अनूपपुर।
शासकीय सहयोग का उद्देश्य अंत:क्षेपों के माध्यम से समूहों मे आत्मनिर्भरता लाना
है। हितग्राहीमूलक मूलक विभागों का लक्ष्य लाभार्थियों का सहयोग कर योजनाओं के
माध्यम से दी जा रही मदद से स्थायी आय सुनिश्चित करना है। उक्त निर्देश कलेक्टर
अजय शर्मा ने पोड़की शुष्क डेयरी मे कार्यरत सीता स्वसहायता समूह की प्रगति की
समीक्षा के दौरान दिए। समूह के सदस्यों से शुष्क डेयरी मे चल रही गतिविधियों की
जानकारी ली। शुष्क डेयरी मे परंपरागत दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ, गौवंश को सदैव
लाभकारी बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही आचार्य विद्यासागर योजना के सहयोग के
माध्यम से जैविक खाद का निर्माण, गौमूत्र
शोधन, जैविक
कीटनाशक के निर्माण की गतिविधियां चल रही है। श्री शर्मा ने डेयरी मे चल रही समस्त
गतिविधियों की वस्तुस्थिति की जानकारी के साथ साथ गायों के स्वास्थ्य का भी मुआइना
किया तथा समूह के सदस्यों को समझाइश देते हुए कहा कि आजीविका मे उत्थान के लिए
तकनीकी जानकारी एवं परिश्रम के साथ-साथ आर्थिक प्रबंधन मे निपुण होने भी अत्यंत
आवश्यक है। डीपीएम आजीविका शशांक सिंह ने समूह के सदस्यों को साप्ताहिक बैठक के
माध्यम से भविस्योंमुखी विमर्ष करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री शर्मा ने जोहिला
बांध के समीप पशुपालन के लिए आवंटित घास के मैदान का निरीक्षण किया एवं मौसम को
दृष्टिगत रखते हुए जल्द ही नैपियर घास की बुवाई के निर्देश दिए।
रविवार, 25 मार्च 2018
शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेन्द्रग्राम का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
अनूपपुर।
कलेक्टर ने शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेन्द्रग्राम मे चल रही गतिविधियों का
अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान आपने मेजर कार्प के मत्स्य बीज जो कि शासकीय
मत्स्य बीज प्रक्षेत्र मे तैयार किया गए है उनका अवलोकन भी किया तथा सहायक संचालक
मत्स्य विभाग शिवेंद्र सिंह परिहार से प्रक्षेत्र की गतिविधियों के माध्यम से
विकास कार्य को बढ़ाने के संबंध मे चर्चा की साथ ही अन्य विभागो से अपेक्षित सहयोग
की आवश्यकता की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान सहायक मत्स्य अधिकारी
राजेन्द्रग्राम एसएस मिश्रा उपस्थित रहे। शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र
राजेंद्रग्राम मे मेजर कार्प के मत्स्य बीज तैयार हैं एवं उनका वितरण 25 मार्च से
प्रारम्भ किया जा चुका है। सहायक संचालक मत्स्य विभाग ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति
शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेंद्रग्राम अथवा मत्स्य विभाग के जिला मुख्यालय
मे उपस्थित कार्यालय मे संपर्क कर सकते हैं।
महाअष्टमी व रामनवमी घूमघाम से मनाई गई
अनूपपुर। 18 मार्च से आरम्भ हुई शक्ति की आराधना का महापर्व चैत दुर्गा नवरात्र महाअष्टमी तथा रामनवमी रविवार 25 मार्च को जिले के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजना अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें मां दुर्गा की अष्टम स्वरूप महागौरी के साथ साथ नवमी स्वरूप रिद्धी-सिद्धि की भी पूजा अर्चना की गइ। इस मौके पर रामनवमी के रूप में मर्यादा पुरूर्षोत्तम अराध्य श्रीराम की जयंती भी मनाई गई। मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, मारूति मंदिर सामतपुर के अलावा विभिन्न प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ जुटी रही। सुबह से भक्तों ने मंदिरों में जल चढ़ाने से लेकर हवन तथा भंडारे का प्रबंध कर स्थानीय लोगों में प्रसाद वितरण किया। अनेक स्थानों पर माता दुर्गा के अष्टमी व नवमी स्वरूप की पूजा अर्चन कर कन्याओं को ब्रह्मकन्या भोजन कराया गया। दिनभर विभिन्न मंदिरों में रामभजन के कीर्तन एवं अन्य समारोह आयोजित किए गए। मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर में रामनवमी के मौके पर २४ घंटे का अखंड रामायण पाठ किया गया साथ ही भजन-कीर्तन के साथ आदिशक्ति दुर्गा के नवमें स्वरूप रिद्ध-सिद्ध तथा मर्यादा पुरूष श्रीराम के साथ हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई। जबकि दोपहर के समय हलवा का विशेष प्रसाद भी वितरण किया गया। रामजानकी मंदिर के पुरोहित नरेन्द्र तिवारी का कहना है कि यहां प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर अखंड रामायण और विशाल भंडारे करने की परम्परा रही है। इसके अलावा जिले के कोतमा, राजनगर, रामनगर, बिजुरी, जैतहरी, सहित अन्य क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ चैत दुर्गा नवरात्र की महाअष्टमी तथा महानवमी का पर्व मनाया गया। वहीं जैतहरी में चैत्र रामनवमी का महापर्व नगर में आस्था व विश्वास और पारम्परिक तरीके से मनाया गया। राम मंदिर मेन मार्केट में पुरूषोत्तम श्रीराम भगवान की जयंती पर्व पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जबकि चैत नवरात्रि महाष्टमी व महानवमी पर श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं हनुमान मंदिर धनगंवा, छिंदी माता मंदिर, सिवनी शारदा मंदिर, मनागंज पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि देवी स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा भजन र्कीतन एवं रामायण पाठ का आयोजन किया गया तथा कल्याणपुर गांव में मेले का भी आयोजन किया गया।
संविदा कर्मचारियो ने अपनी मांगो को लेकर किया हवन एवं पूजन
अनूपपुर। म.प्र.
शासन के विभिन्न विभागो में 15
से 20
वर्षो से संविदा पर कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियो की १५ मार्च से चल रही
अनिश्चित कॉलीन हड़ताल 11
वें दिन भी जारी रही। जहां समस्त संविदा कर्मचारियो द्वारा 25 मार्च को अनशन स्थल
इंदिरा तिराहा पर विधि विधान से पूजन कर हवन किया गया एवं ईश्वर से संविदा
कर्मचारियो को नियमित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करने की
मन्नत मांगी गई। वहीं वरिष्ठ संविदा कर्मचारियो द्वारा विचार व्यक्त किए गए कि
मुखिया को मुख के समान होना चाहिए जो सबसे एक समान व्यवहार करे, किन्तु प्रदेश के
मुखिया कुछ को तो सब कुछ दे रहे है जबकि संविदा कर्मचारियो को पिछले 20 वर्षो मे सम्मानजनक
वेतन तक नही दिया जा रहा, जिससे
कर्मचारियो के परिजनो तक में असंतोष है। वहीं उनका कहना है कि मार्च तक पीएम आवास
योजना के तहत 3149
मकान, शौचालय
37 हजार, पीएम आवास के नवीन
लक्ष्य 8800
का पंजीयन कर प्रथम किश्त जारी करना सहित प्रगतिरत कार्यो में 2763 मस्टररोल भुगतान
किए जाने थे, जो
लम्बित पड़े हुए हैं। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने भी 19 फरवरी उपरांत
शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के ठप होने की बात दुहराई। दोनों ही महासंघ के
सदस्यों ने बिना मांग पूरी अनिश्चितकालीन हड़ताल से वापस नहीं जाने की बात कही।
जुऐ के फड में पुलिस छापा 12 लोगों से 56 हजार नगद सहित 10 बाइक व एक कार जब्त


फर्जी चेक देकर ज्वेलर्स की दुकानो में करता था लाखो की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की
विवेचना पर उठे सवाल, कोतवाली
पर खडा हुआ प्रश्र चिन्ह
अनूपपुर।
जिला मुख्यालय में संचालित ज्वेलर्स की दुकानो में एक्सिस बैंक का फर्जी चेक देकर
लाखो के सोने-चांदी के अभूषण खरीद मौके से फरार हो जाने वाले आरोपी की फोटो सोनी
समाज द्वारा व्हॉट्स एप के माध्यम से जिले भर में संचालित ज्वेलर्स की दुकानो के
संचालको को आगाह करने के साथ कोतवाली अनूपपुर में लिखित शिकायत की गई थी। जिसके
बाद जैतहरी में संचालित ज्वेलर्स की दुकान में फर्जी चेक के माध्यम से आभूषण
खरीदने पहुंचे आरोपी को दुकानदार द्वारा पहचान लिए जाने के बाद इसकी सूचना अनूपपुर
में ज्वेलर्स के दुकान संचालक को तथा दुकान संचालको ने कोतवाली अनूपपुर को दी गई।
जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने जैतहरी पहुंच आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
यह है मामला
22
मार्च को आदर्श मार्ग में संचालित लालदास ज्वेलर्स की दुकान से डेढ लाख का सोने
एवं चांदी का आभूषण खरीद फर्जी चेक देकर चंपत हो जाने के बाद 22 मार्च को दुकान
संचालक रामगोपाल सोनी पिता लालदास सोनी ने की थाने पहुंच लिखित शिकायत की गई। जहां
पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लिया। वहीं 23 मार्च को दीपक कुमार ने जैतहरी वार्ड
क्रमांक 9
में संचालित हेंमत ज्वेलर्स में पहुंचा जहां फर्जी चेक का उपयोग कर सोने एवं चांदी
का आभूषण खरीद रहा था, लेकिन
सोशल मीडिया में बनाए गए ग्रुप में उसकी फोटो को हेंमत ज्वेलर्स के संचालन ने
पहचान लिया जिसके बाद उसने इसकी फरियादी को दी,
तथा फरियादी ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके
बाद पुलिस ने जैतहरी पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली अनूपपुर ले आई।
पुलिस की
कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
पुलिस ने
पूरे मामले में जहां आरोपी दीपक कुमार राठौर पिता राजकरण राठौर उम्र 23 साल निवासी
खाड़ा के विरूद्ध धेखा देते हुए सोने के आभूषण चोरी करके ले जाने पर अपराध क्रमांक
94/18 धारा 379, 420
आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को जैतहरी से गिरफ्तार करते हुए आरोपी को
न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि पूरे मामले में आरोपी दीपक कुमार
राठौर ने लालदास ज्वेलर्स सहित अन्य दर्जनो दुकानो से कई लाखो को ठगी फर्जी चेक के
आधार पर किया गया था। लेकिन पुलिस आरोपी से बिना पूछताछ कर सिर्फ एक फरियादी सोने
की अंगूठी 4 नग, 3
नंग सोने के पेंडल बड़े, 1
जोडी कान का टॉप्स, 2
सोने के लॉकेट, 1
नग सोने की चेन कुल अनुमानित लागत 1
लाख 50
हजार जब्ती दिखाई और पूरी विवेचना को गोल मोल घुमा दिया। जिस पर कोतवाली अनूपपुर
की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह खडे हो रहे है।
पूर्व में भी
आरोपी ने फर्जी चेक देकर की थी ठगी
इस पूरे
मामले में ज्वेलर्स संचालको से फर्जी चेक के माध्यम से लाखो के सोने एवं चांदी का
आभूषण खरीद कर ठगने के कई मामले दर्ज है। जिसमें चेतना नगर स्थित राधा बिहारी
ज्वेलर्स से 22
हजार, भईया
लाल सोनी के दुकान से 50
हजार, कुमार
ज्वेलर्स आदर्श मार्ग से 1
लाख 30
हजार तथा प्रमोद सोनी के यहां से फर्जी चेक देकर सोने चांदी का आभूषण खरीद उनके
साथ ठगी की गई थी।
शनिवार, 24 मार्च 2018
स्व सहायता समूह के उत्कृष्ट योगदान हेतु नाबार्ड ने संगम समूह को दिया प्रथम पुरस्कार
अनूपपुर। स्व
सहायता समूह के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान हेतु जिले के अनूपपुर विकासखंड के
ग्राम सकोला के संगम स्व सहायता समूह को नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में
म.प्र.शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पं.गोपाल भार्गव ने राजधानी भोपाल
में २३ मार्च को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। जिला कलेक्टर एवं मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में म.प्र.दीन दयाल
अन्त्योदय योजना, राज्य
ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह को प्रदेश मे सर्वश्रेष्ठ
स्व सहायता समूह के रूप मे पुरस्कृत होना संपूर्ण जिले के लिए गौरव की बात है। स्व
सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण गरीब परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव का
एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है और यह पुरस्कार इस बात की पुष्टि करता है।
संविदाकर्मियों ने दिव्यांग बच्चों सहित कन्याभोज कराया
म.प्र.संविदा
संयुक्त संघर्ष मंच तथा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी
अनूपपुर।
अपनी नियमितीकरण मांगों को लेकर पिछले 34
दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मी तथा 10 दिनों से मप्र.
संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले हड़ताल पर बैठे संविदा अधिकारी कर्मचारी
महासंघ के सदस्यों ने शनिवार 24
मार्च को दिव्यांग छात्रावास पहुंचकर बच्चों को कन्याभोज कराया। यहीं नहीं कुछ
कन्याओं का धरना स्थल पर कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया तथा देवी स्वरूप
कन्याओं से नियमितीकरण का आशीर्वाद मांगा। इसी दौरान वर्ष 1995 में संविदा पर
नियुक्त भृत्य कल्याण सिंह राजीव गांधी शिक्षा मिशन(सर्व शिक्षा अभियान)को श्रीफल
देकर सम्मानित किया। संविदाकर्मियों के अनुसार 24 मार्च 1995 को ही तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय
सिंह द्वारा प्रथम बार संविदानीति का आरम्भ किया गया था। वहीं उनका कहना है कि
मार्च तक पीएम आवास योजना के तहत 3149
मकान, शौचालय
३७ हजार, पीएम
आवास के नवीन लक्ष्य 8800
का पंजीयन कर प्रथम किश्त जारी करना सहित प्रगतिरत कार्यो में 2763 मस्टररोल भुगतान
किए जाने थे, जो
लम्बित पड़े हुए हैं। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने भी 19 फरवरी उपरांत
शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के ठप होने की बात दुहराई। दोनों ही महासंघ के
सदस्यों ने बिना मांग पूरी अनिश्चितकालीन हड़ताल से वापस नहीं जाने की बात कही।
ग्राम दुलहीबांध में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

अनूपपुर।
कोतमा विधानसभा के ग्राम पंचायत गोडारु के ग्राम दुलहीबांध मे सामाजिक समरसता मंच, जय भारत मंच द्वारा
सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन 23 मार्च को किया गया। आयोजन मे मुख्य अतिथि के
रूप में जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक समरसता
मंच के विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, हरिशंकर
वर्मा, सरपंच
राम सिंह के साथ ग्राम दुलहीबांध, गोडारू, रेउसा, सारंगगढ, लामाटोला, निगवानी, कोतमा, बिजुरी के साथ अन्य
जगहों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं मॉ सरस्वती की छाया
चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसके बाद जागरूकता प्रदर्शनी
का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेन्द्र
तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समरस भारत समर्थ भारत को एक सूत्र में
बांध कर मजबूत भारत के निर्माण के लिए कार्य कर रहा है। वहीं जय भारत मंच के
जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि जागरूकता,
जागरण एवं जानकारी के आभाव से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ
नही मिल पाता। शिक्षा, संस्कृति
को अपना कर सहकार्य करने वाले व्यक्ति का परिवार ही आगे बढता है। मंच को हरिशंकर
वर्मा, सरपंच
राम सिंह, रामसजीवन
शर्मा, पूर्व
जनपद सदस्य बलराम जायसवाल ने भी मंच से ग्रामीणो को संबोधित किया।
विद्युत बकाया न जमा करने पर कोमल पर कुर्की की कार्यवाही
अनूपपुर।
अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं लि.शहडोल एवं कार्यपालन अभियंता अनूपपुर
के निर्देशन पर जिले मे विद्युत बकायादार विद्युत बिल जमा नही कराते तो उनके
विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। जिले कोतमा के ग्राम गढ़ी (लमाटोला) मे
शनिवार 24 मार्च को विद्युत उपभोक्ता कोमल साहू के 37034 रूपए बकाया जिस पर कई बार
नोटिस देने के बाद भी जमा नही कराया जिस पर कोतमा उप सभ्भाग के सहायक अभियंता
सुशील यादव एवं कनिष्ठ अभियंता विजय धुर्वे ने 5 एचपी की मोटर को जप्त कर कुर्की
की कार्यवाही की गई। कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम ने सभी बकायादारो से अपील की
है कि इस अप्रिय घटना से बचे और समय से विद्युत बिलो का भुगतान करे।
तहसीलदार आईडी से भावांतर योजना के शत प्रतिशत ऑनलाईन पर जताई आपत्ति
कलेक्टर को
ज्ञापन सौंप तहसीलदारो ने पूर्व प्रक्रियाओं के अनुरूप फीडिंग की मांग
अनूपपुर।
भावांतर योजना का सत्यापन पूर्व की भांति दिए गए निर्देशों में पालन कराने तथा
वर्तमान में शासन द्वारा तहसीलदार की ही आईडी से शत प्रतिशत योजना का सत्यापन
ऑनलाईन कराने के आदेश पर आपत्ति जताते हुए
मप्र. राजस्व अधिकारी (कार्मिक प्रशासनिक सेवा) संघ के बैनर तले शनिवार 24 मार्च को जिले के
चोरों जनपदों के तहसीलदारों ने प्रमख सचिव राजस्व विभाग के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
सौंपा। जहां तहसीलदारों ने ज्ञापन के
माध्यम से शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि भावांतर योजना के
तहत हुए पंजीयन के सत्यापन के लिए तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत
समस्त पंजीयन का सत्यापन तहसीलदार आईडी से किए जाने के निर्देश हैं। जबकि तहसीलदार
के पास पूर्व से ही अत्याधिक कार्यो का बोझ है जैसे लोक सेवा गांरटी के आवेदनों का
निराकरण, एकदिनी
समाधान का निराकरण, सीएम
हेल्पलाईन, प्रतिदिन
कानून व्यवस्था की समस्या सहित स्वत के न्यायालय की जिम्मेदारी, सिविल न्यायालय/
हाईकोर्ट के जवाब की जिम्मेदारी, वसूली
का कार्य, प्रोटोकॉल
सहित अन्य कार्य हैं, जिसमें
समस्त तहसीलदार समयाभाव व संशोधन की अनुपलब्धता के कारण अत्याधिक दवाब झेल रहे
हैं। ऐसी स्थिति में इन कार्यो को किस तरह से किया जाए, कार्य की विलम्बता
पूर्ण किए जाने का दवाब अलग बना हुआ है।
अगर ऐसी स्थिति में कोई त्रुटि होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी तहसीलदार की बताई
जाती है। जिसके कारण समस्त तहसीलदार व्यथित हैं। जबकि पूर्व में शासन द्वारा 10 प्रतिशत तहसीलदार, 5 प्रतिशत अनुविभागीय
अधिकारी तथा 100
फीसदी हल्का पटवारी द्वारा किए जाने के निर्देश रहे हैं।
एसईसीएल की वादा खिलाफी से नाराज बैशखिया बाई आत्मदाह की दीचेतावनी

इनका कहना है
मै सभी
दस्तावेज देख कर ही बता पाऊंगा कि पीडिता को नौकरी मिल पाएगी या नहीं।
ए.के. पांडेय, महाप्रबंधक जमुना
कोतमा क्षेत्र
इनका कहना है
हाई कोर्ट के
आदेश पर कलेक्टर द्वारा 31 मार्च को ग्राम
कुहका, निमहा
में शिविर लगाया जाएगा जिसमें पात्र हितग्राही को ही रोजगार दिया जाएगा।
अजीत सिंह सोडा, डिप्टी जीएम जमुना कोतमा
क्षेत्र शुक्रवार, 23 मार्च 2018
तीसरी आंख की नजर में जिला मुख्यालय
२० चयनित
स्थानो पर लग चुके ६२ सीसीटीवी कैमरे, हर
गतिविधियो पर रखी जा रही नजर
अनूपपुर।
अपराधो में नियंत्रण तथा अपराधियो पर लगाम कसने के साथ ही जिला मुख्यालय के २०
चयनित स्थलो में निगरानी रखने के लिए ९७ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे, वहीं अब तक ६२
सीसीटीवी कैमरे को चालू कर मुख्यालय में होने वाले गतिविधियो पर पुलिस विभाग
द्वारा नजर रखा जाना प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने
बताया कि २१ मार्च को मुख्यालय में ६२ सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए है, जिसकी टेस्टिंग भी
की जा चुकी है। वहीं ३५ कैमरे को चालू करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
९७ कैमरे से
रखी जाएगी मुख्यालय में नजर
मुख्यालय में
प्रवेश करते ही लोगो की प्रत्येक गतिविधियो पर नजर रखने के लिए मुख्यालय की २०
चयनित स्थलो में में ९७ सीसीटीवी कैमरे में ६२ कैमरे को चालू कर दिया गया है, जिनमें ३४ कैमरे
फिक्स, १४
मूविंग कैमरे तथा १४ ऑटो मैटिक नंबर प्लेट रीडर लगाए जा चुके है। जिससे जिला
मुख्यालय के हर गतिविधियो पर नजर रख अपराधो पर नियंत्रण लाया जा सकेगा।
सीसीटीवी
कंट्रोल रूप से होगी निगरानी
अपराधो पर
नियंत्रण रखने जिले में लगाए गए ९७ सीसीटीवी कैमरे से जहां मुख्यालय की निगरानी
रखरने के हेतु वार्ड क्रमांक २ सामतपुर में सीसीटीवी कंट्रोल रूप स्थापित किया गया
है, जहां
से जिला मुख्यालय के प्रत्येक गतिविधियो
पर नजर रखी जाएगी। वहीं इस सीसीटीवी कैमरे से नगर में होने वाली छोटी मोटी घटनाओ
पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।
चारो दिशाओ
पर लगे है कैमरे
पुलिस की
विवेचना में जहां अब तीसरी आंख सहायक होगी,
वहीं मुख्यालय के चारो दिशाओ में प्रवेश करते लोग तीसरी आंख की
नजरो में कैद होगे। जिसमें तुलसी महाविद्यालय,
इंदिरा तिराहा, थाना
तिराहा, सामतपुर
तिराहा, बस
स्टैण्ड, रेलवे
स्टेशन, अमरकंटक
तिराहा, संयुक्त
कलेक्ट्रेट, शंकर
मंदिर चौक, ईदगाह, स्टेट बैंक शाखा
सहित अन्य स्थानो पर तीसरी आंख लगा दी गई है।
आम निस्तार की सड़क पर विधायक ने किया कब्जा
आधा सैकडा
ग्रामीणो ने किया विरोध, कलेक्टर
से की शिकायत
अनूपपुर।
नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमंाक १ में अनूपपुर विधायक द्वारा पूर्व प्रस्तावित
सड़क में कब्जा करते हुए गड्ढा खोदकर कॉलम खड़ा किए जाने आधा दर्जन से अधिक
प्रभावित परिवारो ने आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कलेक्टर
अजय शर्मा से लिखित शिकायत की गई। वहीं प्रभावित किसानों में भीखम राठौर पिता स्व.
सरजू राठौर ने कलेक्टर आवेदन देते हुए बताया कि विधायक रामलाल रौतेल द्वारा आम
मार्ग को अवरूद्ध कर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है। वहीं विधायक के दवाब में आरआई व
पटवारी अपनी जांच प्रतिवेदन भी तहसीलदार को नहीं प्रस्तुत किए हैं, जिसके कारण तहसील
न्यायालय से स्टे के आदेश नहीं प्राप्त हो रहा हैं। बताया जाता है कि ग्राम
सामतपुर स्थित आराजी खसरा नम्बर ७४/१/ क/६ खसरा नम्बर ७४/१/क/७ रकवा ०.००९
हेक्टेयर, ०.००९७
हेक्टेयर कुल २ किता कुल रकवा ०.१०६ हेक्टेयर का पट्टा का वह पुस्तैनी मालिकाना
अधिकारी है। जिसपर आराजियो के अंश रकवा ५ गुणा १३० लगभग ६५० वर्ग फीट भूमि पर
अनावेदक द्वारा १८ मार्च को गड्ढा खोदकर कॉलम खड़ा कर अनाधिकृत कब्जा कर आवेदक को
बेदखल कर दिया गया है। जबकि आम निस्तार सीसी रोड लगभग १० वर्ष सांसदनिधि से ७ लाख
की लगात से बनाया गया है। अगर यह मार्ग अवरूद्ध होता है तो जमीन के आसपास के लगभग
आधा दर्जन किसानों को अपने खेतों तक जाने का रास्ता नहीं मिल पाएगा। बताया जाता है
कि इस जमीन को लेकर पूर्व में भी विवाद निर्मित हुए थे तथा मामला न्यायालयीन
श्रवणाधिकार में हैं। हालांकि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन
ने अनभिज्ञता जताई है। लेकिन दूसरी ओर मार्ग अवरूद्ध से किसानों में रोष का माहौल
बना हुआ है। बताया जाता है कि आवेदक द्वारा २१ मार्च को तहसील न्यायालय में आवेदन
दिए गए थे, जिसपर
तहसीलदार ने दो दिनों में जांच रिपोर्ट को प्रस्तुत करने आरआई व पटवारी को
निर्देशित किया था। इसमें २२ मार्च को ही आरआई व पटवारी ने जांच निरीक्षण तथा पंचनामा
बनाकर रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करने की बात कही थी। लेकिन२३ मार्च की शाम तक
न्यायालय में कोई भी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किए गए।
इनका कहना है
अभी तक आरआई
व पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन नहीं दिया हैं,
जांच प्रतिवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ईश्वर प्रधान, तहसीलदार अनूपपुर
अवैध बोल्डर परिवहन पर खनिज विभाग ने पकडे चार ट्रैक्टर जब्त
अनूपपुर।
पुष्पराजगढ़ विकासखंड में खनिज सम्पदाओं के उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन द्वारा
लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र से बोल्डर जैसे खनिज के उत्खनन व परिवहन में
२२ मार्च को खनिज विभाग ने राजेन्द्रग्राम के सोनियमार-हर्राटोला मार्ग पर चार
वाहनों को अवैध बोल्डर परिवहन करते पकड़ा। जहां खनिज निरीक्षण राहुल शांडिल्य सहित
अन्य होमगार्ड आरक्षकों ने वाहन चालकों से परिवहन के दस्तावजों की मांग की। जिसमें
चालकों द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने पर खनिज निरीक्षक ने वाहन
क्रमांक एमपी ६५ एए ०९८८, वाहन
क्रमंाक एमपी ६५ एए ०२७६, वाहन
क्रमांक एमपी ६५ एए ०३७२ तथा बिना नम्बर की एक अन्य ट्रैक्टर वाहन को जब्त करने की
कार्रवाई की। खनिज विभाग ने जब्त किए गए सभी वाहनों को राजेन्द्रग्राम थाने को
सुपुर्द कर प्रकरण को कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
कॉलरी श्रमिक से 3 लाख 98 हजार की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने
किया मामला दर्ज, पूर्व
में दर्जनो मामले है पंजीबद्ध
कोतमा। थाना
कोतमा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदा कॉलरी मे निवास करने वाले गेंदलाल सिंह ने २२ मार्च
को थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि वह आमाडांड कॉलरी में जनरल मजदूर है तथा
अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक मे लोन लेने गया। जहां बैंक में उसकी अफजल नामक
व्यक्ति द्वारा उसे जल्दी लोन दिलाने की बात कह उसके चेक बुक, पास बुक एवं आधार
कार्ड को रख लिया था। जिसके बाद प्रार्थी को मई 2017 मे 3 लाख का लोन स्वीकृत हुआ
साथ 98 हजार पीएफ की राशि भी खाते में आई। जिसके बाद अफजल द्वारा धोखाधडी करते हुए
अपने पास रखे गेंदलाल सिंह के चेक से रूपए निकाल लिए। जिसके बाद गेंदलाल द्वारा
अफजल से लगातार अपनी रूपयो की मांग करने लगा जिस पर अफजल द्वारा प्रार्थी के साथ
मारपीट करते हुए उसे भगा देता रहा और पूरी राशि ब्याज के नाम पर हडप लिया। वहीं
शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना करते हुए आरोपी अफजल के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला
पंजीबद्ध कर २३ मार्च को आरोपी अफजल को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर
जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि लहसुई निवासी मो. अफजल उम्र 48 वर्ष जो कि
बैंक दलाल के नाम से विख्यात है जिसके खिलाफ थाना कोतमा एवं भालूमाडा मे आदिवासियो
पर प्रताडतना, सूदखोरी
एवं रूपयो की ठगी के पूर्व में दर्जनो मामले दर्ज है। जिनमें वर्ष १९९९ में धारा
294, 323, 506 बी,वर्ष २००२ में धारा
4 कर्जा अधिनियम, वर्ष
२००५ में धारा 406, 420, 294, 506 एवं 3 (1) (10)
एसटीएससी, वर्ष
२००५ में धारा ४५२, ३२३, ५०६ ताहि एवं ३ (१)
(१०) आदिवासी प्रताडना सहित कई अपराध दर्ज है।
कोयले की बंद प$डी खुली खदानों में मछली पालन करेंगे गरीब परिवार-कलेक्टर
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मे मीडिया संवाद आयोजित
अनूपपुर।
जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा मंजुलता सिंह ने बताया है कि
महिलाओं के गर्भवती होने के दौरान उनके श्रम दिवसों में होने वाली क्षतिपूर्ति, प्रथम प्रसव पूर्व
एवं प्रसव उपरांत महिला को पर्याप्त आराम के अवसर उपलब्ध कराना, गर्भवती तथा धात्री
माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण मे सुधार एवं अनुकूल वातावरण निर्माण हेतु
प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रारंभ की गयी है। यह
योजना पहले प्रदेश के ०२ जिलों में लागू की गयी। एक जनवरी २०१७ से यह योजना सारे
देश में लागू हो गयी है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को ज$ड से समाप्त करने के
लिए गर्भवती महिला की देखभाल एक महत्वपूर्ण घटक है, सभी के सहयोग से इसे पूरा किया जाना है, योजना के
प्रचार-प्रसार मे मीडिया की महती भूमिका होगी। श्रीमती सिंह ने मीडिया से कहा है
कि वे अपने स्तर पर समाज में जन चेतना फैलाने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर
इस पुनीत कार्य को अंजाम तक पहुचाने में सहयोग करें। आंगनबा$डी कार्यकर्ता एवं
ए.एन.एम.की जिम्मेदारी होगी कि, वे
प्रथम बार गर्भधारण करने वाली माताओ का पंजीयन करें, राष्ट्रीय पोषण मिशन कुपोषण निदान के
लिए मील का पत्थर साबित होगा। आपने बताया कि एक जनवरी २०१७ के बाद गर्भवती महिलाओं
का पंजीयन आंगनवा$डी
केंद्रो, एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा
स्वास्थ्य केंद्रो में कराना अनिवार्य है। पंजीयन के बाद ही योजना का लाभ मिल
सकेगा। योजना का विस्तृत प्रस्तुतिकरण जयश्री शुक्ला एवं निशा किरण सिंह द्वारा
किया गया।
शिक्षक संघ के संयुक्त मोर्चा ने ई-अटेंडेंस के विरोध में सौपा ज्ञापन
अनूपपुर।
शिक्षक तथा अध्यापक संयुक्त मार्चा संघ अनूपपुर द्वारा २३ मार्च को शिक्षा विभाग
एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में १ अप्रैल २०१८ से एम शिक्षा मित्र योजना से
ई-अटेंडेंस के विरोध में संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
वहीं ज्ञापन सौपते हुए शिक्षको व अध्यापको ने बताया की ई-अटेंडेंस व्यवस्था केवल
शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत कर्मचारियो एवं अधिकारियो पर
ही लागू की जा रही है अन्य विभागो में नही जो न्याय विरूद्ध है। वहीं शासन द्वारा
शिक्षको एवं अध्यापको को एन्ड्रायड मोबाइल उपलब्ध नही कराए जाने, ई-अटेंडेंस लगाने
हेतु नेट कनेक्शन पर व्यय होने वाली राशि उपलब्ध नही करवाए जाने संबंधी प्रावधान
रखे जाने, कई
शिक्षको की ई-सर्विसबुक अपडेट नही होने, स्थानातरण, पदोन्नति और
संलग्रीकरण की स्थिति में उन्हे पुरानी संस्था में ही प्रदर्शित होने पर वर्तमान
कार्यरत समस्या से ई-अटेंडेंस लगाए जाने पर वेतन संबंधी समस्या होने, शाला मुख्यालय पर
रहने हेतु सर्व सुविधायुक्त आवास की व्यवस्था,
प्रयोगिक तौर पर ई-अटेंडेस व्यवस्था इंदौर और कटनी जिले में
लागू की गई थी शाला में उपस्थित रहने पर भी अनेक शिक्षको, अध्यापको का पूरे
माह का वेतन अभी तक नही निकल पाया है। जिस पर शिक्षक व अध्यापको को शाला छोडकर
वेतन निकालने हेतु अनावश्यक अधिकारियो के कार्यालयो के चक्कर काटने पड रहे है
लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हुआ, जिससे
शैक्षणिक व्यवस्था भी बाधित होती है। इसके साथ ही ई-अटेंडेंस तकनीकी विषय है इसका
उपयोग सभी के लिए आसान नही है न ही प्रशिक्षण का समुचित व्यवस्था की गई। एन्ड्राइड
मोबाइल न होने की स्थिति में साथी के मोबाइल से उपस्थित दर्ज करे किस आधार पर साथी
उपस्थिति दर्ज करने के लिए बाध्य किया जा सकता है। जिस पर सभी शिक्षक व अध्यापक
संयुक्त मोर्चा ने ई-अटेंडेंस व्यवस्था स्थगित किए जाने एवं पूर्व की भांति शाला
उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था मान्य किए जाने की मांग की गई
है। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में पुरूषोत्तम पटेल, मुलायम सिंह परिहार, राम कुमार पटेल, नरेन्द्र पटेल, प्यारेलाल साहू, रामचरित मिश्रा, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, अंजली सिंह, वेला ङ्क्षसह, श्रीनिवास तिवारी, जे.जे. एस तिवारी
सहित आधा सैकडा शिक्षक उपस्थित रहे।
फांसी लगाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने संविदा नीतियों का किया विरोध, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ३३ वां दिन
अनूपपुर। प्रदेश स्तरीय संविदा
स्वास्थ्यकर्मियों की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल २३ मार्च को ३३ वां दिन भी जारी
रहा। जहां सरकार की संविदाकर्मियों पर उपेक्षित नीतियां अपनाने के विरोध में
शुक्रवार को संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने धरना प्रदर्शन स्थल पर फंासी का फंदा गले
में डालकर सरकार की संविदा नीतियों का विरोध किया। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का
कहना था कि सरकार की संविदा नीतियां अब हमारी फंासी लगाकर खुदकुशी करने जैसी
नीतियां बन गई है, जहां
सालों दिन काम करने के उपरांत भी सरकार हमें अपना कर्मचारी मानने से इंकार कर रही
है। इस दौरान धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने फंासी का फंदा लगे में डालकर
विभिन्न स्लोग्नों में सरकार की नीतियों का विरोध कर नारेबाजी की। संविदा
स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष शाजिद खान का कहना था कि सरकार
जबतक हमारी मांगें नहीं मानती अनिश्चितकालीन हड़ताल का दौर जारी रहेगा। अभी तक
३३वां दिन अबतक का सबसे लम्बा अनिश्चितकालीन हड़ताली दिन रहा। जबकि इससे पूर्व
कर्मचारियों द्वारा किए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल में सरकार ने कुछ न कुछ जरूर
आश्वासन दिया था। लेकिन इस बार बिल्कुल खामोश है, जिसके कारण कर्मियों में सरकार के प्रति
और अधिक रोष बढ़ रहा है।
-
गुरुवार, 22 मार्च 2018
लोनिवि मंत्री का पुतला दहन कर बर्खास्तगी और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...