https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

कोतमा सहित 41 स्टेशनों को मिली वाई-फाई की सुविधा की सौगात

लगभग 1000 लोग एक साथ कर सकते लॉग इन 
अनूपपुरदक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे एवं अनूपपुर जिले के कोलांयाचल के महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन कोतमा को फ्री वाई -फाई की सुविधा मिली है। इसके साथ 41 स्टेशनों में इस संविधा का विस्तार रेल्वे ने किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्टेशनों में दी गई सुविधा में 22 स्विच एवं 49 पोईण्ट से एक साथ 9800 लोग एक ही समय मे लॉगिन कर रहे है। प्लेटफार्म में उपस्थित सभी यात्री वाई-फाई का उपयोग कर सकते है। यात्री अपने व्यवसायी,पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी रेल सफर के दौरान सफलता पूर्वक पूरी कर सकते है।
इस सुविधा का विस्तार करते हुए अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अब 42 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई चरणबद् ढंग से लगाये जा चुके है जिनमें बिलासपुर मंडल के बिलासपुर, कोतमा, चांपा, रायगढ, उसलापुर में लागाई जा चुकी है तथा रायपुर मंडल के रायपुर, तिल्दा, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, मरोदा, रिसामा, गुंडेरदेही, लटाबोर, बालोद   स्टेशनों में लगाये जा चुके है। यह कार्य चरणबद् तरीके से किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ इस सुविधा का विस्तार करते हुए अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अतिरिक्त 166 स्टेशनों में हाई स्पीड वाई-फाई चरणबद्ध ढंग से लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...