https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 अगस्त 2019

यातायात पुलिस ने चेक प्वाईंट पर की कार्रवाई, 11500 का वसूला समन शुल्क

अनूपपुर जिला मुख्यालय में इंदिरा तिराहे पर रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। जिसमें दोपहर लगाए गए चेक प्वाईंट पर 34 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 11500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया। इस दौरान यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने चालानी कार्रवाई करते हुए बाइक चालकों से आगे से सुरक्षा इंतजामों व नियमों के पालन करते बाइक चलाने की हिदायद दी। जबकि चौराहे पर मौजूद अमले ने तीन सवारी नहीं बैठाने, हेलमेट का उपयोग करने, भीड़-भाड़ में धीरे से वाहन को चलाने, बारिश के दौरान सड़क के किनारे बने गड्ढों में उतर कर बाइक ओवरटेक नहीं करने, सामने से आ रही वाहनों को अपर-डीपर के माध्यम से सावधान करते हुए वाहन को चलाने की अपील की। जिला यातायात प्रभारी का कहना था कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार वाहनों की चेकिंग अभियान चलाना है। जिसमें नगरीय क्षेत्र सहित अन्य मुख्य स्थानों पर चेक प्वाईंट बनाकर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...