https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 25 जून 2024

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु


अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकलवा‍कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी हैं।

जानकारी अनुसार ग्राम बसनिहा निवासी अशोक गुप्ता के घर से पांच बच्चे 25 जून की दोपहर पास में बह रहीं जोहिला नदी मे नहाने गए, जहां नहाते समय 20 वर्षीय किशोरी आकांक्षा पिता अशोक गुप्ता ग्राम बसनिहा एवं 16 वर्षीय अंशु पिता बिहारी गुप्ता ग्राम मरवाही दोनों गहरे पानी मे चले जाने से डूब गए और दोनों मृत्यु हो गई। इस दौरान अन्ये बच्‍चों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकें।

बताया जाता हैं कि अंशु गुप्ता कुछ दिन पहले ही बसनिहा अपनी बुआ के यहां आया था। किसी को तैरना नहीं आता था। बच्चों ने घटना की जानकारी घर वालों को दिये जाने पर परिजन एवं गांव वालो द्वारा इस घटना की जानकारी राजेंद्रग्राम पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को पानी से बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

सोमवार, 24 जून 2024

राखड से ओवरलोड हईवा वाईक सवार दम्पत्ती को मारी ठोकर, पत्नी के पैर में चढ़ा टायर

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कुशियारा रेलवे अंडर ब्रिज के पास ओवरलोड फ्लाई ऐश हाईवा ने दो पहिया वाहन सवार पति-पत्नी दवाई करने के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल जा रहे थे तभी अचानक ओवरलोड हाईवा वाहन ने ठोकर मार दी जिससे पति- पत्नी गिर पडें और वाहन का अगला टायर महिला के पैर मे चढ गया जिससे पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे तत्‍काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा गया है जहां महिला का उपचार जारी है। दुर्घटना के वाहन चालक फरार हो गया।

एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र बंद पड़ी हरद ओसियम खदान में मोजरबेयर पावर प्लांट जैतहरी से फ्लाई ऐश (राखड) डंपिंग का कार्य ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से एचआरसी कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्टिंग किया जा रहा है। भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि 24 जून की सुबह जैतहरी से राखड भरकर एमपी 34 एच 1080 हाईवा वाहन ओसियम खदान जा रहा कुशियरा रेलवे फाटक के पास बैरीगेट के बगल से निकाल रहा था तभी पगडंडी रास्ते से दो पहिया वाहन सवार पति लखन शुक्ला पत्नी प्रीति शुक्ला आने से भिड़ंत हो गई। और वाहन का अगला चक्का महिला के पैर के जांग में चढ़ गया। वहीं हाईवा चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिने पर वाहन को थाने मे लाकर खड़ा करते हुए वहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया हैं। वहीं जांच के बाद दुर्घटना व ओवरलोड सहित हर बिन्दुओ पर कार्रवाई की जायेगी।


रविवार, 23 जून 2024

लक्ष्‍य 113666 बच्चों को खुराक देने का, प्रथम दिवस 81.30 प्रतिशत बच्चों को पिलाई गई खुराक

बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने किया तीन दिवसीय अभियान का शुभारंभ

अनूपपुर। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने गृह जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित वार्ड क्रमांक 2 के आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हे बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास का अमला उपस्थित रहा। राज्यमंत्री ने इस दौरान बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिला उपस्थित जनों को अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग का संकल्प दिलाया। जिले में 113666 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक देने का लक्ष्‍य रखा गया हैं। जिसमें प्रथम दिन जिले के चारो विकासखंडो में 92406 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई।

राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने अभिभावकों से आव्हान करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक अवश्य पिलाये ताकि कोई भी बच्चा छूटे न। ज्ञात हो कि आज राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 23 जून को आयोजित किया गया। अभियान तीन दिवस तक चलाया जायेगा। प्रथम दिवस 23 जून को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के साथ 24 एवं 25 जून को टीम सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

जिले में 113666 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक देने का लक्ष्‍य रखा गया हैं। जिसमें प्रथम दिन जिले के चारो विकासखंडो में 92406 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। जिसमे अनूपपुर विकासखंड में में 26748 में 21453, जैतहरी 16364 में 13961, कोतमा 32974 में 26451 6451 एवं विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 37580 में 30541 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक दी गई। 

शुक्रवार, 21 जून 2024

सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

 


वर्ष 2019-20 में दवाओं व उपकरणों की खरीदारी में हुए घोटाले का है मामला

अनूपपुर। न्यायाधीश पंकज जायसवाल की विशेष न्यायालय (ई.ओ.डब्ल्यू.) अनूपपुर ने सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.डी. सोनवानी के अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए खारिज कर दिया। ज्ञात हो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर सहित 13 अन्य व्यक्तियों को वर्ष 2019-20 में सी.एम.एच.ओ. कार्यालय अनूपपुर में दवाओं और उपकरणों की खरीदी में हुए घोटाले के संबंध में आरोपी बनाया गया है, जिसमें दवा एवं उपकरण खरीदी कम्पनी के डायरेक्टरों को 11 दिन की पुलिस रिमाण्ड के पश्चात जेल भेज दिया गया है। आर्थिक अपराध ब्यूरो की ओर से पैरवी हेमन्त अग्रवाल विशेष लोक अभियोजक (ई.ओ.डब्ल्यू.) द्वारा की जा रही है।

आर्थिक अपराध ब्यूरो ने सी.एम.एच.ओ. कार्यालय अनूपपुर में 2019-20 में दवाओं और उपकरणों की खरीदी में हुए घोटाले के संबंध में आरोपी सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.डी. सोनवानी सहित 13 अन्य व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें दवा एवं उपकरण खरीदी कम्पनी के डायरेक्टरों को 11 दिन की पुलिस रिमाण्ड के पश्चात जेल भेज दिया गया है। न्यायालय ने प्रकरण की गंभीरता और बड़ी राशि के शासकीय गबन व अनुसंधान लंबित होने संबंधी तथ्य प्रकरण की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन सी.एम.एच.ओ. अनूपपुर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए अपने निर्णय में कहा हैं कि प्रकरण में सीएमएचओ अनूपपुर कार्यालय द्वारा वर्ष 2019 में आमंत्रित निविदा में म.प्र. भण्डार क्रय नियमों का उल्लंघन कर तकनीकी रूप से अपात्र फर्मों की निविदा स्वीकार करते हुए पात्र फार्मों को अपात्र करके न्यूनतम दरों से अधिक अर्थात प्रचलित बाजार दर से अधिक दर पर सामग्री/उपकरणों की खरीदारी में प्रथम दृष्टया शासकीय मद की राशि 7,11,43,455 में से 33,69,871.77 की आर्थिक क्षति होना पाया गया है।

प्रकरण के संबंध में आर्थिक अपराध शाखा भोपाल को वर्ष 2021 में शिकायत प्राप्त हुई थी, शिकायत का सत्यापन कर जांच की गई, जांच पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में दवा एवं उपकरण खरीदी में गबन/अनियमितता पाए जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट तत्कालीन सी.एम.एच.ओ., स्टोर कीपर, लेखपाल, समिति के अध्यक्ष, ए.डी.एम., क्रय समिति के सदस्यों एवं आपूर्तिकर्ता कम्पनियों के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 409, 120बी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1)ए, 13(2) में प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की, जिसकी विवेचना उप पुलिस अधीक्षक (ई.ओ.डब्ल्यू.) किरण किरो द्वारा की जा रही है।

देश की संस्कृति में योग प्राचीनकाल से विद्यमान हमारी योग विधा ने सम्पूर्ण विश्‍व को प्रभावित- कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:

स्वस्थ जीवन के लिए योग और श्रीअन्न जरूरी - कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल

उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

जिलेभर में आयोजित किए गए सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम, श्री अन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ

जिला जेल में 126 बंदियों ने किया योग, जाना योग क्रियो के बारे में

अनूपपुर। स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है, हमारे देश की संस्कृति में योग प्राचीनकाल से विद्यमान है। हमारी योग विधा ने सम्पूर्ण विश्‍व को प्रभावित किया है। इस विधा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष पहल की और उनके सद्प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर वर्ष 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रति वर्ष 21 जून को मनाया जाने गया। तब से हमारी प्राचीन विधा योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग के माध्यम से इसके व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे। जिला मुख्यालय अनूपपुर के शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (स्वयं एवं समाज के लिए योग विषय) तथा श्री अन्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहीं।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक नयन मिश्रा एवं माधुरी राठौर द्वारा योगाभ्यास कराया गया एवं योग विधा के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवॉर, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थियों ने भागीदारी करते हुए सामूहिक योगाभ्यास किया।

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं श्री अन्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक एवं जीवन के समग्र विकास के लिए आवश्‍यक है। उन्होंने सभी से योग को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्री अन्न/मोटा अनाज से विभिन्न प्रकार के फायदे हैं। उन्होंने सभी को इसके संबंध में जानकारी देते हुए इसे अपने दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि श्री अन्न (मोटा अनाज) अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने में सहायता करता है तथा शरीर को आवश्‍यक पोषक तत्व तथा उच्च ऊर्जा प्रदान करने में सहायक होता है। कार्यक्रम में मोटे अनाज के उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित करने हेतु भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा श्री अन्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया। जिलेभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला, विकासखण्ड, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय स्तर पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में विद्यार्थियों, नागरिकों, शासकीय सेवकों, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़ कर सहभागिता की। इस अवसर पर श्री अन्न कोदो का किसानों को मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने मंच से वितरण किया किया

जिला जेल में 126 बंदियों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वस्थ शरीर और स्थिर मानसिकता को लेकर अनूपपुर जिला जेल में बंदियों ने योग किया। जेल प्रशासन ने गया कि बंदियों के स्वास्थ्य और मानसिक रूप को बेहतर रखने के लिए समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग की विभिन्न क्रियाएं जेल में कराई गई इस दौरान 13 महिला बंदियों सहित 126 बंदियों ने इस योग को अपने में समाहित किया स्वस्थ शरीर और मानसिकता को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए योग क्रियो के बारे में जाना। इस दौरान उपजेल अधिक्षक इन्द्रदेव तिवारी के साथ जेल स्टॉफ, विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के कर्मचारी शामि हुए।

गुरुवार, 20 जून 2024

खेत में कार्य कर रहीं अधेड़ महिला पर गिरी आकाशीय बिजली, जलकर हुई राख

अनूपपुर। जिले के थाना भालूमाडा के अंतर्गत ग्राम सोही बेलला पयारी में 20 जून की दोपहर अचानक आयें आंधी तूफान के दौरान खेत में काम कर रहीं 50 वर्षीय महिला पानी गिरने पर खेत में बने मड़ई में छिप गई इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह पूरी तरह जल गई जिससे मौके पर ही मृत्‍यु हो गई। पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

जानकारी अनुसार थाना भालूमाडा के अंतर्गत ग्राम सोही बेलला पयारी में 20 जून की दोपहर 50 वर्षीय महिला बुधी केवट पति मोहन केवट अपने खेत में सब्जी लगाने का काम कर रहीं थी इसी दौरान अचानक आयें आंधी तूफान के साथ बारिश से बचने के लिए खेत में बने मड़ई में जाकर छिप गई, इस दौरान मड़ई में आकाशीय बिजली गिरने से वह पूरी तरह जल गई जिससे महिला की मौके पर ही मृत्‍यु हो गई। पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

 

संभागायुक्त ने प्राथमिक शाला खम्हरिया का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित

 


अनूपपुर। शहडोल संभागायुक्‍त बीएस जामोद ने 20 जून को अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड की प्राथमिक शाला खम्हरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित मिने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त बीएस जामोद ने 20 जून को जिले के जैतहरी विकासखंड की प्राथमिक शाला खम्हरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्‍होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित शिक्षिका से स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी ली। शिक्षिका ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल खम्हरिया में पांच शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें दो शिक्षक अनुपस्थित हैं। जिस पर संभागायुक्त ने शिक्षिकाओं के स्कूल से मनमानी तौर पर अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित शिक्षिका अंजूलता सिंह बघेल एवं प्रार्थना प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने प्राथमिक स्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या के संबंध में जानकारी लेते हुए शिक्षकों को निर्देश दिए कि स्कूल में समय पर उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। इस दौरान संभागायुक्त ने कक्षा चार की छात्रा क्रांति से किताब भी पढ़वाई। संभागायुक्त ने स्कूल परिसर का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए की स्कूल परिसर को स्वच्छ और सुंदर रखें स्कूल परिसर में पौधारोपण भी कराए तथा स्कूल परिसर की प्रतिदिन साफ सफाई करायें।

बुधवार, 19 जून 2024

कार्यालय के सामने वनीय क्षेत्र में सुलगती रही आग, घंटों बेखबर रहे कर्मचारी

 


वन विभाग की नर्सरी में भड़की आग, झाडि़यों की आड़ में झुलस गए नवीन पौध

अनूपपुर। जिला मुख्‍यालय स्थित मुख्‍य वन विभाग कार्यालय परिसर के नर्सरी में बुधवार की दोपहर आग की लपटें उठने लगी। जिससे नर्सरी में लगे जंगली झाड़ के साथ सैकड़ों नवीन पौधे झुलस गए। इस दौरान वनविभाग की सूचना पर नगरपालिका अनूपपुर की दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर अमले और कर्मचारियों की सहयोग से आग पर पानी का छिड़काव कर काबू पाया गया।

वन मंडलाधिकारी कार्यालय अनूपपुर परिसर से सटे नर्सरी में बुधवार की दोपहर आग लगने से जंगली झाड़ के साथ सैकड़ों नवीन पौधे झुलस गए। इस दौरान वनविभाग की सूचना पर नगरपालिका अनूपपुर की दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर अमले और कर्मचारियों की सहयोग से आग पर पानी का छिड़काव कर काबू पाया गया।

गेलवरी‍ द्व्‍ेमाल की जा रही है वनविभाग कर्मचारियों के अनुसार कार्यालय से सटे सोननदी के किनारे कार्यालय के बाहरी क्ष्‍ोत्र में किसी ने धूम्रपान कर फेंक दिया होगा, जिसमें गर्मी की तेज तपिश के कारण सूखे पत्‍तों में आग तेजी से पकड़ लिया होगा। लेकिन विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही यहां स्‍पष्‍ट रुप से नजर आई, आग ने जहां अपना पांव पसारा था, वह मुख्‍य कार्यालय के सामने का हिस्‍सा था। जहां सभी कर्मचारी व विभागीय अधिकारियों की आवाजाही रहती है। यहीं नहीं कार्यालय के बाउंडीवॉल की दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का आवासीय परिसर भी है, बावजूद आग की सुलगन और उठते धुंए की गुब्‍वार में किनारे से कार्यालय परिसर की नर्सरी तक पहुंची आग की भभक को कर्मचारियों व अधिकारियों ने नजर अंदाज कर दिया। उल्‍लखनीय है कि वनविभाग की नर्सरी में प्रत्‍येक वर्ष आग का ताडंव मचता है, जिसमें वनविभाग की लापरवाही में हजारों पेड़ पौधे आग की भेंट चढ़ जाते हैं।

मानसून की दस्‍तक, तेज हवाओं के साथ आसमान में छाए काले बादल


बरसी बारिश की रिमझिम फुहार, गर्मी से मिली राहत

अनूपपुर। प्रदेश के साथ अनूपपुर जिले में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। जहां दो तरह का मौसम चल रहा हैं। एक बारिश का तो दूसरा भीषण गर्मी का, प्री-मानसून बारिश से मप्र सहित अनूपपुर के कुछ क्षेत्रों में चुभती और तपती गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को दोपहर 3:30 बजे से लगातार झमाझम बरसात का दौर जारी है पिछले एक सप्ताह से आसमान में बादलों का डेरा था लेकिन आसमान से बरसात हो नहीं रही थी लेकिन बुधवार को अचानक 3:30 पर जैसे ही बादलों ने बरसना शुरू किया तो लोगों ने राहत की सांस ली।

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और मानसून के आगमन में अनूपपुर में दोपहर 3.30 बजे आसमान में काले बादलों की उमड़ धूमड़ के बाद हवाओं के साथ रिमझिम बारिश आरंभ हुई जो शाम तक लगातार जारी हैं। इस दौरान हवाओं से शहर की बिजली गुल हो गई। लेकिन बारिश की सराबोर में मौसम सुहाना हो गया। वहीं दिन तापमान में भी नरमी पाई गई, जहां दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो न्‍यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बताया जाता है कि यह बारिश जिला मुख्‍यालय सहित जैतहरी, दैखल, भालूमाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में प्रभावी रहा। हालांकि आज अमरकंटक और राजेन्‍द्रग्राम के क्षेत्र बारिश की बूंदों से अछूता रहा। वहीं अमरकंटक में मंगलवार को हुई बारिश से नागरिकों ने गर्मी से राहत महसूस किया था।

सोमवार, 17 जून 2024

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत 2 गंभीर

अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लगी हुई है।

जानकारी अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसार में बारिश के दौरान ही तेज आंधी तूफान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 25 वर्षीय बृजमोहन कोल पुत्र गोविंद मृत्यु हो गई वहीं 25 वर्षीय अनिल कोल पुत्र मैकू कोल वर्ष निवासी छीरहिटी थाना खैरहा एवं 35 वर्षीय गोले कोल पुत्र कमल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया है। वहीं कपिलधारा बरघाट में पांच बकरी भी बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई हैं।

उमस भरी गर्मी के बीच पढ़ी गई बकरीद की नमाज, मांगी अमन शांति एवं खुशहाली की दुआ

जिले भर में मनाया गया ईद-उल-अजहा का पर्व, मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

अनूपपुर। ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व सोमवार 17 जून को उमस भरी गर्मी के बीच पूरे जिलेभर में परंपरागत तरीके से मनाया गया। त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप कुर्बानियां दी गई। बकरीद के नमाज पढ़कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन शांति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी। अनूपपुर सहित जैतहरी, भालूमाड़ा, राजनगर, कोतमा, बिजुरी, रामनगर, चचाई, वैंकटनगर सहित अन्य स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों में नमाज अदा कर विभिन्न धर्मों के बीच शांति एवं भाईचारे बने रहने की कामना की। जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित वार्ड क्रमांक 2 स्थित चंदास नदी के पास बने ईदगाह पर बकरीद की नमाज अनूपपुर मुख्यालय में हाफिज मोहम्मद सलमान रजा मदीना जामा मस्जिद अनूपपुर के द्वारा अदा कराई गई। नमाज में हजारो की तादाद में मुस्लिम समुदाय के नमाजियों ने ईदगाह पर शामिल होते हुए अल्लाताला के सजदे में सिर नवाए।

प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव और एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें।

अनूपपुर ईदगाह में नमाज के बाद संबोधित करते हुए इमाम हाफिज मोहम्मद सलमान रजा ने कहा कि ईद उल अजहा बलिदान और संयम का दिन है। इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिलहिज्जा की दसवीं दसवीं तारीख को यह पर्व मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी आत्मा को शुद्ध करने का एक उत्तम साधन है। कुर्बानी में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दिखावे के लिए न हो। उन्होंने कहा कि हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे हजरत इस्माइल अलेही सलाम को कुर्बानी देने के लिए तैयार हो गए थे। अल्लाह को यह अदा काफी पसंद आई। इसके बाद सभी लोगों ने त्याग एवं समर्पण के प्रतीक स्वरूप के अनुसार बकरे की कुर्बानी दी गई। उसके बाद देर शाम तक कुर्बानियों का सिलसिला चलता रहा। सभी धर्मों के लोगों ने इस्लाम धर्मावलंबियों से गले मिलकर बधाई दी। घर-घर पकवान बने। एक दूसरे के घर जाकर लोगों ने पकवान भी बांटे। मौके पर लोगों ने कहा कि ईद उल अजहा एकता का संदेश देता है एकता से बड़ी कोई दौलत नहीं है।

अनूपपुर मुख्यालय के ईदगाह पर सुबह 7.15 बजे आयोजित ईद उल जुहा की नमाज हाफिज मोहम्मद सलमान रजा मदीना जामा मस्जिद अनूपपुर के द्वारा अदा कराई गई। नमाज अदाएगी के बाद नमाजियों ने ईदगाह के बाहर अतिथियों से गले मिलकर एक दूसरे को ईद-उल-जुहा की बधाई दी। इस मौके कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंन्‍द्र पवॉर जिले के कई ईदगाह में पहुंच कर बधाई दी। जिला मुख्‍यालय में अपर अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, एसडीएम दीपशिखा भगत, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, नायब तहसीलदार अनूपपुर, थाना अनूपपुर प्रभारी संजय खलको सहित जिले के समस्‍त थाना प्रभारी व नपा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पार्षद सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर जगह-जगह पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वाहनों के आवागमन को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस तैनात की गई थी। नगरवासियों के अनुसार ईद उल जुहा की तैयारियों में पूर्व से ही जुटे मुस्लिम समुदायों के लोगों ने कुर्बानी के लिए बढ़-चढ़ कर बकरों की खरीदारी की।

भालूमाड़ा नगर में मुस्लिम पर्व ईद उल जुहा (बकरीद) का पर्व शांति सद्भाव से मनाया गया। नगर के लोगों ने ईदगाह में ईद उल जुहा की नमाज अदा की। दफाई नंबर 3 के छोटी मस्जिद व जमुना कॉलरी में भी वार्ड क्रमांक 2 में नमाज अदा की गई। ईदगाह में नमाज सुबह अदा की गई। इस दौरान थोड़ी-थोड़ी बारिश भी होती रही। लेकिन लोगों ने बारिश की परवाह किए बगैर नमाज़ पढ़े। ईदगाह में हमेशा की तरह छोटे-छोटे बच्चे सज धज कर आए थे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयां दी।

कोतमा नगर में नमाज अता कर मांगी अमन-चैन की दुआ

कोतमा नगर में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार शांति एंव भाईचारे के साथ मनाया गया। यह त्यौहार कुबार्नी के रुप में जाना जाता है। मुस्लिम धर्मालंबियो द्वारा पर्व की तैयारी जोर शोर से की गई थी। सुबह सैकडो की संख्या में नमाज पढऩे के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह एंव मस्जिद पहुंचे, जहां नमाज अताकर क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ मांगी। वार्ड 9 के विकास नगर स्थित मस्जिद में सुबह ईद की नमाज अदा करवाई गई। वहीं लहसुई गांव स्थित ईदगाह में भारी संख्या में मुस्लिम धर्मालंबियो द्वारा ईद उल अजहा की नमाज पढी गई। ईदगाह स्थल पर नगर पालिका द्वारा सफाई, जल एंव अन्य व्यवस्थाए बनाई गई थी। ईद के मौके पर थाना प्रभारी, अन्‍य प्रसाशनिक अमला सहित गणमान्य नागरिको ने नमाजियों को शुभकामनाएं दी। कोतमा के अलावा निगवानी, पैरीचुआं, सारंगगढ़ मे भी शांति के साथ नमाज पढी गई।


शनिवार, 15 जून 2024

अमरकंटक के शंभूधारा जलाशय में डूबे युवक का देर रात एसडीआरएफ गोताखोर ने निकाला शव

 


अमरकंटक दोस्‍तों के साथ गया था घूमने, आज होगा पोस्टमार्टम, मृत्यु के कारणों का चलेगा पता

अनूपपुर। अमरकंटक के शंभूधारा जलाशय में पिकनिक मनाने गये युवको जलाशय में नहाने के दौरान 26 वर्षीय गजेन्द्र पटेल निवासी ग्राम धिरौल देवहरा थाना चचाई की डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर अनूपपुर से एसडीआरएफ के गोताखोरो की टीम रात 8 बजे के बाद से युवक के शव को ढूढना प्रारंभ किया जिसे देर रात 1.30 बजे शव को बाहर निकाला गया। जिसका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रविवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा।

ज्ञात हो कि शनिवार को देवहरा चौकी थाना चचाई के ग्राम धिरौल निवासी व टीव्हीएस शोरूम अनूपपुर के संचालक 26 वर्षीय गजेन्द्र पटेल अपने साथियों मनीष, पवन, राजेश एवं आलोक के साथ अमरकंटक घूमने निकले थे, जहां दोपहर 2 बजे पिकनिक स्पॉट शंभूधारा पहुंचे इस दौरान कुछ साथी खाना खा रहे थे, कुछ शंभूधारा जलाशय में रहें नहा रहें थे। इस दौरान गजेन्द्र पटेल भी जलाशय में कूदा और जलाशय से बाहर नही निकल सका। इससे परेशान साथियो ने कुछ देर तक तलास करने के बाद स्थानीय लोंगो ने ढूढने प्रयास किया। किन्‍तु सफल नहीं हुए सूचना मिने पर अमरकंटक पुलिस ने एसडीआरएफ अनूपपुर को सूचना दी। मौंके पर पहुंचे पुष्पराजगढ़ एसडीएम, अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा, अमरकंटक वन विभाग की टीम ने भी प्रयास किया लेकिन गजेन्द्र के शव को नहीं ढूढ़ सकें। रात 8 बजे के बाद से एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम पहुंचने पर ढूढ़ने का अभियान प्रारंभ किया। टीम ने जलाशय में तलाश प्रारंभ करते हुए रात्रि 1.30 बजे दलदल में फंसा गजेन्द्र का शव मिला। एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने शव को बाहर निकला जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां रविवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

होमगार्ड कमांडेंट जेपी उइके ने बताया कि एसडीआरएफ के गोताखोरो ने पूरी रात सर्च आपरेशन कर दलदल में फंसे युवक के शव को रात्रि 1.30 बजे ढूढ़ने में सफलता मिली। जिसे अमरकंटक पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

 

 

अमरकंटक के शंभूधारा जलाशय में कूदा युवक नही आया वापस, गोताखोर की टीम कर रही तलाश

 


अनूपपुर के टीव्हीएस शोरूम का मालिक हैं युवक, अमरकंटक दोस्‍तों के साथ गया था घूमने

अनूपपुर। अमरकंटक के घूमने गये 5 युवकों में एक युवक की शंभूधारा बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर अमरकंटक पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं अनूपपुर से एसडीआरएफ की टीम रात 8 बजे तक मौंके पर नहीं पहुंच सकी हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम धिरौल देवहरा थाना चचाई निवासी व टीव्हीएस शोरूम अनूपपुर के संचालक 26 वर्षीय गजेन्द्र पटेल पिता रामचरण पटेल अपने साथी मनीष, पवन, राजेश एवं आलोक के साथ शनिवार की सुबह अमरकंटक घूमने निकले थे दोपहर 2 बजे पिकनिक स्पॉट शंभूधारा पहुंचे जहां कुछ साथी खाना खा रहे थे, कुछ शंभूधारा में नहा रहे थे। इसी दौरान गजेन्द्र पटेल भी जलाशय में कूदा, लेकिन वह जलाशय से बाहर नही निकल सका। कुछ देर तक साथियो ने तलास किया नहीं मिने सूचना स्थानीय पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंच एसडीआरएफ अनूपपुर को सूचना दी। वहीं अमरकंटक पार्षद वार्ड 06 के कान्हा तिवारी भी जानकारी बाद पहुंचे और कुछ लोगो ने डैम में कूद कर ढूढने की भरसक प्रयास किया। सूचना पर मौंके पर पुष्पराजगढ़ एसडीएम, अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा, अमरकंटक के वन विभाग की टीम, अमरकंटक पुलिस सभी भरसक प्रयास में लगे हुए है। समाचार लिखे जाने तक गजेन्द्र पटेल नही मिल सका।

जिला होमगार्ड प्रभारी जेपी उइके ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम पहुंच रहीं हैं, रात में ही गोताखोरों की टीम गजेन्द्र पटेल की तलाश करगी। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

गुरुवार, 13 जून 2024

अनूपपुर से गुजरने वाली 28 ट्रेनों के पहिए 25 दिनों के लिए फिर थमेगें

मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों को दूसरी रेललाइन से जोड़ने का होगा कार्य

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव के 3 माह बाद फिर विकाश के नाम पर करोडो रेल यात्रियों की जून माह की गर्मी व स्कूलों की छुट्टी का मजा किरकिरा हो रहा है, यात्री ट्रेनों को रद्द कर लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। अभी 12 से 21 जून तक दो दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनों को बंद कर परेशानी कम नहीं हुई कि अब रेल लाइन जोड़ने के नाम पर कटनी, बिलासपुर मार्ग की 28 ट्रेनों के पहिए 25 दिनों के लिए 16 जून से 10 जुलाई तक थम जायेंगे। रेल प्रशासन के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों को दूसरी रेललाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य का नाम देकर 16 जून से 10 जुलाई तक 28 ट्रेनों का परिचालन बंद करने का आदेश जारी किया हैं। वहीं दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग न्यू कटनीकटनी-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी।

रद्द होने वाली गाडियां

29 जून एवं 06 जुलाई को गाडी संख्या 20971 उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 30 जून एवं 07 जुलाई को गाडी संख्या 20972 शालीमार- उयदपुर एक्सप्रेस, 16, 23, 30 जून एवं 07 जुलाई, को गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस, 19, 26 जून एवं 03, 10 जुलाई, 2024 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस, 29 जून एवं 06 जुलाई, को गाडी संख्या 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस, 02 एवं 09 जुलाई, गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, 27 जून एवं 04 जुलाई, को गाडी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 29 जून एवं 06 जुलाई को गाडी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस, 05, 06 एवं 09 जुलाई को गाडी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस, 06, 07 एवं 10 जुलाई को गाडी संख्या 20808 अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द, 14, 21 एवं 28 जून, को गाडी संख्या 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल, 15, 22 एवं 29 जून, को गाडी संख्या 08476 निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल, 14 जून से 09 जुलाई तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस,   16 जून से 11 जुलाई तक गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस, 01 एवं 08 जुलाई को गाडी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 02 एवं 09 जुलाई को गाडी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 30 जून एवं 07 जुलाई को गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 01 एवं 08 जुलाई को गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 09 जुलाई को गाडी संख्या 12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस, 11 जुलाई को वाली गाडी संख्या 12450 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस, 03 जुलाई को गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस, 05 जुलाई को वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस, 05 एवं 09 जुलाई को संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द, 06 एवं 10 जुलाई को संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 09 जुलाई, को गाडी संख्या 22408 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 11 जुलाई, को गाडी संख्या 22407 अम्बिकापुर- निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 03 एवं 10 जुलाई को गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस एवं  04 एवं 11 जुलाई को गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी रानी कमलापति- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

06 एवं 08 जुलाई को गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं 05, 07 एवं 09 जुलाई को गाडी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।

बिलासपुर रेल जोन के जनसंपर्क अधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों को दूसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए यात्री ट्रेनों को बंद किया गया हैं। इसके बन जाने से लोगो की यात्रा सुगम होगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की आशा करता है।

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...