https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 29 जून 2024

राशि आहरण कर अवैधानिक तरीके से दुरुपयोग किए जाने पर उपयंत्री रिंकू सोनी की सेवा समाप्त

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के उपयंत्री रिंकू सोनी को निर्माण कार्य में शासन द्वारा जारी आदेश- निर्देशों का उल्लंघन तथा पदीय दायित्वों का दुरुपयोग व राशि आहरण कर अवैधानिक तरीके से दुरुपयोग किए जाने के शिकायत की जांच के बाद संविदा सेवा समाप्त करते हुए उपयंत्री पद से पृथक करने का आदेश कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा जारी किया है।

जानकारी अनुसार जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत दुधमनिया में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से निर्मित संरचना पुलिया निर्माण व मनरेगा से स्वीकृत रिटेनिंग वॉल गैबियन के नाम पर 14.15 लाख एवं जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद में स्वीकृत प्राथमिक पाठशाला बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य में राशि 14.80 के देयक में हस्ताक्षर करने व राशि आहरण अवैधानिक तरीके से दुरुपयोग आदि मामले मे उपयंत्री पर शिकायती आरोप सिद्ध पाये जाने पर कार्रवाई की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...