं विरोध सभा आयोजित किया गया था जिसके बाद रेल प्रशासन ने 11 सितंबर को मजदूर कांग्रेस के बिलासपुर मंडल समन्वयक कृष्ण कुमार सीआईसी प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मणराव बिलासपुर ओपन लाइन के शाखा सचिव जी.एस. आईच एवं करंजी शाखा सचिव पप्पू सिंह ने अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरव बंदोपाध्याय वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वयक अखिलेश साहू, वरिष्ठ मंडल अभियंता स्पेशल राजधारी यादव, मंडल कार्मिक अधिकारी ए.एस. नेहरू की उपस्थिति में डीटीएम विलय से ट्रेकमेन कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। मजदूर कांग्रेस के नेताओं ने ट्रैकमैनों से प्राप्त लगभग 400 आवेदन डीटीएम बंद करने के संबंध में सौंपा। डीटीएम विलय के संबंध में 11 सिंतबर के बैठक में मजदूर कांग्रेस के द्वारा प्रस्तुत कर्मचारी पक्ष की समस्याओं को देखते हुए बिलासपुर रेल प्रशासन ने बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ पीडब्लूआई क्षेत्र के डीटीएम मर्जिंग के निर्णय को वापस लेते विलय आदेश को निरस्त किया साथ ही बिलासपुर रेल प्रशासन ने बिजूरी पीडब्लूआई क्षेत्र के मर्जिंग हेतु रेलवे प्रशासन बिलासपुर व मजदूर कांग्रेस के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कर्मचारी की समस्याओं का निराकरण करते हुए डीटीएम विलय पर निर्णय लेने का फैसला हुआ। यह ट्रैकमेन कर्मचारियों की मजदूर कांग्रेस की सफलता है।

सचिव, रोजगार सहायक ने मृतको एवं रिश्तेदारो के नाम फर्जी मस्टर रोल भर आहरित की राशि

मामला जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्रापं करौंदाटोला का
अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करौंदाटोला के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कराए गए विभिन्न निर्माण कार्य जैसे मेड़ बंधान, नवीन तालाब, पीसीसी रोड, मिट्टी मुरूम रोड एवं सामुदायिक प्लांटेंशन कार्य तथा कपिलधारा कूप के कार्यो मे फर्जी मस्टर रोल में अपने रिश्तेदारो एवं मृतकों के नाम से पैसा आहरण किए जाने की शिकायत हुई है। नेहरू रोजगार योजना अंतर्गत शिकायत पत्र मे 131 शिकायत कर्ताओं ने काशी राम उम्र 71 वर्ष, गोंदी बाई उम्र 69 वर्ष जिनका जॉब कार्ड क्रमांक 182 ग्राम करौंदा टोला बनकर 23 हजार 575 रूपए 51 पैसे सचिव एवं रोजगार सहायक की मिली भगत से आहरण कर बंदरबांट की गई।
रिश्तेदारो के नाम पर निकाली गई राशि
सचिव रोजगार सहायक ने अपने भाई बैजनाथ पिता काशीराम जॉब कार्ड क्रमांक 76 उनकी पत्नी प्रेमवती पति बैजनाथ के नाम से 29 हजार 724 रूपए फर्जी तरीके से आहरित किया गया, जबकि प्रेमवती पति बैजनाथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, इसी तरह रोजगार सहायक ने अपने भाई लोकनाथ पिता काशीराम जॉब कार्ड क्रमांक 78 जिनके नाम फर्जी मस्टर रोल से 87 हजार 780 रूपए एवं राजाराम पिता काशीराम जॉब कार्ड क्रमांक 183 है जिनके नाम 53 हजार 742 रूपए का आहरण किया गया।     

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

जैतहरी उपखंड कोतमा तहसील में सम्मिलित, अधिवक्ता संघ जैतहरी ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर सोशल मीडिया में 30 अगस्त को म.प्र. शासन राजस्व विभाग मंत्रालय के उप सचिव अनुराग सक्सेना द्वारा आदेश क्रमांक एफ-01-08-2018/ सात/ शाखा 6/ 988 को जिसमें जिले के जैतहरी उपखंड में कोतमा एवं जैतहरी तहसील को सम्मिलित कर दिए जाने का आदेश वायरल हुआ, जिसके बाद जब इस आदेश के संबंध में राजस्व विभाग से जानकारी चाही गई तो आदेश के बारे में कुछ भी बता नही सके वहीं आदेश को फर्जी होने की संभावना जताई गई। जिसके बाद 9 सितम्बर 2018 को अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल ने जैतहरी अनुविभाग राजस्व को यथावत रखने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। जिसके बाद इस आदेश में संशय हो गया और 10 सितम्बर को उपखंड तहसील जैतहरी एसडीओ कार्यालय कोतमा तहसील में सम्मिलित किए जाने के विरोध में अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञापन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओ.पी. ङ्क्षसह राठौर ने बताया कि तहसील जैतहरी को कोतमा में सम्मिलित किए जाने पर अधिवक्ता बंधु, पक्षकारगण एवं आमजन मानस अत्यंत स्तब्ध है। तहसील कार्यालय जैतहरी में एसडीओ कार्यालय स्थाई व स्वतंत्र रहने से समूचे तहसील जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लोगो को सुविधा एवं न्यायदान प्राप्त होता है। उक्त जारी आदेश अधिवक्ता एवं पक्षकारो के प्रतिकूल है। जिस पर उक्त आदेश को एक सप्ताह के अंदर उपखंड तहसील जैतहरी का एसडीओ कार्यालय स्थाई एवं स्वतंत्र यथावत घोषित नही रहने दिया गया तो आमजन मानस सहित अधिवक्ता एवं पक्षकार आंदोलन के लिए विवश होगे। जानकारी के अनुसार पूर्व में जैतहरी तहसील अनूपपुर उपखंड में शामिल था, जिसे बाद में अनूपपुर से अलग करते हुए जैतहरी को अलग उपखंड बना दिया गया। वहीं लोगो में जनचर्चा है कि जनता की सुविधा और भौगोलिक दृष्टिकोण से जैतहरी को अनूपपुर उपखंड में होना था।
इनका कहना है
म.प्र.प्रदेश शासन राजस्व विभाग का आदेश सही है, जिसे रोकने के लिए शासन से पत्राचार किया जा रहा है।
अनुराग पी, कलेक्टर अनूपपुर

पुलिस महानिरीक्षक ने आपराधिक समीक्षा पर बुलाई पुलिस पदाधिकारियों की बैठक



त्यौहारों के दौरान शांति माहौल बनाने और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रखने दिए निर्देश
अनूपपुर। आगामी त्यौहारों व विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार ११ सितम्बर को शहडोल आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ के नेतृत्
व में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने जिले की आपराधिक समीक्षा अलग-अलग बैठक कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान गणेश प्रतिमाएं सही स्थान पर स्थापित हो, विवाद की स्थिति निर्मित न हो। इसके लिए शांति समिति की बैठक आयोजित करने, जुलूस की वीडियोग्राफी कराये जाने, स्टापर लगाने व रस्सा इत्यादि सामग्री साथ रखने व जुलूस में हथियार लेकर, मुंंह बांधकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई सहित गणेशोत्सव के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब, अवैध शराब की फैक्टरी, अवैध हथियार, अग्नेयास्त्र के विरूद्ध कार्रवाई, ऐसे गुंडा/ निगरानी बदमाश जो हाल ही में जेल से छूटे हों, उनकी निगरानी कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जबकि प्रत्येक थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को ऐसे अपराधी जिनके विरूद्ध जिला बदर, एनएसए, धारा 110 की कार्रवाई करना हो उनके रिकार्ड छंटवाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर बाउंड ओवर अवश्य कराने के निर्देश दिए। बल का अधिक से अधिक उपयोग करने एवं थाना प्रभारी, एसडीओपी को सप्ताह में दो दिन गस्त करने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारियों को अपने थानों की सुरक्षा करने व थानों से जीवंत सम्पर्क बनाए रखने, थाना प्रभारियों को लम्बित स्थाई वारंटों की तामीली के निर्देश दिए गए। त्यौहार के दौरान ग्राम-नगर रक्षा समिति, जन अभियान परिषद के सदस्यों से सहयोग लेने व अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों को पुरूस्कृत कराने के निर्देश दिए। साथ ही सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बैंक, एटीएम की चेकिंग करने, एटीएम कैश वेन की समय समय पर चेकिंग करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों गणेशोत्सव एवं मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारियों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाए  रखने के निर्देश दिए हैं। 

यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन



हेलमेट मेरी जान सीडी का हुआ विमोचन, नियमों की दी गई जानकारी
अनूपपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला यातायात विभाग द्वारा 4 से 11 सितम्बर तक यातायात जागरूकता का अभियान चलाया गया, जहां इस अभियान में विद्यालयो, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही बस स्टैण्ड में यात्रियों एवं वाहन चालको को नियमों का पाठ पढाया गया, जिसके बाद ११ सितम्बर को इंदिरा तिराहे में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया। जहां कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा एस.एस. प्रसाद, पुष्पराजगढ़ प्रतिपाल सिंह ने यातायात के प्रति लोगो एवं बच्चो में जागरूकता लाने हेलमेट मेरी जान सीडी का विमोचन किया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय यमराज भी धरती लोक में आने पर हेलमेट लगाने एवं उसके उपयोग की जानकारी दी गई। वहीं हेलमेट मेरी जान को स्थानीय पत्रकार बीजू थामस ने मनाई जिसे यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत कर धन्यवाद प्रेषित किया गया। वहीं इस अभियान में के समापन में जिला परिवहन अधिकारी ललिताराम सोनवानी सहित जिले के सभी थानो के थाना निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता के लिए हेलमेट लगाने, सीटबेल्ट का उपयोग करने, यातायात संकेतो का पालन करने, नशे में वाहन न चलाने एवं वाहन से संबंधित दस्तावेजो को अपने पास रखने के लिए लोगो को जागरूक किया गया।

सब्जीमंडी में हुए अतिक्रमण को हटाने प्रशासन ने चलाया अभियान, कार्यवाही के दिए निर्देश



अनूपपुर। जिला मुख्यालय की सड़को सहित सब्जीमंडी परिसर में लगातार बढ़ते जा रहे अतिक्रमण के चलते जहां लोगो को आवागमन में परेशान होना पड़ता है, वहीं ११ सितम्बर को अतिक्रमण के विरूद्ध चलाए गए मुहिम में संयुक्त कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा सहित नपा कर्मचारी एवं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय एवं पुलिस बल ने मौके पर पहुंच सब्जीमंडी परिसर में फैले अतिक्रमण को हटवाया गया, जिसमें सड़क तक दुकान फैला कर लगाए गए दुकान संचालको को हिदायत दी गई, वहीं मंडी परिसर में चारो ओर फैले टीन शेड, त्रिपाल सहित दुकान के बोर्ड व तत्काल हटवाते हुए के फिर से अतिक्रमण किए जाने पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सब्जीमंडी मेंं सब्जियों एवं मीट मार्केट के एक साथ लगने पर प्रशासन ने उन्हे वहां से हटवाते हुए सामतपुर स्थित मीट मार्केट में दुकान संचालन किए जाने का निर्देश भी दिए।

उपजिलाध्यक्ष ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान



अनूपपुर। आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपजिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंघई  ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत देवरी तह अनूपपुर निवासी पंचू बैगा ने भूमि का ऋण पुस्तिका पट्टा दिलाये जाने के संबंध में,ग्राम-बछौली थाना बिजुरी गुलबिया बाई ने मेरे पति की मृत्यु के पश्चात् मुझे राहत राशि न मिलनें के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत हरद ने ग्राम पंचायत हरद में अवैध रूप से संचालित बीयरबार व सट्टे के कारागार को बंद कराने के संबंध में, ग्राम निवासी अमलाई वार्ड न. ०८ सितारा बेगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाये जाने के संबंध में ग्राम जमु$डी जनपद पंचायत जैतहरी के निवासी सूरत सिंह मार्को पिता फूल सिंह मार्को ने मुख्यमंत्री अनुदान योजना के अंतर्गत ट्रांसफार्मर लगवाये जाने कें संबंध में संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लोक सेवा केंद्र में दिया जा रहा है ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रत्यक्ष ज्ञान



अनूपपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी के मार्गदर्शन में तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना  के नेतृत्व में मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रति जागरूक करने का जिला व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोक सेवा केंद्र में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है।
हाट बाजारों,कार्यालयों एवं पुलिस थानो में
आगामी विधानसभा निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा। वीवीपैट के माध्यम से मतदाता अपने दिए गए मत का दोहरा सत्यापन कर सकेगे। उल्लेखनीय है कि वीवीपैट मशीन में प्रदर्शित पर्ची में मतदाता यह देख सकेगे कि उन्होंने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। पर्ची में प्रत्याशी की क्रम संख्या नाम एवं चुनाव चिन्ह प्रदर्शित रहेगा। यह पर्ची ७ सेकेंड के लिए वीवीपैट में देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके पश्चात यह बंद बॉक्स में गिर जाएगी। उसे कोई नही देख सकेगा। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हाट बाजारों में,शासकीय कार्यालयों में एवं न्यायालय परिसर में नागरिकों को ईवीएम एवं वीवीपैट से अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता हेतु अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

मास्टर ट्रेनर ने किया मीडिया प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान



अनूपपुर। कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित अनौपचारिक प्रेस वार्ता में मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक) साथियों को मास्टर ट्रेनर कौशलेन्द्र सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपीएटी की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर श्री कौशलेन्द्र सिंह मीडिया के समक्ष ईवीएम मशीन में छद्म मतदान कराकर पूर्ण प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। साथ ही मीडिया द्वारा वीवीपीएटी मशीन के सम्बंध में पूँछी गयी जानकारियों का प्रदाय कर संशयों का समाधान किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी,पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी समेत जिले के मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक) साथी उपस्थित थे। कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा मीडिया से वीवीपीएटी द्वारा दोहरे सत्यापन की व्यवस्था का व्यापक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया है।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका-कलेक्टर



शुभंकर वोटमती मतदाताओ को करेगी जागरूक
अनूपपुर प्रजातांत्रिक व्यवस्था की सफलता में मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराना इस व्यवस्था की मूलभूत आवश्यकता है। उक्त को रेखांकित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी ने आयोजित अनौपचारिक प्रेसवार्ता में मीडिया से निर्वाचन से जुड़े विषयों में सक्रीयता एवं जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ निर्वाचन सम्बंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। आपने पत्रकार साथियों को जिले में सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, मोटर यान अधिनियम अंतर्गत नम्बर प्लेटो को दुरूस्त करने में की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया। आपने बताया जिले ने ९० प्रतिशत वोटर टर्नआउट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस हेतु मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप अंतर्गत विविध गतिविधियाँ की जा रही हैं। आपने आगामी दिवसों में की जाने वाली स्वीप गतिविधियों से मीडिया को अवगत कराया। साथ ही मतदाताओं का उत्साहवर्धन कर मतदान के कर्तव्य के निर्वहन हेतु मीडिया से सुझाव साझा करने के लिए कहा। इस दरौन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सी विजिल एप की जानकारी दी। आपने बताया इस एप के माध्यम से आम नागरिक निर्वाचन सम्बंधी समस्याओं अथवा शिकायतों को फोटो सहित अग्रेषित कर सकते हैं। उक्त शिकायतें भारत निर्वाचन आयोग तक जाएँगी एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने मीडिया साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका है। आपने कहा किसी भी प्रकार की आचार संहिता के उल्लंघन अथवा ऐसी जानकारी जो सफल निर्वाचन सम्पन्न करने हेतु आवश्यक है उसे तुरंत संज्ञान में लाएँ। आपने कहा अगर आपके पास कोई सुझाव हैं उन्हें भी बेझिझक साझा करें।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं आगामी दिवसों की कार्ययोजना साझा की। इस अवसर निर्वाचन में सहभागिता बढ़ाने के लिये नारों विमोचन किया गया। अनूपपुर की मतदाता जागरूकता अभियान की शुभंकर वोटमती का शुभारंभ किया गया। समय समय पर वोटमती समाज के विभिन्न वर्गों से मिलेंगी उनकी समस्याओं से अवगत होगी। वोटमती द्वारा दी गयी सीख से सभी को अवगत कराया जाता रहेगा।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...