https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 अगस्त 2019

विधायक पुष्पराजगढ़ ने गौशाला का किया भूमि पूजन

अनूपपुर किसानों को गोबर खाद, दुग्ध व्यवसाय के साथ-साथ अन्य व्यवसायों में बढ़ोतरी हो इस हेतु शासन द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में गौशाला निर्माण कराने के निर्देश दिये गये है। जिले के विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के ग्राम पडरिया में गौशाला निर्माण के बाद विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने 17 अगस्त को भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि आम जनता की भावनाओं को देखते हुए शासन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा,पेयजल, विद्युतीकरण, सिचाई, खाद्यान्न, कृषि ऋण माफी, पेंशन,नया सेवरा जैसे सैकड़ों योजनाएं संचालित की जा रही है पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का पूरा लाभ लें। कार्यक्रम में उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ.वीपीएस चौहान समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...