https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 अगस्त 2019

लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान को लेकर जिला प्रशासन कटघरे में

अनूपपुर मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार ने इस वर्ष 15 अगस्त में मीसा बंदियों का सम्मान नहीं करने का फैसला लिया था और प्रदेश के अधिकांश जिलों में मीसा बंदियों को आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा को लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान के लिए अधिकृत किया था, लेकिन अनूपपुर जिला मुख्यालय में विधिवत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के प्रमुख कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। जिसे लेकर अनूपपुर जिला कटघरे में खड़ा हो गया। बताया गया कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि जिनका सम्मान कांग्रेस नहीं करना चाहती थी उनका सम्मान क्यों किया गया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार जिलेे में जिन लोकतंत्र सेनानियों में को सम्मानित किया गया उनमें जुगल किशोर गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता,चंद्रशेखर चतुर्वेदी,धन सिंह मरावी एवं एक अन्य  हैं। मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव विकास मिश्रा ने 7 अगस्त को एक आदेश जारी कर कलेक्टर एवं कमिश्नर को निर्देशित किया था कि 7 अगस्त 2017 के आदेश में कतिपय संशोधन करते हुए मुख्य कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। जबकि पूर्व में जो आदेश जारी होते थे उसमें जिले के सम्मानित मीसा बंदियों को भी आमंत्रित किया जाए का आदेश होता था।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...