https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 अगस्त 2019

यातायात नियमो के उल्लंघन करते पाए जाने पर 11 वाहनो से वसूले गए 6 हजार सम्मन शुल्क

अनूपपुर  यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं लगातार वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने लगातार यातायात विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने 19 अगस्त सोमवार को चंदास नदी के ऊपर चचाई रोड में 11 वाहन चालको से ६ हजार एवं 18 अगस्त को इंदिरा तिराहे में अभियान चलाते हुए 34 वाहनो से 11 हजार 500 रूपए की चलानी कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने बताया की यातायात के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाकर वाहन चालको को समझाईश दी जा रही है, जिसमें दो पहिया वाहन चालको को अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग किए जाने के साथ ही चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाए जाने के साथ ही यातायात नियमो का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। वहीं लगातार समझाईश के बाद भी यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले चालको के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिस पर म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...