अमरकंटक। कल्याण आश्रम अमरकंटक के तपस्वी बाबा
कल्याणदासजी के द्वारा कल्याणिका हिमालय देवास्थानम न्यास डोल कांगड़ा अल्मोड़ा
उत्तराखंड में दुनिया की सबसे बड़ी अष्टधातु से निर्मित १६७० किलोग्राम वजनी
श्रीयंत्र जगजननी पराम्बां मां राजराजेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा तथा श्रीपीठ ध्यान
मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण अक्षयतृतीया से बुद्ध पूर्णिमा पर्यन्त
सम्पन्न कराया जा रहा है। जहां बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर विशेष कार्यक्रम भी
आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भारत वर्ष के साधु संतों व भक्तजनों का जमावड़ा लगा हुआ
है। वहीं स्थापना कार्यक्रम में रसगंगा के भाव में प्रवक्ता मुरारी बापूजी द्वारा
मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है। संत महापुरूषों का
महासम्मेलन भी होना बताया गया है। बताया जाता है कि यह आश्रम हिमालय के जंगलों के
बीच में सुरम्य वातावरण में स्थित है। कल्याण आश्रम के प्रबंधन्यासी हिमाद्री
मुनिजी ने बताया कि पराम्बा मां नर्मदा की करूणा कृपा और वीतराग त्यागी परम्
तपस्वी पूज्य सद्गुरू देव बाबा कल्याणदास के सत्प्रेरणा तथा संरक्षण में कार्य
सम्पन्न हो रहा है। यह श्रीयंत्र तीन वर्ष पूर्व निर्माण के लिए कुम्भाकोडम
(तमिलनाडु) में कहा गया था। श्रीयंत्र को विशेष वाहन द्वारा पंडितों के साथ पूजन
करते हुए अमरकंटक मां नर्मदा उद्गम में लाया गया। जहां विशेष रूप से नर्मदा जल से
स्नान व विधि विधान पूजन के उपरांत डोल ले जाया गया तथा मूर्धन्न दर्जनों पंडितों
द्वारा स्थापित कराया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल के.के.पाउल ने
भी दुनिया के सबसे बड़े श्रीयंत्र की स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए।
शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018
कमलनाथ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर फूटे पटाखे बटी मिठाईयां, कांग्रेस जनों में भारी उत्साह

इसके पूर्व
प्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह ने नई दिल्ली स्थित कमलनाथ
व प्रदेश चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य
सिंधिया से मिलकर उन्हें बधाई दी और जिले की स्थिति की जानकारी दी, इसके साथ ही उन्होंने दोनों ही नेताओं को जिले आगमन का आग्रह किया। इसके बाद
श्री सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
कमलनाथ के
प्रदेश अध्यक्ष व ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर
कांग्रेसजनों ने ढोल-ढमाके व आतिशबाजी के साथ पूरे जिले में उत्साह, उमंग के साथ इस निर्णय का स्वागत किया।
इस अवसर पर
जिलाध्यक्ष के अलावा भगवती शुक्ला, डॉ. गणेश चटर्जी, संतोष अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, सुधा शर्मा, लोकसभा महासचिव मयंक त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, जयंत राव, सिद्धार्थ शिव सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश
गुप्ता, दीपक शुक्ला, रियाज खान, रेहाना बानो, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, योगेंद्र राय, बाबा खान, संजीव द्विवेदी, रामाधार बैगा, बृजेश शिवहरे, शुभम खेमिका, डॉ एहसान अली अंसारी
सहित अन्य कांग्रेसजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।
कोतमा में पटाखे फोड़ कर रैली निकाली

कोयलांचल में अंकगणित के मायाजाल में श्रमवीर

इतना ही नहीं
इन दिनों चल रहे आईपीएल क्रिकेट में भी जमकर सट्टेबाजी हो रही है। कोयलांचल में यह
कोई नया नहीं हैं। प्रत्येक मैचों में अलग-अलग खिलाडियों व टीमों के नाम से पैसे का निर्धारण किया जाता है, उसके आधार पर जिसमें अपना धन लगाना है वह उस हिसाब से उस सटोरिये अथवा फोन
द्वारा के पास लगा सकता है। ऐसे में यह पूरी तरह गोपनीय रहता है। यह खेल पान, चाय ठेलों में अक्सर देखा जाता है। इस खेल का मुखिया रसूखदार व्यक्ति द्वारा
संचालित किया जाता है। इस खेल में गरीब और गरीब होता जाता है, अमीर गरीब होता जा रहा है। इतना ही नहीं इसमें नई पीढ़ी भी जल्दी अमीर बनने के
लालच में शामिल है। युवा वर्ग इसके लिए घरों से पैसे चोरी कर दांव लगाते हैं, क्रिकेट के शौकीन बच्चे भी इस खेल में माहिर हो चुके हैं। भालूमाडा में पुलिस
की सह पर इस खेल को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस को
सटोरियों के ठिकानों का पता मालूम है फिर भी पुलिस इन पर हाथ नहीं डाल रही है।
ई-दक्ष केन्द्र में ऑगनबाडी कार्यकर्ताओं को दिया गया अल्प विराम की जानकारियां
अनूपपुर। जीवन
को आनन्दमय बनाने के लिए आवश्यक है कि हम अपने अंदर से द्वेष, कटुता, जलन आदि को दूरकर अपने अंतर्मन को
निर्मल करें। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने सुधार के लिए खुद को समय दें।
रोजमर्रा की गतिविधियों में ले अल्पविराम खुद को जाने और विकारों को दूर करने के
लिए सदैव प्रयासरत रहें। आनंद विभाग के नोडल अधिकारी ने आज ई-दक्ष केन्द्र में
ऑगनबाडी महिला कार्यकर्ताओं को अल्प विराम से संबंधित जानकारियां दिया। आपने कहा
कि परिपूर्ण जीवन के लिए आंतरिक तथा बाह्य सकुशलता आवश्यक है। संतुलित जीवन शैली
के लिए अपने विचारों को सार्थक बनायें।
+1 का फार्मूला रणनीति या आन्तरिक डर
क्या सिंधिया
से डर गये राहुल गांधी ?
अनूपपुर। क्या कांग्रेस का शीर्ष नेत्रत्व 2018 विधानसभा चुनाव में विजय को लेकर
आश्वस्त नहीं है या वह इस पर भी चिन्तित है कि पार्टी के अन्य नेताओं की अपेक्षा
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद तेजी से बढा है। गुरुवार को म प्र के नये अध्यक्ष
कमलनाथ की घोषणा के साथ जिस तरह से 5+1 का फार्मूला लागू किया गया है वह पार्टी की
योजना कम,उसके गिरते आत्मविश्वास की झलक अधिक
मिलती है। यह प्रतिक्रिया कोतमा के भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने प्रदेश काग्रेंस
में नई नियुक्ति पर कही
श्री द्विवेदी
ने कहा कि गुरुवार, 26 अप्रैल म प्र की
राजनीति के लिये गहमागहमी भरा रहा। दोपहर होते होते ए आई सी सी ने म प्र कांग्रेस
अध्यक्ष पद से अरुण यादव की विदाई करते हुए सत्तर वर्ष से अधिक उम्र के छिंदवाड़ा
सांसद कमलनाथ को नया अध्यक्ष बना दिया। यह कोई चौंकाने वाला निर्णय नही था। 2008 व
2013 मे प्रदेश मे कांग्रेस की चुनावी कमान जिन कन्धों पर थी,उनसे किसी चमत्कार की अपेक्षा नहीं थी। दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के किये न पिछले चुनाव मे कुछ हुआ था और न ही अरुण यादव
की अध्यक्षी में संगठन मे प्राण वापस आए । संसद मे अपेक्षाकृत अधिक मुखर सिंधिया व
सचिन पायलट को बहुत से अवसरों पर राहुल -
प्रियंका गांधी से अधिक योग्य चेहरा माना गया। मीडिया मे भी इन्हे संभावित विकल्प
के रुप मे चर्चा मिली। म प्र की राजनीति मे ब्राह्मणों की उपेक्षा व जातिगत उथल
पुथल के बीच यह अपेक्षा की गयी थी कि शायद कांग्रेस ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेले।
संभवत: अपने पुत्र के भविष्य को लेकर चिंतित दिग्विजय सिंह के विरोध व अन्य किसी
कारण से राहुल गांधी ने सिंधिया जैसे अपेक्षाकृत युवा सक्रिय चेहरे पर 70 वर्षीय
कमलनाथ के अनुभव (?) को तरजीह दी। कमल के
मुकाबले कमलनाथ को पाकर प्रदेश मे जो प्रतिक्रिया हुई उस पर 5+1 के फार्मूले ने
सवाल खडे कर दिये।
भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहां कि कमलनाथ को
अध्यक्ष बनाने के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैंपेनिंग कमेटी का अध्यक्ष तथा
बाला बच्चन, जीतू पटवारी, रामनिवास रावत व सुरेन्द्र च?धरी को कार्यकारी
अध्यक्ष बनाने से जाति व क्षेत्रीय समीकरण साधने के प्रयास भले ही हुए हों,यह सवाल भी उठ खडा हुआ कि क्या कमलनाथ की योग्यता पर आलाकममान को भरोसा नही
है। अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया,अजय सिंह राहुल ,सज्जन सिंह वर्मा की
भूमिका अभी स्पष्ट नही है। अजय सिंह राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं, न्याय यात्रा के दौरान पुष्पराजगढ मे उनका नाचते हुए वीडियो वायरल होने से
संवेदनशीलता पर प्रश्न खडे हुए थे।
भाजपा नेता ने
कहां कितमाम कयासों के बावजूद सिंधिया को म प्र की कमान न मिलना दिग्विजय - अजय
सिंह गुट की जीत माना जा रहा है। वही यह भी सवाल उठ खडे हुए हैं कि क्या राहुल
गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता, स्वीकार्यता से भयभीत हैं? क्या उन्हे यह डर है
कि 2018-19 मे अपेक्षित सफलता न मिलने पर उन्हे पार्टी के भीतर चैलेन्ज मिल सकता
है। बहरहाल राजनैतिक गलियारे मे यह चर्चा सरगर्म है कि शिवराज सिंह-राकेश सिंह के
सामने कमलनाथ कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं।
तीन माह से लगातार जल रही है कोतवाली में लगी लाईट

कमरे में लगी आग से बछिया की मौत
अनूपपुर।
कोतवाली अनूपपुर से २० कि.मी. दूर स्थित ग्राम धनपुरी(धनगवां) नि. बेवा नानटोलिया
बाई पति स्व. उत्तम पटेल के एक कमरा में रखे पैरा, लकडी एवं कमरे के अंदर बैठी एक वर्ष उम्र की बछिया विगत गुरूवार की दोपहर
अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण झुलस कर मृत हो गई, वहीं पैरा एवं लकडी जल गया। जिसकी सूचना आवेदिका द्वारा कोतवाली, तहसील अनूपपुर में कर अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
सूखे जंगल, पानी का स्त्रोत न होने से परेशान वन्यप्राणी
अनूपपुर। जिले के अधिकांश वनक्षेत्रों में ग्रीष्मकाल दौरान पेड-पौधे के साथ लेंटाना
अधिकांश मात्रा में सूखे हुए हैं वहीं भूमि पर हरा चारा भी नहीं है। दूसरी ओर
वनक्षेत्र एवं उसके आस-पास राजस्व भूमि पर स्थित बांध, तालाब, नाला एवं नदियां सूखी पडी हैं, जिससे वन्यप्राणी अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकते हुए गांव के नजदीक
तक आ रहे हैं। भटकते हुए आने-जाने पर वाहनों की चपेट में आकर मृत, घायल हो रहे हैं, वहीं विभाग के
अधिकारी-कर्मचारी वनक्षेत्रों के मध्य स्थित नालों की बंधाई, तालाबों का गहरीकरण कराये जाने का विचार विगत वर्षों की तरह कागजों में कर रहा
है। समुचित पेयजल व्यवस्था की संभावना न के बराबर है, वहीं दूसरी ओर वन्यप्राणियों के सामने जंगलों में भयावह स्थिति से लग रही आग
से जूझना पड रहा है। जिससे विभिन्न प्रकार के वन्यप्राणी परेशान हैं। ज्ञातव्य है
कि जिले के जैतहरी, कोतमा एवं बिजुरी वन
परिक्षेत्र में वन्यप्राणी भालू की अधिकता अनूपपुर, बिजुरी एवं अहिरगवां वनपरिक्षेत्र में हिंसक वन्यप्राणी टाईगर (बाघ), तेंदुआ के साथ चीतल, जंगली सुअर सहित
विभिन्न प्रकार के वन्यप्राणी हैं। विभाग के उच्चाधिकारियों को चाहिए कि 30-40 डिग्री तापमान से
गुजर रहे जिले के वनक्षेत्रों में वन्यप्राणियों को पेयजल उपलब्ध कराने, वनों को आग से बचाने हेतु मैदानी स्तर पर तत्काल समुचित व्यवस्था कराई जावे।
बाईक सवार ने मारी ठोकर वृद्धा की मौम

मीटर रीडरों की हड़ताल से जिले के बिजली बिल व मीटर रीडिंग की व्यवस्था ठप्प,बिजली उपभोक्ता हो रहे परेसान

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे व्यक्ति को मारी ठोकर

भोलगढ के जंगलो में लगी आग,वन अमला जागा देर से
अनूपपुर। भोलगढ़ के जंगल में २५ अप्रैल की शाम को आग लगने की जानकारी मिली किन्तु आग
बुझाने के लिये वन अमला समय से नही पहुंचने से जंगल में लगी आग दवानल का रुप ले
लिया जिसे देख ग्रमीणो ने अपने साधन से आग को काबू करने का प्रयास किया। वन
परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट पोंडी एवं भोलगढ के मध्य क्र.पीएफ ४०७ खोलगढी, चटुआ के जंगल में आग लगने की सूचना विभाग को दी गई विभागिय अमला समय से न
पहुंचने के कारण काफी जंगल जल कर राख हो गया।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में अंतरविभागीय बैठक संपन्न
अनूपपुर। विश्व
मलेरिया दिवस पर अनूपपुर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य
विभाग ने शासन के निर्देशानुसार वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन
जागरूकता फैलाने हेतु जिला चिकित्सालय सभागार मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव
ने कहा कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के चारो
विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, एवं पुष्पराजगढ़ के मलेरिया हाई रिश्क
गांवो मे विकासखंडवार एवं ग्रामवार कार्य योजनानुसार मलेरिया से बचाव हेतु जन
जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। मलेरिया के प्रकोप को रोकने हेतु मलेरिया के
लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में पंपलेटों के
माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि
मलेरिया नियंत्रण हेतु सबको समन्वित प्रयास करने कि जरूरत हैं। मलेरिया के नोडल
अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु जानकारी प्रदान
करने के साथ इससे बचने के उपाय बताए। मलेरिया हेतु खून की जांच व उपचार सुविधा
समस्त शासकीय अस्पतालों पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इस अवसर पर डॉ. आर.पी. सोनी, डॉ.आर.के. वर्मा, मोहम्मद साजिद खान, टी.एन.शुक्ला एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर

कोतमा एसडीओपी विजय सिंह को दी गई भावभीनी विदाई
कोतमा। एसडीओपी
कोतमा विजय प्रताप ङ्क्षसह के कटनी स्थानांतरण पर
पुलिस प्रशासन द्वारा भालूमाडा स्थित द्वारिका विश्राम ग्रह में विदाई
कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजन में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने कहा कि शासकीय सेवा के दौरान प्रत्येक अधिकारी को
स्थानांतरण के भावुक पल से गुजारना पडता है। लेकिन पुलिस विभाग मे ऐसे कम ही अवसर
आते है जब एक अधिकारी की इतनी ज्यादा तारीफ मिले जो की पूरे पुलिस विभाग के लिए
प्रेरणादायी मानी जाएगी। एसडीओपी विजय प्रताप सिंह ने अपने पुलिस सेवा के दौरान
अपनी चुस्त दुरस्त कार्यशैली से पुलिस विभाग एवं आमजनता के बीच अपनी अमिट छाप छोडा
है। इस अवसर पर एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, नवागत कोतमा एसडीओपी एस.एन. प्रसाद, थाना प्रभारी कोतमा आर. के. मिश्रा, थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह, रामनगर के. के. त्रिपाठी, जैतहरी डी. के. दहिया, अनूपपुर वीभेन्द्रु वेंकट टंडिया, भालूमाडा सीएल विश्वकर्मा, अजय ताम्रकार, सुरेश शर्मा, दिवाकर विश्वकर्मा
सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी उपास्थित रहे।
भीषण गर्मी के चलते नदी में गड्ढा खोद बुझा रहे प्यास
अनूपपुर। जनपद
कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठाड़ाड के ग्राम क्योटार में भीषण गर्मी के चलते
ग्रामीणो को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जहां ग्रामीण 2 से 3 किमी पैदल चलकर पीने के पानी का
उपयोग कर पा रहे है। वहीं गांव के अधिकतर हैण्डपंप सूख चुके है, जो हैण्डपंप पानी दे रहे है वहां लंबी लाईन लगी हुई है। जहां घंटो इंतजार के
बाद मिल पाता है। इसके साथ ही पशुओं के पानी के लिए गांव की सूखी नदी लट्बुडा
जिसमे ग्रामीणो द्वारा नदी से रेत हटा गड्ढे खोदे गए है, जिसके पानी का उपयोग पशुओं को पिलाने के लिए किया जा रहा है। ग्रामीणो ने
बताया कि बहेराबांध कॉलरी द्वारा उनकी जमीन के नीचे से कोयला उत्खनन कर उसे खोखला
कर दिया है, जिसके कारण यहां का जल स्तर ना के
बराबकर है। वहीं कॉलरी प्रबंधन द्वारा भी टैंकरो के माध्यम से पानी नही दिया जा
रहा है। जिससे यहां के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे है।
पेयजल के लिए भटक रहे ग्रामीण, प्रशासन बना मूक दर्शक
बिजुरी। नगर
पालिका बिजुरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में जहां जल स्तर नीचे चले जाने के
कारण लोगो को पेयजल के लिए लगातार परेशान होना पड़ रहा है। वहीं नगर व गांवो में
लगे अधिकांश पेट्रोल पंप हवा उगल रहे है। जिसके कारण पेयजल के लिए लोगो को भटकना
पड़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन इस भीषण गर्मी में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में
पेयजल उपलब्ध कराने कोई ध्यान नही दे रही है। जिस पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुश
शुक्ला ने जिले में पानी की व्याप्त समस्या को देखते हुए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग के अधिकारियो से मिलकर क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या के
समाधान करने की मांग की है। जिनमें जिन गांवो में बोर से पानी नही निकल रहा है
वहां बोर की सफाई करा उसे और गहरा किए जाने, आवश्यकतानुसार गांव में नए बोर कराए जाने, जहां का जलस्तर अत्याधिक नीचे चला गया है और बोर सफल नही हो रहे वहां ग्राम
पंचायतो के माध्यम से टैंकर के माध्यम से पानी वितरित किए जाने की मांग की है।
आजीविका मिशन प्रमुख ने लिया मिशन गतिविधियों का जायजा
अनूपपुर।
म.प्र. दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी एल.एम. बेलवाल 25 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत
बेनीबारी एवं धुम्माकापा ग्राम में गतिविधियो का जायजा लिया एव स्व- सहायता समूह
के सदस्यों एवं उपस्थित मिशन स्टाफ को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए।
एल.एम.बेलवाल ने इस दौरान बेनीबारी स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र का औपचारिक
शुभारंभ भी किया साथ ही बेनीबारी में पवित्र संकुल स्तरीय संगठन के कार्यालय भवन
एवं धुम्माकापा में ममता ग्राम संगठन के कार्यालय भवन का औपचारिक शुभारंभ किया। इस
अवसर पर राज्य परियोजना प्रबंधक-सामुदायिक संस्थागत विकास सुषमा मिश्रा, स्टेट एंकर पर्सन प्रकाश राव तथा सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक- मूल्यांकन एवं
अनुश्रवण सुदेश साहनी भी उपस्थित रहे। विदित हो कि आजीविका मिशन अंतर्गत मिशन
स्टाफ एवं समुदाय के क्षमतावर्धन हेतु निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते
हैं, इन कार्यक्रमो के नियमित एवं सुचारू
संचालन हेतु समुदाय द्वारा संचालित सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र की अवधारणा पर इस
प्रशिक्षण केन्द्र का शुभांरभ किया गया, जहां एक साथ कम से 70 प्रतिभागियों का आवासीय प्रशिक्षण किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण केन्द्र की
सबसे अहम् बात यह है कि यहां पर प्रतिभागियों के भोजन, आवास, आने जाने के सबंधी समस्त प्रबंधन समूह
की दीदियों द्वारा ही किए जाते है। मिशन प्रमुख बेलवाल की उपस्थिति के अवसर पर
अनूपपुर, शहडोल एवं डिंडौरी जिले से आई समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठनों के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय
उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्री बेलवाल ने समूह की दीदियों को समूह के बारह सूत्र एवं संवहनीय
आजीविका के तीस बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए उनके परिपालन
पर जोर दिया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में अनूपपुर, शहडोल एवं डिंडौरी जिले की जिला इकाई तथा ब्लॉक टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।
श्री बेलवाल ने सामुदायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इस बात पर जोर
दिया कि आगामी वर्षा ऋतु में समस्त समूह सदस्य अपने-अपने खेत की मेडो पर फलदार
वृक्ष ग्रॉफ्टेड आंवला, अमरूद, नीबू, नाशपाती, मुनगा एवं बांस के पौधे लगाए एवं भविष्य में अतिरिक्त आय प्राप्त करे साथ ही
उन्होंने सभी समूह सदस्यों को उनके समूह, ग्राम संगठन एवं सीएलएफ में प्राप्त होने वाली राशि का पारदर्शिता के साथ
हिसाब रखने, गरीब एवं अतिगरीब परिवारों को
प्राथमिकता के साथ लाभ दिलाने तथा समूह के प्रत्येक सदस्य के घर में शौचालय
निर्माण एवं उसके उपयोग हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बुधवार, 25 अप्रैल 2018
फुनगा में आयुष्मान भारत योजना के सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का
सचिव स्वास्थ्य
ने किया निरीक्षण
अनूपपुर।
प्रधानमंत्री की जनहितकारी एवं महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना १५ अगस्त २०१८ से पूरे
देश में लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत वर्ष २०११ की सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना
के आधार पर वंचित परिवार कटेगरी डी-१ से डी-७ तक (डी-६ को छोड़कर) में चिन्हित
परिवार जिनकी संख्या मध्यप्रदेश में ६८ लाख है इन परिवारों के अद्यतन स्थिति का
सर्वेक्षण कार्य का प्रशिक्षण २२ अपै्रल से २६ अपै्रल तक जिले में आयोजित किया जा
रहा है। इस योजना में चयनित परिवार को ५ लाख रूपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया
जायेगा।
जिले के फुनगा
में आयोजित सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण में कवीन्द्र कियावत सचिव स्वास्थ्य द्वारा
प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। सर्वेक्षण का कार्य जिले की आशा कार्यकर्ता
द्वारा किया जायेगा एवं सत्यापन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पंचायत सचिव
द्वारा एवं रोजगार सहायक द्वारा पोर्टल में इंट्री की जायेगी। ३० अपै्रल को जिले
में आयोजित ग्राम सभा में वाचन किया जायेगा तथा ०१ मई से ०८ मई तक सर्वेक्षण कार्य
एवं ०९ मई से १५ मई तक पोर्टल में इंट्री की जायेगी। जिले में मलेरिया अधिकारी को
स्वास्थ्य विभाग में नोडल अधिकारी बनाया गया है। फुनगा के सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण
में कलेक्टर अजय शर्मा, प्रभारी मुख्य
कार्यपालन अधिकारी डॉ०आर.पी.तिवारी.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉ०आर.पी.श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी व जिले
के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कॉलरी द्वारा की जा रही हैवी ब्लॉस्टिंग से ग्रामीणो में दहशत

बिना कारण दो पूर्व छात्रो को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश से प्रबंधन ने किया वंचित
छात्रो ने
एसडीएम पुष्पराजगढ़ को सौंपा ज्ञापन

इनका कहना है
यूनिवर्सिटी में
पूर्व छात्रों का यँहा कोई काम नही है,वर्तमान छात्र ही प्रवेश कर सकते हैं,रही बात बैंक एकाउंट की तो वो दोनों छात्र उसे किसी अन्यंत्र बैंक में
ट्रांसफर करा सकते है।
एस.एस.शर्मा
जनसम्पर्क अधिकारी इंगांजविविअमरकंटक
मुनादी तक सिमट कर रह गई आवारा पशुओ पर कार्यवाही
जर्जर हो चला
काऊ कैचर, सडक पर मवेशियों का कब्जा
अनूपपुर। शहर
के व्यस्ततम मार्गो, चौराहों, गली-कूचों में दिनोंदिन बढ रही आवारा मवेशियों की धमाचौकडी से परेशान हो रहे
लोगो तथा बाधित हो रही यातायात के बावजूद नगर पालिका लगातार उदासीता बरती हुई है, जिसके कारण नगर की व्यस्तम मार्गो सहित बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा इंदिरा तिराहे की सडको पर जाम की स्थिति बन जाती है। सड़क पर
आवारा पशुओ की धमाचौकडी के कारण जहां नपा द्वारा न तो मुनादी कर पशु मालिको को
समझाईश दी जा रही है और न ही आवारा मवेशियो को पकडकर सामतपुर कांजी में डाला जा
रहा है।
नपा की उदासीन, अब तक नही कराई गई मुनादी
नगर में आवरा
पशुओं को बंद करने की जिम्मेदारी नगरपालिका की है, लेकिन नपा द्वारा आवारा पशुओ की धमाचौकडी तथा आमजन को होने वाली परेशानी के
कारण इस वर्ष न तो मुनादी कराई गई और न ही किसी तरह का अभियान चलाया गया, इतना ही नही आवरा पशुओं को कांजी हाउस में बंद करने के लिए इनके पास कोई भी
हांका गैंग गठित नहीं है। नगर पालिका की उदासीन के चलते आज मुख्य मार्गो में आवारा
मवेशियों का जमघट लगा रहता है, नपा द्वारा सडको में
घुम रहे आवारा मवेशियों को देखते हुए न तो पशु मालिको को सूचना देकर किसी भी तरह
की हिदायत नही दी गई। जिसके कारण जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो
रही है।
काऊ कैचर हो
चला जर्जर
जिला मुख्यालय
की सडको में जमघट लगाए जानवरो से निजात पाने के लिए नपा का काऊ कैचर का उपयोग नही
किया जा रहा है, जिसके कारण बीते कई वर्षो से बिना उपयोग
व देखरेख के कारण कॉऊ कैचर जर्जर होकर नगर पालिका की शोभा बढ़ा रहा है। इतना ही
नही नगर के वार्ड क्रमांक १ सामतपुर स्थित कांजी हाउस भी बिना देखरेख के अनुपयोगी
हो चला है, जहां संसाधनो के अभाव में आवारा पशुओ को
रखने अब तक कोई उचित प्रबंध नही किया गया।
दिनभर मची रहती
धमाचौकडी
सडको पर जानवरो
से आमजन व राहगीरो को निजात दिलाने के नपा अनूपपुर द्वारा कोई प्रयास नही किया जा
रहा है, वहीं मुख्यालय के सबसे व्यस्तम मार्गो
जैसे स्टेशन चौक, बस स्टेंड, इंदिरा तिरहा, जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट रोड से लेकर अमरकंटक रोड तक मवेशियों का झुंड सडक पर कब्जा जमाए
बैठा रहता है। सडको पर बैठ रहने के कारण ये मवेशी वाहनों के हार्न बजाने के बाद भी
सडक से अलग नहीं होते। मजबूरन वाहन चालकों को दूसरी तरफ से आगे निकलना पडता है।
हादसो के
इंतजार में नपा
नगर में इन
दिनों बढ रही सडक दुर्घटनाओं में परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से इन आवरा पशुओं की
भागीदारी को नकारा नहीं जा सकता। तिनपहिया या चारपहिया वाहनों के गुजरने के दौरान
मवेशियों के आपस में भिडने या अचानक उठकर चल देने से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।
आवरा पशुओं के निरंतर हो रहे छोटे-मोटे हादसों से लोगों का नपा प्रशासन के प्रति
आक्रोश बढता जा रहा है। वहीं समय रहते अगर नगरपालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या के
प्रति कोई कारगर पहल नहीं की जाती है।
इनका कहना है
जल्द ही मुनादी
कराकर पशु मालिको को हिदायत दी जाएगी साथ ही आवारा पशुओ के मिलने पर उन्हे कांजी
हाउस में बंद किया जाएगा।
रामखेलावन
राठौर, नपाध्यक्ष अनूपपुर
बाईपास मार्ग निर्माण सहित सड़क निर्माण में देरी को लेकर कलेक्ट्रर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। तुलसी
महाविद्यालय से अमरकंटक तक सड़क की दुर्दशा के कारण प्रदूषण व बाईपास मार्ग का
निर्माण को लेकर वार्ड क्रमांक ९ के पार्षद निरंजन यादव के नेतृत्व में कलेक्टर को
ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि नगर अंतर्गत तिपान नदी से
लेकर अमरकंटक चौराहा तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क एवं नाली का निर्माण किया जा रहा
है, जिसमें अधिकृत ठेकेदार द्वारा नगर के
अंदर कई जगहो पर आम जनता के घरो एवं दुकानो के सामने गड्ढा खोद कर छोड दिया गया
है। जिससे नगर वासियो को असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही
प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटनाएं घट रही है। उक्त सड़क मार्ग पर जिला न्यायालय, महाविद्यालय, अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, बैंक एवं शासकीय आवास स्थित है, जहां प्रतिदिन लोगो का आनाजाना बना रहता है। जहां ठेकेदार द्वारा कछुआ गति से
सड़क निर्माण कार्य किए जाने के कारण आने जाने वाले लोगो, दुकानदारो एवं निवासरत लोगो को प्रदूषण के कारण जीवन दुर्भर हो चला है साथ ही
२४ घंटे राखड़ एवं कोयले के भारी वाहनो के प्रवेश से दुर्घटनाएं भी बढ़ी है। जिस
पर 5 सूत्रीय मांगो पर
तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मांगो में तिपान नदी से अमरकंटक चौराहा
रोड निर्माण को तीव्र गति से निर्माण कार्य कराया जाए, उक्त रोड पर डस्ट प्रदूषण के कारण लोगो का रहना व आनाजाना दुर्भर हो चला है, जिस पर नियमिति पानी की सिंचाई कराई जाने, राखड एवं कोयला के भारी वाहनो को रात के समय निकला जाए, उक्त रोड पर दोनो तरफ हो रहे नाली निर्माण को वहां पर बने घरो के हिसाब से
गहराई की जाए एवं क्वालिटी पर ध्यान दिया जाए, नगर के बाहर से बाईपास मार्ग का निर्माण कराए जाए।
11 मई को होगी संविदा महापंचायत
अनूपपुर।
भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियो अधिकारियो की मांगो जिसमें
नियमितिकरण को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर प्रतिनिधि मंडल केपी ङ्क्षसह महामंत्री
बीएमएस एवं सुलतान सिंह शोखावत अध्यक्ष म.प्र. शासन के नेतृत्व में सुबह 10.30 बजे विस्तार से चर्चा
किए। जहां मुख्यमंत्री द्वारा वित्त मंत्री जयंत मलैया को इस संबंध में सभी
बिन्दुओ पर आर्थिक पक्ष को समझकर, भारतीय मजदूर संघ एवं
म.प्र. संविदा संयुक्त मंच से चर्चा कर मांगो की अंतिम निराकरण ११ मई को महापंचायत
बुलाकर मुख्यमंत्री संविदा समाप्ति की घोषणा करेगे। प्रतिनिधि मंडल में दिनेश सिंह
तोमर, संयोजक अमर सिंह जाटव, श्याम गौतम, नवीन देवलिया, जितेन्द्र भदौरिया एवं जितेन्द्र यदुवंशी उपस्थित रहे।
वन विभाग कार्यालय के परिसर में लगी आग

सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...