https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

६०४८४ आवेदन जनपद पंचायत पुष्पराजगढ में

अनूपपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का अभियान चलाकर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन करने का उद्देश्य ऐसे श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है, जो योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हैं। कलेक्टर अजय शर्मा ने असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों से आवश्यक रूप से पंजीयन कराने का आग्रह किया है। वर्तमान में जिले में अब तक १३७७२८ आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें जनपद पंचायत अनूपपुर में १९२९७, कोतमा में १९३७३, जैतहरी में ३६१८३, पुष्पराजगढ में ६०४८४, नगरपरिषद बिजुरी में ५३६, अनूपपुर में ५११, जैतहरी में ३३९, अमरकंटक में २६६, नगरपालिका पसान में ३७३ एवं नगरपालिका कोतमा में ३६६ आवेदन प्राप्त  हुयें है। कलेक्टर अजय शर्मा ने क्षेत्र के सभी असंगठित श्रमिको से अधिक से अधिक पंजीयन करने की आग्रह किये है, उन्होंने कहा कि सभी असंगठित श्रमिक शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

२८०.४८ की लागत से निर्मित होगा पं.अटल बिहारी वाजपेयी भवन

प्रभारी मंत्री ने किया शिलान्यास
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम पंचायत परसवार में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना वर्ष १८-१९ के तहत २८०.४८ लाख रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले पंडित अटलबिहारी वाजपेयी भवन का शिलान्यास जिले के प्रभारी मंत्री तथा मख्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम(स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा समाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण संजय सत्येन्द्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह व सरपंच ग्राम पंचायत परसवार मोले बैगा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। भवन का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर अजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, आधाराम वैश्य, बृजेश गौतम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री आर.बी. रावत,सहायक यंत्री जी.के.मिश्रा, उपयंत्री आर.आर. शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव अजय पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।  कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए प्रभारी मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने पोलिटेक्निक कॉलेज को जो$डने वाले एप्रोच रो$ड तथा पुलिया के  निर्माण की स्वीकृति डी.एम.एफ. मद से देने की घोषणा की। 

विधायक की अगुवाई में आदिवासी चेतना यात्रा का शुभारंभ

२७ दिन की यात्रा घूमेगी पूरे विधानसभा क्षेत्र
राजेन्द्रग्राम। कांग्रेस की आदिवासी चेतना यात्रा का शुभ्भारंभ दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चाना कर आरंभ किया  
पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल मार्को की अगुवाई में चलने वाली यह यात्रा ४ से ३० अप्रैल तक पूरे विधनसभा में जायेगी। इस यात्रा के बारे में विधायक ने बताया कि जल जंगल जमीन पर आदिवासी हक की बहाली पांचवी अनुसूची के दिशा निर्देशों द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अवसर आदिवासी क्षेत्रों में कार्य आदिवासी विद्यार्थी हेतु छात्रवृत्ति एवं बेहतर छात्रावास सुविधा की मांग नशाखोरी एवं आदिवासी समाज को अन्य कुरीतियों को समाप्त करने की पहल करना बेरोजगारी अशिक्षा गरीबी उन्मूलन की दिशा में समर्थक संवाद करना है।

ेसुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के आदेशों की आड़ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारों में की जा रही कटौती का विरोध आरक्षण के अधिकार के विरुद्ध किए जा रहे प्रचार प्रसार का विरोध, व्यापम जैसे व्यापम घोटाले के द्वारा हजारों युवाओं के भविष्य के साथ किए जा रहा है कुठाराघात के विरोध में यह यात्रा है। यात्रा के शुभारंभ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो,जपं पुष्पराजगढ़ उपाध्यक्ष संतोष पांडे, अमरकंटक कांग्रेस नगर अध्यक्ष वीरू ताम्बुली, मीरा पडवार,शुखराम सिंह, दरोगा सिंह, हीरा सिंह, गंगा सिंह, हेमन्त राम, अर्जुन सिंह, पुष्पराज सिंह,सहित सैकडो कांग्रेसी साथ साथ रहे।

जल संकट के समाधान के लिये नहीं होगी फण्ड की कमी- जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री

अनूपपुर, कोतमा में खुलेगी बर्न यूनिट एम्बूलेंस की भी होगी व्यवस्था
अनूपपुर। ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रख पेयजल के आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये किसी भी स्थिति में जल संकट न होने पाये यह ध्यान रखा जावे। इसी तरह वर्षा रितु के पूर्व दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचव के लिये लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग आपसी समन्वय से कार्यो का समाधान समय पूर्व सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री तथा मख्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री  सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम(स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा समाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण संजय सत्येन्द्र पाठक ने जिला योजना समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकरियों को दिये। आपने लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल रौतेल,कोतमा विधान सभा क्षेत्र के विधायक मनोज अग्रवाल, कलेक्टर अजय शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी, वन मण्डलाधिकारी प्रियांशी राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जिला योजना समिति के सदस्य सुदामा सिंह,भूपेन्द्र सिंह, मंगल दीन साहू,स्नेहलता सोनी, सरला सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक में विधायक रामलाल रौतेल की मांग पर जिला चिकित्सालय के लिये बर्न यूनिट पैथोलॉजी कल्चर टेस्ट के लिये आवश्यक यंत्र एवं एक एम्बूलेंस की स्वीकृति प्रदान की। इसी तरह विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल की मांग पर कोतमा चिकित्सालय हेतु बर्न यूनिट तथा एक एम्बूलेंस उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की। अनिल गुप्ता की मांग पर बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करने हेतु शासन स्तर पहल करने  की बात कही। बैठक में बैगा बाहुल्य बस्ती तथा एक हजार के  उपर की आबादी के पेयजल संकट  ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल प्रकरणों की भी स्वीकृति प्रदान की गई। आपने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के कार्यों केा गुणवत्ता पूर्ण $ढग से करने के निर्देश दिये। बैठक में बन्द प$डी नल जल योजनाओं को सत्प्रतिशत चालू करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने  किये। प्रभारी मंत्री कहा कि किसी भी क्षेत्र में जल संकट की स्थिति न बने उसके पहले ही समाधान निकाल लिया जाये विभागीय अधिकारी सतत रूप से क्षेत्रीय भ्रमण करते रहें। आपने कहा कि जल संकट के निवारण हेतु फण्ड की कमी नहीं होने दी जायेगी।



१० अप्रैल की रैली को लेकर थाना बिजुरी में बैठक संपन्न

आपत्ति जनक पोस्ट व भाषणो पर होगी कार्यवाही


अनूपपुर। आरक्षण के विरूद्ध सवर्ण समाज द्वारा आगामी १० अप्रैल को रैली निकाल विरोध प्रदर्शन को लेकर ४ अप्रैल को थाना बिजुरी में आवश्यक बैठक की गई, बैठक में एसडीएम मिलिन्द नागदेवे, एसडीओपी विजय प्रताप सिंह व थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र प्रताप सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों से जुडे व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि जिले की सामाजिक समरसता और आपसी सौहाद्र को बनाए रखने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ग विशेष के समुदाय के विरुद्ध आपत्ति जनक टिप्पणी, भाषण य सोशल मीडिया में आपत्ति जनक सहित धार्मिक उन्माद या साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने वाले पोस्ट करता है जिससे शहर की शांति होती है उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई है जो सोशल मीडिया पर अपनी नजर रखेगी। आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सूचना प्राद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही उसके ड्राईविंग लायसेंस रद्द करने के साथ ही शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाओं से वंचित किया जाएगा। रैली व प्रदर्शन के समय धर्म, जाति, वर्ग विशेष के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग, भडकाऊ बयानबाजी, उपद्रव व हंगामा नही  होना चाहिए। बैठक के अंत में थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा करती है जिस पर आप सभी शांति का परिचय देकर अपना कार्यक्रम करें। शांति समिति की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित नगरपालिका के कर्मचारियों की उपस्थित रहे। 

ग्रामों में भ्रमण कर जनसंवाद स्थापित करे- पुलिस अधीक्षक

अपराध गोष्ठी की बैठक दिये र्निदेश
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने जिले के  पुलिस अधिकारी सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारियो की बैठक कर अपराधो की समीक्षा की। बैठक उन्होने कहीं कि सम्पूर्ण देश में एससी/एसटी वर्ग द्वारा 2 अप्रैल को भारत बंद करने पर बिगड़े हालात एवं 10 अप्रैल को समान्य वर्ग द्वारा भारत बंद की घोषणा करने एवं 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले कार्यक्रमो के मद्देनजर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज, राजकीय सीमाएॅ, संदिग्धों की चेकिंग, पेट्रोलिंग, गस्त में विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होनें सीसीटीएनएस, डॉयल 100 को प्रभावी बनाने, ग्रामों के भ्रमण सरपंच, सचिवों एवं ग्रामों में जनसंवाद करके समन्यवय स्थापित करने, क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों प्रबुद्ध व्यक्तियों की मूर्तियों की सुरक्षा के साथ साथ शांति समिति की बैठक समय-समय पर लेने के साथ ही थानें में आए दिन फरियादी (महिला, बुजुर्ग, बच्चे) के समस्याओ का तत्काल निराकरण करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक बैठक में लंबित गंभीर अपराध जो सीआरपीसी के अतंर्गत लंबित प्रकरण, एससी, एसटी एक्ट एवं सीएमहेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन की शिकायतो एवं लंबित मामलो कि थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी,थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। अपराध गोष्ठी में एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा विजय प्रताप सिहं, पुष्पराजगढ़ मलखान सिंह, प्रशिक्षुक उप पुलिस अधीक्षक रोविन जैन, निज सचिव पुलिस अधीक्षक एन.एस. ठाकुर, मुख्यलिपिक आर.आर.एस. धुर्वे, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।

मैकल वुमन पौल्ट्री प्रोड्यूसर से जुडी हुई ग्राम छातापटपर की महिलाओं से मिले संभागायुक्त


अनूपपुर। कलेक्टर के मार्गदर्शन मे जिला प्रशासन द्वारा आजीविका संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र की विशेषताओं, क्षेत्रवासियों की रुचि, बाजार की मांग,प्रशिक्षण की उपलब्धता आदि पहलूओं को ध्यान में रखकर कई अभिनव प्रयास किया जा रहे हैं। उनहीं में से एक है मुर्गीपालन व्यवसाय। मुर्गीपालन व्यसाय को स्वसहायता समूहों से जोड़कर जिले में हजारों हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी अभिनव प्रयास से लाभान्वित हुई ग्राम छातापटपर की महिलाओं से संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव मुखातिब हुए। आपने सर्वप्रथम आगंतुक स्व्सहायता समूह की महिलाओं से सहज होने का अनुरोध किया ताकि वो अपनी बातें एवं अपने सुझाव खुल कर सामने रख पाये। आपने समूह के सदस्यों से मुर्गीपालन व्यवसाय के बारे में तकनीकी जानकारी के संबंध में जानकारी ली। श्री श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं के व्यवसाय के प्रति ज्ञान की सराहना की गयी।
समस्याओं के त्वरित कार्यवाही के निर्देश

शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की सार्थकता एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन के आंकलन का सर्वश्रेष्ठ तरीका नागरिकों से सीधा संवाद है। लक्षित हितग्राहियों को हितलाभ में आ रही समस्याओं, क्षेत्र विशेष से संबन्धित समस्याओं की  जानकारी लेने हेतु संभागायुक्त ने जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पपरोडी में आयोजित ग्रामसभा में नागरिकों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणो की समस्याओं को जानने के लिए उनके साथ में बैठे ताकि सभी का संकोच दूर हो और वे खुलकर अपनी बात रखे।

खेल सुविधाओं का लक्ष्य शारीरिक लाभ के साथ प्रतिस्पर्धीय उत्कृष्टता लाना भी है

सभी सुविधाएं विश्वस्तरीय बनाए- संभागायुक्त
अनूपपुर। फलदार एवं छाया देने वाले वृक्ष न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग देते हैं, वरन परिसर में खेल का अभ्यास कर रहे बच्चों को खेल के दौरान आवश्यक आराम भी देते हैं। इससे छात्रों की खेल परिसर में आकर खेलने की रुचि बढ़ेगी जो की उन्हें स्वास्थ्य लाभ के साथ क्षेत्र को खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां दिलाने मे सहायक सिद्घ होगी। संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने जनपद जैतहरी अंतर्गत, ग्राम पंचायत पपरोडी में निर्माणाधीन खेल परिसर के निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। आपने कहा खेल परिसर में विविध खेलों के लिए आवश्यक निर्माण कार्य करें। आपने खेल परिसर से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र की जानकारी ली, साथ ही वॉलीबॉल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, गोल पोस्ट आदि की व्यवस्था को बनाने के निर्देश भी दिये।
महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य की समीक्षा संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने जैतहरी में निर्माणाधीन शासकीय महविद्यालय भवन के निर्माण कार्य प्रगति की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। आपने महाविद्यालय के लिए आवश्यक जमीन की आवश्यकता, भविष्य मे अन्य विकास के प्रस्तावों एवं कार्य पूरा होने में लगने वाले समय की जानकारी ली। महाविद्यालय भवन के निर्माण के कार्य को अपने तेज गति से करने के निर्देश दिये हैं। आपके द्वारा महाविद्यालय तक पहुचनें के मार्ग पर भी चर्चा की गयी।

वृक्षारोपण के साथ-साथ रखरखाव भी महत्वपूर्ण
वृक्षारोपण जितना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण उनका रख रखाव भी है। रोपित पौधों के जीवित रहने की दर, वृक्षारोपण कार्य के प्रति अधिकारियों, अभियान एवं समुदाय के समर्पण एवं संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है। लटटी टोला मे आम्रकुंज वृक्षारोपण के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने रोपित वृक्षों के वस्तुस्थिति देखकर, वृक्षारोपण कार्य के प्रति संबन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की। आपके द्वारा वृक्षो के रख रखाव के लिए आवश्यक समस्त घटको के बारे मे बारीकी से पूछ्तांछ की गयी। आपके द्वारा पौधों को पानी देने की सुविधा का जायजा एवं गर्मी मे पानी की उपलब्धता के बारे मे पूंछतांछ की गयी। कलेक्टर अजय शर्मा ने प्रबंधन एवं रखरखाव को देख रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पानी के उचित प्रबंधन के निर्देश दिये। आपने उद्यानिकी विभाग को संबन्धित कर्मचारियों को लघु सिंचाई व्यवस्था की जानकारी देने के लिए कहा ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु मे पौधो को पानी की कमी का सामना ना करना पड़ेे साथ ही कम पानी मे उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाए। 

इंगांराजवि में अंबेडकर जयंती पर ११ दिवसीय कार्यक्रम का शुभ्भारंभ

सभी को समानता का हक देने पर जोर

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में डॉ. अंबेडकर चेयर के तत्वावधान में डॉ.बी.आर.अंबेडकर जयंती के अवसर पर ११ दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। १४ अप्रैल तक अनवरत रूप से चलने वाले इन कार्यक्रमों के अंतर्गत विशेष व्याख्यान, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता, डॉ.अंबेडकर की विचारधारा पर राष्ट्रीय सेमीनार और भारतीय संविधान पर विशेष सिंपोजियम आयोजित किया जा रहा है।  इस अवसर पर छात्रों को फिल्म और डाक्यूमेंट्री के माध्यम से डॉ. अंबेडकर की विचारधारा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें लिंग, जाति और जनजातीय व्यवस्था के आधार पर होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। एशियन ह्यूमन राइट्स कमीशन, हांगकांग के अविनाश पांडे ने विगत दिवस रि-थिकिंग राइट्स ऑफ द मार्जिनलाइज्ड कम्युनिटीज-कंटेपररी रेलीवेंस ऑफ डॉ.अंबेडकर एंड महात्मा ज्योतिबा फुले पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने समाज में जातिवाद के पूर्ण रूपेण व्यवस्था का हिस्सा बन जाने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए १९वीं शताब्दी में धार्मिक आंदोलनों के साथ होने वाले जाति विरोधी आंदोलनों के बारे बताया। उनका कहना था कि आधुनिक समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबाफुले ने जातीवादी विरोधी आंदोलनों की अगुआई की जिसे डॉ.बी.आर.अंबेडकर ने अधिकारों और समानता के आंदोलन के रूप में निर्णायक मोड़ तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज में सरकार का दायित्व है कि वह समाज में समानता का अधिकार प्रदान करे। डॉ.अंबेडकर चेयर के चेयरमेन प्रो. किशोर गायकवाड़ ने जाति आधारित व्यवस्था के भारत में आर्थिक,राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता ग्रहण करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गांवों से बड़े शहरों में पलायन के बाद भी जातीवादी व्यवस्था ही भारतीय समाज में पहचान का मुख्य बिंदु है। ब$डे शहर भी जाति आधारित छोटे भागों में बंटे हुए दिखाए देते हैं। आधुनिक परिवेश में भी जातिवाद विरोधी विचारों को रखना मुश्किल बना हुआ है। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोरलिकर ने किया। 

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

संतों को राज्यमंत्री का दर्जा -- विधानपरिषद की ओर बढते कदम !

संतों से करीबी पर लोगों को आपत्ति क्यों ?

(  शिवनीति -- मनोज द्विवेदी, कोतमा,अनूपपुर )
म प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चॊहान ने प्रदेश के पांच संतों स्वामी हरिहरानंद जी ,स्वामी नर्मदानन्द महाराज, भैयू जी महाराज ,योगेन्द्र स्वामी तथा कम्प्यूटर बाबा को राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया। प्रदेश के इतिहास मे यह पहली बार लेकिन अन्य राज्यों मे मॊलानाओं या अन्य लोगों को राज्यमंत्री का दर्जा पहले भी दिया गया है। हाय तॊबा मचाने जैसी कोई बात हो न हो ,हर नये कार्य को अजूबे की तरह लेने ,प्रस्तुत करने की परंपरा अभिव्यक्ति  की आजादी जैसा है सो भूचाल मचना था ,मचा।राजनैतिक समीक्षा से लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया गया। लोगो की नही पता पर मुझे लगता है कि शिवराज सिंह चॊहान ने संतों को मंत्री का दर्जा देकर कोई बुरा कार्य नही किया है। नर्मदा सेवा यात्रा को राजनैतिक चश्मे से देखने वाले इसे इस तरह से समझें कि शिवराज व दिग्विजय दोनों की यात्राओं ने समाज मे छाप छोडी है। राजनीति से इतर इसे देखें तो पाएगें कि शिवराज सिंह चॊहान ने विभिन्न समाजसेवी संगठनों , सरकार के विभिन्न इकाईयों ,आम जनता को इस योजना से जोडकर नर्मदा संरक्षण ,स्वच्छता, पर्यावरण- जल संरक्षण, सांस्कृतिक जागरूकता लाने की दिशा मे सकारात्मक कार्य किया। सपत्नीक दिग्विजय सिंह ने भले ही इसे नितांत व्यक्तिगत यात्रा बतलाया, प्रदेश भर के नेता,कार्यकर्ताओं, साधू-संतों ने सहभागिता निभाकर इसे सार्वजनिक कर दिया । इस यात्रा  ने नर्मदा की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया। संतो से मुख्यमंत्री श्री चॊहान की ही नजदीकी हो ऐसा नहीं है लेकिन इसे एक नया मुकाम उन्होंने जरुर देने की कोशिश की है।
पांच संतों को मंत्री का दर्जा दिये जाने से पूर्व कम्प्यूटर बाबा द्वारा कथित रुप से सरकार को धमकाए जाने की पुष्टि हम नही कर सकते,लेकिन इससे मंत्री दर्जा दिये जाने की घटना को जोडा जाना वस्तुतः अन्य संतो की सेवाभावना ,कल्याणकारी कार्यों ,उनके सम्मान के विरुद्ध होगा। अमरकंटक ( मप्र)के प्रसिद्ध समाजसेवी संत स्वामी हरिहरानंद जी महाराज, बाबा कल्याण दास जी महाराज सहित अन्य संतो के कल्याणकारी कार्य ,उनके आश्रमों से लोगो को मिलने वाली नि:स्वार्थ सेवा जगजाहिर है। देश के बहुत से संत हैं जिनके राजनेताओं, दलों ,सरकार मे बैठे तमाम लोगों से सीधे संबंध थे , हैं ,रहेंगे। यह मीडिया - राजनेता, कारपोरेट- राजनेता या एनजीओ- राजनेता जैसे संबधों की भांति ही है। अब यदि किसी धन्ना सेठ,किसी समाजसेवी, किसी पत्रकार के कार्यों से प्रभावित सरकार इन्हे राज्यमंत्री का दर्जा दे तो गलत क्या है ?
* मुद मंगलमय संत समाजू।
  जो जग जंगम तीरथराजू।।
रामभक्ति जंह सुरसरि धारा।
सरस ई ब्रह्म बिचार प्रचारा।।*
रामचरित मानस के बालकाण्ड की यह पंक्तियाँ जिन्होंने पढी हैं उन्हे इसका भावार्थ भी पता है कि -- संतों का समाज आनन्द व कल्याण का है,जो जगत में चलता फिरता तीर्थ राज ( प्रयागराज) है। जहाँ ( उस संत समाज रुपी प्रयागराज में) राम भक्ति रुपी गंगा जी की धारा है ऒर ब्रह्म विचार का प्रवाह सरस्वती जी हैं। इस भावना पर भरोसा रखने वालो को यह प्रसन्नता है कि संतो को पहली बार प्रदेश सरकार ने इस स्तर का सम्मान दिया।  संतों ने ( मंत्री दर्जा प्राप्त) इस प्रस्ताव को स्वीकार किया या नहीं..वे इससे बहुत खुश होंगे ऐसा लगता नहीं है। या यह कि वे ऐसी किसी सरकारी सेवा ,आवभगत के मोहताज होंगे। बहुत से संतो का कद ,उनका सम्मान किसी भी सरकार मे शामिल होने से कही ज्यादा है। थोडा नजरिया व्यापक करें तो मप्र मे यह विधान परिषद की ओर एक कदम आगे बढने का संकेत भी हो सकता है। विधानपरिषद बहुत से असंतुष्टों के लिये नयी जलेबी दॊड प्रारंभ कर सकता है।
( हर हर नर्मदे)💐🙏

मतभेदों को दूर कर सरकार के विकाश को जन जन तक पहुंचाये -अतुल राय

 अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक बुधवार को प्रदेश के सह संगठन महामंत्री अतुल राय ने ली। बैठक में राय ने कहां कि सारे मतभेदों को दूर कर सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए एकजुट हो जाएं कोई भी आपसी मतभेद है तो चुनाव के बाद फिर से लड लेंगे लेकिन चुनाव तक सारे शिकवा शिकायत दरकिनार करते हुए हम सब को कमल निशान के लिए काम करना होगा हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिस तरह से अपने परिवार को मानकर काम करता है ठीक उसी तरह पार्टी को भी अपना मान कर काम करें। प्रदेश सह संगठन महामंत्री ने मंडल वार कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष वह पदाधिकारियों को फटकार लगाई जिनके कार्य संतोषजनक नहीं थे जिन मोर्चा प्रकोष्ठों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है उनको तत्काल करने के लिए कहा है। सभी प्रकोष्ठों के मंडल अध्यक्षों की घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष करेंगे फिर किसी को कोई आपत्ति होगी तो मान्य नहीं होगी सारे अधिकार भाजपा जिलाध्यक्ष के पास सुरक्षित है। श्री राय ने कहा कि अब चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी लोग मैदान में डटकर मुकाबला करे। पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक मंडल स्तर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किसान रैली का आयोजन किया जाये। संगठन मंत्री ने सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी कहीं पर भी पार्टी विरोधी बात ना करे सरकार की उपलब्धियों और पार्टी द्वारा किए गए कार्यों का  प्रचार प्रसार करें जिससे समाज व मतदाता के बीच एक अच्छा संदेश जाए। उन्होने कहां कि पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहे है वह समय रहते अपना पद त्याग सकते है जिससे किसी अन्य कार्यकर्ता को कार्य करने का बेहतर अवसर मिल सके। बैठक जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य,विधायक रामलाल रौतेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता,पूर्व विधायक सुदामा सिंह,राजेश सोनी,बृजेश गौतम,राम अवध सिंह,भूपेंद्र सिंह, अखिलेश द्विवेदी, लव कुश शुक्ला, अशोक लाल के साथ समस्त मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा व अन्य मोर्चों के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।


रबी भावांतर योजना में 1757 किसान हुए पंजीकृत

अनूपपुर
जिले में रबी फसलो के भावांतर भुगतान योजना के अंर्तगत चना मसूर और सरसो की समर्थन मूल्य पर खरीदी और प्याज के भावांतर भुगतान योजना के लिए कुल 161 किसानो का पंजीयन किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि रबी उर्पाजन के अंर्तगत समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी का कार्य 26 मार्च से 26 मई तक किया जा रहा है। जिले मे 1757 किसानो का पंजीयन किया गया है। जिले मे स्थापित 27 खरीदी केन्द्रो पर खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समितियो के माध्यम से किसानो को अपना गेंहू विक्रय करने बुलावे का एसएमएस खरीदी दिनांक से चार दिन पहले भेजा जा रहा है। इसमें सबसे पहले लघु और सीमांत कृषक तथा इसी क्रम मे बडे किसानो को एसएमएस भेेजे जा रहे है। भावांतर भुगतान योजना मे पंजीयन की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि 10 अप्रैल से 31 मई तक भांवातर भुगतान योजना के पंजीकृत किसानो से चना मसूर सरसो की खरीदी सममर्थन मूल्य पर कृषि मंडियो मे की जाएगी। इसी प्रकार प्याज और लहसुन के पंजीकृत किसानो को भावांतर की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। चना, मसूर, सरसो के लिए 1757 पंजीकृत किसानो से 3 मडिंयो मे खरीदी होगी। प्याज के लिए 161 किसानो को मिलाकर कुल 3940 किसानो को भावांतर भुगतान योजना का लाभ दिया जाएगा। 

जिले में नियूमोकोकल कान्जूगेट बैक्सीन टीकाकरण 7 से

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने बताया है कि नियूमोकोकल कान्जूगेट बैक्सीन जिले में उपलब्ध है, जिसके लिए राज्य स्तर पर जिला टीकाकरण अधिकारियों को प्रशिक्षित कर मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, जिला स्तर पर सर्विलेन्स मेडिकल ऑफिसर, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला बैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर द्वारा तथा विकास खंड स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल से जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों में निमोनिया से होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए निमूमोकोकल कान्जूगेट बैक्सीन का शुभारंभ नियमित टीकाकरण के रूप में किया जाना है।


कोतमा में किसान सम्मान यात्रा ५ अप्रैल से

कोतमा। नगर पालिका कोतमा के पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा सरकार की उपलब्धियों को लेकर 5 से 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में किसान सम्मान यात्रा प्रारंभ कर रही है। इसके तहत कोतमा अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मे यह यात्रा निकाली जाएगी। वहीं इस यात्रा का उद्देश्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किसानों के प्रति चलाई जा रही योजनाओं को बताना और किसानों का सम्मान तथा अन्य योजनाओं की जानकारी आम जनो तक पहुंचाना है। विधानसभा कोतमा क्षेत्र में यह यात्रा 5 अप्रैल को ग्राम पोडी-चोडी से किया जाएगा। जहां किसानों एवं तीर्थ यात्रियों को साल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। किसान यात्रा का समापन 15 अप्रैल को कोतमा नगर के गांधी चौक में भव्य रूप से किया जाएगा। पूर्व नपाध्यक्ष ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओ से अपील की हैं कि किसान यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर कार्यक्रम को मजबूत व सफल बनाए। 

महुॅआ बीन रही वृद्व महिला की पिटाई

कोतमा। थाना कोतमा क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सड्डी मे निवास करने वाली वृद्धा सुपेता पाव ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि 3 अपै्रल को वह महुआ बीन रही थी तभी गांव का ही बेसाहन एवं बाबू द्वारा  उससे विवाद करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई, वहीं घटना के दौरान वृद्धा के हल्ला मचाने पर आसपास महुआ बीन रहे लोगो के द्वारा बीच बचाव किया गया। वहीं शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। 

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट

कोतमा। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलरी में निवास करने वाले सिया कुशवाहा पति सुरेश कुशवाहा उम्र 48 वर्ष ने 3 अप्रैल को थाना पहुंच बताया कि अशोक चौधरी तथा गीता चौधरी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ जमकर मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी है। जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी अशोक चौधरी एवं गीता चौधरी के खिलाफ  धारा 294, 451, 323, 427, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। 

हाट बाजार में फैली गदंगी, नपा प्रशासन उदासीन

भालूमाड़। नगर पालिका पसान क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता अभियान का पलीता लगा हुआ है। जगह-जगह फैली गदंगी वार्डवासियो को लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर वर्ष २००६-०७ में लाखो की लागत से वार्ड क्रमांक 7 मे नपा प्रशासन द्वारा हाट बाजार का निर्माण कराया गया था, जहां नपा की अनदेखी के कारण जर्जर होता जा रहा है। वहीं दुकान दारो के लिए बनाए गए शेड टूटने लगे है। हाट बाजार में नियमित साफ-सफाई नही होने के कारण पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई है। वहीं बिना देखरेख के कारण आसपास निवास करने वाले लोगो ने परिसर में अतिक्रमण किया गया है, जहां पर वे अपने पालतू पशुओ को बांध देते है। जिसके कारण वहां फैली गदंगी व बदबू से लोग परेशान है। 

कानून व्यवस्था बनाए रखना शासन-प्रशासन की पहली प्राथमिकता -संभागायुक्त

समाजिक समरसता बनी रहे, समाज में कड़वाहट नहीं आए-पुलिस महानिरीक्षक
अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में ४ अप्रैल को कानून व्यवस्था की मॉनीटिरिंग हेतु आयोजित कार्यपालिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव एवं पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्र्रेष्ठ ने ली। जहां उन्होने निर्देश दिए कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी वर्तमान परिस्थितियों में नियमित रूप से संयुक्त भ्रमण करे तथा जनता से निरंतर संवाद बनाए रखने के साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत बनाए। जिससे जिले की शांति का गौरवपूर्ण इतिहास बना रहे। बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्र्रेष्ठ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमे समाज में कड़वाहट घोलने वाले लोगों से सर्तक रहना, सामाजिक समरसता बनाए रखना, शरारती तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही, सूचना तंत्र को मजबूत करना, इंटलीजेंस का संकलन करना तथा निरंतर संवाद एवं निरंतर गश्त की कार्यवाही करने के निर्देया दिए। उन्होने कहा कि पुलिस अमला जब भी भ्रमण में निकले तो उनके पास जाली, हेल्मेट तथा लाठी आवश्यक हो तथा पेट्रोल पंपो से खुला पेट्रोल नहीं बेचा जाए। बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थलों तथा अन्य जगहों पर लगी छोटी-छोटी मूर्तियों को चिन्हाकित कर लिए जाए तथा वहां पर अमला तैनात किया जाए। जिससे मूर्तियों से छेड़छाड़ नहीं हो। दो गुटों के धरना प्रदर्शन आमने-सामने नहीं हों इस बात की पूरी सतर्कता रखी जाए। पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने कहा कि सक्षम अधिकारी द्वारा जो भी अनुमति दी जाए उसकी जानकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अनिवार्य रूप से दें। सूचना तंत्र की मॉनीटिरिंग हेतु सिस्टम बनाया जाए, जिसके तहत संबंधित खंडस्तरीय एवं थानास्तरीय अधिकारी प्रतिदिन रिर्पोटिंग करें।
जीते जनता का भरोसा
संभागायुक्त ने कहा कि सभी शासकीय सेवक शासन के निर्देशो का पालन करते हुए योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाए उन्होने कहा कि प्राथमिकता वाली योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, वनाधिकार पट्टो का समय पर वितरण, नए हितग्राहियों के चयन हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए गए। उन्होने अधिकारियों को सचेत किया की समय पर सीएम हेल्पलाईन की शिकायतो का निराकरण नहीं होने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी कार्यालय के लंबित कार्यो की मॉनीटिरिंग करें तथा स्वयं एवं कार्यालय के अन्य कर्मियों की टेबिल निरीक्षण करें। आयुक्त श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी आवास शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि उद्यानकीय विभाग वितरित किए गए कृषि यंत्रो, ड्रिप तथा पाली हाउस का सत्यापन कराए।
चिकित्सालयों में मरीजों को मिले हर सुविधाए
जिले भर में संचालित चिकित्सालयों में मरीजों को हर आवश्यक सुविधा मिले, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निरंतर चिकित्सालयों का भ्रमण करें तथा मरीजों से फीडबैक ले तथा जो भी कमियां मिले उसे तत्काल सुधार कराए। चिकित्सालयों में साफ-सफाईबिस्तरों में अच्छे कपड़े तथा मरीजो के साथ स्टॉफ का विनम्र व्यवहार होना चाहिए। वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी हो तथा समय पर वितरित हो। संभागायुक्त ने कहा कि अस्पतालों में जो भी मेडिकल उपकरण है वे सभी संचालित रहें तथा उनका लाभ आम जनता को मिले। चिकित्सको द्वारा मरीजों को दवाए बाजार से नहीं लिखी जाए। जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक के संचालन की जानकारी तथा ब्लड सप्रेशन मशीन एवं डिजीटल एक्सरे मशीन की डिमांड संबंधी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव को दिए।
श्रमदान से तालाबों का कराए जीर्णोद्धार

संभागायुक्त ने कहां जलसंरक्षण एवं संवर्धन का कार्य जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार से ही संभव है। यह कार्य शासकीय प्रयासों के साथ-साथ जन सहभागिता के साथ किए जाने चाहिए। जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में पूराने समय से निर्मित तथा वर्तमान में सूखे हुए तालाबों को चिन्हित करें तथा श्रमदान के माध्यम से उनका जीर्णोद्धार कराए। तालाब से निकलने वाली मिट्टी किसानों के खेतों में पहुंचाई जाए। जिससे उनके उत्पादन में वृद्धि हो। लोगों को जलसंरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक भी किया जाए। बहते हुए जल स्त्रोतों में बोरी बंधान के कार्य प्राथमिकता से कराए जाए जिससे पशुओं को पीने के लिए पानी तथा निस्तार हेतु पानी उपलब्ध हो सके। 

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलटी

भालूमाडा। भालूमाडा थाना अंतर्गत एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधन कार्यालय के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल को कार क्रमांक एमपी 5 सी 2550 से वाहन मालिक नसरूद्दीन पिता सहादत अली निवासी लहसुना कैंप जो कि अपने परिवार को अनूपपुर रेलवे स्टेशन छोडने गया था, जहां लगभग रात उन्हे छोडकर वापस घर आ रहा था, जहां जीएम ऑफिस के पास सड़क में अचानक तीन गाय आ गई। जिन्हे बचानक के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। 

सोसाईट नोट लिख दिल्ली से आए इंजीनियर ने लगाई फांसी

अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत सोडा फैक्ट्री अमलाई के गेस्ट हाउस के कमरे में इंजीनियर दीपक तिवारी पिता राजकुमार तिवारी निवासी दिल्ली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार ३ अप्रैल को सोडा फैक्ट्री के निरीक्षण में इंजीनियर दीपक तिवारी दिल्ली से पहुंच सोडा फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में आराम करने रूके। वहीं ४ अप्रैल की सुबह जब उन्हे चाय व नाश्ता के बुलाया गया तो उन्होने अपने कमरे का दरवाजा नही खोला, जिसके बाद गेस्ट हाउस के कर्मचारियो ने जबरन दरवाजा में धक्का मार अंदर पहुंचे जहां बाथरूम में दीपक तिवारी फांसी पर झूल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्होने बेड सीट को फांसी का फंदा बनाया था। जिसकी सूचना तत्काल थाना चचाई को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां उन्हे एक सोसाईट नोट मिला, जिस पर पुलिस ने बताया कि उन्होने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। वहीं पुलिस ने शव को नीचे उतार पंचनामा तैयार करते हुए शव पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर उनके परिवार वालो को सूचना दे दी है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रमोद गेडाम को किया गया सम्मानित

अनूपपुर। म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.कार्यपालन यंत्रि अनूपपुर प्रमोद गेडाम को राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मान किया गया है। श्री गेडाम ने कुशल में संधारण संभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, वित्तीय वर्ष २०१७-१८ में विगत वर्ष की तुलना में राजस्व संग्रहण में २३.२३ प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की। इनको कम्पनी क्षेत्र के संचारण संधारण संभागों में तृतीय स्थान प्राप्त है। इसके लिये मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्यृत वितरण कम्पनी लिमिटेड द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

लिपिक संघ की बैठक ६ अप्रैल को हड़ताल का लेगा निर्णय

अनूपपुर। म.प्र.लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ अनूपपुर ने सरकार की वादा खिलाफी को लेकर 6 अप्रैल को ३.३० बजे उच्च विश्राम गृह में बैठक कर आन्दोलन की रूप रेख तय करेगे। संघ की प्रान्तीय इकाई के निर्णय के अनुसार १२ एवं १३ अपै्रल को दो दिवसीय हड़ताल का निणर्य लेगे। म.प्र.लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की वर्षो से लंबित वेतन विसंगति व अन्य मांगो को शीघ्र पूरा नही करत तो लिपिक संघ हड़ताल को बाध्य होगा। 

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

श्वास पर नियंत्रण कर मस्तिष्क और विचारों पर नियंत्रण किया जा सकता है-आर.एन. मेरानी

विशेषज्ञ ने बताए मानसिक शक्ति बढाने के गुर
अनूपपुर श्वास क्रिया के माध्यम से खुद में ऊर्जा संचारित करने और मन पर नियंत्रण रखने के बारे में प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में सोमवार को विशेष व्याख्यान श्री श्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट, बंग्लौर के ट्रस्टी एयर कमोडोर (रिटा.) आर.एन. मेरानी ने स्वयं की मानसिक शक्ति को बढऩे के लिए प्रणायाम की विधि बताई। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने कहा कि जीवन में श्वास का अत्याधिक महत्व है। इसी के माध्यम से वार्तालाप संभव है। शोध ने सिद्घ किया है कि एक व्यक्ति अपने फेफड़ों का सिर्फ 30 से 35 प्रतिशत ही उपयोग करता है जबकि बच्चा 80 से 90 प्रतिशत तक उपयोग करता है जिससे उसमें ऊर्जा का स्तर भी काफी अधिक होता है। उन्होंने कहा कि श्वास पर नियंत्रण करके अपने मस्तिष्क और विचारों पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है जिससे ऊर्जा को संरक्षित करने में मदद मिलती है। शोध ने सिद्घ किया है कि श्वास मस्तिष्क की शांति और वाह्य वातावरण के बीच का माध्यम है। मस्तिष्क सदैव पूर्व की घटनाओं और भविष्य के बीच में घूमता है जबकि जीवन वर्तमान को जीना है। इससे पूर्व के तनाव से मुक्ति मिल सकती है और भविष्य के दबाव को कम किया जा सकता है। इसमें श्वास और मस्तिष्क की विभिन्न क्रियाओं से स्वयं को ऊर्जीकृत किया जा सकता है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने  ट्रस्ट के साथ मिलकर ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण की आवश्यकता बताई और विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में सकरात्मक प्रयास का आवश्वासन दिया। इससे पूर्व डीन प्रो.पी.के. सामल ने कार्यक्रम की जानकारी दी। व्याख्यान में बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।


सोमवार, 2 अप्रैल 2018

कृषको व ग्रामीणों के बीच मध्य तय होगी नौकरी एंव मुआवजे की कार्रवाईं




हाईकोर्ट के निर्देशों का होगा पालन प्रशासन व कोल प्रबधंक बैठक में निर्णय
अनूपपुर रविवार 1 अप्रैल की शाम भालूमाड़ा एसईसीएल रेस्ट हाउस में आमाडांड गांव के प्रभावित भू-स्वामियों, कॉलरी प्रबंधन तथा जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक में जिला प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में हाईकोर्ट के निर्देशों में एवं भू-अर्चन के प्रावधानों में पुर्नवास नीति के अनुसार ही प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान करने की बात कही। जिसमें हाईकोर्ट द्वारा दिए गए मुख्य दो बिन्दूओं के पालन करने की बात कही गई। आमांडाड के किसानों द्वारा रोजगार एंव मुआवजे को लेकर पूर्व में दिए गए आत्मदाह की चेतावनी में 1 अपै्रल को जिला प्रशासन द्वारा दूसरी बार भालूमाडा विश्राम गृह में पीडित किसानों, कॉलरी प्रबंधन के साथ बैठक कर चर्चा की। जिसमें किसानों ने बताया कि वर्षो से जमीन अधिग्रहित के बाद भी क्षेत्र के किसान नौकरी के लिए मोहताज है। साथ ही कॉलरी प्रबंधन द्वारा उन्हें प्रताडित किया जाता रहा है। बार बार कॉलरी प्रबंधन द्वारा नौकरी दिए जाने का आश्वासन देकर अबतक मुकरी रही। जिससे नाराज किसानो ने आंदोलन के अल्टीमेटम देने के साथ 30 मार्च को आत्मदाह के लिए चिता सजाई थी। लेकिन प्रशासन ने बैठक कर चर्चा का आश्वासन दिया। 1 अप्रैल रविवार को आयोजित बैठक में एसडीएम मिलंद्र नांगदेवे,जीएम आसित पांडेय, थाना प्रभारी के.के.त्रिपाठी,डिप्टी जीएम, सरंपच आमाडांड, निमहा, कुहका, किसान नेता अशोक त्रिपाठी सहित सैकडो की संख्या में प्रभावित किसान रहे। बैठक में हाईकोर्ट के द्वारा दिए 2 बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए नौकरी देने तथा मध्य प्रदेश पुर्नवास नीति के पालन की बात कही। पूर्व में भर्ती लोगो की स्कूटनी कर पात्र किसानों को चिह्नित करने की कार्रवाई होगी। वहीं सभी की सहमति से पूर्व में 31 दिसम्बर को होने वाली ग्राम सभाएं रद्द की जा चुकी है जो कि अब डीआरसीसी के तहत 9 अप्रैल को आमाडांड, 18 को निमहा एंव 22 को कुहका गांव में सभाएं आयोजित होगी। जिसमें कृषको की बातें सुनने के साथ ग्रामीणों के बीच तय करते हुए नौकरी एंव मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।

मूल्यांकन केन्द्र का सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण



अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल का मूल्यांकन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर को बनाया गया है। मूल्यांकन कार्य में मंडल नियमानुसार सुचिता गोपनीयता और न्यायपरक दृष्टि होनी चाहिए ताकि किसी भी परीक्षार्थी के साथ अन्याय न हो और सभी परीक्षार्थियों को उनकी मेहनत का सही फल प्राप्त हो। मूल्यांकन कार्य निर्धारित समयावधि   में सम्पन्न करने के बाद ही मूल्यांकन केन्द्र छोडने के निर्देश है।
केन्द्र के औचक निरीक्षण में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पी.एन.चतुर्वेदी ने मूल्यांकन केन्द्राधिकारी अनिल गुप्ता, प्रेक्षक डॉ.परमानन्द तिवारी, सहायक मूल्यांकन अधिकारी डी. बसंतपुरे से मूल्यांकन कार्य की समीक्षा,  केन्द्र में मूल्यांकन की प्रगति की स्थिति, प्रथम दौर में प्राप्त उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या की जानकारी ली। अंग्रेजी विषय के मूल्यांकनकर्ता कम होने से समयसीमा में कार्य पूर्ण  करने हेतु अनुपस्थित मूल्यांकनकर्ताओं को नोटिस जारी करने के लिये निर्देश दिये तथा शेष विषयों के मूल्यांकन कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। आपने यह भी निर्देश दिये कि किसी भी मूल्यांकनकर्ता के पास मोबाईल नहीं होना चाहिए।

जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला

संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...