https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 मार्च 2018

लूट के मामले में दो आरोपियों को 5 वर्ष की कारावास तथा दो हजार जुर्माना

अनूपपुर जैतहरी थाना क्षेत्र में 11 अगस्त 16 के दौरान बिजली प्लांट मोजरबेयर से जरियारी गांव बाइक से घर जा रहे बाइक सवार रोहित केवट से लूटपाट करने के मामले में जिला सत्र न्यायाधीश रवि कुमार नायक ने 8 मार्च 18 को दोषी पाते हुए दो आरोपियों हमेन्द्र उर्फ राजा त्रिपाठी पिता शीतला प्रसाद त्रिपाठी निवासी वार्ड क्रमांक 12 तथा पिंटू उर्फ दीप नारायण शर्मा पिता केदार प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम बलबहरा जैतहरी को धारा 392 में 5 वर्ष सश्रम कारावास तथा 2 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है। लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र भदौरिया के अनुसार घटना 11 अगस्त की सुबह की है, जहां रोहित केवट अपनी बाइक से घर वापसी कर रहा था, तभी दोनों आरोपियों ने पचौहा गांव में रास्ते में बाइक रोकवाते हुए उसकी मोबाईल और बाइक की चाबी लूट कर भाग निकले। मामले में रोहित केवट ने जैतहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने विवेचना उपरांत मामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया था।

तीन विकासखंडो में नही नकल पुष्पराजगढ़ एसडीएम की लगातार कार्यवाही

चौथे दिन 8 नकलचियो को पकडा,केंद्राध्यक्षो पर मेहरवान प्रशासन
अनूपपुर माशिमं व्दारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में जिले मेंनिरिक्षण दलो का कही पता नही चल रहा ऐसा लगता है कि सिर्फ पुष्पराजगढ़ विकासखंड को छोड़कर जिले के शेष तीन विकासखंडो को नकल नही हो रही है। ऐसा लग रहा है कि जिला प्रशासन ने कदाचार को अप्रत्यक्ष रूप से छूट दे दी है। जहां 1 मार्च से जिले के 57 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कक्षा १२वीं तथा कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पुष्पराजगढ़ विकासखंड को छोड़कर जिले के शेष तीन अन्य विकासखंडों में पिछले 14 दिनों में एक भी नकल प्रकरण सामने नहंी आए। जबकि पुष्पराजगढ़ विकासखंड में एसडीएम बालागुरू के और संयुक्त संचालक शिक्षा शहडोल की टीम ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार में लिप्त 91 परीक्षार्थियों पर लगातार कार्रवाई कर यह स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में आयोजित परीक्षाएं कदाचार मुक्त नहीं हो रही है। बताया जाता है कि अनूपपुर जिला बनने के 15 वर्षो में बोर्ड परीक्षा में एक ही विकासखंड से इतनी संख्या में नकलची पकड़ाया जाना अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। जबकि जिले के शेष विकासखंडों अनूपपुर, कोतमा तथा जैतहरी परीक्षा केन्द्रों से एक भी नकल प्रकरण की कार्रवाई नहीं आने से माना जा रहा है कि जांच के लिए बनी उडनदस्ता टीम परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंच रही है। परीक्षा केन्द्रों की पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि अधिकांश जांच अधिकारी परीक्षा आरम्भ के दौरान केन्द्रों पर पहुंचकर चंद समय उपरांत परीक्षा केन्द्र से बाहर आ रहे हैं, जहां परीक्षा केन्द्र के भीतर हो रहे नकल पर उनकी नजर नहीं पहुंच रही है। जनचर्चाओं में यह भी बात सामने आई है कि तीनों विकासखंड अनूपपुर,कोतमा तथा जैतहरी के लिए नियुक्त उडऩदस्ता टीम सिर्फ अपनी औपचारिकता निभा रही है। जबकि बोर्ड नियमानुसार माना जाता है कि जिस परीक्षा केन्द्र पर उडऩदस्ता की टीम द्वारा नकल प्रकरण पकड़े जाए, वहां अप्रत्यक्ष रूप में कदाचार के लिए केन्द्राध्यक्ष भी दोषी हो। क्योंकि नियमानुसार जब जांच पड़ताल के उपरांत परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश तथा १०० मीटर की दूरी में अन्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है तो कदाचार के लिए पर्चियां मिलना केन्द्र व्यवस्था की संदिग्धा को प्रमाणित करता है।
सुत्रो कि माने तो जिले के सभी परिक्षा केंद्रो में नकल चल रही है,और कार्यवाही सिर्फ पुष्पराजगढ विकासखंड की स्कूलो में यह कैसा न्याय है,छूट का लाभ तो सबको मिलना चाहिये। जिले में निरिक्षण दलो की का इस बार कोई अतापता नही चल रहा है। जबकि भारी भरकम जाँच दल परिक्षा के पहले बना किन्तु किसी भी दल का मैदान में न होना सवाल खछे करता है।
पुष्पराजगढ़ में नकल 8 परीक्षार्थी पकडे गए
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं परीक्षा में 14 मार्च बुधवार को पुष्पराजगढ़ के तीन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ के. बालागुरू व टीम ने 8 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। विभागीय जानकारी के अनुसार बुधवार को व्यावसायिक परीक्षा के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ के बालागुरू के नेतृत्व में उडऩदस्ता टीम ने परीक्षा केन्द्र शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय अमदरी में 5, परीक्षा केन्द्र करप में 1 तथा परीक्षा केन्द्र कन्या बेनीबारी में 2 नकल करते हुए परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। जहां सभी छात्रों से उत्तरपुस्तिका जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की गई।


प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन की व्यवस्था की कलेक्टर ने की समीक्षा

अनूपपुर। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि संबंधित एसडीएम तथा जिला आपूर्ति अधिकारी को इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा छात्रावासों, वृद्घाश्रम तथा बाल संरक्षण केन्द्रों में खाद्यान्न आवंटन की ऑनलाईन व्यवस्था प्रारंभ की है। इसके लिए संबंधित अधीक्षकों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऐसे बैगा परिवार जो किन्हीं कारणों से यदि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ नहीं प्राप्त कर रहें हों तो उन परिवारों को इस व्यवस्था से जो$डा जाय। बैठक में एसडीएम पुष्पराजग$ढ श्री बालागुरु के., एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम कोतमा श्री मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि जिले में ९६ ऐसी दुकानें हैं, जहां सेल्समैन नहीं हैं, जिनके संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित की जा चुकी है। आपने बताया कि इन दुकानों के संचालन जिले में स्वसहायता समूहों के माध्यम से भी किया जा सकता है। 

बस स्टैण्ड कोतमा में फैली अव्यवस्था, यात्री होते परेशान


कोतमा बस स्टैण्ड कोतमा में फैली गंदगी, अव्यवस्थित हाथ ठेला, ऑटो, आवारा मवेशियो के जमघट तथा आसामजिक तत्वो के जमघट के कारण यात्रियो को परेशान होना पड़ता है। नगर से गुजरने वाली बसो को चालक द्वारा स्टैण्ड में आडी तिरछी खड़ा करने के साथ ही परिसर में ही हाथ ठेला में लगाए गए अव्यवस्थित दुकानों के भारी अव्यवस्था बनी हुई है। जिसके कारण बस स्टैण्ड पहुंचने वाले यात्रियो को परेशान होना पड़ता है। वहीं बस चालक द्वारा स्टैण्ड से निकलने के बाद बस को मुख्य मार्ग में खड़ा कर यात्रियो को बैठाया जाता है। जिसके कारण आवागमन भी बाधित होता है और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। वहीं रही सही कसर ऑटो चालको द्वारा पूरी कर दी जाती है। जो अपनी मनमानी कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते है। जो पूरे परिसर में ऑटा घुमाकर यात्रियों की तलाश करतें है। वहीं बस स्टैण्ड में बने यात्री प्रतिक्षालय मे बिजली की व्यवस्था नही होने के कारण शाम को अंधेरा होते ही शराबियों जमघट लग जाता है, जिसके कारण बसो का इंतजार करते यात्री को परेशानी उठानी पड़ती है।   

गर्मी शुरू होते ही कोतमा नगर मे गहराया जल संकट

बदबूदार पानी पीने विवश नगरवासी, नपा बनी उदासीन
कोतमा। नगर पालिका कोतमा अंतर्गत आने वाले वार्डो मे पिछले कई वर्षो से पानी की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण नगरवासी पानी की समस्या से लगातार परेशान है। वहीं नगर में 2 दिनो मे एक ही बार पानी की सप्लाई की जा रही है, वहीं अब गर्मी के शुरुआती दिनो मे ही लोगो को पानी की समस्या से जूझते नजर आ रहे है। नगर वासियो द्वारा प्रतिदिन पानी की मांग को लेकर शिकायत की जाती है, जिस पर नपा द्वारा नदी मे पानी ना होने का हवाला दे दिया जाता है। नगर पालिका द्वारा पेयजल योजना के तहत करोडो रूपए खर्च कर चुकी है उसके बाद भी वार्डो के लोग पानी के लिए ललायित है।
नाली के पानी से बुझा रहे प्यास
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 स्टेशन चौक से बाजार अस्पाताल तिराहे तक 2 दर्जन से ज्यादा घरो मे पिछले कई माह से नाली का गंदा एवं बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसको लेकर वार्डवासियो में किशोर जैन, राजेन्द्र जैन, सुमत जैन, संतोष जैन, रजनीश शर्मा, संदीप जैन, विकास बरसैयंा, मुकेश मिश्रा, अशोक सेन सहित अन्य लोगो द्वारा नपाध्यक्ष को कई बार इसकी शिकायत की गई। लेकिन नपा द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया जिसके कारण नगरवासियो मे भारी आक्रोा देखा जा रहा है।
इनका कहना है
वार्ड क्रमांक 3 मे गंदे पानी की सप्लाई पिछले कार्यकाल से चली आ रही है, 15 दिनो के अंदर नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जा सकेगी।

मोहनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा 

देखरेख के अभाव में लाखो की लागत से बना हाट बजार हुआ खंडहर

भालूमाडा नगर पालिका पसान क्षेत्र अंतर्गत भालूमाडा मे ८ लाख की लागत से बना हाट बजार नगर पालिका की उदासीन रवैये व देखरेख के अभाव में पूरी तसह से खंडहर में तब्दील हो गया है। वहीं हॉट बाजार के चारो ओर फैली गंदगी के कारण यहां दुकान लगाने वाले व्यापारियो को परेशानियो का सामना करना पड रहा है। जहां पर अब व्यापारियो की दुकानो की जगह आसामजिक तत्वो का जमघट लगा रहा है। वहीं गुरूवार को लगने वाले सप्ताहित बाजार में व्यापारी हॉट बाजार में दुकान न लगा नगर के आसपास सड़को के किनारे ही दुकान लगाने को मजबूर है। स्थानीय लोगो के अनुसार नगर पालिका द्वारा बाजार तो बना दिया गया लेकिन यहां किसी भी प्रकार की सुविधाएं नही दी है।
दो वर्षो में अनुपयोगी हुआ हॉट बाजार
भालूमाडा के वार्ड क्रमांक 09 मे बनाए गए हाट बाजार मे पिछले 2 वर्ष से बाजार नही लगा है, जिसका कारण नगर पालिका एवं पास मे संचालित स्कूल की जमीनी विवाद होने का कारण बताया जा रहा है। भालूमाडा सहित आसपास के ग्राम जिसमें दारसागर, पोडी-चोडी, शिकारपुर, भाद, प्यारी, बगडुमरा, जमुना सहित अन्य ग्रामो की जनता बाजार के दिन आते है  लेकिन उन्हे एक स्थान पर बाजार ना होने के कारण भटकना पडता है।
इनका कहना है
उक्त निर्माण मेरे कार्यकाल के पहले का है, हॉट बाजार की बाउन्ड्रीवॉल बनाने को लेकर विवाद बना हुआ है जिसके कारण बाजार नही लग पा रहा है।

अजय श्रीवास्तव, मुख्य नपा अधिकारी पसान

पत्थर व रेत का अवैध उत्खनन कार्य जोरो पर, मूक दर्शक बना प्रशासन

 कोतमा जनपद कोतमा के आदिवासी बाहुल्य बिजुरी क्षेत्र में खनिज माफियाओ द्वारा जंगल, नदी, नालो सहित शासकीय भूमि में अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन करने में लगे हुए है। वहीं माफियाओ द्वारा किए जा रहे खनिज पदार्थो के दोहन पर जिला प्रशासन मूक दर्शक बना अपनी नाकामी या माफियाओ से मिलीभगत कर क्षेत्र में व्यवसाय कर रही है। जिसके कारण नगर सहित आसपास स्थित ग्रामीण इलाको में अवैध उत्खनन कर शासन की विभिन्न योजनाओ के माध्यम से संचालित निर्माण कार्यो में अवैध गिट्टी, बोल्डर, रेत का परिवहन कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। माफियाओ द्वारा नदियो एवं नालो से अवैध रेत का उत्खनन करने के साथ ही आसपास के क्षेत्रो में पत्थरो का अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए है। इस व्यवसाय के प्रति नगर में इतनी प्रतिस्पर्धा बढी हुई है कि नगर के छोटे से लेकर बडे वाहन इस कार्यो में शामिल है।
नदियॉ व नालो हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
केवई, कनई सहित अन्य नदियो व नालो से माफिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन का नदियो का स्वरूप बिगडने में लगे हुए है। एक ओर जहां अनूपपुर जिला जल अभाव ग्रस्त घोषित किया गया है। जहां पर नदियो, नालो सहित प्राकृतिक स्त्रोतो को बचाने व जल स्तर को बनाए रखने के लिए नदी नालो में कडी शटर लगाने के आदेश है। वहीं नदियो व नालो से अवैध रेत के उत्खनन पर भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन क्षेत्र में खनिज माफियाओ द्वारा जमकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
पत्थरो के उत्खनन में बारूद का हो रहा उपयोग
ग्राम पथरौडी, निगवानी, कोठी, छुल्हा, थॉनगॉव, डोगरियॉ, कपिलधारा के अर्जुन घाट, परसापानी, पडरीपानी सहित आसपास के क्षेत्रो में बारूद का उपयोग कर पत्थरों को तोडा जा रहा है। वहीं प्रतिबंध के बावजूद विस्फोटक सामग्रियो का प्रयोग किए जाने की जानकारी होने के बाद भी राजस्व, खनिज, वन, तथा पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
लगातार शिकायत के बाद जहां खनिज विभाग द्वारा पत्थरो व रेत से लोड वाहनो पर कार्यवाही तो करता है। लेकिन बिना लीज के पत्थर के उत्खनन व रेत के उत्खनन पर विभाग लगातार अपनी उदासीनता बरत रही है। जिसके कारण खनिज माफियाओ के हौसले बुलंद है। वहीं खनिज विभाग द्वारा दिखावे की कार्यवाही में सिर्फ वाहनो को पड़कर अवैध परिवहन की कार्यवाही कर अपना कागजी कोरम पूरा करते है।
क्रेशरो में अवैध भंडारण पर कार्यवाही नही

बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाको सहित हाईवे मार्ग के किनारे दर्जनो क्रेशर संचालित है। जहां पर पत्थरो का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन करते हुए आसपास के क्रेशरो में पहुंचाया जाता है। इतना ही नहीं क्रेशर संचालक द्वारा क्रेशर में पत्थरो के अवैध भंडारण किए हुए है। वहीं खनिज विभाग द्वारा क्रेशरो की जांच न कर सड़को पर दौड रहे गिट्टी व पत्थरो से लोड वाहनो पर कार्यवाही की जाती है। जबकि इन गिट्टी व पत्थरो को किन क्रेशरो से लाना व ले जाने पर किसी तरह की कार्यवाही नही की जाती है। 

भाजपा महिला स्व सहायता समूह की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न

अनूपपुर। मंगलवार को भाजपा महिला स्व सहायता समूह की कार्यकारिणी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आधारामज वैश्य एवं विशिष्ट अतिथि राम दास पुरी,इंद्राणी सिंह, जीतेन्द्र सोनी, कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा उपस्थित रहे। बैठक को जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएं हितग्राहियों के घरों में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के लिए योजनाएं लागू की हैं उसे जन जन को अवगत कराते हुए उसका लाभ दिलाने का काम करें। कई ऐसी योजनाएं आज भी हैं जिनकी जानकारी जमीनी स्तर पर लोगों को नहीं हो पा रही है समूह की महिलाएं घर-घर जाकर इस कार्य को बखूबी निभा सकती हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को स्वसहायता समूहों के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करने का मार्गदर्शन दिया गया। रश्मि खरे ने स्वसहायता समूहों की बहनों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाओं की जानकारी देकर ग्राम स्तर तक पहुंचने का आह्वान किया गया। इस बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्र के १४ मण्डलों की कार्य कारिणी सदस्य बहनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का का सफल मंच संचालन एवं आभार व्यक्त रेखा द्विवेद्वी (जिला सह संयोजक) द्वारा किया गया। रश्मि खरे ने  उपस्थित सभी धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। 

कोतवाली पुलिस ने पकड़े दो चोर

अनूपपुर। बुधवार को फरियादी गंगाबाई पटेल पिता घेतला पटेल ग्राम पिपरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी उसके घर से 6 बोरा धान अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 12 मार्च की रात में उसके घर से चोरी हाक गया जिस पर रिपोर्ट दर्ज धारा 457 380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी रामदीन  कोल पिता टिंकू कोल उम्र 30 साल एवं गणेश उर्फ भूरा पिता छोटेलाल बंशकार उम्र 22 साल दोनो निवासी ग्राम पिपरिया वार्ड नंबर 2 को मुखबिर की सूचना से पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी गया 6 बोरा धान जप्त किया गया और आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

मंगलवार, 13 मार्च 2018

मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने 13 मार्च को प्रांताध्यक्ष के निर्देशन में वेतन विसंगति के संबंध में  एवं वन कर्मचारियों की  लंबित समस्याओं  के निराकरण अबतक नहीं होने  पर प्रदेश स्तरीय  बैठक में  निर्णय अनुसार  भावी आंदोलन के सूचना के संबंध में संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ वनमंडल अनूपपुर से रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार निगम, संभागीय अध्यक्ष शिवपूजन त्रिपाठी के साथ सैकड़ो कर्मचारी शामिल हुए। ज्ञापन में संगठन द्वारा वेतन विसंगतियो एवं कर्मचारियों की समस्याओं पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में संगठन द्वारा आंदोलन की रूपरेखा में विभिन्न पांच चरणों में आंदोलन की सूचना दी गई। साथ ही संघ के जिन पदाधिकारियों को चर्चा के लिए अधिकृत किया गया है उनसे चर्चा से 2 दिन पूर्व सूचना देना आवश्यक होगा। 

सब्जी की बोरियों से रेलवे यात्रियों की परेशानी, उतरते-चढ़ते समय हादसों की आशंका

अनूपपुरबिलासपुर-कटनी व अनूपपुर-चिरिमिरी-अम्बिकापुर रेल मार्ग में यात्री ट्रेनों में सब्जी परिवहन के नाम पर बोगियों में कब्जा से यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। दोनों रेल खंडों पर गुजरती यात्री ट्रेनों में बोगी के मुख्य मार्ग पर ही बोरियों से भरी सब्जियों के कारण यात्रियों को चढ़ते-उतरे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी चढ़ते और उतरने के दौरान पैर फिसलकर प्लेटफार्म पर गिर गिरता है। जिससे कभी भी प्लेटफार्म और रेल बोगी के बीच फंसकर किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। यहीं नहीं बिना टिकट सब्जियां लेकर चढऩे वाले विक्रेता बोगियों में भी पूरी कब्जा कर लेते हैं। इनका दबदबा सिर्फ सवारी गाडिय़ों पर नहीं एक्सप्रेस ट्रेनों में भी बना रहता है। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-कपिलधारा एक्सप्रेस, अनुपपुर-अम्बिकापुर- चिरिमिरी पैसेंजर आदि यात्री ट्रेनो में सब्जी क्रेता-विक्रेताओ द्वारा शयनकक्ष यात्री डिब्बों की पूरी गेट, सीट के नीचे सीटो के ऊपर, यहां तक सब्जी को बोरो में भर कर अनूपपुर, बुढार, अमलाई, जैतहरी, पेंड्रा, खोंगसरा, बेलगहना , कोतमा, बिजुरी, जैसे आदि क्षेत्र में ले जाकर  विक्रय करके जीवकोपार्जन करते है। कभी कभी यात्रियों व सब्जी विक्रेताओं के बीच सीट व रास्ते को लेकर विवाद की भी स्थिति बनती रहती है। बावजूद रेलवे स्टेशन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।  


कॉलरी में अज्ञात चोरो का धावा, चोरी न कर पाने पर बारूद घर को जलाने दी धमकी

बिजुरी। बिजुरी थाना अंतर्गत एसईसीएल उपक्षेत्र स्थित बिजुरी कॉलरी में कुछ अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया चोरी करने का प्रयास किया। जहां असफल होने पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियो को डराते हुए कॉलरी के बारूद घर को जला देने की धमकी दे कर भाग खड़ा हुआ। घटना की लिखित सूचना अर्जुन कुमार सहायक निरीक्षक सुरक्षाकर्मी ने बिजुरी थाने में दर्ज कराई। जिसमें उल्लेख किया गया है कि 12 मार्च की दरमियानी रात लगभग 12.30 बजे 5-6 अज्ञात चोर कॉलरी के स्टोर के पीछे रेलवे साइडिंग खदान परिसर, सीएचपी व मैग्जीन में काफी देर तक हंगामा मचाया। साथ ही  सभी पोस्ट पर तैनात कॉलरी के सुरक्षाकर्मियो को गालियां देते हुए मारने की भी धमकी दी। हांलाकि इस दौरान न तो चोरी की घटना घटी और ना ही चोरों के साथ विवाद हुआ। वहीं जाते जाते चोरों ने  बारूद घर में आग लगा उडा देने की धमकी दी तथा मैग्जीन में तैनात गनमैन नितेश शुक्ला को बंधक बनाने की कोशिश की। बताया जाता है कि लगभग 10 वर्ष पूर्व कोरजा उप क्षेत्र अंतर्गत शीतल धारा भूमिगत कोयला खदान में कबाड़ चोरो ने एक कॉलरी के एक सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाई थी, जिसमें गार्ड की मौत हो गई थी।

कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला में मशरूम व औषधीय गुणों के बारे में दी गई जानकारी



अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में डॉ.तरूण कुमार ठाकुर कार्यक्रम समन्वयक पर्यावरण विज्ञान द्वारा दो दिवसीय कृषक कार्यशाला ९ एवं १० मार्च को आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत वैज्ञानिकों के द्वारा औषधीय एवं सगंध फसलों की खेती के बारे में कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि प्रो० एम०पी० ठाकुर एवं डॉ.अरूण कुमार त्रिपाठी थे। इस कार्यक्रम के प्रयोजक मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता मण्डल भोपाल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मशरूम के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी द्वारा कृषकों को औषधीय एवं सगंध फसलों की खेती, उसके प्रसंस्करण एवं मण्डी तक पहुचाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। डॉ. अनीता ठाकुर द्वारा औषधीय पौधों के महत्व एवं उनके द्वारा रोगोपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर डॉ. प्रशंात सिंह, डॉ. रविन्द्र शुक्ला, योगेश कुमार, सुनील कुमार वैज्ञानिकों के द्वारा हर्बल गार्डन का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण के अंत में प्रो० नवीन शर्मा, अधिष्ठाता, विज्ञान संकाय द्वारा सभी वैज्ञानिकों एवं कृषकों का अभार व्यक्त किया गया।

फरार आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर। थाना आजाक में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 01/18 धारा 294,323,506,34 आईपीसी एवं 3(1)2 दा धा (2) (व्हीए)आजाक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध होने के बाद थाना कोतवाली को विवेचना हेतु मिला था जिस अपराध में फरार आरोपी प्रमोद चौहान पिता जीत बहादुर चौहान निवासी बरबसपुर को मंगलवार 13 मार्च को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया है जहां से जेल दाखिल किया जाता है।

अवैध शराब का फरार आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर। थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 4/18 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट अवैध शराब 59.415 लीटर कीमती 54090 रुपए का अवैध शराब जप्त किया था जो पूर्व में आरोपी हरिवंश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करते हुए जेल भेजा गया था इस प्रकरण में एक आरोपी फरार था जिसे मंगलवार 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया आरोपी लखन राठौर पिता राम प्रसाद राठौर उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 1  सामतपुर घटना के दिन ३ जनवरी से ही फरार चल रहा था आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करते हुए जेल भेजा जा रहा है!

शहर में निकली सांई बाबा की भव्य शोभायात्रा



दिन भर चला भंडारा व भक्तिमय कार्यक्रम

अनूपपुर। तिपान नदी के तट पर स्थित सांई मंदिर के ७वंा स्थापना दिवस १३ मार्च को धूमधाम से मनाए गया। सांई सेवा समिति द्वारा सुबह १० बजे शोभयात्रा रामजानकी मंदिर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुऐ होते तिपान नदी स्थित सांई धाम गाजे बाजे के साथ पहुंची। इस दौरान जगह-जगह भक्तों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर साई नाथ की पूजन अर्चन किया। ७ वर्ष में प्रवेश होने पर सांई धाम कमेटी द्वारा शोभा यात्रा के बाद सांई मंदिर प्रांगण में भक्ति व संगीतमयी कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विशाल भंडारा का आयोजन गया। जहां बडी संख्या में भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भक्ति संगीत का आनंद उठाया। समित ने नगर एवं बाहर से भक्तों का आभार व्यक्त किया है,जिन लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया एवं शांति व्यवस्था बनाई रखी। उन सभी के सहयोग के बगैर इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं था। आगे भी एैसे आयोजन में हमें एैसा ही सहयोग मिलता रहे यही हमारी आशा है। इस आयोजन में यातायात पुलिस का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आवागमन में विशेष योगदान दिया।

हाईस्कूल सा.विज्ञान की परीक्षा में ३१ नकल प्रकरण दर्ज



अनूपपुर। ५ मार्च से आरम्भ हुए माशिमं की कक्षा १० वीं परीक्षा में मंगलवार१३ मार्च को पुष्पराजगढ़ के ६ परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान कदाचार करने के आरोप में एसडीएम पुष्पराजगढ़ के बालागुरू और संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग शहडोल ने ३१ परीक्षार्थियों को पकड़ा। इससे पूर्व सोमवार १२ मार्च को एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने हायर सेकेंडरी की आयोजित अर्थशास्त्र की परीक्षा में तीन परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण करते हुए २२ नकलची परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा था। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड में परीक्षा के दौरान हुई कार्रवाई में चार दिनों में अबतक कुल ८३ परीक्षार्थिओं को नकल करते पकड़ा गया है। वहीं मंगलवार को विज्ञान की परीक्षा में एक ही दिन में ३१ नकलचियों को पकडऩे की कार्रवाई अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जाती है। इससे पूर्व शनिवार १० मार्च को पुष्पराजगढ़ के ३ परीक्षा केन्द्रों पर २५ परीक्षार्थियों को एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने नकल करते पकड़ा गया था। शिक्षा विभाग के अनुसार मंगलवार को सामान्य विज्ञान की परीक्षा में जिले के ५७ परीक्षा केन्द्रों से ४७८ परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जबकि परीक्षा में १११६२ परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जहां १०६८४ परीक्षार्थी ही सम्मिलित हो सके। बताया जाता है कि मंगलवार को तहसीलदार पुष्पराजगढ़ के नेतृत्व में उडऩदस्ता टीम एवं संयुक्त संचालक शहडोल की टीम ने परीक्षा केन्द्र ३६११११ शासकीय मॉडल स्कूल पर औचक निरीक्षण करते हुए ५ परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। जहां सभी छात्रों से उत्तरपुस्तिका जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की। वहीं परीक्षा केन्द्र ३६१०३५ शासकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भेजरी में निरीक्षण के दौरान ३ परीक्षार्थियों को कदाचार करते हुए पकड़ा। जबकि परीक्षा केन्द्र ३६१०४६ शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खांटी पर ०१ परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा। जबकि पुष्पराजगढ़ एसडीएम के बालागुरू ने परीक्षा केन्द्र  शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय बेनीबारी से ०२, संयुक्त संचालक शहडोल के साथ परीक्षा केन्द्र दमेहड़ी से १३ परीक्षार्थियों तथा परीक्षा केन्द्र शासकीय स्कूल खसरखार से ७ परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। 

विभिन्न ग्रामों में पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग



अनूपपुर। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी.चौधरी ने ग्राम किरगी, गिरारी, मझगवाँ, लीलाटोला, गन्नागू$डा, ठा$डपाथर एवं धोपग$ढ में पल्स पोलियो अभियान के तहत बी.एस.डब्ल्यू छात्रों द्वारा पिलाई जा रही पोलियोड्राप का निरीक्षण किया। इस दौरान रास्ते में आने वाले सभी स्कूलों तथा बस स्टैंड पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। जिसमें बी.एस.डब्ल्यू.की मेंटर वर्षा सिंह, छात्र अमन कुमार त्रिवेदी एवं निर्मल कुमार गौतम का सहयोग रहा।

कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं



अनूपपुर। कलेक्टर ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में प्राथमिक शाला पकरीटोला में एमडीएम के तहत कार्यरत रसोईयां मुन्नीबाई सिंह ने मानदेय एवं पुन:रसोईयां का कार्य करने की अनुमति, ग्राम सेंदुरी के मेघसाय राठौर ने किए जा रहे भूमि के सीमांकन को रोके जाने, सामतपुर के मूलचंद राठौर ने भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने, वार्ड नं. २ अनूपपुर निवासी लीलावती महरा ने अतिक्रमण हटाए जाने, ग्राम कल्याणपुर तहसील जैतहरी निवासी लालमन कुशवाहा ने खसरा नम्बर इंटरनेट रिकार्ड में सुधरवाने, ग्राम खो$डरी वेंकटनगर निवासी दलबीर सिंह मार्को ने जंगल में  अवैध रूप से पे$ड कटाई के संबंध में आवेदन दिया।

महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति की बैठक के कलेक्टर ने दिए निर्देश


अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने समीक्षा बैठक में जिले के समस्त एसडीएम को जनभागीदारी समितियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कि इन समितियों में पर्याप्त राशि उपलब्ध है, उसका उपयोग कर महाविद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जांय। बैठक में एसडीएम पुष्पराजग$ढ बालागुरु के.,एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम कोतमा मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया है कि वे राज्य सरकार द्वारा बैगा परिवारों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने हेतु शुरु की गई योजना के तहत समयबद्घ तरीके से प्रत्येक माह एक हजार रु.की अनुदान राशि का वितरण करायें। इसके लिए जिले के समस्त बैगा परिवारों को चिन्हित किया जाय तथा उनके बैंक खाते तथा आईएफएससी कोड पंजीकृत किए जांय।

सोमवार, 12 मार्च 2018

सीएमओ के लिखित आश्वासन पर पार्षद ने किया अमरण अनशन स्थगित


पार्षद पुरूषोत्तम ने पीएम आवास की किश्तो को जल्द हितग्राहियो को देने सौपा था ज्ञापन
अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक २ के पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियो के रूके हुए किश्त की राशि का जल्द भुगतान करने ६ मार्च को नपा सीएमओ आशीष शर्मा को ज्ञापन सौप था। जिसमें राशि जल्द ही हितग्राहियो के खातो में नही आने पर १३ मार्च को नगरपालिका के सामने आमरण अनशन की चेतवानी भी दी थी, जिसके बाद १२ मार्च को पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर ने तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी से बैठक कर तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत हितग्राहियो के किश्त की राशि जारी करने सीएमओ अनूपपुर से चर्चा की गई। जिसके बाद वार्ड क्रमांक २ के पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी को सीमएओ अनूपपुर ने १२ मार्च को लिखित पत्र देकर सूचित किया कि १३ मार्च से हितग्राहियों को किश्त अदायगी की जाएगी। जिसके बाद पुरुषोत्तम चौधरी ने पूर्व मंत्री बिसाहूलाल, नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने किए जाने वाले अनशन को स्थगित किया। 

स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने कार्य में वापसी के आदेश प्रतियों को जला कर जताया विरोध

 अनूपपुरजिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की दो सूत्री मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में 12 मार्च को अनिश्चिकालीन हड़ताली कर्मचारियों ने 8 मार्च को शासन द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों से 12 मार्च तक काम पर वापसी नहीं तो सेवा समाप्ति की चेतावनी में जारी आदेश की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ रैली निकाल नगर भ्रमण करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं संविदा कर्मचारियों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में 12 मार्च तक दिए गए कार्य स्थल पर वापसी नहीं तो अनुपस्थिति की दशा में कार्य के प्रति कर्मचारियों की रूचि नहीं मानते हुए सेवा समाप्ति की जारी आदेश पर जबतक शासन द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तबतक कार्य पर वापसी नहीं होने की घोषणा की है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष शाजिद खान का कहना है कि इससे पूर्व वर्ष में भी कर्मचारियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल पर सरकार ने मांगों पर आश्वासन देने के बाद मुकड़ गई और हम कर्मचारियों की 19 दिवसीय हड़ताल को अवैध मानते हुए अवैतनिक घोषित कर दी थी। वहीं 19 फरवरी से जारी हड़ताल के 22 वें दिन अब आदेश पत्र जारी कर हमें यह बताती है कि १२ मार्च तक कार्य स्थल पर नहीं लौटे तो आपकी अनुपस्थिति यह मानी जाएगी कि आपके कार्य के प्रति रूचि नहीं है और मानव संसाधन मेनुअल के तहत अनुबंध पत्र के आधार पर सेवा समाप्ति मानी जाएगी। उनका कहना है जैसे-जैसे कर्मचारियों में आक्रोश पनपने के साथ शासकीय कार्य प्रभावित हो रही है, वैसे-वैसे सरकार अपनी नई आदेश नीतियों का दवाब बनाकर हमें कमजोर करना चाहती है।  विदित हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश शासन द्वारा 8 मार्च को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ब्रजेश सक्सेना एनएचएम मध्यप्रदेश द्वारा आदेश जारी करते हुए संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के सम्बंध में आदेश जारी किए गए थे। जिसे अब संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने मानने से इंकार कर अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी रखने के बात कही है। विदित हो कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मुख्य दो सूत्री मांगों में संविदाकर्मियों को नियमितीकरण तथा अप्रेजल के तहत हटाए गए संविदाकर्मियों की वापसी के साथ अप्रेजल प्रथा को समाप्त करने की मांग शामिल है।
न्यू बहुद्देशीय कर्मचारियों ने भी निकाली रैली
दूसरी ओर सोमवार को शासन की मांगों पर अनेदखी को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों सहित, न्यूबहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ तथा आशा उषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने एक साथ विशाल रैली निकालकर नगर भ्रमण किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तीनों ही संगठनों ने जबतक मांगे पूरी नहीं होती, काम पर वापसी से मनाही कर दी है।

झाड़ फूंक में गई युवती की जान, खाना बनाते समय जहरीले सर्प ने था काटा

शव के अंतिम संस्कार का लेकर ससुराल व मायका पक्ष में हुआ विवाद

 भालूमाडा भालूमाडा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में निवास करने वाली २२ वर्षीय नव विवाहिता सुमन साकेत पति विमलेश साकेत को 11 मार्च की दोपहर 2 बजे खाना बनाते समय जहरीले सर्प ने काट लिया, जहां महिला की हालत देखते हुए परिजनो ने उसे उपचार के लिए कॉलरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरो ने महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। लेकिन परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय ले जाने की बजाय झाड फूंक कराने अमाडांड चमन चौधरी नामक व्यक्ति के पास ले गए जहां शाम 6 बजे महिला की मौत हो गई। जिसके बाद विमलेश साकेत ने अपने ससुराल फोन कर सूचना दी, जिसके बाद ससुराल पक्ष ने शंका जताते हुए थाना मऊगंज रीवा में शिकायत की गई। जिसके बाद थाना भालूमाड़ा पुलिस ने रात को ही परिजनो को समझाईश देते हुए लड़की पक्ष के लोग के बिना आए अंतिम संस्कार किए जाने से मना किया गया। जिसके बाद दूसरे दिन 12 मार्च को लड़की के पिता सुबह 8 बजे पहुंच अंधविश्वास में जकड़े परिवार के लोग फिर से महिला का शव ले जाकर ग्राम दारसागर पौड़ी के पास गुनिया बुलाकर शव का झाड़ फूंक कराते रहे। इसके बाद सुबह 9 बजे सुमन के शव को झाड फूंक के लिए पेंड्रा ले गए। जिसके बाद भालूमाडा पुलिस ने सूचना पर अनूपपुर तहसीलदार ने शव का पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेजा गया है। जहां पंचनामा उपरांत ससुराल व मायके पक्ष के लोगो में शव के अंतिम संस्कार का लेकर विवाद होने लगा जिसके बाद तहसीलदार ने दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगो ने शव का अंतिम संस्कार के लिए शव को मऊगंज रीवा ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।

ओला प्रभावित किसानों को समय पर राहत राशि वितरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने 
जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के ओला प्रभावित किसानों को समय पर उनके नुकसान का आंकलन कर राहत राशि वितरित कर दी जाय। कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि प्रभावित किसानों के बैंक खाते एवं आईएफएससी कोड का विवरण सर्वे के दौरान ही संकलित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि ओला प्रभावित किसानों को समय पर राहत राशि वितरित करने की जवाबदारी उप संचालक कृषि, सहायक संचालक कृषि तथा तहसीलदार की संयुक्त रूप से होगी। बैठक में एसडीएम पुष्पराजग$ढ बालागुरु के.,एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम कोतमा मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि रिकार्ड रूम में प्रस्तावित कार्य शीघ्रता के साथ कराएं, जिससे राजस्व रिकार्डों का संधारण व्यवस्थित रूप से हो सके। आपने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय पट्टो के वितरण की सूची तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण की प्रस्तावित तिथियां निर्धारित करने के भी निर्देश दिए।
पेयजल संकटके लिये एसडीएम सप्ताहिक समीक्षा करें 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने हेतु संबंधित एसडीएम को प्रति सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि जहां नल-जल योजनाएं बंद प$डी हैं, उन्हें शीघ्र चालू किया जाय। विद्युत बिल जमा नहीं होने के कारण नल-जल योजनाओं की लाईनें नहीं काटी जांय। ऐसे स्थान जहां पेयजल परिवहन की आवश्यकता है। उन्हें चिन्हित कर सूची जनपद पंचायत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगरीय निकायों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में प्रस्ताव भेजे जांय। हैण्डपंप के संधारण, संचालन हेतु मोबाइल वैन की व्यवस्था की जाय, जिनके नम्बर तथा उनमें कार्य करने वाले प्रभारी के मोबाइल नम्बर, संबंधित एसडीएम, जनपद पंचायत कार्यालय एवं तहसीलदार को उपलब्ध कराएं जांय। सभी एसडीएम अनुविभाग स्तर पर प्रति सप्ताह बैठक लेकर पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करें तथा समय-सीमा की बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। 
कैरियर मेले का आयोजन १५ मार्च को

बैठक में कलेक्टर ने कि बताया कि जिला मुख्यालय स्थित तुलसी महाविद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन १५ मार्च को किया गया है। आपने कृषि, पशुपालन, मछली पालन तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों को कैरियर मेले में छायाचित्र प्रदर्शित लगाने तथा युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन देने के निर्देश संबंधित विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को दिए हैं। आपने कहा कि विभागीय योजनाओं के प्रचार साहित्य भी विद्यार्थियों को वितरित किए जांय तथा मौके पर ही बैंकों के माध्यम से ऋण प्रकरणों का निष्पादन सुनिश्चित कराया जाय। 

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...