https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

परिजनों ने किया अपनी पुत्रियों का अंतिम संस्कार, पुलिस सुरक्षा में हुई अंत्येष्ठि



3 वर्षीय पुत्र ने दी दोनों माताओं को एक साथ मुखाग्नि, एक ही चिता पर जली जेठानी-देवरानी
अनूपपुर। कहते है पति के दरवाजे से निकली पत्नी की अर्थी को पति के हाथों मुखाग्नि मिल जाती है तो पत्नी मोक्ष प्राप्ति होती है। लेकिन भालूमाड़ा में हाल के दिनों में अपनी पत्नी के साथ निर्मम हत्या के साथ अपनी भाभी को भी गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी को आज अपनी कुकृत के कारण अंतिम दर्शन से भी वंचित कर दिया गया। यहीं नहीं आरोपी के साथ साथ उसके परिजनों को भी श्मसान घाट से दूर रखते हुए आरोपी की पत्नी के साथ साथ भाभी के शव को आरोपी के तीन वर्षीय पुत्र ने एक साथ एक ही चिता पर मुखाग्नि देकर अपने पुत्र धर्म का निर्वहन करा दिया। कुछ ऐसा ही नजारा भालूमाड़ा में देखने को मिला, जहां थाना के जमुना कॉलोनी वार्ड क्रमांक 1 में 5 अगस्त की शाम परिवारिक अंर्तकलह में पति निर्मल झा द्वारा अपनी 25 वर्षीय पत्नी मधु झा और 27 वर्षीय भाभी अर्चना झा को गोली मार की गई हत्या में पांचवें दिन गुरूवार 9 अगस्त को दोनों मृतिकाओं के परिजन पुत्रियों के अंतिम संस्कार में जमुना कॉलोनी पहुंचे।  सुबह परिजनों ने अस्पताल के मर्चुरी में रखे शव को लेने से इंकार करते हुए इस दोहरी हत्या में आरोपी के बड़े भाई शीतल झा, पिता भ्रमरकांत झा सहित मां सुचिता देवी पर भी मामला दर्ज करने के उपरांत शवों के अंतिम संस्कार की बात कही। परिजनों का कहना था कि इस हत्या में आरोपी के साथ साथ उनके माता पिता की भी उतनी ही भागीदारी है। साजिशपूर्ण हत्या में माता पिता ने जानबूझ कर दिल्ली जाने का बहाना लेकर अपने पुत्र से दोनों की हत्या करवा दी। परिजनों का कहना था कि भ्रमरकांत के दोनों पुत्रों द्वारा शादी के बाद से ही दोनों बहुओं के साथ मारपीट कर उसे प्रताडि़त करता था। जिसमें लड़की पक्ष की नाराजगी पर दोनों परिवारों के बीच गांव में ही आपसी समझौता हुआ था, इसमें लड़का पक्ष ने आगे से अपनी पत्नियों के साथ मारपीट नहीं किए जाने तथा शांतिपूर्ण रखने के शपथ पत्र दिए थे। लेकिन बाद में पुन: पतियों द्वारा अपनी पत्नियों के साथ मारपीट की गई और पुत्रियां वापस मायके लौट आई थी। हालांकि मामले में पुलिस व स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराते हुए परिजनों से शव के अंतिम संस्कार के लिए अपील की। लेकिन इस मौके पर परिजनों ने पुलिस व स्थानीय लोगों से एक शर्त रखी। जिसमें दोनों पुत्रियों के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में ससुराल पक्षवालों को कार्यक्रम में शामिल होने से वंचित कर दिया। परिजनों का कहना था कि उनकी दोनों बेटियों के अंतिम संस्कार में आरोपी के परिजन शामिल नहीं होंगे। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में भालूमाड़ा केवईनदी घाट पर शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार में तीन वर्षीय पुत्र मारूति ने एक ही चिता पर दोनों माताओं (मां और चाची)को मुखाग्नि देकर पुत्र धर्म का निर्वहन किया। कार्यक्रम के उपरांत थाने में सभी मायके पक्ष को उनके बयान के लिए बुलाया गया है, वहीं अर्चना के पिता मुन्नालाल झा ने एक शपथ पत्र देकर अपने बेटी मधु व अर्चना के हत्या के लिए पति शीतल झा ससुर भवर कांत सास सुचिता देवी पर नियोजित पूर्वक निर्मल झा द्वारा हत्या कराया गया है की शिकायत दर्ज कराई है।

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय से सात किमी दूरी स्थित ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम कुसमहाई दुर्गा पंडाल के पास टुक्कूल बैगा पिता घोसल बैगा 45 वर्षीय का शव देखा गया। जिसकी सूचना मृतक के पुत्र प्रीतम बैगा द्वारा थाने में दी गई। जहां मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय सहित टीम पहुंच घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण किया गया जहां मृतक के सर एवं चेहरे पर गंभीर चोट के निशान देखे गए। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

दो वाहनो से 100 लीटर डीजल चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में खड़े दो वाहन से 100 लीटर डीजल चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई मंगला दुबे ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह अनुपम सिंह पिता हीरा सिंह ठाकुर ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि उसकी डंफर क्रमांक एमपी 65 जीए 1932 एवं 709 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 0797 की डीजल टंकी तोड 100 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन एवं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के मार्गदशन में सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे एवं प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता द्वारा चंद घंटो में मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर विजय गोड पिता मंगल गोड़ उम्र 28 वर्ष, अभिनाश उर्फ गोलू पिता विनोद नेताम उम्र 22 वर्ष तथा आकाश गोड पिता श्यामलाल गोड़ उम्र 23 वर्ष तीनो निवासी चंदासटोला को पकडते हुए पूछताछ की गई। जिसपर तीनो आरोपियों ने ग्राम बरबसपुर से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से 5 केन में 100 लीटर डीजल कीमत 7 हजार 400 रूपए जप्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा ३७९ के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

धोखाधडी के मामले में सांई राम रियलटेक चिटफंड कंपनी के तीन लोग गिरफ्तार



लंबित तीन चिटफंड पर भी एसपी ने दिए कार्यवाही के निर्देश
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में वर्ष 2016 में चिटफड़ कंपनियों द्वारा ढाई गुना का लालच देकर हितग्राहियो के साथ धोखाधडी करने की लगातार शिकायतो के बाद पुलिस ने चार कंपनियों के दस्तावेजो को जब्त कर संबंधित कंपनियों के मैनेजर अभिलाष पटेल एवं मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया, जिसके बाद से वर्ष 2016 से प्रकरण लंबित पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने इन लंबित प्रकरणो का जल्द निराकरण करने के निर्देश कोतवाली निरीक्षक को दिए। जहां कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के निर्देशन में उप निरीक्षक अभय राज सिंह ने चिटफंड कंपनियों के जप्त दस्तावेजों का अवलोकन कर पीडि़त हितग्राहियों की तलाश करते हुए 8 अगस्त को सांई राम रियलटेक कंपनी के तीन लोगो को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ पूर्व की धाराओं को बढाकर धारा 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं चिटफंड कंपनी का संचालन विनय सक्सेना निवासी गाजियाबाद की पतासाजी की जा रही है।
यह है मामला
मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक अभय राज ङ्क्षसह ने बताया कि 15 मार्च 2016 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सांई राम रियलटेक कंपनी के दस्तावेजो एवं जिल के हितग्राहियो की सूची जब्त करते हुए समितियों के खिलाफ धारा 420, निक्षेपको के हितग्राही का संरक्षण अधिनियम धारा छ के तहत कार्यवाही कर प्रकरण लंबित रहा। जहां प्रकरण में उक्त शाखा से जब्त दस्तावेजों का अध्ययन कर हितग्राही हीरा सिंह मार्को ग्राम कंचनपुर थाना करनपठार, अमर ङ्क्षसह परस्ते निवासी पमरा थाना अमरकंटक एवं सोहन सिंह परस्ते ग्राम बसनिहा की तलाश की गई।
दो गुना लाभ दे हितग्राहियो से करते धोखाधडी
विवेचना के दौरान पीडित हितग्राही सोहन सिंह ने बताया कि शेर सिंह एवं नारायण तेलगाम द्वारा दो गुना लाभ का लालच दिया जिस पर मैने सेंट्रल बैंक राजेन्द्रग्राम से 5 लाख रूपए निकाल 3 जनवरी 2015 को 5 लाख रूपए दिया जिसके बदले शेर सिंह एवं नारायण तेलगाम द्वारा मुझे पॉलसी रसीद क्रमांक 23473 देते हुए 7 वर्ष 9 माह बाद 30 जुलाई 2022 तक 12 लाख 50 हजार रूपए दिए जाने की पॉलसी दी और मेरी राशि 5 लाख रूपए धोखाधडी कर हड़प ली गई।
ज्वाइंट खाता बना करते थे लेनदेन
विवेचना के दौरान सांई राम रियलटेक कंपनी के मालिक विनय सक्सेना गाजियाबाद एवं डायरेक्टर अजय विश्वकर्मा, फील्ड ऑफीसर संतोष कुर्रे का एक ज्वाइंट खाता क्रमांक 144705000696 था, जिसके माध्यम से हितग्राहियों की रकम का लेन-देन का कार्य किया जाता रहा, जिसमें कई हितग्राहियों की राशि को डिप्टी डायरेक्टर शेर सिंह आयाम को कंपनी की ओर से ग्राम मनमारी पटवारी हल्का गोहण्ड्रा में कोतमा-मनेन्द्रगढ़ मार्ग में भूमि नंबर 618/1/ग/1 रकवा 0.535 हेक्टेयर एवं इससे लगी भूमि 618/2 रकवा 1.890 हेक्टेयर कुल 6 एकड़ रोड के किनारे से लगी भूमि डिप्टी डायरेक्टर के नाम कंपनी की ओर से खरीद एवं रजिस्ट्री कराया गया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
मामले की विवेचना के दौरान 8 अगस्त को उपनिरीक्षक अभय राज सिंह एवं प्रधान आरक्षक सुखदेव रामभगत द्वारा तीन आरोपियों जिनमें डॉयरेक्टर अजय विश्वकर्मा पिता राम स्वरूप उम्र 39 वर्ष निवासी बलपुरावा शहडोल, डिप्टी डायरेक्टर शेर सिंह पिता चंदन सिंह आयाम उम्र 35 वर्ष निवासी भरनी थाना अमरकंटक तथा फील्ड ऑफिसर संतोष कुर्रे पिता रामदरस उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कोहका थाना शिवरी नारायण छ.ग. को गिरफ्तार कर पूर्व की धारा बढाते हुए धारा 467, 468, 471, 120 बी के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं कंपनी के मालिक विनय सक्सेना निवासी गाजियाबाद को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की बात कही गई।
लंबित पड़े अन्य कंपनियो पर जल्द होगी गिरफ्तारी
उप निरीक्षक अभय राज सिंह ने बताया की जिला मुख्यालय में संचालित अन्य चिटफंड कंपनियों के खिलाफ वर्ष 2016 से लगातार लंबित पड़े मामले में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देश के बाद कोतवाली निरीक्षक द्वारा सनराइज लिमिटेड कंपनी ग्वालियर से संबंधित अपराध क्रमांक 381/16, आरबीएन कंपनी के खिलाफ अपराध क्रमांक 382/16 तथा ग्लोबल इंडियन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ अपराध क्रमांक 99/16 की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें जल्द ही हितग्राहियों से धोखाधडी पर आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी किए जाने की बात कही गई।

कांग्रेस की पोल खोलो जन जागरण यात्रा का करें स्वागत - मयंक त्रिपाठी

अनूपपुर युवा कांग्रेस लोकसभा शहडोल संसदीय क्षेत्र के जिला उपाध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक जीतू पटवारी व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी भाजपा की भ्रष्ट महा घोटालेबाज सरकार के खिलाफ जन जागरण यात्रा लेकर अनूपपुर जिले में आ रहे हैं जिनका भव्य स्वागत समस्त कांग्रेस जन करें उन्होंने बताया कि जन जागरण यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की पोल खोली जाएगी कोतमा मैं 10ः00 बजे , अनूपपुर में 12ः00 बजे राजेंद्र ग्राम में 2ः00 बजे विशाल जनसभा को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक जीतू पटवारी व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी संबोधित कर भाजपा सरकार व उनके मुख्यमंत्री की करनी व कथनी की पोल खोलेंगे युवा नेता मयंक त्रिपाठी ने कहा कि मध्य प्रदेश पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं, आदिवासियों ,दलितों, किसानों, युवाओं ,अधिकारियों-कर्मचारियों ,पत्रकारों ,व्यापारियों, अधिवक्ताओं, कमजोर वर्ग तथा आम जनता के साथ अत्याचार शोषण अन्याय और अत्याचार से मुक्त कराने के लिए जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है उन्होंने कहा कि व्यापम जैसा महाघोटाला प्रदेश में हुआ और मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा लेकर सड़क सड़क घूम रहे हैं जबकि उनको अपने कार्यकाल की पश्चाताप यात्रा करनी चाहिए थी युवा कांग्रेस नेता मयंक त्रिपाठी ने कहा कि जनता जनार्दन को जागरूक करने के लिए कांग्रेस पोल खोलो यात्रा निकाल कर जन-जन को भाजपा की करनी और कथनी बताने जा रही है उन्होंने जिले भर के कांग्रेस जनों से अपील की है कि वह अनूपपुर जिले में में आयोजित विशाल आम सभा में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

उच्च शिक्षण संस्थानों को समाज से जुडऩे की आवश्यकता-प्रो. वेद प्रकाश



इंगांराजवि में विश्व जनजातीय दिवस पर यूजीसी के पूर्व चेयरमैन को सम्मानित किया गया
अनूपपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चेयरमैन प्रो.वेद प्रकाश ने उच्च शिक्षण संस्थानों का आह्वान किया कि वे अध्ययन-अध्यापन के साथ स्वयं को समाज के साथ जोडकर सामाजिक मूल्यों और पिछड़े वर्गों के आर्थिक स्तर में गुणात्मक परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाएं। प्रो. वेद प्रकाश इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक  के तत्वावधान में आयोजित विश्व जनजातीय दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को वैज्ञानिक शोध और अनुसंधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे जिससे उत्पादन में योगदान देने वाले छात्रों को प्रशिक्षित किया जा सके। पिछले 800 वर्षों से भारत में नालंदा, तक्षशिला जैसे उच्च शिक्षण संस्थान और विश्व के अनेक विश्वविद्यालय ज्ञान और बुद्घिमता के प्रमुख केंद्र रहे हैं। जिनमें विभिन्न विषयों का संयुक्त अध्ययन करके समाज को एक नई दिशा प्रदान की गई। उन्होंने जनजातीय ज्ञान को आधुनिक ज्ञान के साथ जो$डने में विश्वविद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान बताया। उनका कहना था कि भारत में अद्भुत प्राकृतिक संपदा उपलब्ध है जिसे वैज्ञानिक शोध के विभिन्न पैमानों पर संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से जीवनभर नया सीखने, किताबों में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने और नित नए सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी ने जनजातीय विकास के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उठाए जा रहे कदमों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है और उनके सामाजिक और आर्थिक स्तर को बढाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इससे पूर्व प्रो. कटटीमनी ने प्रो. वेद प्रकाश और डॉ. शिमला का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मान किया। डीन प्रो. प्रसन्ना कुमार सामल ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने धन्यवाद दिया। डॉ. संतोष सोनकर के निर्देशन में पलाश थियेटर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रो. आलोक श्रोत्रिय, कुलसचिव पी. सिलूवेनाथन, प्रो. प्रसन्ना कुमार सामल, प्रो. तीथेश्वर सिंह, डॉ.तरूण ठाकुर, डॉ.पूनम शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। संचालन पूजा तिवारी ने किया।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

संपर्क क्रांति ट्रेन में शराब ले जाने वाले अटेंडर से ५ बोतल शराब की जब्त, हुई कार्यवाही



अनूपपुर। जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अगस्त को हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच क्रमांक बी के अटेंडर ललित कुमार सिन्हा पिता प्यारेलाल सिन्हा उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम बिरेझर थाना बोरी जिला दुर्ग .. अवैध रूप से ट्रेन में शराब रखकर ले जा रहा है, सूचना पर सीआईबीअनूपपुर के प्रभारी आर.पी. सिंह, रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के प्रभारी ओमप्रकाश यादव के साथ जीआरपी चौकी प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा की संयुक्त टीम ने ट्रेन के प्लेटफार्म क्रमांक में आने पर बी कोच को चेक किया जहां अटेंडर ललित कुमार मिला, जिससे पूछताछ पर उसके द्वारा कंबल रखने वाला आलमारी में नग शराब की बोतल ले जाना बताया, जिससे शराब ले जाने के लिए लायसेंस की मांग की गई लेकिन कोई भी दस्तावेज नही दिखाने पर उसके कब्जे से बोतल .७५ लीटर शराब जब्त कीमत ३३४० रूपए को जब्त कर धारा ३४ () आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जीआरपी चौकी लाया गया। जहां आरोपी को मुचलके जामनत पर छोड दिया गया। 

जीआरपी व आरपीएफ की सयुंक्त कार्यवाही दो महिला चोर को किया गिरफ्तार



20 हजार रूपए नगद सहित अन्य सामग्रियां हुई जब्त
ट्रेन यात्री के पर्स चुराने के मामले में
अनूपपुर। 8 अगस्त को चिरमिरी-चंदिया सवारी गाड़ी से अनूपपुर आ रहे मनेन्द्रगढ़ निवासी दम्पत्ति के अनूपपुर आने के दौरान हुई पर्स चोरी के मामले में अनूपपुर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी के संदेह में दो महिलाओं को पकड़ा, जहां पूछताछ में दोनों महिलाओं ने पर्स उडाने की बात कहते हुए चोरी किए गए 20 हजार 25 रूपए पुलिस को सुपुर्द किए। पुलिस ने 20 हजार 25 रूपए के साथ साथ अन्य जरूरी दस्तावेज को जब्त करते हुए दोनों महिला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनूपपुर न्यायलय पेश किया। जीआरपी चौकी अनूपपुर प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा के अनुसार 8 अगस्त को ही रंजी वंगीश मैथ्यू निवासी महेन्द्रगढ़ ने पर्स सहित अन्य जरूरी दस्तावेज के चोरी सम्बंधित शिकायत चौकी में दर्ज कराई थी। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 58221 चिरमिरी-चंदिया से अनूपपुर आ रहे थे, जहां सुबह 11.25 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर में घुस रही ट्रेन में वह अपना सामान लेकर उतरने के लिए तैयार थी। तभी दो संदिग्ध महिलाओं ने अन्नू रंजी मैथ्यू की लेडिज पर्स जिसमें 20 हजार रूपए तथा कुछ चिल्लर सहित अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे चोरी कर लिए। रंजी वंगीश मैथ्यू ने संदेह के आधार पर दोनों महिलाओं का नाम पता पूछा तो दोनों ने अपना नाम 30 वर्षीय आशा बसोर पति राजू बसोर निवासी गोदरीपारा घुटरी दफाई चिरमिरी तथा दूसरी 35 वर्षीय ललिता बसोर पति पवन बसोर निवासी सलखा जिला सिंगरौली हाल मुकाम गोदरीपारा जिला कोरिया बताया। शिकायत के आधार पर जीआरपी निरीक्षक बृजेन्द्र मिश्रा सहित आरपीएफ प्रभारी आरपी सिंह के नेतृत्व में दल गठित कर दोनों महिलाओं को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से ही खोजबीन कर पूछताछ के लिए चौकी ले आई। जहां महिला द्वारा चोरी करने की बात कबूल करते हुए चुराए गए २० हजार रूपए सहित अन्य कागजी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिया।


कांग्रेस के नव नियुक्त कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का हुआ भव्य स्वागत



लगन मेहनत और ईमानदारी का प्रतिफल मिला सिद्धार्थ को - बिसाहूलाल ङ्क्षसह
अनूपपुर। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सिद्धार्थ शिव सिंह को कांग्रेस पार्टी का जिला कार्यवाह अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई, वहीं कार्यवाह जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह के प्रथम जिला आगमन पर गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया। जो पूरे स्वागत रैली में लोगो द्वारा शुभकामनाएं दी गई। स्वागत रैली मुख्य बाजार से होते हुए बस स्टैण्ड एवं बस स्टैण्ड से स्टेट बैंक मार्ग होते हुए सभा स्थल पहुंची। जहां कांग्रेसी नेता अपने-अपने विचार व्यक्त कर कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किए।
भाजपा कर रही छलावा, कांग्रेस ने किया कार्य
सभा के दौरान पूर्व मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जो विकास है उसके अलावा भाजपा के १५ वर्ष के शासनकाल में कोई विकास नही किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल पड़ी हुई है। अगर मुख्यमंत्री ने जिले का विकास किए है तो चौराहों में उन कार्यो की सूची बोर्ड लगाकर दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर भाजपा शासन में मांदर, ढोलक, गुदुम, नगाडा बजाकर आदिवासी समाज के हमारे भाईयों को नचाया जा रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री के नाचने रहने से प्रदेश का विकास नही होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री २ करोड़ के रथ में जनदर्शन यात्रा करें और हमारे आदिवसी भाई सडकों पर नाचे, यह हमारे समाज के साथ घोर अन्याय है। बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मेरे पीडब्ल्यूडी मंत्री रहने पर नेशनल हाईवें ४३ का मेरे द्वारा कार्य स्वीकृत कराया गया था, जो अब हो रहा है।
प्रदेश में दुष्कर्म का बढ़ा ग्राफ


कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष सुनील सराफ ने कहा कि मध्यप्रदेश विकास, सुरक्षा, संपन्नता से भटक कर अब दुष्कर्म के मामलों में आगे हो गया है। श्री सराफ ने दिल्ली के निर्भया कांड को याद करते हुए कहा कि उस तरह के दुष्कर्म और कांड अब म.प्र. में रोज देखने को मिल रहे हैं और मुख्यमंत्री अपने आपको बहन, बेटियों का मामा और भाई बताकर असुरक्षित कर दिए हैं। आमसभा का आयोजन रेलवे कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने कार्यक्रम का बेहतर संचालन कर सभी अतिथियों का स्वागत कराया और दूर-दराज से आए सभी कांग्रेस जनों को प्रमुख स्थान दिया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, प्रेमकुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, गीता सिंह, भगवती शुक्ला, यशोदा सिंह, राकेश गुप्ता बबलू, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, मोहित पटेल, पृथ्वीराज सिंह, शिव कुमार गुप्ता, शिव प्रसाद सोनी, कोतमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गर्ग, धर्मेंद्र सिंह, जयंतराव, पुरूषोत्तम चौधरी, निरंजन यादव, बाबा खान, रेखा द्विवेदी, रेहाना बानो, तेजभान सिंह, मो. रियाज राजू, रहीस खान, सुमन दीपक शुक्ला, योगेंद्र राय, राजेश द्विवेदी, वीरेंद्र सोनी लालू, महेंद्र त्रिपाठी के साथ अमरकंटक, पुष्पराजगढ़, अमलाई, चचाई,अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, पसान, कोतमा, फुनगा,बदरा, बिजुरी, राजनगर के अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अधिकारी का कलेक्ट्रर ने छीना वित्तिय प्रभार



भौतिक व गुणवत्ता सत्यापन के बिना छात्रावास आश्रमों के लिए खरीदी सामग्री
अनूपपुर। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर की वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 के दौरान शासकीय मंद से आदिवासी विकास विभाग के लिए आवंटित हुई विभिन्न मदों की 692.17 लाख की वित्तीय अनिमितताओं के मामले में 7 अगस्त को कलेक्टर पी अनुग्रह ने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग पीएन चतुर्वेदी से वित्तीय अधिकारी छींनते हुए स्थगित कर दी है। इस दौरान अनियमितताओं की जांच तक कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग की वित्त एवं लेखा सम्बंधी नस्तियां सहायक कोषालय अधिकारी के परीक्षण उपरांत जिपं सीईओ के माध्यम से अनुमोदन के उपरांत क्रियान्वित की जाएगी। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर में होने वाले वित्तीय आहरण व संवितरण तथा प्रशासकीय अधिकारी जिपं सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना को सौंपा है। बताया जाता है कि वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 में छात्रावास आश्रमों के लिए सामग्री प्रतिपूर्ति मद में उपलब्ध कराए गए बजट 692.17 लाख रूपए बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किए, तथा सामग्री खरीदने, भौतिक सत्यापन, गुणवत्ता सत्यापन एवं बिना क्रय समिति गठित कराए, राशि छात्रावास आश्रमों के पालक शिक्षक संघ के खाते में नियम विरूद्ध तरीके से प्रदाय किए जाने के कारण तथा बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय एवं साप्ताहिक समय सीमा की बैठकों से लगातार अनुपस्थित रहने, जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत बैगा महिलाओं के पोषण आहार सहायता की राशि समय पर नहीं देने व सर्वेक्षण नहीं कराए जाने और शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं-कार्यक्रमों का तत्परतापूर्वक समय-सीमा में क्रियान्वयन नहीं कराए जाने के कारण पीएन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के वित्तीय अधिकार को स्थगित कर दिया। वहीं कलेक्टर ने मप्र. वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2012 भाग एक में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए विभाग की सभी वित्तीय अधिकार व आहरण सवितरण तथा प्रशासनिक अधिकारी जिपं सीईओ को सौंप दिया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान विभागीय वित्तीय एवं लेखा सम्बंधी नस्तियां सहायक कोषालय अधिकारी के परीक्षण के उपरांत ही जिपं सीईओ के माध्यम से अनुमोदित होगी।

लापता सांसद का मिला पता जबलपुर-सांतरागाछी के ठहराव के लिये रेल राज्यमंत्री को सौपा पत्र



छग नेता प्रतिपक्ष के पत्र के बाद टूटी सांसद की नींद
अनूपपुर। पूर्व में घोषित जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर ट्रेन लम्बे के इंतजार के बाद पटरी पर 1 अगस्त को आई जिसे चलने से पहले विवादास्पद बना दिया गया। ट्रेन की घोषित समय सारणी में इस ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन पर ठहराव दिया गया था। लेकिन हाल के दिनों में जबलपुर से सांतरागाछी के लिए ट्रेन प्रारंभ की गई तो अनूपपुर का ठहराव समाप्त कर शहडोल में कर दिया गया। जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष नेता टीएस सिंह देव ने तत्काल रेल मंत्री को पत्र लिखकर नाराजगी जताते हुए ट्रेन का स्टॉपेज अनूपपुर किए जाने तथा मांग जल्द पूरी नहीं होने पर रेल रोकने की चेतावनी दी थी। यहीं नहीं इसके बाद मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से कांग्रेस नेताओ ने पत्र लिखा कर अपना विरोध रेल मंत्री के पास दर्ज कराया। अब शहडोल संसदीय क्षेत्र के लापता सांसद ज्ञान सिंह की नींद खुली तो उन्होने अपने सिपहसलाहकारो के साथ दिल्ली कूच कर अपने ही गृह जिला मुख्यालय उमरिया के साथ हमसफर के ठहराव के लिये अनूपपुर का नाम नहीं होने पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर ठहराव के लिये कड़ी आपत्ति जाहिर की पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता के अनुसार आपत्ति कितनी असर करारक होगी यह तो समय बतायेगा। श्री गुप्ता के अनुसार हमसफर एक्सप्रेस के अनूपपुर एवं उमरिया में ठहराव को लेकर जोरदार वकालत की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष नेता टीएस सिंह देव के दोहराया और कहां कि अनूपपुर जंक्शन जिला मुख्यालय है। जहां से छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया, बैकुंठपुर, सूरजपुर, रामानुजगंज, सरगुजा, बलरामपुर तथा जसपुर जिलो के लिए अनूपपुर जंक्शन ही कनेक्टिंग स्टेशन है। जिन्हें जबलपुर एवं सांतरागाछी यात्रा के लिए अनूपपुर जंक्शन से ही ट्रेन उपलब्ध होती है। रेलवे ने पूर्व में अनूपपुर जंक्शन घोषित किया था, लेकिन अन्य कारणों से स्टॉपेज समाप्त कर दिया जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि उमरिया रेलवे स्टेशन जिला मुख्यालय का प्रमुख स्टेशन है नेशनल पार्क बांधवगढ़ जाने के लिए उमरिया स्टेशन पर ही उतरना पड़ता है जिसके लिए उमरिया में भी स्टॉपेज देना अति आवश्यक है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। 

वेतन न मिलने से अमरकंटक नप के कर्मचारी परेशान



दुकानों भी अब नही दे रहे उधार,हर बार अगली माह की दे रहे दुहाई
अनूपपुर। जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के विकास में शासन के करोड़ों रूपए के आवंटन तथा लाखों सैलानियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वाले नगरपरिषद अमरकंटक के द्वितीय-तृतीय श्रेणी कर्मचारी अब खुद अपने ही परिवारिक भरण पोषण में असमर्थ हो रहे हैं। नगरपरिषद द्वारा पिछले पांच माह से उनका मासिक वेतन नहीं प्रदान किया गया है। जिसके कारण नगरपरिषद में कायर्रत 50 से अधिक शासकीय कर्मचारी अब पैसे-पैसे के लिए तरस रहे हैं। बताया जाता है कि नगरपरिषद में कार्यरत 53 से अधिक कर्मचारियों को पिछले पांच माह यानि फरवरी-मार्च के बाद से वेतन नहीं प्रदाय किया गया है। जिसके कारण उनके घरों में भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई। कर्मचारियों को दुकानदारों ने अधिक कर्ज होने पर राशन देना बंद कर दिया है। यहीं नहीं कई कर्मचारियों के बच्चों का एडमिशन स्कूलों में नहीं हो सका है। नगरपरिषद कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि जिले के सुदूर अंचल में संचालित नगरपरिषद के कर्मचारी अपनी पारिश्रमिक मासिक वेतन के लिए तरस रहे हैं। नगरीय प्रशासनिक अधिकारी हर बार कर्मचारियों से अगले माह-अगले माह वेतन मिल जाने की दुहाई दे रहे हैं। लेकिन आश्चर्य है उनके आश्वासन के बाद भी पांच माह बीत गया। मनोज तिवारी के अनुसार कुछ कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने तथा परिवार के भरण पोषण में बन रही परेशानियों से परेशान होकर मामले की शिकायत कलेक्टर व कमिश्नर की चेतावनी दी। लेकिन नगरीय प्रशासक ने सभी कर्मचारियों से आगामी 14 अगस्त तक ठहरने की अपील करते हुए पैसे भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। हालांकि कर्मचारियों का मनना है कि इससे उनके खाते में कोई वेतन नहीं आने वाले, लेकिन अधिकारी होने के कारण उनके आश्वानों पर कुछ दिन और ठहर जाने की बात कही है। नप सूत्रों का कहना है कि इससे पूर्व नगरपरिषद में इस प्रकार की समस्या नहीं बनी। लेकिन इस वर्ष पांच माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की रीढ ही तोड़ डाली है।
इनका कहना है
हम लगभग 15 कर्मचारियो का वेतन नही दिया है हमारे पास बजट न होने के कारण नही होसका, 15 अगस्त के बाद दकनक हा प्रयास करेगे।
सुरेन्द्र सिंह उइके,मुख्य नपा अधिकारी अमरकंटक

कर्मचारियों के खाते में पिछले पांच माह से किसी भी माह की वेतन राशि नहीं आई है। परिवार के सदस्यों का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने अब राशन देने से मनाही कर दी है। कुछ बच्चों के नामांकन पैसे के अभाव में निजी संस्थानों में नहीं हो सका है। सीएमओ ने 14 अगस्त की मोहल्लत मांगी है।
मनोज तिवारी, नप कर्मचारी संघ अध्यक्ष अमरकंटक

न्याय के लिये भटकते पक्षकारों व अधिवक्ताओं ने बिजुरी उप तहसील में जड़ा ताला



पांच माह से अबतक नही हुई कोई सुनवाई
अनूपपुर। बिजुरी में स्थानीय व आसपास के ग्रामीण अचंलों से जुड़े लोगों की सुनवाई के लिए स्थापित उप तहसील कार्यालय में पिछले पांच माह से मिल रही तारीख पर तारीख से नाराज पक्षकारों व अधिवक्ताओं ने किसी भी दंडाधिकारी के नहीं बैठने से नाराजगी जताते हुए बुधवार 8 अगस्त की सुबह उपतहसील कार्यालय का बहिष्कार करते हुए कार्यालय के दरवाजे पर ताला लगा दिया। यहीं नहीं सभी पक्षकार व अधिवक्ताओं ने प्रशासन की पूर्व आदेश के परिपालनार्थ नायब या तहसीलदार के कार्यालय में बैठाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पक्षकारों का कहना था कि पिछले पांच माह से यहां आने वाले रोजाना सैकड़ों लोगों को अधिवक्ताओं द्वारा सिर्फ तारीख पर तारीख ही दी जा रही थी। वहीं अधिवक्ताओं का कहना था आने वाले पक्षकारों के लिए उप तहसील न्यायालय में तारीख पेशी की जाती थी, लेकिन बाद में यह जानकारी दी जाती थी कि आज कोई साहब नहीं बैठेंगे। ये हालात पिछले पांच माह से चली आ रही है। पांच माह के दौरान अबतक कोई नायब तहसीलदार या तहसीलदार अधिकारी इस उप तहसील कार्यालय में एक भी सुनवाई नहीं किए हैं। जिसके कारण रोजाना अधिवक्ताओं को पक्षकारों की दुत्कार सुननी पड़ रही थी। वहीं अपनी रोजाना मजदूरी और आर्थिक नुकसान कर सुनवाई के लिए आने वाले पक्षकारों को बिना किसी निर्णय के वापस खाली हाथ लौटना पड़ता था। बताया जाता है कि बिजुरी उप तहसील कार्यालय की स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य कोतमा तहसील कार्यालय पर आने वाले अतिरिक्त भार को कम करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को कम दूरी पर तहसील कार्यालय स्थापित कराते हुए राजस्व व अन्य प्रकरणों के निराकरण के लिए स्थानीय स्तर पर उप तहसील कार्यालय उपलब्ध कराना। जानकारों के अनुसार शुरूआत दिनों में उप तहसील कार्यालय का बेहतर संचालन हुआ। लेकिन कुछ वर्षो के बाद यह बंद हो गया। जिसके कारण पुन: कोतमा तहसील कार्यालय में कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 31 ग्राम पंचायतों के साथ साथ कोतमा व बिजुरी नगरपालिका के राजस्व सम्बंधित अन्य मामले का भार बढ़ गया। इसमें दूर-दराज से आने वाले पक्षकारों के साथ साथ अधिवक्ताओं को भी पैरवी कराने में परेशानियां का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए लगभग डेढ वर्ष पूर्व स्थानीय नगरवासियों तथा पक्षकारों व अधिवक्ताओं की मांग पर वीरान पड़ी बिजुरी उप तहसील कार्यालय को पुन: संचालन कराने की मांग की गई। जिसपर प्रशासन ने भी रूचि दिखाते हुए नायब तहसीलदार या तहसीलदार के माध्यम से बिजुरी उप तहसील कार्यालय के लम्बित प्रकरणों के निपटारे के आदेश जारी किए। इसमें सप्ताह में दो दिन उप तहसील कार्यालय का संचालन भी हुआ। उप तहसील कार्यालय बुधवार और गुरूवार को संचालित होना आरम्भ हुई।

कार्यो में लापरवाही बरतने पर परियोजना प्रशासक से छीना वित्तीय प्रभार



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने परियोजना प्रशासन एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ को बिना कोई लिखित सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय से प्राय: अनुपस्थित पाए जाने, आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ अंतर्गत बैगा महिलाओं को पोषण आहार सहायता की राशि समय पर प्रदाय एवं सर्वेक्षण नही कराए जाने एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का तत्परतापूर्वक समय सीमा में क्रियान्वयन नही कराए जाने के कारण परियोजना प्रशासन एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ बालागुरू के को वर्तमान कर्तव्यों के साथ आगामी आदेश तक सौपा गया। जहंा आनंद मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्यालयीन कार्य संपादित करेगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने 10 जनवरी 18 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पसान को परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर का प्रभार सौंपा गया था, जिसमें संसोधन करते हुए अपने कार्य के साथ-साथ परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर के दायित्वों के निर्वहन हेतु ऋषि कुमार सिंघई डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) अनूपपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रभार सौंपा गया है।

अनूपपुर सहित 13 स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालयों में बेबी फीडिंग कार्नर की सुविधा स्तनपान



अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं अपनी सामाजिक दायित्व के तहत बिलासपुर, रायगढ, शहडोल, एवं उमरिया स्टेशनों के प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय (महिला) में नवजात शिशुओं को व्यवस्थित व आरामदायक स्थान पर स्तनपान कराने हेतु बेबी फीडिंग कार्नर की महत्वपूर्ण मातृत्व सुविधा जुलाई 16 से उपलव्ध कराई गई है। इस मातृत्व सुविधा का विस्तार करते हुए मंडल के अनूपपुर सहित 13 स्टेशनों में उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अम्बिकापुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, कोरबा एवं ब्रजराजनगर सहित प्रमुख स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालयों में आरामदायक स्थान पर स्तनपान कराने हेतु बेबी फीडिंग कार्नर की सुविधा उपलव्ध कराई गई है। साथ ही मंडल के २७ स्टेशनों के केटरिंग स्टॉलों में बेबी फुड की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। रेलवे प्रशासन को पूर्ण विष्वास है कि इस मातृृत्व सुविधा से नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताएं लाभान्वित होंगे।

नशे में सम्पत्ति का विवाद को लेकर सौतेली मां का तोडा पैर



अनूपपुर। फुनगा चौकी भालूमाड़ा थानांतर्गत अंतर्गत पयारी गांव में मंगलवार 7 अगस्त की शाम एक कलयुगी पुत्र 40 वर्षीय सहदेव अगरिया ने अपनी ही 48 वर्षीय सौतेली मां सुधी बाई अगरिया को नशे की हालत में डंडे से लगातार पिटाई कर उसके दोनों पैर तोड़ डाले। परिजनों ने गम्भीर हालत में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। बताया जाता है कि कॉलरी कर्मचारी रामदास अगरिया की पहली पत्नी की मौत 15-१17 वर्ष पूर्व हो गई थी, जिसके बाद उसने दूसरी शादी सुधी बाई अगरिया से की। जिसपर पहली पत्नी के चार बच्चों के साथ दूसरी पत्नी के एक बच्चों की पूरी परवरिश की। लेकिन इसी दौरान बड़े पुत्र ने सम्पत्ति का विवाद आरम्भ कर दिया। इसमें रामदास अगरिया ने अपनी जमीन जायदाद सभी बच्चों को बांटकर अलग कर दिया। यहीं नहीं बड़े पुत्र को न्यायालय के आदेश पर प्रतिमाह भरण पोषण के रूप में 3700 रूपए दे रहा था। लेकिन इसके बाद भी बड़े पुत्र 40 वर्षीय सहदेव अगरिया ने मंगलवार की दोपहर नशे की हालत में अपने माता-पिता के साथ गाली गलौच करते हुए विवाद किया।

दलवीर सिंह विकास समिति द्वारा मॉडल स्कूल कोहका में किया गया पौधरोपण




राजेन्द्रग्राम। अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नारेन्द्र मरावी  अपनी पत्नी एवं दलवीर सिंह विकास समिति की संरक्षक हिमाद्री सिंह के साथ मॉडल स्कूल कोहका में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को दलवीर सिंह विकास समिति का उद्देश्य बताते हुए स्कूल की समस्याओं की जानकारी ली गई। जहां छात्र-छात्राओं ने स्कूल में मैदान के अंदर कीचड़ होने पर डस्ट डलवाने की मांग की गई। अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष नारेन्द्र सिंह मरावी ने कहा कि दलवीर सिंह विकास समिति एक माध्यम है, जिसके माध्यम से गॉव-गॉव पुष्पराजगढ़ के 267 ग्रामों की आबादी में पहुंचकर विकास समिति के माध्यम से वृक्षारोपण पर्यावरण की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडित व्यक्तियों की सेवा, उपकार समिति का पहला उद्देश्य है। जिसके माध्यम से समाज एवं जागरूक लोग अपने क्षेत्र में उपकार एवं लोगों का सहयोग कर क्षेत्र को सही दिशा देने में सहभागी होकर समाज का सेवा कहलाने का हक प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे एवं वरिष्इ अधिवक्ता बालकृष्ण शुक्ला, कोदु सिंह, अर्जुन सिंह, चिटुं सिंह आदि कार्यकर्ताओं के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक मॉडल विद्यालय कोहका के छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम पंचायत कोहका के सरपंच जगत सिंह एवं पंचगण तथा पंचायत कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का मॉडल स्कूल में पौधा रोपण किया एवं छात्राओं के माध्यम से अपने-अपने घरों में कम से कम अपने पूर्वजों के नाम एक पौधा रोपण करने का संदेश दिया गया।

विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यशाला संपन्न



अनूपपुर। जनपद अनूपपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सीईओ श्री राजौरिया द्वारा बच्चों को उनके बेहतर जीवन और स्वास्थ्य के लिए कुपोषित होने से बचाने के लिए जन्म से एक घंटे के अंदर मॉ द्वारा गाढ़ा पीला स्तनपान दूध पिलाए जाने को जागरूकता के तौर पर प्रसारित किए जाने की आपेक्षा की। इस दौरान सुपरवाईजर हीरा धुर्वे ने उपस्थित महिलाओं को बच्चे के जन्म के तत्काल बाद स्तन पान कराने समय-समय पर टीकाकरण एवं अन्य रोगों को रोकने के लिए ध्यान देने की आपेक्षा की। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक शियादेवी सिंह, देवकी मराबी, पंचायत निरीक्षक एवं जनप्रतिधि, आमजन बहुतायत संख्या में उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता के महत्व पर हुआ संवाद



अनूपपुर। स्वच्छ एवं सुंदर अनूपपुर की संकल्पना को मूर्त रूप देने में जनमानस का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इसी सहयोग की भावना को लोगों के चित्त में स्थायी रूप से स्थान देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सतत् प्रयास किए जा रहे है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता के महत्व एवं स्वच्छ गांव के संबंध में ग्रामीण जनों से जिलें के समस्त जिलाधिकारियों ने संवाद किया। जिलाधिकारियों ने अनूपपुर को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु चल रही गतिविधियों से प्राप्त हो रही सफलता के बारें में बतायाा प्रेरणास्वरूप ग्रामीणों द्वारा की गई पहलों के साथ इस अभियान से नित जुड़ रहे नागरिकों एवं अनूपपुर को शिखर तक ले जाने के संकल्प में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया। संवाद में कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा जिस प्रकार हमें परतंत्रता से आजादी जनमानस के सहयोग से प्राप्त हुइ थी उसी प्रकार स्वच्छता की प्राप्ति भी आम जनों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। जिलें के समस्त नागरिकों से आगामी स्वतंत्रता दिवस में खुलें में शौच से आजादी का संकल्प लेने के लिए कहा।  संवाद मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, उपजिलाध्यक्ष ऋषि सिंघई सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं ग्राम पंचायत फुनगा के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में जीएसटी एक्ट की बताई गई बारीकियां



अनूपपुर। सहायक आयुक्त (राज्यकर) देवेन्द्र सिंह टेकाम ने बताया कि जिले में व्यवसायिकों को जीएसटी एक्ट की प्रोसेस फाईलिंग की तरीके एवं जानकारी देने के व्यवस्थित तरीकों से अवगत कराने हेतु जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन राज्यकर विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में पुष्पराजगढ़ जनपद में 8 अगस्त को जीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशालाा में पुष्पराजगढ़ के व्यवसायिकों को जीएसटी एक्ट की बारीकियो से अवगत कराया गया। कार्यशाला में सहायक आयुक्त देवेन्द्र सिंह टेकाम, राज्य कर निरीक्षक विनयदीप खलकों एवं जीएसटी एक्ट के जानकार अधिवक्ता संतोष तिवारी द्वारा पंजीयन प्रक्रिया, जीएसटी रिर्टन एवं ईवे बिल का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जीएसटी से व्यवसाियकों को अवगत कराने हेतु जनपद कोतमा में 11 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

शराब पीकर बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाने पर न्यायधीश ने १५ हजार रूपए का किया जुर्माना



अनूपपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश सिंह ने शराब पीकर बिना रजिस्ट्रेशन तथा बीमा के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में आरोपी चतुर सिंह, रवि रौतेल, मंगल सिंह गोंड एवं शोभू शर्मा को दोषी पाते हुए सभी लोगों के खिलाफ 15 हजार 200 रूपए का अर्थदंड की सजा सुनाई है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि न्यायाधीश ने यह कार्रवाई मोटरयान अधिनियम के तहत की है। मीडिया सेल प्रभारी के अनुसार थाना जैतहरी में 29 जुलाई को ग्राम खूंटाटोला एवं जैतहरी मोजरवियर गेट नंबर 02 के सामने मोटर वाहन चेकिंग कर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था। जहां 6 अगस्त को पेश किया गया था तथा न्यायालय द्वारा आरोपियों को उक्त दंड से दंडित किया।

कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धर्थ शिव सिंह का अनूपपुर प्रथम आगमन आज

अनूपपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए सिद्धार्थ शिव सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अनूपपुर के प्रथम आगमन आज ८ अगस्त को इंदौर-बिलासपुर से होने पर जिले के समस्त कांग्रेसजनो द्वारा बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत कर रेलवे स्टेशन से बस स्टैण्ड एवं स्टेट बैंक चौक तक रैली निकाल स्वागत सभा किया जाएगा।

रामनगर थाना अवैध कारोबारियो से सज रहे दरबार, चर्चा में प्रभारी



चोरी के मामले में अबतक नहीं हुए एक भी खुलासे
अनूपपुर/ रामनगर। जिले व प्रदेश का मुख्य व्दार कहे जाना वाला थाना रामनगर लगातार सुर्खिया में बना है कभी एक रात में आठ ताले टूटना तो कभी अवैध कारोबार से जुड़ लोगो के साथ बलखाईया करना वह भी बिना भय के कारण अब तक के पुलिस कप्तानो से थाना प्रभारी की बलखाईया होती रही है जिससे उन्हे अब सब एक जैसे लगते है। रामनगर थाना सोमवार को फिर से चर्चा में शामिल रहा। जहां थाना प्रभारी बी.व्ही.टांडिया ने अपने बीट प्रभारियों की मदद से नगरीय क्षेत्र में अवैध कारोबार से जुड़े चिह्नित लोगों की थाना परिसर में दरबार लगा दी। यहंीं नहीं अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारियों से क्षेत्र में अबतक जो चला अब नहीं अवैध कार्य को संचालित करेंगे की चेतावनी के साथ खुद अपने ही बीट प्रभारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दे डाली। बैठक के दौरान अवैध कारोबार से जुडे लोगों को चेतावनी देने के दौरान थाना प्रभारी ने कहा जिस बीट क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे सबसे पहले उन्हंी बीट प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना में बुलाई गई अवैध कारोबारियों की बैठक मेंं राजनगर, रामनगर, पौराधारी, न्यूराजनगर, शांतिनगर सहित अन्य क्षेत्रों से ऐसे चिन्हांकित लोगों को दरबार में शामिल किया गया था, जो अबतक चर्चा का विषय बने हुए थे। इन सबको थाने तक लाने की जिम्मेदारी बीट प्रभारियों को दी गई थी। मामला बड़े साहब का था और कोई भी कार्य बिना उनके इजाजत के नहीं हो सकता था। इसलिए क्षेत्र के चिन्हांकित, सटोरिए, शराब बेचने वाले के साथ साथ अन्य अवैध कार्यो में संलिप्त लोग थाने में हाजिर हुए। यहीं नहीं क्षेत्र में चोरी से पेट्रोल बेचने वालो को भी बुलाया गया था। जिसके कारण थाने में सैकड़ों लोगों का हुजूम जुटा। अवैध कारोबारियों को थानों में हुए स्वागत के बाद नगर के चौराहों पर चर्चाओं का दौर आरम्भ हो गया। वहीं लोगों का कहना था कि पुलिस को पूर्व से ही पता है कि सम्बंधित व्यक्ति अवैध व अनैतिक कार्य से जुडे हुए हैं, जिसपर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें अवैध कार्य नहीं करने के बहाने थाना में बुला रही है। वहीं लोगों में चर्चाए थी कि कहीं पुलिस ऐसे लोगों को बुलाकर अपनी जान-पहचान बनाकर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। यहीं कारण है कि हाल के दिनों में एक ही रात ८ घरों के ताले टूटे, जबकि इससे पूर्व आधा दर्जन घरों के तालों को भी चोरो ने तोड़ दिया था। जिसमें पुलिस ने अबतक एक भी प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी या चोरी गए सामानों की तलाशी नहीं की है। जबकि खुद पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की बैठक गलत है। इसकी जानकारी हमें नहीं है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर थाना प्रभारी बी.व्ही.टांडिया फिर वापस अनूपपुर कोतवाली के लिये अपने आंकाओ के माध्याम से प्रयासरत्त है। अब तक कई माध्यामो ने अपनी सिफारिस कर चुके है किन्तु बात नही बन रही है।

दोषी बीईओ ने कार्यालय के कर्मचारी को किया कार्य से मुक्तव, अधिकारी पर कार्यवही कब

शिक्षकों ने बुधवार को बीईओ और कर्मचारी पर पैसे के लेने का आरोप लगाते हुए सौपा था शिकायती पत्र अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के विकास...