https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 अगस्त 2019

अल्लाताला के सजदे में झुके सिर,कुर्बानी का पर्व बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गले मिल एक दूसरे को दी बधाईयां

अनूपपुर मुस्लिम समुदायों का ईद-उल-जुहा का पर्व सोमवार को जिले के 18 ईदगाहो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित जैतहरी, भालूमाड़ा, राजनगर, कोतमा, बिजुरी, रामनगर, चचाई, वेकटनगर सहित अन्य स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों में नमाज अता कर विभिन्न धर्मों के बीच शांति एवं भाईचारे बने रहने की कामना की। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 2 स्थित चंदास नदी के पास बने ईदगाह पर बकरीद की नमाज अता की गई। इस नमाज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पर शामिल होते हुए अल्लाताला के सजदे में सिर नवाए। जहां सुबह ९ बजे से हाफिज मो.सलमान रजा मदीना जामा मस्जिद अनूपपुर द्वारा किया गया। जहां शांतिपूर्ण नमाज अदा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। कुर्बानी के रूप में मनाए जाने वाले मुस्लिम समुदाय के इस पावन त्यौहार पर जिले के प्रशासनिक विभागों से नमाज अदाएगी के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जगह-जगह पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये 150 स्थानिय बल तैनात किए गए थे साथ ही वाहनों के आवागमन को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस तैनात की गई। नमाज के पश्चात मुस्लिम समुदाय के लोगों अतिथियों से गले मिलकर एक दूसरे को ईद-उल-जुहा की बधाई दी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णो शर्मा,एसडीओपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, नगर निरीक्षक प्रफुल्ल राय,यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत, एसआई  अभय राज सिंह,नायब तहसीलदार निलेश सिंह,एडवोकेट बासुदेव चटर्जी,पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी सहित नपा कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...